कड़कनाथ मुर्गी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करके कमाएं लाखों रुपए – पूरा खर्चा कंपनी करेगी

kadaknath Poultry Farming in India in Hindi – कड़कनाथ मुर्गी तो आप सब ने सुना होगा इसका डिमांड इसके मीट की नुट्रिशन क्वालिटी के लिए बहुत प्रचलित है , यह मुर्गी पूरी काले रंग की होती है और यह मध्य प्रदेश की आदिवासी इलाके झाबुआ में पाई जाती है , कड़कनाथ मुर्गी के अंडे और मीट में प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होता है और इसकी मेडिसिनल क्वालिटीज़ की वजह से इसका कीमत बाजार में 700 – 1200 रूपए तक होती है ।

Kadaknath Contract Farming Business in Hindi
Kadaknath Contract Farming Business in Hindi

दोस्तों पोल्ट्री फार्मिंग में हमें पता है की क्या क्या चैलेंजेज आती हैं , अगर हमारे नए किसान भाई इस काम को करना चाहते हैं तो उन्हें ज्यादा पूँजी की जरूरत पड़ती है और रिस्क भी कवर करना पड़ता है

इसके अलावा मार्केटिंग और सही दाम में बेचने का टेंशन हमेशा बना रहता है , अगर बीमारी आ गई तो मुर्गियों के मरने का खतरा इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमारे नए किसान भाई और बेरोजगार युवा इस काम को करने से थोड़ा कतराते हैं

लेकिन क्या ही अच्छा हो के आपके सारे रिस्क और खर्चा कंपनी उठाये और आपसे अंडे और मुर्गियां भी खरीद ले तो इससे अच्छा और क्या होगा अगर आपके पास थोड़ी जगह है और कुछ थोड़ी पूँजी है तब आपके लिए यह कड़कनाथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग सबसे बढियाँ विकल्प है ।

आज हम बात करेंगे kadaknath murgi palan Contract Farming Services की जिसका डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है , और लोग बहुत आसानी से इसमें लाखो रुपए कमा रहे हैं क्यूंकि इसमें रिस्क नाम की कोई चीज नहीं है लेना देना , चिक्स , डॉक्टर , फीड खर्चा सब कंपनी करती है

आप को कोई टेंशन नहीं लेना है , बस शुरुआत में आपको लगाना है 75000-/ रुपए लगानी होगी उसके बाद कंपनी आपको 120 कड़कनाथ चिक्स देगी , और इनका फीड – स्टार्टर , पिरि स्टार्टर , फिनिशर , बर्तन सब कंपनी देगी , वैक्सीन और अन्य दवाई भी दिया जायेगा

सबसे बढ़िया बात है की डॉक्टर और इनके मैनेजर का भी आपके फार्म में हर हफ्ते विजिट होगा वह सारा निगरानी करेंगे की चिक्स का ग्रोथ कैसा हो रहा है कोई समस्या तो नहीं आ रही है ।

कंपनी आपसे कड़कनाथ के अंडे और मुर्गियां दोनों खरीदती हैं , 5 महीने के बाद यह मुर्गियां अंडे देना शुरू कर देती हैं , अब हम आपको बताते हैं की कंपनी आप से अंडे और मुर्गियां कैसे खरीदेगी ।

  • यह कंपनी से आपका कॉन्ट्रैक्ट होता है की आपको साल में 7,500 अंडे कंपनी को देनी है , यदि आपका 120 कड़कनाथ मुर्गियां है और मान के चलें की उसमे केवल 60 मुर्गी ने भी अंडे दिया तो 5 महीने में ही 7,500 अंडे से अधिक हो जायेंगे .
  • पहला 2 हजार अंडे कंपनी आप से 50 रुपए प्रति अंडे से खरीदती है इसके कुल होगया 1 लाख रूपए , दूसरा 2000 अंडे कंपनी आपसे 30 रूपए से लेगी इसके हो गये 60,000 रूपए बाकि के 3500 अंडे आपसे 20 रूपए की रेट से खरीदी जाएगी इसके कुल होगये 70,000 रूपए , अंडे से कुल आमदनी 2,30,000 रूपए हो गए
  • बाकी के बचे हुए 120 मुर्गी कंपनी आपसे 380 रुपए प्रति कड़कनाथ मुर्गी की कीमत के लगभग से खरीदेगी जिसका कुल राशि 120 x 380 = 45,600 रूपए हुए
  • अंडे और मुर्गी से कुल आमदनी अगर निकाले तो 2 ,75 ,600 रूपए
  • आपका शुरुआत में इन्वेस्टमेंट 75000 कुल मुनाफा 2,00,600 रूपए

देखा जाए तो कड़कनाथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग बहुत कम पूंजी लगा कर और बिलकुल जीरो परसेंट रिस्क में हम आसानी से शुरू कर सकते हैं , 200 मुर्गियों के लिए 10 x 15 का जगह और शेड बनाने में खर्चा, पानी और लाइट की व्यवस्था में 30 से 35 हजार जो की एक बार सिर्फ आपकी लागत लगेगी और एडवांस डिपाजिट कंपनी को 75,000 करके हम साल के 2 लाख आसानी से कमा सकते हैं

कड़कनाथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में सावधानी

कड़कनाथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में हमें यह सावधानी रखना चाहिए के हम जिस कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करने जा रहे हैं उस कंपनी की पूरी तरह से सही जानकारी ले लिया हो और वह एक भरोसेमंद कंपनी हो,

क्यूंकि आजकल कड़कनाथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के नाम पर बहुत सरे फर्जी कंपनी भी आ गई हैं जो लोगो को धोखा देते हैं और किये हुए वादे को पूरा नहीं करते इसलिए किसी अच्छे कड़कनाथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग वाले कंपनी से ही जुड़ें धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *