ट्रेवल एंड टूरिज्म में बनाएं अपना करियर पूरी जानकारी

Travel and Tourism Management me Career Kaise Banaye – अगर आपको नयी नयी जगहों पर घूमने का शौक है और नए लोगो से मिलने का शौक है तो ट्रेवल एंड टूरिज्म का पाठ्यक्रम एक अच्छा कोर्स है आपके लिए और आपके शौक पूरे करने के लिए।

भारत में ट्रेवल एंड टूरिज्म की फील्ड में काफी अच्छा भविष्य है क्युकी देश विदेश से लोग भारत की सभ्यता और संस्कृति देखने आते है जिससे यहाँ पर्यटम का बिजनेस काफी फल फूल रहा है और आगे आने वाले समय में भी उन्नति करता ही जायेगा।

इसीलिए ऐसे संस्थानों की नींव पड़ी है जो यात्रा और पर्यटन पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं और उस के लिए प्रशिक्षण भी देते हैं। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से और ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप के अवसर भी उपलब्ध होते हैं।

यात्रा और पर्यटन पाठ्यक्रमों के साथ संयुक्त एक अच्छी इंटर्नशिप आपको एक अच्छा भविष्य देती है और एक बढ़िया वेतन वाली नौकरी भी मिल जाती है।

पर्यटन और यात्रा में बहुत सारे courses हैं, जैसे मास्टर ऑफ टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट (MTHM), मास्टर्स ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (MTA), मास्टर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (MTM) और बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड मैनेजमेंट (BTM), आप इनमे से अपनी पसंद के अनुसार किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते है। आप इन पाठ्यक्रमों का विवरण ऑनलाइन भी ले सकते है।

यहां यात्रा और पर्यटन पाठ्यक्रमों की सूची, उनकी पात्रता, इन पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के बाद पर्यटन पाठ्यक्रम और रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले कॉलेज हैं।

Travel and Tourism Management me career kaise banaye
Travel and Tourism me career kaise banaye

यात्रा और पर्यटन पाठ्यक्रम: Travel and Tourism Management

सभी यात्रा और पर्यटन पाठ्यक्रमों की अवधि और शुल्क:

कोर्स का नामअवधीशुल्क
Diploma in Airline, Travel, and Tourism1 to 2 सालINR 50,000
B.Com Travel and Tourism Management3 सालINR 90,000
Diploma in Tourism and Hotel Management3 सालINR 60,000
Bachelor in Tourism Studies3 सालINR 1,20,000
B.Sc. Airlines, Tourism & Hospitality3 सालINR 1,18,000
B.A. in Tourism3 सालINR 1,01,000
BBA (Tourism & Travel)3 सालINR 1,08,000
B.A. in Management of Tourism Business3 सालINR 1,20,000
Master of Tourism Administration2 सालINR 1,23,000
MBA in Tourism Management2 सालINR 1,09,000
MA in Tourism Management2 सालINR 1,08,000
Master of Tourism Administration2 सालINR 40,000-50,000
PG Diploma in Travel and Tourism1 सालINR 1,03,000
Master of Tourism and Hotel Management(MTHM)2 सालINR 1,21,000

यह भी पढ़े : फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनाये?

यात्रा और पर्यटन पाठ्यक्रम के लिए योग्यता:

डिप्लोमा और अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम:

  • डिप्लोमा और अंडर ग्रेजुएट पर्यटन के पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 (कोई भी स्ट्रीम) पूरी की हुयी होनी चाहिए।
  • डिप्लोमा के लिए प्रवेश कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में मार्क्स के आधार पर या राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है।
  • पर्यटन का कोर्स करवाने वाले कॉलेज 12वीं कक्षा की परीक्षा में मार्क्स के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं।वैसे कुछ सरकारी कॉलेज एनसीएचएम जेईई परीक्षा के आधार पर प्रवेश लेते हैं।

पोस्ट-ग्रेजुएशन यात्रा और पर्यटन कोर्स:

  • इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए, आपको अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री (पर्यटन के ही क्षेत्र में) पूरी करनी होगी।
  • इनमें से ज्यादातर कार्यक्रमों में प्रवेश राज्य द्वारा या व्यक्तिगत रूप से विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है।
  • ट्रेवल पर एमबीए कोर्स के मामले में, आपको कैट या एमएटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं का एंट्रेंस एग्जाम देना होता है।

टूर एंड टूरिज्म कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज की लिस्ट: Top Travel and Tourism Colleges in India

भारत में कई सारे अच्छे कॉलेज हैं जहां से आप यात्रा और पर्यटन का कोर्स कर सकते हैं। यात्रा और पर्यटन कोर्सेज के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ कॉलेज इस प्रकार हैं:

कॉलेज का नामकोर्स का नामशुल्क (सालाना)
Aligarh Muslim University, Aligarh Uttar PradeshMaster of Tourism AdministrationINR 50,910
Amity University, JaipurMaster of Tourism and Travel ManagementINR 90,000
Assam Down Town UniversityBachelor of Tourism and Travel ManagementINR 76,700
Banaras Hindu University, Varanasi Uttar PradeshMaster of Tourism and Travel ManagementINR 40,000
Chandigarh Group of Colleges, Landran, MohaliBachelor of Tourism and Travel ManagementINR 44,000
Dibrugarh University, Centre of Mgmt Studies – Dibrugarh, AssamPost Graduate Diploma in Tourism ManagementINR 32,360
Gulzar Group of Institutes, LudhianaBachelor of Tourism and Travel ManagementINR 47,000
Hindustan Institute of Technology and ScienceBBA in Travel and Tourism ManagementINR 92,500
Indian Institute of Tourism and Travel Management- Delhi, Gwalior, Bhubaneswar, NellorePGDM in Tourism & TravelINR 1.23 Lakh
Kerala Institute of Tourism and Travel Studies, TrivandrumMBA in Travel and Tourism ManagementINR 1.20 Lakh
Ludhiana Group of CollegesBachelor of Tourism and Travel Management)INR 46,900
National Institute of Tourism and Hospitality Management, HyderabadMBA in Tourism and Hospitality ManagementINR 2.09 Lakh
Panjab University, ChandigarhBachelor of Tourism and Travel ManagementINR 45,132
Regional College of Management, Bhubaneswar, OrissaMBA in TourismINR 1.20 Lakh
SEA Group Of Institutions (SEA College), BangaloreBachelor of Tourism and Travel ManagementINR 1,02 Lakh
Shoolini University (SU), SolanMBA TourismINR 2.02 Lakh
Swami Vivekananda Group of Institutions, KolkataBachelor of Tourism and Travel ManagementINR 43,800
Vidya Jyoti EduversityMaster of Tourism ManagementINR 74,000

यह भी पढ़े : शिक्षा के क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं?

Travel and Tourism में नौकरी के अवसर:

पर्यटन भी एक उन्नत उद्योगों में से एक है, जिनका भारत जैसे विकासशील देशों में बहुत सुनहरा भविष्य है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से भी काफी अच्छी शुरुआत की गयी है, भारत दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी संस्कृति, अद्भुत कलाकृति की वजह से आकर्षित करता है।

जिससे इस उद्योग में रोजगार के अवसरों में काफी ज्यादा वृद्धि हुई है। देश के विभिन्न छेत्रों में प्रतिष्ठित कॉलेजों से पर्यटन कोर्स कर के आप आशाजनक नौकरियों पा सकते हैं। टूर एंड ट्रैवल की फील्ड में काफी जॉब प्रोफाइल उपलब्ध होती है जैसे, ट्रैवल प्लानर, टूरिस्ट गाइड, ट्रैवल एजेंट और रिजर्वेशन एजेंट हैं।

पर्यटन क्षेत्र को किराए पर देने वाले कुछ लोकप्रिय क्षेत्र:

  • भारत सरकार, पर्यटन विभाग
  • होटल
  • एयरलाइंस
  • टूर ऑपरेटर
  • परिवहन क्षेत्र
  • ट्रेवल एजेंसीज

FAQ – Travel and Tourism me career Kaise banaye

Q1. ट्रैवल एंड टूरिज्म क्या होता है?

Ans. Travel and Tourism उसे कहते है जिसमे आपको यात्रियों, तीर्थयात्रियो यह जो लोग विदेश से घूमने आये है उन्हें अपनी बेहतरीन सेवाएँ देनी होती है इनकी जरूरतों तो समझ कर पूरा करना होता है जैसे अच्छे होटल में ठहरने का इंतजाम करना, उनके खान पान का अच्छा इन्तेजाम करना, घुमने की जगह दिखाना आदि शामिल है

Q2. टूरिज्म का कोर्स कितने साल का होता है?

Ans. ट्रेवल एंड टूरिज्म में कई प्रकार के कोर्स होते हैं जिसे करने के लिए आपको 3 साल तक का समाये लग सकता है

Q3. टूरिस्ट गाइड बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

Ans. टूरिस्ट गाइड बनने के लिए आपको टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन, टूरिज्म स्टडीज में ग्रेजुएशन, ट्रैवल और टूरिज्म मैनेजमेंट में बीए /बीबीए/बीएससी/बीकॉम में से कोई एक डिग्री लेनी होगी

Q4. टूरिज्म कोर्स के क्या फायदे हैं?

Ans. टूरिज्म कोर्स करने के फायदे यह होते है की इस क्षेत्र में अच्छा खासा जॉब अपॉर्चुनिटी है आपको ट्रेवल एजेंसी या ट्रेवल कंपनी में आसानी से जॉब मिल जाती है

निष्कर्ष :

मैं आशा करती हूँ कि ट्रेवल एंड टूरिज्म में बनाएं अपना करियर (Travel and Tourism Management me Career Kaise Banaye) विषय पर जो हमने लेख लिखा है वो आपके लिए लाभदायक साबित हुवी होगी। अगर आप ट्रेवल और टूरिज्म के क्षेत्र में करियर चुनने को लेकर सही निर्णय नहीं ले पा रहे हैं तो हमें कमेंट कर के और भी जानकारी ले सकते है हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेंगे। धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *