सैनिटरी नैपकिन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Sanitary Pad Making Business in Hindi

Sanitary Pad Napkin Making Business in Hindi – आज हम आपको बताने वाले है एक ऐसे व्यापार के बारे में जो की न केवल आपको लाभ देगा बल्कि समाज में आपकी इज्जत को बढ़ाएगा जी हाँ आज हम बात करने वाले है सैनिटरी पैड के व्यापर की जिसकी चर्चा आज लगभग पुरे भारत में हो रही है आइये सबसे पहले जानते है की यह सैनिटरी पैड आखिर होता क्या है …….???

किसी भी लड़की के किशोरावस्था में कदम रखते ही उसके शरीर में अनेक प्रकार के बदलाव होते है ,जिनमे से एक बदलाव जो की हर किसी लड़की के शरीर में होता है वह है माहवारी या पीरियड्स का आना जो की एक प्राकृतिक प्रक्रिया इसमें महिलाओं की योनी से खून का स्त्राव होता है और तरल पदार्थ निकलता है ,और यह 4 से 5 दिन तक स्त्रावित होता है , जिससे की कई तरह के इन्फेक्शन हो सकते है और कपड़ो में भी इसके दाग लग जाते हैं |

इस समस्या को दूर करने के लिए अनेक महिलाओं के द्वारा गंदे कपड़ों का प्रयोग किया जाता है जिससे की अनेक रोगों के उत्पन्न होने की सम्भावना होती है और वह गन्दा कपडा कभी कभी अनेक बड़ी बीमारियों का भी कारन बन सकता है ,और एसी ही समस्याओं को दूर करने के लिए सैनिटरी पैड बनाये गये है जो की बिलकुल ही स्वच्छ होते है इनका प्रयोग करना बेहद आसान होता है और ये पूरी तरह से सुरक्षित भी होते है ,और वर्तमान में जागरूकता के साथ इसका चलन भी बढ़ रहा है ऐसे में सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार आपके लिए बेहद लाभदायक सिध्ह हो सकता है आइये जानते है इस व्यापार के बारे में

Table of Contents

सैनिटरी पैड नैपकिन मेकिंग बिजनेस का भविष्य 

किसी भी व्यापार को करने के पहले उसके भविष्य और भावी नीति का होना बेहद ही आवश्यक होता है जो की हमारे द्वारा लगाई जान वाली पूंजी की और लाभ की सुरक्षा को तय करता है सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार इस समय भारत में किये जाने वाले सबसे अच्छे व्यापारों में से एक है जो की बिना किसी रिस्क के किया जा सकता है और जिसके असफल होने की कोई भी संभावना नहीं है और कम पूंजी में भी इसकी शुरुआत हो सकती है

आज लगभग हर लड़की और महिला इस सैनिटरी पैड को उपयोग करती है और करना भी चाहती है क्योकि यह सुविधाजनक और स्वच्छ है और सरकार भी इस विषय में लोगों को जागरुक कर रही है ,महिलाओं को माहवारी के दौरान अनेक कष्टों से गुजरना पड़ता है और कपडे के खिसक जाने का दर भी हमेशा बना रहता है ,ऐसे में एक ऐसी वस्तु का व्यापार जो की सभी की समस्याओं को हल करदे और समाज में स्वछता और स्वास्थ को बढ़ावा दे तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है और इस बारे में और जागरूकता ला कर के भी आप अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं 

यह भी पढ़े : अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

आइये जानते है की सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार को शुरू करने के पहले आपको क्या करना होगा

पहले से उपस्थित उत्पादों की जानकारी

किसी भी व्यापार में प्रवेश से पहले उस से संबंधित सभी पहलुओं को जान लेना बेहद जरुरी है आपको ये पता लगाना होगा की आखिर वर्तमान में कोन कोन उत्पादक बाजार में है और उनका उत्पाद बाजार में किस मूल्य पर उपलब्ध है, साथ ही आपको यह भी पता लगाना होगा की आखिर उन उत्पादों की क्या क्या खासियत है और उनमे क्या एसा है जो ग्राहक उसे पसंद करते है

साथ ही उस उत्पाद की कमजोरियों को भी आपको समझना होगा ताकि आप एक बहुत ही बेहतर उत्पाद को बाजार में प्रस्तुत कर सकें | इसके लिये आप कुछ महिलाओं की हेल्प ले सकते है जो की आपकी कर्मचारी भी हो सकती जो की बाहर की महिलाओं से भी वर्तमान में बिक रहे उत्पादों के बारे में फीडबेक ले सकती है

प्रशिक्षण 

किसी भी व्यापार को शुरू करने के पहले उसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है खासकर जबकि आप एक उत्पादक इकाई लाने वाले है इसे में किसी बेहतर संसथान में या वर्तमान में चल रही किसी इकाई में जाकर प्रशिक्षण अवश्य लें वहां आप कार्य में आने वाले व्यावहारिक ज्ञान और समस्याओं से रूबरू हो जाएँगे जो आपके व्यापार के लिए बहुत ही लाभप्रद होगा

व्यापारिक नीतियां

अब आपको अपने व्यापार की नीतियां तय करनी होंगी की आखिर आपका बजट कितना है और आप कहाँ से व्यापार की शुरुआत करना चाहेंगे और किस तरह से आपकी बाजारू निति होगी आदि सभी चीजों का एक व्यवस्थित प्लान बना लीजिये उसके बाद आगे कदम बढाइये और इन बातों का भी ध्यान रखिये आपकी व्यापारिक इकाई से मुख्य बाजार तक संचार के साधन अवश्य उपलब्ध हों

अलग अलग प्रकार के माल जैसे की कच्चे माल ,तैयार माल, पैकेजिंग आदि के लिए अलग अलग व्यवस्था हो स्टोर रूम अलग हो और आपका ऑफिस भी नियत स्थान पर हो पानी और बिजली की उपलब्धता का जरुर ध्यान रखें क्योंकि बिना पानी और बिजली के किसी भी व्यापर का होना मुश्किल है श्रमिकों की आपूर्ति को भी ध्यान में रखते हुए है अपने व्यपार का स्थान तय करें कच्चेमाल और आवश्यक अन्य वस्तुओं के बारे में भी एक बार पता लगाने के बाद ही निर्णय लें

कंपनी का पंजीयन 

अगर आप अपनी कंपनी को एक पहचान देना चाहते है तो उसका पंजीयन जरुर कराएँ और साथ अन्य टैक्स समबन्धित पंजीयन भी करा लें जो की आपको अनावश्यक समस्याओं से दूर रखेंगे |

उत्पाद लाइसेंस 

उत्पाद लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आपको व्यापार शुरू करने के पहले अपने उत्पाद के कुछ नमूने यानि सैनिटरी पैड की सेम्पल देने होते है जिन पर सरकारी विभाग की स्वीकृति के बाद आप व्यापार शुरू कर सकते है अगर आपका सेम्पल फेल हो जाता है तो आप उसमे सुधार करके दोबारा से उसे भेज सकते हैं 

यह भी पढ़े : नोटबुक कॉपी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

सैनिटरी पैड बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक सामग्री और उसकी कीमत

कच्चा माल 

कच्चे माल में आपको आवश्यकता होगी सैलूलोज पल्प (Cellulose Pulp) की जो की बाजार में 50 से 60 रूपये किलो तक में आपको मिल जाएगा,

सुपर अब्सॉर्बेंट पॉलीमर (Absorbent polymer) जो की तरल पदार्थ और खून को सोखने का काम करता है यह आपको इसकी गुणवत्ता के हिसाब से सस्ता और महंगा मिल जाएगा,

नॉन वोवन फैब्रिक (Non-Woven Fabric) यह आपको 60 से 70 रूपये मीटर पर आसानी से मिल जाएगा

पोलीप्रोपलीन बैक शीट (Polypropylene Back Sheet) का भी प्रयोग सैनिटरी पैड बनाने में होता है और यह आपको 350 से 400 रूपये किलो के दाम पर मिल जाएगी

सिलिकॉन पेपर (Silicon Paper) यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा जो की 50 रूपये किलो से शुरू होता है

हॉट मेल्ट सील (Hot melt seal) जो की सैनिटरी पैड को अंतिम चरण में पहुँचाने में काम आती है आपको बाजार में या ऑनलाइन मार्केट में मिल जाएगी

सैनिटरी पैड बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन और उसकी कीमत 

सैनिटरी पैड बनाने के लिए दो तरह की मशीन आती है एक हाफ ऑटोमेटिक (semi-automatic sanitary napkin machine) जो की आपको 2 से 3 लाख रूपये में मिलेगी और दूसरी फुल ऑटोमेटिक (Automatic Sanitary Napkin Making Machine) मशीन जो आपको 6 से 7 लाख रूपये में मिल जाएगी इस मशीन को आप ऑनलाइन Indiamart से परचेस कर सकते है 

सैनिटरी पैड कैसे बनते हैं? उत्पादन शुरू करने की पूरी प्रक्रिया (Sanitary Napkin Manufacturing Process)

हमने आपको ऊपर सैनिटरी पैड बनाने के लिए सभी आवश्यक रो मटेरियल और मशीनों के बारे में जानकारी दे दि। तो चलिए अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि सैनिटरी पैड कैसे बनते हैं।

  1. सबसे पहले pulverisers मशीन की मदद से आपको बहुत सॉफ्ट पल्प तैयार करना होगा। ध्यान रखें जितना हो सके उतना सॉफ्ट बनाने की कोशिश करें, उसके पश्चात इस सॉफ्ट पल्प को प्रेस करके sanitary pad के आकार का किया जाता है।
  2. सैनिटरी पैड का आकार में बदलने के पश्चात उसमें सिलाई का कार्य किया जाता है। और नैपकिन सीलिंग मशीन (Napkin Sealing Machine) की सहायता से सेनेटरी पैड को अच्छे से सिला जाता है।
  3. उसके पश्चात गोंद लगाने वाली मशीन की सहायता से सैनिटरी पैड के ऊपर सिलिकॉन पेपर चिपकाया जाता है।
  4. और अंत में सेनेटरी पैड को यूवी ट्रीटेड स्टेरिलिज़ पर से गुजारा जाता है और इस प्रकार हमारा सेनेटरी पैड बनकर तैयार हो जाता है।
  5. सैनिटरी पैड की पैकेजिंग करनी होती है। और इसके लिए आपको छोटे और बड़े साइज के पैकेट बनाने की आवश्यकता होती है। क्योंकि बाजार में अलग-अलग साइज के सैनिटरी पैड आते हैं जिनमें से कुछ छोटे होते हैं, साइज में बड़े होते हैं। आपको भी मार्केट को देखते हुए अलग-अलग साइज के सेनेटरी पैड बनाने होंगे।
  6. अब आपको सैनिटरी पैड के पैकिंग के ऊपर अपनी कंपनी का नाम और अपनी कंपनी का logo और उसके साथ से नीचे पैड से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि एक्सपायरी डेट सैनिटरी पैड को कैसे इस्तेमाल करें इसे कैसे डिस्पोज करें आदि देनी होगी।

इस प्रकार आपका सैनिटरी पैड बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, अब आप इसे मार्केट में बेच सकते हैं। और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े : साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

सैनिटरी पैड बनाने का बिजनेस से कितना मुनाफा कमा सकते हैं?

इस बिजनेस से आप वर्तमान समय में तो अच्छा मुनाफा कमा ही सकते हैं और भविष्य में आपके मुनाफे में और भी ज्यादा वर्दी हो जाएगी क्योंकि आज के समय में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल काफी कम महिलाओं के द्वारा किया जाता है अर्थात वर्तमान समय में मात्र 30 से 35% महिला ही सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं परंतु भविष्य में जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ेगी मैं ज्यादा से ज्यादा महिलाएं सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना शुरू कर देगी। 

सैनिटरी पैड बनाने के बिजनेस से आप आसानी से 10 से 20% का प्रॉफिट मार्जिन निकल सकते हो। जो कि काफी अच्छी बात है अर्थात आप इस बिजनेस से बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं। और इस बिजनेस का भविष्य बहुत ही अच्छा है।

सेनेटरी पैड बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

जैसा कि हम जानते हैं किसी की भी बिजनेस को लोगों तक पहुंचाने के लिए उसकी अच्छे से मार्केटिंग करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। इसलिए यदि आप भी अपने सेनेटरी पैड कंपनी की मार्केटिंग करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सुझावों को ध्यान में रेख।

सोशल मीडिया के माध्यम से मार्केटिंग करें आपको हमेशा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बिजनेस के मार्केटिंग करनी चाहिए। क्योंकि इसमें आपको बहुत ही कम खर्चा आएगा, और ज्यादा से ज्यादा टारगेट ऑडियंस तक आपका विज्ञापन पहुंच पाएगा। 

ऑनलाइन वेबसाइट बनाएं जी हां दोस्तों आप अपने सेनेटरी पैड बिजनेस के लिए ऑनलाइन वेबसाइट बना सकते हैं। और वहां पर ऑनलाइन किसी भी जगह बेच सकते हैं, जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा कस्टमर मिलेंगे। और आप सीधा कस्टमर को सेल करके ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं।

क्वालिटी का ध्यान रखें – आपको अपने सेनेटरी पैड की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखना होगा। क्योंकि यदि आपके सेनेटरी पैड की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी। तो कस्टमर दोबारा कभी भी आपके कंपनी की सेनेटरी पैड नहीं लेगा।

सेनेटरी पैड बिजनेस को शुरू करने के फायदे – 

सेनेटरी पैड बिजनेस शुरू करने के बहुत से फायदे हैं। क्योंकि यह महिलाओं के लिए बहुत ही जरूरी होता है। सरकार भी महिलाओं को सेनेटरी पैड फ्री में देने की पूरी कोशिश करती हैं, आप सीधे सरकार को भी बेच सकते है। 

सरकार महिलाओं को जागरूक करने की भी कोशिश करती है,ताकि महिलाएं ऋतु चक्र के समय स्वच्छता से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि ऋतु चक्र के समय सेनेटरी पैड का इस्तेमाल न करने से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सरकार भी उन्हें सेनेटरी पैड के प्रति जागरूक कर रही है। और भी इसके बहुत से फायदे हैं तो चलिए एक एक करके सभी फायदें जानते हैं।

  • सेनेटरी पैड बिजनेस शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस बिजनेस से महिलाओं की सेनेटरी पैड से संबंधित जरूरतों को पूरा किया जा सकता। और उन्हें महावारी के समय होने वाली भयंकर बीमारियों की संभावनाओं से बचाया जा सकता है।
  • और सेनेटरी पैड बिजनेस में किसी भी प्रकार की एजुकेशन की जरूरत नहीं होती है, इसलिए आप ग्रामीण एवं अनपढ़ लोगों को भी कार्य पर रख सकते हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। और आपको भी सस्ते दरों पर अच्छे कार्यकर्ता मिल जाएंगे।
  • ग्रामीण लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा, उन्हें बहुत सी आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • सेनेटरी पैड बिजनेस के उद्यमी को भी बहुत अच्छा मुनाफा होता है। तथा सेनेटरी पैड को लगभग 10 से 20% के मार्जिन पर आसानी से बाजार में बेच पाता है। जिससे कि उन्हें 10 से 20% का प्रॉफिट होता है।
  • माहवारी के दौरान महिलाओं को स्वच्छता से संबंधित बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। और यदि आप सेनेटरी पैड बिजनेस शुरू करते हैं। और उसकी मार्केटिंग अच्छे से करते हैं, तो महिलाए इसके प्रति जागरूक होगी। और उन्हें महावारी के समय स्वच्छता से संबंधित कोई भी समस्या नहीं होगी।

हमने अभी ऊपर आपको सेनेटरी पैड के बिजनेस को शुरू करने के फायदे बताए हैं, तो चलिए अब हम इस बिजनेस को शुरू करने के जोखिम एवं नुकसान के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े : घर से शुरू करें नमकीन बनाने का बिजनेस

सेनेटरी पैड बिजनेस शुरू करने के जोखिम

जोखिम की बात करें तो वह सभी बिजनेस में होता है यदि आप कोई भी बिजनेस शुरू करें आपको उसमें नुकसान होने का जोखिम रहता ही है। वैसे ही सेनेटरी पैड के बिजनेस में भी आपको कुछ जोखिम को ध्यान में रखना चाहिए।

सेनेटरी पैड के लिए मार्केट में बहुत ही बड़ी बड़ी कंपनियां मौजूद है। जिन्हें टक्कर देना काफी मुश्किल होगा। और वर्तमान में केवल 30 से 35% महिलाएं ही सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करते हैं। परंतु यदि आप इसे अपने क्षेत्र विशेष मैं शुरू करें तो आपके लिए जोखिम बहुत ही कम होगा। और भविष्य में जैसे-जैसे महिलाओं में सेनेटरी पैड की जागरूकता बढ़ेगी आपका जोखिम भी कम होता जाएगा।

सेनेटरी पैड बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कहां से लें?

सेनेटरी पैड बिजनेस शुरू करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू कि गई योजना ( प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ) के अंतर्गत बहुत ही कम ब्याज दर पर 50,000 से लेकर ₹10,00000 तक का लोन ले सकते हैं। और अपने बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा सेनेटरी पैड बिजनेस में सरकार और भी बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है।

FAQ:

Q.1 सेनेटरी पैड का बिजनेस क्या है?

सेनेटरी पैड का बिजनेस में आपको महिलाओं द्वारा अपने माहवारी या पीरियड्स के दौरान उपयोग होने वाले पेड़ को बनाने का काम करना होता है

Q.2 पैड बनाने की मशीन कितने की आती है?

सेनेटरी पैड बनाने के लिए दो तरह की मशीन आती है semi-automatic sanitary napkin machine और Automatic Sanitary Napkin Making Machine जिसे आप ऑनलाइन indiamart से खरीद सकते है इसकी प्राइस 3.5 लाख से लेकर 8 लाख तक होती है

Q.3 सेनेटरी पैड घर पर कैसे बनाएं?

सेनेटरी पैड घर पर बनाने के लिए आप टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल कर सकते है

Q.4 सेनेटरी पैड का बिजनेस के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

सेनेटरी पैड का बिजनेस अगर आप छोटे स्तर पर शुरू कर रहे है तो आप इसे 5 से 8 लाख तक कर सकते है वही अगर बड़े स्तर पर करना है और आप Automatic Sanitary Napkin Making Machine खरीदते है तो आपका इन्वेस्टमेंट ज्यादा होगा करीब 10 से 12 लाख तक लग सकता है

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Sanitary Pad Napkin Making Business in Hindi केसी लगी हमे जरुर बताइए धन्यवाद

अन्य पढ़े :

टिश्यू पेपर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

पशु आहार बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *