Uber Cab के साथ बिजनेस कर पैसे कैसे कमाए? 50,000 रुपए प्रति महीना

Uber Cab Business Plan in Hindi – बढ़ते ट्रैफिक तथा वाहन और ईंधन की बढ़ती कीमत ने लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरफ आकर्षित किया है। भारत में बहुत सी कंपनी है जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सर्विस देते है जिसमें से एक प्रचलित नाम है Uber cabs इसके साथ यह कंपनी लोगों को अपने व्यवसाय में खुद की बिजनेस के तौर पर अच्छा लाभ कमाने का अवसर भी देती है।

उबेर कैब्स एक टैक्सी बुकिंग कंपनी है जिसका नाम दुनिया में हर जगह लोकप्रिय है uber cab मोबाइल app के मदद से मिनटों में आप टैक्सी बुक कर सकते है और मिनटों में टैक्सी ग्राहक को लेने के लिए आजाती है अगर आप के पास खुद की कमर्शियल लाइसेंस कार है यह आपकी driving skill अच्छी है और आप अपनी खुद की कमर्शियल कार लेने की सोच रहे है तो आप उबार के साथ पार्टनर बन कर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

तो हम आपको इस लेख के माध्यम से बतायेंगे की uber cab ke sath business kaise kare साथ ही आपको इसमें आनी वाली समस्याओं तथा लाभ से भी अवगत कराएंगे । विस्तार से जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

Uber Cab क्या है (About Uber Cab in Hindi)

उबेर एक अमेरिकन कंपनी है जिसकी स्थापना 2008 में हुवी और इनका headquarter san francisco USA में स्थापित है जो कि कई प्रकार की सर्विस उपलब्ध कराती है जिसमें से एक सर्विस है cabs अर्थात टैक्सी की सुविधा जिसे Uber cabs के नाम से जाना जाता है।

अगर आपको टैक्सी बुक करनी है तो आप Uber Cab mobile app के जरिये से टैक्सी बहुत ही आसानी से बुक कर सकते है और यह कंपनी के 250000 से अधिक बिजनेस पार्टनर भारत के 26 city में है और दुनिया भर में 785 से अधिक शहरों में यह सुविधा उपलब्ध है। आप इसके वेबसाइट और एप के माध्यम से इसकी सेवाओं का आनन्द ले सकते हैं।

Uber Cab के साथ बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start Business With Uber Cab)

How to Start Business With Uber Cab in Hindi

Uber cabs के साथ आप अपनी गाड़ी को किराये में देकर तथा कुछ पैसा इन्वेस्ट करके लाभ कामना चाहते हैं तो कुछ सिंपल तरीके है जिसको आप फॉलो कर  इस कम्पनी के साथ बिजनेस शुरू कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित है –

1. औपचारिकता पूरा करें 

Uber cabs के साथ जुड़ने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी जिसे आप तैयार कर लें । इसके लिए आपको अपनी कार का कमर्शियल नम्बर प्राप्त करनी होगी इसके लिए आप RTO OFFICE में जाकर अपनी गाड़ी का नम्बर ले सकते हैं।

इसके बाद आपको अपनी कार का आर सी बुक की जरूरत होगी इसका फोटोकॉपी आपको सबमिट करना होता है । इसके अलावा गाड़ी की बीमा तथा ड्राइवर का driving license की भी जरूरत पड़ेगी जो कि आपको ready रखना है।

2. सही कार का चुनाव

Uber cabs के द्वारा कार की facilities के आधार पर कार को तीन श्रेणियों में बांटा गया है । इसी के आधार पर आपका प्रति किलोमीटर के हिसाब से रेट तय होगा । अगर आपके पास 5 सीटर हैच बैक कार है तो आप UBER GO के लिए पात्र है इसका मॉडल 2017 से पहले का नहीं होना चाहिये।

इसके अलावा आपके पास कोई सेडान लक्जरी कार है जिसमे 5 सीट हो तो आप UBER X के तौर पर कार्य कर सकते हैं इसका प्राइस आपको ज्यादा मिलेगा। लेकिन आपके पास कोई SUV हो तो आप UBER XL में रजिस्टर्ड करा सकते हैं जिससे आप ज्यादा किराया ले पाएंगे।

उबर द्वारा निर्धारित कारों की तीन श्रेणियां

उपर हम संक्षिप्त में उबर के साथ जोड़ी जाने वाली कारों की श्रेणियों का जिक्र किया है आइए अब इन श्रेणियों को विस्तार में जानने का प्रयास करते हैं। उबर के साथ काम शुरू करने से पहले आपका यह जान लेना जरूरी है कि आप जिस स्थान पर रहते हैं उस स्थान के लोगों की कैब संबंधी आवश्यकताएं एवं मांग क्या है,

इस जानकारी के आधार पर इस बात का चुनाव कर पाएंगे कि आपके लिए कौन से मॉडल की कार का उपयोग उबर के साथ बिजनेस शुरू करने में सही रहेगा। उबर कैब में रेट के और कार मॉडल के अनुसार तीन भागों में इसे बांटा गया है, आइए जानते हैं कि कौन से हैं या तीन श्रेणियां –

UBER GO – ऐसी हैचबैक कार जिसमें 4 दरवाजे हैं और ड्राइवर के अतिरिक्त 4 लोगों के बैठने का स्थान हो वह उबर गो श्रेणी में आता है। यह कार सीएनजी से चलने वाली है तो इसका 2010 के बाद का मॉडल होना अनिवार्य है यदि यह कार डीजल से चलने वाली है तो इसका 2011 के बाद का मॉडल होना आवश्यक है। इस श्रेणी में प्रचलित कार है -फोर्ड फिगो, हुंडई ईऑन, मारुति रिट्ज, वैगनआर, टाटा इंडिका आदि।

UBER X – उबर एक्स की श्रेणी में शामिल चार दरवाजे वाली सेडान कार की कीमत छ लाख से दस लाख के बीच हो सकता है। इसमें ड्राईवर के अलावा चार लोगों के बैठने कि व्यवस्था होती है। उबर के साथ जुड़ने के लिए इस श्रेणी में आपके पास साल 2010 के बाद का सीएनजी मॉडल एवं साल 2011 के बाद का डीजल मॉडल होना आवश्यक है। इस श्रेणी में शामिल प्रसिद्ध कार हैं – होंडा अमेज, हुंडई एक्सेंट,सिवफ्ट डिजायर, टाटा इंडिगो, टाटा मंजा आदि।

UBER XL – उबर की इस श्रेणी के अंतर्गत एसयूवी कारों को रखा गया है, ऐसी कारों में ड्राईवर के अलावा छ लोगों के बैठने का स्थान निर्धारित होता है। इस श्रेणी में शामिल कुछ कारों के नाम हैं – शेवरोलेट एन्जॉय, होंडा मोबिलिओ, सुजुकी इर्टिगा आदि।

3. Uber cabs में आवेदन करें 

डॉक्यूमेंट तैयार होने के बाद आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है । आपके पास दो विकल्प है चाहे तो आप  Uber cabs के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको जरूरी Document को Upload करना है जो कि बहुत आसान है।

लेकिन इसके approval में थोड़ा वक्त लग सकता है। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप Uber cabs के office में जाकर सभी Document का हार्ड कॉपी जमा करना होगा आप अगर पात्र है तो तुरंत आपको approval मिल जाएगा।

4. कार को निरीक्षण के लिए तैयार रखें 

आपका document verify होने के बाद आपके कार की जांच के लिए uber cabs द्वारा एक कर्मचारी को भेजा जाता है । uber cabs द्वारा जो मानक तय किया गया है उसमें आपका कार खरी उतरता है  तो आपको उनके साथ बिज़नेस करने का मौका मिल जाएगा। नई कार में ज्यादा कोई दिक्कत नहीं आती मगर आपके पास कोई पुरानी कार है तो इसकी स्वीकृति के लिए कुछ दिक्क़तें आ सकती है।

5. ड्राइवर प्रशिक्षण को अटेंड करें ।

जब आप बतौर बिजनेस पार्टनर स्वीकार कर लिए जाते है uber के साथ तो कंपनी द्वारा आपके ड्राइवर को कुछ प्रशिक्षण दिया जाता है जिसे अनिवार्य रूप से अटेंड करना होता है । इसमें वे uber cabs के facilities तथा uber app के बारे में सामान्य जानकारी देते हैं। आपको कम्पनी द्वारा दिये जाने वाले सामान्य दिशा निर्देश को पालन करना होता है।

Uber Cabs के साथ जुड़ने के फायदे 

1) ज्यादा कमाई – उबेर के साथ जुड़ने के क्या फायदे है इनका अंदाजा आप लगा सकते है की भारत में उबेर के 250000 से अधिक बिजनेस पार्टनर है जो उबेर के साथ जुड़ कर अच्छे खासे पैसे कमाई कर रहे है Uber cabs आपको एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी हैं जहां लोग उस प्लेटफार्म की मदद से cab बुक करते हैं इसलिए आपको ज्यादा बुकिंग मिलेगी।

2) हर समय बिजनेस पाइये – उबेर से जुड़ने जे दूसरे फायदे यह की उबेर की बढ़ती डिमांड से आपको हर समाए बुकिंग मिल जाता है।

3) नज़दीकी भाड़े – उबेर के जरिये आपको नज़दीकी भाड़े भी आसानी से मिल जाते है 3-4 km के अंदर आपको बुकिंग मिलती है जायदा तर आपको भाड़े 1 km में ही आजाता है।

4) काम करने की टाइमिंग भी आप खुद चुनिए – उबेर में जुड़ने का सबसे अच्छा फायदा यह है की आप अपनी खुद की टाइमिंग के हिसाब से काम कर सकते है उबेर में कोई टाइमिंग फ़िक्स नहीं है अपनी सुविधानुसार काम करने का समय चुन सकते हैं । आपको कोई बाध्य नहीं करेगा काम करने के लिए।

5) हर हफ्ते payment अकाउंट में आजाते है – उबेर अपने बिजनेस पार्टनर को पेमेंट राइड के हिसाब से हर हफ्ते देता है आपको आपकी कमाई सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा वो भी हर सप्ताह।

6) कार की डिस्काउंट और लोन की स्कीम्स – अगर आपके पास कार की व्यवस्था नहीं है और आप गाड़ी खरीदना चाहते है उबेर में चलाने के लिए तो आपको गाड़ी में डिस्काउंट और कंपनी द्वारा आपको ऋण भी दिया जाता है जिससे आप कार खरीदकर लाभ कमा सके।

7) उबेर ड्राइवर फ़ोन ऐप्लीकेशन – उबेर का ऐप्लीकेशन है उबेर ड्राइवर जो आप आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते है और इसकी ट्रेनिंग भी आपको उबेर कंपनी देती है।

उबर में अपनी गाड़ी कैसे लगाएं? (How To Attach Car With Uber)

1) सब से पहले आपको स्थानीय उबार ऑफ़िस यह उबार main branch में कॉल कर के अपनी कार कंपनी के साथ जोड़ने की आवेदन कर सकते है।

2) आप अपनी कार उबार के साथ जोड़ने के लिए उबार कंपनी की official website में जाकर register कर सकते है Register From Here 

3)  उबार कंपनी के साथ अपनी कार जोड़ने के लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।

4) आपकी कार नई और अच्छी कंडीशन में होनी चाहिए।

5) अगर आपके पास गाड़ी है तो वो T permit होनी चाहिए क्युकी उबार में सिर्फ yellow number प्लेट की गाड़ी यानि कमर्शियल गाड़ी ही चला सकते है।

6) अगर आपकी कार पूरानी है तो वो 5 साल से कम पूरानी होनी चाहिए अगर 5 साल से ज्यादा पूरानी होगी तो अपनी कार उबार के साथ नहीं जोड़ सकते।

7) कार को उबार में attach करने से पहले अपनी कार की स्थिति की जंच स्थानीय उबार ऑफ़िस में करवानी होगी।

8) एक स्मार्टफोन और उसमे Ubar App installed कंपनी आपको देगी।

9) Ubar Cab के कर्मचारी आपको कंपनी के guidelines and offers के बारे में जानकारी देंगे।

10) यह सब के बाद आपको bank में current account खुलवाना होगा।

उबर कैब के साथ अपनी कार जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज की जरूरत (Documents required to attach a car with Uber Cab)

1) कंपनी में कार जोड़ने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,ऐड्रैस प्रूफ, कार की ओरिजिनल कागज यह सब होना जरूरी है

2) आपको police verification भी करवानी होगी

3) कार की insurance paper की जरूरत पड़ेगी

4) टूरिस्ट परमिट्स ( Tourist Permits)

5) Valid कार Rc Book

6) फिटनेस सर्टिफिकेट ( Fitness Certificate)

Uber में कार जोड़ने के बाद कितना कमाई कर सकते है?

इस कंपनी के साथ बिजनेस करके आप कितना कमा सकते हैं इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह आपके लोकेशन तथा आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर करता है। आपको जितना बुकिंग मिलेगा उसके हिसाब से यह तय होता है कि आपकी कमाई कितनी है। फिर भी हम कुछ आंकड़े दे रहे हैं जिससे आप लगभग ये अनुमान लगा सकते हैं कि आप कितना कमाई कर पाओगे ।

कुछ वर्ष पहले तक एक कार प्रति महीने 1 लाख से 2 लाख तक कि कमाई कर रही थी मग़र बीच मे uber cabs की मार्केट में थोड़ी गिरावट आई है इसके चलते वर्तमान स्थिति की बात करें तो एक कार औसतन रूप से 30 हजार तक की कमाई कर रही है बशर्ते आपको ड्राइविंग खुद करनी है।

Uber से पैसे कैसे कमाएं? अगर उबार से कमाई की बात करे तो उबार वो कंपनी है जो भारत में अन्य कैब कंपनी की तुलना में अधिक incentive अपने बिज़नेस पार्टनर को देता है कंपनी हर हफ्ते पैसे बैंक अकाउंट में भेज देता है।

1) Ubar cab से कमाई इस बात पर आधारित होता है कि आप एक दिन में कितनी ride करते हैं।

2) Peak Hour (सुबह 7am से 12.30pm और शाम में 5pm से 11) में आपको बुकिंग मिलता है तो एक सिंगल राइड का कंपनी आपको 250 बोनस पीक ऑवर में देगी।

3) Peak hour में एक सिंगल राइड पर आपको कंपनी भाड़े का 80% बोनस भी देती है।

4) एयरपोर्ट की सवारी आपको peak hour में मिल जाती है तो आपको कंपनी 800 रुपए का बोनस एक राइड में देती है।

5) एक दिन में आप 8 से ज्यादा बुकिंग लेते है तो आपको कंपनी  बुकिंग की 700 रूपए बोनस देती है।

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया uber cab ke sath business kaise kare? जो कि आपके लिए फायदेमंद होगा । उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा लेकिन आपके मन मे Uber cab को लेकर कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं 

यह भी पढ़े

35 Comments

Leave a Reply to Sunil kumar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *