टाइल्स और मार्बल बिजनेस कैसे शुरू करें | Tiles and Marbel Shop Business in Hindi

हेल्लो फ्रेंड्स तो आज हम इस पोस्ट में टाइल्स और मार्बल का बिजनेस कैसे शुरू करें इस संबंधित सारी जानकारी देंगे आज हम आपको बताएँगे tiles और marbles का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कितने पैसे लगेंगे साथ ही हम आपको ये भी बताएँगे आपको इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना है।

बिजनेस करना कोई आसान चीज़ नहीं है पर अगर आप सारी knowledge लेकर और loss का ध्यान रखकर चलेंगे तो आपका बिजनेस तेजी से सफलता कि सीढ़ियों पर चढ़ेगा और आपको कम से कम कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

अगर आप जानना चाहते है कि tiles और marbles का बिजनेस क्या है? इस बिज़नेस से आप कितने पैसे कमा सकते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है आपको इस पोस्ट में tiles और marbles के बिजनेस कि सारी जानकारी हम देंगे तो अगर आपको tiles और marbles का बिजनेस शुरू करना है तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Table of Contents

टाइल्स और मार्बल का बिजनेस क्या है? 

आप सभी ये जानते होंगे कि tiles और marbles क्या है आज दुनिया के आधे से ज्यादा घरों में tiles और marbles लगाए हुए है। Tiles और marbles का बिजनेस यानी किसी भी company के माध्यम से tiles और marbles का supply करवाना या फिर आप खुद tiles और marbles बनाकर बेच सकते है। आज कहीं लोग है जो tiles और marbles का business करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

आप चाहे तो किसी भी company से tiles खरीदकर उनका supply शुरू कर सकते है या फिर आप खुद tiles बनाकर बेच सकते है आपको खुद tiles और marbles बनाकर अच्छा खासा मुनाफा हो सकते है। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी तरीके का चुनाव कर सकतें है और tiles और marbles का business शुरू कर सकते है।

आज हमारे भारत देश में कहीं सारे लोग middle class है। और दिन भ दिन middle class लोगो कि संख्या बढ़ रही है। हमारा देश के लोगो कि आर्थिक स्थिति सुधर रही है अब लोग सम्पन्न हो रहे है। कहीं सारे लोगो कि इच्छा यही है कि हमारा भी एक सपनों का घर हो जो बड़ा और साथ ही सुंदर भी हो इन सभी उद्देश्य कि पूर्ति करने के लिए आज सभी लोग अपने घरों में tiles और marbles लगा रहे है।

अब वो जमाना जा चुका है जहा सीमेंट के फर्श हुआ करते थे आज हर कोई अपने घरों में tiles और marbles लगाना चाहता है जिससे उनका घर चमक उठे। आज घर को बनाते समय tiles और marbles ये लोगो कि पहली पसंद होती है। तो चलिए अब हम इस business के बारे में और जानकारी जानते है।

क्या टाइल्स और मार्बल बिजनेस का स्कोप है 

कोई भी बिजनेस सिर्फ कस्टमर की मांग पर ही टिका होता है कस्टमर की मांग ही यह निर्धारित करती है कि इस बिजनेस को करने के बाद आपको कितना फायदा होगा कितना नुकसान यदि आप टाइल्स और मार्बल से जुड़ा बिजनेस स्कोप के बारे में जानना चाहते है, तो आज की स्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस बिजनेस का भविष्य काफी बेहतर है आज घर घर मे टाइल्स और मार्बल का उपयोग होने लगा है साथ ही जिन व्यक्तियों ने अपने घरों में इसका इस्तेमाल नहीं किया था वो भी आज घरों का पुननिर्माण करवा रहे है, और घरों में टाइल्स आदि लगवा रहे है इसलिए यह कह सकते है की इस बिजनेस का भविष्य बेहतर ही है 

यह भी पढ़े : लेडीज कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें?

टाइल्स और मार्बल का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Tiles Marble Business in India)

टाइल्स और मार्बल बिजनेस शुरू करने के लिए एक सफल योजना बनाएं 

कोई भी बिजनेस तभी सफल हो सकता है जब उसकी योजना आपके दिमाग मे पहले ही सफल हो चुकी हो यह कोई ऐसा बिजनेस नही है जहां आपको गलतियां करने के ज्यादा मौके मिलेंगे इसलिए पूरी जानकारी हासिल करना आवश्यक है इसके बाद ही आप टाइल्स और मार्बल के बिजनेस में कदम रखें अन्यथा अधूरी जानकारी के कारण आप इस बिजनेस में बहुत अधिक घाटा उठा सकते हैं 

योजना का क्रियान्वयन करे 

जब एक बार व्यक्ति अपने विचारों में साफ हो जाता है, उसे यह बिल्कुल स्पष्ट दिखाई देने लगता है कि उसे क्या करना है और कैसे करना है, तब ब्यक्ति को सफल होने में ज्यादा देर नही लगती है यही नियम यहां भी लगता है जब एक बार आप को यकीन हो जाये कि टाइल्स और मार्बल के बिजनेस से जुड़ी हुई सारी जानकारियां हासिल कर ली है

तब आप अपनी योजनाओं को जमीन पर उतारने लगे अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है वो है एक अच्छी लोकेशन यदि एक अच्छी लोकेशन आपको मिल जाती है, तो आपका बिजनेस के सफल होने की संभावना बढ़ जाती है

पैसे का बंदोबस्त करें

चाहे किसी भी प्रकार का बिजनेस हो बिना पैसे के आप उसे शुरू नहीं कर सकते। इसलिए जब आप अपने टाइल्स और मार्बल के बिजनेस के लिए योजना बनाएं तो उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि आप पैसे का इंतजाम करें। अगर टाइल्स और मार्बल बिजनेस की बात की जाए तो आप इसे 2-3 लाख रुपए तक में सरलता के साथ शुरू कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप इस व्यवसाय को बड़े पैमाने पर शुरू करने का सोच रहे हैं तो तब इसके लिए आपको और भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। इस प्रकार से बड़े लेवल से काम की शुरुआत करने के लिए आपको 10 लाख रुपए तक की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है। पर अगर आपके पास निवेश करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो तब आपको चाहिए कि आप किसी वित्तीय संस्थान या फिर बैंक से ऋण लेकर अपने टाइल्स और मार्बल के बिजनेस की शुरुआत करें। 

बिजनेस रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस 

अगर आप बहुत ही छोटे लेवल के साथ अपने टाइल्स और मार्बल के बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो तब आपको किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन को करवाने की या फिर लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन अगर आपका काम बड़े लेवल का है तो ऐसे में आपको स्थानीय नियमों और कानूनों का भी पता करना होगा। इसके अलावा जो भी संबंधित रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस इस व्यवसाय को करने के लिए अनिवार्य हैं वो भी आपको लेने होंगे। साथ ही साथ आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा।

रिलेशनशिप बनाएं 

यदि आप टाइल्स और मार्बल बिजनेस में सफल होना चाहते है तो आपको अच्छे रिश्ते बनाते आना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जो भरोसे के आधार पर चलता है आपके सप्लायर जो आपको मटेरियल लगातार सप्लाय कर रहे है, उन्हें वक़्त से पैसे देते रहें, ताकि कभी आपके बुरे वक्त में भी वो आप पर भरोसा करके आपको मटेरिअल की सप्लाई चालू रख सकेंगे इसके साथ ही आपको अपने ग्राहकों से भी संबंधों को अच्छे बनाकर रखने की जरूरत है

भारतीय ग्राहक इस बात पर बहुत ध्यान देते है कि किसी व्यक्ति का व्यवहार उस व्यक्ति के प्रति कैसा था यदि आपका व्यवहार ग्राहक के लिए अच्छा होगा तो ग्राहक भी आपको याद रखेगा, साथ ही वह अपने साथियों को आपसे मटेरियल लेने की सलाह भी देगा जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके सप्लायर के साथ मीटिंग्स करे आज के दुनियाँ में स्पर्धा बहुत अधिक बढ़ चुकी है इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आपका सप्लायर कही आपसे संबंध न तोड़ दे क्यों कि बहुत सारे प्रतिस्पर्धी इस प्रकार की योजनाएं बना सकते है 

जो टाइल्स और मार्बल बिजनेस में है उनसे बात करें

टाइल्स और मार्बल बिजनेस में आपको बहुत कुछ सीखने की जरूरत पड़ेगी तभी आप बिजनेस की बारीकियों को अच्छे से समझ पाएंगे इसलिए आप जितना हो सके उन लोगो से बात करे जो पहले से ही इस बिजनेस में रह चुके है वो भी उस सभी समस्याओं का सामना कर चुके है जो आप आज कर रहे है इसलिए कई मौकों पर उनका यह अनुभव आपके काम आ सकेगा

यदि आप चाहे तो एक स्थापित कंपनी खरीद सकते हैं 

कई लोगो का मानना है कि टाइल्स और मार्बल का बिजनेस शुरू करने की वजाय एक ऐसी कंपनी खरीदनी चाहिए जो पहले से ही एक स्थापित कंपनी हो इसके कई फायदे हो सकते है इसके कुछ फायदों में से एक तो यह है कि आपको कंपनी के लिये आवश्यक उपकरणों की जरूरत नही पड़ेगी साथ ही वह सारी गलतियां भी नही होगी जो एक स्टार्टअप कंपनी से होती है 

टाइल्स और मार्बल बिजनेस के लिए खुद का शोरूम भी बना सकते है 

यदि बिजनेस में नए है और आपको टाइल्स और मार्बल बिजनेस से जुड़ी हुई ज्यादा जानकारियां नही है तो आप एक शानदार तरीका अपना सकते है यदि आप किसी बड़े शहर में या उसके आस पास रह रहे हैतो आपने देखा होगा कि शहरों में मार्बल, टाइल्स आदि की बड़ी बड़ी कंपनियां होती है वो कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेशक बेचना चाहती है

इसके लिए आप उन कंपनियों से संपर्क स्थापित करे, और उन्हें अपने बिजनेस के बारे में बताएं इसके बाद ऐसी कंपनियां कई टाइल्स और मार्बल आपको फ्री में दे देती है ताकि आप उनका प्रचार कर सके इस तरह आप कई सारी कंपनियों से संपर्क स्थापित करें और अधिक से अधिक सैंपल इकट्ठा करने की कोशिश करे इस तरह से प्रारंभ में आपका टाइल्स और मार्बल खरीदने का पैसा भी बच जाएगा, थोड़ा आपको फायदा हो जाएगा और साथ आप कुछ अनुभव भी पा सकेंगे 

टाइल्स बनाने के बिजनेस ले लिए आवश्यक उपकरण 

सबसे पहली चीज़ जिसकी आपको जरूरत होगी वह है सीमेंट और कंक्रीट मिक्स करने वाली मशीन की जरूरत पड़ती है इस मशीन को ऑनलाइन या ऑफ लाइन खरीदा जा सकता है इस मशीन की कीमत करीब 1 लाख तक होती है टाइल्स बनाने के हमे साचे की जरूरत पड़ती है यह कई तरह की डिज़ाइन में उपलब्ध होती है

आप चाहे तो कई अलग अलग तरह से साचे खरीद सकते है इसकी कीमत करीब 50,000 रु तक पड़ेगी इसके बाद आपको कच्चे माल की जरूरत भी पड़ती है यह कच्चा माल आसानी से बाजार में उपलब्ध हो जाता है टाइल्स बनाने के लिये कच्चे मालों में सीमेंट, कंक्रीट और पानी की आवश्यकता होती है पानी को संग्रहित करने के लिए आपको एक बड़ी सी टंकी की भी जरूरत होगी 

इसके बाद आपको कई छोटे छोटे उपकरणों की जरूरत होती है मिश्रण बनाने में जरूरी होते है यदि आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे है तो आपको लाइसेंस आदि की जरूरत नही पड़ती है फिर भी यदि आप चाहे तो लाइसेंस प्राप्त कर सकते है बिजनेस में आपको करीब 8 से 10 मजदूरों की आवश्यकता होगी 

टाइल्स बनाने की विधि? Tiles Making Process in Hindi 

जैसे ही आप सारे उपकरणों की व्यवस्था कर लेंगे आपको उसके बाद tiles और marbles बनाना शुरू करना है tiles बनाने के लिए आपको इन steps को follow करना है

  • सीमेंट,कंक्रीट और पानी का मिश्रण करे
  • मिक्सचर को सही form में लाए
  • मिश्रण को tiles के सांचे में भर दे
  • कुछ घंटे बाद उन्हें निकाल ले
  • अपने पसंद के हिसाब से tiles को रंग दे
  • अपनी पसंद के डिजाइन उसपर बनाए

अब आपके tiles बिकाऊ है अब आपको आगे सिर्फ और सिर्फ अपने tiles को कैसे बेचना है उसपर ध्यान देना है। अगर आप marbles भी बेचना चाहते है तो हम आपको ये बता दें कि marbles बनाए नहीं जाते marbles जमीन में गड़े होते है। कई लोग उसे मशीनों कि मदद से पॉलिश और अच्छी finishing देकर बेच देते है।

यह भी पढ़े : साइड बिजनेस कौन सा करें?

अपना network बढ़ाए

अपना network बढ़ाए इसका मतलब ये बनता है कि आपको अब कई लोगो से मिलकर dealing शुरु करनी होगी आपको लोगो के पास जाकर अपने tiles बेचने के लिए पिच करना होगा तभी आपके ज्यादा से ज्यादा tiles बिक सकते है।

आपको अपने retailers से अच्छे संबंध रखने है जिसके चलते वो आपको मुनाफा करा सकते है। आपको अपना network बढ़ाते हुए इस बात का ध्यान रखना है कि आप अपने retailers को free delievery दे

Company से Tiles और Marbles खरीदकर बेचे 

अगर आप चाहे तो कई सारी company ऐसी होती है जिनसे आप deal करके उनके tiles और marbles बेच सकते है। आपको company के owner से इस बारे में बात करनी होगी ताकि आप उनकी कंपनी के distributor बन पाए। आपको इस तरीके से comission के तौर पर earning होती है।

लेकिन आपको इस प्रकार बिज़नेस करने में कम खर्चा होता है। इस type का बिज़नेस करने के लिए आपको सिर्फ कुछ मजदूर और tempo और truck कि जरूरत पड़ेगी।

टाइल्स और मार्बल बिजनेस शुरू करने में कुल लागत कितनी है

टाइल्स और मार्बल का बिजनेस शुरू करने में इसकी कुल लागत की बात करें तो यह बिजनेस की शुरुआत से लेकर पूरे समान खरीदने तक कि लागत करीब 8 से 10 लाख के बीच पड़ जाती है

टाइल्स और मार्बल बिजनेस में होने वाला मुनाफा 

यदि टाइल्स और मार्बल बिजनेस से होने वाले मुनाफे की बात करे तो यदि आप टाइल्स बनाने का बिजनेस करते है तो आपको इसका मुनाफा शुरू में कम होता है क्योंकि इस बिजनेस को स्थापित होने में वक़्त लगता है यदि आप 1 टाइल्स बनाने की लागत देखे तो यह करीब 15 से 20 रु तक होती है जिसे आप बड़े ही आसानी से 30 से 40 रु में बीच बेच सकते हैं यदि आप दिन में अधिक टाइल्स बेच पाने में सफल जो जाते हैं तो आपका मुनाफा भी बढ़ जाएगा 

बनी हुई टाइल्स को कहां बेचे 

टाइल्स आदि को बेचने के लिए आपको संपर्क बढ़ाना होगा आपको थोक दुकानों में जाकर उनसे अपनी टाइल्स खरीदने की बात करनी होगी या फिर आप चाहे तो खुद भी इन टाइल्स सीधा ग्राहकों को बेच सकते हैं 

इस बात में कोई शक नही है कि टाइल्स और मार्बल का बिजनेस बहुत फायदा देने वाला बिजनेस है यदि आपके पास पूंजी है तो बेशक आप इस बिजनेस को एक बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है पर आपके पास पूंजी कम है तो आप ज्यादा बड़ा बिजनेस के बारे में न सोचे छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करके उसे धीरे धीरे बड़ा करने की कोशिश करें

FAQ About Tiles and marbles Business Plan in Hindi

Q1. Tiles और marble का व्यवसाय कहां से शुरू करें? 

Ans: टाइल्स और मार्बल का व्यवसाय आप भारत के किसी भी राज्य या फिर शहर से शुरू कर सकते हैं। परंतु इस बात का विशेषतौर से ध्यान रखें कि आपकी दुकान किसी ऐसे स्थान पर होनी चाहिए जहां पर लोगों का आना जाना ज्यादा हो। 

Q2. टाइल्स और मार्बल का बिजनेस शुरू करने के लिए वित्त का प्रबंध कैसे करूं?

Ans: इसके लिए जरूरी है कि आप किसी वित्तीय संस्थान या फिर बैंक से ऋण ले सकते हैं। साथ ही साथ इस बात का ध्यान भी रखें कि अपने काम की शुरुआत छोटे पैमाने से करें। ‌यदि काम सक्सेसफुल हो जाता है तो फिर धीरे-धीरे इसे बढ़ा दें।

Q3. Tiles और marbles बिजनेस को शुरू करने के लिए कितने निवेश की आवश्यकता होती है?

Ans: इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए लगभग 10-15 लाख रुपए तक निवेश करना पड़ सकता है जो कि पूरी तरह से इस बात के ऊपर निर्भर करता है कि आपका बिजनेस कितना बड़ा है।

Q4. टाइल्स और मार्बल के बिजनेस को कैसे प्रमोट करें?

Ans: अगर आप चाहते हैं कि आप अपने टाइल्स और मार्बल के बिजनेस को प्रमोट करें तो इसके लिए आपको सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म का सहारा लेना होगा जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम। इसके साथ ही आप ऑफलाइन तरीकों से भी अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं।

Q5. क्या टाइल्स और मार्बल बिजनेस के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है?

Ans: जी हां अगर आप अपना टाइल्स और मार्बल बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।

Q6. सबसे सस्ती टाइल्स कहां मिलती है?

Ans: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित Shiv Marble and Tiles यहाँ आपको सबसे सस्ती टाइल्स मिल जाएगी

Conclusion :

तो दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में टाइल्स और मार्बल बिजनेस कैसे शुरू करें? (Tiles and marbles Business Plan in Hindi) इस विषय पर जानकारी प्राप्त कि में आशा करता हूं आपकों post जरूर पसंद आई होगी अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो इसे share करना न भूले और अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न होंगे तो comment section में जरुर बताए।

अन्य लेख पढ़े :

घर बैठे कैसे करें ऑनलाइन बिज़नेस?

घर बैठे महिलाएं कैसे करें पैकिंग का काम?

जानिए रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे खोले?

93 Comments

Leave a Reply to Ravikant Vyankatrao Narke Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *