टेलरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें | Tailoring Business Ideas in Hindi

घर बैठे कैसे शुरू करें टेलरिंग बिजनेस? Tailoring Business Ideas in Hindi 2022

यदि आपको कपड़े काटने और उन्हें सिलने का ज्ञान है तो आप एक अच्छा बिजनेस शुरू करते हैं एक दौर था जब व्यक्तियों के पास रोजगार की कमी रहती थी उनके पास पैसे कमाने के ज्यादा विकल्प मौजूद नही रहते थे लेकिन धीरे धीरे देश बदला देश में लोगों के पास किसानी के अलावा भी कई अलग अलग तरह के रोजगार की सम्भावनाये आने लगीं जिस वजह से लोगो के जीवन स्तर और उनके रहन सहन में भी बदलाव देखने को मिलने लगा यह बदलाव लोगो के पहनावे में भी साफ झलकता है

आज हर व्यक्ति अलग अलग कामो के लिए अलग अलग तरह के कपड़ो को वरीयता देता है आफिस जाना हो तो साधारण से पैंट और शर्ट चलेगा, पार्टी के लिए अलग तरह के कपड़े, त्योहारों में अलग तरह का परिधान देखने को मिलता है इस वजह से आज कपड़े कटिंग और टेलरिंग भी एक अच्छा रोजगार का साधन बनकर के सामने आ रहा है कपडे की महत्ता जानने के बाद यह तो स्वाभाविक है की आपको इसके सिलने का महत्व भी सरलता से समझ आ गया होगा

इसलिए अगर आप टेलरिंग का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो यह आपका सर्वोतम निर्णय है जैसा की हम बता चुके है की कपडे की जीवन में क्या महत्ता है तो इसलिए इस बिज़नस का वर्त्तमान साथ ही साथ भविष्य भी सुद्रिड है यदि आपके अंदर कपड़े सिलने का हुनर है तो आप भी इस बिजनेस के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं तो चलिये विस्तार से जानते है कि आखिर क्या है Tailoring Business kaise shuru kare और इसमे कितनी कमाई की संभावना है 

टेलरिंग बिजनेस का भविष्य (Tailoring Business Ideas in Hindi)

हम एक बात पहले भी कर चुके है की मनुष्य है तो कपडे की आवश्यकता भी सदा से रहेगी | इस प्रकार से यह सुनिश्चित है की टेलरिंग के कार्य में कभी भी किसी भी समय में किसी भी प्रकार की गिरावट नहीं आ सकती यह सदेव चलने वाला बिज़नस है बस आपकी महनत और कला सही होनी चाहिए

आज लोगों को सिलाई गए कपड़ो को पहनने की लालसा बढ़ी है यदि आज से 2 दशक पहले की बात की जाए तो लोगो का रुझान अचानक रेडीमेड कपड़ो की तरफ चला गया था, जिस वजह से इस बिजनेस पर कुछ खतरे के बादल थोड़े वक़्त को जरूर मंडराए थे,

लेकिन आज वक्त वैसा नहीं रहा आज लोग कपड़ों को सिलवाते है खासकर महिला वर्ग में इस चीज़ का बहुत अधिक चलन बढ़ा है चाहे वह महिला हो या एक लड़की जब बात आती है पारंपरिक भेषभूषा की तो वो रेडीमेड कपड़ो की जगह खुद की पसंद से सिलवाये हुए कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करती हैं इस प्रकार इस वक़्त यदि टेलरिंग का बिजनेस का अच्छा खासा बाजार है

टेलरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?

टेलरिंग और कपड़े की कटिंग का बिजनेस यदि आप करना चाहते हैं, पर आपको लगता है कि आपके पास आवश्यक ज्ञान नही है, तो निराश होने की जरूरत नही है आज ऐसी कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज खुल चुके है, जो आपको कपड़े की कटिंग और टेलरिंग बिजनेस के बारे में पूरा ज्ञान दे सकते हैं आप चाहे तो इधर पढ़ाई करके टेलरिंग का काम सिख सकते हैं

वैसे तो टेलरिंग का कोर्स करने के लिए डिग्री से संबंधित कोई भी मापदंड नही रखा गया है फिर भी कुछ ऐसे संस्थान है जो सिर्फ उन्ही लोगो को टेलरिंग का कोर्स करवाते हैं, जिन्होंने ने बारहवीं तक की पढ़ाई की हो इसके अलावा कुछ ऐसे भी संस्थान है, जिनका मापदंड केवल यह है कि कोर्स करने वाले को हिंदी आना आवश्यक है लेकिन फिर भी अगर आप आठवीं तक ही पढ़ाई किये हो तो भी आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है, इसमें एजुकेशन कभी कोई बाधा बनकर नही आती है इसके अलावा यदि आपकी बिल्कुल भी पढ़ाई नही हुई है तो भी आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं 

टेलरिंग का कोर्स के आयु सीमा

यदि आयु सीमा की बात करें, तो यह सभी इंस्टीट्यूट की अपनी अपनी नीतियां हैं जहाँ कुछ संस्थान ऐसे है जो 14 साल का होने पर भी उसे टेलरिंग का कोर्स करवाते है वहीं कुछ ऐसे भी संस्थान हैं, जिनमे प्रवेश लेने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है तो यह हर कॉलेज का अपना निर्णय होता है 

टेलरिंग का कोर्स की अवधि क्या है 

टेलरिंग का कोर्स की अवधि भी हर कॉलेज की अलग अलग होती है यह इस बात पर भी निर्भर करता ही कि आप क्या क्या सीखना चाहते हैं कुछ कॉलेज ऐसे होते है जो सिर्फ कपड़े की कटिंग और टेलरिंग का ही ज्ञान देते हैं ऐसे कॉलेजों का कोर्स सामान्यतः 3 महीने से 6 महीने तक चलता हैं वही कुछ कॉलेज ऐसी भी होती हैं जो आपको टेलरिंग के साथ ही डिजाइनिंग का ज्ञान भी देती हैं ऐसी कॉलेजों में कोर्स की अवधि 2 साल तक जो सकती हैं तो अब यह आप पर निर्भर करता है, की आप कितने अवधि वाला कोर्स करना चाहते हैं

टेलरिंग के कोर्स की फीस क्या है

टेलरिंग की फीस का निर्धारण इस बात पर होता है कि कॉलेज आपको कितनी सुविधाएं दे रही है हर कॉलेज में ली जाने वाली फीस का निर्धारण कोर्स की अवधि, दी जाने वाली सुविधाओं के आधार पर करते हैं यदि बात करे खादी ग्रामोद्योग की तो यह प्रति छात्र से प्रतिमाह 200 रु फीस लेती है वही सीखने के दौरान जो कुछ भी रॉ मटेरियल लगेगा वो खुद ही लाना पड़ेगा, जबकि प्राइवेट कॉलेजो में यह फीस 5000 रु से लेकर 15000 रु तक होती है

सिलाई को कहा से और कैसे सिखा जाता है

टेलरिंग सीखने के लिए कोई खास उम्र की जरूरत नहीं होती यह आप किसी भी उम्र में कभी भी शुरू कर सकती है इसके लिए सरकार ने भी महिलाओं को निशुल्क टेलरिंग की शिक्षा देने की कई परियोजना बनायीं है | वैसे अगर आप टेलरिंग क बिज़नेस शुरू करने का उद्देश्य बना रखे है तो 18 साल की उम्र से ही सिखने का सोचे |

टेलरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए किन चीज़ों की आवश्यकता होती है?

Tailoring Business यदि आप करना चाहते है तो उसके लिए कुछ जरूरी चीज़ों की आवश्यकता होती है जिनकी सहायता से आपका बिजनेस काफी अच्छी तरह से चल सकता है टेलरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इस सब चीज़ों की आवश्यकता पड़ेगी

1) टेलरिंग के बिजनेस से जुड़ी जो सबसे पहली आवश्यकता है वह एक कमरा है, जहां पर बैठकर आप अपना काम आसानी से कर सके अब यहाँ पर यह ध्यान देने वाली बात है कि वह कमरा घर पर ही बनाये या कही बाहर क्योंकि कुछ लोग ज्यादा पैसे लगने के डर से घर से ही काम करना पसंद करते हैं

पर यहाँ पर यह देखना जरूरी है कि आप जिस लोकेशन पर अपनी दुकान लगाना चाहते है वहां लोगो का आवागमन कितना है क्या लोग वहां पर आसानी से पहुँच सकते है यदि ऐसी जगह आपके घर पर ही है, तो आप घर से ही इस बिजनेस को कर सकते हैं पर यदि कोई अच्छी लोकेशन घर के बाहर मिले तो वह ज्यादा अच्छा रहेगा

2) एक ऐसा बड़ा टेबल तैयार करवाए जिसपर आप अपने टेलरिंग का कटाई का कार्य करोगे आपको अपनी शॉप में एक हैंगर, काउंटर, रैक्स आदि बनवाना पड़ेगा

3) जितनी की जरूरत हो उतनी सिलाई की मशीन , पिको की मशीन , केंची  और रफू की मशीन रखनी होगी बिजनेस के शुरुआत में आपको कम से कम 2 या 3 सिलाई की मशीन खरीदनी चाहिए जिसमे आप चाहे तो किसी और टेलर को अपने यहां नौकरी भी दे सकते हैं आप एक मशीन पर किसी महिला टेलर को बैठा सकते हैं जो सिर्फ महिलाओं के कपड़े सिले वही एक मशीन में पुरुषों ले कोट, पेंट आदि सिलवा सकते हैं

4) आपको चार से पांच अलमारियां रखनी होगी और सिले हुए कपड़ो का प्रदर्शन करने के लिए आपको उनको ग्राहक की नज़रो के सामने टांगने का इंतज़ाम करना होगा इससे आने वाले ग्राहक को आपकी सिली वैरायटी का पता चलता है, और डिजाईन चयन करने में भी असुविधा नहीं होती |

5) इसके अलावा आपको एक स्केल, कैंची, सिलाई करने के लिए अधिकतर सभी रंगों के धागों का इंतज़ाम करना होगा यह सारे उपकरण आपको अपने ही शहर में मिल जायेंगे 

 टेलरिंग बिजनेस शुरू करने में कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी? 

Tailoring Business का मुख्य रूप से इन्वेस्टमेंट मशीनो के खरीदी में होता है उसके बाद आवश्यक फर्नीचर आदि बनवाने में कुछ पैसे लगते है उसके बाद इसमे ज्यादा बड़ा इन्वेस्टमेंट दोबारा नही आता हैं सिर्फ धागा, सुई जैसी छोटी छोटी इन्वेस्टमेंट आदि रहती है यदि बिजनेस के शुरुआत में होने वाले कुल इन्वेस्टमेंट की बात करे तो यह करीब 30,000 से 40,000 रु के बीच पड़ेगा इतने पैसे इनवेस्ट करके आप एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं 

टेलरिंग बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है? 

Tailoring Business में कमाई को समय के हिसाब से आंका जाता है क्योंकि एक जोड़ी कपड़े सिलने में जो इन्वेस्टमेंट जोती है वह लगभग न के बराबर होती है लेकिन फिर एक जोड़ी पैंट शर्ट सिलने की कीमत 500 रु से ऊपर की होती है आज कल यदि पेंट में एक चैन भी लगवाना हो तो वह भी 30 रु के आसपास तक पड़ती है तो इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आप कितना कमा सकते हैं यदि आप दिन के 5 कपड़े भी सिलते है तो यह 1500 रु तक का तो हो ही जाता है

इस बात में कोई शंका नहीं है कि टेलरिंग बिजनेस एक बहुत ही अच्छा और फायदेमंद बिजनेस है जिसे बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में ही शुरू किया जा सकता है

टेलरिंग बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे 

आज के जमाने मे मार्केटिंग का बहुत ज्यादा पर प्रभाव बढ़ गया है यदि आप अपने बिजनेस में कुछ तेजी लाना चाहते है, तो आप इसके लिए मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं मार्केटिंग के लिए आप स्कूल, कॉलेज, होटल आदि को चुन सकते है स्कूल में छात्रों को हर वर्ष नही ड्रेस सिलवानी ही पड़ती है आप चाहे तो उन्हें कुछ आफर दे सकते है जैसे उन्हें आप कुछ डिस्काउंट दे सकते है ऐसा करके आप अपने बिजनेस को काफी प्रसिद्ध कर सकते हैं 

अपने काम की आप अच्छी क्वालिटी देने का पूरा प्रयास करे इससे आपके ग्राहक ही आधे से ज्यादा आपका प्रचार कर देंगे अगर ग्राहक आपके किये काम से खुश होगा तो वो अधिकतर सभी को आपसे काम करवाने की सलाह देगा इसलिए सबसे पहले आपको अपने ग्राहक को किसी भी तरह से असंतुष्ट नहीं करना उनके कहे अनुसार ही कार्य करके देना है |

टेलरिंग के बिजनेस में कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखे

Tailoring Business में कुछ बातें है जो ध्यान में रखना चाहिए

1) अपने ग्राहक से कभी कोई बात नहीं छुपानी क्युकी इस बिज़नस में आपको सीधे सीधे अपने ग्राहक से ही साक्षात्कार करना होता है इसलिए आपको विशेष इस बात का ध्यान देना होगा की जब आप उनका कार्य करने में समर्थ हो तो ही उनका कार्य करने को हाँ करे वरना तो इससे गलत प्रभाव आपके बिज़नस पर ही पड़ेगा

2) कभी भी ग्राहक को झूठ न बोले यदि तय अवधि तक आप ग्राहक का काम करके नही दे सकते तो उसे आप पहले ही बता दें

3) यदि आपके पास काम ज्यादा आ गया है, और काम पूरा नही हो पा रहा है तो आपको किसी दूसरे दुकान में जाकर ये काम पूरा करवाना चाहिए ताकि आप ग्राहक को तय तारीख पर ही उसका आर्डर दे पाएं

4) आपके साथ जो भी टेलर काम कर रहे हैं उन्हें उनका वेतन समय पर दें

5) कभी भी ग्राहकों से लड़ाई झगड़े में न उलझे इससे आपकी एक नकारात्मक छवि बनेगी अपने ग्राहकों से हमेशा ही विनम्रता से बात करें

6) अगर आपका टेलरिंग बिजनेस में अच्छा मुनाफा हो रहा है तो पूरा प्रयास कीजिये की आप अपने जैसे और भी सिलाई में निपूर्ण कारीगर ढूंढ सके इससे आपको काम अधिक लेने और समय से पूरा करके देने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा

संशिप्त विवरण 

अंत में यही कहना चाहूंगी के अगर आप Tailoring Business करे तो यहाँ कम निवेश वाला सबसे उत्तम विकल्प है, जिस में कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का पूरा अवसर आपके समक्ष है | आप स्त्री हो या पुरुष आप अगर सिलाई जानते है तो इस बिज़नस को करने के लिए छोटी सी लागत में अपना खुद का बिज़नस खड़ा कर सकते हो जिसका भविष्य उजवल है अगर आपके पास हुनर है चाहे आपकी शेक्षिक योग्यता कम ही क्यों ना हो | आपका यह बिज़नस सदाबहार है जो आपको हमेशा लाभ ही देगा बस कार्य को पूरी निष्ठां से और समय से करे |

अन्य पढ़े :

घर बैठे महिलाएं कैसे करें पैकिंग का काम

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें

बिना पैसे का बिजनेस कैसे शुरू करें

16 Comments

Leave a Reply to VIPULSINH Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *