टी शर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? T-Shirt/Mug printing business in Hindi

T-Shirt and Mug Printing Business आज के समय में बेहद प्रॉफिटेबल Small scale Business Idea है। इसका मुख्य श्रेय खासकर उन युवाओं को जाता है, जिनके पास gifting ideas कम हो चले हैं, और tshirt या मग पर प्रिंटिंग कराके इसको गिफ्टिंग आइडियाज के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

इससे यह फायदा हुआ है कि लोगों को एक नया गिफ्ट ऑप्शन भी मिल गया है और सामने वाले को टीशर्ट में कुछ प्रिंट करवा कर देने पर उसे खुशी भी होती है। T shirt and Mug Printing सिर्फ गिफ्ट के रूप में ही नहीं बल्कि इसीलिए भी पॉपुलर है, क्योंकि हर कोई चाहता है की शर्ट पर या मग पर कुछ ऐसे स्लोगन लिखें हों जो उनको self motivation देने का काम करें,

या तो कुछ लोग अपने startup business का LOGO भी tshirt और mug पर प्रिंट कराते हैं। और कई लोग तो अपने टीशर्ट एवं मांग में अपने कुछ यादगार पिक्स को भी प्रिंट करवाते हैं जिससे कि उनकी पुरानी यादें ताजा होती है।

इसके लिए भी T-Shirt and Mug Printing Business वालों को लोग सर्च करने में लगे रहते हैं। उन लोगों के सर्च को खत्म करिए और इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानिए की टीशर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें।

Table of Contents

T-Shirt and Mug Printing Business कैसे शुरू करें? जाने पूरी जानकारियां

T-Shirt/Mug printing business in Hindi
T-Shirt/Mug printing business kaise kare

टीशर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस करने वालों की तादाद आज के समय में बेहद अधिक है। यह दर्शाता है की इस बिजनेस का मार्केट अवेलेबल हैं, तभी इस बिजनेस में लोग बढ़ चढ़ कर आ रहे हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की इस बिजनेस को जांचे बिना ही शुरू कर दिया जाए, हर बिजनेस की शुरुआत करने से पहले उसको स्टडी करना जरूरी है।

ताकि उस बिजनेस में आपको किसी दिक्कत का सामना करना ना पड़े और आपको उस बिजनेस से अच्छा खासा प्रॉफिट हो तो चलिए जानते हैं टीशर्ट एंड मग प्रिंटिंग बिजनेस के बारे में

1. क्या टी शर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस की मांग है, रिसर्च करें

बिजनेस वही शुरू करना चाहिए जिसकी मांग मार्केट में हो। टीशर्ट और मग प्रिंटिंग प्रोडक्ट्स अधिकतर किसी ऑकेजन पर काफी ज्यादा बिकता है। जैसे की जन्मदिन, शादी की सालगिरह, वेलेंटाइन डे, इतियादी। यह हर इंसान के जीवन में यह दिन तो लगातार हर साल आने ही हैं यानी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की इसकी सेल हर साल ऐसे ही रहनी है बल्कि बीच में बढ़ जाना भी पॉसिबल है।

2. T-Shirt और Mug प्रिंटिंग बिजनेस के लिए जगह का चुनाव

टी शर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस Small Scale Business Idea में गिना जाता है। इसके लिए जमीन के रूप में आप एक कमरे जितनी जगह से शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस में लगने वाली जगह काफी कम होती है क्योंकि एक छोटी सी मशीन से ही आप टीशर्ट और मग पर प्रिंटिंग शुरू कर सकते है।

पर ध्यान रहे यह जगह शहर के पास होनी चाहिए शॉप वहीं खोलें जहां गारमेंट्स की शॉप भी उपलब्ध हो। यह बिजनेस गाँव इत्यादि क्षेत्रों में चल पायेगा इसका कुछ पता नहीं होता। शुरुआती दौर पर आप अपने घर से भी यह प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है इसके लिए आपको अपने घर की एक रूम की अवयस्कता होगी जहां आप मशीन को अच्छी तरह से सेट कर सके

अगर आप कोई अन्य बिजनेस या कुछ जॉब भी करते हैं तो आप इस बिजनेस को अपने घर से स्टार्ट करके पार्ट टाइम काम भी करके पैसे कमा सकते हैं। और इस बिजनेस की सबसे खास बात तो यह है कि इस बिजनेस को करने के लिए किसी खास जानकारी की जरूरत नहीं होती है इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है।

3. T-Shirt/Mug प्रिंटिंग बिजनेस के लिए मशीन की आवश्यकता

अपना प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीन की आवश्यकता होती है जो की आपको तब खरीदनी होगी जब आप जगह का चुनाव कर ले। जगह का चुनाव होने के बाद इस बिजनेस से जुड़े उपकरण आपको खरीदने होंगे जो की आप ऑनलाइन व ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकते है। इसमें लगे वाले उपकरण कुछ इस प्रकार है

  • एक कंप्यूटर जिसकी कीमत 15 से 20 हज़ार तक होगी
  • एक सब्लिमेशन प्रिंटर (Sublimation printer) यह आपको 9 से 10 हजार तक आराम से मिल जाएगी
  • एक प्रिंटिंग मशीन यह आपको 14 से 15 हजार तक मिल सकती है 
  • ग्राफिक डिजाइन के लिए फोटो शॉप का सॉफ्टवेयर इसका आप फ्री क्रैक वर्शन भी इस्तेमाल कर सकते है यह फिर इसे खरीद भी सकते है इसका कीमत 5 से 6 हजार तक मिल जाता है ।

जब आपके पास यह सब मशीन उपलब्ध होगी तब आपको प्रिंटिंग के अगले चरण के लिए कुछ समान की जरूरत पड़ेगी।

4. टीशर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस के लिए रॉ मैटेरियल क्या है और उसे कहां से खरीदें

अगर आप भी अपना टीशर्ट अरमार्क प्रिंटिंग बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कुछ बेसिक रॉ मैटेरियल्स की आवश्यकता होगी जिसकी मदद से आप कुछ चीज प्रिंट कर पाएंगे टीशर्ट और मग प्रिंटिंग बनाने के बिजनेस के लिए कुछ चीजों की जरुरत होती है, जो इस प्रकार है:-

  • Teflon Sheet:- यह एक तरह का प्रोटेक्टिव कवर है जो गर्मी को अब्जॉर्ब कर लेता है। प्रिंटिंग कार्य में शीट को गर्म किया जाता है। Teflon sheet की कीमत बाजार में इसकी लंबाई के हिसाब से अलग अलग हो सकती है
  • Sublimation tape:- यह टेप की मदद से जो भी डिजाइन शर्ट पर या मग पर उतारना चाहते हैं, उसको करने में हेल्प करता है। आप जो भी डिजाइन चूस करते हैं इसी की मदद से आप उसे टी-शर्ट या फिर मग पर प्रिंट कर सकते हैं।
  • sublimation paper बाजार में आसानी से मिल जाता है इसकी कीमत 5 से 7 रुपये तक हो सकती है
  • Ink:- प्रिंटर में इस्तेमाल करने के लिए स्याही क्योंकि आप जो कुछ भी टीशर्ट और मांग में पेंट करते हैं वह इसी इनकी मदद से प्रिंट होती है इसलिए यह एक इंपॉर्टेंट रॉ मैटेरियल है आपके बिजनेस के लिए।
  • टीशर्ट और मग:– यह इसीलिए ताकि आप इन पर प्रिंट कर सके और बाद में इसी को बेच भी सकें। प्लैन टीशर्ट बाजार में 70-80 रुपये में आसानी से मिल जायेगी। अगर नहीं मिलती तो ढूंढने के कोशिश करें और न्यूनतम दाम पर ही यह खरीदे।

यह सभी सामान आप किसी भी Business to Business wholesale store से खरीद सकते हैं जैसे की Indiamart वेबसाइट।

यह भी पढ़े : कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

टी शर्ट पर डिजाइन कैसे बनाई जाती है (T-Shirt Printing Process in Hindi)

अब आपके पास डिजाइन बनाने के लिए सारी जरुरी चीजै है तो आप प्रिंटिंग शुरू कर सकते है। सबसे पहले आपको कंप्यूटर में photoshop software की मदद से वह डिजाइन बनाना होगा जो की आप टीशर्ट पर प्रिंट करना चाहते है। एक बार डिजाइन तैयार कर लेने के बाद आपको उस डिज़ाइन का sublimation paper पर प्रिंट लेना है।

इसके बाद प्रिंटिंग मशीन को चालु कर लिया जाता है चालु करने के बाद टीशर्ट को मशीन के सामने रखा जाता है और उसके ऊपर जहाँ पर प्रिंट लिया जाना है वहां sublimation paper को रखा जाता है। इसके बाद मशीन से टीशर्ट को प्रेस किया जाता है

कुछ समय तक मशीन को उसी अवस्था में रखा जाता है फिर 30-40 सेकंड बाद मशीन को हटाकर टीशर्ट के ऊपर से sublimation paper का ऊपरी हिस्सा हटा दिया जाता है और हमारी टीशर्ट प्रिंट के साथ तैयार हो जाती है।

मग पर डिजाइन कैसे बनाई जाती है (Mug Printing Process in Hindi)

मग पर डिजाइन बनाना भी बहुत ही आसान है इसे कोई भी कर सकता है एक बार पूरी तरह से जानकारी हासिल करने के बाद जैसे हम लोग टी शर्ट में प्रिंट करते है उसी प्रकार मग में भी प्रिंट किया जाता है

1. सब से पहले आपको अपने कंप्यूटर में साफ्टवेयर की जरिये डिजाइन तैयार करना होगा जो डिजाइन आप मग में प्रिंट करना चाहते है

2. डिजाइन तैयार होने के बाद इसका JPG फाइल हम अपने कंप्यूटर पर save कर लेते है 

3. इसके बाद सबलिमेंशन प्रिंटर के जरिये से आपको प्रिंट निकलना होता है जो की mirror image रहता है मग में प्रिंट जब हम करते है तो वो सीधा छप जाता है

4. जब sublimation paper में डिजाइन प्रिंट हो जाता है तब मग में चारो तरह sublimation पेपर को लपेट दिया जाता है और sublimation tape से मग को चिपका दिया जाता है

5. इसके बाद मग प्रिंटिंग मशीन को चालू कर के थोड़ी देर छोड़ दिया जाता है जब मशीन गरम हो जाती है तब मग को मशीन में रख कर प्रेस किया जाता है थोड़ी देर प्रेस करने के बाद मग को हटा लिया जाता है और मग पर डिजाइन प्रिंट हो जाती हैं

टी शर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने से पहले जाने जरूरी लाइसेंस

जैसे की आप जानते ही हैं कि कोई भी व्यवसाय आज के वक्त बिना जीएसटी नंबर के ऑपरेट नहीं हो सकता। इसीलिए Tshirt and Mug Printing Business के लिए भी जीएसटी नंबर जरूरी है। इसके साथ ट्रेडिंग लाइसेंस के लिए भी अप्लाई करें यह आपको भारत में कहीं भी अपना सामान बेचने की सरकारी परमिशन देता है।

टी शर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस में लागत (T-Shirt and Mug Printing Business investment cost)

इस तरह के बिजनेस को low investment business कहा जाता है क्योंकि इसमें लागत काफी कम रहती है। इस बिजनेस की शुरुआत मात्र एक कमरे से भी की जा सकती है। जिसका किराया 7000-10000₹ प्रति महीने रहेगी। (नॉट:- जमीन के रेट जगह के मुताबिक आंकी जाती है) इसके अलावा raw materials पर investment cost कुछ यूं है:- 

  • Teflon Sheet cost :- हर दो पीस के 800₹
  • Sublimation tape Cost :- 20 mm के 300₹
  • Sublimation Printer :- 16,800 रुपए (इसे आप सेकंड हैंड मार्केट में खोजेंगे तो इससे बेहतर डील भी मिल सकती है।)
  • Ink cost :- 2100 रुपए

इसके अलावा जो इन्वेस्टमेंट जरूरी हो सकता है इस बिज़नेस के लिए वह है एक अच्छा लैपटॉप जो 30000 तक में आ जाएगा और स्पेशल ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर जैसे की कोरल ड्रा इसकी कीमत 6,000 रुपए के आस पास रहती है। 

टी शर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस से मुनाफा (T-Shirt and Mug Printing Business profit)

अब मुख्य सवाल यह है की इस बिजनेस से कितनी कमाई का एक्सपेक्टेशन किया जा सकता है। दोस्तों अगर बाजार में आपने देखा होगा एक प्रिंटिंग टीशर्ट आसानी से 200 रुपए तक की आती है। 

मार्केट भाव में प्लेन t shirt का दाम 65-70 रुपए तक चल रहा है और प्रिंटिंग करने का 7-10 रुपए भी लेकर चलें तो 80 रुपए का प्रिंटिंग समेत बिजनेस ऑनर को t shirt पड़ा यानी इस हिसाब से प्रति tshirt 120 रुपए का मुनाफा हो जाएगा। हालांकि इन 120 रुपए से कई मासिक खर्चे भी होंगे लेकिन फिर भी जेब में एक अच्छा प्रॉफिट बचेगा। 

इसके अलावा Mug printing का काम भी यही एक मशीन कर देगी। Mug printing के बिकने के दाम में Mug की क्वालिटी पर निर्भर करता है। 

FAQ – T-Shirt/Mug printing business के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

Q1. टी शर्ट और मग प्रिंटिंग का बिजनेस क्या होता है?

Ans. टी शर्ट और मग प्रिंटिंग का बिजनेस उसे कहते है जिसके अंतर्गत अलग-अलग डिजाइन की फोटोज टी शर्ट और मग में मशीन की मदद से प्रिंट किए जाते हैं और उसे मार्किट में बेचा जाता है

Q2. टी शर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस की शुरुआत करने के लिए कितने पैसो की जरूरत होगी?

Ans. यह बिजनेस आप छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए 50 से 60 हजार रूपए की जरूरत होगी

Q3. टी शर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?

Ans. टी शर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस से मुनाफा की बात करें तो आप महीने के 25 से 30 हजार तक की कमाई शुरुआत में कर सकते है

Q4. क्या टी शर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस के लिए लाइसेंस लेनी की आवशक्ता होगी?

Ans. अगर आप छोटे स्तर पर टी शर्ट और मग प्रिंटिंग का बिजनेस करना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई भी लाइसेंस लेने की आवशक्ता नहीं होगी बड़े स्तर पर आपको ब्रांड नेम रजिस्ट्रेशन और जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना होगा

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट से हमने टी शर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? T-Shirt/Mug printing business in Hindi के बारे में पूरी जानकारी जानीं की कैसे इस बिजनेस को शुरू करें, इसकी कितनी डिमांड है और कितना प्रॉफिट आप सोच सकते हैं इस बिजनेस की सहायता से आपके कितने पैसे बन सकते हैं।

दोस्तों हालांकि प्रॉफिट पूरी तरह से आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर करेगा लेकिन इस पोस्ट से यह जान पाएंगे की यूथ में ऐसे डिजाइन प्रिंट किए हुए कपड़े काफी पॉपुलर हैं। ऐसे ही बेहतरीन बिजनेस आइडिया के लिए हमारे पोस्ट पढ़ते रहें। धन्यवाद

अन्य पढ़े :

2 Comments

Leave a Reply to Deepak kumar sharma Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *