गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस करें? Summer Season Business Ideas in Hindi

HOT SUMMER BUSINESS IDEAS IN HINDI – दोस्तों भारत एक ऐसा देश है जहाँ हम हर मौसम का आनंद लेते है चाहे ठंड हो बारिश का मौसम हो या गर्मी। आज इस आर्टिकल में जानेंगे गर्मी के मौसम में किये जाने वाले कुछ मुनाफे के बिजनेस के बारे में। जैसे ही गर्मी शुरू होता है मौसम का तापमान बढ़ने लगता है और अगर ये कहा जाये की बिज़नेस की दर में भी गर्माहट आ जाती है तो ये गलत नहीं होगा।

जी हाँ दोस्तों गर्मी के मौसम में लगभग सभी बिजनेस अच्छा चलता है सिर्फ उन बिज़नेस को छोड़ कर जिसका ठंड में बाजार गर्म रहता है। आपको ये बता दे बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जिसको हम बड़ी आसनी के साथ गर्मी में कर सकते है। गर्मी में लोगों का बाजार में घूमना, शॉपिंग करना, बहार खाना और सब मौसम की तुलना बहुत बढ़ जाती है। चुकी भारत में रहने वालों को हर किस्म का मौसम का मजा मिलता है इसलिए seasonal बिजनेस यहाँ बहुत अच्छा चलता है।

भारत में लगभग 3 महीना अच्छी खासी गर्मी पड़ती है जहाँ बहुत से जगहों का तापमान तो 45-48 डिग्री तक पहुँच जाता है।आज कल छोटे व्यापारी बजाय किसी एक बिजनेस में मोटी रकम को निवेश करने से कतराते है इसलिए वो अपना ज्यादा धयान मौसमी बिजनेस में लगाते है और यकीन मानिये वो अच्छा खासा कमा लेते है। तो चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते है और जानते है हम गर्मी के मौसम में कौन सा ऐसा बिजनेस करें? जिसमे लागत कम और मुनाफा ज्यादा हो। तो आप भी तैयार हो जाये इन बिजनेस को करने के लिए, और मौसम के साथ साथ थोड़ी जेब को भी गर्म करने के लिए।

Table of Contents

गर्मी के मौसम में शुरू किए जाने वाला बिजनेस (Best Summer Season Business Ideas in Hindi 2023)

Summer Season Business Ideas in Hindi
Garmi Me Chalne Wala Business

ऐसे में गर्मी का मौसम आने पर अगर आप किसी व्यवसाय को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि Garmi Me Konsa Business Shuru Kare जिसमें लागत कम से कम खर्च हो और मुनाफा अच्छा मिल सके आज हम बात करेंगे ऐसे बिजनेस आइडिया कि जो गर्मियों के दिनों में आपकी टेंशन को दूर करके आपके दिमाग और जेब को ठंडक पहुंचायेगे यानि आप इन बिजनेस को शुरु करके गर्मियों में मालामाल हो सकते हैं। ये है गर्मियों के दिनों में शुरू किये जाने वाले 10+ कूल कूल बिजनेस के आइडिया- (कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाले गर्मियों के बिजनेस)

1. गर्मी के मौसम में कूलर का बिजनेस

गर्मी के मौसम में आप ऐसा बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं जो आपको तुरंत ही रिटर्न देने लगे तो आपके लिए रूम कूलर का बिजनेस की शुरुआत करना फायदे का सौदा रहेगा। आप रूम कूलर बनाने की यूनिट लगाकर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। जो आज भी फायदेमंद है और कल भी होगा। इस बिजनेस में संभावनाओं को देखते हुए सरकार की स्कीम में भी आपको लोन मिल जायेगा वो 90 प्रतिशत तक।

पहला स्टेप – सबसे पहले एक पेपर वर्क कर लें। कि आपकी कितनी लागत लगेगी, आपका कितना खर्च आयेगा, सरकार की तरफ से मिलने वाले लोन को कैसे अप्लाई करना है और कितने लोगों की जरूरत होगी। फिर आप यूनिट डालने के लिए जगह का चुनाव कर लें।

दूसरा स्टेप – जिसके बाद एक खाका तैयार कर लें कि आप कितने कूलर को बनायेंगे, उसमें कितना खर्च आ सकता है, कितने लोगों की जरूरत पड़ेगी। फिर आप मुद्रा स्कीम या प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तरह लोन के लिए अप्लाई करें। माना कि आप कैपिटल पर 1.5 लाख और वर्किंग कैपिटल पर 3 लाख रूपये के खर्च का अनुमान लगाते हैं। तब आपके बिजनेस की कॉस्ट 4 लाख 50 हजार रुपये होगी। इसमें आपको 90 फीसदी लोन मुद्रा स्कीम या प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत सर्कार दुवारा मिल जाएगी फिर आप मार्केट से कूलर बनाने के रॉ मैटेरियल की खरीददारी शुरू कर दें।

अनुमानित आय – इस बिजनेस में आप जितनी जल्दी कूलर बनायेगे उतनी ही जल्दी उन्हें मार्केट में निकाल सकते है। जिससे लगे हाथों आपको मुनाफा भी होगी और आगे के रॉ मैटेरियल का इंतजाम भी हो जायेगा। आपको शुरुआती महीनों में 50 हजार से 150,000 के प्रॉफिट की संभावना रहेगी।

2. गर्मी के मौसम में आइसक्रीम का बिजनेस

गर्मी के मौसम में आइसक्रीम का बिजनेस बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है आइसक्रीम को गर्मी के मौसम में बड़ों से लेकर बच्चों तक लगभग सभी को पसंद होती है, लोग इसे हर मौसम में खाना पसंद करते हैं लेकिन गर्मी में कूल कूल आइसक्रीम मिल जाये तो ग्राहकों का मन एकदम खुश हो जाता है। ऐसे में आइसक्रीम का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कम लागत के साथ शुरु करके लाखों की कमाई देता है। आईसपार्लर में आपको बहुत ज्यादा निवेश की जरुरत भी नहीं होगी और आपका बिजनेस भी बढ़िया चल निकलेगा

पहला स्टेप – आप निर्णय ले कि आपको किसी आईसक्रीम कंपनी की फ्रेंचाइजी लेनी है या फिर इंडिपेंडेंट पार्लर खोलना चाहते हैं। जहां पर आप कस्टमर्स को एक ही जगह पर कई तरह की आईसक्रीम दे सके। जिसके बाद आप एक अच्छी लोकेशन पर शॉप किराये पर लें। एक बढ़िया डीप फ्रीजर लें और फिर अपने अनुसार का इंटीरियर और फर्नीचर तैयार करवा लें।

दूसरा स्टेप – शहर के आइसक्रीम डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके अलग-अलग ब्रांड की आईसक्रीम अपने पार्लर में रख लें। आपको आईसक्रीम में 10-15 फीसदी का मार्जिन कंपनी देती हैं। तथा दूसरे तरीके से आप अपने घर पर आइसक्रीम तथा कुल्फी को बना सकते हैं जिसमें आप अपने मनपसंद फ्लेवर आइसक्रीम को तैयार कर सकते हैं तथा उसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

लागत और अनुमानित आय- आपको डीप फ्रिजर 15-20 हजार की रेंज में मिल जायेगा। आप चाहे तो सेकेंड हैंड भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको अपने पास शुरुआत में अलग अलग ब्रांड की 25 से 35 हजार तक की आईसक्रीम रखनी होगी। बाकी इंटीरियर और फर्नीचर और किराया मिलाकर आप 70 हजार से 1 लाख के अंदर ही एक अच्छा आईसक्रीम पार्लर खोल सकते हैं।

3. गर्मी के मौसम में मिट्टी के बर्तन का बिजनेस

गर्मियों के दिनों में मटके और नांद की खासी डिमांड रहती है और अब तो लोगों की डिमांड पर मिट्टी की बोतले बाजार में आ चुकी हैं। मिट्टी के बर्तन ना सिर्फ दिखने में अच्छे होते हैं बल्कि वैज्ञानिकों का भी मानना है कि मिट्टी के घड़े में स्टोर किए गए पानी को पीने के लिए इस्तेमाल किया जाए तो वह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आईए अब बताते है कैसे शुरु करें इसका बिजनेस-

पहला स्टेप – मिट्टी के बर्तन को बनाने के लिए एक कुम्हार रख सकते हैं। जो गिली मिट्टी को वसुरी के उपयोग से काटकर घड़े या अन्य बर्तन बनाने का संपूर्ण कार्य चाक पर करता है। चाक पर मिट्टी के बर्तनों को मनचाहा आकार दिया जाता है और फिर उस पर मनपंसद आकृति का निर्माण किया जाता है। जिसके बाद बर्तनों को पकाने और उसकी रंगाई का कार्य कुम्हार करता और बर्तन बाजार में आने को तैयार होते हैं।

दूसरा स्टेप – आजकल मिट्टी बर्तन छोटे छोटे गरीब से लेकर बड़े बड़े अमीरों के घरों में पाये जाते हैं। जिस कारण इनकी डिमांड भी मार्केट में बढ़ गयी है। आप या तो बाजार में एंटिक और बड़ी बड़ी शॉप में इसकी सप्लाई कर सकते हैं। या फिर खुद की एक छोटी सी शॉप लगाकर इन्हें बेच सकते हैं।

इंनवेस्टमेंट और अर्निंग – मिट्टी के बर्तन या घड़े के व्यवसाय के लिए आपको बहुत ज्यादा लागत की जरुरत नहीं पड़ती है। शुरुआत में आप सिर्फ 5 हजार से लेकर 15 हजार तक में इसकी शुरुआत कर सकते हैं। आपको शुरुआत में सिर्फ एक कारीगर या कुम्हार की जरूरत होगी। गर्मी के सीजन में बड़े व्यवसायियों को 3-5 लाख का मुनाफ होता है और वहीं छोटे करोबारी जो खुद मटके बनाकर बेचते हैं उन्हें सीजन में 1 से डेढ़ लाख की कमाई हो सकती है।

आगे पढ़े: मिट्टी के बर्तन का व्यापार कैसे शुरू करें

4. गर्मी के मौसम में फ्रूट जूस का बिजनेस

जूस वैसे तो साल भर लोग पीते हैं लेकिन कुछ जूस ऐसे होते हैं जिनकी डिमांड गर्मियों में ज्यादा रहती है। इसमें शुगर केन यानि गन्ने का रस मुख्य रूप से शामिल है। बीमारी से लेकर मन को तरोताजा करने के लिए लोग जूस की तरफ रूख करते है। अगर आप फ्रूट जूस बिजनेस की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस प्रकार से बिजनेस की शुरुआत करें-

अगर आप गर्मी के मौसम में बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए फ्रूट जूस का बिजनेस बहुत ही बेहतर बिजनेस है वैसे तो फ्रूट के जूस को हर मौसम में पिया जाता है क्योंकि इसमें विटामिन एवं कैल्शियम अधिक मात्रा में उपलब्ध होते हैं। जो हमारे शरीर एवं स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है

लेकिन खासतौर पर फ्रूट जूस की बिक्री अधिक मात्रा में गर्मी के मौसम में होती है क्योंकि गर्मी के मौसम में गर्मी अधिक होती है। और जब लोग अपने जॉब के लिए या किसी काम के लिए अपने घर से बाहर निकलते हैं तब अधिक गर्मी और तेज धूप के कारण लोगों को अधिक प्यास लगती है जिसके कारण ज्यादातर लोग जूस का सेवन करते हैं।

जूस का सेवन करने से लोगों को तुरंत ऊर्जा मिलती है ऐसे में अगर आप फ्रूट जूस का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद बिजनेस हो सकता है जिससे आप महीने का एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

पहला स्टेप – सबसे पहले आपको अच्छे एरिया में एक छोटी सी दुकान खोजें और फ्रूट जूस मशीन मशीन खरीदनी होगी। जिसके लिए मार्केट में जूस मिक्सर और शुगरकेन जूस मशीन आसानी से उपलब्ध हो जायेगी। आपको डिसपोज्ल और कांच के ग्लास मार्केट से खरीद लें। रॉ मैटेरियल में आपको फ्रूट, शुगर आदि की जरूरत ही पड़ेगी।

दूसरा स्टेप – अगर आप खुद जूस बनाकर सप्लाई करना चाहते हैं तो कारीगर का खर्च बचेगा या फिर एक कारीगर जूस निकालने के लिए रख सकते हैं और काम की शुरुआत कर सकते हैं।

लागत और अनुमानित आय – लागत के लिए मशीनों पर आपका खर्च 25 से 30 हजार रूपये का आयेगा। अगर आप एक ग्लास जूस 20 रूपये का बेचते हैं और उसकी लागत 11-12 रुपये आती है तो 8-9 रुपये आप कमाते हैं। ऐसे में आप हर महीनें 15 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक पैसे कमा सकते हैं।

फ्रूट जूस का बिजनेस की अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

5. गर्मी के मौसम में वॉटर टूरिज्म का बिजनेस

वॉटर टूरिज्म का बिजनेस गर्मियों में कमाई के लिए एक अच्छा जरिया है। अगर आप किसी झील, नदी, समुद्र के आसपास के निवासी है तो वॉटर टूरिज्म के बिजनेस की शुरुआत करना इस मौसम में बहुत अच्छा होगा साथ इसके बढ़ावे के लिए राज्य सरकारें मदद भी दे रही हैं। आईये जानते हैं कैसे शुरू करें वॉटर टूरिज्म का बिजनेस-

पहला स्टेप – आप हाउस बोट, क्रूज, मोटर बोट और वॉटर स्पोर्ट्स की सेवाएं देने के बारें में एक खाका तैयार कर लें। फिर सबसे पहले उसके लिए लाइसेंस अप्लाई करें। जैसे हाउस बोट, क्रूज, पैरासेलिंगें बोट्स के लिए लाइसेंस फीस 50 हजार और स्मॉल बोट के लिए 10 हजार होती है और टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड पर ऑन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं।

दूसरा स्टेप – आपको लाइसेंस मिलने के पहले टूरिस्ट के लिए थर्ड पार्टी इन्श्योरेंस करना अनिवार्य है। टिकट की दरें तय करने के लिए निजी संचालक स्वतंत्र होंगे।

लागत और अनुमानित आय – शुरूआत छोटे से करें इसके लिए अगर आप एक मोटर बाइक और 6 सीटर स्पीड बोट लेंगे तो इसकी कुल लागत 5-6 लाख के आसपास आयेगी। ऐसे में आप हर महीने या विशेषकर गर्मियों के सीजन में 20 हजार से लेकर 40-45 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

6. गर्मी के मौसम में कपड़े का बिजनेस

गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग हल्के और सूती कपड़े पहनना पसंद करते हैं क्योंकि भारी-भरकम कपड़े पहनने से उनको अधिक गर्मी और असुविधा महसूस होती है जब की सूती एवं कॉटन के कपड़े पहनने में आरामदायक होते हैं। और इससे हमें गर्मी भी कम लगती है इसलिए मार्केट में इन कपड़ों की ज्यादा डिमांड रहती है तथा गर्मी के मौसम कपड़ों का व्यापार शुरू करना बहुत ही लाभदायक होता है।

अगर आप कपड़ों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप कॉटन या सूती के कपड़ों का बिजनेस कम लागत के साथ बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और इसे मार्केट में बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं कपड़ो का बिजनेस शुरू करने के लिए आप होलसेल में सूती कपड़ों को खरीद सकते हैं उसके बाद मार्केट में अपना मार्जिन जोड़कर इन कपड़ों को बेच सकते हैं तथा सूती कपड़े होने के कारण इनकी अधिक बिक्री होती है जिससे आपके बिजनेस में अधिक से अधिक वृद्धि होगी और अच्छा प्रोजेक्ट कमा सकते हैं।

आगे पढ़े : कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें?

7. गर्मी के मौसम में पानी का एटीएम लगाना

वैसे तो जल ही जीवन होता है लेकिन पानी की असली कीमत तो गर्मियों में पता चलती है। जब एक एक बूंद भी काफी होती है। ऐसे में गर्मियों के दिनों में पानी का एटीएम लगाकर कमाई का अच्छा जरिया खोज सकते है। स्वच्छ पानी के लिए छोटे बड़े शहरों में पानी के एटीएम की मांग बढ़ गयी है। साथ ही इसका कॉम्पटिशन ना के बराबर है।

पहला स्टेप – आपको इसके लिए वॉटर एटीएम मशीन लेनी होगी जोकि विभिन्न साइज में उपलब्ध होती है। आपको वॉटर एटीएम लगाने के लिए 200 वर्गफुट की जरूरत होती है। इसके अलावा उस स्थान पर कॉर्मशियल इलेक्ट्रिक कनेक्शन होना जरूरी है। आप प्राइम लोकेशन जैसे बस अड्डे, स्टेशन, स्कूल, शॉपिंग मॉल, हाईवे आदि पर लगा सकते हैं।

दूसरा स्टेप – वॉटर एटीएम में क्वांइन ऑपरेटिंग सिस्टम लगा होने की वजह से लोग सिक्का डालकर इससे अपनी जरूरत के हिसाब से आधा लीटर, 1 लीटर, 2 लीटर पानी निकालने की सुविधा होती है।

लागत और अनुमानित आय – वॉटर एटीएम मशीन की कीमत 25 हजार से 5 लाख तक होती है। आप शुरूआत मं कम पैसे वाला एटीएम खरीद कर हर महीने 20-30 हजार रूपये कमा सकते हैं।

आगे पढ़े : मिनरल वाटर का बिजनेस की पूरी जानकारी 

8. गर्मी के मौसम में सॉफ्ट ड्रिंक का बिजनेस

सॉफ्ट ड्रिंक की मशीन लगा कर आप कम लागत में, कम जगह पर रखकर शुरु कर सकते हैं। बड़ी बड़ी कंपनियों की सॉफ्टड्रिंक की कीमत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप इस सॉफ्ट ड्रिंक को सस्ते में सेल कर लोगों को आकर्षित कर सकते हैं।

पहला स्टेप – मार्केट में मशीन तीन अलग अलग तरह की उपलब्ध होती है। 6, 8 व 10 सोडा फ्लेवर और 2 जूस फ्लेवर के साथ सबसे पहले इसका चयन आपको करना होगा। मशीन बाजार में 50 हजार से 2 लाख तक की मिल जायेगी। फिर आपको रॉ मैटेरियल में पानी का केन, शुगर, छोटा गैस सिलेंडर, पेपर कप आदि को खरीदना होगा।

दूसरा स्टेप – इसके लिए आपको बहुत छोटी सी जगह की जरूरत होगी। 10 *10 की जगह में आपकी बड़ी मशीन आ जायेगी।
लागत और अनुमानित आय- आपके 5 रुपये ग्लास की लागत करीब 2.5 रूपये होगी यानि आपका प्रॉफिट सीधे 50 प्रतिशत रहेगा। आप हर रोज 300 ग्लास के हिसाब से 1500 रुपये कमा सकते हैं जिसमें 750 रुपये आपके होंगे और महीने में मौटे तौर पर 22500 कमा सकते हैं।

9. गर्मी के मौसम में लस्सी और छाछ का बिजनेस

गर्मी के मौसम में कूलिंग इफेक्ट वाली लस्सी मिल जाये तो क्या बात होती है और अगर नमकीन छाछ वो भी एकदम ठंडी ठंडी मिले तो मजा ही आ जाता है। इनको पीने के जितने फायदें है उतने ही इसके बिजनेस से कमाई के लाभ भी हैं।

पहला स्टेप – आप किसी गांव से या दूध डेयरी से दूध के बारें में संपर्क कर लें। लस्सी बनाने के लिए कुछ लोग पारंपरिक साधन तो कुछ मशीन का प्रयोग करते हैं जो बाजार में 5 से 10 हजार रूपये में मिल जाती है। बाकी रॉ मैटेरियल के लिए आपके बड़े बड़े जार, डिस्पोजल ग्लास, चीनी, नमक, बर्फ की जरुरत पड़ेगी।

दूसरा स्टेप – आप अच्छी जगह दुकान या रेहड़ी लगा सकते हैं या फिर swiggy, zomato से जुड़ कर ऑनलाइन बिक्री भी कर सकते हैं।

लागत और अनुमानित आय – यह कम लागत का व्यवसाय है। जिसके लिए आपको शुरुआत में 10 से 20 हजार की लागत लगानी होगी और महीने में आप 20-25 हजार तक कमा सकते हैं।

10. गर्मी के मौसम में कैप और चश्में का बिजनेस

गर्मियों में लोग धूप से बचने के लिए कैप लगाते हैं। गर्मियों के दिनों में कैप और चश्मों की मांग बहुत बढ़ जाता है। अगर आप कैप और चश्में का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो गर्मियों में बहुत अच्छा रहेगा।

पहला स्टेप – आप बाजार से थोक में अलग अलग वैरायटियों के चश्में थोक बाजार से खरीद लें और टोपी के लिए या तो आप रॉ मैटेरियल लेकर कारीगर से बनवा सकते हैं। या फिर बाजार से डिजाइनर कैप थोक में उठा सकते हैं।

दूसरा स्टेप – अब आपको इसे बेचने के लिए बहुत बड़ी शॉप की जरूरत नहीं है और ना ही ढ़ेर सारे फर्नीचर की बस एक छोटी सी शॉप में चश्मों और कैप को इस तरह टांगे की दूर से ग्राहक आपकी तरह खीचे चले आये और रेट अपने प्रॉफिट के अनुसार तय कर लें।

लागत और अनुमानित आय – आपको कैप और चश्में के बिजनेस के लिए शुरुआती तौर पर 15 हजार से 20 हजार की लागत लगानी होगी। जिसके बाद आप हर महीने 10 हजार से लेकर 18 रुपये कमा सकते हैं।

11. गर्मी के मौसम में बर्फ का बिजनेस

गर्मी के मौसम में अगर आप बर्फ के व्यवसाय की शुरुआत करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है क्योंकि गर्मियों के मौसम में बर्फ की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। जो लोग जूस की दुकान करते हैं तथा आइसक्रीम का व्यवसाय करते हैं वह लोग बर्फ को भारी मात्रा में खरीदते हैं जिससे वह अपने सामान को ठंडा रख सकते हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करते हैं तो काफी ज्यादा संभावना है कि आप अच्छा खासा पैसे कमा पाए 

पहला स्टेप – वर्फ का बिजनेस शुरू करने के लिए आप किसी बड़ी बर्फ की फैक्ट्री से संपर्क कर सकते हैं। तथा वहां से कम पैसे में वर्फ को लेकर अपना मार्जिन जोड़कर ऐसे लोगों को या ऐसे दुकानदारों को वर्फ सप्लाई कर सकते हैं जिन्हें इसकी जरूरत होती है जिसके माध्यम से आप महीने का एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

दूसरा स्टेप – आपको इसके लिए एक वाहन की जरूरत होगी जिस पर रखकर आप सप्लाई करेंगे। बाकी तो आप फैक्ट्री से कम कीमत पर लेकर 400-500 रुपये टुकड़े की लादी के अनुसार बेच सकते हैं।

लागत और अनुमानित आय- अगर आप 2 से चार लादी भी रोज बेच दिये तो आपका 1000 से 1500 रोज की कमाई हो सकती है। यानि महीने में कम से कम 20 हजार से 30 हजार बन सकते हैं।

12. गर्मी के मौसम में नारियल पानी बेचने का बिजनेस

गर्मी के मौसम में हम सभी लोग ऐसी चीजें खाना और पीना पसंद करते हैं जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक हो और उनसे गर्मी के सीजन से हमें राहत मिल सके। अगर नारियल पानी की बात करें तो यह एक नेचुरल वाटर होता है जिसके अंदर आयोडीन, सल्फर, विटामिन बी जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

इस बिजनेस की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें आपको अधिक जगह की आवश्यकता नहीं है केवल आपको नारियल की जरूरत पड़ने वाली है इसके साथ ही आप नारियल को ठेले पर रखकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

पहला स्टेप: नारियल पानी के बिजनेस को शुरू करने का सबसे पहला स्टेप हैं कि आपको नारियल पानी के व्यापारियों से संपर्क करना होगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं दक्षिण भारत में नारियल की खेती काफी अधिक मात्रा में की जाती है तो आप दक्षिण भारत में किसी व्यापारी से नारियल बहुत ही कम खर्चे पर खरीद सकते हैं।

दूसरा स्टेप: इसके बाद आपको अपने बिजनेस के लिए अच्छी सी जगह का चयन करना होगा और वहां पर अपना स्टॉल लगा देना होगा। शुरुआत में आप थोड़े कम नारियल मंगवा सकते हैं लेकिन जैसे ही आपका बिजनेस अच्छी तरीके से ग्रो हो जाएगा उसके बाद आप अच्छी क्वांटिटी में नारियल मंगवा सकते हैं।

लागत और अनुमानित आय: नारियल पानी के बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं शुरुआत में आप केवल 10 से 15 हजार लगा कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। अगर इस बिजनेस में कमाई की बात करें तो आप दिन के ₹1000 से लेकर ₹1200 तक बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

13. गर्मी के मौसम में स्विमिंग ट्रेनिंग बिजनेस

गर्मियों के मौसम में हर किसी व्यक्ति की यही ख्वाहिश होती है कि वह किसी स्विमिंग पूल में नहा सके लेकिन ज्यादातर लोगों को एक ही समस्या रहती है कि उन्हें स्विमिंग करनी नहीं आती है ऐसे में बहुत सारे लोग स्विमिंग की ट्रेनिंग लेते हैं। अगर आपको स्विमिंग अच्छी तरीके से आती है और आपके पास पर्याप्त मात्रा में जगह है जहां पर आप स्विमिंग पूल बनवा सकते हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

पहला स्टेप : अगर आप खुद से स्विमिंग ट्रेनर बन सकते हैं तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आपको स्विमिंग नहीं आती है तो आप एक अच्छा सा प्रोफेशनल स्विमिंग टीचर रख सकते हैं।

दूसरा स्टेप : अगर आपके पास स्विमिंग पूल बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह है तो बहुत अच्छी बात है अगर नहीं है तो आपको इसके लिए थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। अब अच्छी सी लोकेशन देख कर स्विमिंग पूल बनवा सकते हैं इसमें आपका एक बार ही इन्वेस्टमेंट लगेगा लेकिन लाइफ टाइम तक आप यहां से पैसे कमाने वाले है।

स्विमिंग ट्रेनिंग के बिजनेस को अच्छे तरीके से ग्रो करने के लिए आपको सभी सुविधाएं अपने कस्टमर को देनी होंगी जैसे कि Changing Room, Locker, Toilet, Fresh Drinking Water की।

लागत और अनुमानित आय: अगर स्विमिंग ट्रेनिंग के बिजनेस में अनुमानित लागत की बात करें तो यह डिपेंड करती है कि आप किस तरीके का स्विमिंग पूल बनाना चाहते हैं अगर आप सामान्य तौर पर विनाइल लाइन (vinyl-lined) वाला स्विमिंग पूल बनाना चाहते हैं तो उसमें आपको ₹500000 तक इन्वेस्ट करने पड़ सकते हैं वही कंक्रीट वाला स्विमिंग पूल बनाते हैं तो उसमें 10 लाख तक का इन्वेस्टमेंट हो सकता है।

लेकिन अगर इसमें कमाई की बात करें तो आप हर दिन के 2000 से लेकर ₹10000 तक बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

14. समर कैंप बिजनेस | Summer Camp Business

समर कैंप भी गर्मी के मौसम में खूब चलता है। अगर आपको याद होगा की स्कूल के जमाने में जब समर कैंप आयोजित होता था तो कैसे हम घर में जिद करते थे की हमें भी समर कैंप में जाना है। तो भले ही हम बड़े हो गए है लेकिन स्कूल और बच्चों की कमी नहीं। गर्मियों की छुट्टियों में अक्सर बच्चे घर में बोर हो जाते है इसलिए समर कैंप उन्हें अच्छा अवसर देता है मस्ती का और पर्सनल्टी डेवलोपमेन्ट का।

बहुत सारे माँ बाप होते है जो चाहते है की उनके बच्चे भी समर कैंप जाये ताकि वो घर में रह कर इन छुट्टियों में उन्हें परेशान ना करे। आप अपने 2-3 दोस्तों के साथ एक अच्छे डेस्टिनेशन जैसे हिल स्टेशन में समर कैंप का बिजनेस करे और कैंपिंग में जरूरत आने वाले सामान को खुद बच्चों को सस्ते दाम में दे। इससे आपकी दोनों तरफ से कमाई होगी। आप इस बिजनेस के लिए सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स तैयार करे जैसे लाइसेंस, कैंप के लिए एक टीम और हो जाये कैंपिंग के लिए तैयार।

FAQ – Summer Season Business Ideas in Hindi (2023)

Q1. गर्मी में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans. गर्मी में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है आइसक्रीम पार्लर का व्यवसाय, लस्सी और छाछ का व्यापार, जूस बेचने का व्यवसाय, मिट्टी के बर्तन का व्यवसाय, सॉफ्ट ड्रिंक का बिजनेस आदि

Q2. गर्मी के मौसम में हम घर से कौन सा बिजनेस कर सकते है?

Ans. गर्मी के मौसम में घर से शुरू किये जाने वाला बिजनेस की बात करें तो Youtube Channel, टिफ़िन सर्विस सेण्टर, Coaching Center, Dance Class, Yoga Class, घर बैठे पैकिंग का काम, सिलाई का काम कर सकते है

Q3. 12 महीने चलने वाला कौन सा बिजनेस है?

Ans. अगर हम 12 महीने चलने वाला बिजनेस की बात करें तो इनमे किराने की दुकान, जिम या फिटनेस सेंटर, चाय व काफी शॉप का बिज़नेस, मोबाइल शॉप बिजनेस, कपड़ा बेचने का बिजनेस, ट्यूशन सेंटर आदि है

निष्कर्ष:

आज हमने हमारे इस लेख में गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस करें? Summer Season Business Ideas in Hindi के बारे में बताया है अगर आपके पास भी गर्मी के मौसम में व्यापार के विचार है तो आप उन विचारो को निचे दिए गए comment section में हमसे शेयर कर सकते हैं। अगर आप अभी भी सोच रहे हैं की गर्मी के मौसम में कौन सा व्यापार करे तो आप हमे अपने कुछ विचार बताइये, हम आपकी मदद करेंगे धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े :

2 Comments

Leave a Reply to Gopallal Bairwa Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *