10+ स्टूडेंट्स के लिए बिजनेस आइडियाज | Business Ideas For Students in Hindi

Part time Business Ideas for College Students in Hindi – हेलो दोस्तों, आजकल की ऐसी परिस्थिति आ गई है महंगाई के जमाना में या एक तरह से ये भी बोल लीजिये इस फैशन की दुनिया में अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए सारे इंसान पार्ट टाइम बिसनेस करना चाहते है भले वो विद्यार्थी ही क्यों न हो।

खासकर मैं ये पोस्ट स्टूडेंट के लिए लिख रहे हैं जिससे बहुत सारे स्टूडेंट के मन में ये सवाल आते होंगे (padhai ke sath paise kaise kamaye) मैं आत्मनिर्भर बनूँ जिससे हमारे माता पिता को ज्यादा परेशानी नहीं हो। पढ़ाई के साथ साथ अपना जेब खर्च निकाल सकें। अगर ऐसी सोच है दोस्तों , तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है।

पढ़ाई के साथ साथ कौन सा बिजनेस करें? आप इस पोस्ट को पढ़कर अपने पढ़ाई के साथ साथ अपनी जरूरते भी पूरी कर सकते हैं। जैसे की मैं जो भी तरीका बताऊं आप उसे फॉलो करते जाये जिससे आपको हमारी पोस्ट पढ़ने से फायदा मिले और आपकी अच्छी खासी कमाई भी हो जाये। तो दोस्तों देखते हैं एक स्टूडेंट छोटी सी बिसनेस करके पैसा कैसे कमाएंगे। आज आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है तो आपका समय बर्बाद ना करते हुए चलते हैं अपनी Point पर :-

स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज (Business Ideas in Hindi For Students)

Business Ideas For Students in Hindi

हम आपको ऐसे 15 पार्ट टाइम जॉब यह बिजनेस के बारे में आईडिया दे रहे है जिसमें से आप किसी भी जॉब को अपनी जरूरत के अनुसार चुन कर उसमें जॉइन हो सकते है ।

1. डाटा एंट्री (Data Entry)

Best Business Ideas For Students in Hindi – डाटा एंट्री का काम बहुत ही आसान होता है । आज सभी जगह डाटा एंट्री ऑपरेटर की जरूरत पड़ती है । आप इस काम को पार्ट टाइम जॉब के रूप में भी कर सकते हैं डाटा एंट्री का जॉब करने के लिए हमे आसपास के ऑफिस में जाकर अपना रिज्यूम जमा करना होगा अगर उन्हें जरूरत होगी और आप इस जॉब के लिए योग्य होंगे तो आपको हायर कर लिया जाएगा ।

अखबार में छपी जॉब वैकेंसी में बहुत से डाटा एंट्री आपरेटर की आवश्यकता होती है वहां से आप आसानी से यह काम ढूंढ सकते हैं इसमें 5 हजार से 20 हजार तक का पेमेंट आसानी से मिल जाता है । बस आपको डाटा एंट्री करना आता हो ।

आप सभी जानते है हमारे भारत देश में विदेशी कंपनी भी अपना काम देकर करवाते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। देश या विदेश का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अपनी कॉलेज लाइफ में अपना जेब खर्च आसानी से निकाल सकते हैं।

आप गूगल पर सर्च करेंगे तो काफी सारा कंपनी आपको मिल जायेगे जो ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम करवाते है और अच्छी तरीके से पेमेंट भी करते हैं। जैसे की मैं कुछ कंपनी का नाम बता देता हूँ। DataEntryIndia.com , Digitaloneindia.com

डाटा एंट्री में आप Captcha Enter या Survey Form भरने से शुरुआत करें जिससे आपको धीरे धीरे Knowledge होंगे फिर आप आगे की तरफ बढ़ें। आप इस सारे प्लेटफॉर्म से भी खुद का बिसनेस कर सकते हैं जैसे की आप प्रोजेक्ट लेकर दूसरे से भी आप काम करवा सकते हैं।

यह भी पढ़े : Data Entry Job Kaise Kare

2. ऑनलाइन टीचिंग (Online Teaching) 

आप लोगों में से कई स्टूडेंट को पढ़ाने में रूचि जरूर रहती होगी। क्योंकि बहुत लोगों को टीचिंग करना बेहद पसंद रहता हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन टीचिंग का जॉब कर सकते हैं। आज ऑनलाइन टिचर की मांग बढ़ गई है तो आप लोगो के लिए खास अवसर मिला है जैसे कि आजकल बच्चे और माता पिता भी चाहते हैं अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करें।

अब डिजिटल की दुनिया में सब ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते है आप भी एक स्टूडेंट है तो आप भी मदद लेते होंगे। उसी तरह छोटे क्लास के बच्चों को आप ऑनलाइन पढ़ाकर अच्छा पैसे कमा सकते हैं बस 2 से 3 घंटे में। अगर आप ऑफलाइन खुद का बिसनेस चलाना चाहते हैं तो एक कोचिंग क्लास खोलकर टीचर को hire करके पढ़वा सकते हैं। और साथ में अपने ही कोचिंग सेंटर द्वारा ऑनलाइन क्लास भी बच्चों को provide करा सकते हैं।

3. यूट्यूब क्रिएटर के तौर पर (YouTube) 

अगर आप यूटूबर बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए पार्ट टाइम के साथ फुल टाइम बिजनेस भी हो सकता है क्योंकि इसमें बहुत पैसा है इसलिए आप के अंदर कोई भी हुनर है जिसे आप दुनिया को दिखाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब सबसे अच्छा प्लेटफार्म है । हालांकि इसके लिए आपको धैर्य के साथ साथ थोड़ा अतिरिक्त मेहनत की जरूरत है क्योंकि यूट्यूब में कॉम्पिटिशन बहुत है ।

आपलोग सभी जानते हैं आजकल 75 % से ज्यादा इंसान अपना समय मोबाइल पर बिताते हैं। कोई भी परेशानी आई जैसे किसी पढाई के विषय में तो खान पान के विषय में भी। घर बैठे पैसे कैसे कमाए और हेल्थ और ब्यूटी के विषय में काफी सारे लोग YouTube वीडियो सर्च करके देखना पसंद करते हैं।

तो आप अगर चाहते है अपना knowledge बाँट कर पैसा कमाए। तो आप YouTube चैनल बना कर अपनी वीडियो डाल कर पैसा कमा सकते हैं। यह Best Business Ideas For Students in Hindi है।

4. कंप्यूटर क्लासेज (Computer Classes) 

आपको अगर कंप्यूटर से रिलेटेड नॉलेज या रूचि है। तो आप अपना कंप्यूटर कोचिंग सेंटर खोल कर पार्ट टाइम बिसनेस कर सकते हैं। जैसे की कंप्यूटर की बहुत सारे बेसिक कोर्स हैं जिन्हे आप अपना अपना ज्ञान बाँट कर पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन इस बिसनेस में आपको थोड़ी बहुत पैसे खर्च करने होंगे। कंप्यूटर क्लास सिर्फ theory पढ़ाने से काम नहीं चलता है। आपको स्टूडेंट को प्रैक्टिकल भी करवानी पड़ेगी। जिससे अच्छे से समझ आएगी। तभी आपकी बिसनेस growth करेंगी।  

यह भी पढ़े : Computer training Institute कैसे खोले

5. LOGO Design –

जी हाँ, logo डिज़ाइन सुनकर आप चौंक गए होंगे की भला logo डिज़ाइन करके पैसे कैसे कमाए तो आज मैं बताने वाला हूँ। कैसे और क्यों ?

कोई भी ऑनलाइन बिसनेस शुरू करने से पहले कंपनी को Logo डिज़ाइन की जरूरत होती है तो आपको डिज़ाइन में रूचि है तो आप इस काम को आसानी से कर सकते है। उसके बदले आपको Logo बनाने के पैसे मिलेंगे। और आप अच्छी डिज़ाइन करते हैं तो एक फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज बनाये और अपनी logo को पोस्ट करें। जिससे आपके Followers बढ़ेंगे। आपके पास सोशल मीडिया के द्वारा logo बनाने का आर्डर भी मिलेगी।

6. ऑनलाइन रिसर्चर (Online Researcher) 

डिजिटल की दुनिया में ऐसे बहुत सारे काम आ गए है जिससे आपको पैसे कमाने की परेशानी नहीं होगी। आजकल सभी स्टूडेंट को किसी भी टॉपिक या कहें तो हर चीजों मे खोज करने की रूचि दिखने को मिलती है। तो इसी रूचि को आप अपना पढाई के साथ साथ ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

रिसर्च करके आप Business Houses और Media Houses ऑनलाइन कंटेंट लिखे और अपनी Networking भी बढ़ाये।

7. फ्रीलांसर (Freelancer) 

अगर आप घर बैठे डाटा एंट्री , वाइस ओवर , कंटेंट राइटिंग , ट्रांसलेटर के तौर पर काम करना चाहते हैं तो इसे फ्रीलांस कार्य कहा जाता है । इसके लिए ऑनलाइन बहुत से वेबसाइट उपलब्ध हैं जहां से freelancer हायर किये जाते हैं जैसे कि upwork , indeed, naukri.com आदि 

इस वेबसाइट में जाकर आपको अपना प्रोफाइल बनाना है और वर्क एक्सपीरियंस मेंशन करना है जिससे क्लाइंट को आपकी योग्यता के बारे में समझने में आसानी हो सके । अगर आप बिगिनर है तो आपको फेसबुक के माध्यम से भी कार्य मिल सकता है हालांकि इसमें स्कैम होने के चांस भी हैं ।

Fiverr Website बहुत अच्छी site है उन students के लिए जो कम टाइम भी दे और पैसे भी कमाए। इस site पर आपको अपना प्रोफाइल बनाना होगा आपको जिस भी क्षेत्र में रूचि रखते हैं।

इस साइट पर आपको देश विदेश के कस्टमर का आर्डर भी मिलता है बस आपको उनसे डील करके उनका काम कर देना होगा और आपको उस काम के पैसे मिल जायेगे। इसी काम को आप फ्रीलांसर कहेंगे। इस site पर बहुत सी online jobs है जैसे digital marketing, programming video बनाना, photo editor, एनिमेटर, design ,आर्टिकल लिखना और graphics आदि शामिल है

8. एफ्लीएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) 

एफ्लीएट मार्केटिंग से भी पार्ट टाइम अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं जैसे की आपलोग बहुत सारी इ-कॉमर्स के साइट के बारे में जानते होंगे।

उस साइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनाकर आप जो भी प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं। आप उस प्रोडक्ट की लिंक अपने दोस्तों ,फैमिली या फेसबुक ग्रुप में शेयर कर दें। उसके बाद जो भी उस लिंक से प्रोडक्ट ख़रीदा जायेगा उससे आपको Commission मिलेगी। Amazon और Flipkart जैसे बहुत सारे E-Commerce platform जिससे आप पढाई के साथ बिना कोई पैसे Invest किये कमा सकते हैं।

9. फोटोग्राफी (Photography) 

कई स्टूडेंट को फोटो क्लिक करने की शौकीन होते हैं। शायद आप भी होंगे। तो क्यों ना अपने शौक को बिसनेस करके पैसा कमाने के जरिया बना लें। आप अच्छी फोटोग्राफी करके भी पैसे कमा सकते है फोटोग्राफर का बिसनेस करने का सबसे बेहतरीन तरीका है Social Media Marketing जिससे आपका काम भी popular होगा और आपका नाम भी। अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

यह भी पढ़े: फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें

10. डांस क्लासेज (Dance Classes) 

डांस क्लासेज भी बहुत अच्छी स्कोप है। आजकल छोटे बच्चों के माता पिता भी चाहते है। उनके बच्चे को सारी कला आये जिससे अपने फ्यूचर में किसी भी एक कला को अपना पैशन मान कर सफलता प्राप्त करें। आप में अच्छी डांस करने की क्षमता है या आप रूचि रखते हैं तो बेफिक्र होकर आप अपना डांस क्लासेज का बिसनेस शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : डांस क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें

11. अखबार बेचकर

अखबार बेचने का काम सुबह सुबह किया जाता है इसलिए स्टूडेंट आसानी से यह काम कर सकते है इस काम से आपकी सुबह की सैर भी हो जाएगी और आप अखबार बेचकर पैसे भी कमा सकते है । कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता आपके कमाये हुए पैसो से आपके अंदर आत्मविश्वास और स्वालम्बन का भाव आएगा ,माननीय ए पी जे अब्दुल कलाम ने भी अपने छात्र जीवन मे पार्ट टाइम जॉब के रूप में अखबार बेचने का काम किया था तो ये काम आप भी कर सकते हैं और थोड़े समय में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

12. डिलीवरी बॉय का काम

आज लोग मार्केट जाने की बजाय घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है इन ऑनलाइन खरीदे गए समान को हमारे घर तक पहुचाने का काम डिलीवरी बॉय करता है हम इस काम को पार्ट टाइम जॉब के रूप में भी कर सकते है इसके लिए आपके पास गाड़ी और मोबाइल होना जरूरी है इस काम मे आप कुछ टाइम लगाकर अच्छा इनकम कमा सकते है ।

Amazon, flipkart, myntra, shopclus आदि बहुत सारी ऑनलाईन शॉप है जो डिलीवरी बॉय हायर करती है और उन्हें अच्छा पेमेंट देती है।

13. योगा क्लासेस (Yoga Classes)

आज के समय मे आप योगा क्लासेस शुरू कर लोगों को योगा और फिटनेस की जानकारी देकर भी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको योग का प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। आज के समय में सभी रोग मुक्त और फिट रहना चाहते हैं इसके लिए योग अच्छा विकल्प रहता है इसी वजह से आपको काम मिलने में ज्यादा दिक्कत भी नहीं आएगी और आप अच्छा कमाई कर सकते हैं। कमाई के साथ साथ आप खुद को स्वस्थ भी रख पाएंगे।

14. इंश्योरेंस बीमा एजेंट

अगर आप भी पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है तो बीमा कंपनी के साथ जुड़कर पैसा कमा सकते है कोई भी 10वी या 12वी पास यह जॉब कर सकता है। आप जितना बीमा बेचोगे उतना ही ज्यादा आपकी सैलरी होगी इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की आप रजिस्टर्ड बीमा कंपनी के साथ ही जुड़ें आज ऐसी कई फ्रॉड बीमा कंपनी भी हैं जो आपका पैसा और समय दोनों गबन कर सकती है।

15. ब्लॉगिंग करके (Blogging)

अगर आप इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं और आप क्रिएटिव राइटिंग कर सकते हैं तो ब्लॉगर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है । हालांकि इसमें आपको शुरुआत में थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा फिर बाद में आपको इससे अच्छा लाभ मिल सकता है । हमारे देश मे ही बहुत से सफल ब्लॉगर मिल जाएंगे जो महीने में लाखों कमा रहे हैं ।

FAQ – Business Ideas For Students in Hindi (2023)

Q1. क्या स्टूडेंट्स बिजनेस कर सकते हैं?

Ans. अगर आप अपनी छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिये पैसा कमाना चाहते है तो आप पार्ट टाइम बिजनेस कर सकते है।

Q2. क्या स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब अवेलेबल है?

Ans. जी हाँ स्टूडेंट्स के लिए ऐसे बहुत सारे पार्ट टाइम जॉब अवेलेबल है जो वो अपनी खली समाये में कर सकते है जैसे डाटा एंट्री, ऑनलाइन टीचिंग, एफ्लीएट मार्केटिंग।

Q3. पढ़ाई के साथ साथ कौन सा बिजनेस करें?

Ans. अगर आप पढ़ाई के साथ साथ कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो आपके पास बहुत सारी ऑनलाइन, ऑफलाइन वैकेंसी है जैसे कि ऑनलाइन जॉब के लिए बहुत से वेबसाइट हैं जो आपको जॉब करने का अवसर प्रदान करते हैं वहीं ऑफलाइन जॉब के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिससे कुछ समय काम कर अपनी जरूरत पूरा कर सकते हैं।

Q4. विद्यार्थी कौन सा बिजनेस शुरू करें?

Ans. विद्यार्थी अगर बिजनेस करने की सोच रहे है तो वो अपनी सुविधा और योग्यता के अनुसार हमारी बताई गई लेख में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।

Q5. विद्यार्थी अपने पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब या बिजनेस को कैसे मैनेज करें?

Ans. अगर आपको अपनी पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब या बिजनेस को मैनेज करने के दिक्कत आरही है तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक टाइम टेबल डेली की बनानी होगी और एक टाइम फिक्स करनी होगी अपने पार्ट टाइम जॉब या बिजनेस को करने के लिए।

Q6. स्टूडेंट पार्ट टाइम जॉब या बिजनेस करके कितना कमा सकते है?

Ans. स्टूडेंट्स पार्ट टाइम जॉब या बिजनेस करके महीने के 10 हजार से लेकर 25 हजार तक आसानी से कमा सकते है अगर आप लगन और मेहनत से काम करेंगे तो इससे ज्यादा भी कमा सकते है।

निष्कर्ष:

आज हमने इस लेख के माध्यम से आपको स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज (Business Ideas For Students in Hindi) के बारे में बताया उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगा । अगर आपके मन मे और कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं

अन्य लेख पढ़े :

2 Comments

Leave a Reply to Amit ava Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *