प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस कैसे शुरू करें? Printing Press Business in Hindi

Printing Press Business in Hindi – आज वर्तमान में घरों में कोई भी समारोह हो जैसे शादी, बर्थडे, या कोई पूजा व भव्य समारोह तो लोग इनविटेशन या विजिटिंग कार्ड, शादियों में शादी के लिए इनविटेशन कार्ड आदि बनवाना पसंद करते है, जिसके लिए वो प्रिंटिंग प्रेस के लिए जाते है, जहा ये कार्ड प्रिंट व छपवाये जा सके।

गांव हो या फिर शहर हर जगह पर आज के समय में प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस की डिमांड बढ़ रही है इसलिए आप प्रिंटिंग प्रेस के बिजनेस को एक लघु उद्योग के तौर पर शुरू कर सकते हैं और आने वाले समय में अपने बिजनेस को हाई लेवल तक पहुंचा सकते हैं। तो आज हम इस प्रिंटिंग प्रेस के बिजनेस से जुड़ी महत्वपूर्ण बातो या जानकारी के विषय मे चर्चा करेंगे।

Table of Contents

प्रिंटिंग प्रेस क्या है

प्रिंटिंग प्रेस जहां किसी भी समारोह जैसे शादी, गृह प्रवेश, फेस्टिवल इनविटेशन, या कोई स्कूल समारोह के लिए लोग इनविटेशन कार्ड या विजिटिंग कार्ड को छपवाते या बनवाने का काम करते है, जिससे उसके द्वारा अपने गेस्ट व रिलेटिव को इनवाइट कर सके। लोगो को एक आकर्षक कार्ड द्वारा invite करना आज वर्तमान में एक बहुत बड़ा चलन बन चुका है, जिसके लिए अक्सर लोग प्रिंटिंग प्रेस का मदद लेते है।

प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस क्या है

शादी के कार्ड, व अन्य समारोहों के लिए इनविटेशन व विजिटिंग कार्ड बनाकर मुनाफा कमाने के बिजनेस को प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस कहते है। विजिटिंग कार्ड और समारोहों के इनविटेशन कार्ड प्रिंट से = मुनाफा= प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस

आज के समय मे इस बिजनेस की मांग बढ़ती जा रही है, क्योंकि हर कोई अपने बिजनेस के लिए, शादियों में, बच्चों की बर्थडे व अन्य समारोहों में कार्ड द्वरा इनविटेशन देना पसंद कर रहे, लाइफस्टाइल व तौर तरीके में हुए अपडेट या बदलाव आज इस बिजनेस की मांग को बढ़ाने में सबसे अहम है।

प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस के प्रकार

प्रिंटिंग प्रेस का व्यापार आप कई तरीके से शुरू कर सकते हैं डिपेंड करता है कि आपके पास बजट कितना है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस के कुछ प्रकार के बारे में बताने वाले हैं आप अपने बजट के अनुसार किसी भी प्रकार से बिजनेस को शुरू कर सकते है –

  1. कपड़ा छपाई
  2. होर्डिंग प्रिंटिंग
  3. पेपर प्रिंटिंग
  4. फोटोग्राफी
  5. वॉल पेपर प्रिंटिंग
  6. पेपर प्रिंटिंग
  7. प्लेक्स प्रिंटिंग
  8. कार्ड प्रिंटिंग 

जिस हिसाब से मार्केट में प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस लगातार बढ़ता जा रहा है उसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा आने वाले 2 से 4 साल बाद मार्केट में इसकी डिमांड और भी अधिक आने वाली है।

प्रिंटिंग प्रेस के बिजनेस के लिए आवश्यक जानकारी क्या है

“बिजनेस की पूरी जानकारी, बनाती है सफल व्यापारी”। प्रिंटिंग प्रेस के बिजनेस के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां है-

1. मार्केट की बेहतर नॉलेज बिजनेस की शुरुआत करने से पहले ले ले।

2. शुरुआत में सस्ती और ज्यादा प्रोडक्शन वाली मशीनों को चुने।

3. प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस में कार्ड बनाने में वैरायटी रखे।

4. कार्ड सस्ते से महंगे हर प्राइस के बनाये, जिससे सभी तरह के लोग ले।

5. प्रिंटिंग प्रेस की क्वालिटी उत्तम रखे, जिससे ग्राहको को आकर्षित किया जा सके।

6. सैंपल के लिए कार्ड जरूर रखे, जिससे ग्राहको को काम का आईडिया मिले।

7. अगर आप प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था करनी होगी क्योंकि जिस हिसाब से टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है उसको देखते हुए सभी लोग आजकल ऑनलाइन पेमेंट करने लग गए हैं ऐसे में अगर आप की दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन नहीं होगा तो बहुत ही कम लोग आपके पास आएंगे जिससे आपके बिजनेस की रफ्तार काफी स्लो हो जाएगी।

8. प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस को आप छोटे लेवल से ही शुरू करें जैसे जैसे आपके पास अधिक ग्राहक होने लगे उस हिसाब से आप अपने बिजनेस को बड़े लेवल तक पहुंचा सकते हैं शुरुआत में बड़े लेवल पर पहुंचना अपने आप में एक चुनौती होती हैं और ज्यादातर लोग इसी चुनौती को पार नहीं कर पाते है और बिजनेस के शुरुआती स्टेज में ही स्किप कर देते है।

प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस को कैसे शुरू करें? How To Start Printing Press Business in Hindi

How To Start Printing Press Business in Hindi

किसी भी बिज़नेस शुरू करने के लिए मार्किट से समझ व ज्ञान लेकर उसकी शुरुआत करनी चाहिए, व फिर उसे शुरू करना चाहिए। प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस को शुरू करने के कुछ मुख्य पद-

1. बिजनेस से जुड़े सही एरिया का चयन

बिजनेस से जुड़ी जगह का आधार वहां मौजूद ट्रांसपोर्ट सुविधाओं, साधनों, रॉ मटेरियल की मार्किट, ग्राहको की पहुँच ये सब होते है, तो जगह ऐसी हो जहां ये सभी सुविधाएं हो। आप बिजनेस पर कितना भी पैसा लगा दे, लेकिन अगर ग्राहको की पहुँच व ट्रांसपोर्ट व अन्य सुविधाओं के न होने पर वो बिजनेस कभी भी सफल नही हो सकता।

2. प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस के लिए registration व लाइसेंस बनवाना

प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस के लिए निम्न लाइसेंस व registration  लगते है-

  • Udhyog लाइसेंस- जो किसी भी उद्योग को शुरू करने के लिए स्टेट गवर्मेंट से लेना पड़ता है।
  • बिजनेस का म्युनिसिपल कारपोरेशन व नगर निगम के अंतर्गत registration कराना।
  • कमर्शियल बिजली कनेक्शन- जिसमे बिजली बिल को नार्मल से कम करने व बचत के लिए करवाते है।

इसके अतिरिक्त अपने स्टेट गवर्नमेंट के अनुसार बिज़नेस में लगने वाले लाइसेंस व registration  की जानकारी ले सकते है।

3. प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस में लगने वाली मशीनों की खरीद व सेटअप करना

प्रिंटिंग प्रेस के बिजनेस में मशीनों के मदद से ही प्रिंटिंग प्रेस में प्रिंटिंग व छपाई का काम किया जाता है। प्रिंटिंग प्रेस में इस्तेमाल मशीन है-

  • पेपर कटिंग मशीन (पेपर को कट करने के लिए)
  • कंप्यूटर या लैपटॉप (डिजाइनिंग के लिए)
  • फ्लेक्स मशीन
  • ऑफसेट मशीन (पेपर प्रिंट के सारे काम के लिए)
  • लेज़र प्रिंटर (प्रिंट को निकालने के लिए)

इन सभी मशीनों व बिजनेस में जरूरी सेटअप में जैसे डिसप्ले सेक्शन जहां कार्ड के सैंपल लगाए जा सके, फर्नीचर, डेस्क जहां कंप्यूटर, प्रिंटर, व अन्य सामग्री को रखने में इस्तेमाल की जाती है। ये सभी मुख्य मशीनों की मदद से प्रिंटिंग प्रेस के काम को किया जाता है, व अच्छा मुनाफा कमाया जाता है।

4. प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस में रॉ मटेरियल खरीदना

प्रिंटिंग प्रेस के बिज़नेस में मुख्य रूप से जरूरी रॉ मटेरियल का इस्तेमाल करके कार्ड व विज़िटिंग कार्ड को बनाया जाता है। ये रॉ मटेरियल मुख्य है-

A4 साइज पेपर, मास्टर पेपर, व अन्य जरूरी पेपर की आवश्यकता होती है, बाइंडिंग के उपकरण, कैची, गोंद, धाँगे ये सभी मुख्य सामग्री प्रिंटिंग प्रेस में प्रिंटिंग के कार्ड के लिए बहुत आवश्यक होती है।

5. प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस की मार्केटिंग करना

हम सब जानते है, जैसे किसी टैलेंट को सही तरह से दुनिया के सामने न लाया जाय तो वह वही रह जाता है, क्योंकि उसको आगे बढाने के लिए कुछ नही किया जाता, उसी प्रकार बिजनेस भी है, आप लाखो लागत लगाए, मशीन भर ले , रॉ मटेरियल ले ले, मेंटेनेन्स कर ले, लेकिन बिना बिना मार्केटिंग उस बिजनेस को सफल नही कर सकते है।

“मार्केटिंग बिजनेस की सफलता का सबसे अहम हिस्सा है”।

मार्केटिंग आज डिजिटल तरीको जैसे डिजिटल मार्केटिंग की मदद से अलग अलग सोशल नेटवर्किंग व वेबसाइट पर बिजनेस add देकर मार्केटिंग करके ग्राहकों को अपनी बिजनेस की जानकारी दे सकते है। बैनर, पम्पलेट चौराहो, शॉप के बाहर लगाकर भी मार्केटिंग कर सकते है। बिजनेस कार्ड,  अखबारों में ऐड देकर साथ मे शॉप का address, कॉन्टेक्ट नम्बर देकर ग्राहको को अपने बिज़नेस की तरफ ले सकते है।

6. ग्राहको के कार्ड बनाकर मुनाफा कमाना

अंत मे बिजनेस की पहचान होते ही ज्यादा से ज्यादा ग्राहक का समारोहों से जुड़े कार्ड व विजिटिंग कार्ड प्रिंट करके मुनाफा कमाया जाता है। ये सभी मुख्य पद इस बिजनेस के होते है, जिसके द्वारा इसके व्यापार किया जाता है।

यह भी पढ़े : टी शर्ट और मग प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस में लागत कितनी लगती है?

प्रिंटिंग प्रेस में लागत मुख्य रूप से मशीनों, सेटअप, रॉ मटेरियल, जगह का किराया आदि पर लगता है।

मशीन में लागत-

1. फ्लेक्स मशीन- 2 से 3 लाख के लगभग

2. पेपर कटिंग मशीन- 90 से 1 लाख के लगभग

3. कंप्यूटर- अच्छा क्वालिटी का 50000

4. सेटअप की सामग्री में फर्नीचर व अन्य में- 1 लाख

5. रॉ मटेरियल- 50000

6. जगह का किराया- 10000  से 20000

इस बिजनेस को शुरू करने में मुख्य रूप से एक बार लगने वाला लागत मशीन, सेटअप, होता है। अतः इस बिजनेस में 5 लाख से 6 लाख के करीब इस बिज़नेस में शुरुआत में लागत लगाकर शुरू कर सकते है।

प्रिंटिंग प्रेस के बिजनेस में मुनाफा कितना होता है

प्रिंटिंग प्रेस के इस बिजनेस में मुनाफा बिजनेस की साइज पर निर्भर व मार्केटिंग की अच्छी स्ट्रेटेजी पर निर्भर करती है, जितने ज्यादा ग्रग्रहक उतना मुनाफा ज्यादा होगा। प्रिंटिंग प्रेस के बिजनेस में शुरुआती मुनाफा लगभग 40,000 से 50,000 के लगभग हो सकता है, व बिजनेस सफलता होने पर और बढाया जा सकता है, जिससे मुनाफा भी बढ़ता रहता है।

इस प्रकार समारोह के कार्ड की प्रिंटिंग करके वर्तमान में बढ़ती मांग को देखते हुए, ये बिजनेस करके व्यक्ति अच्छा मुनाफा कमा सकता है, व बिजनेस के फील्ड में अपना करियर बना सकता है।

प्रिंटिंग प्रेस के बिजनेस में रिस्क

अगर बिना जानकारी और बिना किसी योजना के आप कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो उसमें रिस्क जरूर रहता है वैसे तो प्रिंटिंग बिजनेस में किसी भी तरह का रिस्क नहीं रहता है लेकिन अगर आप सही बिजनेस मॉडल के अकॉर्डिंग काम नहीं करते हैं तो आप कभी भी इस बिजनेस में सफल नहीं हो सकते हैं।

अक्सर इस तरह के बिजनेस में आपको समय देना पड़ता है शुरुआत में आपको काफी संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि आपके पास कस्टमर ना होने के चलते आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए काफी पेतरे आजमाने होते हैं इसलिए हमारी सलाह है कि जब भी आप प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस शुरू करें तो अपनी एक योजना तैयार करें उसी योजना के अनुसार काम करें।

यह भी पढ़े : अपना खुद का फोटो स्टूडियो कैसे खोले?

FAQ – Printing Press Business In Hindi

Q1. प्रिंटिंग प्रेस के बिजनेस में रॉ मटेरियल और मशीनों को कहा से खरीद सकते है?

Ans. प्रिंटिंग प्रेस मशीन व रॉ मटेरियल आसानी से Indiamart व amazon जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर लिया जा सकता है।

Q2. कौन सी कंपनी की प्रिंटिंग मशीन बेस्ट है?

Ans. बेस्ट प्रिंटर मशीन की कंपनी निम्न है- Hp प्रिंटर, Canon प्रिंटर, Epson प्रिंटर, Brother प्रिंटर, Lexmark प्रिंटर ये सभी कंपनी के प्रिंटर बेस्ट माने जाते है।

Q3. सेमी ऑटोमेटिक सिंगल 5 कलर ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन कीमत क्या है?

Ans. सेमी ऑटोमेटिक सिंगल 5 कलर ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन कीमत 9 लाख के लगभग होती है।

Q4. डिजिटल प्रिंटर 12×18 साइज प्रिंटर प्राइस कहा से पता करें?

Ans. डिजिटल प्रिंटर 12×18 साइज प्रिंटर कीमत आपको Indiamart की वेबसाइट  पर मिल जाएगी।

Q5. मिनी ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन की कीमत क्या है?

Ans. मिनी ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन की कीमत 1.50 लाख है, जो Indiamart पर मौजूद है।

निष्कर्ष:

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस कैसे शुरू करें? Printing Press Business in Hindi। इस लेख में हमने आपको बताया प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस के बारे में जिनको करके आप काफी सक्सेसफुल हो सकते हैं। लेकिन यह आपकी सूझबूझ और बिजनेस प्लान के ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस तरह से अपने प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस को कामयाब बनाते हैं।

इस पोस्ट में हमने प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस के बारे में जो भी जानकारी दी है वह आपके लिए जरूर हेल्पफुल रही होगी। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर लोगों के साथ जरूर शेयर करें जो प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस के बारे में डिटेल्स ढूंढ रहे हैं।

अन्य लेख पढ़े :

19 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *