फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करके कमा सकते है लाखों रुपए जाने पूरी जानकारी

Photography Business ideas in Hindi: सोशल मीडिया और डिजिटल फोटोग्राफी ने भारतीय युवाओं की फोटोग्राफी के प्रति प्यार को बढ़ाने में मदद ही की है। अब अधिक से अधिक युवा फोटोग्राफी के प्रति अपने शौक को बिजनेस में बदलने की चाहत रखते हैं। कइयों ने फोटोग्राफी बिजनेस में बढ़िया नाम और दाम भी कमा लिया है।

आजकल Photography Business की मार्केट में बहुत ही ज्यादा  डिमांड है शायद यही कारण है कि  बहुत सारे लोग इस बिजनेस से जुड़ रहे हैं। अगर आप भी एक अच्छे और काफी चलने वाले बिजनेस की तलाश में है तो फोटोग्राफी बिजनेस आपके लिए एकदम सही रहेगा तो चलिए इस बिजनेस से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं।

फोटोग्राफी बिजनेस किसे कहते है?

आजकल photography का एक अपना अलग ही चलन शुरू हो गया है । पहले लोग सिर्फ शादी के फोटोज खिंचवाने के लिए photographer को बुलाया करते थे परन्तु अब ऐसा बिल्कुल भी नही है। अब लोग अपने सभी तरह के यादों को कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं इसलिए आप ने कई लोगों को प्रि वेडिंग शूट, wedding shoot, बेबी shower shoot, mertinity shoot, बर्थडे shoot , dance shoot, portfolio शूट आदि करवाने के लिए एक professional  फोटोग्राफर को बुलवाते हुए देखा होगा। इसे ही photography बिजनेस कहते हैं।

फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें? How To Start a Photography Business Full Plan in Hindi

How to Start Photography Busines in Hindi

भारत में फोटोग्राफी का बिजनेस एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का है, जो हर साल लगभग 30 फीसद की दर से आगे बढ़ रहा है। डिजिटल फोटोग्राफी ने तो पूरी तरह से इंडस्ट्री में क्रांति ला दिया है। डिजिटल फोटोग्राफी अच्छी बात यह है कि इसे कोई भी व्यक्ति कम इंवेस्टमेंट से भी शुरू कर सकता है। क्रिएटिव और टैलेंटेड एंटरप्रेन्योर्स के लिए यह बिजनेस खासा मुनाफा वाला है।

फोटोग्राफी एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें इनोवेटिव अप्रोच और कुशलता की जरूरत होती है। यदि आप भारत में फोटोग्राफी का अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने इस नए बिजनेस के लिए सब कुछ प्लान करना होगा। यह तो आप जानते ही हैं कि हमारे देश में चाहे कोई भी समारोह या फंक्शन हो, लोग सबसे कैमरे के सामने पोज देना पसंद करते हैं।

इस नजरिए से देखा जाए तो अपने देश में फोटोग्राफी का बिजेनस बेहतरीन रिटर्न दे सकता है। लेकिन इससे पहले आपको खुद को बेसिक स्किल्स में एक्सपर्ट करना होगा ताकि आप ऐसी फोटोज क्लिक कर सकें, जो आपके क्लाइंट्स को तुरंत पसंद आ जाए। इसके लिए सबसे पहले मैनुअल मोड में शूटिंग करना सीखें और साथ ही लाइट की बारीकियों को भी जानें।

Photography Business शुरू करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपके कैमरा में लाइट को किस तरह से कैप्चर किया जा रहा है, तभी आप क्रिएटिव कंट्रोल करने के लिए तैयार हो पाएंगे। इसके साथ यह भी उतना ही जरूरी है कि आप इस बिजनेस की शुरुआत ठीक तरह से प्लानिंग करने के बाद ही करें। इसके लिए रिसर्च भी बेहद जरूरी है।

जब भी आप फोटोग्राफी का बिजनेस करने के बारे में सोचें तो एक बार लोकल मार्केट में जाकर इस बात का पता अवश्य करें की जो लोग पहले से इस काम को कर रहे हैं उनकी मूल्य निर्धारण रणनीतियां क्या हैं? उनके पास कौन कौनसे गैजेट हैं?उनके पास कितना स्टाफ है?वे कितना pay कर रहे हैं?वे दुकान का क्या किराया दे रहे हैं?

यह भी पढ़े : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?

कई तरह के फोटोग्राफी बिजनेस

आपने मन बना लिया है कि आपको अपना फोटोग्राफी का बिजनेस शुरू करना है लेकिन क्या आपने यह सोचा है कि आपको किस पैटर्न का फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करना है? आज के दौर में मार्केट में इतना ज्यादा कंपीटीशन है कि आपको सबसे पहले यह निर्णय लेना है कि आप एक फ्रीलांसर के तौर पर इसकी शुरुआत करना चाहते हैं या फिर फुल टाइम के तौर पर।

Photography Business के कई तरीके हैं, जिनमें से एक को चुनकर आप खुद को इसमें एक्सपर्ट बना सकते हैं। खुद को किसी एक या दो चीज में एक्सपर्ट बनाना आज के समय की मांग भी है। इस तरह से आप अपने फोटोग्राफी स्टाइल को भी पहचान सकते हैं। आपके लिए यह जानना जरूरी है कि किस तरह की फोटोग्राफी आपके स्टाइल से मैच करती है और फिर आपको उसी क्षेत्र की फोटोग्राफी में अपने कदम आगे बढ़ाने चाहिए।

जहां तक बात प्रोफेशनल फोटोग्राफी की आती है, आप इसे असाइनमेंट फोटोग्राफी के साथ ले सकते हैं। असाइनमेंट फोटोग्राफी आपके क्लाइंट द्वारा आपको दिया गया काम है। इसमें और भी कई चीजें हैं-

  • वेडिंग फोटोग्राफी
  • पोट्रेट
  • प्रोडक्ट फोटोग्राफी
  • स्कूल फंक्शन
  • प्रोडक्ट एडवरटाइजिंग

आप किसी भी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से पूछेंगे तो आपको पता चलेगा कि असाइनमेंट फोटोग्राफी इस तरह के बिजनेस को शुरू करने में पहला और बढ़िया कदम है। इस तरह की फोटोग्राफी फोटोग्राफर की आर्थिक तौर पर मदद भी करती है। इसके तहत एक बार काम पूरा हो जाने या काम के लिए चुने जाने पर फोटोग्राफर को पैसे दिए जाते हैं। आप अपने हिसाब से पैसे से जुड़े शर्तों को जोड़ भी सकते हैं। यहां काम की अच्छी क्वालिटी का होना जरूरी है, तभी आपको अधिक काम मिलेंगे।

फोटोग्राफी बिजनेस के लिए आवश्यक उपकरण

  • कैमेरा
  • लेंस
  • लाइट
  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • कैमेरा स्टैंड
  • प्रिंटर

बैकग्राउंड के लिए आवश्यक पर्दे या वॉल पेपर

फोटोग्राफी बिजनेस को शुरू करने के लिए स्टूडियो कैसा बनाये

अगर आप भी फोटोग्राफी का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना पड़ता है जिसमे सबसे पहले चीज है फोटोग्राफी के लिए जगह। इस बिजनेस में आप इंडोर और आउटडोर दोनों तरीकों से फ़ोटो शूट करते हैं। अगर आप इंडोर शूट कर रहे है तो इसके लिए आपको एक स्टूडियो की जरूरत पड़ती है जिसमे आप लाइटिंग और बैकग्राउंड अच्छी बनाएंगे और इसके साथ ही साथ आपको एक ऑफिस रूम की भी जरूरत पड़ती है जहाँ से आप बाकी चीजों का काम कर सकें।

इसके अलावा आपको फर्नीचर और फिक्सचर के लिए भी जगह रखनी पड़ती है । इसके साथ ही साथ आपको स्टूडियो ऐसी जगह पर बनानी पड़ेगी जहां इसकी ज्यादा डिमांड हो। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में किसी भी बिजनेस के चलने की ज्यादा संभावना रहती है। अतः विशेषकर आप मार्केट या मेन रोड जैसी जगहों को अपने स्टूडियो के लिए चुनें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर आपके स्टूडियो पर पड़े।

फोटोग्राफी बिजनेस के लिए आपको किन किन चीजों पर खर्च करना पड़ता है

जहां तक लागत यानी इन्वेस्टमेंट का सवाल है तो आपको फोटोग्राफी बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ उपकरणों पर खर्च करना ही पड़ता है जिसके बिना आप Photography Business को शुरू करने के बारे में सोच भी नही सकते है जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले हैं।

1. कैमेरा : photography के लिए सबसे बड़ी जरूरत है एक अच्छे क्वालिटी का कैमरा ताकि आप उससे बेहतरीन तस्वीरें ले पाएं। जितनी ज्यादा आप अच्छी तस्वीरे लेंगे उतना ही अच्छा आपके बिजनेस का नाम होगा और आपका बिजनेस तरक्की करेगा। 

2. लेंस : फोटो को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आपको मार्केट में कई तरह के कैमेरा लेंस मिल जाएंगे जिसकी जरूरत आपको इस बिजनेस के लिए पड़ती है।

3. कंप्यूटर या लैपटॉप : फोटोज लेने के बाद आपको उसमें जरूरत के अनुसार एडिटिंग भी करनी पड़ती है जिसके लिए आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप की भी जरूरत पड़ती है । 

4. प्रिंटर : प्रिंटर भी photography बिजनेस का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। फोटोज को प्रिंट करने के लिए भी आपको प्रिंटर की जरूरत पड़ती ही है । अतः आपको एक प्रिंटर भी लेना पड़ता है। 

5. लाइटिंग : आपको स्टूडियो की लाइटिंग पर भी खासा ध्यान देना पड़ता है ताकि आप ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सर्विस दे सकें। खासकर इंडोर शूटिंग में लाइटिंग की काफी अहम भूमिका होती है इसलिये आपको  लाइटिंग पर भी खर्च करना पड़ता है।

6. कैमेरा स्टैंड : photography के लिए अलग अलग तरह के कैमेरा स्टैंड का भी इस्तेमाल होता है अतः आपको इसके लिए भी खर्च करना पड़ता है।

7. फर्नीचर और फिक्सचर : आपके ग्राहकों के बैठने के लिए और स्टूडियो में चीजों को व्यवस्थित ढंग से रखने के लिए भी आपको फर्नीचर और फिक्सचर पर खर्च करना पड़ता है। इसे आप अपनी बजटनुसार या जरूरतनुसार कम या ज्यादा कर सकते है । 

8. स्टूडियो की सजावट : photography बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको स्टूडियो की सजावट पर भी खर्च करना पड़ता है । जिसमें आपको स्टूडियो के अंदर की सजावट से लेकर बैकग्राउंड तक के  लिए भी खर्च करना पड़ता है ताकि आप अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा दे सकें।

अगर अनुमानन कहा जाय तो Photography Business के लिए आपको 2 से 4 लाख तक खर्च करने पड़ सकते हैं ताकि आप अपने बिजनेस को सुचारू रूप से चला सके

फोटोग्राफी कैसे सीखें?

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इसे अच्छे से सीखना पड़ेगा ताकि आगे चलकर आपके काम से किसी भी कस्टमर को कोई शिकायत न हो । आप कई तरीकों से फोटोग्राफी सीख सकते हैं जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले है

1. आप किसी अच्छे प्रोफेशनल photographer के यहाँ कुछ साल काम करके फोटोग्राफी सीख सकते है और फिर अपने अनुभवों का इस्तेमाल करके अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

2. आप किसी अच्छे  इंस्टिट्यूट से भी फोटोग्राफी सीख सकते है जैसे जे जे स्कूल ऑफ अप्लाइड आर्ट (मुम्बई) में,  एशियन अकादमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन (दिल्ली) में , फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (पुणे) आदि।

3. आप चाहें तो यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां बड़े बड़े photographer अपनी खुद की वीडियोज डालकर लोगों को photography बिजनेस की बारीकियां सिखाते है।

फोटोग्राफी बिजनेस से मुनाफा कितना होता है? 

Photography एक ऐसा बिजनेस है जो आनेवाले समय मे काफी चलने वाला बिजनेस है। अचानक से इस बिजनेस का काफी चलन बढ़ गया है । आजकल लोग छोटे से लेकर बड़े तक हर तरह के फंक्शन को कैमरे में कैद करना चाहते है और इसके लिए फोटोग्राफर को जरूर बुलाते है। दिल्ली , मुम्बई जैसे महानगरों में तो photography बिजनेस की बहुत ही ज्यादा डिमांड है।

विशेषकर शादी व्याह और तीज त्योहारों पर इस बिजनेस की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर मुनाफे की बात करें तो यह बिजनेस काफी मुनाफा भी देता है। कई लोग तो आउटडोर शूट या पोटफॉलिओ शूट करने के लिए हजारों तक चार्ज करते है। अगर आप एक छोटा सा स्टूडियो भी खोलकर इस बिजनेस को शुरू करते है तो कम से कम एक महीने में 30 से 40 हजार तक कमा सकते हैं। और जो फोटोग्राफर्स मैगजीन या वेबसाइट्स के लिए काम करते हैं, वे भी हर महीने पचास हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक कमा लेते हैं।

डिजिटल फोटोग्राफी करने को इच्छुक लोगों को तो सिर्फ रिटर्न ही मिलता है, क्योंकि उन्हें सिर्फ प्रिंट्स और अलबम बनाने होते हैं। इस तरह से देखा जाए तो फोटोग्राफी बिजनेस में लाभ अच्छा है। 

फोटोग्राफी बिजनेस के लिए बैंक लोन

चूंकि एक फोटोग्राफी बिजनेस की शुरुआत लाख रुपये से कम के निवेश में किया जा सकता है तो बैंकों से लोन लेने के लिए मुद्रा लोन स्कीम का लाभ आप उठा सकते हैं। यह लोन आपको बिना किसी ट्रैक रिकॉर्ड के मिल सकता है। यह स्कीम नए एंटरप्रेन्योर्स के लिए ही बनाई गई है, जिस व्यक्ति की जरूरत लाख रुपये से कम है, वह किसी भी बैंक, एमएफआई या एनबीएफसी से संपर्क करके अपने बिजनेस के लिए लोन की सुविधा उठा सकता है।

उद्योग आधार के तहत अपने बिजनेस को रजिस्टर कराकर आपको आसानी से बैंक लोन भी मिलने की संभावना रहती है। उद्योग आधार में आपको एक नंबर मिलता है, जो मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज द्वारा दिया जाता है। इस नंबर को पाने के बाद आप सरकार द्वारा दिए गए कई लाभ उठा सकते हैं।

आपको टैक्स बेनिफिट्स भी मिलेंगे और सरकारी स्कीम से सब्सिडी भी। साथ ही कम दर पर लोन का लाभ भी आप उठा पाएंगे। उद्याोग आधार नंबर पाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपका जिस बैंक में अकाउंट है, वहीं पर लोन के लिए अप्लाई करना सही रहेगा।

मुद्रा लोन एप्लिकेशन के तहत आपको बिजनेस प्लान, पैन कार्ड या आधार कार्ड जैसे आईडीप्रूफ, बिजली का बिल या डोमिसाइल जैसे रेसीडेंस प्रूफ, नई फोटो, बिजनेस के लिए खरीदे जाने वाले उपकरण के कोटेशन, जहां से इन उपकरणों को खरीदना है, उस सप्लायर का नाम, टैक्स रजिस्ट्रेशन नंबर या लाइसेंस जैसे बिजनेस के प्रूफ से जुड़े डॉक्यूमेंट, यदि किसी आरक्षित सूमह से हैं तो उसका प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।

फोटोग्राफी बिजनेस के लिए प्रमोशन

एक बार आपने अपना फोटोग्राफी का बिजनेस शुरू कर लिया तो आपको जरूरत पड़ेगी अपने बिजनेस को प्रमोट करने की। इन दिनों यह बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि बाजार में प्रतियोगिता कठिन है। बेहतर तो यह होगा कि आप अपने फोटोग्राफी के बिजनेस को न्यूजपेपर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए प्रमोट करें। आप अपने द्वारा क्लिक की गई फोटोज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालें ताकि लोग उन फोटोज को देखकर आपसे संपर्क कर सकें।

इसके अलावा फोटोग्राफी बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आपको ऐसे लोगों की जरूरत पड़ सकती है जो शादी विवाह के कार्यक्रमों से जुड़े हुए रहते हैं उदाहरण के लिए आप कैटरीन या टेंट वालों से संपर्क कर सकते हैं क्योंकि इन लोगों के पास शादी विवाह से जुड़े ऑर्डर आते रहते हैं तो अगर आप इन लोगों के संपर्क में रहेंगे तो बहुत ज्यादा चांस है कि आपको कहीं ना कहीं से ऑर्डर अवश्य ही मिल जाएगा।

फोटोग्राफी बिजनेस के फायदे

फोटोग्राफी बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसको स्टार्ट करने के बाद आप पहले दिन से ही कमाई करना शुरू कर देते हैं इसके अलावा इस बिजनेस में आपको केवल एक बार ही अपना पैसा इन्वेस्ट करना होता है इसके बाद पूरी जिंदगी भर आपको उससे रिटर्न मिलता रहेगा। फोटोग्राफी बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस कहा जाता है क्योंकि विवाह शादी के अलावा किसी भी प्रोग्राम में फोटोग्राफर की आवश्यकता होती हैं।

फोटोग्राफी बिजनेस में सफलता के टिप्स

फोटोग्राफी का बिजनेस करने के बारे में तो हर कोई व्यक्ति सोच सकता है लेकिन हर कोई व्यक्ति इसमें सफल नहीं हो पाता है इसलिए हम आपको नीचे कुछ पॉइंट्स बता रहे हैं जिनको अगर आप अपने बिजनेस में फॉलो करते हैं तो निश्चित ही आपको बिजनेस में सफलता हासिल होगी –

1. किसी व्यक्ति ने सही कहा है “फर्स्ट इंप्रेशन इज दा लास्ट इंप्रेशन” इसका मतलब यह है कि जब भी कोई व्यक्ति आपके पास फोटोग्राफी के काम से आए तो आपको अपना बेस्ट परफॉर्मेंस उनको दिखाना है उनके लिए शानदार फोटो और वीडियो शूट करने हैं इसका असर यह होगा कि आप परमानेंट उनसे जुड़ जाएंगे इसके अलावा घर के आसपास अगर कोई शादी विवाह का फंक्शन होगा तो उनका प्रेफरेन्स भी आपको मिल जायेगा जिससे आपकी कमाई और भी अधिक होंगी।

2. जब तक किसी बिजनेस का पोर्टफोलियो तैयार ना किया जाए तब तक वह बिजनेस अधूरा ही रहता है ऐसे में आप ट्राई करें कि बड़े फोटोग्राफर के असिस्टेंट के तौर पर शुरुआत में आप काम करें जिससे आपको काफी सारी चीजें सीखने को मिलेंगे जिसे आप अपने बिजनेस में लगाकर अपने बिजनेस को और भी अधिक इंप्रूव कर सकते हैं।

3. आपको कितनी अच्छी फोटोग्राफी आती है आप किस तरह की फोटोग्राफी करते हैं ये चीज तो इंपॉर्टेंट है ही इससे भी अधिक इंपॉर्टेंट है आपका व्यवहार जब तक आप सामने वाले के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे तो बहुत कम चांस लेंगे कि आपको फोटोग्राफी का काम मिल पाए।

निष्कर्ष:

इस आर्टिकल में हमने फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें? (प्रक्रिया, निवेश और मुनाफा) How to Start Photography Busines in Hindi के बारे में आपको सारी जानकारी दी कि किस प्रकार से आप फोटोग्राफी बिजनेस को सेट कर सकते हैं। वैसे तो इसमें कोई शक नहीं कि अगर किसी भी बिजनेस को सही प्लानिंग के साथ शुरू किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है। इसीलिए फोटोग्राफी बिजनेस को कभी भी जल्दबाजी में शुरू ना करें बल्कि अच्छी तरह से सोच समझकर, एक योजना बनाकर करें।

आशा करती हूँ हमने अपने इस पोस्ट में जो भी सारी बातें फोटोग्राफी बिजनेस को शुरू करने से संबंधित बताई हैं वह आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होंगी। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे इस लेख को ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो अपना खुद का फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।

अन्य लेख पढ़े:

10 Comments

Leave a Reply to SurYa Pvt Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *