आर्टिफिशियल हैंडमेड गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें? Artificial Handmade Jewellery Business in Hindi

हैंडमेड ज्वेलरी बनाने का बिजनेस के बारे में कुछ जानकारी – Artificial Handmade Jewellery Business in Hindi

Artificial Jewellery Ka Business Kaise Kare – सिंगार करना सजना और अपने आप को सुन्दर देखना किसको नहीं पसंद चाहे वह कोई भी हो यह सबका अधिकार है की वह अपने आपको सुन्दर और सुसज्जित करे| अब चाहे वह स्त्री हो या पुरुष सुन्दरतम सभी दिखना चाहते है | जिसके लिए अच्छे कपडे, साफ़ स्वच्छ शरीर और आभूषण की महत्ता होती है |

अब अगर स्त्रियों की बात की जाए तो कपड़े, मेकअप और आभूषण स्त्रीयों को बहुत अधिक पसंद है, लेकिन स्त्रियों की सबसे बड़ी कमजोरी है आभूषण, हर स्त्री को अपने आभूषण से सर्वाधिक प्रेम होता है |

हम अब गहनों के बारे में चर्चा करते है , गहने चाहे सोने के हो या चाँदी के या फिर मोती, कुंदन और जरकन के सबका अपना एक नया रूप और सुन्दरता है और कोई भी इनको अपनी पसंद और अपने बजट के हिसाब से ले कर अपना शौक पूरा करता है| 

जब हर स्त्री चाहे वह किसी भी स्तर की क्यों न हो गहने पहनना पसंद करती है तो अगर आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस कैसे शुरू करें? इस गहने बनाने के बिजनेस को शुरू किया जाए तो इसमें आपको काफी मुनाफा कमाने का एक स्वर्णिम अवसर मिल जाएगा बस आपको डिजाइनिंग और क्राफ्टिंग में विशेष जानकारी होनी चाहिए |

आर्टिफिशियल ज्वेलरी क्या होता है?

सोने से कम नहीं गुम जाये तो गम नहीं जैसा की हम सब को इस बात का पूर्ण रूप से पता है की सोना और चांदी कितने महंगे होते जा रहे है जो की आम आदमी की पहुच से परे हो रहे है| ऐसे में महिलाएं अपना मन कब तक मारेंगे,  इसलिए आर्टिफीसियल हैंडमेड गहनों का बाजारों में खूब जोरो शोरो से बिक्री हो रही है | यह बिज़नस कुछ बीते सालो से काफी फायदे में चल रहा है | हर कोई अपनी इच्छा को हैंडमेड आर्टिफिशियल गहनों से पूरी कर रहा है , जो की आपके सोने और चाँदी के गहनों से भी अधिक आकर्षित और सुन्दर लगते है |

हाथ से बने गहने बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें (How to Start Artificial Handmade Jewellery Business in Hindi at Home)

आज आर्टिफिशियल हैंडमेड गहनों का व्यवसाय बाजार में खूब छाया हुआ है। इसकी मांग इतनी अधिक है कि महिलाओं को यह खूब आकर्षित कर रही है।

घर पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस कैसे शुरू करें? इस व्यवसाय को महिलाएं घर बैठे ही कर सकती हैं। आज के माहौल में जहाँ एक व्यक्ति की कमाई से घर नहीं चलता वहीं इस माध्यम से वे न केवल परिवार को दूसरे आय का जरिया दे सकती हैं बल्कि अगर वह आकली हैं तो इससे आत्मनिर्भर बन सकती हैं। आइए Artificial Jewellery Ka Business Kaise Kare इसकी तह तक जाएं।

गहनों को बनाने के लिए रुचि-हुनर-ट्रेनिंग जरूरी है

अगर आप में गहनों को बनाने में थोड़ी भी रुचि है या आप यह बिज़नस करना चाहती है तो आपके पास हैंड क्राफ्ट की जानकारी होना आवश्यक है गहने डिजाइन व बेचने के लिए सबसे जरुरी है क्राफ्टिंग में रुचि होना। रुचि आपको इस क्षेत्र और लोगों की पसंद को समझने व डिजाइन बनाने में बहुत मददगार साबित होगी। अब अगर आपके पास हुनर है तो आप अपना व्यवसाय तुरंत ही शुरू कर सकते हैं।

परन्तु सिर्फ हुनर से काम नहीं चलेगा। हुनर के साथ-साथ आर्टिफिशियल हैंडमेड गहने बनाने के विभिन्न तकनीकों को भी जानना व सीखना होगा। इसको सीखने के लिए दो तरीक़े अपना सकते हैं। पहला, यू ट्यूब में मौजूद विश्व भर के गहने बनाने के तकनीकों को देखकर आप पल भर में बहुत कुछ सीख सकते हैं।

इसके बाद आप अपनी काबिलियत और हुनर का इस्तेमाल कर डिजाइन बनाए। दूसरे, यदि आप इस क्षेत्र में पूरी तरह से एक्सपर्ट होना चाहते हैं तो कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जो कास्टियूम ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स कराते हैं। आप उन कोर्सों में भर्ती होकर इस क्षेत्र की हर बारिकी सीख सकते हैं।

नामकरण व रेजिस्ट्रेशन करवायें

अपने हैंडमेड गहनों को बेचने में आसानी व प्रचार-प्रसार के लिए आपको अपने ब्रांड का रोचक व अनोखा नाम देना होगा जिससे लोग आपके ब्रांड के नाम से ही आपको पहचानने लगे। घर से शुरू करने के बाद जब थोड़ी बहुत पहचान होने लगे तो अपने व्यवसाय का रेजिस्ट्रेशन यानी ट्रेड लाइसेंस करवा लें। इससे हर जगह मदद मिलेगी जैसे कि जीएसटी नम्बर पाने, आनलाइन बिक्री करने, सरकारी मदद पाने के लिए आदि।

कुल मिलाकर कितनी पूंजी की आवश्यकता होगी?

आपने अगर हाथ से बने गहने बनाने का व्यापार करने का सोचा है तो इसके लिए आपको 10 से 15 हज़ार तक की आवश्यकता पड़ सकती है समय-समय पर क्षमता अनुसार निवेश बढ़ायें और यह सही होगा अगर शुरू में आप इसको अपने घर से ही शुरू करें और मार्किट में किस तरह का क्रेज चल रहा है उसके मुताबिक़ आपको निवेश भी समय समय पर करना पड़ेगा, और अगर आपको ज़रूरत पड़े तो इसके लिए आप बिज़नस लोन भी ले सकते है , क्योकि सरकार इस संबंध में व्यवसाय से जूडी विभिन्न योजनाये निकालती रहती है |

सस्ते कच्चे माल के लिए मार्केट सर्वे

Artificial Jewellery Business के लिए कच्चा माल खरीदने से पहले आपको निर्णय लेना होगा कि आप किस तरह के आर्टिफिशियल हैंडमेड गहने बनाना चाहते हैं। ज्वेलरी बनाने का सामान जैसे स्टोन, लकड़ी, टेराकोटा (मिट्टी), कपड़ा, जूट, धागा, मोती, बिड्स आदि में से क्या चुनना चाहेंगी? अगर आप खुदरा बाजार से कच्चा माल खरीदेंगे तो आप गहने बनाकर, फिर बेचकर मुनाफा नहीं कमा पायेंगें।

आपको सामान थोक यानी होलसेल बाजार से खरीदना होगा। अपने शहर में ही पता करें कि गहने बनाने में लगने वाला कच्चा माल कहाँ मिलता है। वहां आप अपनी जरूरत अनुसार माल खरीद लें। आपको बहुत ही कम दाम में माल मिल जायेगा। व्यवसाय बढ़ने पर आप दूसरे राज्यों से भी माल मंगा सकती हैं। ऐसे बाजार आसानी से दिल्ली में मिल जाते है और इसके बारे में हम यूट्यूब पर भी देख सकते है जहा पर इस तरह का माल बल्क में मिलता है, वहा इनका कांटेक्ट नंबर और पूरा पता आपको आसानी से मिल जाएगा | इस कच्चे माल में आप बल्क में मोती, स्टोन, बीड्स, स्टोन चैन और जरकन इत्यादि ले सकते है |

हैंड मेड के साथ साथ रेडीमेड गहनों को भी रखे

आपको अपने Artificial Jewellery Business को अगर खूब बढ़ाना है तो हैंड मेड के साथ साथ रेडीमेड गहनों का कलेक्शन भी बना के रखिये | आप व्यवसाय करने उतरें है तो थोड़ा व्यवहारिक होना पड़ेगा। आप अगर अकेले ही गहने बनाने का काम कर रही हैं तो आपके लिए स्टोक बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी फिर भी पूरा न हो पायेगा। ऐसे में आपका मददगार साबित हो सकता है ये रेडिमेड गहने। इसे भी आप अपनी पसंद, रुचि व जरूरत के हिसाब से थोक बाजार से खरीदें और अपना लाभ का मार्जिन रखकर बेचें।

इससे ग्राहक को कुछ न कुछ तो ज़रूर पसंद आएगा क्योकि हर ग्राहक की इच्छा अलग अलग होती है पसंद भी अलग अलग होती है इस लिए सभी प्रकार के ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते होए काम कराये और माल भी भिन्न भिन्न तरह का रखिये ताकि कोई ग्रहक बिना कुछ लिए न जाए |

मैन पावर यानी श्रमशक्ति को बढ़ाना होगा

जब आपका बिजनेस प्रगति पर होगा धीरे-धीरे जब आपका व्यवसाय और आपके बनाये हैंडमेड गहनों की माँग बढ़ने व आपके ब्रांड का नाम होने लगेगा तब आपके अकेले की मेहनत से आप व्यवसाय संभाल नहीं पायेंगी। अब आपको बड़ी समझदारी के साथ जरूरत व क्षमता को समझते हुए एक-एक करके अपने लिए सहायकों व कारीगरों को नियुक्त करना पड़ेगा ताकि आप अपने बिज़नस का और भी विस्तार कर सके। उन्हें अपने हिसाब से काम भी सिखाना होग। आपकी क्षमता अनुसार आप उन्हें वेतन या गहने बनाये जाने पर कमीशन के आधार पर भी पारिश्रमिक दे सकते हैं।

यह भी पढ़े :

ज्वैलरी की दुकान कैसे खोलें?

घर बैठे सिलाई का काम कैसे करें

हाथ से बने गहने बनाने का व्यापार को कैसे बढ़ाये?

1. घर से करें शुरुआत : घर पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस

Artificial Handmade Jewellery Business की शुरूआत आप अपने घर से कर सकते हैं। वहीं अपना वर्कशॉप बना लें। किसी क्लाइंट को उसके घर पर भी जाकर बेच सकते हैं। कोई कस्टमर अगर अपने किसी विशेष कार्यक्रम के लिए कुछ खास गहने बनाकर देने का आर्डर दे तो उसको महत्व दें। यह तरीका भी आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा।

2. हस्तशिल्प मेले में हिस्सा लें :

आपके इलाके, कस्बे, शहर फिर देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाले हस्तशिल्प मेले में हिस्सा लें। पहले सरकारी मेलों से शुरू करें क्योंकि स्टाल का भाड़ा कम पड़ेगा। फिर आपकी क्षमता बढ़ने पर आप गैर-सरकारी मेलों में भी हिस्सा ले सकते हैं।

इन मेलों में हिस्सा लेने से आपको दो लाभ मिलेगा। एक, लोगों की रुचि व मार्केट का झुकाव आपको पता चलेगा। दूसरे, आपके गहनों की मांग का भी एक स्पष्ट चित्र मिलेगा। पर मेले में शामिल होने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें। देख लें कि मेले का आयोजन स्थल व समय क्या है। इसका बिक्री पर बहुत असर पड़ता है।

3. ऑनलाइन बिक्री को भी आजमाएं : (Online jewellery business)

यह डिजीटलाईजेशन का युग है। ऑनलाइन सामान बेचना भी फायदे का सौदा है। इसका लाभ उठायें यह जो ऑनलाइन बिज़नस का ट्रेंड आज कल बहुत प्रचलित है इसका आपको काफी फायदा मिल सकता है आप अपने बने हैंडमेड गहनों के चित्र सोशल मीडिया पे डाल कर सीधे ग्राहकों को अपनी दूकान के बारे में पता और फ़ोन नंबर देके अपने काम का प्रचार प्रशार कर सकते है

यूटयूब पे विडियो बना के अपने सारे कलेक्शन वहा दिखा सकते है | और ग्राहकों को आमंत्रित कर सकते है | इससे आपकी बिक्री काफी बढ़ जायेगी और आपके बिज़नस का नाम दुनियाभर में होगी |

आप फेसबुक में पेज या ग्रुप या व्हाट्सएप पर अपने परिचितों का ग्रुप बनाकर आर्टिफिशियल हैंडमेड गहने बेच सकती हैं। व्यवसाय बढ़ने पर अपना वेबसाइट या एप भी बना सकती हैं। इसके अलावा एमाज़ोन, फ्लिपकार्ट, इ बे, पेटीएम जैसे अनेकों आनलाइन शोपिंग साइट पर भी सामान बिक्री कर सकती हैं।

4. अपनी दुकान के माध्यम से बेचें :

जब धीरे धीरे आपका व्यवसाय चल निकले तो पहले आप एक दूकान लेले इससे आप अपने गहनों का प्रदर्शन बहित हेई आकर्षक रूप से कर पायेंगे अपने बनाये आर्टिफिशियल हैंडमेड गहने अपनी दुकान से बेचने का आनंद ही कुछ और होता है। अब आपको ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत न होगी। अपके ग्राहक व प्रशंसक खुद आप तक पहुंचेंगे और इससे आपकी गहनों की बिक्री तेज़ी से होने लगेगी और आप अपने व्यापार को सफल बना पायेंगे

बस आपको एक चीज का खास ध्यान रखना होगा की आखिर आपके उपस्थित ग्राहक की मांग क्या है उसके अनुसार आप अपने पास माल रखे ताकि कोई ग्राहक खाली ना जाए दूकान से आपकी |

इस तरह हुनर, ज्ञान व व्यवस्थित पद्धति से आप अपने व्यवसाय को लेकर कामयाबी की ऊंचाइयाँ पा जायेंगे। Artificial Handmade Jewellery Business in Hindi परन्तु इस बात का अवश्य ही ख्याल रखें कि आपका कस्टमर क्या चाहता है? यह आपको बाज़ार की नब्ज समझने में मदद करेगा। फिर आपकी कला को यकीनन वह मुकाम मिलेगा जिसकी आपको चाहत थी। आपका काम ही आपका परिचय बनेगा।

18 Comments

Leave a Reply to Prakhya Sharma Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *