मोबाइल शॉप कैसे खोले? Mobile Shop Business Plan in Hindi

भारत में अपना मोबाइल शॉप कैसे शुरू करें? (2023) How to start Smartphone Business in Hindi

दिन प्रतिदिन नए नए Smartphone बाजार में उतर रहे हैं और लोग अपना पुराने Smartphone बदलकर नया Phone खरीदना चाहते हैं। किसी के पास स्मार्टफोन खराब हो जाती है तो उसे नए फोन की आवश्यकता होती है। भारत में लगभग 40 करोड़ Smartphone Users हैं जो कि दिन प्रतिदिन बढ़ ही रहे हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 तक इनका आंकड़ा 65 करोड़ को भी पार करेगा।

मोबाइल की मांग और बिक्री को देखते हुए एक Mobile Phone का Business करना बहुत फायदेमंद हो सकता है। यदि आप अपना Mobile ki Dukan खोलना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत लाभकारी होने वाला है क्योंकि आज इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं मोबाइल शॉप बिजनेस से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी। यहां हम आपको कुछ ऐसे Tips बताएंगे जिसे आप मोबाइल दुकान खोलने के लिए Follow कर सकते हैं।

Table of Contents

मोबाइल शॉप क्या होती है?

मोबाइल बिजनेस क्या है? मोबाइल शॉप एक ऐसी दुकान होती है, जहां व्यक्ति की मोबाइल से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान होता है मोबाइल शॉप के अंतर्गत आप फोन आदि को बेच सकते हैं जिसमे हर तरह के ब्रांडेड फ़ोन से लेकर अनब्रांडेड फोन आदि भी शामिल हैं

इसके साथ ही आप मोबाइल शॉप में मोबाइल से जुड़ी हुई सहायक सामग्री को भी रख सकते हैं जिसमे मोबाइल का चार्जर, डेटाकेवल, इयरफोन, बैककवर, स्क्रीन ग्लास आदि भी शामिल है इन सब सामानों को mobile accessories कहा जाता है इसके साथ ही मोबाइल शॉप में सभी तरह की सिम का रिचार्ज आदि भी मिल जाता है मोबाइल रिपेयर आदि की व्यवस्था भी कुछ मोबाइल शॉप में रहती है 

यह भी पढ़े : Mobile Recharge and Sim Card Selling बिजनेस कैसे करें

मोबाइल शॉप बिजनेस का भविष्य क्या है?

यदि आप मोबाइल शॉप बिजनेस का भविष्य की संभावनाएं देखें, तो यह अच्छे ही दिखते हैं इसके पीछे कुछ कारण हैं आज भारत पूरे विश्व मे मोबाइल फोन उपयोग करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है पहले नंबर पर चीन आता है इस बात से अंदाजा लगाया का सकता है कि आज मोबाइल फोन की पहुंच बहुत लोगो तक हो चुकी है

अब आपके मन मे यह प्रश्न भी उठ रहा होगा कि जब सबके पास मोबाइल फोन है तो अब नए फोन कौन खरीदने आएगा, और बिजनेस कैसे चलेगा यहाँ बात यह नही है कि आज सबके पास फोन है या नहीं बात यह ध्यान देने वाली है कि आज सबको मोबाइल फोन की आदत पड़ चुकी है

इसके बिना कोई शायद जिंदगी की कल्पना न कर पाएं वैसे जिंदगी और मोबाइल फोन का कोई संबंध नही है, फिर भी यह आज लोगो के जीवन का एक प्रमुख हिस्सा है अब आप भी जानते है कि आज मोबाइल फोन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा नए अविष्कार हो रहे हैं हर दिन कोई न कोई फोन लांच होता ही रहता है, वो भी कुछ नई टेक्नोलॉजी के साथ

इसलिए आज कोई भी अपने फोन को 1 साल से ज्यादा नही चलाना चाहता है क्योंकि तब तक इससे बेहतर कोई नया फोन बाजार में आ जाते है, और लोग उस नए फोन की तरफ आकर्षित होने लगते हैं यहाँ पर अब ये समझना जरूरी है कि लोग फोन सिर्फ अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए नही रखते हैं, बल्कि वो अपने शौक के लिए रखते हैं यही लोगों की वजह मोबाइल शॉप बिजनेस का आधार बनती है

मोबाइल शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें? How To Start Mobile Shop Business in Hindi

How To Start Mobile Shop Business in Hindi
Mobile Shop Kaise Khole

सबसे पहले मोबाइल बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इलेक्ट्राॅनिक स्टोर के लिए जो लाइसेंस लेना होता है उसे लेना जरूरी है। आप उसे लेने के लिए ओनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आपको मोबाइल बेचने के लिए एक शोप की जरूरत होगी। लेकिन याद रहे ये शोप आपके चलने वाले मार्केट में होनी चाहिए।

इसके साथ ही आपको फर्नीचर में टेबल, आपके लिए काउंटर, फोन सुरक्षित रखने के लिए कांच के बाॅक्स आदि बनवाने की जरूरत पड़ती है अब आपको अपने शॉप के लिए मोबाइल फोन की जरूरत होगी जिस भी कंपनी का आप बेचना चाहते हो। इसके साथ-साथ आपको अपने हिसाब किताब आदि के लिए एक कंप्यूटर की भी जरूरत होगी। ये आप खरीद लेते हैं तो अच्छा ही है।

इसके अलावा आप सी सी टीवी कैमरा भी लगवा लें ताकि आपके मोबाइल शॉप की सुरक्षा बनी रहे। आप अपने काम के हिसाब से और ग्राहकों को मोबाइल दिखाने और बेहतर तरीके से कंसल्ट करने के लिए एक या दो वर्कर भी रखने होगा। इन सभी व्यवस्थाओं के बाद आप काम शुरू कर सकते हैं।

मोबाइल की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है? (Investment for Mobile Shop Business)

मोबाइल शॉप बिजनेस में होने वाले खर्च का अनुमान लगाने के लिए हमे खर्च को अलग अलग हिस्सों में बांट कर देखना होगा उसके पहले एक बात जरूर ध्यान रखना चाहिए, की कभी भी आधा अधूरा समान रखकर अपनी शॉप की शुरूआत न करें इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है साथ ही आपके कई ग्राहक भी खो सकते हैं

अधूरा समान होने पर जब ग्राहक आता है और उसे अपनी जरूरत का सामान नही मिलता है तो उसके मन मे यह भावना बन जाती है कि इस मोबाइल शॉप में सभी सामान नही मिलता है उसके बाद भले ही आपकी शॉप कितनी भी बड़ी न हो जाये, वो ग्राहक आपकी शॉप में दोबारा जाने से पहले जरूर सोचेगा

अब बात करते है मोबाइल शॉप शुरू करने में कुल लागत की तो फर्नीचर आदि के निर्माण में आपका करीब 30 से 35 हजार रु लग सकते हैं इसके बाद मोबाइल फोन आदि डिस्ट्रीब्यूटर से लेने पर आपको करीब 2 से 3 लाख देने पड़ सकते हैं इसके साथ ही मोबाइल से जुड़ी हुई एसेसरीज भी करीब 40 से 50 हजार की पड़ सकती है

हम सरल शब्दों में आपको सीधे ही बता देते हैं कि यदि आप मोबाइल शॉप की शुरुआत करने के लिए आपको 4 से 5 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। ये आपके क्षेत्र के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकता है। इसके लिए यदि आप व्यवस्था नहीं कर पाते हैं तो आपको बैंक से कम ब्याज दर में लोन भी मिल जाता है। इसके अलावा जिस कंपनी का मोबाइल आप बेचना चाहते हैं वो कंपनी भी आपको मोबाइल बिजनेस के लिए मदद करती है।

अपनी मोबाइल शॉप में किस कंपनी के मोबाइल बेचना अच्छा है

अपनी मोबाइल शॉप में आप हर तरह का मोबाइल बेच सकते हैं। जिनमें चाइनिज और ब्रांड के मोबाइल हो सकते हैं। लेकिन बेहतर यही होगा आप अच्छे ब्रांड के मोबाइल बेचे। आप SAMSUNG, MI, NOKIA, JIO, MOTOROLO, SONY, OPPO,VIVO जैसी जो भी अच्छी कंपनियां है उनके मोबाइल ज्यादा रखें। क्योंकि ऐसे मोबाइल ही रखना जरूरी है जिनकी बिक्री ज्यादा हो।

यदि आप चाहें कि आप केवल एक ही कंपनी के मोबाइल बेचना चाहते हैं तो आप इसके लिए इससे संबंधित कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसे कई मोबाइल है जो केवल ओनलाइन ही बिकते हैं तो आप उन्हें भी सेल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : किसी कंपनी की मोबाइल डीलरशिप कैसे लें

मोबाइल शॉप खोलने के लिए उसकी लोकेशन क्या हो?

जब बात आती है मोबाइल शॉप के लोकेशन की तो यहां पर कई बातों का ध्यान रखता पड़ता है उदाहरण के लिए यदि आप किसी ऐसे इलाके में अपनी दुकान शुरू करते हैं जहां के लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं रहती है कि वह मोबाइल फोन बदल सकें, तो आपकी बिक्री कम होगी

इसलिए लोकेशन बहुत सोच समझ कर ही चुने लोकेशन ऐसी होनी चाहिये, जहां लोगों का अधिक आवागमन होता हो साथ ही लोग टेक्नोलॉजी का महत्व समझते हों इसके साथ ही यदि आप की खुद की जमीन हो तो वहां दुकान बनवा सकते हैं पर अधिकतर जगह यह देखने को मिलता है कि मोबाइल शॉप अधिकतर किराये पर ही खोलते हैं

इसका कारण यह होता है, की किराये की दुकानों में आप अपने पसंद की लोकेशन जो आपके बिजनेस के लिए सबसे अच्छी हो, उसे चुन सकते हैं और जब कभी भी मोबाइल शॉप का लोकेशन बदलना हो तो वह भी बहुत आसान होता है

मोबाइल शॉप का बिजनेस को शुरू करने के लिए 10 बाई 15 वर्ग फुट का कमरा ठीक रहता है इसके बाद बारी आती है आपके शॉप के डेकोरेशन की जिसमे आप को कुछ जरूरी चीजें जैसे अच्छी कुर्सियां, एक अच्छा सा फर्नीचर, Ac आदि भी लगवाया जा सकता है 

Mobile Shop के लिए Glass Furniture का प्रयोग करें

आपने बहुत से दुकानों में Glass Counter देखा होगा। आपको दुकान खोलने से पहले Glass Counter बनवाना होगा जिसमें आप Mobile Phone को रखेंगे। आपको दीवार मे लगाने वाले Furniture भी बनवाना होगा जिसके Front में कांच लगे हों। आपको Counter पर एक Computer System या Laptop तथा एक Printer रखना होगा। ताकि आप Customer को Bill Print करके दे सकें।

मोबाइल शॉप के लिए डिस्ट्रीब्यूटर की तलाश

मोबाइल की शॉप में यदि सबसे अहम कड़ी होती है तो वह है डिस्ट्रीब्यूटर के साथ संबंध आपके बिजनेस की बुनियादी चीज़ों के पूरा हो जाने के बाद आपको अपने शॉप के लिए समान की जरूरत पड़ेगी अपनी इसी जरूरत के लिए आपको एक डिस्ट्रीब्यूटर तलाशना पड़ेगा, जो आपको अच्छे फ़ोन्स को सस्ते कीमत पर उपलब्ध करा सके

मोबाइल शॉप बिजनेस में डिस्ट्रीब्यूटर का अहम रोल रहता है अच्छे डिस्ट्रीब्यूटर को कभी भी हाथ से जाने न दें इसके बाद अपने इन फ़ोन्स को अपने दुकान में इस तरह से सजा के रखना है कि देखने मे अच्छा महसूस हो साथ ही यह भी ध्यान रखना की सभी फ़ोन्स ग्राहक की नजरों में जरूर आने चाहिए इसके लिए आप अधिक से अधिक ट्रांसपेरेंट चीजों का उपयोग कर सकते हैं

Mobile shop के लिए आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण

  • TIN No. & GST No.
  • दुकान स्थापना अधिनियम के तहत लाइसेंस
  • Complete Property Document 
  • Lease Agreement
  • NOC

Mobile shop के लिए दुकान स्थापना अधिनियम के तहत लाइसेंस कैसे ले?

मोबाइल शॉप खोलने के लिए आपको दुकान स्थापना अधिनियम के तहत लाइसेंस लेना अनिवार्य है। मोबाइल दुकान के पंजीकरण की प्रक्रिया अलग अलग राज्य में अलग अलग हो सकती है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से उपलब्ध है।  

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको राज्य श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। उसके पश्चात वहां पर आपको दुकान स्थापना अधिनियम के आवेदन पत्र को पूरा भरना होगा। और अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा इसके पश्चात यदि आपके राज्य में जो भी आवश्यक लागत है तो आपको उसका भुगतान करना होगा। पंजीकरण फॉर्म की जांच होने के पश्चात आपका पंजीकरण प्रमाण पत्र अर्थात लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा 

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी कार्यालय से पंजीकरण का आवेदन फॉर्म भरना होगा। और आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करवाना होगा। उसके पश्चाताप के पंजीकरण की जांच की जाएगी जांच होने के पश्चात आप का पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।

Mobile Shop के साथ मोबाईल Repairing Center भी खोलें

यदि आप मोबाईल Shop खोल रहे हैं तो उसके साथ मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर खोलना भी सुनिश्चित करें। इससे आपके Customer को Mobile खराब होने पर Service के लिऐ कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।

इसके लिए आपके Shop में दो लोगों की आवश्यकता होगी। एक तो रिपेरिंग करने वाला जो मोबाइल रिपेयर करेगा और एक जो काउंटर पर बैठेगा और लोगों को Deal करेगा। आप mobile repair करने के लिए एक Staff को Hire कर सकते हैं। आप चाहें तो उसे मासिक Salary दे सकते हैं या Commission पर रख सकते हैं।

यह भी पढ़े : मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

Finance की सुविधा उपलब्ध कराएं

बहुत से लोग ऐसे हैं जो एक नया Smartphone लेना चाहते हैं लेकिन उनके पास पूरे पैसे नहीं होते। वे अपनी बाकी के पैसे किस्त में चुकाना चाहते हैं। ऐसे में यदि आप मोबाईल के लिए Finance की सुविधा उपलब्ध कराते है तो ग्राहकों के लिए सुविधा होगी। Phone खरीदने के बाद ग्राहकों के बैंक से किस्त कटने लगेंगे।

Finance की एक और Plus प्वाइंट है कि लोग अपने शौक के अनुसार एक महंगा Smartphone भी लेना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें सारे पैसे एक बार नहीं देने होते हैं। यदि आप Mobile Finance की सुविधा उपलब्ध कराते है तो आपके Shop से अधिक फोन कि बिक्री होगी और आपको Profit भी अधिक होगा।

ग्राहकों के बैठने का इंतजाम करें तथा दुकान की सजावट करें

जब आपके दुकान में कोई ग्राहक आए, तो आप उनकी बैठने का इंतजाम करें। आप मौसम के अनुसार Air conditioner भी लगा सकते हैं। आप सुनने के लिए Music System भी लगा सकते हैं। जब आपके दुकान पर ग्राहक बैठ रहे हों तो आप खाली समय में उन्हें Smartphone के बारे में बता सकते हैं। साथ ही साथ उन्हें Deals तथा Discount के बारे में भी बताएं।

आप अपने Mobile Shop की सजावट भी कर सकते हैं। इससे लोग आपके दुकान पर थोड़ा अधिक समय देंगे। आपने एक कहावत तो सुनी होगी ‘ जो दिखता है वह बिकता है’, तो बस Shop के Decoration पर थोड़ा पैसा खर्च करना तो बनता है।

सही Brand और Products का चयन करें

किसी भी Business को शुरू करने से पहले Market Research आवश्यक होता है। आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि Market में किस ब्रांड के Smartphone का अधिक प्रयोग होता है। आप जितना हो सके Value For Money Smartphone की Range रखें।

आप अपने Mobile की दुकान में नए Launch होने वाले और बेहतर Brand जैसे के Product रख सकते हैं। यदि आपने मार्केट में लोगों के लिए सही Mobile Phone उपलब्ध कराते हैं तो कुछ दिनों के बाद है आपकी Mobile Shop चल पड़ेगी और आप अच्छी Earning भी कर पाएंगे।

मोबाईल से जुड़े प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध कराएं

आप अपने ग्राहकों के लिए अन्य चीजें जैसे Mobile Cover, Earphone, Screen Protector Glass, Data Cable, Charger आदि उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें। इससे आपके ग्राहकों को किसी दूसरे दुकानों की चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और आपके दुकान पर छोटी छोटी चीजों के लिए भी ग्राहक आते रहेंगे।

एक बात का ध्यान रहे कि ग्राहक वहीं खरीदारी करना पसंद करते हैं जहां उन्हें जरूरत की सारी चीजें उपलब्ध हो। यदि आप सिर्फ Phone उपलब्ध करवा रहे हैं और यदि अगला दुकानदार के पास अन्य चीजें भी उपलब्ध है तो ग्राहक उस अगले Shop से खरीदारी करना पसंद करेगी।

GST Bill उपलब्ध करवाएं

आज छोटे या बड़े कोई भी Electronic Shop को देखा जाय तो वे GST Bill उपलब्ध कराते हैं। यदि आप अपने ग्राहकों को GST Bill देना चाहते हैं तो आपको GST Registration करवाना होगा। साथ ही आपको GST Billing Software का भी उपयोग करना होगा। यदि आप GST Registration करवाते हैं तो आपको अपने Profit के अनुसार Income Tax Return जमा करना होगा। GST से एक लाभ यह है कि ग्राहक आपके Shop से खरीदारी करते वक्त इसके क्वालिटी पर भरोसा करते हैं और उन्हें विश्वास होता है कि उन्हें उस Product को लेकर भविष्य में कोई परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़े : Mobile accessories का बिजनेस कैसे शुरू करें

मोबाइल शॉप में कितना प्रॉफिट है? (Mobile Shop Business Profit)

मोबाइल बिजनेस में आपको शुरूआत में कम मुनाफा होगा। लेकिन जब आपका बिजनेस कुछ महीनों में अच्छा चलने लगता है तब आपको अच्छा मुनाफा मिलने लगता है। महीने की कमाई को जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि मोबाइल और अन्य सामानों को बेचने पर कितना फायदा होता है

यदि आप एक कंपनी का चार्जर बेचते हैं तो आपको इसमे 50 रु का फायदा होता है एक स्मार्टफोन बेचने पर आपको 1000 से 1500 रु तक का फायदा हो सकता है बैटरी में यह कमाई 150 तक हो सकती है मोबाइल कवर में आसानी से 100 रु कमाये जा सकते हैं लोकल चार्जर में मुनाफा 100% हो सकता है सिम में यह 30 रु तक हो सकती है

मोबाइल डेटा केबल में यह कमाई आसानी से 70 से 80 रु तक हो सकती है इस तरह यदि सभी अतिरिक्त खर्चों को निकाल दें तो आप मोबाइल शॉप बिजनेस से हर महीने लगभग 40 से ₹50 हजार रुपए का मुनाफा प्राप्त हो सकता है इसके बाद मुनाफा आपको मोबाइल की संख्या पर निर्भर है कि आप कितने प्राइज के मोबाइल कितने बेचते हैं।

मोबाइल शॉप बिजनेस के लिए लोन कैसे लें?

यदि आप मोबाइल शॉप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। और पैसों की कमी के कारण आपको लोन लेने की आवश्यकता है, और आप बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन लेना चाहते हैं। तो आपको फिक्र करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि भारत सरकार नए बिजनेस को काफी ज्यादा सहायता प्रदान करती है। उन्हें आसानी से लोन देने का आदेश दिए गए हैं। 

अपने मोबाइल शॉप के लिए आप भारत सरकार द्वारा चलाई गई  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं और इस लोन का ब्याज भी बहुत ही कम होगा।

मोबाइल शॉप बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

अपने मोबाइल शॉप बिजनेस को सफल बनाने के लिए एक सफल मार्केटिंग करना भी जरूरी होता है आज के समय मे प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है इसलिए जब भी आप कोई भी बिजनेस शुरू करें, तो उसकी मार्केटिंग में जरूर कुछ इन्वेस्ट करना चाहिए अपनी मोबाइल शॉप की दुकान का प्रमोशन भी आप कई तरह से कर सकते हैं

जैसे आप चाहे तो पेपर छपवा कर बटवा सकते हैं इसके साथ आज तकनीकी का जमाना हैं अपने बिजनेस के लिये आप कई नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं जिसमे facebook, instagram, twitter, whatsapp आदि शामिल हैं

इसके साथ आप अपने शहर के Fm चैनल में भी अपने बिजनेस से जुड़ी बातों का प्रचार करवा सकते हैं जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपका बिजनेस पहुँच गया, उतने ही ज्यादा आपके ग्राहक बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है

यह भी पढ़े : Mobile Tower Kaise Lagwaye 2023

मोबाइल शॉप पर कौन-कौन सी अतिरिक्त सुविधाएं देनी चाहिए?

यदि आप एक नई मोबाइल शॉप शुरू कर रहे हैं। तो लोगों को आकर्षित करने के लिए और अपने कस्टमर को परमानेंट बनाने के लिए आपको नीचे दी गई सुविधाएं तो अवश्य ही उन्हें देनी चाहिए।

1. अपनी मोबाइल शॉप में सभी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट जैसे की Phonepe, AmazonUpi, Google Pay, Paytm आप अपनी दुकान पर रखें जिससे कि यदि कोई ऑनलाइन पेमेंट करके मोबाइल खरीदना चाहे तो उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

2. आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि EMI के जरिए शॉपिंग करना पसंद करते हैं, और यदि हो सके तो आप भी यह सुविधा अपनी मोबाइल शॉप कस्टमर को प्रदान करें।

3. अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रदान करें। उनके साथ आदर से बात करें और उन्हें किसी भी मोबाइल प्रोडक्ट के बारे में डिटेल में समझाने का प्रयास करें।

4. आप ऐसा भी कर सकते हैं कि यदि कोई कस्टमर आपको cash पेमेंट करता है या अच्छा व्यवहार करता है, तो आप उन्हें कुछ छोटा गिफ्ट दे सकते हैं।

5. इसके अलावा आप ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान करें। उन्हें मोबाइल की वारंटी या गारंटी आदि की उचित जानकारी देकर बिल जरूर प्रदान करें। इन सभी बातों का ध्यान रखने से आपके ग्राहक आपसे संतुष्ट रहेंगे और आपसे मोबाइल खरीदना पसंद करेंगे।

6. अपनी मोबाइल शॉप की सेल बढ़ाने के लिए आप जिस भी ब्रांड के मोबाइल बेचते हैं उनका पोस्टर और विज्ञापन अपनी शोप के बाहर जरूर लगाएं। इसके साथ ही आप दिपावली और त्यौहारों के अवसर पर डिस्काउंट देकर या ऑफर देकर मोबाइल बेचे। ऐसा करने से आप अपने मोबाइल की बिक्री बढ़ा पाओगे।

7. इसके साथ ही आप हर तरह का रिचार्ज रख सकते हैं जिसे आप आसानी से ओनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप मोबाइल रिपेयर का काम भी साथ में कर सकते हैं। इसके लिए आप एक रिपेयर करने वाला काम पर रख लें। मोबाइल रिपेयर का काम भी साथ में शुरू करने से बिक्री में वृद्धि होगी।

यह कुछ सुविधाएं हैं जो आप अपने मोबाइल शॉप दुकान पर अतिरिक्त प्रदान करवाते हैं। तो लोगों को आपकी दुकान याद रहेगी जिससे कि वह अगली बार शॉपिंग करने आएंगे तो आपके ही दुकान पर आएंगे।

FAQ – Mobile Shop Business Plan in Hindi (2023)

Q1. मोबाइल की दुकान के लिए लाइसेंस बनवाना जरूरी होता है?

Ans. जी हाँ मोबाइल की दुकान के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है

Q2. मोबाइल शॉप पर किस कंपनी का मोबाइल बेचना ज्यादा लाभदायक होगा?

Ans. आपको हमेशा उन्हीं कंपनियों के मोबाइल फोन बेचने चाहिए जोकि लोगों के द्वारा ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं और आपको हमेशा अच्छे ब्रांड के मोबाइल बेचने चाहिए। जैसे कि – SAMSUNG, MI, NOKIA, JIO, MOTOROLA, SONY, OPPO, VIVO, Apple  इन्हे कंपनियों के मोबाइल लोग ज्यादा पसंद करते हैं।

Q3. मोबाइल शॉप का नाम क्या रखें?

Ans. आपको एक अनोखा या आकर्षक नाम अपने मोबाइल शॉप के लिए रखना चाहिए, जिससे कि आपकी मोबाइल शॉप का नाम लोगों को याद रहे।

Q4. क्या मोबाइल शॉप खोलना घाटे का काम तो नहीं है?

Ans. नहीं मोबाइल शॉप खोलना किसी भी तरह से घाटे का काम नहीं है। यदि आप इसमें ध्यानपूर्वक से कार्य करते हैं। तो आप अवश्य ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Q5. भारत में सबसे ज्यादा कौन सी कंपनी का मोबाइल बिकता है?

Ans. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल की बात करें तो iPhone, Samsung, Xiaomi Redmi, Realme, Vivo, Oppo etc

अन्तिम शब्द

यहां पर मैंने बताया कि मोबाइल की दुकान कैसे खोलें या Mobile Phone ka Business Kaise Kare in Hindi बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिन पर आपको मोबाइल दुकान खोलने के लिए विचार करने की आवश्यकता है। यहां हमने कुछ महत्वपूर्ण चीजें बताई है जो आपको नया मोबाइल दुकान खोलने में सहायता करेंगे। यदि आपको मेरे द्वारा बताया गया यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Social Media पर शेयर करें और यदि आपको कोई प्रश्न पूछना हो तो हमें Comment करके बताएं।

अन्य लेख पढ़े:

87 Comments

Leave a Reply to ashif shekh Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *