मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें | Mobile Phone Repairing Business Plan in Hindi

मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस जो आने वाले सालो में बहुत ही कामयाब होने वाला है |

Mobile Repairing Business Ideas in Hindi – वैसे तो इस चकाचौंध भरी दुनिया में कोई भी व्यक्ति फ्री नहीं है कोई नौकरी करता है तो किसी का व्यापार चल रहा है पर जब यदि आपको उस व्यापार में सफलता न मिले तो कैसा महसूस होगा आप खूब मेहनत कर रहे हैं अपने मोबाइल फोन रिपेयर बिजनेस मे पर सफलता प्राप्त नहीं हो रही या फिर आप नया मोबाइल बिजनेस स्टार्ट करना चाह रहे है

पर सोच नहीं पा रहे है की इसे कहाँ से शुरू किया जाए और कैसे शुरू किया जाए , तो जनाब रुकिए आपकी तलाशा यहाँ आकर ख़त्म होती है आज हम आपको बताने जा रहे हैं की किस तरह आप अपने इस व्यापार को एक नयी उड़ान दे सकते हैं और इसके अलावा आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है तो चलिए फिर पढ़ते हैं इस लेख को जिसमे आपको मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी

Table of Contents

मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें

बिजनेस का नाम  मोबाइल फोन रिपेयरिंग
कैसे शुरू करें
बिजनेस में लगने वाली लागत मिनिमम 25 हजार रुपए से शुरू कर सकते हैं
प्रॉफिट डिपेंड करता है कि आपका बिजनेस कितना बड़ा है 
बिजनेस के लिए लोकेशन किसी फेमस मार्केट में 
मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस की मार्केटिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन 
कोर्स कहां से करें Mobile Institute से या फिर Mobile Repairing Shop से 

मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस में क्या क्या काम है

इसमे मुख्य काम टच स्क्रीन को सही करना , गोरिल्ला गिलास लगाना , चार्ज पिन का ख़राब हो जाना , स्क्रीन का टूटना , साउंड कार्ड का खराब हो जाना आदि है | इसके साथ आप मोबाइल के कवर , चार्जर , गोरिल्ला गलास , हेड फ़ोन भी बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है | आप बल्क में मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स खरीद ले और फिर इसे रिपेयरिंग में काम में ले कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है |

यह भी पढ़े : मोबाइल की दुकान कैसे खोले?

मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Mobile Phone Repairing Business in Hindi

दोस्तों जो काम आप करना चाहते है या फिर जिस फील्ड में आप अपना कैरिएर बनाना चाहते है उसमे आपको पूर्ण रूप से जानकारी आनी चाहिए | इसके लिए सबसे पहले आप मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस के बारे में समझे , अनुभव ले | इसके लिए आप पहले freelancer रूप में किसी अन्य मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर प्रशिक्षण ले सकते है | जब आपको अच्छे से यह काम आ जाये तो आप इसे फिर अपना काम शुरू कर सकते है |

बहुत सारे institute ऐसे भी है जो 2 या 3 माह में यह कोर्से सिखा देते है | आप वहा जाकर भी यह कोर्स कर ले तो आपके इस व्यापार के लिए बहुत अच्छा होगा | आप सरकारी या प्राइवेट institute या फिर ITI संस्थान अपने हिसाब से चुन सकते है | इसमे दिया जाने वाले सर्टिफिकेट 3 माह , 6 माह या फिर एक साल तक का हो सकता है |

मोबाइल रिपेयरिंग में आने वाले टूल्स और उपकरणों की जानकारी ले | ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों रूप में आप पता लगाये की शुरू में आपको किन किन उपकरणों की जरुरत होगी और उन्हें सही दाम में खरीद ले | शुरू में खुद ही इस कार्य को किसी दूकान में शुरू करे और जब आपका बिजनेस बढ़ने लग जाये तब आप हेल्पर रख सकते है |

1. उचित जगह का चुनाव:-

यदि आप अपने इस बिजनेस को एक अलग ऊचाईयों तक ले जाना चाहते हो तो मुख्यतः इसे स्टार्ट करने से पहले उचित जगह का चुनाव करें. आज की इस डिजिटल दुनिया में हर व्यक्ति अपने पास मोबाइल रखता है और वह घर से निकलने से पहले किसी दुकान या सर्विस प्रोवाइडर की पूर्ण जानकारी गूगल मैप पर सर्च करता है

इसलिए अपने इस व्यापार को एक निश्चित और अत्यंत भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्टार्ट करें जहाँ तक की आम ग्राहक की पहुँच आसानी से हो सके इसके अतिरिक्त यदि आप उसी के साथ होम डिलेवरी की सुबिधा भी दे सकने में सक्षम हो तो इसे भी अपने बिजनेस में आजमाना न भूलें यदि आप इसे अपने व्यापार में जोड़ते हैं तो आपके ग्राहकों की रीच आसानी से आप तक बढ़ेगी और व्यापार आसानी से ऊचाइंयों तक पहुंचेगा

2. रखें कुशल तकनीशियन (Technician)

मात्र जगह के उचित चुनाव से ही आपका बिजनेस नहीं चलेगा उसे चलाने के लिए चाहिए आपको कुशल तकनीशियन, जो आपके कस्टमर्स के मोबाइल फोन रिपेयर कर सके मोबाइल फोन रिपेयर के बिजनेस मे एक कुशल तकनीशियन का मिलना सबसे कठिन काम है  इस व्यापार मे अक्सर तकनीशियन अधिक वेतन के लिये एक जगह से दूसरी जगह जॉब बदलते रहते है 

इसलिए ये आवश्यक है की आपके पास बैकअप मे तकनीशियन उपलब्ध हो ताकि आपका बिजनेस बीच मे ना रुके यदि आप अच्छे तकनीशियन को नहीं रखते हैं तो आपके पास एक बार तो ग्राहक तो आएगा पर वह ग्राहक दोबारा नहीं आएगा इसलिए कुशल तकनीशियनों का होना अत्यंत आवश्यक है

3. रखे सभी स्पेयर पार्ट्स

अब जगह के चुनाव और तकनीशियन की खोज के बाद बात आती है स्पेयर पार्ट्स की. जगह भी है तकनीशियन भी है पर अगर स्पेयर पार्ट्स नहीं है तो भी किसी का मोबाइल रिपेयर नहीं किया जा सकेगा स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई तय करेगी आपका प्रॉफिट मार्जिन इसलिए ये आवश्यक है की आप एक होलसेल स्पेयर पार्ट्स के डीलर को ढूंढे जो आपको सस्ते रेट पर स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध करा सके 

आपके बिजनेस के हिसाब से आपके पास उचित मात्रा में हमेशा स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध रखना अत्यंत आवश्यक है इससे आप कस्टमर का फोन जल्द से जल्द ठीक कर पाएंगे और वो आपके कार्य की प्रशंसा अपने मित्रो मे भी करेगा जिससे की आपके बिजनेस की प्रमोशन भी होगी और इस तरह आप और अधिक ग्राहकों को अपने और आकर्षित करने में कामयाब हो सकेंगे

4. शीघ्र/ क्विक सर्विस (Quick Service)

आज की इस आधुनिक और तेज दुनिया में कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से ज़्यादा देर तक दूर नहीं रह सकता जितनी जल्दी आप कस्टमर का फोन रिपेयर करके उसे वापिस देंगे वो उतना ही प्रसन्न होगा और हमेशा आप ही के पास आएगा अपने और अपने घर मे किसी की भी मोबाइल समस्या को लेकर इससे आपका कस्टमर बेस बढ़ेगा और आपका बिजनेस भी बढ़ेगा इसलिए अपने बिजनेस में इस बात का जरूर से ख्याल रखें की आप की सर्विस कैसी है और ग्राहक आपके काम से संतुष्ट भी है या नहीं

5. ऑटोमेशन

बिजली के बिल से लेकर खाने की डिलीवरी तक सब कुछ ऑटोमेटेड हो गया है आप अपने फोन मे हर समय देख सकते है की आपका खाना कहाँ तक पहुंचा, कितनी देर मे आएगा ये ही सुविधा यदि आप अपने कस्टमर को मोबाइल रिपेयर मे ऑनलाइन बता पाए तो आपका बिजनेस रातो रात चमकेगा यदि आप इस तरह की सुविधा अपने ग्राहकों को देते हैं तो ग्राहक किसी अन्य दुकानों पर आने की वजाय आपके और ज्यादा आकर्षित होंगे

7. मार्केटिंग करें (Marketing)

इस डिजिटल युग मे यह अत्यंत ज़रूरी है की आप अपने बिजनेस का प्रमोशन करे इसे आप किसी भी सोशल मीडिया से भी कर सकते हैं आप ऑनलइन फेसबुक पेज बना के भी कर सकते है इसमें आपकी जेब से कोई राशि खर्च नहीं होगी सबसे अच्छा मार्केटिंग का तरीका यह है की आप एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति की है 

जब आप अपना व्यापार आरम्भ करें उस समय मे आप अपने मित्रो का फोन सस्ते मे रिपेयर कर सकते है ताकि वो खुश होकर आपके बिजनेस की प्रमोशन बाकी लोगो से करेंगे आप किसी भी त्यौहार पर कोई डिस्काउंट स्कीम भी लांच कर सकते है जिससे की कस्टमर आपके बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे और यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा

8. फीडबैक

यह किसी भी व्यापार का अहम हिस्सा होता है आखिर मे कस्टमर से फीडबैक ज़रूर ले अपनी सर्विस का और उसमे जो भी खामिया है उससे सुधारे ताकि आप अपना कस्टमर बेस बड़ा सके याद रखे कस्टमर भगवान है इसलिए फीडबैक के जरिये आप अपने व्यापार में आ रही कमियों और अच्छाइयों की जानकारियां प्राप्त करने में सक्षम हो जाएंगे 

मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस में लगने वाली लागत?

मोबाइल रिपेयरिंग के व्यापार को आरम्भ करने के लिए लागत ज्यादा नहीं होती है यह उस व्यापारी के व्यापार पर निर्भर करती है की वह उसे किस स्तर पर चलना चाहता है यदि वह अकेला रिपेयरिंग का काम चालू करना चाहता है तो उसे इस व्यापार को चालू करने में कुछ ही हजार रुपए की जरुरत पड़ेगी जबकि यदि वह रिपेरिंग के साथ सामने की विक्रय भी करना चाहता है तो उसे इस व्यापार में थोड़ी मोटी रकम लगानी पड़ सकती है

मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस के लिए लाइसेंस और पंजीकरण

वैसे तो मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं चाहिए होता। साथ ही साथ रजिस्ट्रेशन करवाना भी जरूरी नहीं है। पर अगर आप यह चाहते हैं कि आपको टर्नओवर जीएसटी में छूट समय सीमा से ज्यादा मिले तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन और जीएसटी नंबर जरूर हासिल करें। ‌

साथ ही साथ इस बात का ध्यान भी रखें कि हर शहर और राज्य के रूल अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप उन सभी जरूरी नियमों को देखने के बाद ही अपने बिजनेस को कानूनी रूप दें। इस तरह से आप अपने मोबाइल रिपेयरिंग के बिजनेस के लिए लाइसेंस और परमिशन दोनों प्राप्त कर सकते हैं। 

मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस के लिए कानूनी प्रक्रियाएं

अगर आप अपने बिजनेस को रजिस्टर्ड करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा। सबसे पहले आपको अपना बिजनेस रजिस्टर्ड करवाना होगा और उसके अलावा आपको एक टैक्स रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा। निम्नलिखित हम पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं जो कि मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए फॉलो करने होगी। उस प्रक्रिया के बारे में जानकारी इस प्रकार से है – 

दुकान का रजिस्ट्रेशन 

मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी है कि आप स्टेट गवर्नमेंट के लेबर डिपार्टमेंट में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। इसके लिए आपको Shop and Establishment Act के अंतर्गत Registration करवाना होगा। इसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होगी जैसे कि – 

  • आपके बिजनेस का नाम
  • आपके बिजनेस का एड्रेस 
  • आपके बिजनेस का प्रकार
  • आपके बिजनेस में एंप्लोई है तो उनके बारे में जानकारी 
  • आपका पहचान पत्र। इसके लिए आप पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं।
  • ऑनर के फोटोग्राफ्स।
  • अगर आपने किराए पर जगह ली है तो उसका एग्रीमेंट।
  • बिजली का बिल  

मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस के लिए टैक्स रजिस्ट्रेशन 

टैक्स रजिस्ट्रेशन यानी कि GST   के लिए आप www.gst.govt.in की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। या फिर आप चाहे तो आप किसी प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन से भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए मदद ले सकते हैं। जीएसटी रजिस्टर्ड करवाने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी – 

  • आपका पैन कार्ड
  • आपके बिजनेस रजिस्ट्रेशन का सबूत
  • आपने जहां पर अपना बिजनेस शुरू किया है वहां का एड्रेस प्रूफ
  • आपके बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट
  • आपके डिजिटल सिग्नेचर   

मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस में नुकसान कम फायदे अनेक

यदि किसी व्यापारी द्वारा इस व्यापार को स्टार्ट किया जाता है तो मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस में आप कम लागत में दुकान खोल सकते है और रिपेयरिंग में काम आने वाले उपकरण भी आपको सस्ते में मिल जायेंगे | यह बिजनेस 50 हजार के अन्दर अन्दर खुल जाता है | इसमे आपको किसी बड़ी डिग्री की भी जरुरत नही है बस आपको मोबाइल के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए |

यदि आप कंप्यूटर के जानकार है तो फिर आप मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट, कस्टम रोम और रूट करके भी अच्छा खासे पैसे कमा सकते है | कुल मिलाकर यह ऐसा बिजनेस है जिसमे प्रॉफिट बहुत ज्यादा है और लागत बहुत ही कम है | और बढ़ते मोबाइल यूजर की संख्या पर यह बिज़नस कभी कम नही होगा , बल्कि दिनों दिन बढ़ता ही रहेगा इसलिए इसमें किसी भी तरह की घाटे की कोई संभावना नहीं जबकि फायदे की संभावना 100 प्रतिशत है

पुराने मोबाइल खरीद कर बेचने का कार्य भी

दोस्तों बहुत से लोग इस दुनिया में ऐसे है जिन्हें फ़ोन का अपडेटेड वर्जन लेना का शौक होता है | या बहुत से लोग ऐसे होते है जो फ़ोन में थोड़ी से खराबी होने पर उसे सस्ते दामो पर बेच देते है | ऐसे लोगो से आप यह फ़ोन खरीद सकते है और थोडा बहुत खर्चा करके आप उसी फ़ोन को अन्य ग्राहकों को अच्छे मुनाफे के साथ बेच सकते है | आप यकीन ना करेंगे पर यह बिजनेस भी आपको हर महीने हजारो रुपए का प्रॉफिट दिला सकता है |

दोस्तों आशा करते है कि आपको मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस से जुड़ा है लेख अच्छा लगा होगा जिसमे आपने जाना की कैसे कम लगत और कम समय में आप इस बिजनेस शुरू कर सकते है और सफल बिजनेसमैन बन सकते है | कैसे आप मोबाइल रिपेयरिंग के अलावा अन्य तरीको से पैसे कमा सकते है | कहाँ से आप मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कर सकते है और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है |

आशा है आपने इस फील्ड से जुडी छोटी मोटी सभी बारीक जानकारियाँ प्राप्त कर ली होगी और इन जानकारियों के साथ आप सफल मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस का कार्य शुरू कर सकते है | ऐसे ही ज्ञानवर्धक ब्लॉग के लिए हमारी वेबसाइट पर समय समय पर आते रहे |

यह भी पढ़े : किसी कंपनी की मोबाइल डीलरशिप कैसे लें?

मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस में दूसरी सुविधाएं 

आप यदि अपने मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिज़नेस में दूसरी चीजें भी जोड़ देंगे तो उससे आपको और भी ज्यादा फायदा होगा। इस तरह से आपका बिजनेस भी आगे बढ़ेगा और आपकी कमाई भी काफी ज्यादा हो जाएगी। इसके लिए आप निम्नलिखित चीजों को अपने व्यवसाय के साथ जोड़ सकते हैं

मोबाइल फोन एक्सेसरीज 

आप मोबाइल फोन एक्सेसरीज भी अपनी दुकान में रख सकते हैं। आज के टाइम में लोग अपने मोबाइल फोन को और उसके लुक को लेकर काफी ज्यादा सजग रहते हैं इसलिए उन्हें एक्सेसरीज की जरूरत पड़ती है। इसलिए अगर आप डिफरेंट ब्रांच के अलग-अलग एक्सेसरीज अपने पास रखते हैं तो उससे आप की बिक्री बढ़ेगी।

अपने मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस में आप ईयर फोन, बैटरी, पावर बैंक्स जैसी चीजों को रखने के साथ-साथ यूएसबी केबल और मोबाइल फोन कवर्स में जरूर रखें। कोई भी कस्टमर आपकी दुकान से बिना सामान खरीदे वापस नहीं आएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि कस्टमर को जब सारा सामान एक ही जगह पर मिल जाता है तो वह वहां पर बार-बार जाना पसंद करता है।  

यह भी पढ़े : Mobile Accessories बिजनेस कैसे शुरू करें?

सिम कार्ड और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा 

आप अपने मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस के साथ मोबाइल रिचार्ज और सिम कार्ड भी रख सकते हैं। आजकल लोग मोबाइल रिचार्ज काफी ज्यादा करवाते हैं और इसके अलावा नए सिम कार्ड की जरूरत भी लोगों को पड़ती रहती है। ऐसे में अगर आप अपनी दुकान पर मोबाइल रिचार्ज की सुविधा रख लेते हैं और सिम कार्ड भी रख लेते हैं तो इससे आपके कस्टमर्स बढेंगें। ‌ जब आपके कस्टमर्स बढ़ेंगें तो आपका काम भी कामयाब होगा। 

यह भी पढ़े : Mobile Recharge and Sim Card Selling बिजनेस कैसे स्टार्ट करें?

नए मोबाइल फोन सेल कर सकते हैं 

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आप पुराने मोबाइल फोन कम पैसों में खरीदकर उन्हें ठीक करके प्रॉफिट के साथ बेच सकते हैं। ठीक इसी तरह से आप नए मोबाइल फोन भी अपनी दुकान में रख सकते हैं। इससे आपको यह फायदा होगा कि अगर कस्टमर आप से पुराने फोन खरीदता है तो वह भी आपके पास अवेलेबल होंगे। वहीं अगर कोई आपसे नया फोन खरीदना चाहता है तो आप वह भी उसे उपलब्ध करा देंगे। इन सब चीजों का असर आपके बिजनेस पर पड़ेगा जिस वजह से आपका कारोबार दिन-ब-दिन तरक्की करता जाएगा।  

FAQ:

Q: क्या मैं घर से मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू कर सकता हूं?

Ans: जी हां, मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस घर से भी शुरू किया जा सकता है। पर ऐसे में आपको फिर इस काम से मुनाफा कम होगा। 

Q: मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए क्या वेबसाइट बनाना जरूरी है?

Ans: वैसे यह जरूरी तो नहीं है लेकिन अगर आप अपने बिजनेस को काफी सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं तो वेबसाइट बनाना बेस्ट है। इससे आपका बिजनेस भी काफी ज्यादा ग्रो हो जाएगा जिससे आपके कस्टमर्स भी ज्यादा हो जाएंगे।

Q: क्या मोबाइल फोन रिपेयरिंग शॉप में सारे Mobile Parts और Equipments रखना आवश्यक होता है?

Ans: नहीं जरूरी नहीं है कि आप सारे मोबाइल पार्ट्स और इक्विपमेंट्स अपनी शॉप में रखें। आप आवश्यकता के अनुसार जरूरत पड़ने पर इन्हें मंगवा सकते हैं। 

Q: क्या मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए एक्सपीरियंस की जरूरी है?

Ans: जी हां इसके लिए आपका अनुभवी होना बहुत जरूरी है। इसलिए बेहतर यही होगा कि पहले आप इससे संबंधित कोर्स करें और उसके बाद कम से कम 6 महीने तक किसी की शॉप पर काम करने का एक्सपीरियंस लें। 

Q: क्या मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस से मुनाफा होता है?

Ans: जी हां सही बिजनेस प्लान के साथ अगर आप इस काम को शुरू करते हैं तो आपको निश्चित ही मुनाफा होगा। 

कंक्लुजन 

दोस्तों आशा करते है कि आपको मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस (Mobile Phone Repairing Business Plan in Hindi) से जुड़ा है लेख अच्छा लगा होगा जिसमे आपने जाना की कैसे कम लगत और कम समय में आप इस बिजनेस शुरू कर सकते है और सफल बिजनेसमैन बन सकते है | कैसे आप मोबाइल रिपेयरिंग के अलावा अन्य तरीको से पैसे कमा सकते है | कहाँ से आप मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कर सकते है और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है |

आशा है आपने इस फील्ड से जुडी छोटी मोटी सभी बारीक जानकारियाँ प्राप्त कर ली होगी और इन जानकारियों के साथ आप सफल मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस का कार्य शुरू कर सकते है | ऐसे ही ज्ञानवर्धक ब्लॉग के लिए हमारी वेबसाइट पर समय समय पर आते रहे | हमें पूरी उम्मीद है कि हमने जो भी आपको जानकारी मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस के बारे में दी है वह आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। इसलिए हमारी आप से अंत में रिक्वेस्ट है कि हमारे इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ शेयर करें जो मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं। 

अन्य पढ़े :

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें

अपनी जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवायें

CCTV कैमरा का बिजनेस कैसे शुरू करें?

3 Comments

Leave a Reply to Shubhvaani Editor Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *