चाय पत्ती का बिजनेस कैसे करें? Tea Leaf Business Ideas in Hindi

Chai Patti ka Business Kaise Kare: सुबह सुबह चाय पीना हर किसी को पसंद आता है। अगर देखा जाय तो चाय पीना एक तलब के तरह है जिसके बिना हमलोग रह नही पाते हैं। चाहें वो सरकारी दफ्तर हो या बड़ी बड़ी कंपनियाँ हर जगह चाय की डिमांड होती है। सभी वर्ग के लोग चाय पीना पसंद करते है। चाय आपको कही भी बड़ी ही आसानी से मिल जाता है।

अगर बिजनेस की बात करें तो फिर चाय की पत्ती का बिजनेस से अच्छा तो कुछ हो ही नही सकता इसकी डिमांड हर जगह होती है और काफी मात्रा में होती है। चाय की पत्ती के बिजनेस को करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना होगा कि आप इस बिजनेस को किस रूप में करना चाहते है।

आप चाय की पत्ती का बिजनेस दो तरीकों से कर सकते हैं जिसके बारे में आगे हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं ताकि आगे चलकर आप इस बिजनेस को अच्छे तरीके से कर पाएं।

Table of Contents

क्या चाय की पत्ती का बिजनेस करना फायदेमंद है?

वैसे तो अगर आप दुनिया का कोई भी छोटा या बड़ा बिजनेस करें, अगर आपको सही ढंग से करते हैं, तो आपको उसे फायदा ही होता है, और अगर बात करना हो चाय पत्ती की तो यह एक ऐसी चीज है, जिसकी मार्केटिंग कभी समाप्त नहीं होने वाली है,

और अगर बात करें भारत की तो यहां के लोगों को तो चाय पीना इतना ज्यादा पसंद होता है कि, वह अपने काम छोड़कर भी चाय पीते हैं। तो अगर ऐसे में अब चाय पत्ती का बिजनेस करते हैं, तो यह आपको कहीं से भी निराश नहीं करेगा।

चाय पत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें? Chai Patti ka Business Kaise Kare

Tea Leaf Business Ideas in Hindi
Chai Patti ka Business Kaise Kare

चाय की पत्ती की मैनुफैक्चरिंग और सेलिंग

चाय की पत्ती की मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग करना एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है इसमें आपको काफी फायदा मिलता है।चूंकि भारत मे चाय की बहुत ज्यादा डिमांड है इसलिए इस बिजनेस के चलने के ज्यादा संभावना होती है परंतु आपको कुछ बातों की जानकारी होनी भी जरूरी होती है। 

1. मैन्युफैक्चरिंग के लिए जगह

चाय के बागान आपने पहाड़ी इलाकों में देखें होंगे जैसे असम और पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाके। इसके अलावा हमारे देश के कुछ और राज्यों में भी चाय की खेती की जाती है जिनमें अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक,केरल,उड़ीसा, बिहार है । अतः जरूरी है कि आप इन्हीं जगहों में से किसी एक जगह का चुनाव करें, जंहा से आप चायपत्ती की मैन्यूफैक्चरिंग कर सेलिंग कर सकें।

2. चाय की पत्ती का मैनुफैक्चरिंग करने के लिए इन्वेस्टमेंट

अगर आप चाय की पत्ती की मैन्युफैक्चरिंग करना चाहते है तो आपको इसके लिए अच्छे खासे पैसे लगाने पड़ेंगे। आपको इस बिजनेस के लिये जगह, फैक्टरी, मशीन, अनुभवी कर्मचारी आदि में इन्वेस्ट करने के लिए बड़ी रकम लगानी पड़ती है जो 5 से 10 लाख तक हो सकती है।

इसके अलावा पैकेजिंग और मार्केटिंग में भी आपको खर्च करना पड़ सकता है। जितना ज्यादा इन्वेस्टमेंट चायपत्ती के मैनुफैक्चरिंग में लगता है उतना ही ज्यादा फायदा आपको इस बिजनेस में आगे जाकर मिलता है।

3. चाय की पत्ती का मैनुफैक्चरिंग करने के लिए जरूरी लाइसेंस

अपने नाम की चायपत्ती का बिजनेस करने के लिए आपको FSSAI लाइसेंस की आवश्यकता होती है, और आपको अपने चाय के पैकेट पर आपके बिजनेस का नाम और FSSAI लाइसेंस नंबर प्रिंट करवाना होगा।

अगर आप चाय पत्ती की मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हैं, और आप इसे एक व्यक्ति वाली कंपनी में रजिस्टर करवाना चाहते हैं, तो आपको इसे प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत रजिस्टर करवाना होगा। तभी आप अपना बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। साथ ही आपको अपने बिजनेस के मार्केटिंग करने के लिए जीएसटी नंबर भी प्राप्त करना होगा। जिसके लिए आपको आवेदन करना होगा।

4. अनुभवी कर्मचारी

चूंकि आप नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं, इसलिए आपको जरूरत पड़ती है फैक्टरी में काम करने के लिए अनुभवी कर्मचारियों की। इस कॉम्पिटीशन से भरे बाजार में हर कोई काम की तलाश में रहता है, इसलिए आप अच्छा मेहनताना देकर अनुभवी कर्मचारियों को आसानी से ले सकते है।

चाय की पत्ती का मैनुफैक्चरिंग बिजनेस के लिए मार्केटिंग कैसे करें?

कोई भी नया बिजनेस तभी चलता है जब उसकी मार्केटिंग सही तरीके से की जाए। चायपत्ती बनने के बाद आपको अपने कंपनी की मार्केटिंग भी करनी होगी । इसके लिए आप चाय की कंपनी के नाम का पैम्पलेट बनाकर लोगों में बाट सकते है जिसमे आप अपने चायपत्ती की क्वालिटी और उससे जुड़े कुछ ऑफर्स के बारे में लिख सकते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी ही चायपत्ती खरीदे।

नीचे आपको अपने चाय पत्ती के बिजनेस की मार्केटिंग करने की कुछ और तरीकों के बारे में बताया गया है। जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग आसानी से कर सकते हैं

लोकल दुकानदारों से संपर्क

अपने कंपनी की चायपत्ती की सेलिंग के लिए लोकल दुकानदारों से संपर्क करना भी आपको इस बिजनेस में काफी फायदा दिला सकता है। क्योंकि जिन लोगों को चाय पत्ती की जरूरत होती है, वह अपने एरिया के किसी भी किराने की दुकान से ही चाय पत्ती लेते हैं।

तो ऐसे में अगर आप लोकल दुकानदारों को डिस्काउंट देकर चायपत्ती डायरेक्ट दुकानों में सेल कर सकते है। इससे आपके कंपनी की चायपत्ती की बिजनेस को काफी फायदा होगा। इससे आपको और दुकानदार दोनों को फायदा होता है, क्योंकि उस दुकानदार को कहीं जाए बिना ही सस्ते रेट पर सामान मिल जाता है। तो वह आपसे ही सामान लेना ज्यादा पसंद करता है। इसके अलावा आप अपनी खुद की फ्रेंचाइसी भी खोल सकते है।

डायरेक्ट सेलिंग

अगर आप चाय की पत्ती का मैन्युफैक्चरिंग कर डायरेक्ट सेलिंग करना चाहते है तो अपनी कंपनी की मार्केटिंग कर डायरेक्ट सेलिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए आप खुद की कंपनी की दुकान खोल डायरेक्ट सेलिंग भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : घर के मसाला का बिजनेस कैसे शुरू करें?

चाय पत्ती की मैन्युफैक्चरिंग में चाय पत्ती बनाने की प्रक्रिया

अगर आप चाय पत्ती की मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हैं। तो सबसे पहले आपको कच्चे माल के रूप में हरे चाय पत्तियों की जरूरत होगी, जिससे कि आप मशीनों की सहायता से चाय पत्ती बना सकते हैं, जो कि मार्केट में सेल होती है, तो चलिये जानते हैं कि आखिर फैक्ट्री में चाय पत्ती कैसे बनाई जाती है?

  • चाय की पत्ती बनाने की प्रोसेस में सबसे पहले चाय की पत्ती की नमी को दूर किया जाता है, जिसके लिए सबसे पहले इसे खुली हवा में रखा जाता है, और उसके बाद केमिकल का यूज करके इसे को सुखाया जाता है। इस पूरे प्रोसेस में लगभग 20 घंटे का समय लग जाता है
  • पत्ती की नमी सूख जाने के बाद इसे कटिंग के लिए एक मशीन में डाला जाता है, जिसके बाद पति को चाय पत्ती के आकार में काटा जाता है, और इसे चाय पत्ती का आकार दिया जाता है।
  • उसके बाद चाय की पत्ती में उपस्थित बैक्टीरिया को हटाने के लिए इसे एक कमरे में एलुमिनियम ट्रे मे बिछा कर आवश्यक तापमान दिया जाता है, जिसके बाद कि इस में उपस्थित सारे बैक्टीरिया समाप्त हो जाते हैं, और इसके बाद इसे निकाल कर 90 डिग्री तापमान पर सुखाया जाता है।
  • जैसे ही सुखाने का काम पूरा होता है, उसके बाद चाय पत्ती की छटाई होती है, जिसके बाद यह मार्केट में भेजने के लिए रेडी होता है, उसके बाद इसे पैकेजिंग करके सिर्फ मार्केट में सेल करना होता है।

किसी डिस्ट्रीब्यूटर से चायपत्ती लेकर रिटेलिंग 

चाय की पत्ती की मैन्यूफैक्चरिंग करना सभी के बस की बात नही होती है। क्योंकि इसमें अधिक पूंजी लगाने की आवश्यकता होती है। अगर आप चाहें तो किसी डिस्ट्रीब्यूटर से चायपत्ती लेकर सेलिंग कर सकते है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी भी नहीं लगती है, और इस बिजनेस को कोई भी वक्ति कर सकता है।

हर जगह चाय की डिमांड होती ही है इसलिए आप इस बिजनेस को आसानी से कही भी शुरू कर सकते है। इसके लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, उसके बारे में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं। 

1. सेलिंग के लिए जगह

अगर आप चाय की पत्ती का बिजनेस करना चाहते है तो उसके लिए मार्केट के आस पास की जगह सबसे बेहतर होती है या फिर आप रोड साइड की जगह भी ले सकते हैं जंहा लोग अपने रोजमर्रा की चीजें लेने जाते हो । ऐसे जगह मे इस बिजनेस के चलने के ज्यादा अवसर होते है।

2. इनवेस्टमेंट

आप इस बिजनेस में अपने अनुसार इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आप शुरू शुरू में कम पैसे लगाना चाहते है तो 20 से 25 हजार तक लगाकर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं बाद में बिजनेस के डिमांड के हिसाब से पैसे लगा सकते है।

3. मार्केटिंग 

ज्यादातर लोग चाय की पत्ती की क्वालिटी अच्छी ढूंढते है इसलिए अगर आप भी अपने बिजनेस को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो अपने चाय की पत्ती की अच्छी क्वालिटी के बारे में लोगो को बताएं। आप शुरू शुरू में अपने दुकान में बाहर बोर्ड लगा सकते है जिसमे आप लोगों को चाय की क्वालिटी और डिस्काउंट के बारे में बता सकते हैं।

दूसरा एक तरीका यह भी है कि आप शुरुआत में लोगो को थोड़ी सी चायपत्ती सैंपल के रूप में दे सकते है जाहिर है कि अगर क्वालिटी अच्छी होगी तो लोग खुद आपके दुकान में आएंगे और आपका बिजनेस चलने लगेगा।

4. डिस्ट्रीब्यूटर की पूरी जानकारी

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको मार्केट के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए। मतलब की कई बार नये व्यापारियों को लोग ठग भी लेते है, और आजकल तो हर चीज़ में मिलावट पाई जाती है, इसलिए आपको पहले से मार्केट का जायजा लेना होगा, कि किस डिस्ट्रीब्यूटर से आपको अच्छी चायपत्ती मिलेगी।

इसके लिए कुछ दुकानों पर जाकर पता भी कर सकते हैं, जिससे आपको काफी मदद मिल जाएगी। और आजकल तो आपको इंटरनेट में भी सारी जानकारी मिल जाती है, तो आप इंटरनेट से भी अपने बिजनेस के लिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

5. रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी

अगर आप चाय की रिटेलिंग करना चाहते हैं तो 100 से 200 किलो तक कि चायपत्ती के लिए आपको किसी लाइसेन्स की जरूरत नही पड़ती है। शुरुआत में आप इतने से शुरू कर सकते हैं परंतु अगर आप बड़ा बिजनेस करना चाहते है मतलब  200 किलो से ऊपर की चायपत्ती का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको अपने बिजनेस को शॉप एंड इस्टेबलिशमेंट एक्ट के तहत रेजिस्टर करना पड़ता है। 

यह भी पढ़े : दिल्ली में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

चाय पत्ती का बिजनेस में कितना मुनाफा मिलता है?

अगर मुनाफे की बात करें तो खुले चाय की पत्ती का बिजनेस करने पर आपको मार्केट के डिमांड और चायपत्ती की क्वालिटी के हिसाब से मुनाफा होता है। अगर आप महीने के 150 किलो चाय सेल कर लेते है, तो एक अनुमान के तौर पर 15 से 20 हजार तक कि कमाई हो जाती है।

यदि आप मैन्युफैक्चरिंग करना चाहते है, तो और भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। क्योंकि उसमें आपको सही प्रोडक्ट का निर्माण करते हैं। तो आपको खर्चा थोड़ा कम आता है। जिससे कि आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

कुछ अन्य ध्यान देने वाली

चाहे अगर आप खुद से मैन्युफैक्चरिंग करके चाय पत्ती के बिजनेस को कर रहे हो, या आप डिस्ट्रीब्यूटर से खरीद कर सेल करके बिजनेस कर रहे हो। तो कुछ बातें ऐसी है जिसे कि अगर आप ध्यान में रखकर अपना बिजनेस करते हैं, तो आप इस बिजनेस से और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। 

आपको अपना बिजनेस स्टार्ट करते समय प्रॉफिट पर नहीं बल्कि अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देना है। क्योंकि अगर एक बार लोगों को आपका प्रोडक्ट पसंद आ गया, तो वह जरूर आपसे ही चाय पत्ती लेंगे। इसलिए आपको अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देना है, ना कि प्रॉफिट पर।

शुरुआत में अपने प्रोडक्ट को ज्यादा महंगा नहीं रखना चाहिए, क्योंकि अगर आप शुरुआत में ही अपने प्रोडक्ट को महंगा कर देंगे, तो लोग इसे कभी नहीं खरीदेंगे। तो इसे आपको शुरू में थोड़े कम प्रॉफिट के साथ ही मार्केट में सेल करना है, जब आपकी चाय पत्ती की डिमांड बढ़ने लगे तब आप धीरे-धीरे आप प्रॉफिट मार्जिन भी बढ़ा सकते हैं।

FAQ – Chai Patti ka Business Kaise Kare in Hindi

Q1. चाय की पत्ती का व्यापार कैसे करें?

Ans. चाय की पत्ती का व्यापार दो तरीकों से कर सकते हैं इसलिए आपको पहले यह तय करना होगा की आप चाय की पत्ती की मैनुफैक्चरिंग करना चाहते है यह किसी डिस्ट्रीब्यूटर से चायपत्ती लेकर रिटेलिंग आपको इन दोनों तरीकों से अच्छा मुनाफा मिल सकता है

Q2. चाय पत्ती का व्यवसाय कितना लाभदायक है?

Ans. चाय पत्ती का व्यवसाय बहुत ही लाभदायक व्यवसाय में से एक माना जाता है क्युकी इसकी डिमांड हर जगह होती है और काफी मात्रा में होती है सभी वर्ग के लोग चाय पीना पसंद करते है

Q3. चाय पत्ती कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. चाय पत्ती के कई प्रकार होते हैं, जैसे व्हाइट टी, ग्रीन टी, ऊलोंग टी, ब्लैक टी, हर्बल टी इत्यादि।

Q4. इंडिया में सबसे महंगी चाय पत्ती कौन सी है?

Ans. मनोहरी गोल्ड इंडिया में सबसे महंगी चाय पत्ती में से एक है

Q5. सबसे सस्ती चाय पत्ती कहां मिलती है

Ans. असम और दार्जिलिंग में आपको सबसे सस्ती चाय पत्ती मिलेगी जिनका भाव 140 से 180 रूपये किलो होता है

निष्कर्ष:

दोस्तों यह थी हमारी आज की लेख जिसमे हमने चाय पत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें? Chai Patti ka Business Kaise Kare के बारे में आपको सारी जानकारियां दी कि आप किस तरह से चाय पत्ती का व्यवसाय शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

हमें पूरी आशा है कि हमारा यह आर्टिकल चाय पत्ती का व्यवसाय कैसे शुरू करें आपको जरूर अच्छा लगा होगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो चाय पत्ती का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं। धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *