12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? How to Become Software Engineer after 12th

12th ke baad Software Engineer Kaise bane – आज के समय में एक नई शिक्षा की जरूरत है जो विद्यार्थीयों को दी जाना चाहिए। भारत के अलावा विदेशो मे हर रोज एक नई प्रकार की शिक्षा का प्रचार हो रहा है जिसमे विद्यार्थीयों को थ्योरिकल से ज्यादा प्रेक्टिल बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

वर्तमान के बच्चे भी काफी एडवांस है और आज के कम्प्यूटर के दौर मे तो बच्चो को कुछ भी सिखाने की जरूरत नही पडती। हर समय एक नई टेक्नोलाॅजी को आज के बच्चे सीख रह है और अपने आसपास के बच्चो को भी एडवांस बना रहे है।

आज हम अपने इस लेख में इसी प्रकार की एक नई शिक्षा के बारे मे बता रहे है जो प्रोफेसन मे साॅफ्टवेयर इंजीनियर के नाम से जानी जाती है। अत: आप इस लेख को अंत तक पढे़ ताकि आपको 12th ke baad Software Engineer Kaise bane इससे सम्बंधित पुरी जानकारी मिल सके।

Table of Contents

सॉफ्टवेयर क्या है?

एक सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का ही हिस्सा है और सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही इसे बनाते है और develop करते हैं। सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के अंदर दिखने वाले सिस्टम होते है जिन्हें आप छू नही सकते परन्तु देख सकते हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या होता हैं? (What is Software Engineering)

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक ऐसे कोर्स है जिसका साधारण सा अर्थ है जिसमे कंप्यूटर के लिए डिवाईस, सॉफ्टवेयर इत्यादी बनाये जाते हैएक सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंप्यूटर और मोबाइल के लिए सॉफ्टवेयर बनाता है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपनी स्किल के अनुसार कोडिंग करता है और उस कोड को एक साॅफ्टवेर का रूप देता है।

कौन बन सकता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर? (Who can become a software engineer)

इससे पहले हमने बताया की सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता हैं, इस टॉपिक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए क्या योग्यता चाहिए उसके बारे में बताएँगे।

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कोई खास योग्यता नहीं चाहिए बस आप 12वीं क्लास पास हो।
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर में आपका इंटरेस्ट होना चाहिए
  • कई ऐसी अफवाहे हैं की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपका इंग्लिश ओर गणित अच्छा होना चाहिए पर ऐसा कुछ भी नही हैं अगर आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है तो आप का इंटरेस्ट होना चहिए कंप्यूटर में।
  • आप अगर कंप्यूटर या उनकी भाषाओं को सीखने में स्वार्थ रखते हैं तो आप आसानी से सॉफ्टवेयर इंजिनीरिंग बन सकते हैं।

12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? How to become a Software Engineer after 12th

12th ke baad Software Engineer Kaise bane
12th ke baad Software Engineer Kaise bane

जैसा की आपको पहले ही पता है की 12वीं क्लास के बाद आप आसानी से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं। इसके लिये आपके मन मे 2 आसान से सवाल होने चाहिए ।

पहला : क्या आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग अपने प्रोजेक्ट के लिए करना है?

दूसरा : क्या आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जॉब के लिए करना है?

पहला प्रश्न का उत्तर : अगर आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए करना है तो आप इंटरनेट से या किसी प्राइवेट कोचिंग संस्थान से सीख सकते हैं, उसमे शर्त यह है की जिसके लिए आपको कुछ कंप्यूटर की भाषाओं को सीखना पड़ेगा। इन भाषाओं के बारे में आगे बताया गया हैं।

दूसरे प्रश्न का उत्तर : अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोई जॉब करने के लिए कर रहे हैं तो आपको उसके लिए आप कोई भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण बातें जो 12वीं कक्षा के बाद के छात्रों के लिए

12वीं क्लास में किसी भी छात्र के ऑप्शनल विषय में गणित है तो वो किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय से यह डिग्री कर सकते हैं, परंतु ऐसा जरूरी भी नहीं है क्योंकि कुछ कॉलेज या विश्वविद्यालय यह डिग्री बिना गणित के background के छात्रों को भी करवाती हैं।

अगर आप किसी अच्छे कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते है तो उसके लिए आपको 12वीं कक्षा में अच्छे नम्बर होने चाहिए। परंतु यह जरूरी भी नही की आपके अच्छे नंबर हो। एक ऐसा छात्र जो 12वीं कक्षा में सिर्फ पास होने के बाद भी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

आपका कंप्यूटर में इंटरेस्ट हो तो ही आप यह डिग्री जॉइन करें। 12वीं कक्षा के बाद आसानी से यह डिग्री या कोर्स कर सकते है।

यह भी पढ़े : 12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में सीखी जाने वाली कंप्यूटर की भाषाएं (Computer languages that needs to learn for software engineering)

वैसे तो कंप्यूटर की दुनिया में नई नई भाषाएं आती रहती हैं परंतु आपको हम यह कुछ ऐसी महत्वपूर्ण भाषाएं के बारे में बताने जा रहे है जो आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के लिए सीखनी जरूरी हैं।

C++ programming language : सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको यह कंप्यूटर की भाषा को सीखना जरुरी हैं क्योंकि यह कंप्यूटर की भाषाओं का basic हैं अब भाषा इसी भाषा के आधार पर बनी हैं। यह एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं जो कंप्यूटर प्रोग्राम बनाने के लिए उपयोग में होती हैं।

Java script : यह कंप्यूटर में एक स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज हैं जिसका उपयोग करते हुए आप आसानी से कंप्यूटर के प्रोग्राम में सरलता ला सकते हैं यानी उस प्रोग्राम को आसान बना सकते हैं।

Java : यह multipurpose कंप्यूटर की भाषा है जिसका उपयोग दुनिया में सबसे ज्यादा होता हैं, ज्यादातर सॉफ्टवेयर इंजीनियर इसी लैंग्वेज को prefer करते है क्योंकि इस एक लैंग्वेज के मदद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोबाइल app, desktop सॉफ्टवेयर, और web एप्लीकेशन आसानी से बना सकते हैं।

Dot Net : यह भी एक multipurpose प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं जिसके माध्यम से आप तीनो प्लेटफार्म जैसे मोबाईल, कंप्यूटर ओर वेब इतियादी के लिए एक ही प्रोग्राममिंग language से बना सकते हैं।

इन भाषाओं के अलावा भी कई सारी लैंग्वेजेज हैं जिसका उपयोग सॉफ्टवेयर इंजीनियर करते हैं जैसे Python, MATLAB programming language, इत्यादी।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए किए जाने वाले कोर्स (courses for software engineering)

अगर आप 12वीं कक्षा के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं तो आपको इन कोर्सेज को करना होता हैं जो कि स्नातक और स्नातकोत्तर लेवल के होते हैं। कुछ निम्न कोर्सेज जो जरूरी हैं।

BCA (Bachelors’s in Computer Application) अगर आप BCA 12वीं कक्षा के बाद करने की सोच रहे है तो आपको इस कोर्स में admission लेना चाहिए 3 साल के इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से संबंधित सारी जानकारी साथ ही सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के दौरान काम में आने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में भी बताया जाता हैं जैसे C++, java, DotNet etc और साथ ही कंप्यूटर के बारे में कुछ और जानकारियां दी जाती हैं जो आपको एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के दौरान काम मे आती हैं।

Btech in computer science and engineering – इस कोर्स में भी आपको BCA की तरह कंप्यूटर से संबंधित और इसके programming languages के बारे में भी बताया जाता हैं। यह भी graduation लेवल का कोर्स हैं, जो कि आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए करना होता हैं।

इस कोर्स के अलावा आप MCA, M TECH भी कर सकते हैं या फिर कोई डिप्लोमा जैसे O-LEVEL, PGDCA आदि। यह सारे कोर्स आप भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त college से कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Income Tax Officer कैसे बने?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम 

अगर आप चाहते हैं कि आप अपना सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स किसी मान्यता प्राप्त और प्रतिष्ठित संस्थान से करें तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। आपको यहां जानकारी के लिए बता दें कि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए हमारे भारत में कई प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम करवाए जाते हैं जैसे कि – 

  • जेईई मेन (JEE Main)
  • जेईई एडवांस (JEE Advance)
  • बिटसेट (BITSAT)
  • नाटा (NATA)
  •  बीवीपी (BVP)

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया रखी गई है –

  • सबसे पहले तो आवेदक को यह देखना चाहिए कि उसे कौन से कॉलेज या संस्थान में अपना एडमिशन लेना है।
  • उसके बाद उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें कि वहां पर एडमिशन प्रक्रिया क्या है। 
  • बहुत से कॉलेज में मेरिट बेस पर एडमिशन हो जाता है तो वहीं बहुत से कॉलेज अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम रखते हैं। 
  • इसलिए छात्र को अपने पसंद के कॉलेज में दाखिला लेने के लिए उस कॉलेज की पूरी एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। 
  • कैंडिडेट को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए करवाई जाने वाली प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ती है।
  • इस तरह से जब कैंडिडेट प्रवेश परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उसके बाद उनको मनपसंद कॉलेज में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का अवसर मिलता है। 
  • फिर पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी भी अच्छी कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नौकरी मिल जाती है। 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट 

जो छात्र सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की बनना चाहते हैं इसके लिए उनके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने जरूरी है जोकि इस तरह से हैं – 

  • कक्षा दसवीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • बैचलर डिग्री सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में
  • आइडेंटी कार्ड

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के कार्य क्षेत्र (Workplaces for software engineering)

वैसे तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए कई कार्य क्षेत्र हैं परंतु हम आपको 2 महत्वपूर्ण क्षेत्रो के बारे में बता रहे हैं

पहला – Freelancing : आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं जिसमे आप लोगो को सर्विसेज दे सकते हैं। इसमे आप खुद के हिसाब से काम कर सकते हैं। इसके लिए कई online प्लेटफार्म है जहाँ आप अपनी सर्विस sale कर सकते हैं।

दूसरा – किसी कंपनी के लिए नोकरी : अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर करने के बाद किसी अच्छी और बड़ी कंपनी जैसे Kellton Tech Solutions, TCS, Accenture, Infosys ओर भी अन्य कंपनी के लिए काम कर सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप क्या चाहते हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के फायदे (Benefits of software engineering)

Software engineering को हम 2 तरह से देख सकते हैं पहला सरकारी और दूसरा प्राइवेट/निजी। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में आपको कई तरह से फायदे हैं जिसमे कुछ निम्न हैं।

आर्थिक फायदा : अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं या प्राइवेट इससे कोई फर्क नही पड़ता। इस काम के कमाई के अनेक साधन है जिसमे आप प्राइवेट नॉकरी करके भी अच्छा कमा सकते हैं और खुद का बिजनेस करके भी।

सामाजिक फायदा : सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भी लोगों में एक सरकारी नौकरी की तरह देखा जाता हैं तो आपको समाजिक फायदे भी मिलते हैं। वैसे तो कई फायदे हैं पर जो ऊपर बताये है वो महत्वपूर्ण हैं।

यह भी पढ़े : 12वीं के बाद बैंक की नौकरी कैसे प्राप्त करें?

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की विशेषताएँ (Features of a software engineering)

वैसे तो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर खुद में ज्यादा की एक्सपर्ट होता हैं कि उसकी विशेषताएँ को गिना नही जा सकता परंतु उनमे से कुछ के बारे में हम आपको बता रहै हैं।

  1. ज्यादातर साॅफ्टवेयर इंजीनियर एक टीम के साथ मिल कर काम करते है इसलिए उन्हे ज्यादा अनुभव होतो है लोगो और अपने क्लाइंटस के साथ व्यवहार करने का।
  2. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दूसरी विशेषता है सॉफ्टवेयर के डिजाइन और डवलप करना।
  3. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तीसरी विशेषता है सॉफ्टवेयर या वेब एप्पीकेशन के लिए सिक्यारिंट बनाये रखना। एक साॅफ्टवेयर को मेंटेन रखना
  4. एक पर्टिकुलर कोड को एक सॉफ्टवेयर में तब्दील करना इत्यादि

सॉफ्टवेयर इंजीनियर विषय 

अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको इसके अंतर्गत निम्नलिखित विषयों पर पढ़ाई करवाई जाएगी जो कि इस प्रकार हैं – 

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • कंप्यूटर साइंस
  • सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
  • सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर
  • सॉफ्टवेयर डिजाइन
  • डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथम
  • जावा
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • ह्यूमन- कंप्यूटर 

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के लिए बेहतर कॉलेज / विश्वविद्यालय (Best colleges and universities for software engineering)

वैसे तो भारत में कई ऐसे कॉलेज और विश्वविद्यालय है जो यह डिग्री करवाती है परन्तु हम यहा आपके मुख्यतः 3 कॉलेजों के बारे में बताएंगे जहा आपको यह कोर्स करना चाहिए।

  1. Noida International University, Noida
  2. Indian Institute of Information Technology (IIITA) Allahabad
  3. R College of Engineering, Bangalore

इन कॉलेजों के बारे मे हमने अपनी रिसर्च के आधार पर बताया आप अपने हिसाब से कोई भी कॉलेज मे प्रवेश ले सकते है क्योकि सब कॉलेज अपने – अपने स्तर पर अच्छे है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के बाद स्कोप (Scopes after software engineering)

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद कई सारे स्काॅप है जिसमे आप अपना खुद का बिजनस या र्स्टाटअप कर सकते है या किसी भी कंपनी के लिए काम कर सकते है।

अगर आप किसी भी कंपनी के लिए काम करते है तो आपको एक निश्चित सैलेरी दी जाती है वही आप अगर खुद का व्यवसाय आरम्भ करते है तो आप एक अच्छा एमाउंट बना सकते है।

भारत में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 25,000 से आरम्भ होती है (फ्रेशर के हिसाब से) बाद मे अनुभव के साथ बढती जाती है। अगर आपके पास अच्छा अनुभव है तो आप किसी बडी कंपनी जैसे Kellton Tech Solutions, TCS, Accenture, Infosys इत्यादी के लिए भी काम कर सकते है वहा आपको सैलरी लाखो मे मिलती है।

FAQ – Software Engineer Kaise Bane

Q1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

Ans. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए जरूरी है कि आप इससे संबंधित पढ़ाई करें

Q2. क्या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के कोर्स में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में भाग लेना जरूरी है?

Ans. जी हां बिल्कुल जरूरी है क्योंकि अगर आप यह चाहते हैं कि आपका दाखिला किसी अच्छे संस्थान में हो तो ऐसे में आपको प्रवेश परीक्षा में पास होना पड़ेगा।

Q3. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं कौन-कौन सी हैं?

Ans. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए कई प्रकार की परीक्षाएं नेशनल स्तर पर आयोजित करवाई जाती हैं जैसे कि जेईई मेंस, जेईई एडवांस, बिटसेट, नाटा इत्यादि।

Q4. सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

Ans. सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी पूरी तरह से कैंडिडेट की योग्यता के ऊपर निर्भर करती है। लेकिन आमतौर पर 20 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रूपए तक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी होती है। लेकिन अगर आपकी नौकरी किसी अच्छी कंपनी में लग जाती है तो तब आपको एक लाख रुपए से भी ज्यादा तक सैलरी मिल सकती है।

Q5. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं?

Ans. इसके लिए बहुत सारे कॉलेज है जहां पर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई जाती है उनके बारे में हमने जानकारी ऊपर ब्लॉग में दी है।

Q6. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

Ans. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको BCA या फिर इंजीनियरिंग की डिग्री कोर्स करनी होगी

Q7. सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोर्स कितने साल का होता है?

Ans. आपको कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करनी होती है जो 4 वर्ष की होती है

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह था हमारा आज का लेख 12वीं कक्षा के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? How to Become Software Engineer after 12th हमने अपने इस आर्टिकल में आपको वो सभी आवश्यक बातें बताई जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए जरूरी हैं।

हमें पूरी आशा है कि हमने आपको जो भी जानकारी अपने इस पोस्ट में दी है वह आपके लिए बहुत लाभदायक रही होंगी। इसलिए अगर आपको हमारी बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं कक्षा के बाद Software Engineer कैसे बने के बारे में सारी जानकारी ढूंढ रहे हैं।

अन्य लेख पढ़े :

One Comment

Leave a Reply to suraj singh Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *