अपना खुद का Photo Studio Kaise Khole जाने पूरी जानकारी

Photography Studio Business in Hindi – फोटोज, मानव जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। इस माध्यम से वह अपने वर्तमान को कैद करता है‌ जो भविष्य में उसके अतीत का वर्णन करती है। फोटोग्राफी के बारे में तो सभी जानते हैं कि फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जिसमें अनुभव के साथ साथ टेक्निकल जानकारी की भी आवश्यकता होती है इसके जरिए व्यक्ति को स्वयं के अंदर छुपी हुई कला और क्रिएटिविटी को लोगों के समक्ष प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है।

फोटोग्राफी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे लोगों का इंटरेस्ट बढ़ता ही जा रहा है पर ज्यादातर लोग इसको सिर्फ शौक़ के लिए इस्तेमाल करते है अगर आप भी इसको शौक़ के लिए इस्तेमाल करते है और खुद का कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप खुद का photo studio खोल सकते है जहाँ से आप अपने शौक़ को पूरा करते हुए बहुत से पैसे भी कमा लेंगे।

अगर आप को फोटोग्राफी का कोई शौक़ नहीं भी है और आप कोई अच्छा सा बिजनेस करना चाहते है तब भी आप फ़ोटो studio खोल कर बहुत पैसे कमा सकते है। तो Photo Studio Kaise Khole किन किन चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है आइये जानते है।

फोटो स्टूडियो बिजनेस की डिमांड

जैसा कि हम सब जानते हैं की फोटोग्राफी का शौक सब को होता है और प्रतिदिन इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है हाल ही एक सर्वे के मुताबिक हर साल फोटोग्राफी बिजनेस में लगभग 25 से 30 % तक का विकास देखा गया है फोटो स्टूडियो बिजनेस में सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे छोटे पैमाने से लेकर के बड़े पैमाने तक भी कर सकते हैं आप अपने बजट को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।

फोटोग्राफी स्टूडियो कैसे खोलें? How To Open a Photo Studio in India in Hindi

How To Open a Photo Studio in India in Hindi
Photo Studio Kaise Khole

फोटो स्टूडियो खोलने के लिए हमें इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

1. फोटो स्टूडियो खोलने के लिए बिजनेस प्लान बनाए 

दोस्तों कोई भी बिजनेस शुरु करने से पहले बिजनेस प्लान करना जरूरी होता हैं अगर आप अपना खुद का फोटो स्टूडियो खोलना छह रहे है तो सब से पहले एक बिजनेस प्लानिंग कर ले की कैसे यह बिजनेस शुरु किया जाये कितना पैसा शुरु में लगाया जाये किस जगह अपना फोटो स्टूडियो खोला जाये जहां ज्यादा मुनाफा मिल सके यह सब के लिए कोई अच्छे जानकार वक्ती से जानकारी हासिल करे जिसे इस बिजनेस की अच्छी जानकारी हो

2. फोटो स्टूडियो के लिए एक उचित स्थान का चयन

प्रायः आपको अपना फोटो स्टूडियो ऐसी जगह पर खोलना चाहिए जहां आसपास मॉल,रेस्टोरेंट जैसी दूसरी अन्य दुकानें हो जहां लोग आसानी से आ जा सके और लोगों के बीच आपका संपर्क बने। अतः आप को चाहिए कि किसी ऐसी उचित एरिया में स्थित किसी स्थानीय बाजार में कोई दुकान किराए पर ले । दुकान किराए पर लेने के लिए इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए की स्टूडियो के लिए कम से कम 18 फीट लंबे एवं 12 फीट चौड़ी जगह हो।

ऐसा इसलिए क्योंकि फोटोग्राफी करने के लिए इस जगह को दो हिस्सों में बांटने की आवश्यकता होती है एक हिस्सा स्टूडियो का होता है तथा दूसरा हिस्सा ऑफिस का वह भाग होता है जहां पर फोटो की एडिटिंग आदि कार्य सरलता पूर्वक किया जा सके इसके अलावा ग्राहकों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था हो सके।

3. Photography से जुडी जानकारी होना

दोस्तों जब बिजनेस की बात आती है तो हर कोई. इसको शुरू करने के बारे में सोच तो लेता है लेकिन सही जानकारी के अभाव में वह बिजनेस में सक्सेस नहीं हो पाता है। अगर आप फोटो स्टूडियो शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको फोटोग्राफी से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है।

कुछ लोगों को लगता है बिजनेस शुरू करेंगे उसके बाद धीरे-धीरे सीखते जाएंगे लेकिन आज के समय में कंपटीशन इतना अधिक है अगर आप बिना सीखे ही फोटोग्राफी के बिजनेस में घुस गए तो निश्चित ही आप असफल हो जाएंगे। फोटो स्टूडियो शुरू करने से पहले आपको कैमरे से जुड़ी जानकारी होना जरूरी है क्योंकि कैमरे को किस तरह से चलाना है किस तरह से वीडियो शूट करना है कौन से मोड में फोटोग्राफी करनी है इसके बारे में आपको थोड़ा बहुत जानकारी होना जरूरी है।

आज के समय में हर कोई व्यक्ति अच्छी फोटो और वीडियो के लिए खूब पैसा खर्च करते हैं लेकिन उसके लिए उन लोगों को अच्छी क्वालिटी चाहिए होती है अगर आपको प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग नहीं आती है तो आपको सबसे पहले प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग और प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग करनी सीखनी होंगी।

अब बात आती है कि आखिर हम वीडियो एडिटिंग कहां से सीखे तो कुछ तो आज के समय में ऑनलाइन यूट्यूब जिसे काफी प्लेटफार्म आ चुके हैं जिस पर आप फ्री में वीडियो एडिटिंग और फोटो एडिटिंग सीख सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो फोटोग्राफी से जुड़ा कोई भी कोर्स buy करके वहां से भी बड़ी आसानी से फोटोग्राफी से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते है।

4. Photo Studio के लिए रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस:-

जैसा कि हम जानते हैं लगभग सभी बिजनेस को चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती हैं फोटोग्राफी शॉप के लिए किसी प्रकार की रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस की जरूरत तो नहीं होती लेकिन यदि आपका काम एक बड़े पैमाने पर हो रहा हो और आपकी इनकम अमाउंट ज्यादा हो जिस कारण आप जीएसटी के दायरे में आ रहे हो तब आपको जीएसटी नंबर लेना पड़ सकता है।

5. फोटो स्टूडियो के लिए एक अच्छे सेट का होना:-

अच्छी फोटोग्राफी के लिए आपको एक अच्छे सेट की जरूरत होगी । इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा काम आने वाला उपकरण कैमरा है अर्थात यदि कैमरा अच्छा हो और व्यक्ति को सही एंगल में फोटो खींचने की कला आती हो तब आपको कैमरा खरीदते वक्त आपको अपनी आवश्यकता एवं बचत का विशेष ध्यान रखकर ही कैमरे का चुनाव करना चाहिए इसके अलावा फोटोग्राफी बिजनेस में उपयोग में लाए जाने वाले कुछ उपकरणों की लिस्ट नीचे दी गई हैं

– कैमरा और लेंस
– कैमरा स्टैंड
– बैकग्राउंड के लिए पर्दे
– कंप्यूटर, प्रिंटर, सॉफ्टवेयर
– ऑफिस का फर्नीचर
– लाइटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक फ्लैश
– कैमरा बैग ,मेमोरी कार्ड वायलेट
– क्लीनिंग का सामान, फिल्टर ,मेमोरी कार्ड रीडर इत्यादि।

6. फोटो स्टूडियो की फर्निशिंग

फोटो स्टूडियो खोलने के लिए उसकी फर्निशिंग का ख़ास धयान आपको रखना होगा इसके लिए आपका जगह बड़ा होना चाहिए ताकि ग्राहकों का ग्रुप फोटो आप अपने स्टूडियो में आसानी से ले सके आपको अपने स्टूडियो की फर्निशिंग किस डिजाइन के आधार पर करवाना है

आप चाहें तो स्टूडियो की डिजाइन के लिए किसी इंटीरियर डिजाइनर जिसे इस तरह के फोटो स्टूडियो को डिजाइन करने का एक अच्छा अनुभव प्राप्त हो ,से डिजाइन को बनवा सकते हैं और उसी हिसाब से उसकी फर्निशिंग भी करा सकते हैं। स्टूडियो का लाइटनिंग सिस्टम ग्राहकों के लिए बैठने की जगह फोटो खींचने के लिए background design यह सब धायन रख कर अपने स्टूडियो का फर्निशिंग करवाए

यह भी पढ़े : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?

फोटो स्टूडियो बिजनेस की मार्केटिंग करें?

अब अगर आपने ऊपर का पूरा काम कर लिया है तो आप आगे बढ़ने के लिए तैयार है अब आपको अपने स्टूडियो पर ग्राहकों को बुलाने के लिए थोडा सा प्रचार करना होगा। शुरुआत में आपके ग्राहक आपके दोस्त वगेरह होंगे , आगे चलकर वह अपने दोस्तों को आपके फ़ोटो स्टूडियो में लेकर आएंगे कुछ इस तरह से आप अपने स्टूडियो का प्रचार कर पाएंगे।

आप चाहे तो अखबार में विज्ञापन के साथ पैम्फलेट छपवा कर बटवा सकते हैं या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से भी मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप वाउचर डिस्काउंट ऑफर इत्यादि चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

इन सभी के अलावा आप उस एरिया में स्थित टेंट हाउस ओनर, वेडिंग प्लानर, विवाह कराने वाली एजेंसियां इत्यादि से संपर्क एवं जान पहचान जरूर बनाए रखें क्योंकि यह लोग समय-समय पर विभिन्न आयोजनों में सम्मिलित रहते हैं और यह आपको काम दिलाने में सहायक हो सकते हैं।

मुनाफा/लागत

इस बिजनेस में लागत 1 से 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है अगर आप ज्यादा बड़ा फोटो स्टूडियो खोलते है तो यह लागत बढ़ भी सकती है शुरुआत कम से करें, आगे चलकर स्टूडियो को बड़ा कर ले। जिससे आपका नुक्सान होने से बचेगा।

अब बारी आती है मुनाफे की तो इस बिजनेस में मुनाफा भी बहुत हो सकता है अगर आपको साल में किसी की शादी की 10 एल्बम भी बनाने को मिल जाती है तब भी आप इनसे 1 लाख तक कमा सकते है इसके अलावा आप हर दिन के तो फोटो खीच कर कमा ही रहे होंगे।

अगर आप एक फोटो के 20 रुपये में लेते है और हर दिन आपके पास 20 से 30 लोग भी फोटो खिंचाने आते है तो आप 20×25=500 रुपये तक कमा सकते है अब इसमें से लागत हटा दी जाए तब भी आप 300 रुपये आसानी से कमा सकते है तो 300 के हिसाब से आप हर महीने 9 हजार तो कमा ही लेंगे। जो की साल भर के 1 लाख 8 हजार हो रहे है। अगर आप अच्छी फोटो लेते रहेंगे। तो लोग आपके पास वेसे ही आएंगे। और आप अच्छे पैसे कमाएंगे, इसलिए क्वालिटी अच्छी रखें।

FAQ – Photo Studio Kaise Khole (2023)

Q1. फोटो स्टूडियो खोलने के लिए क्या चाहिए?

Ans. फोटो स्टूडियो खोलने के लिए आपको कुछ जरूरी उपकरण खरीदने होगी जैसे कैमरा और लेंस, कैमरा स्टैंड, बैकग्राउंड के लिए पर्दे, कंप्यूटर, प्रिंटर, सॉफ्टवेयर, ऑफिस का फर्नीचर, लाइटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक फ्लैश , कैमरा बैग ,मेमोरी कार्ड वायलेट, क्लीनिंग का सामान, फिल्टर ,मेमोरी कार्ड रीडर इत्यादि।

Q2. भारत में फोटोग्राफी स्टूडियो शुरू करने में कितना खर्च आता है?

Ans. भारत में फोटोग्राफी स्टूडियो शुरू करने में खर्च की बात करें तो 1.5 लाख से 5 लाख तक का खर्च आ सकता है

Q3. फोटो स्टूडियो में कौन कौनसी सर्विस दें सकते है?

Ans. फोटो स्टूडियो आप लोगों के पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कर सकते हैं,जॉइंट फोटो, इवेंट शूटिंग,आउटडोर शूटिंग, की सुविधा लोगों को प्रदान कर सकते हैं। अगर आपको शुरुआत में थोड़ी बहुत कम नॉलेज है तब भी आप इस बिज़नेस में काफी अच्छा ग्रो कर सकते है।

Q4. क्या फोटो स्टूडियो खोलने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है?

Ans. छोटे स्तर पर फोटो स्टूडियो खोलने के लिए किसी प्रकार की रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस की जरूरत तो नहीं होती

निष्कर्ष:

इस आर्टिकल में हमने फोटोग्राफी स्टूडियो कैसे खोलें? How To Open a Photo Studio in India in Hindi (प्रक्रिया, निवेश और मुनाफा) के बारे में आपको सारी जानकारी दी कि किस प्रकार से आप फोटो स्टूडियो बिजनेस को सेट कर सकते हैं। वैसे तो इसमें कोई शक नहीं कि अगर फोटो स्टूडियो बिजनेस को सही प्लानिंग के साथ शुरू किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है। इसीलिए फोटो स्टूडियो बिजनेस को कभी भी जल्दबाजी में शुरू ना करें बल्कि अच्छी तरह से सोच समझकर करें।

आशा करती हूँ हमने अपने इस पोस्ट में जो भी सारी बातें फोटो स्टूडियो बिजनेस को शुरू करने से संबंधित बताई हैं वह आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होंगी। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे इस लेख को ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो अपना खुद का फोटो स्टूडियो शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।

अन्य लेख पढ़े:

18 Comments

Leave a Reply to Shubhvaani Editor Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *