इत्र बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें? Perfume Manufacturing Business Full Process in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है। आप सभी परफ्यूम के बारे में जानते होंगे, परफ्यूम का अर्थ होता है इत्र। यदि आप आज के समय मे बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब आपके लिए सबसे अच्छा बिजनेस परफ्यूम बनाने का होगा, आज के समय में परफ्यूम की मांग काफी अधिक है

ऐसे में यदि आप परफ्यूम बनाने का बिजनेस स्टार्ट करते है तब आपको काफी फायदा होगा, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से परफ्यूम कैसे बनाते है, परफ्यूम क्या चीज से बनता है, घर मे परफ्यूम कैसे बना सकते है, घर मे इत्र बनाने की विधि, परफ्यूम बनाने की मशीन, परफ्यूम बनाने की प्रक्रिया, बिजनेस करने का स्थान, परफ्यूम बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे आदि के बारे में विस्तार से बात करेंगे, तो चलिए दोस्तों हम परफ्यूम बनाने के बिजनेस के बारे में जानते है।

Table of Contents

परफ्यूम बनाने का बिजनेस क्या है?

आज के समय मे बिजनेस की डीमंड बहुत ज्यादा है ऐसे में परफ्यूम मेकिंग बिजनेस एक तरह का इत्र बनाना है, इसमें विभिन्न तरह के रॉ मटेरियल जैसे फूल, शराब, पशु पदार्थ व सिंथेटिक केमिकल के माध्यम से लिक्विड का निर्माण करते है जिसे परफ्यूम कहते है, इन सब को बनाने के प्रोसेस व मार्केटिंग करने को परफ्यूम मेकिंग बिजनेस कहते है।

परफ्यूम के प्रकार (Types of Perfume)

अगर आप परफ्यूम मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले परफ्यूम के प्रमुख प्रकारों के बारे में ज्ञात होना जरूरी है। परफ्यूम के अलग-अलग प्रकार आते हैं और हर परफ्यूम आपके शरीर पर अलग तरीके से काम करता है। गर्म इत्र का प्रयोग लोग सर्दियों में करते हैं क्योंकि कहा जाता है कि इसको शरीर पर लगाने से यह गर्मी पैदा करता है।

कुछ परफ्यूम गुलाब, केसर,चमेली, खस, केवड़ा से तैयार किए जाते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर परफ्यूम के कौन कौनसे प्रमुख प्रकार होते है-

(1) चन्दन के तेल का परफ्यूम :

दोस्तों चंदन का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक ही ख्याल आता है वो है खुशबू चंदन का तेल अपनी खुशबू के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है उसके अलावा लोग चंदन के तेल का प्रयोग मेडिटेशन के दौरान भी करते हैं जिससे उन्हें किसी भी तरह का भटकाव नहीं होता है। लेकिन आजकल चंदन के तेल का प्रयोग परफ्यूम बनाने के लिए भी किया जाने लगा है क्योंकि इसकी खुशबू की वजह से यह लोगो को अपना दीवाना बना देता है।

(2) कस्तूरी से बना परफ्यूम :

एक हिरण को मारने के बाद हमें कस्तूरी प्राप्त होती है ऐसे में दिन-प्रतिदिन हिरणों की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है इसके पीछे का कारण यह है कि मार्केट में लगातार कस्तूरी परफ्यूम की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मार्केट में सिंथेटिक कस्तूरी का प्रचलन बढ़ चुका है इसमें कुछ विशिष्ट रसायनों को अभिक्रिया के माध्यम से कस्तूरी की तरह तैयार किया जाता है और इसकी खुशबू भी हूबहू नेचुरल कस्तूरी की तरह ही होती है।

(3) अग्रवुड से बना परफ्यूम :

अग्रवुड भी चन्दन की तरह खुशबू पैदा करती है इसीलिए इत्र बनाने के लिए अग्रवुड का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा यह लकड़ी अपनी विशिष्ट गुणों के लिए भी काफी प्रचलित है क्योंकि कमर दर्द और सर दर्द से राहत दिलाने के लिए इसमें कुछ औषधि गुण पाए जाते हैं जिससे अग्रवुड की माँग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।

(4) गुलाब के तेल से बना परफ्यूम :

गुलाब जल मार्केट में आज बहुत पॉपुलर है क्योंकि बहुत सारी बीमारियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है अगर आप को आंख से संबंधित परेशानी है तो उसमें भी गुलाब जल का प्रयोग किया जाता है इसके अलावा चेहरे पर दाग धब्बे को हटाने के लिए भी गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है।

गुलाब की पंखुड़ियों की सहायता से भी परफ्यूम का निर्माण किया जा सकता है इसके अलावा गुलाब के तेल से भी परफ्यूम का निर्माण किया जाता है। गुलाब के तेल से बना परफ्यूम आज मार्केट में काफ़ी प्रसिद्ध है और ज्यादातर लोग इसी परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़े : चॉकलेट बनाने का बिजनेस कैसे करें?

परफ्यूम बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Perfume Making Business in Hindi

How to Start Perfume Making Business in Hindi

परफ्यूम बनाने में उपयोग किया जाने वाला रॉ मटेरियल:

आज के समय मे परफ्यूम बनाना बहुत ही आसान हो गया है, यदि आप परफ्यूम बनाना चाहते है तब आपको कई तरह का समाग्री का प्रयोग करना होगा तथा इन सभी सामग्रियों के मदद से सुगंध प्राप्त किया जाता है, आइये जानते है कौन से रॉ मटेरियल लगता है-

1. शराब : यदि आप परफ्यूम बनाने जा रहे है तब आपको शराब की आवश्यकता होगा क्योकि परफ्यूम में इसका इस्तेमाल काफी अधिक होता है, अलग अलग परफ्यूम में शराब की मात्रा अलग होता है, पर हर तरह के परफ्यूम में शराब मौजुद होता है।

2. फूल : यदि आप परफ्यूम बनाने जा रहे है तब आपको फूल के रस का प्रयोग करना पड़ेगा ऐसे में आपको फूल की आवश्यकता पड़ेगा, एक परफ्यूम के बोतल में 15% से 30% तक फूल के रस होते है। फूल के साथ ही आप घास, कई तरह के मसाला, फल, लकड़ी, रेजिन, कोयले के तार, बालसम, पेट्रोकेमिकल, कोयला व पत्तियों का भी प्रयोग किया जाता है।

3. पशु पदार्थ : इत्र बनाने के लिए पशु स्त्राव का भी प्रयोग किया जाता है, पशु पदार्थ का प्रयोग फिक्सडेटिव के रूप में किया जाता है ताकि परफ्यूम में जो भी चीजे डाली जा रही है वह आपस मे चिपका रहे, साथ ही यह इत्र को वाष्पीकरण से बचाता है।

4. सिंथेटिक केमिकल : बहुत सारे कृत्रिम रसायनों का प्रयोग परफ्यूम बनाने में किया जाता है क्योकि कुछ फूलों में प्राकृतिक तेल नही होते है ऐसे में सिंथेटिक केमिकल का प्रयोग इत्र में खुश्बू लाने के लिए किया जाता है। 2000 ऐसे फूल है जिससे प्राकृतिक तेल निकाले जा सकते है।

परफ्यूम बनाने के लिए रॉ मटेरियल कहाँ से खरीदे:

यदि आप परफ्यूम बनाने जा रहे है तब आपको रॉ मटेरियल खरीदते वक़्त इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जो भी शराब, फूल, पशु पदार्थ व सिंथेटिक केमिकल खरीद रहे है वह शुद्ध है या नही, शुद्ध हो तभी खरीदे ऐसे में नही। आप रॉ मटेरियल ऑफलाइन बाजार से खरीदे क्योकि ऑनलाइन खरीदते है तब आपके पास फूल को आने में वक़्त लगेगा ऐसे में वह खराब भी हो जाता है, इसलिए रॉ मटेरियल आप अपने नजदीकी मार्केट से खरीद सकते है आपको आसानी से मिल जायेगा। साथ ही आप कम जगह पर कुछ फूल के पौधे लगा सकते है व फूल का उत्पादन कर, परफ्यूम बना सकते है।

परफ्यूम बनाने में प्रयोग होने वाला मशीन:

यदि आप परफ्यूम बनाने जा रहे है तब आपको दो तरह के मशीन की आवश्यकता पड़ेगा वह निम्न है-

• इत्र बनाने की मशीन – इत्र बनाने की मशीन आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम में मिल जायेगा, इत्र बनाने के लिए एक ही मशीन लगता है जिसकी कीमत 2.50 लाख के करीब होता है, इसमें सभी काम एक साथ हो जाता है, तथा आपको एक दूसरे मशीन की आवश्यकता पड़ेगा।

• परफ्यूम फीलिंग मशीन – परफ्यूम बनाने के बाद उसे बोतल में भरने के लिए एक दुसरे मशीन की आवश्यकता पड़ेगा जिसकी कीमत है 70 हजार रुपये, आप इसे ऑनलाइन व ऑफलाइन जैसे चहाते है खरीद सकते है।

घर मे परफ्यूम कैसे बना सकते है (Perfume Making Process in Hindi)

हम घर पर भी परफ्यूम बना सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें सबसे पहले परफ्यूम बनाने की विधि को सीखना होगा तो आइए हम बताते हैं कि घर पर इत्र कैसे बनाएं। परफ्यूम बनाना बहुत ही आसान है निम्न स्टेप को फॉलो करें-

• सर्वप्रथम आपको परफ्यूम बनाने के लिए फूल का इंतजाम करना होगा जिस तरह का भी परफ्यूम बनाना चाहते है उस तरह का फूल आपके पास होना चाहिए।

• इसके पश्चात आपको निष्कर्षण विधि अपनाना होगा, परफ्यूम बनाने के लिए फूलों तथा पेड़ों के पत्तियों का रस या फिर उनका तेल निकालना होगा, आपको फूलों तथा पेड़ों से किसी भी तरह का सहायता ले सकते है।

• इसके बाद आपको मैक्रेशन प्रोसेस करना होगा। मैक्रेशन प्रोसेस का प्रयोग निष्कर्षण विधि के लिए किया जाता है तथा इस प्रक्रिया में हिट का प्रयोग किया जाता है तथा फूलों व पौधों से तेल निकालना होता है

• अब तेल निकल जाता है फिर आपको ब्लेंडिंग करना होगा, तेल जो प्राप्त हुआ है उसे खुश्बू में बदलना पड़ता है, फिर आपको इसमें एक निश्चित अनुपात में शराब मिलाना होगा, फिर इत्र को रख दिया जाता है।

• ब्लेडिंग करने पश्चात अब आपको कुछ दिनों तक या फिर कुछ महीनों तक परफ्यूम की एजिंग करना होता है, फिर जो उसका सुगन्ध होता है वह निकल जाता है व इत्र की सुगंध आने लगता है, यदि नही हुआ रहता है ऐसा फिर पुनः ब्लेडिंग किया जाता है।

• अब आपको एजिंग करने के बाद अपने परफ्यूम की पैकिंग करनी होगी उसके लिए आप पैकिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते है वह बोतल में बन्द कर दे, इस तरह से आपका इत्र बनकर तैयार हो गया है।

परफ्यूम मेकिंग बिजनेस में पैकेजिंग और लेबलिंग कैसे करें?

दोस्तों परफ्यूम से ज्यादा अट्रैक्टिव इसकी बोतल का होना आवश्यक है इसलिए आप ऐसी कंपनियों से संपर्क करें जो बोतल बनाने का काम करती हैं। आप इंडियामार्ट के माध्यम से ऐसी कंपनियों से कांटेक्ट कर सकते हैं जो परफ्यूम की बोतले तैयार करती हो। बोतले तैयार होने के बाद इनमें परसों में डालकर इनकी पैकेजिंग की जाती है जितना अच्छा अब पैकेजिंग करेंगे उतने ही अधिक चांस होते हैं आपके ज्यादा से ज्यादा परफ्यूम की बोतले बिक सके।

पैकेजिंग करने के बाद सबसे अहम चीज आती है वह है लेबलिंग इसके लिए आप किसी भी दुकान वाले से अपने कंपनी के नाम का लेबल बनवा सकते हैं आपके बिजनेस को और भी अधिक ग्रोथ मिलेगी।

यह भी पढ़े : डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

परफ्यूम बनाने में कितना लागत लगता है?

यदि आप परफ्यूम बनाने के बिजनेस स्टार्ट कर रहे है तब आपको शुरुआत में मशीन का खर्च उठाना पड़ेगा, आपको दो मशीन लेना होगा तथा दोनों की कीमत 3 लाख से 4 लाख रुपये के मध्य है, इसके साथ ही आप रॉ मटेरियल लेते है वह 60-70 हजार रुपये तक मे आसानी से आ जायेगा, व परफ्यूम के लिए बोतल 5 हजार में 500 बोतल मिल जाएगा, ऐसे में आपको इधर उधर मिलाकर कुल लागत मूल्य 5 लाख रूपये के करीब आएगा, व आप 5 लाख रुपये में अपना परफ्यूम बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है।

परफ्यूम बनाने का व्यापार में लाभ (Profit)

यदि आप परफ्यूम का बिजनेस स्टार्ट करते है तब आपको बहुत फायदा है क्योंकि मशीन में आपको एक बार इन्वेस्ट करना है, साथ ही मशीन का मेंटेनेंस भी कम है। इसके बाद आपको सिर्फ रॉ मटेरियल में खर्च करना होगा, तथा आपका माल जीतने रुपये में बिकता है आप उसमें 50-60% पैसे कमा सकते है, इस तरह से यदि आप परफ्यूम का बिजनेस स्टार्ट करते है तब आपकी कमाई बेहतरीन है, इसमें आपको काफी लाभ होगा।

परफ्यूम बनाने का व्यापार का पंजीकरण (registration)

यदि आप परफ्यूम बनाने के बिजनेस करते है तब आपको कुक कानूनी कार्यवाही करनी होगी तथा इसके साथ कुछ पेपर वर्क करना होगा, ऐसे में आपको अपने बिजनेस के लिए ट्रेंड लाइसेंस आवश्यकता होगा तथा आपको municipal corporation के commerce department में ट्रेंड लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा

इसके बाद आपको अपने बिजनेस का रेजिस्ट्रेशन OPC, LLP या PVT.LTD आदि में से किसी एक मे कराना होगा, तथा आपको अपने बिजनेस का GST number देना होगा एवं अपको इनकम टैक्स रीटन फाइल करना पड़ेगा। इसके साथ ही आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगा, तथा एक्टिव एकाउंट कमर्शियल बैंक में होना चाहिए।

परफ्यूम बनाने के व्यापार की मार्केटिंग

वर्तमान समय मे बहुत सारे छोटे छोटे परफ्यूम बनाने वाली कंपनियां है, क्योकि परफ्यूम का डिमांड काफी ज्यादा हो गया है ऐसे में आप अपने परफ्यूम की ब्रांडिंग अवश्य करे, इसके लिए आपको सोशल मीडिया का मदद लेना चाहिए जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर के माध्यम से आप अपने परफ्यूम बिजनेस का प्रोमोशन कर सकते है,

इसके साथ ही आप अपने परफ्यूम को e-commerce के साथ जोड़ सकते है जैसे amazon, flipkart में डायरेक्ट सेल कर सकते है। शहर के चौराहे पर पेन परफ्यूम का ऐड लगवा सकते है, इसके साथ ही आप अपने परफ्यूम की क्वालिटी बेहतरीन रखे जिससे कोई भी यदि एक बार उपयोग करता है फिर वह बार बार इस परफ्यूम का प्रयोग कर सके। आप अपने परफ्यूम की मार्केटिंग करने के लिए मेकअप स्टोर व गिफ्ट हाउस वालों से कॉन्ट्रैक्ट ले सकते है आदि तरह से आप अपने परफ्यूम की मार्केटिंग कर सकते है।

परफ्यूम बनाने के व्यापार में रखने योग्य सावधानी

परफ्यूम एक ऐसा लिक्विड होता है जिसमें आग पकड़ने का खतरा हमेशा ही बना रहता है इसलिए अगर आप परफ्यूम बनाने का व्यापार शुरू कर रहे हैं तो आपको एक बात का अवश्य ध्यान रखना होगा जब भी आप परफ्यूम की बोतले तैयार करें तो उन्हें ऐसे वातावरण में रखे जहां पर तापमान अधिक ना हो क्योंकि अधिक तापमान के चलते इन में आग लगने का खतरा हमेशा से ही बना रहता है।

इसके अलावा आप जिस जगह पर इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं वहां पर अग्निशामक यंत्र अवश्य रखें क्योंकि अगर आग लगती भी है तो आप उसे तुरंत बुझाने में सक्षम हो सके जिससे आपका अधिक नुकसान ना हो।

यह भी पढ़े : मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

FAQ – Perfume Manufacturing Business in Hindi

Q1. सबसे बेहतरीन इत्र कौन से है?

Ans. इत्र अल काबा (Attar Al Kaaba) है, यह शानदार परफ्यूम ऑयल अल हरमैन रेंज में इसे सबसे बेहतरीन माना जाता है।

Q2. इत्र के कितने प्रकार है?

Ans. इत्र को मुख्यत: तीन प्रकार में रखा गया है जैसे टॉप/ हेड नोट्स, मीडिल/ हार्ट नोट्स तथा तीसरा बेस नोट्स आदि रुप में तीन भाग में रखा गया है, ऐसा इसके उपयोग तथा खासियत व सुगंध आदि को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

Q3. इत्र के लिए मशहूर जिला कौन सा है?

Ans. इत्र के लिए उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले को इत्र के लिए मशहूर मानते है तथा इसे इत्र की राजधानी भी कहते है।

Q4. Deo क्या है?

Ans. Deo एक सुगन्धित पदार्थ है, इसे शरीर मे लगाया जाता है तथा इसके माध्यम से शरीर में पसीने से उतपन्न दुर्गंध को हटाया जाता है।

Q5. परफ्यूम का प्रयोग किसमें करते है?

Ans. परफ्यूम का प्रयोग सीधे शशरीर मे न करके, कपड़े के ऊपर में किया जाता है, ताकि सुगंध बना रहे, क्योकि परफ्यूम शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।

निष्कर्ष:

यदि आप परफ्यूम बनाने की सोच रहे हैं या परफ्यूम बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Perfume Manufacturing Business in Hindi करने की सोच रहे हैं तो आपके मन में किसी भी प्रकार का क्वेश्चन हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम कमेंट में आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूर्ण कोशिश करेंगे। हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको कैसा लगा। आपके सुझाव समाधान हमारे लिए बहुत ही कारगर साबित होंगे।

अन्य लेख पढ़े:

4 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *