ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? 10+ Best Photo Selling Websites

घर बैठे ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसा कमाए [ Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye ] Best Online Photo Selling Apps in Hindi

क्या आप भी ऐसे लोगों में से है ,जिसकी रुचि फोटोग्राफी में है और इसके साथ साथ आप अच्छी फोटो भी खींच सकते है । अगर आप चाहे तो अपने द्वारा खिचीं गई फोटोज को आँनलाइन बेच कर आप पैसे कमा सकते है ।

आज के अपने इस आर्टिकल में हमने अपने द्वारा खींची गई प्रोफेशनल फोटो को ऑनलाइन बेचकर पैसे कैसे कमाए? Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताया है । अगर आप भी अपने फोन से प्रोफेशनल पिक्चर क्लिक करते है , और ऐसी पिक्चर क्लिक करना आपका शौक है। तो क्या आप जानते है आप इससे पैसे कमा सकते है ।

ऑनलाइन फोटो बेचने का बिजनेस अपने आप में एक कामयाब बिजनेस है । इसमें आपको किसी प्रकार का कोई इन्वेस्ट नहीं करना है । अगर आपके पास ब्रांडेड कैमरा है जिससे आप प्रोफेशनल फोटो क्लिक कर सकते है ,तो अच्छी बात है ।

लेकिन अगर आपके पास कैमरा नहीं है तो भी आज कल फोन में भी काफी अच्छी अच्छी क्वालिटी के कैमरे आ रहे है जिसकी मदद से आप ऐसी पिक्चर्स क्लिक करके ऑनलाइन सेल कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है । आइए जानते है इसके लिए आपको क्या करना है ।

Table of Contents

फोटो क्लिक करें (Photo Click Kare)

अगर आपको ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन से या अगर आपके पास कोई कैमरा है तो अपने कैमरे की मदद से आपको प्रोफेशनल फोटो क्लिक करनी है , आपकी पिक्चर्स यूनिक लगनी चाहिए तभी आपकी फोटो खरीदने वाले व्यक्ति को आपकी फोटो पसंद आएगी और आपकी फोटो बिकेगी ।

अगर आप सोचते है की आपके पास कैमरा नहीं है ,तो ये कोई बड़ी समस्या नहीं है । आज कल आपके मोबाईल में भी बेस्ट कैमरा के फीचर उपलब्ध है । आप उनकी मदद से भी अच्छी फोटोग्राफी कर सकते है ।

Contributor अकाउंट बनाए

अगर आपने अच्छी फोटो क्लिक की है , जिसे आपको बेचना है । तो अब आपको एक ऐसी वेबसाईट पर contributor अकाउंट बनाना होगा जहां से आप ऑनलाइन फोटो सेल कर सके । आपके जो भी प्रोफेशनल फोटोज होगी उन्हे इसी वेबसाईट पर अपलोड करना है । और साथ ही जो भी आपकी फोटो पसंद करेगा उसे आपसे संपर्क करने का माध्यम भी आपका ये contributer अकाउंट ही होगा ।

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें?

ऑनलाइन फोटो बेचने से कैसे मिलेगा पैसा?

अगर आप ने अपने द्वारा खींची गई प्रोफेशनल फोटो अपने बनाए गए अकाउंट पर अपलोड करते है तो आपकी फोटो वहा बिकने के लिए तैयार है । अगर किसी ग्राहक को आपकी फोटो पसंद आती है तो वो उस फोटो को खरीदेगा । फिर आपको उसके पैसे मिल जाएंगे । आपकी जो भी फोटो Websites के माध्यम से बिकेगी उसका कमीशन वेबसाइट लेगी बाकी जो भी पैसे होंगे वो आपको मिल जाएंगे । अगर आप एक प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफर है तो आप अपनी photo को ऑनलीनए बेच के इससे अच्छे पैसे कमा सकते है ।

ऑनलाइन फोटो कैसे सेल करें क्या है पूरा प्रोसेस (Online photos sell kaise kare)

इस बिजनेस के बारे में जानने के बाद बहुत से लोगों को अपने लिए पैसे कमाने का एक अच्छा रास्ता मिल गया है । ये बिजनेस स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतर जरिया है पैसे कमाने का । और वो लोग भी इसे आसानी से कर सकते है जो बिना किसी निवेश के बिजनेस करना चाहते है ।

आज की दुनिया को हम डिजिटल दुनिया भी कहे तो बुरा नहीं होगा । छोटी बड़ी हर चीज यहाँ ऑनलाइन उपलब्ध है , कोई ग्राहक हो या दुकानदार सब अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदना या बेचना चाहते है । इस बिजनेस को थोड़े शब्दों में समझने के लिए आइए जानते है क्या है पूरी बात ।

सबसे पहले आपको अपने मोबाईल यह कैमरा की मदद से अच्छी अच्छी प्रोफेशनल फोटो क्लिक करनी है । और उन्हे Photo Selling Websites पर डालनी है । आप उस साइट पर ऐसे बहुत ग्राहक और विक्रेता देखेंगे जो online Photo sell कर के अच्छे खासे पैसे कम लेते है ।

आपने जिस Photo Selling Websites पर अकाउंट बनाया है वहाँ पर और भी लोग अपनी फोटो वीडियो इत्यादि के प्रमोशन के लिए अच्छी अच्छी फोटो खरीदना चाहते है । ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को उसके काम के लिए आपकी फोटो पसंद आई तो आपसे वो व्यक्ति वो फोटो खरीदेगा जिसे उसको जरूरत होगी ।

इस बिजनेस में इसी तरह आपकी कमाई होगी । आपको एक फोटो जितनी बार बिकेगी आपको उसके पैसे हर बार मिलेंगे । जिससे एक ही फोटो को कई व्यक्तियों द्वारा खरीदा जाएगा और इसमें से साइट जो कमीशन होगा उसे छोड़कर बाकी पैसे आपको दे दिए जाएंगे ।

यह बिजनेस एक प्रोफेशनल बिजनेस माना जाता है , आप एक से अधिक Photo Selling Websites पर अकाउंट बना सकते है । जहा पर आप अपनी सभी हाई क्वालिटी फोटो को बेचने के लिए अपलोड कर सकते है । और इससे ढेर सारे पैसे कम सकते है । अगरआपकी फोटो हाई क्वालिटी और लोगों को पसंद होने वाली है तो आपको इसके 1 से लेकर 100 डॉलर तक मिल सकते है ।

यह भी पढ़े : फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करने की पूरी जानकारी

फोटो खीचने के लिए जरुरी उपकरण

हमने आपको पहले ही आर्टिकल में बताया है की आपको महंगे कैमरे की जरूरत नहीं है । अगर आप सोचते है की आपको एक DSLR कैमरा मिले तभी आप अच्छी पिक्चर्स क्लिक कर पाएंगे तो ऐसा नहीं है । (मोबाइल से Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए) आप अपने फोन की मदद से भी अच्छी प्रोफेशनल फोटो क्लिक कर सकते है ,आपको अपने मोबाईल के अंदर ही ब्लर ,औटोफोकस ,पोर्ट्रेट जैसे फीचर आसानी से मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अच्छी फोटो खींच सकेंगे ।

साथ ही अगर आप थोड़ा इन्वेस्ट करना चाहे तो आप अपने मोबाईल फोन में भी एडिशन लेंस , trypod इत्यादि लगवा सकेंगे जो 3000 से कम में ही लग जाता है । अब अगर आप अच्छी फोटो लेने में कामयाब हो जाते है तो बारी आती है उस फोटो को ऑनलाइन बेचने की। तो आइये जानते है फ़ोटो को ऑनलाइन कैसे बेचे।

Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye –  Top 10+ Best Photo Selling Websites

अब आपके मन में यह सवाल भी जरूर आ रहा होगा कि आप कौन सी Photo Selling Websites पर अपने फोटोग्राफ्स को ऑनलाइन बेच सकते हैं। तो आपको जानकारी के लिए हम बता दें कि इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सारी Photo Selling Websites मिल जाएंगी जहां पर आप बिना किसी समस्या के अपने फोटोज को सेल कर सकते हैं।

यहाँ हम आपको कुछ बेस्ट फोटो सेलिंग Apps वेबसाईट के नाम बता रहें है जिनकी मदद से आप अपनी online Photo Sell कर सकते है ।

1) Shutterstock.com पर फोटो सेल करके पैसे कमाए

इस वेबसाइट के ज़रिया हम अपनी खुद की फोटोज अपलोड कर के पैसे कमा सकते है तो आइये हम जानते है आप कितने पैसे Online Photo Sell करके इस वेबसाइट से कमा सकते है इस वेबसाइट से आपकी कमाई डाउनलोड के ऊपर निर्भर करती है जितने आपकी फोटोज इस वेबसाइट में लोग डाउनलोड करेंगे उतनी ज्यादा पैसा आप कमा सकते है

एक डाउनलोड से आपको 0.40 से 95 डॉलर तक मिल सकते हैं इसके लिए आप Shutterstock.com वेबसाइट में जाये वह जाने के बाद आप एक नई अकाउंट बना ले अकाउंट बनाने के बाद आप signin कर ले signin करने के बाद वेबसाइट का dashboard open हो जायेगा

वह जाकर अपलोड फोटोज में क्लिक करे और अपना खुद का फोटो अपलोड करदे याद रखे की दुसरो का copy कर के फोटो अपलोड नहीं करे original फोटो ही यहाँ अपलोड करे अगर डूप्लीकेट फोटोज किसी के वेबसाइट यह google से लेकर फोटोज अपलोड करेंगे तो यह वेबसाइट आपका account block करदेगा

तो यह थोड़ा ध्यान रखे अपना खुद का फोटोज अपलोड करने के बाद 12 घंटा आपको रुकना होगा Shutterstock.com आपका फोटोज चेक करेगी के यह original है की नहीं अगर original हुवा तो आप पैसे कमाना यहाँ से आसानी से शुरु कर सकते हैं

2) Crestock.com पर फोटो सेल करके पैसे कमाए

इस वेबसाइट से भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको एक स्मार्टफोन यह कैमरा की जरूरत है जिससे आप अच्छी अच्छी फोटोज खींच कर यह अपनी फोटोज को एडिट कर के इस वेबसाइट में अपलोड करना होगा और यह वेबसाइट आपको इसके पैसे देगी यहाँ पर मैं आपको बताऊंगा कैसे आप इस वेबसाइट में फोटो अपलोड कर सकते हो और कितने पैसे आपको यह वेबसाइट देगी 

ऐसे तो इंटरनेट में बहुत सारी वेबसाइट है जहा आप फोटो अपलोड कर सकते हो मगर यह वेबसाइट Crestock.com उन सब से ज्यादा अच्छी है और simple साइट है पहले आपको यह वेबसाइट में जाकर अपना अकाउंट बनाने के लिए signup करना होगा signup आप अपने facebook अकाउंट यह फिर gmail से कर सकते है

Crestock.com में अकाउंट बन जाने के बाद आपको signin कर के इस वेबसाइट के डैशबोर्ड में जाना होगा वहा जाने के बाद आपको अपलोड फोटोज में क्लिक कर के फोटो अपलोड करना होगा यह वेबसाइट में आप 1 week में सिर्फ 10 फोटोज अपलोड कर सकते है और आपको खुद का ही फोटोज upload करनी है

copywrite फोटोज आप यहाँ पर अपलोड नहीं कर सकते फोटोज अपलोड करने के बाद Crestock.com आपकी फोटो को verify करेगी और यह फोटो original हुवा तो यह फोटोज को अपने वेबसाइट में live कर देगी अगर आपका फोटोज किसी भी buyer को पसंद आया तो वो आपका फोटो यह वेबसाइट से खरीदेगा और आपको इनके अच्छे खासे पैसे मिल जायेगे एक फोटो sell से आप 0.40 से 120 dollar तक कमा साकते है

3) Istock पर फोटो सेल करके पैसे कमाए

Istock भी पैसे कमाने के लिए अच्छी वेबसाइट है यहाँ पर भी आप free registeration कर सकते है यह वेबसाइट में आपको registeration process के लिए आपको अपना खुद का edit यह खींचा हुवा 3 original फोटो अप-लोड करना होता है फोटो अप-लोड करने के बाद यह कंपनी तीनों फोटोज का quality standard चेक करती है

अगर आपके फोटोज कंपनी quality standard से meet करती है तो जो आपने registeration के लिए request दी है तो फिर आपका request कंपनी approve कर देती है approve होने के बाद जो commission यह वेबसाइट से आपको फोटोज अप-लोड करने के मिलते है वो होता 15 से 45 %

4) Getty Images पर फोटो सेल करके पैसे कमाए

यह भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय Online Photos Sell करने की वेबसाइट है यहाँ भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है अपने खुद के फोटोज अपलोड कर के, यह वेबसाइट में registeration process बहुत ही आसान है यह वेबसाइट में आपने फोटोज अपलोड कर के आसानी सेल कर सकते है और आपको यह वेबसाइट सिर्फ 20% ही commission देती है

मगर यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा पुराना वेबसाइट है और यह वेबसाइट का traffic बाकी सब वेबसाइट से बहुत ज्यादा होता है और अगर traffic ज्यादा है तो आपकी फोटोज सेल होने का मौका भी ज्यादा रहता हैं

5) Stocksy.com पर फोटो सेल करके पैसे कमाए

यह वेबसाइट भी अच्छी है यह पर भी registeration free है यह पर भी आप अपना फोटोज अपलोड कर सकते है फोटोज सेल्ल होने के बाद यहाँ पर जो आपको कमीशन मिलती है वो 40/50 % तक होती है यह वेबसाइट से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है इन सभी वेबसाइट पर अपना खुद का फोटो फ़ोटो बेचीं जा सकती है।

6) Adobe Stock पर फोटो सेल करके पैसे कमाए

ये सबसे ज्यादा populer Photo Selling Websites है ये आपको 20 से 60 % तक का हिस्सा देता है । इसमें आपको एक और फायदा है जैसे की अगर आप किसी फोटो को इस एप के अंतर्गत सेल करते है तो आपको उसे फिर से किसी अन्य साइट पर सेल करने का मौका मिलेगा । जबकि सारे एप में ये सुविधा नहीं दी जाती है ।

7) Alamy.com (Photo Bechne Wali Website)

अगर आप इस बिजनेस में नए है तो आप Alamy.com के साथ जा सकते है । जिनके पास फोटोग्राफी की अच्छी जानकारी नहीं है , वो इस एप से जुड़ कर अपने अकाउंट को अप्रूव कर सकते है । यह पर आप फोटो सेल करते है तो आपको 50% का फायदा होता है । अगर आप इस बिजनेस को आजमाना चाहते है तब आप Alamy के साथ शुरु कर सकते है अपना काम ।

8) Images Bazaar पर फोटो सेल करके पैसे कमाए

भारतीय फोटोग्राफर्स के लिए इमेजिस बाजार वेबसाइट बहुत ही बढ़िया है। इस वेबसाइट पर आप अपने द्वारा खींचे गए फोटोग्राफ्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यह वेबसाइट जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी की है। इस वेबसाइट पर अगर आपको फोटो बेचने हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक अकाउंट क्रिएट करना होगा।

लेकिन इसके अलावा आप इस बात को भी ध्यान में रखें कि अगर आपके फ़ोटो अच्छे नहीं होंगें तो तब आप Images Bazaar वेबसाइट पर उन्हें नहीं बेच सकेंगे। इसलिए फोटोग्राफी की क्वालिटी के ऊपर विशेष तौर से ध्यान दें। जब आप क्वालिटी फोटोज़ को इस वेबसाइट के ऊपर अपलोड करेंगे तो जैसे ही उन्हें कोई खरीदेगा वैसे ही आपके अकाउंट के अंदर पैसे आ जाएंगे। 

9) इंस्टाग्राम (Instagram) पर फोटो सेल करके पैसे कमाए

इंस्टाग्राम एक बहुत ही जाना माना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यहां पर आप डायरेक्ट अपने फोटोज़ को सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जिस तरह से फोटो सेलिंग वेबसाइट पर कुछ परसेंट का कमीशन रखने के बाद ही आपको पैसे मिलते हैं उस तरह से इंस्टाग्राम पर नहीं होता।

यहां पर आपको आपके द्वारा खींचे गए फोटोग्राफ्स के सारे पैसे मिल जाते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप इंस्टाग्राम पर अपना एक प्रोफेशनल पेज बना लें और वहां पर हर रोज अच्छी क्वालिटी के फोटोज अपलोड करते रहें। जब आप अपने फोटोग्राफ्स को अपलोड करें तो उस वक्त उस पर अपने वाटरमार्क का भी प्रयोग करें।

जब आपका पेज ग्रो हो जाएगा तो तब आपको अच्छी क्वालिटी फोटोज के लिए ऑर्डर मिलने लगेंगे। इस प्रकार से अगर आप सही तरह से इंस्टाग्राम का यूज़ करते हैं तो आप कुछ दिनों की मेहनत के बाद हर महीने एक लाख रुपए से भी ज्यादा तक की कमाई कर सकते हैं। 

10) फोटो सेलिंग एप (Other Best Photo Selling Website)

ऐसी बहुत सी फोटो सेलिंग एप है जहां पर आप अपनी फोटो डालकर काफी पैसे कमा सकते हैं। पर इस बात का आपको हमेशा ध्यान रखना है कि आपके फोटो हाई क्वालिटी के होने चाहिएं। यहां हम उन फोटो सेलिंग एप के नाम बता रहे हैं जहां पर अपने फोटो अपलोड करने पर आपको पैसे मिल सकते हैं – 

  • Snapwire 
  • EyeEm
  • Dreamstime 
  • Shutterstock contributor 
  • Foap 

मुनाफा/लागत

इस काम में लागत सिर्फ कैमरा की ही है अगर उसकी जगह मोबाइल का इस्तेमाल कर लिया जाता है तो वह भी समाप्त हो जाती है। वहीँ अगर इस बिज़नस में मुनाफे की बात की जाए तो इसमें मुनाफा होने की काफी संभावना है। अलग अलग वेबसाइट आपको फोटो के लिए अलग अलग प्राइस देती है। पर ज्यादातर पर आप 0.20$ से 20$ तक या उससे भी अधिक कीमत पर फोटो बेच सकते है।

यह भी पढ़े : फोटो स्टूडियो कैसे खोलें?

Online Photo Selling से सम्बंधित कुछ खास बातों का रखें ध्यान

आपको फोटो क्लिक करते वक्त कुछ खास बातें याद रखनी है । जो निम्नलिखित है

1. करें ग्रिड लाइन का इस्तेमाल

बहुत लोग अपने कैमरा में लगे ग्रिड लाइन के फीचर को इग्नोर कर देते है । लेकिन दोस्तों अगर आप ग्रिड लाइन के उपयोग से फोटो क्लिक करेंगे तो आपकी पिक्चर्स काफी प्रोफेशनल आएगी । इसके लिए आपको सोचने की जरूरत नहीं है ,ये आज कल सभी मोबाईल कैमरे के ऑप्शन में मिल जाता है । ग्रिड लाइन हमे फोटो के बॉर्डर को गलत होने से बचाता है । ये बॉर्डर मैन्टैन करने के लिए होता है जिससे आपके फोटो की क्वालिटी बढ़ जाती है ।

2. फ्लैशलाइट (Flash Light) पर दे ध्यान

दोस्तों एक प्रोफेशनल फोटो खींचने के लिए आपको ये भी ध्यान रखना होगा की आप जो पिक्चर्स क्लिक करते है उसमे कही ज्यादा तो कही कम रोशनी तो नहीं । और अगर पर्याप्त रोशनी है तो हमारी फोटो कैसी आ रही है । इन सब बातों का ध्यान रखना होगा । आपको फ्लैशलाइट का इस्तेमाल वही करना है जहां पर आपको इसकी जरूरत हो । जरूरत के अनुसार इससे काम लेंगे तो आपकी फोटो आकर्षित लगेगी देखने में ।

3. कैमरा के फीचर्स का करें उपयोग

अगर आपके पास मोबाईल कैमरा है तो आप उसके कई सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर के बेहतर से बेहतर पिक्चर क्लिक कर सकते है । लेकिन कई बार लोग इन फीचर्स को इग्नोर कर देते है । आपको ऐसा नहीं करना है जो भी फीचर्स दिए गए है उनका उपयोग करके फोटो क्लिक करें । इसमें कुछ खास फीचर्स जैसे डार्क मोड ,HDR,नाइट मोड इत्यादि का उपयोग आपकी फोटो को कूल लुक देता है ।

4. जूम करके फोटो न खींचे

आपको किसी भी प्रोफेशनल फोटो को जूम करके नहीं खिचनी है । इससे आपके फोटो में इसके पिक्सेल अलग अलग दिखाई दे जाते है । जिससे की फोटो अच्छी और आकर्षक नहीं लगती है । अतः आप किसी भी चीज की फोटो ले तो जूम करने के बजाय नजदीक से फोटो लेने को वरीयता दें । अगर आप ऐसी ही कुछ बातों का ध्यान रखते है तो आपको एक बेहतर लुक वाली फोटो मिल सकती है अपने फोन से ।

फोटो क्लिक करते समय कुछ लोग अपने फोन को हिला देते है जिससे उनकी फोटो बिगड़ जाती है । आप ये गलती न करें फोन या कैमरा को सही से इस्तेमाल करे इसकी पोजीशन बार बार चेंज न करें ।

FAQ

Q1. क्या ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए एक प्रोफेशनल कैमरा होना जरूरी है?

Ans. नहीं अगर आपके पास अपना मोबाईल है तो आप उसमें छिपे फीचर्स का इस्तेमाल करके भी प्रोफेशनल फोटो खिच सकते है ।

Q2. मैं ऑनलाइन फोटो बेचकर कितने पैसे कमा सकता हूं?

Ans. अगर आप अच्छी क्वालिटी के फोटो खींच सकते हैं तो ऐसे में आप 1 महीने में लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

Q3. इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो कैसे बेचे?

Ans. इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो बेचने के लिए आप इंस्टाग्राम पर अपना एक प्रोफेशनल पेज बना लें और वहां पर हर रोज अच्छी क्वालिटी के इमेजेस बनाकर अपलोड करते रहें। जब आपका इंस्टाग्राम पेज ग्रो होने लगेगा तो लोग आपसे फोटो के लिए order करेंगे और आप उन्हें फोटो बेच सकते हैं

Q4. क्या यह काम स्टूडेंट के लिए अच्छा है?

Ans. अगर आप एक स्टूडेंट है ,साथ ही आपका शौक है फोटोग्राफी की तो आप इस तरह का बिजनस ट्राइ कर सकते है । इससे आपको अपने लिए अच्छे पैसे मिल जाएंगे ।

Q5. क्या गाँव में रहके इस प्रकार का बिजनस संभव है?

Ans. जी हाँ । अगर आप गाँव से है तब भी आप ये बिजनस कर सकते है । बस आपको अपने पिक्चर्स हाई क्वालिटी के रखने है ।

Q6. ऑनलाइन फोटो बेचने के बिजनेस में क्या नुकसान हो सकता है?

Ans. हालांकि इस बिज़नेस में कोई भी नुकसान नहीं है क्योंकि इस काम को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन अगर आप अपना काम सही से नहीं करते हैं यानी कि आपकी खींची हुई फोटोग्राफ्स उत्तम क्वालिटी की नहीं होंगीं तो ऐसे में आप इस व्यवसाय से पैसे नहीं कमा सकेंगें।

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है की ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए [ Online Photo sell karke Paise Kaise Kamaye ] हम आशा करते है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी । अगर आपके मन में इस टॉपिक को ले कर कुछ सुझाव या आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट में जरूर बताएं । आप इसे अपने दोस्तों से जिनका शौक है फोटोग्राफी या वो अच्छी फोटोग्राफी करते हो उनसे भी शेयर करें जिससे की उनकी भी कुछ आर्थिक मदद हो जाए।

अन्य लेख पढ़े :

17 Comments

Leave a Reply to suman kumari Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *