Mobile Tower Kaise Lagwaye (2023) मोबाइल टावर लगाने के नियम, कंपनी कांटेक्ट और प्रॉफिट

Mobile Tower Kaise Lagwaye in Hindi – वर्तमान युग में मोबाइल हर व्यक्ति के जीवन का एक अंग बन गया हैं। बिना मोबाइल के हम अपने जीवन में एक कदम नहीं चल सकते हैं चाहे वो मनोरंजन का क्षेत्र हो, बाजार हो, होटल हो, ऑफिस हो, बिज़नेस हो, चाहे यात्रा करनी हो | हर जगह मोबाइल का उपयोग है सभी स्थानो में गांव या शहर हो देश या विदेश हो, सभी जगह इसका उपयोग है।

परन्तु कहीं – कहीं मोबाइल उपयुक्त कार्य नहीं करता हैं क्योंकि उस स्थान पर उपयुक्त नेटवर्क नहीं रहता हैं इस समस्या को दूर करने के लिए प्रत्येक मोबाइल कंपनी अपने नेटवर्क की बेहतरी के लिए टावर लगाते हैं यदि आपके क्षेत्र में भी अच्छा नेटवर्क नहीं आता हैं तो आप भी अपने जमीन पर मोबाइल टावर लगवा सकते हैं इससे आपको एक निश्चित आय आने लगेगी आप बंज़र भूमि से भी आय प्राप्त कर सकते हैं आप सेल फ़ोन कंपनियों से प्रोसाहन के रूप में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

यह महत्वपूर्ण बात है कि किसी विशेष स्थान पर मोबाइल टावर की जरूरत है या नहीं इसको दूरसंचार कंपनी द्वारा ही तय किया जाता है टेलीकॉम कंपनियां आर एफ (रेडियो फ्रीक्वेंसी) राय के आधार पर स्थान तय करती हैं और वे आर एफ के सुझाव पारियाम के आधार पर स्थान का चयन करती है वे उस स्थान का पता लगाते हैं जहाँ टावर की आवश्यकता होती हैंऔर वे उस इलाके की सबसे ऊंची इमारत के छत पर टावर लगाने के लिए उस संपत्ति के मालिक से संपर्क करते हैं।

अगर आप नहीं जानते हैं कि अपने क्षेत्र में मोबाइल टावर कैसे लगवाए तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Mobile Tower Kaise Lagwaye full information in hindi में देने वाले हैं।

Table of Contents

अपनी खाली जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवाए? Mobile Tower Kaise Lagwaye 2023

Mobile Tower Kaise Lagwaye full information in Hindi

अगर आप के एरिया में सिग्नल कम आती है यह बिलकुल भी आता नहीं हो तो आप मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवेदन कर सकते है हमारे भाई लोग जो मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं जिनके पास खली जगह पड़ी हुवी है जिनका कोई भी उपयोग नहीं होता हैं मगर वो लोग को सही जानकारी नहीं हैं जिसके करण वो लोगो मोबाइल टावर इनस्टॉल करवाने में कठिनाई आती है 

आज आप लोगो को सही जानकारी दूंगा की आप कैसे अपनी खली जगह को सही इस्तेमाल में लाये और कुछ पैसा कमा ले आज कल मोबाइल की बहुत सारी कंपनी मार्किट में आ चुकी हैं जैसे की AIRTEL, VODAFONE, BSNL, JIO, IDEA आप यह सब कंपनी को मोबाइल टावर लगवाने के लिए कांट्रैक्ट नहीं कर सकते

मोबाइल इंस्टालेशन के लिए दूसरी थर्ड पार्टी (3rd party) कंपनी होती हैं जो मोबाइल टावर इनस्टॉल करती हैं आपको मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी से बात करनी होती है। सबसे पहले यह कंपनी किसी भी जगह टावर लगाने से पहले कुछ नियमों का पालन करते हैं। इन सभी नियमों को फॉलो करने के बाद ही उस जगह पर टॉवर लग सकता है। उनके वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन फौर्म भरना होगा आपकी पूरी सही जानकारी देनी होगी और अपना एरिया बताना होगा

मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें?

आज भारत में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो मोबाइल टावर लगाने का काम करती है लेकिन बढ़ती धोखाधड़ी के मामले कही न कहीं हर कंपनी पर शक करने के लिए मजबूर कर देते हैं इसलिए इस सब कामों के लिए उन्ही कंपनियों पर भरोसा करें तो एक प्रसिद्ध, पुरानी और स्थापित कंपनी है क्योंकि अधिकतर कंपनिया या तो फर्जी निकल जाती है, या काम ठीक से नही कर पाती हैं इसलिये कई कंपनियों के बीच में से हमने ऐसी कंपनी को चुना है, जो इस क्षेत्र की न सिर्फ प्रसिद्ध कंपनी है, बल्कि पुरानी कंपनियों में से एक है

नीचे आपको मैं कुछ प्राइवेट (private) कंपनी के बारे में बता रहा हूं जो मोबाइल टावर इंस्टालेशन करवाते हैं आपको सिर्फ इनके वेबसाइट में जाकर अपना डिटेल upload करना होगा

1. Indus Tower इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है पूरे देश मे इसके कार्यालय फैले हुए हैं गुड़गाव में इसका मुख्यालय है
Bharti infratel limited की बात की जाए तो यह इस क्षेत्र की पुरानी कंपनी मे से एक है इसकी स्थापना 1976 में भारती मित्तल अपने भाइयों के साथ मिलकर के किया था

2. ATC Tower को Ameriacan Tower Corporation के नाम से जाना जाता है यह अमेरिका की एक बड़ी कंपनी है इस कंपनी का भारत मे भी अच्छा प्रभाव है इस कंपनी के द्वारा भी टावर लगवाये जा सकते हैं

आपके क्षेत्र में जिस टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क अच्छे नहीं आते हैं। टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर को आप कॉल करके अपने क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के लिए कह सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी को ईमेल भी भेज सकते हैं।

मोबाइल टावर लगवाने के लिए जरूरी नियम जो कंपनी ने सेट किया हैं 

हर चीज़ के नियम होते हैं। टावर लगवाने के भी कुछ नियम हैं। मोबाइल टावर कैसे लगवाए इसे जानने के लिए इसके नियम जान लेना जरुरी हैं।

1. यदि आपके घर के आसपास हॉस्पिटल है तो आप मोबाइल टावर नही लगवा सकते हैं हॉस्पिटल के 100 मीटर के दायरे मे मोबाइल टावर नही लगाया जा सकता है

2. मोबाइल टावर को आप अपने घर की छत पर भी लगवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके घर की छत में 500 स्क्वायर फ़ीट की जगह होना जरूरी है तभी कोई भी टेलीकॉम कंपनी आपके घर की छत में यह टावर लगा सकती है

3. यदि किसी शहर में कोई खाली प्लाट पड़ा हुआ है तो आप उसमे भी मोबाइल टावर लगवा सकते हैं इसके लिए आवश्यक शर्त यह है कि प्लाट की जगह 2000 स्क्वायर फीट होना चाहिए.
4
. जिस भी बिल्डिंग (building) यह भवन पर टावर लगनी हो वो काम से काम 5 मंजिला होना चाहिए

5. जहां पर भी टावर लग रहा हो वह पर आस पास की जितनी घर हैं वो कम से कम 30 से 70 मीटर की दूरी में होनी चाहिए

6. अगर आपके आस पड़ोस के लोग ऑब्जेक्शन(Objection) करते हैं टावर लगाने से तो आप वह पर टावर नही लगवा सकते सब की सहमति होना जरूरी हैं

7. यदि आप कही गाँव मे मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं तो इसके लिये आपके पास 2500 स्क्वायर फ़ीट की जगह होना अनिवार्य है

इसी तरह और भी कुछ rules हैं जो आपको टेलीकॉम कंपनी की वेबसाइट में आसानी से मिल जाएगी और अगर आप इस नियम का उलंघन करते हैं तो आपको ज़ुरमाना भी देना पर सकता हैं यह सब जरूरी नियम की जानकारी जरूर ले ले मोबाइल टावर इनस्टॉल करवाने से पहले 

यह भी पढ़े : ATM Machine कैसे लगवाए?

मोबाइल टावर लगवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?

जब कोई भी टेलीकॉम कंपनी किसी भी जगह पर मोबाइल टावर लगाती है। तब वह जगह की जांच भी करती है और साथ में कुछ दस्तावेज भी आप से मांगे जाते हैं। इन दस्तावेजों को देना अनिवार्य है। अब हम आपको नीचे इन दस्तावेजों के बारे में बता रहे हैं जो कि आपको देना अनिवार्य होता है वो सभी दस्तावेज होने के बाद ही टावर लगाया जाता है

1. Structural Certificate – टावर जिस बिल्डिंग पर लग रहा है वह बिल्डिंग मोबाइल टावर लगवाने के योग्य है या नहीं। इस बात की जांच करने के लिए आपको स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट की जरूरत होती है यह ऐसा सर्टिफिकेट होता है, तो किसी भी बिल्डिंग की मजबूती को दर्शाता है जब भी कोई टावर किसी घर की छत या बिल्डिंग आदि पर लगाया जाता है तो ये ध्यान में रखा जाता है कि वह घर या बिल्डिंग उस टावर के वजन को सहने के काबिल है या नही इस प्रकार यह सर्टिफिकेट इस बात को प्रमाणित करता है

2. No Objection Certificate – जब भी कोई मोबाइल टावर किसी की प्रॉपर्टी के अंदर लगाया जाता है तो जिस जगह पर मोबाइल टावर लग रहा है उस जगह के मालिक को NOC देनी होती है। एनओसी का मतलब होता है नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट। टेलीकॉम कंपनिया उस घर के मालिक से NOC की मांग करती हैं नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट हासिल होने के बाद ही आगे का काम बढ़ता है

3. Municipal Office NOC – आपको अपने शहर के म्युनिसिपल आफिस से भी एक NOC की जरूरत होगी यह NOC, टावर लगवाने वाले को हासिल करना होगा

4. Contract – जब मोबाइल टावर लग रहा होता है तब एक एग्रीमेंट भी किया जाता है आपके और कंपनी के बीच टावर लगवाने से पहले एक कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है जिसमे घर के मालिक को अपने हस्ताक्षर करने पड़ते है

मोबाइल टावर लगाने में कितना खर्च आता है?

मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नही होती हैं यह बस एक अफवाह है आप अपनी जमीन दे रहे हैं, वह भी एक धन के समान ही है इसलिये आप को यह सोचना चाहिये की आप अपनी जमीन भी दे रहे है, फिर धन क्यों देंगे? यह बिल्कुल एक धोखाधड़ी का मामला है यदि आपसे टावर लगाने के बदले में धन की मांग करता है तो इसके लिये आप उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी मदद ले सकती हैं

मोबाइल टावर लगवाने से आप कितना प्रौफिट कमा सकते हैं? 

हेलो दोस्तों अगर आप के पास अच्छी जमीन घर प्लाट खली हैं और आप company के पूरे नियम को follow करते हैं तो इससे होने वाली कमाई कई बातों पर निर्भर करती है जैसे यदि आप शहरी क्षेत्रों मे टावर लगवाते है तो उसके लिए आपको अलग हिसाब से पैसे मिलेंगे, वही

यदि आप ग्रामीण इलाके में यह टावर लगवाते है, तो कुछ अलग हिसाब से पैसे मिलेंगे लेकिन यदि कुल मिलाकर कर देखे तो आप मोबाइल टावर लगवाकर हर माह 8000 से लेकर 50,000 रु तक भी पा सकते हैं और यह रेट फ़िक्स नहीं हैं अगर आपका जगह अच्छा हूवा तो आपको इससे भी ज्यादा पैसे कंपनी दे सकती हैं तो सोच क्या रहे हैं अगर आपके पास खली जमीन हैं तो इसका फायदा तुरंत ले

मोबाइल टावर लगवाने के लिए कैसे संपर्क करें?

कंपनियों द्वारा स्थापना के लिए अपनी संपत्ति किराए पर लेने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनसे सीधे संपर्क करें। वेब पर कई विकल्प उपलब्ध हैं जैसे इंडस टावर, भारती इंफ्राटेल, एस्सार टेलीकॉम, अमेरिकन टावर कॉरपोरेशनकई देशों में टॉवर विकास कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदार हैं।

आप भारत सरकार की वेबसाइट पर अधिक विकल्पों की तलाश कर सकते हैं, जहां आप अपनी संपत्ति का विवरण साझा कर सकते हैं और निरीक्षण के लिए कंपनी को आमंत्रित कर सकते हैं। कंपनियाँ आप से तभी संपर्क करेंगी जब वे आपकी संपत्ति को उनके रेडियो फ्रीक्वेंसी विश्लेषण के अनुसार उपयुक्त पाएंगे। साइट को हरी चिट मिलने के बाद, कुछ एमओयू फॉर्म पर हस्ताक्षर किए जाते हैं, और फिर विभिन्न दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को संपत्ति की पेशकश की जाती है |

मोबाइल टॉवर लगवाने के क्या फायदे हैं?

आज के महंगाई भरे युग में हर व्यक्ति के सोचता है कि उसके पास अधिक से अधिक इनकम हासिल करने के साधन हों उसके लिए वह कई तरह की कोशिश भी करता है। वह पार्ट टाइम जॉब करता है, या जॉब के साथ कि कोई बिजनेस भी करता है यदि आपके पास बहुत सी जगह है, जिसका कोई उपयोग नही हो पा रहा हो,

तो उस खाली जगह से भी आप पैसे बना सकते हैं आपको बस अपने घर मे मोबाइल टावर लगवाने के लिये आवेदन करना पड़ेगा उसके बाद आप हर माह एक निश्चित मात्रा में धन प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई काम करने की भी जरूरत नही पड़ेगी

मोबाइल टावर लगाने का फायदा यह है कि आपकी खाली पड़ी जमीन पूरी तरीके से सुरक्षित हो जाती है इस पर अतिक्रमण को लेकर आपको किसी भी तरह के सोच विचार की जरूरत नहीं होती है इसके अलावा आपको हर महीने कंपनी की तरफ से पैसे आते रहेंगे जो आप को फाइनेंसियल फ्री कर सकते हैं।

मोबाइल टावर लगवाने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इसमें आपको कंपनी की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध हो जाती हैं जैसे मुफ्त में इंटरनेट मुफ्त में कॉलिंग। लेकिन जरूरी नहीं है कि सभी कंपनियां आपको इस तरह की सुविधा प्रदान करें क्योंकि ज्यादातर कंपनियां लैंड ओनर को इस तरह की सुविधा प्रदान नहीं करती है इसलिए आप मुफ्त इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो एक बार कंपनी की टर्म और कंडीशन को ध्यान से अवश्य पढ़ें।

जरूरी सुचना मोबाइल टावर इंस्टालेशन के नाम पर धोखाधड़ी से बचे

यह बहुत ही जरूरी सुचना हैं अगर आप टावर लगवाना की सोच रहे हैं तो यह सब बात भी जान ले की टावर इंस्टालेशन के नाम पर बहुत ज्यादा धोखा पब्लिक को दिया जा रहा हैं ऐसी बहुत सी कंपनी मार्किट में हैं जो आप को फर्जी डॉक्यूमेंट दिखा कर पैसा जमा करने को बोले गी और पैसा मिलने की बाद वो आप के नज़र से गायब हो जायेगी

आज पूरे देश मे ऐसी कई घटनाएं सुनने में आ रही है कि लोगो को टेलीकॉम कंपनी के टावर के नाम पर धोखा किया जा रहा है उनसे मोबाइल टावर लगाने को कहकर पैसे वसूले जा रहे है लेकिन यह बिल्कुल एक गलत अवधारणा बन गई है कि मोबाइल टावर के नाम पर कंपनियां पहले से पैसे की मांग नहीं करती हैं

एक बात याद रखे कि जहां भी काम सही तरीके से हो रहा होगा वहां पर पैसे की जल्दी नही रहती है यही टेलीकॉम कंपनियां भी करती हैं वो कभी भी पहले से पैसों की मांग नही करती हैं इसलिए यदि आपके साथ कभी इस तरह की घटना पेश आती है तो आप पुलिस को संपर्क करें, और पूरी घटना की जानकारी दें

अगर मोबाइल इंस्टालेशन के नाम पर कोई भी आदमी आपसे पैसे की मांग करे तो आप तुरंत उसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में कर सकते हैं क्यों की मोबाइल टावर इंस्टालेशन एकदम फ्री में होती हैं अगर कंपनी को आपकी एरिया पसंद आयी तो वो खुद ही अपनी टीम भेज कर पूरा इंस्टालेशन का काम करवाए गा बस आपको उप्पर दिए हुये वेबसाइट में जाकर फौर्म फाइल उप करना होगा धन्यवाद

भारत में मोबाइल टावर कंपनियों की सूची

भारत में मुख्य तौर पर मोबाइल टावर लगाने वाली निम्नलिखित कंपनियां है –

  • एचएफसीएल लिमिटेड
  • महानगर टेलीफोन मॉरीशस लिमिटेड
  • इंडस टावर्स लिमिटेड
  • टाटा समूह
  • आईटीआई लिमिटेड
  • टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड
  • टावर विजन इंडिया प्रा. लिमिटेड
  • भारती इंफ्राटेल
  • एस्सार टेलीकॉम

अपने छत पर मोबाइल टावर कैसे लगवाये?

दोस्तों गांव में तो जमीन पर्याप्त मात्रा में रहती है और वहां पर आप बड़ी आसानी से मोबाइल टावर लगवा सकते हैं लेकिन शहरों में जगह को लेकर बहुत बड़ी समस्या रहती है ऐसे में आपने देखा होगा कि शहरों के अंदर टावर छतों पर लगे होते हैं। कंपनी सही लोकेशन और जगह का निरीक्षण करने के बाद ही छत पर टावर लगाती है

अगर आप छत पर टावर लगवाना चाहते हैं तो किसी भी कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हैं और आपके पास उस घर से संबंधित सभी तरह के डॉक्यूमेंट होना जरूरी है तभी जाकर आप इसके लिए एलिजिबल होंगे।

लेकिन आपको एक बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए छत पर मोबाइल टावर लगवाने से आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव देखने को मिलता है। मोबाइल टावर से फोटोग्राफर रेडियन निकलती हैं इसकी वजह से थकान और कई तरह की बीमारियां अक्सर देखने को मिलती है।

मोबाइल टावर लगाने से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

किसी क्षेत्र में मोबाइल टावर के लगने से आसपास रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। आसपास रहने वाले लोगों में cancer, headache, memory loss, pregnancy problem आदि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि किसी भी व्यक्ति को इन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सामना करना होगा।

मोबाइल टावर से बहुत खतरनाक फ्रीक्वेंसी वाली तरंगे निकलती हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होती हैं। इसीलिए जब भी आप अपने क्षेत्र में मोबाइल टावर को लगवाए तो काफी ज्यादा सोच समझ कर ही यह काम करें। अपने आसपास के लोगों से जानकारी लें कि अपने क्षेत्र में मोबाइल टावर लगवाए या नहीं।

FAQs for Mobile Tower Kaise Lagaye

Q1. मोबाइल टावर लगाने पर कितना पैसा मिलता है?

Ans. अगर हम बात करें कि आप मोबाइल टावर लगवा कर कितने पैसे कमा सकते हैं तो इससे होने वाली कमाई कई बातों पर निर्भर करती है जैसे यदि आप शहरी क्षेत्रों मे टावर लगवाते है तो उसके लिए आपको अलग हिसाब से पैसे मिलेंगे वही अगर ग्रामीण इलाके में यह टावर लगवाते है तो इसका हिसाब अलग होता है यह पूरी तरह कंपनी और आपके लोकेशन पर ही निर्भर है 8000 से लेकर 50,000 रु तक भी आपको पैसे मिल सकते है

Q2. मोबाइल टावर अपनी खाली जमीन पर कैसे लगाएं?

Ans. मोबाइल टावर अपनी खाली जमीन पर पर लगवाने के लिए आपको उस कंपनी से कांटेक्ट करना होगा जो मोबाइल टावर लगते है जैसे इंडस टावर, भारती इंफ्राटेल, एस्सार टेलीकॉम, अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन इन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर टावर लगाने के लिए आवेदन करना होगा और अपने जमीन की लोकेशन की पूरी जानकारी देनी होगी।

Q3. मोबाइल टावर घर से कितनी दूर होना चाहिए?

Ans. अगर आपके जमीन पर 2 एंटीना वाला टावर लगा है तो घर से टावर से दूरी 35 मीटर होनी चाहिए वही अगर 4 एंटीना वाला टावर लगा है तो 45 मीटर, 6 एंटीना पर 55 मीटर, 8 एंटीना पर 65 मीटर, 10 एंटीना पर 70 मीटर और 12 एंटीना होने पर भवन की दूरी 75 मीटर दूर होना चाहिए

Q4. अपने गांव में टावर कैसे लगाएं?

Ans. अगर आपके गांव में कोई भी मोबाइल टावर नहीं है यह आपके पास खाली जमीन है तो आप मोबाइल टावर लगांव वाली कंपनी की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है इसके लिए आपके पास कम से कम 2500 स्क्वायर फीट की जमीन होनी चाहिए

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Mobile Tower Kaise Lagwaye 2023 इसके बारे में पूरी जानकारी दी है और साथ में अपनी खाली जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवाए, उसके बारे में पूरी तरह समझाया है अगर इस आर्टिकल में बताया गया सभी चीजें आपके पास मौजूद है, तो Mobile Tower के लिए आवेदन कर सकते हैं और महीने के आराम से 25,000 – 40,000 रुपए कमा सकते हैं.

मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आप भी मोबाइल टावर लगाना चाहते हैं और कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट करके बता सकते हैं यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े :

55 Comments

Leave a Reply to Shubhvaani Editor Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *