दूध डेयरी उद्योग कैसे शुरू करें? Milk Dairy Business Plan in Hindi

दूध का व्यापार कैसे शुरू करें | How To Start Milk Production Business in Hindi 

Milk Dairy Business Plan in Hindi – दूध उत्पादन का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय जिससे सभी परिचित हैं भारत मे तो यह व्यवसाय एक पारंपरिक व्यवसाय हैं, जिसमे लोग दुधारू पशुओं जिसमें गाय, भैस, बकरी, आदि शामिल हैं, उनका पालन करते हैं, उसके बाद उनके द्वारा प्राप्त दूध का व्यवसाय करते हैं

दूध डेयरी का व्यवसाय (milk business plan in hindi) आज भी ग्रामीण इलाको में किसानों की जीविका का एक प्रमुख आधार है पूरे विश्व मे दूध की बढ़ती मांग के कारण आज दूध उत्पादन का व्यवसाय एक बहुत अच्छे व्यवसायों में गिना जाता है आज बहुत से ऐसी कंपनियां खुल रही हैं, जो दूध के व्यापारियों से दूध लेकर उन्हें पैकिंग करके बेचती हैं इसके बदले में वो इनको अच्छी कीमत भी अदा करती हैं

इस प्रकार आज इस बिज़नेस को जो भी करेगा वह बहुत फायदा कमा सकता है लेकिन थोड़ा दुर्भाग्य भी है वो यह है कि हमारे देश में दूध उत्पादन के जरिये पैसे कमाने का तरीका तो बहुत पुराना है, लेकिन अच्छी तकनीकी ज्ञान की कमी, और दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी के मामले में हमारे देश के दूध उत्पादक कुछ पीछे है लेकिन अब धीरे धीरे जागरूकता आ रही हैं, और व्यापारियों का मुनाफा भी बढ़ रहा है तो चलिए जानते है कि दूध का धंधा कैसे शुरू करें? (doodh ka business kaise kare)
के बारे में

Table of Contents

दूध का व्यापार क्या है (What is Milk Dairy Business In Hindi)

सबसे पहले हम आपको बता दें कि दूध का व्यापार एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर बहुत सारी श्रेणियां आती हैं। जानकारी दे दें कि इस काम को आप बहुत सरलता के साथ अपने घर से स्टार्ट करके पैसे कमा सकते हैं। आपको अपना दूध बेचने के लिए कहीं बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि बहुत सी ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं जो आपसे दूध खरीद लेंगीं।

दूध के बिजनेस में आपको भैंसों और गायों को पालना होता है और फिर उनसे प्राप्त दूध को आप दूध लेने वाले लोगों को बेच सकते हैं। मिल्क डेयरी का बिजनेस गांव में तो काफी प्रचलित है ही लेकिन अब शहर में रहने वाले लोगों का भी रुझान इस व्यापार की तरफ हो रहा है।

दूध उत्पादन व्यवसाय के लिए बाजार

दूध डेयरी का बिजनेस यदि आप कर रहे हैं तो आपको इसके बाजार के संबंध से ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है, क्योंकि यह कोई ऐसा बिज़नेस नही है जो नया है, या जिसमे आपको नया बाजार बनाना पड़ेगा यह एक ऐसा बिज़नेस है, जिसका बाजार पूरा भारत में है

शायद ही यहां कोई घर ऐसा होगा,जो दूध का किसी न किसी तरीके से उपयोग नही करता होगा सुबह की चाय या कॉफी से लेकर रात को दूध पी के सोने तक हम दूध का उपयोग करते ही हैं इसके साथ ही यदि पूरे विश्व बाजार की बात करें तो भारत पूरे विश्व मे दुग्ध उत्पादन के मामलें में पहले स्थान पर है वही गाय के दूध के उत्पादन के मामले में भारत आज दूसरे स्थान पर है

इस तरह से हम आज दुनिया को दूध निर्यात भी कर रहे हैं 2015-16 के बाद से भारत के दूध उत्पादन को क्षमता में बहुत इजाफा देखने को मिला है इस तरह देखा जा सकता है, की किसी भी दुग्ध उत्पादक के पास दूध बेचने के लिए कई रास्ते होते हैं वह दूध का इस्तेमाल डेरी के लिए दूध की आपूर्ति में कर सकता है

यह भी पढ़े : डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें?

दूध का व्यापार शुरू करने से पहले किन बातों पर ध्यान देना चाहिए

दूध का व्यापार एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें आप लाखों कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी आपके पास एक सफल योजना होना बहुत जरूरी होती है उदाहरण के लिए आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि किस नस्ल के पशु अच्छा दूध का उत्पादन कर सकते हैं इसके साथ ही उनको पोषक आहार देने के संबंध में भी आपको जानकारी होना चाहिए इस तरह कुछ और बिंदु है जिनके बारे में आपको व्यवसाय शुरू करने से पहले सोचना जरूरी है

1) दूध का व्यापार शुरू करने के पहले ही आपको यह निर्धारण करना पड़ेगा कि आप कितने पशुओं को शुरू के पालेंगे, और आपके दूध बेचने के लिए बाजार कौन से हैं

2) यदि आप दूध उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ विशेषज्ञों से पशुपालन के संबंध में सलाह लेनी चाहिए जैसे पशुओं के लिए किस तरह का आहार सही रहेगा पशुओं को बीमारियों से दूर कैसे रखें इसके लिए आप किसी डॉक्टर आदि की सलाह भी ले सकते हैं

3) पशुओं से दूध के अलावा भी आप कचरे, गोबर के रूप में कई अपशिष्ट पदार्थ भी पाते है आपको इसके प्रबंधन से संबंधित जानकारी हासिल करनी चाहिए, साथ आप इनसे कैसे उर्वरक आदि बना सकते हैं, यह जानकारी हासिल कर सकते हैं

4) आपको पशुओं के गर्भधारण आदि के संबंध में भी जानकारी रखनी पड़ेगी यदि आप पशुपालक है तो आपके लिए पशुओं का कृतिम गर्भ धारण कराना ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि इससे आप अच्छी नस्ल के पशु पा सकते हैं

5) पशुओं से दूध निकालने के संबंध में आधुनिक तकनीकी का ज्ञान अवस्य होना चाहिए साथ ही इस क्षेत्र में क्या कुछ नया हो रहा है, और इसमे कौन सी नई संभावनाएं है, उन्हें अवस्य तलाशना चाहिए

दूध का व्यापार के लिए कौन से पशु दुधारू नस्ल के हैं?

हमारे देश मे दूध उत्पादन के लिए मुख्यतः दो पशुओं का उपयोग किया जाता है गाय और भैंस इन दोनों में कुछ ऐसी खास नस्लें भी होती हैं जो दूध देने के मामलें में बहुत अच्छी होती है के एक वक्त में में 10 लीटर से भी ज्यादा दूध देने में सक्षम होती हैं यदि इन नस्लों को पाला जाए तो आप ज्यादा मात्रा में दूध उत्पादित कर सकते हैं

गाय की नस्लें

साहिवाल, गिर, जर्सी, रेड सिंधी, ब्राउन स्विस

भैस की कुछ नस्लें

मुर्रा, सुरती, भद्वारी, मेहसाना, जाफराबादी, नील रवि, नागपुरी

यह भी पढ़े : भारतीय गाय की प्रमुख नस्ल की जानकारी

दूध डेयरी उद्योग के प्रकार 

दूध डेरी 4 प्रकार की होती है जो इस प्रकार है |

1- लघु दूध डेयरी

2 – मिनी दूध डेयरी फार्म

3 – मिडी दूध डेयरी फार्म

4 – व्यावसायिक दूध डेयरी फार्म

इन चार तरह के दूध डेयरी में से आप किसी भी तरह की डेयरी को चुनकर आप अपना दूध का कारोबार शुरू कर सकते है | आइये अब इन चारो डेयरी के बारे में विस्तार से जानते है |

लघु डेयरी फार्म

लघु डेयरी फार्म दूध उत्पादन के क्षेत्र में व्यवसाय करने का सबसे प्रारूप है इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक निवेश करने की जरूरत नही होती है इसके लिए आप किसी अच्छी नस्ल की दो गाय लेकर इस व्यवसाय को आसानी से शुरू कर सकते हैं। लघु डेरी फार्मिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको कहीं बाहर जगह लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह काम आप अपने घर से स्टार्ट कर सकते हैं। 

लघु डेरी में निवेश

इस व्यवसाय की शुरूआत बहुत ही कम निवेश पर हो जाती है इसके लिए आप कुल निवेश का 65% बैंक से लोन ले सकते हैं 25% गव्य विकास निदेशालय की तरफ से मिलता है आपको इस व्यवसाय में 5-10% खुद से लगाना पड़ता है इस तरह आपको इस व्यवसाय में आर्थिक मदद मिल जाती है

लघु डेयरी फार्म व्यवसाय से होने वाली कमाई

किसी भी दुधारू पशु को पालने के दौरान उसके खानपान और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना पड़ता है इसके लिए आपको हर माह पैसे भी लगाने पड़ते हैं उसके लिए उत्तम किस्म के भोजन की व्यवस्था, दवाइयां, साफ सफाई आदि में कुछ पैसा लगता है यदि हर माह लगने वाले इस खर्च को निकाल दिया जाए तो आप साल के आसानी से 40000-45000 रु कमा सकते हैं

मिनी डेयरी फार्म

यह फार्म लघु फार्म से थोड़ा बड़ा फार्म होता है इस फार्म में आप कम से कम 5 गाये रख सकते हैं इस फार्म के लिए भी आपको वही प्रबंध करने पड़ते हैं जो लघु फार्म के लिए करने पड़ते हैं इस फार्म को शुरू करने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा जगह की जरूरत पड़ सकती है। साथ ही आपको बता दें कि मिनी मेरी फार्म की शुरुआत करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट ज्यादा करना होगा। इसलिए आप अपने बजट के अनुसार गायों और भैंसों की संख्या घटा या बढ़ा सकते हैं।

मिनी डेयरी फार्म शुरू करने में होने वाला निवेश

यदि मिनी डेयरी फार्म में होने वाले निवेश की बात करें तो यह 2.5 लाख तक हो सकता है इसमे से आपको ठीक वैसे ही 65% लोन, 25% तक गाय विकास निदेशालय की तरफ से तथा बाकी की रकम आपको खुद लगानी पड़ेगी इसमे आपको गायों के भोजन आदि में अधिक निवेश करना पड़ेगा

मिनी डेयरी फार्म से होने वाला मुनाफा

मिनी डेयरी फार्म शुरू करने में लगत बढ़ रही हैं, तो इसमे होने वाला मुनाफा भी बढ़ेगा यहां पर लगात प्रमुख रूप से इनके रखरखाव में बढ़ेगी आपको प्रतिमाह इसके लिए अधिक मात्रा में पोषक आहार आदि खरीदना पड़ेगा इस प्रकार इनके भोजन, रखरखाव, लोन की किस्तें आदि का खर्च निकाल दिया जाए तो आप इस बिज़नेस के द्वारा साल के 1 लाख से भी ज्यादा कमा सकते हैं

व्यावसायिक डेयरी फॉर्म

यह डेयरी फार्म बड़े स्तर पर शुरू किया जाता है यदि आपके पास पशुपालन से संबंधित पर्याप्त अनुभव हैं, साथ ही इसके लिए आपके पास जगह आदि की कमी नही है तो यह व्यवसाय आपके लिए ही है यह व्यवसाय आपसे अधिक निवेश की मांग करता है इस वजह से आप यह व्यवसाय तभी शुरू करें जब आप आर्थिक रूप से सक्षम हों क्योंकि इस व्यवसाय में महीने का होने वाला खर्च की लाखों के ऊपर चला जाता है

यदि आप इतना हर माह खर्च कर पाने में सफल नही हो पाते हैं तो आप घाटे में भी जा सकते हैं। इसलिए व्यवसायिक डेरी फार्म शुरू करने से पहले आप इस बात का अंदाजा अच्छे से लगा ले कि आप इस काम में ज्यादा निवेश करने में सक्षम है या फिर नहीं। 

व्यावसायिक डेयरी फॉर्म शुरू करने में निवेश

इस व्यवसाय में आपको कम से कम 15 से 20 लाख रु तक का निवेश करना पड़ सकता है इसके लिए आप बैंक आदि से लोन भी ले सकते हैं इस व्यवसाय को शुरू करने के लिये बैंक आपको 75% तक का लोन दे सकती हैं विभागीय अनुदान के तौर पर आप 2 लाख रु पा सकते हैं बाकी के बचे पैसे आपको लगाने पड़ेंगे

व्यावसायिक डेयरी फॉर्म व्यवसाय से कमाई

इस व्यवसाय से आप बहुत अधिक कमा सकते हैं, बस उसके लिए आपको अपने डेयरी के पशुओं का खानपान आदि का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा यदि सभी खर्चों और लोन आदि के किस्तों को काट दें तो आप सालाना 10 लाख से भी ज्यादा कमा सकते हैं

इन में से किसी भी प्रकार के कोई भी दूध उत्पादन का व्यवसाय शुरू कर सकता है

दूध डेयरी फार्म बिजनेस शुरू करने के लिए सही लोकेशन का चुनाव कैसे करें? 

देखा जाए तो दूध का व्यापार अगर आप छोटे लेवल से करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने घर की खाली जगह का इस्तेमाल कर सकते हैं। परंतु अगर आप थोड़ा बड़े लेवल से इस काम को शुरू करने का सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको सही जगह का चुनाव करना होगा।

इसके अलावा अगर आप अपनी डेरी में आइसक्रीम, लस्सी, मक्खन, दूध जैसे प्रोडक्ट रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी ऐसी लोकेशन की जरूरत होगी जहां पर थोड़ी भीड़ भाड़ ज्यादा हो। आप चाहें तो आप किसी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी या स्कूल के सामने अपने इस काम को शुरू कर सकते हैं। ऐसी जगहों पर लोगों का आना जाना काफी होता है जिसकी वजह से आपका दूध का व्यापार काफी सक्सेसफुल हो सकता है।

दूध डेयरी बिजनेस के लिए स्टाफ 

यदि आपने अपना बिजनेस छोटे लेवल से शुरू किया है और आप घर पर ही गाय, भैंस पाल रहे हैं तो तब आपको किसी और हेल्पर को काम के लिए रखने की जरूरत नहीं है। पर अगर आपका काम बड़े लेवल का है तो ऐसे में आप अकेले उस काम को नहीं संभाल सकेंगे। इसके लिए आपको अपनी डेरी पर काम करने के लिए स्टाफ रखना होगा। इसलिए जब आप बड़े लेवल से मिल्क डेयरी बिजनेस शुरू करें तो ऐसे लोगों को काम के लिए रखे जिनको इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस हो। इस प्रकार से अनुभवी व्यक्ति सारा काम ठीक से कर सकेंगे जिससे कि आपको काफी सहायता हो जाएगी। 

दूध का व्यापार शुरू करने के लिए जरूरी पंजीकरण 

यदि आपका काम छोटे लेवल का है तो ऐसे में आपको अपने बिजनेस के लिए किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन अगर आप दूध बेचने के साथ साथ दूध से प्रोडक्ट बनाकर उन्हें बेचते हैं तो ऐसे में आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आपको बता दें कि पंजीकरण के लिए आपको अपने स्थानीय प्राधिकरण के कार्यालय में जाना पड़ेगा।

बिजनेस के रजिस्ट्रेशन के अलावा आपको अपने व्यवसाय के लिए Trade Licence भी लेना होगा। साथ ही साथ आपको बता दें कि इन सबके अलावा आपको FSSAI Licence और VAT Registration भी करवाना पड़ेगा। इन सब जरूरी लाइसेंस और पंजीकरण के बाद आप बड़े लेवल से अपना काम बिना किसी समस्या के कर सकते हैं। 

दूध डेयरी बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें? Milk Dairy Business Marketing

किसी भी बिजनेस को सबसे सफल बनाने के लिए मार्केटिंग का काफी ज्यादा महत्व होता है। यदि आपका दूध का बिजनेस छोटे स्तर का है तो ऐसे में आपको ऐसे लोगों से कांटेक्ट करना होगा जो दूध खरीदते हैं। आप ऐसे लोगों को दूध दे सकते हैं जो दूध से बने हुए प्रोडक्ट बनाते हैं। इस तरह से आप एक छोटे स्तर के दूध के बिजनेस से काफी पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन अगर आप यह चाहते हैं कि आप दूध बेचने के साथ-साथ दूध से बने हुए प्रोडक्ट भी लोगों को बेचें इसके लिए आपको अपने क्षेत्र में दुकान लेनी होगी और अपने बिजनेस का अच्छी तरह से प्रचार भी करना होगा। इसके लिए आप बैनर छपवा सकते हैं, लोगों को अपने दूध के नए बिजनेस के बारे में बता सकते हैं और आप ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकते हैं। 

पर दूध के बिजनेस में आप इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी प्रोडक्ट बनाएं उसकी क्वालिटी के साथ बिल्कुल भी कंप्रोमाइज ना करें। अगर आपके बनाए हुए दूध के प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो लोग आपसे खरीदारी नहीं करेंगे और इसका असर आपके बिजनेस पर पड़ सकता है। तो बेहतर यही होगा कि आप अच्छे प्रोडक्ट बनाएं और उसके रेट भी कम रखें। कम रेट रखने का आपको यह फायदा होगा कि लोग क्वालिटी प्रोडक्ट को कम पैसों में खरीदने के लिए आपकी दुकान पर ज्यादा से ज्यादा आएंगे जिससे कि आपका बिजनेस बढ़ेगा। 

दूध डेयरी फार्मिंग के लाभ-

1- दूध बेचकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है जिससे आप अपने परिवार का पालन आसानी से कर पायंगे |

2- पशुओं के गोबर का उपयोग कई जगहों पर किया जाता है जैसे गोबर गैस बनती है गोबर को खाद्य के रूप में खेतों में भी उपयोग किया जाता है | और गाँव में खाना पकने के काम आता है | तो आप पशुओ के गोबर को बेचकर भी कमाई कर सकते है

3- इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा किसानों को होता है पशुओं की फार्मिंग के जरिये वो कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते है |

4 – और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पढ़े लिखे होने की भी जरुरत नहीं होती है |

दूध डेयरी बिजनेस से जुड़े हुए कुछ जोखिम 

वैसे तो दूध का व्यापार आपको काफी फायदा पहुंचाने वाला है लेकिन यदि इस काम को आप सही रणनीति और प्लानिंग के साथ स्टार्ट नहीं करते हैं तो इससे आपको बहुत से नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं जैसे कि

  • चाहे आपके पास कितना ही ज्यादा पैसा क्यों ना हो आप अपने दूध के व्यापार को छोटे लेवल से ही शुरू करें। आज मार्केट में कंपटीशन काफी ज्यादा बढ़ गया है जिसकी वजह से आपका बिजनेस असफल भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप छोटे स्तर से अपने काम की शुरुआत करते हैं तो तब आपको नुकसान कम से कम होगा। 
  • अपने डेरी फार्म में आपको गायों और भैंसों के रखरखाव की उचित सुविधा करनी होगी क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको आपके पशुओं से स्वच्छ और ज्यादा दूध नहीं मिल सकेगा। 
  • कई बार पशुओं में ऐसी बीमारियां हो जाती हैं जिन पर काफी ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो आपको नुकसान हो सकता है।
  • बहुत सी बार ऐसा होता है कि जब गाय भैंसों की सही तरह से देखभाल नहीं की जाती तो वह बीमार होकर मर जाती हैं। इसका सीधा असर आपके बिजनेस पर पड़ेगा। 

FAQ: Milk Dairy Business Plan in Hindi

Q1. दूध का व्यापार कौन शुरू कर सकता है?

दूध का व्यापार ऐसा व्यक्ति कर सकता है जिसको गाय-भैंसों को पालने का अनुभव हो। 

Q2. दूध की डेयरी खोलने में कितना खर्च आता है?

दूध की डेयरी खोलने में खर्च उसके शेड बनाने में और दूध देनी वाली गाय लेने में होता है जो लगभग 2 लाख तक हो सकती है

Q3. एक भैंस पालने में कितना खर्चा आता है?

एक भैंस पालने में डेली की खर्च की बात करें तो 100 से 150 के बिच आती है

Q4. मिल्क डेरी फार्म शुरू करने के लिए सरकार कितनी सब्सिडी देती है? 

इस काम को शुरू करने के लिए सरकार 25 परसेंट से लेकर 90 परसेंट तक की सब्सिडी प्रदान करती है। इस प्रकार से जो भी लोग मिल्क डेयरी फार्म की शुरुआत करना चाहते हैं उन्हें समस्या नहीं होती।

Q5. क्या दूध के व्यापार में मुनाफा ज्यादा होता है?

दूध के व्यापार में आपको जो मुनाफा होता है वह पूरी तरह से इस बात के ऊपर निर्भर है कि आपका बिजनेस कौन से स्तर का है। वैसे आपको अनुमान के तौर पर हम बता दें कि अगर आपने छोटे लेवल से भी अपने काम की शुरुआत की है तो तब भी आप 30,000 रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

Q6. मिल्क डेयरी बिजनेस शुरू करने के लिए क्या रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत होती है?

जी हां अगर आप बड़े लेवल से इस काम को शुरू करना चाहते हैं तो तब आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।

Q7. दूध डेयरी में कितना फायदा है?

आज के समाये में दूध डेयरी के धंदे में बहुत ही फायदा है अगर आप 10 गाय के साथ डेयरी शुरू करते हैं तो डेली आपको कम से कम 100 लीटर से अधिक दूध मिलेगा जिसे आप 40 से 50 रूपए लीटर बेच कर डेली अच्छे पैसे कमा सकते है

Q8. दूध के बिजनेस में पैकेजिंग कैसे की जा सकती है?

यदि आप दूध से बने हुए प्रोडक्ट बनाते हैं तो बाजार में उन्हें बेचने से पहले आपको उनकी पैकेजिंग करनी पड़ेगी। आपको अपने सभी प्रोडक्ट के पैकेजिंग के ऊपर खासतौर से ध्यान देना होगा क्योंकि अच्छी पैकेजिंग ही बाजार में आपके प्रोडक्ट की डिमांड में वृद्धि करती है। 

निष्कर्ष: 

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया दूध का व्यापार कैसे शुरू करें (Milk Dairy Business Plan in Hindi) हमने अपने इस पोस्ट में आपको बताया कि मिल्क डेयरी बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं और इस काम को करने के लिए आपको कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना होगा। साथ ही साथ हमने आपको यह जानकारी भी दी कि दूध डेयरी बिजनेस के लिए कौन से दुधारू पशु आपको खरीदने चाहिएं। इसके अलावा हमने आपको लघु डेरी फार्म, मिनी डेरी फार्म और व्यवहारिक डेयरी फार्म के बारे में भी डिटेल्स बताया।

अपने इस लेख में हमने आपको यह जानकारी भी दी कि आपको इस काम को शुरू करके कितना फायदा होगा और इस बिजनेस में जोखिम क्या है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल रहा होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो दूध का व्यापार करना चाहते हैं।

अन्य पढ़े:

बकरी पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें

पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसाय कैसे शुरू करें

मछली पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें

15 Comments

Leave a Reply to Govind Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *