MBA Kaise Kare? एमबीए कोर्स की पूरी जानकारी

जानिए कक्षा 12 के बाद MBA Kaise Kare Job – Eligibility – Salary – Scope Full Detail

आप जब स्कूल मे हाते है तो आपके मन मे एक सवाल तो हमेशा होता है की आप कक्षा 12 के बाद या भविष्य मे क्या करेंगे। यह सवाल आपके मन मे आना लाजमी भी है क्योंकि अपने उज्जवल भविष्य की चिंता सबको रहती है। आज हम अपने इस लेख मे कक्षा 12 के बाद होने वाला महत्वपूर्ण कोर्स BBA/MBA के बारे मे बतायेंगे जो की आप कर सकते है। इस कोर्स से जुडी पुरी जानकारी हम आपको इस लेख मे बता रहे है। अतः आप इस लेख को अंत तक पढे ताकि आपको इस कोर्स के बारे मे पुरी जानकारी मिल सके।

MBA क्या है (MBA Kaise Kare)

कक्षा 12/Graduation के बाद की जाने वाली एक पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है जो की 2 साल या 4 सेमेस्टर की होती है। कोई विश्वविद्यालय इस कोर्स को 3 साल मे भी करवाती है और हर साल परीक्षा लेती है तो वही देश मे ऐसी कई Universities है जो इस कोर्स को 3 साल मे 6 सेमेस्टर मे करवाती है जिसमे हर सेमेस्टर 6 माह का होता है। MBA व्यवसाय से जुडा एक कोर्स है जिसे Masters in Business Administration भी कहते है।

आपको M.B.A (Masters in Business Administration) के बारे मे समझ ने से पहले आपको B.B.A (Bechalor in business administration) के बारे मे समझना पडेगा ताकि आप इस कोर्स के आधारभूत ढाचे को समझ सके।

MBA करने से पहले आपको BBA करना अनिवार्य होता है। देश कुछ विश्वविद्यालय ऐसे भी है जो बिना BBA के यह भी कोर्स करवाते है जो आप आसानी से जैसे BA, B.com, B.sc जैसे कोर्सेज को कर के भी MBA कर सकते है।

एमबीए करने के लिए क्या करना पड़ता है?

एमबीए करने के लिए छात्रों को इंटेक्स एग्जाम देने होते हैं। यह देश के सभी कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में जरूरी नहीं होता है। ऐसे कई कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी हैं जो बिना एंट्रेंस एग्जाम के योगिता एवं सर्टिफिकेट के आधार पर नामांकन कर लेते हैं। इसके साथ ही भारत में कुछ ऐसे कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी है जहां योग्ता के साथ ही किसी कंपनी मे एक दो साल का वर्क एक्सपीरियंस मांगते हैं। और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 पर्सेंट अंक होनी चाहिए, तथा एससी एसटी वालों को इसमें कुछ छूट दिया जाता है। कई कॉलेज मैं आप 12वीं के बाद भी एमबीए कर सकते हैं।

MBA करने में कितना खर्च होता है?

एमबीए कोर्स को करने में खर्चे की बात किया जाए तो यह निश्चित नहीं होता है। अलग-अलग कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी में अनके क्वालिटी के हिसाब से फीस स्ट्रक्चर अलग-अलग होते हैं तथा हर साल फीस में वृद्धि होते रहता है। इसलिए यह कहा जाए कि एमबीए की फीस निश्चित होता है तो यह गलत होगा। तथा फिस इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने कौन-कौन सा विषय है चुना है।

यदि आप एमबीए सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस कम हो सकती है तथा प्राइवेट कॉलेज की फीस बहुत ज्यादा होती है और यह भी जान लेते हैं कि आपको प्राइवेट कॉलेज में अमूमन फीस 50000 से लेकर 100000 तक अथवा इससे अधिक भी हो सकती है‌। यह फीस कॉलेज पर निर्भर करता है।

एमबीए में कितने सब्जेक्ट होते ?

एमबीए में अमूमन बहुत सारे कोर्स होते हैं। जिससे बहुत सारे सब्जेक्ट देखने को मिलते हैं। छात्रों को ऐसे विषय का चुनाव करना है चाहिए जो वह पसंद करते हैं इससे आपको पढ़ाई में रुचि बनी रहेगी और कोर्स करने में मजा आएगा। इसके साथ है कोर्स करने में किसी तरह की दिक्कत महसूस नहीं होगी। मैं नीचे कुछ सब्जेक्ट का नाम देता हूं जो एमबीए में कराए जाते हैं।

  • ह्यूमन रिसोर्स
  • स्ट्रेटजी
  • मार्केटिंग
  • फाइनेंस
  • हेल्थ केयर मैनेजमेंट
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • ऑपरेशन
  • सप्लाई चैन मैनेजमेंट

इसके अलावा एमबीए में और भी बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं।

MBA के लिए योग्यता (Qualification for MBA)

अगर आपके MBA मे एडमिशन लेना है तो यह जरूरी है की आपके BBA मे 50 प्रतिशत से ज्यादा होना जरूरी है पर किसी कुछ विश्वविद्यालय और कॉलेज ऐसे भी है जिसमे यह प्रतिशत की योग्यता जरूरी नही है । देश मे कुछ ऐसे विश्वविद्यालय भी है जो इस कोर्स को BA, B.com or B.Sc जैसे कोर्सेज के बाद भी करवाते है।

MBA के स्ट्रीम के बार मे।

  • MBA in finance : आज के समय में विद्यार्थियों के बीच यह कोर्स काफी Popular है जिसके करने के बाद एक Finance एक्सपर्ट बन सकते है।
  • MBA in HR : इस Human Resources मे कोर्स को करने के बाद आप HR Field मे जाते है। इसके लिए विद्यार्थी के लिए एक खास Presonaty होना बेहद जरूरी है हालांकि यह इस कोर्स में मांगी जाने वाली कोई विशेष योग्यता नही है परन्तु जैसे की आप कोर्स के नाम से ही समझ सकते है इसमे मानव के शोध के बारे मे पढ सकते है और उसके लिए आपकी एक अच्छी Presonalty होना जरूरी है।
  • MBA in marketing : आज की बाजार की डिमांड के हिसाब से यह कोर्स काफी competitive है जिसकी की डिमांड कम है और इसके Candidates ज्यादा होते है।
  • MBA in Supply chain Management : यह एक मैनेजमेंट का काफी पसंदीदा को कोर्स है जिसमे आप वेयर हाऊस या क्लाइंटस के मैनेजमेंट से सम्बधित पढाई कर सकते है।
  • MBA in IT : यह कोर्स उन लोगो के लिए काफी पसंदी है जो सूचना प्रोद्यौगिकी / टेक्नोलाॅजी मे काफी Intersted होते है।
  • MBA in Rural Management : इस कोर्स मे आप ग्रामीण क्षेत्र व उसके परिवेश के बारे मे समझ सकते है।
  • MBA in Hospital Management : इस कोर्स को उन विद्यार्थियो के लिए तैयार किया गया है जो स्वास्थ्य सेवाओ को काफी पसंद करते है इस कोर्स मे आप हॉस्पिटल मैनेजमेंट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • MBA in media management : इस कोर्स को करने बाद आप Digital Media या टीवी मिडिया के बारे मे सीख व समझ सकते है।
  • MBA in Agri Business Management : इस कोर्स में आप किसान व कृषि के बारे में सीख सकते है व इन्हे इस के युग के अनुसार लोगो को सीखा भी सकते है।
  • MBA in advertising : इस कोर्स मे आप विज्ञापन व इससे सम्बंधित चीजो के बारे मे पढ व सीख सकते है।

Entrance Exams 

अगर आप के बाद इस कोर्स में आप प्रवेश लेना चाहते है तो आप निम्न मे से किसी भी एग्जाम को पास कर इस कोर्स मे प्रवेश ले सकते है।

  • CAT – Common admission test
  • MAT – Management aptitude test
  • GMAT – Graduate admission management test
  • CET – Common entrance test
  • SNAP – Symbiosis National Aptitude Online Test

कुछ विश्वविद्यालयो मे इन Exams के बिना ही प्रवेश दे देते है।

MBA करने से है क्या फायदा होता है?

एमबीए करने से आपको जीवन में कई तरह के फायदे होते हैं। एमबीए की डिग्री होने से आपको अच्छे जॉब वगैरा मिल सकती है। इसके अलावा यदि आप अपना बिजनेस करना चाहते हैं तो आप अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि एमबीए मैं बिजनेस से जुड़ी बातें विस्तार एवं अच्छे तरीके से बताया जाता है। जिससे आपको बिजनेस बड़ा करने में मदद मिल सकता है।

एमबीए करने से आपको बहुत सारे अच्छे पोस्ट पर हायर किया जा सकता है। जैसे किसी कंपनी में सीईओ(ceo) तथा सीए(ca) वगैरह बन सकते हैं। एमबीए करने के बाद है आपकी नॉलेज काफी बढ़ जाती है जिससे आप में बिजनेस चलाने की क्षमता बढ़ जाती है। हम आपको नीचे एमबीए करने से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया है जो निम्न है।

  • Higher Salary : इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी बडी कम्पनी मे मैनेजमेंट की Job कर सकते है जहा आपको एक अच्छी खासी सैलेरी मिलती है।
  • Startup : इस कोर्स को करने के बाद अगर आप किसी भी कम्पनी को जाॅइन नही करना चाहते है तो आप अपना खुद का Startup भी कर सकते है।
  • Multiple Choice : इस कोर्स को करने के बाद आप एक से ज्यादा कामो को भी Priority दे सकते है जैसे फाइनेंस और ई-काॅमर्स दोनो या कोई और जो भी आप पसंद करते है वो कर सकते है।
  • Teaching : इस कोर्स को करने के बाद दूसरो को पढा कर भी कमाई कर सकते है जैसे की आप अपना खुद का Institute खोल सकते है।
  • Education Sector : एमबीए की डिग्री प्राप्त होने के बाद आप यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में प्रोफेसर के रूप में पढ़ा सकते हैं। आप अपना खुद का कोचिंग इंस्टिट्यूट खोल सकते हैं। इस तरह आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं।
  • प्लानिंग करने की क्षमता : एमबीए के कोर्स द्वारा आपको प्लानिंग का कौशल भी सिखाते हैं। जो आपकी पर्सनल लाइफ ही नहीं है बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी मदद करती है। इसी कौशल के वजह से आप अपने व्यवसाय में आने वाली समस्याओं को समाप्त करने के लिए एक अच्छा समाधान निकाल पाते हैं।

Salary after MBA (MBA के बाद सैलेरी)

अब आप अगर कोई Private Job करने की सोच रहे है तो आपको सैलेरी के बारे मे बता देते है।

Name of Course Salary per annum
As a finance manager 9 Lakhs
As a marketing manager 10 Lakhs
As a sales manager 10 Lakhs
As a human resource manager 4 Lakhs
As an operation manager 7 Lakhs
As a Product manager 15 Lakhs
As a Data analytics manager 14 Lakhs
As a Project manager 13 Lakhs
As a Telecom manager 7 Lakhs

This salary is only estimated.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने MBA  के बारे मे पुरी जानकारी देने की कोशिश की है। इस लेख मे हमने MBA कोर्स से सम्बंधित पुरी जानकारी जैसे इसके लाभ और इसके बाद मिलने वाली Salary और इसके बाद के Scope इत्यादी।

Distance से MBA (MBA with distance)

इस कोर्स को अगर आप Private करना चाहते है तो Open University जैसे विश्वविद्यालय से कर सकते है।

IGNOU से MBA कैसे करें पूरी जानकारी

FAQ

Q. क्या इस कोर्स को करने के लिए अंग्रेजी विषय का ज्ञान होना जरूरी है ?

A. जीनही! ऐसा कोई जरूरी है आप इस कोर्स को हिन्दी माध्यम से भी कर सकते है।

Q. MBA के लिए क्या योग्यता है?

A. इस कोर्स को करने के लिए आपको बीबीए मे ग्रेजुएशन मे 50 प्रतिशन होना जरूरी है परन्तु ऐसा जरूरी नही है क्योकि कुछ विश्वविद्यालय ऐसे भी है जो इस प्रकार के कोर्स बिना प्रतिशन की बाध्यता के करवाते है।

Q. क्या इस कोर्स को करने के बाद आपका भविष्य Secure है ?

A. जीहा! अगर आप मेहनत करते है और कोर्स को अच्छे से समझते है तो आप इस कोर्स के बाद एक अच्छा भविष्य बना सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *