30+ घर बैठे घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज | Business Ideas For Housewives In Hindi

Housewife Business Ideas in Hindi – आज कल के बदलते युग में जब हम gender equality को बढ़ावा देते है , तब हर महिला आज पुरुषों के कंधे से कंधा मिलकर खड़ी है । हर महिला अब आत्मनिर्भर बनना चाहती है। हमारे देश की महिलाएं अब किसी काम में पीछे नहीं है । घर चलाने से लेकर बिसनस चलाने तक का कोई भी काम हो महिलाएं उसमें अपनी भूमिका बहुत बेहतरीन तरीके से निभा रही है । अगर महिलाएं चाहे तो वो किसी भी फील्ड में जा के अपना नाम कमा सकती ,उन्हे तलाश है तो बस एक मौके की और एक अच्छे मार्गदर्शन की ।

अब वो जमाना गया जब घर चलाने की सारी जिम्मेदारी बस एक पुरुष की होती थी। अब महिलाएं भी इस काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है और स्वयं का बिजनेस कर के सफल भी हो रही है । अगर आप भी अपने अपने परिवार और अपने समाज के लिए कुछ करना चाहती है या एक inspiration बनना चाहती है

तो हमारा आज का ये आर्टिकल आपके लिए है, इसमें हमने बताया है की घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज (ghar baithe mahilao ke liye Business ideas) क्या हो सकता है इसे कैसे स्टार्ट करें । साथ ही साथ अगर आप गाँव में रहती है ,और गाँव में रहकर बिजनेस करना चाहती है तो भी इस पोस्ट मैं हमने आपकी पूरी मदद करने की कोशिस की है । कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें ।

Table of Contents

महिलाएं कैसे चुने अपने लिए एक अच्छा बिजनस

आपने ये तो सुना ही होगा की, हमे वही काम करना चाहिए जिसमें आपका मन लगे । बिजनस करने के लिए आपको पहले ये देखना होगा की ऐसा कौन सा फील्ड है जहा हम पूरी तरह से योग्य है । आपको सफलता वही मिलेगी जिसमें आप योग्य हो जिसे आप ठीक ढंग से कर सकती है । आपको पहले अपनी सुगमता देखनी होगी की आप कहाँ अच्छा प्रदर्शन दे सकती हैं फिर आप अपना बिसनस स्टार्ट कर सकती है ।

घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज (Home-Based Business Ideas For Housewife in Hindi)

Home-Based Business Ideas For Housewives in Hindi

हम सभी जानते है आज कल के मशीनी दुनिया में भी हमारे मेहनत की कदर इन मशीनी उपकरणों से कही ज्यादा है। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे क्षेत्र बताएंगे जहा से आप अपना बिजनेस शुरु करते है तब आप आसानी से शून्य से शिखर पर पाउच जाएंगे। आइए जानते है, ऐसा कौन कौन सा बिजनेस है जो आप कम पैसो से और आसानी से शुरु कर सकते है (Housewife Business Ideas in Hindi)

अगर आप शहर यह गांव से जुड़े है तब तो आपको अपने बिजनेस के लिए काफी सारे आइडियाज मिल जाएंगे । हम आपको कुछ खास और अच्छे पैसे वाले business ideas for housewives के बारे में बताएंगे ,जिससे आप अपना करियर बना सकते है ।

महिलाओं के लिए टॉप 30+ बिजनेस आईडियाज इन हिंदी 

आज हम आपके के लिए लाये है कुछ घरेलू व्यवसाय जो महिलाओं को बनाए आत्मनिर्भर जिन्हें आप घरेलू रूप से शुरुआत करके अपना आत्मविश्वास को कायम रख कर आगे बढ़ सकती हैं।

1. सिलाई और कढ़ाई का काम

Clothing Business Ideas for Housewives – अगर आप अच्छा सिलाई कढ़ाई जानते हैं तो आसानी से आप ये बिज़नेस शुरू कर सकते है। सिलाई की कला एक ऐसी कला है ,जिसकी जरूरत हर जनरेशन के लोगों को होती है। फिर चाहे आप अपने आज को देख ले या फिर आने वाले कल को । महिलाओं के लिए ये एक बहुत अच्छा बिजनेस है ,इसमें आप आसानी से काम करते हुए आप अपना बिजनेस शुरु कर सकती है ।

अगर आप सिलाई और कढ़ाई जानती हैं तो ये आपके लिए एक प्लस पॉइंट है । आप अपना काम शुरु कर सकते है आपको शुरुआत में लोगों से मिलना पड़ेगा । उनको अपने बारे में बताना पड़ेगा। ऐसे ही आपके काम के बारे में लोग जानेंगे आपके पास लोगों के ऑर्डर आना शुरु हो जाएगा और इस तरह आप अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते है

इसके लिए आपको कुछ कढ़ाई कला में दक्ष वर्कर और इसके धागे व कुछ मशीनों की जरूरत होगी । अगर आपने इस क्षेत्र में अपना अच्छा प्रदर्शन किया तो आपका ये बिजनेस भी उचाइयाँ छूने में पीछे नही रहेगा।

यह भी पढ़े : घर बैठे सिलाई का काम कैसे करें?

2. ट्यूशन पढ़ाना 

घरेलू महिलाओं के लिए व्यवसाय के रूप में ट्यूशन पढ़ाने सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप को बच्चों को पढ़ाना पसंद है या फिर आप खुद को क्रिएटिव बनाना चाहते हैं, तो ऐसे में बच्चों को आसानी से घर पर ही पढ़ाया जा सकता है। ऐसा देखा जाता है कि बच्चे अपने परिजन से पढ़ना पसंद नहीं करते ऐसे में आप उन बच्चों का मार्गदर्शन कर सकते हैं।

अगर आप इस व्यवसाय के लिए इच्छुक हैं तो घर के बाहर ट्यूशन क्लास का बोर्ड लगाकर या किसी समाचार पत्र में विज्ञापन के माध्यम से भी आप अपने शौक को पूरा कर सकती हैं। ऐसा हो सकता है कि शुरुआत में थोड़ी परेशानी हो परंतु धीरे-धीरे आपको अच्छा महसूस होने लगेगा।

यह भी पढ़े : कोचिंग क्लास कैसे खोले?

3. चूड़ियां तथा आर्टिफिशियल ज्वेलरी

आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग भी आज के जमाने में बहुत बढ़ चुकी है , जैसा की हम सभी जानते है की आज कल बढ़ती फैशन की दुनिया में हमें हमारे ड्रेस से मिलते जुलते ज्वेलरी शू इत्यादि आकर्षित करते है। आप कम लागत में घर से आर्टिफीसियल ज्वेलरी का भी व्यवसाय कर सकती है साथ ही साथ हम ये भी जानते है की हमारी भारतीय परंपराओं में चूड़ियों का क्रेज बहुत ज्यादा है ।

कोई भी फंगक्शन हो सारी महिलाओं को चूड़ियाँ और कपड़े मुख्य माने जाते है , ऐसे में अगर आप ये बिजनेस शुरु करें तो आप इसमें सफलता हासिल कर सकते है । अगर आप शहर में रहते है तो आप ये बिजनेस भी कर सकते है । आपके शहर में अगर आप चूड़ियाँ बनाएँ और इनका बिजनेस करें तो आप आगे चल के एक सक्सेसफूल बिजनेस वुमन बन सकती है ।

4. टिफ़िन सर्विस सेंटर

महिलाओं में खाना बनाने को लेकर काफी इंटरेस्ट देखा जाता है । हर महिला भोजन बनाने में एक्सपर्ट होती है यह लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस करने का अच्छा मौका है। अतः आप चाहे तो अपना एक छोटा स टिफ़िन सर्विस सेंटर खोल सकती है । जिससे आपको थोड़े वर्कर के साथ ही आसानी से बिजनेस करने का अनोखा अनुभव मिलेगा। और अगर आप चाहे तो इसे इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन बिजनेस में भी अपने इस बिजनेस को बदल सकते है।

आपको अपना टिफ़िन सर्विस सेंटर खोलने के लिए ये बात ध्यान में रखनी होगी की जहा आप अपना ये बिजनेस खोल रहें है, वह ग्राहक आसानी से पहुच जाए । साथ ही साथ अगर किसी भी ग्राहक को यदि आपका पता चाहिए तो भी वह उसे आसानी से मिल जाएँ।

इसके लिए आपको अपने घर पर ही कुछ जगह खाली करना होगी और जरूरी सामग्री जैसे बर्तन, चूल्हा, पैकेजिंग मटेरियल आदि को खरीदना होगा, साथ ही आपको फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा। इस व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आप होस्टल, हॉस्पिटल और ऑफिस आदि से भी गठबंधन (टाई अप) कर, अच्छी कमाई कर सकती है।

यह भी पढ़े : टिफ़िन सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें?

5. होम बेकरी

होम बेकरी भी महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प है। अगर आप केक, पेस्ट्री, ब्रेड और चॉकलेट बनाने तथा उनको मार्केट में बेचने का बिजनेस करें तो आपको काफी मुनाफा होगा। साथ ही साथ आप birthday और कुछ ऐसी ही पार्टियों के लिए ऑर्डर भी ले सकते है । ये आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है। क्योंकि अगर आप अपनी बेकरी शुरु करती है, तो ये काम आपका लोगों को थोड़ा अलग व रोचक लगेगा।

साथ ही साथ आपके शहर तथा आस पास के शहर के लोगों का बेकरी से जुड़ा सारा काम आपको मिलेगा जिससे आप एक अच्छी शुरुआत कर सकती है । इसके लिए सबसे पहले आपको बेकिंग से जुड़ी सारी बातों को अच्छे से सीखना होगा साथ ही बेकिंग से जुड़े सारे सामान को भी खरीदना होगा। आपको एफएसएसएआई का लाइसेंस और जीएसटी नंबर लेना होगा।

यह भी पढ़े : बेकरी बिजनेस कैसे शुरू करें?

6. रिसेलिंग (Reselling)

इस आधुनिक युग में लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत ही पसंद आता है। जो घर बैठे ही आसानी से किया जा सकता है। ऐसे मौके का फायदा उठा कर आप रिसेलिंग का काम शुरू कर सकती हैं। रिसेलिंग व्यवसाय से जुड़े बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन है, जो आपकी मदद कर सकते हैं।

रीसेल के माध्यम से आप कोई भी प्रोडक्ट को आसानी से कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी बस घर से ही मोबाइल के माध्यम से इस काम को शुरू किया जा सकता है। किसी भी प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़ें और प्रोडक्ट को सेल करें। प्रोडक्ट के बेचे जाने पर उतना ही मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।

इस काम को घर के काम से थोड़ी देर के ब्रेक के समय किया जा सकता है। इस रिसेलिंग के माध्यम से भी आप हजारों रुपए प्रति महीने कमा सकते हैं। यह है कुछ रिसेलिंग साइट जहा आप रजिस्टर कर कमा सकते है अच्छे पैसे MEESHO , FLIPCART, AMAZON, GLOWROAD

7. डे-केयर 

आजकल अधिकतर माता-पिता कामकाजी होते है, ऐसे में उन्हें अपने बच्चे की देखभाल के लिए सुरक्षित और अच्छी जगह की गुहार होती है। वे अपने बच्चे की देखभाल के लिए किसी अच्छी जगह को ढूंढ़ते है, तो अगर आप एक ग्रहणी है और आपको बच्चों से प्यार है आप अपने घर पर ही डे- केयर शुरू कर सकती है।

इस बिजनेस में आपको बच्चों की देखभाल करना होगी, साथ ही उनके खाने पीने का भी ध्यान रखना होगा। इसके लिए आपको थोड़े खिलौने, पलंग, गद्दे, किताबें आदि की जरूरत हो सकती है। आप अपने साथ एक आया को भी काम पर रख सकते है। स्टॉफ की संख्या बच्चों की संख्या पर निर्भर हो सकती है। इस बिज़नेस से आप घर बैठे ही अच्छी आय कमा सकते है।

8. मैरिज ब्यूरो

मैरिज ब्यूरो का भी बिजनेस काफी चल रहे हैं। क्योंकि सभी लोगो की परेशानी बन चुकी है एक अच्छा लड़का और लड़की के तलाश में लेकिन कई सारी एप्प है जो सारा बायो डाटा भरवा कर उनके लिए लड़के या लड़कियाँ ढूंढने में मदद करती है।

लेकिन कई लोगों को इन चीजों पर विस्वास नहीं होता है। क्योंकि कई बार कई चीजों का पता नहीं सही सही नहीं लगता है। तो ये काम विश्वास पूर्वक कर सकते यहीं अपने लोकैलिटी में जो की ये एक तरह से समाज सेवा का भी काम हुआ साथ में आप अपने कमाई भी कर सकते है।

9. फ्रीलांसिंग कंटेंट राइटिंग

2023 में काफी प्रचलन हो गया है राइटिंग स्किल्स का। बहुत सारे महिला लिखने की शौकीन होती है तो आप अपने लिखावट के द्वारा अपने स्किल्स को बढ़ा भी सकते हैं और पैसे भी आसानी से आ जाते है ,ये काम आपको ऑनलाइन मिल जाएगी। जैसे हर कोई फेसबुक ,इंस्टाग्राम और कई सोशल मीडिआ है जिसपर आप कंटेंट राइटिंग का पोस्ट डाल कर वहां से काफी मात्रा में प्रोजेक्ट उठा कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

10. महिलाओं के लिए जिम योगा सेंटर 

आजकल सभी अपने फिटनेस पर ध्यान देने लगे हैं। जिससे वो काफी स्वस्थ रहे। आजकल देखा जा रहा है महिलाओं में वजन बढ़ने के समस्या बहुत ही ज्यादा होगई है और महिलाएं जिम जाने से कतराती है क्योंकि ज्यादातर जिम में पुरुष ट्रेनर होते है ऐसे में अगर आप महिलाओं के लिए एक छोटा सा जिम खोल देती है तो यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस हो सकता है

इसीलिए आपको जिम, योग और मेडिटेशन सेंटर का बिजनेस करना चाहिए ताकि आप लोगो को योग और मेडिटेशन करवाने में मदद कर सके। उनलोगो से योग और मेडिटेशन का क्लास देकर आप पैसे चार्ज कर सकते है। ये भी बिजनेस काफी अच्छा है। इनमे बस सुबह शाम का समय लगता है। जिनमे आप घर के कामों के साथ साथ ये बिजनेस भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : जिम या फिटनेस सेंटर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

11. ऑनलाइन फोटो सेलिंग 

क्या आप एक अच्छी फोटोग्राफर है? क्या आपको फोटो लेना अच्छा लगता है? अगर हाँ! तो आप अपनी इस रुचि से कमाई भी कर सकती है, वो भी घर बैठे। आज इंटरनेट पर ऐसे कितने ही पोर्टल है, जो आपके एक फोटो की अच्छी कीमत दे सकते है बशर्ते वो फोटो आपने खुद ली हो और वो सटीक और आकर्षक हो। आप एक अच्छे फ़ूड फोटोग्राफर, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, ट्रेवल फोटोग्राफर आदि बन कर अपना बिज़नेस आसानी से चला सकते है।

यह भी पढ़े : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

12. यूट्यूब चैनल

यूट्यूब आज के समय में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बन चुका है क्योंकि आप भी अपना कुछ समय यूट्यूब पर जरूर व्यतीत करते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप यूट्यूब के माध्यम से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगर आप हाउसवाइफ है और कहीं बाहर जाकर काम नहीं करना चाहती हैं तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल खोल सकती हैं उसमें आप जिस भी फील्ड के बारे में अच्छी जानकारी रखती है उसको लोगों तक शेयर कर सकती हैं।

अगर आपको किसी भी क्षेत्र के बारे में जानकारी नहीं है तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है अगर आप हाउसवाइफ है तो आपकों कम से कम खाना तो अच्छा बनाना आता होगा आप लोगों को अलग-अलग तरह की रेसिपी बनाना सीखा सकती हैं।

इसके अलावा अगर आपका कोई सब्जेक्ट बहुत अच्छा है तो आप एजुकेशनल चैनल बनाकर भारत के हर एक राज्य के बच्चों से जुड़ सकती हैं। आज ऐसे बहुत सारे एजुकेशनल चैनल है जिनको महिलाएं चला रही है और महीने के लाखो रुपये तक कमा रही हैं।

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती है सिर्फ आपको एक माइक खरीदना होगा जो 500 से 600 की रेंज में मिल जाएगा इसके बाद आप काइन मास्टर app की मदद से फ्री में वीडियो की एडिटिंग कर सकती हैं और यूट्यूब पर उन्हें अपलोड कर सकती हैं।

13. पर्दे बनाने का बिजनेस

आज के समय में घर के खिड़की और दरवाजों कों सजाने के लिए पर्दों की डिमांड बहुत अधिक होती है इसलिए यह बिजनेस महिलाओ के लिए बहुत ही फायदेमंद है। जिन महिलाओ कों सिलाई करनी आती है वो घर पर पर्दे सील सकती है और मोटी कमाई कर सकती है।

पर्दे बनाने के बिजनेस कों हाउसवाइफ बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकती है शुरुआती लागत के रूप में आपको एक सिलाई मशीन, पर्दे बनाने के लिए अच्छी क्वालिटी का कपड़ा,अलग अलग रंग की गिट्टीया और स्टील के छल्लो की आवश्यकता होंगी।

मोटा माटी इस बिजनेस के शुरुआत में इन्वेस्टमेंट की बात करें तो आपको 10-15 हजार ही खर्च करने होंगे। जैसे जैसे आपका बिजनेस बढ़ने लगे और आपके पास ज्यादा ऑर्डर आना शुरू हो जाए उस दिन आप और भी अधिक मशीन खरीद सकती है और आस पड़ोस की महिलाओ कों भी रोजगार दें सकती है।वही इस बिजनेस में कमाई की बात की जाए तो 20 हजार से लेकर 40 हजार रुपये बड़ी आसानी से कमाया जा सकता है।

14. संगीत सिखाना 

आज के आधुनिक युग से जहां वेस्टर्न संगीत ने अपनी खास जगह बना ली हो ऐसे में आप भारतीय संगीत को फिर से जिंदा करने के बारे में सोच सकती हैं। अगर आपने कभी भी भारतीय संगीत का ज्ञान प्राप्त किया हो और घर की तमाम जिम्मेदारियों के बीच में आप सब कुछ भूल चुकी हो ऐसे में यह अच्छा मौका होगा जब घर से ही संगीत सिखाया जाए।

भारतीय संगीत सीखने में मेहनत बहुत लगती है ऐसे में आप उन लोगों के बीच ज्ञान का भंडार खोल सकते हैं, जो वाकई में भारतीय संगीत सीखने की चाहत रखते हैं। इसके अलावा यदि आपको किसी वाद्य यंत्र जैसे गिटार, तबला, हारमोनियम आदि का ज्ञान हो, तो आप घर से इसे सिखाने का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं और अच्छी कमाई भी किया जा सकता है।

15. लांड्री सर्विस

आजकल लोगो की जीवन इतना व्यस्त होने लगी है कामों में जिससे उन्हें समय नहीं मिल पाता है की वो रोजाना या हफ्ते में एक बार कपड़े को धुलाई या प्रेस करके पहन सके। तो अगर आप बड़े शहर में रहते हैं उनके लिए ये बिज़नेस काफी सुनेहरा मौका लेकर आया है जिससे आपको घर में बैठे कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Laundry And Dry Cleaning बिजनेस कैसे शुरू करें?

16. फॉर्म फिलिंग एंड डाटा एंट्री 

महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस है सारे काम आजकल इंटरनेट और ऑनलाइन होने के कारण अधिकतर कंपनी को कंप्यूटर या पोर्टल पर डाटा एंट्री करने के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की जरूरत पड़ती ही है।

इसलिए आप भी घर बैठे फॉर्म फिलिंग और डाटा एंट्री करके अच्छा खासा कमा सकती है। इसके लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप और इंटरनेट की जरूरत होती है। आप इन जॉब्स को इंटरनेट और जॉब पोर्टल के जरिये ढूंढ सकती है।

17. इवेंट प्लानर

आजकल इन चीजों का बहुत ही जोर शोर से प्लानिंग चलती है। आपलोगो ने भी देखा होगा गांव से लेकर शहर तक सभी अब मेहंदी से लेकर संगीत का फंक्शन का प्रबंध करते है। ताकि शादी को लोग अच्छे से आनंद ले सके। लेकिन हर घर में प्लानिंग और सही से मैनेज करने वाली इंसान ना रहने के कारण उनका शादी का रस्म इतने अच्छे से नहीं हो पाता है। अगर आपको इनसब चीजों में रूचि है तो आप ये बिज़नेस करके लाखों की कमाई कर सकते हैं।

18. सरकारी नौकरी का फॉर्म भरना 

हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या हमेशा ही देखी गई है। ऐसे में सरकार द्वारा कोई ना कोई सरकारी नौकरी का विज्ञापन दिया जाता है जिसके लिए युवा वर्ग लालायित रहते है। ऐसे में आप घर से ही सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने का काम शुरू कर सकती हैं जिसके लिए आप को कंप्यूटर या लैपटाप तथा प्रिंटर की आवश्यकता होगी।

यह काम बहुत ही आसान है लेकिन आपको एक बार इसकी सही जानकारी जरूर प्राप्त करना होगा। सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने के अलावा आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के फॉर्म भरकर भी अपनी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप घर से ही जेराक्स की दुकान भी चला सकती हैं इसके लिए मशीन की आवश्यकता होगी।

19. जैम या जेली बनाना 

जैम या जेली बच्चों के लिए बहुत ही पसंद आता है जिससे वे अपने स्कूल टिफिन में भी ले जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप जैम या जेली का बिजनेस शुरू करती हैं, तो निश्चित रूप से आपको फायदा ही दिलाएगा। आप जैम, जेली घर में ही बना कर इसे बेचने का काम कर सकती हैं या फिर इसे अलग-अलग जगह सप्लाई करके भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

20. केक बनाना 

आजकल किसी भी खास मौके पर केक काटना महत्वपूर्ण समझा जाता है चाहे वह बर्थडे हो या एनिवर्सरी या कोई और खास मौका। आप चाहे तो केक बनाकर बेचने का काम शुरू कर सकती हैं या फिर अपने घर में आसपास की महिलाओं को केक बनाना सिखा भी सकती हैं।

ऐसा देखा जाता है कि घर के बने हुए केक की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसे आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने व्यवसाय का प्रचार कर सकती हैं जिससे आपको फायदा ही मिलेगा।

21. मेहंदी सिखाना 

भारतीय संस्कृति में मेहंदी का महत्वपूर्ण स्थान माना गया है। चाहे शादी ब्याह हो या कोई त्यौहार मेहंदी लगवाना अनिवार्य होता है। ऐसे में अगर आप घर पर ही रह कर मेहंदी सिखाने का कार्य करें तो निश्चित रूप से आपको उसमें सफलता मिल सकती है। इसके लिए आपको प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।

ऐसा देखा जाता है कि अरेबिक मेहंदी, दुल्हन मेहंदी, टैटू मेहंदी का चलन जोरों पर रहता है जिनसे आप महीने भर में अच्छी कमाई कर सकती हैं। शुरुआत में आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा लेकिन धीरे-धीरे आप आसानी से इस व्यवसाय को आगे बढ़ा सकती हैं।

22. कुछ अनलाइन वर्क

स्मार्ट फोन तो अब हर किसी के हाथों में देखा जा सकता है । अगर आप इससे पैसे कमाने सिख जाए तो आप घर बैठे बिजनस कर सकती है , जैसे अगर आप ब्लॉगिंग करें , कुछ नेटवर्क मार्केटिंग करें तब भी आप एक अच्छा प्रदर्शन अपने बिजनेस के फील्ड में कर सकती है । इसके लिए आप अपना कोई पसंदीदा काम चुन सकती है । जैसे अगर आप चाहे तो फूड रेसिपी , हेल्थ एजुकेशन इत्यादि से जुड़ी ब्लॉग या वीडियो बना कर इससे भी एक अच्छी कमाई अपने घर में रहकर ही कर सकती है ।

यह भी पढ़े :

गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस

हम सभी जानते है कि शहरों की अपेक्षा हमारे यहाँ की गांवों में अभी उतनी सुवधाएँ उपलब्ध नहीं हो पाई हैं जितनी शहरों में है । ऐसे में हमरे गांवों में महिलाओं समझ नहीं पाती की हम ऐसा कौन सा बिजनेस व काम करे जिससे की हमें गांव में रहकर भी काफी मुनाफा हो। और गांव में भी उनका अपना बिजनेस से एक अलग पहचान बने। आइए जानते है Gaon ki mahilaon ke liye business -हमारे गाँव कि महिलायें किस क्षेत्र में अपना बिजनेस आगे ले जा सकती है ।

1. घर बैठे पैकिंग का काम

गांव की महिलाएं घर बैठे पैकिंग का काम कर के भी अच्छा आमदनी कर सकती है इस पैकिंग का काम को घर से आसानी के साथ किया जा सकता है पैकिंग का काम अलग अलग तरह के होता है। जैसे साबुन पैकिंग का काम, अगरबत्ती पैकिंग का काम, पापड़ पैकिंग का काम, मसालों की पैकिंग का काम आदि । अगर इस काम को करना है तो आपको पैकिंग आनी चाहिए अगर पैकिंग करनी नहीं आती तो इससे पहले आपको सीखना होगा ऐसे बहुत सारी कंपनी है जो महिलाओं को घर बैठे पैकिंग का काम करने देती है और इसके बदले वह अच्छे पैसे भी पैकिंग के देती है

यह भी पढ़े : घर बैठे महिलाएं कैसे करें पैकिंग का काम

2. रुई से बत्ती बनाना

Manufacturing Based Business Ideas for Housewife – बिजनेस करने के लिए अगर हम देखें तो हमारे पास बहुत सारे विचार है , हमें जरूरत है तो बस अपने लिए एक परफेक्ट काम को पहचानने की । ये एक आसान व हर समय जरूरत में आने वाली चीज है , अगर आप रुई बत्ती बना कर पास के मार्केट में बेंच दें तो ,आप एक अच्छी कमाई करने वाले बिजनेस वुमन बन सकती है। आप चाहे तो अपनी मदद के लिए हेल्पर रख सकती है जिससे आप जल्दी से बहुत सारी बत्तियाँ बना लेंगे ।

3. प्लांट नर्सरी

पौधों की नर्सरी बहुत अच्छा लाभदायक बिजनेस में से एक है अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो आप इससे अपने बिजनेस में बदल सकती है गांव में खेतों की सुविधा तो होती ही है अगर आप चाहे तो आप एक नर्सरी का काम भी संभाल सकतीं है । जैसे अगर आपके पास उचित भूमि उपलब्ध है तो आप उसका इस्तेमाल करके भी अपने लिए एक सुनहरा बिजनेस का दरवाजा खोल सकती है।

इसके लिए बस आपको अपने चुने गए खेतों में कुछ सब्जियों , फूलों ,और कुछ छोटे पौधों जैसे नींबू ,अमरूद इत्यादि के पौधे उगाने है फिर उसे पास के मार्केट में उचित दाम पर बेंच दे इससे आपको आपके काम का उचित मूल्य मिलेगा।

यह भी पढ़े : पौधों की नर्सरी कैसे खोले?

4. आचार पापड़ का बिजनेस

यह बिजनेस सभी घर बैठे महिलाओं के लिए एक बेहतर उपाय है जो अपने लिए कुछ करना चाहती है । इसके लिए आपका गांव या शहर का होना मैटर नहीं करता । आचार पापड़ का बिजनेस एक बहुत ही प्रचलित बिजनेस है ये हमारे खाने का एक अंग है अतः अगर आप खुद से अपने घर पर आचार और पापड़ बना कर उन्हे मार्केट में बेचें तथा ऑर्डर ले कर उनको समय से उचित स्थान पर भेज दे । तो आप इससे भी अच्छे पैसे कम सकतीं है। अगर आप चाहे तो आचार पापड़ को ज्यादा मात्रा में तैयार करने के लिए कुछ हेल्पर रख सकतीं है ।

यह भी पढ़े : पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

5. साबुन बनाने का बिजनेस

आजकल हर्बल, डिज़ाइनर और खुशबूदार साबुनों का चलन बढ़ सा गया है, हर कोई हर्बल और आयुर्वेदिक साबुनों को ही पसंद कर रहा है। इसलिए आप भी साबुन बना कर उन्हें अच्छे दामों पर बेच सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको इसका प्रशिक्षण लेना होगा, और साबुन बनाने में लगने वाली सामग्री को खरीद कर लाना होगा जैसे- मोल्ड, जड़ीबूटी, बेस आदि। बिज़नेस के अच्छे चल जाने पर आप इसे और भी बढ़ा सकती है और इत्र, डीओ, रूम फ्रेशनर आदि को बना कर भी बेच सकती है।

यह भी पढ़े : साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

6. मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय

यह बिजनेस गांव की महिलाओं के लिए एक अच्छा बिजनेस है और हर कोई महिला ऑनलाइन काम करना नहीं जानती है या काम करना नहीं चाहती है तो आप घर बैठे मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय भी शुरू कर सकती है। इसके लिए आप साथ में कुछ कामगार भी रख सकती है, जिससे आप उत्पादन को बढ़ा सके। आप इन्हें हाथ से भी बना सकती है और अगर आप इसकी मशीन लेने में सक्षम है तो आप ऑटोमेटिक तरीके से भी इन दोनों चीजों को बना सकती है।

इसके लिए आपको कच्चा माल, मोउल्ड्स, धागा, काड़ी आदि की आवश्यकता होगी, साथ ही प्रचुर मात्रा में पानी और बिजली की भी सुविधा होना आवश्यक है। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इसे लघु उद्योग में रजिस्टर कराना होगा, और कम्पनी के नाम से जीएसटी, पैन और करंट अकाउंट खुलवाना होगा। आप इस व्यवसाय से अच्छा मुनाफा कमा सकते है और चाहे तो किसी कंपनी से टाई अप भी कर सकते है।

यह भी पढ़े : मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

7. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

आज के समय में लगभग हर घर में पूजा पाठ की जाती है और पूजा पाठ में अगरबत्ती का इस्तेमाल ना हो तब तक पूजा अधूरी सी लगती है इस वजह से अगरबत्ती की डिमांड हर समय मार्केट में बनी रहती है। अगर आप मार्केट में अगरबत्ती खरीदने के लिए जाते हैं तो आपको अलग-अलग दाम पर अगरबत्ती देखने को मिलती हैं जिनमें कुछ अगरबत्ती ऐसी होती है जो काफी सुनगंधित होती है वह मार्केट में बहुत महंगी बिकती है।

महिलाओं के लिए अगरबत्ती का बिजनेस बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो सकता है क्योंकि जो महिलाएं गांव में छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रही है तो उनको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में ढेर सारा मुनाफा हो सकता है इसके लिए महिलाएं शुरुआत में अपने हाथों से अगरबत्तीया तैयार कर सकती हैं। जैसे-जैसे बिजनेस आगे बढ़ता रहेगा उस हिसाब से बाद में मशीन भी खरीद कर ला सकती है जिससे काफी ज्यादा प्रोडक्शन जनरेट किया जा सकता है।

आप अपना खुद का ब्रांड बना सकती है और उसकी मार्केटिंग करके ज्यादा से ज्यादा सेल्स जनरेट कर सकती है शुरुआत में आपको थोड़ी परेशानी होंगी लेकिन कुछ समय बाद जब आपके ब्रांड कों जानने लगेंगे तो आपको अधिक मेहनत नहीं करनी होंगी।

आगे पढ़े : अगरबत्ती बनाने की बिजनेस की पूरी जानकारी

8. स्वेटर और स्टाल मेकिंग 

हाथ के बने हुए स्वेटर, स्टाल, शर्ट और मौजे आदि की बात ही अलग होती है, आज भी लोगों में हाथ से बनी इन चीजों का आकर्षण बना हुआ है। अगर आप भी ऊन या फिर धागे से बने हुए स्वेटर और स्टाल बनाने के महारथी है तो आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। सर्दियों में आप ऊन से बनी चीजे और गर्मियों में धागे से बनी हुई चीजों का आप आर्डर ले सकते है। इसमें लागत ना के बराबर होगी लेकिन मुनाफा आपके हुनर पर निर्भर करेगा।

9. चिप्स बनाने का बिजनेस

बच्चे हो यह बूढ़े सभी लोगो को चिप्स खाना बहुत ही पसंद होती है क्युकी यह एक स्वादिष्ट व्यंजन है अगर आप एक महिला है और घर बैठे कुछ काम करने की सोच रही है तो आप अल्लू के चिप्स घर पर बना कर इससे मार्किट में सप्लाई कर सकती है यह बिज़नेस भी बहुत ही फायदेमंद हो सकती है

10. मसालों का बिजनेस

गांव की  महिलाओं के लिए यह एक अच्छा बिजनेस आइडियाज है हल्दी , मिर्च , धनिया , गरम मसाला आदि घरेलू मसालों की मांग हमेशा से रही है आप घर से छोटे स्तर यह बिज़नेस शुरू कर सकते है शुरू में इससे कम मात्रा में शुरू कर के आस पास के घरो और मार्किट में सप्लाई कर सकती है अच्छा रिस्पांस मिलने पर अपनी मसालों की मात्रा बढ़ा सकती है

यह भी पढ़े : मसाला का बिजनेस की पूरी जानकारी

11. ट्यूशन का काम

हमारा गांव हो या शहर आज के समय में किसी को सिक्षा के वंचित नहीं रखा गया है । अगर आप गांव के बारे में जानते होंगे तो आप ये भी जानते होंगे की गांवों में भी महिलाओं पढ़ी लिखी है, अगर आप भी उन्ही महिलाओं में से है तो आप अपना एक ट्यूशन संस्थान चला सकती है। इससे आपके गांव के बच्चे शिक्षित तो होंगे ही साथ ही साथ आपका बिजनेस भी बढ़ेगा ।

आप चाहे तो अपने साथ आप और भी अलग अलग विषयों के लिए टीचर रख सकती है । जिसमें आप उनकी योग्यता के अनुसार उनको क्लास और उनकी फीस निर्धारित कर सकती है । इससे आपका बिजनेस आपके गांव में ही बहुत अच्छी कमाई करेगा और आपको पैसों के साथ साथ रीस्पेक्ट भी मिलती रहेगी ।

12. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

अगर महिलाएं घर से बाहर निकलने में असमर्थ हैं, तो ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय के माध्यम से भी खुद को स्थापित किया जा सकता है। इसके लिए आपको सर्वप्रथम 6 महीने का ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना होगा जिसमें आपको ब्यूटी प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी भी दी जाती है। आप ब्यूटी पार्लर का काम घर के छोटे से कमरे से ही शुरु कर सकते हैं।

यह काम करने के बाद आपको फायदा ही होगा जिसके लागत ज्यादा नहीं होती है। ब्यूटी पार्लर में महिलाएं थ्रेडिंग, वेक्सिंग, हेयरकट, मैनीक्योर, पेडीक्योर, फेशियल, मसाज करवाती है। अगर आप ब्यूटी पार्लर का काम शुरू करती है, तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि आप को इससे फायदा ही होने वाला है। धीरे-धीरे इस काम में आपको स्थिरता प्राप्त होगी जो आपके भविष्य को सुरक्षित करेगी।

अगर ऐसा कर पाएँ तो आपके गांव तथा आस पास के लोगों को दूर शहर में जाने की जरूरत नहीं होगी । वो अपना काम आपको सौंप देंगे तथा इसके लिए अच्छी पेमेंट करेंगे जिससे आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़े : ब्यूटी पार्लर कैसे खोले पूरी जानकारी

13. किराना या जनरल स्टोर

महिलाएं घर का काम जल्दी पूरा करने के बाद इस सोच में पड़ जाती हैं कि अब वह खाली समय में क्या करें? ऐसे में अगर महिलाएं घर में ही या घर के आसपास में किराना जनरल स्टोर शुरू करें तो इससे भी अच्छी खासी कमाई हो सकती है। आप अपने स्टोर में महिला एवं बच्चों से संबंधित सामग्रियां रखकर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकती हैं। जैसे जैसे लोगों को आपके स्टोर के बारे में पता चलेगा वैसे वैसे आपको फायदा होने लगेगा और अच्छी आमदनी होने लगेगी।

यह भी पढ़े : किराना (जनरल स्टोर) की दुकान कैसे खोले?

14. नमकीन बनाने का बिजनेस 

घर में किसी भी तरह के समारोह के होने पर तरह तरह के नमकीन भी बनाए जाते हैं। नमकीन को अपने स्वाद के अनुसार खाया और बनाया जा सकता है। अगर आप चाहे तो इस हुनर को आप व्यवसाय के रूप में भी अपना कर फायदा ले सकती हैं। घर में ही बनाए गए नमकीन के छोटे छोटे पैकेट को आप आसपास के इलाकों में बांट कर खुद का प्रचार भी कर सकती हैं। यह व्यवसाय भी बहुत लाभदायक है इसे शुरू कर आप अच्छे खासे पैसे महीने के कमा सकते हो 

यह भी पढ़े : नमकीन बनाने का बिजनेस कैसे करें?

FAQ: घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया (2023)

Q1. महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023?

Ans: अगर आप घर बैठे 2022 में पैसे कमा चाहती है तो यूट्यूब का सहारा भी ले सकती है यूट्यूब में आपको बहुत सारे चैनल मिल जायेगे जो आज की घरेलु महिलाएं के दुवारा ऑपरेट किए जाते है 

Q2. क्या कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम है?

Ans: जी हाँ कम पढ़ी लिखी महिलाओं भी घर बैठे काम कर सकती है जैसे आचार पापड़ का बिजनेस, रुई से बत्ती बनाना, घर बैठे पैकिंग का काम करना, मसालों का बिजनेस आदि

Q3. औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Ans: ऐसे बहुत सारे बिजनेस है जो लेडीज अपने घर पर रह कर शुरू कर सकती है जैसे एक ट्यूशन शिक्षक, कुकिंग क्‍लासेस शुरू कर सकती है, अचार और घी बनाने का व्यवसाय, टिफ़िन सर्विस सेंटर खोल सकती है

Q4. घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए क्या काम है?

Ans: यदि आपको पैसे कमाना है और घर पर खाली बैठे हैं तो आप किसी कंपनी की प्रोडक्ट का पैकिंग का काम कर सकती है यह फिर सिलाई और कढ़ाई का काम शुरू कर सकती हैं

Q5. घरेलू महिलाएं को कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

Ans: महिलाएं घर बैठे दो तरह से पार्ट टाइम बिजनेस कर सकती है एक होती है ऑनलाइन बिजनेस ब्लॉग्गिंग,यूट्यूब,एफिलिएट मार्कटिंग और दूसरी ऑफलाइन बिजनेस अचार बनाने का व्यापार, पापड़ बनाने का व्यापार,ब्यूटी पार्लर, टिफिन बनाने का व्यापार

Q6. घर बैठे महिलाएं क्या काम कर सकती हैं?

Ans: महिलाएं अपने खाली समय में घर बैठे एक वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग व्यवसाय शुरू कर सकती हैं अगर आपके अंदर किसी विषय में अच्छी लिखने की क्षमता है तो यह काम आपके लिए बेस्ट है

Q7. घरेलू महिलाएं बिजनेस करके कितना कमा सकता है?

Ans: घरेलू महिलाएं घर बैठे एक अच्छा बिजनेस शुरू कर के महीने के 10,000 से 30,000 यह इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकती है

निष्कर्ष:

महिलाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है बस अपनी जिम्मेदारियों के कारण उन प्रतिभाओं को वे छिपा लेती हैं। इस आधुनिक युग में महिलाएं अब घर बैठे ही अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।

हमारे इस लेख में घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया (Housewife Business Ideas in Hindi) आपको हमने ऐसे व्यवसाय के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है, जो आपके लिए बहुत ही कारगर होंगे। इन के माध्यम से महिलाएं खुद में आत्मविश्वास ला कर आत्मनिर्भर बन सकती है साथ ही साथ खुद में नए बदलाव भी ला सकती है, जो भविष्य में होने वाली समस्याओं से लड़ने में भी कारगर होंगी।

आज के इस आर्टिकल में हमने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने तथा महिलाओं के लिए घरेलू व्यवसाय, सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आईडिया के बारे में बताया है । अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है। जहां महिलाओं अपनी कला का प्रदर्शन न कर पाए 

अगर आप भी घर बैठ कर कौन सा बिजनेस कर सकते हैं सोच रहीं है तो, आप इनमें से कोई एक तरीका आजमा सकतीं है जो हमने इस आर्टिकल में बताया है। आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताए । और इसे शेयर करें जिससे की किसी की दुविधा का समाधान उसे मिल पाए।

58 Comments

Leave a Reply to vineet pal Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *