कृषि सेवा केंद्र कैसे खोले लाइसेंस पूरी प्रक्रिया

कृषि सेवा केंद्र कैसे खोले (How to open Krishi Seva Kendra in india full details in Hindi)

आज के समय मे किसान अगर अन्न का उत्पादन न करें तो शहर में लक्ज़री लाइफ सम्भव नही है ऐसे में वर्तमान में किसानों के लिए सबसे जरूरी सेवा कृषि केंद्र होता है जहाँ वह किसान बीज, उर्वरकता, कीटनाशक दवाओं, खाद व उत्पादन प्रोसेस आदि के बारे में पता करते है, आज के समय मे छोटे छोटे गांव में भी किसान कृषि सेवा केंद्र देखने को मिल जाता है जिसे सभी जगह अलग अलग नाम से जानते है Krushi Seva Kendra या Pesticides shop, agricultural service center आदि।

यदि आप कृषि केंद्र सेवा खोलने का विचार कर रहे है तब इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। आज के समय युवा नौकरी के तलाश में होते है साथ मे बिजनेस के बारे में सोचते है ऐसे में कृषि केंद्र सेवा शॉप खोलना आपका अच्छा बिजनेस हो सकता है, इसका डिमांड आज भी व्यपाक रूप से है, खेती की सीमा दिन ब दिन बढ़ रही है, ऐसे में कृषि सलाह केंद्र बढ़ रहा है, तो आइए हम कृषि सेवा केंद्र कैसे खोले, इसकी रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, कृषि सेवा केंद्र के फायदे, लाइसेंस का प्रोसेस, व योग्यता आदि के बारे में डिटेल्स में जानते है।

Table of Contents

कृषि सेवा केंद्र योजना के बारे में कुछ जरूरी बातें 

योजना का नाम कृषि सेवा केंद्र 
किसने शुरू की  नाबार्ड व राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान 
कब शुरू की साल 2002 
कहां शुरू की गई भारत के सभी राज्यों में 
योजना का उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना और किसानों को खेती से जुड़ी हुई जानकारी देकर फसलों का उत्पादन बढ़ाना 
लाभार्थी बेरोजगार किसान
आवेदन कैसे करें  ऑनलाइन और ऑफलाइन 

कृषि सेवा केंद्र सेवा योजना का परिचय:

नाबार्ड व राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान के तत्वावधान में कृषि मंत्रालय भारत सरकार के देश भर के किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए, कृषि के बेहतर तरीकों को सभी कृषक तक पहुँचाने के लिये इस योजना की शुरुआत किया है, इस कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में कृषि स्नातकों की ज्ञान व अनुभव को वास्तविक रुप से सभी के समक्ष लेकर आना है, जिसे कृषि के क्षेत्र में अवांछनीय परिवर्तन हो सके। आप खुद का एग्रीक्लीनिक या कृषि सेवा केंद्र खोल सकते है, इसके लिए आपको सरकार प्रारंभिक प्रशिक्षण देगा व साथ ही आप परीक्षण पूरा करते है तब उद्यम के लिए आप प्रारंभिक ऋण (लोन) के लिए आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े : सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोले?

कृषि सेवा केंद्र लाइसेंस का उपयोग क्या है? (What is the use of Krushi Seva Kendra License)

सर्वप्रथम हमे इस बात की जानकारी होना चाहिए कि कृषि केंद्र लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है, तो मैं आपको बता देता हूं इसका आवश्यकता हम यदि खुद का कृषि सेवा केंद्र दुकान खोल रहे है तब हमें agriculture input लेने के लिए आवश्यकता पड़ती है। दूसरा यदि हम बड़े फर्म के मालिक या किसान है तब हम डायरेक्ट किसी कंपनी से अधिकता में खाद व दवाई mrp से कम में या डिस्काउंट में लेना होता है तब हमें लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है। दोनों कंडीशन में लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन इस दोनों के लिए आपके पास आवश्यक योग्यता होना चाहिए।

कृषि सेवा केंद्र योजना का उद्देश्य 

कृषि सेवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य देशभर के युवा किसानों को रोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों के हितों को ध्यान में रखकर उन्हें खेती करने के बेहतर तरीकों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके लिए युवा किसान अपना खुद का कृषि सेवा केंद्र खोलकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 

कृषि सेवा केंद्र योजना के लाभ 

कृषि सेवा केंद्र योजना देशभर में शुरू की गई है और इस योजना के लाभ निम्नलिखित इस प्रकार से हैं – 

  • आप अपना कृषि सेवा केंद्र खोलने के साथ-साथ कृषि सेवा परामर्श केंद्र भी ओपन कर सकते हैं। ‌
  • देश के युवा बेरोजगार किसानों के लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर है जिससे कि वो कमाई कर सकते हैं।
  • इस स्कीम के तहत किसानों को खेतीबाड़ी से जुड़ी हुई सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी जैसे कि बीज, कीटनाशक दवाइयां और खाद इत्यादि। 
  • बेरोजगार लोगों को कारोबार शुरू करने का मौका दिया जाएगा जिससे कि वो आत्मनिर्भर बन सकें।

कृषि सेवा केंद्र लाइसेंस के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? (What is the qualification for Krushi Seva Kendra License)

आपको मैंने बताया कि लाइसेंस की आवश्यकता क्यों पड़ती है, अब हम इसके लिए योग्यता क्या होना चाहिए उसके बारे में जानने जा रहे है, लाइसेंस के लिए qualification के बारे में बात करे तो लाइसेंस दो तरह के डिग्रीधारी ले सकते है, पहला जिसके पास bsc in agriculture का डिग्री हो या फिर जिनके पास bsc in chemistry की डिग्री हो, इन दोनों डिग्रीधारी को लाइसेंस आसानी से मिल जाता है।

ये लोग तीन तरह का लाइसेंस आसानी से प्राप्त कर सकते है, bsc in agriculture वालों के लिए लाइसेंस प्राप्त करना बहुत ही सरल है। जिसमें आप खाद, कीटनाशक व बीज आदि के लिए लाइसेंस प्राप्त कर सकते है। परन्तु जिसके पास इन दोनों में से कोई भी डिग्री नही है वह सिर्फ बीज भण्डार व खाद भंडार या दोनों का एक साथ लाइसेंस लेकर दुकान खोल सकते है व समानों का वितरण कर सकते है।

आपके पास एक और रास्ता है यदि आपके पास डिग्री नही है तब आप अपने दोस्त यार या फिर रिश्तेदार जिसके पास इन दोनों में से कोई भी डिग्री है उनके नाम से लाइसेंस लेकर उनके नाम पर कृषि सेवा केंद्र खोल सकते है,

krushi seva kendra licence किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रहेगा व आप उस केन्द्र को चलायेंगे फिर भी किसी तरह का दिक्कत नही होगा। ज्यादातर लोग आज के समय मे ऐसा करते है, किसी किसी राज्य में डिप्लोमा के आधार पर भी लाइसेंस किया जाता है। आप अपने जिला के कृषि विभाग में जाकर इस बारे में पता कर सकते है क्योंकि सम्पूर्ण जानकारी आपको अच्छे से वही प्राप्त होगा।

इस तरह आपके पास योग्यता होती है तो आप agro license प्राप्त कर सकते है, अपने लिए सीधा कंपनी से कोई भी प्रोडक्ट mrp से कम व अच्छा खासा डिक्सकॉउंट में प्राप्त कर सकते है।

कृषि सेवा केंद्र के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Important Documents for Krushi Seva Kendra)

कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स का होना जरूरी है जैसे कि –

• आधार कार्ड
• दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो
• मतदाता परिचय पत्र
• Degrees (Diploma or Graduation Certificate)
• दुकान का नक्सा खसरा
• NOC प्रमाण पत्र (सरपँच से प्राप्त करे)
• Principal Certificate (Agro Company से प्राप्त करें)
• जमीन का प्रमाणित पत्र

अब आपको यह जानकारी प्राप्त हो गया है कि डॉक्यूमेंट कौन कौन से लगेगा, इसके बाद आपको ज्ञात होना चाहिए कि आपको कौन से लाइसेंस बनवाना है। आप तीन तरह के लाइसेंस प्राप्त कर सकते है, साथ ही डिग्री नही होने की स्थिति में आप खाद व बीज भंडार के लिए डिग्री प्राप्त कर सकते है।

लाइसेंस के लिए कितना फीस है-

लाइसेंस के लिए अलग अलग फीस निर्धारित है, आपको जो भी लाइसेंस लेना है फॉर्म apply करते वक़्त आपको बैंक के चालान के माध्यम से जमा करना होगा जिसकी फीस नीचे बताया जा रहा है

1. बीज के लिए – 1000 रुपये
2. खाद के लिए – 1250 रुपये
3. कीटनाशक के लिए – 1500 रुपये

नोट- लाइसेंस का रेजिस्ट्रेशन फीस अलग अलग राज्य में भिन्न भिन्न हो सकता है।

कृषि सेवा केंद्र के लिए आवेदन कैसे करें ( how to apply for Krushi Seva kendra)

आपके पास ऊपर बताये सभी दस्तावेज है तब आप आसानी लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है, आप सीधे Krushi Seva Kendra license के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या CSC Center या online choice सेंटर से कर सकते है। या फिर आप अपने जिले के कृषि विभाग में जा करके, ऑफलाइन फॉर्म लेना होगा व फॉर्म को भरकर, आवश्यक दस्तावेज अटेच करके जमा करना होता है, जो कि पूरी तरह वेरीफाई होना चाहिए, नही तो फॉर्म रिजेक्ट होने का चांस होता है।

आप फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज के रूप में ओरिजिनल आधार कार्ड डिस्प्ले करना होगा, NOC प्रमाण पत्र आपको सरपँच या नगर पालिका अध्यक्ष या नगर निगम महापौर से प्राप्त करना होगा, जमीन का नक्सा खसरा आपको पटवारी से प्राप्त करना होगा। आप जिस एरिया में कृषि सेवा केंद्र खोल रहे है उस जगह का ब्लू प्रिंट होना आवश्यक है, यदि आप किराये के काम्प्लेक्स में दुकान खोलने जा रहे है तब Demand Draft में अग्रीमेंट कराना होता है, इसके लिए सभी दस्तावेज क्लियर करके रखें।।

इसके बाद आप जिस भी कंपनी से दवाई, बीज व खाद लेने जा रहे है, वहाँ से। pricipal certificate जिससे यह ज्ञात हो जाएगा कि आप कौन कौन से ब्रांड के दवाई बेचने जा रहे है इसका विवरण कृषि विभाग के पास होना बेहद जरूरी है, इस लिए principal certificate कंपनी से लेना न भूले।

इसके बाद आपको यह सभी काम करने के बाद 28 दिनों से 2 महीने के तक इंतजार करना होता है, आपके डॉक्युमेंट्स को क्रॉस चेक किया जाता है, पूरी जानकारी सही पाए जाने पर, आपका लाईसेंस approve हो जाता है आप आसानी से अपना agro farm ओपन कर पाते है।

यह भी पढ़े : मिट्टी परीक्षण केंद्र कैसे खोले?

कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

अगर आप अपना कृषि सेवा केंद्र खोलने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें

  • आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी साइबर कैफे पर या फिर सहज जन सेवा केंद्र पर जाना होगा। 
  • ध्यान रखें कि केवल सहज जन सेवा केंद्र का अधिकारी ही आपका ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। 
  • सहज जन सेवा केंद्र के अधिकारी के पास कृषि सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट की लॉगिन आईडी और पासवर्ड होता है जिससे आप अपना ऑनलाइन आवेदन बहुत आसानी से करा सकते हैं। 
  • अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर जाना ना भूलें। 
  • सहज जन सेवा अधिकारी आपकी सारी डिटेल्स एप्लीकेशन फॉर्म में भरकर आपका ऑनलाइन आवेदन बहुत आसानी से कर देंगे। 

कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

अगर आप यह चाहते हैं कि आप कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा – 

  • सबसे पहले आपको अपने घर के नजदीकी कृषि डिपार्टमेंट के ऑफिस में जाना होगा।
  • वहां पर आप खाद्य व्यापार का लाइसेंस बनवाने के लिए कृषि अधिकारी से बातचीत करें।
  • उसके बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दे दिया जाएगा और साथ ही आपको जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट भी उपलब्ध करा दी जाएगी।
  • आवेदन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी जाए उसे सही से भर लें।
  • अब जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट आपसे मांगे गए हैं उन्हें अपने आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  • इस तरह से कृषि विभाग के अधिकारी कृषि सेवा केंद्र लाइसेंस के लिए आपका रजिस्ट्रेशन कर देंगे। उसके बाद 1 महीने के अंदर अंदर आपको आपका लाइसेंस दे दिया जाएगा। 

कृषि सेवा केंद्र के लिए लागत मूल्य :

अगर आप कृषि सेवा केंद्र खोलने का विचार किये तब आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप कितना इन्वेस्टमेंट कर रहे है, क्योकि आज के समय में मांग के अनुरूप ही इन्वेस्टमेंट किया जाता है ऐसे में आप शुरुआत में 50 हजार से 2 लाख तक इन्वेस्टमेंट करे, उसके बाद मार्केट के बारे में समझे कि किस दवाई, खाद, व बीज का मांग अधिक है उसके हिसाब से कंपनी से डील करे, व इस बात का ध्यान रखें कि जो कंपनी अधिक margin provide करता है उससे ही थोक के भाव मे समान मंगाये।

कृषि सेवा केंद्र में कितना कमाई होता है:

कृषि सेवा केंद्र में आप आसानी से एक प्रोडक्ट बेंचते है तब 20 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक कमा सकते है, व मार्केट में आज के समय मे कृषि दवाई की मांग बहुत ज्यादा है ऐसे में आपकी बिक्री भी अधिक होगी, आप दुकान खोलने का सोच रखे है तब आप इसमें अच्छी कमाई कर सकते है। अलग अलग कंपनी में मार्जिन अलग होता है ऐसे में आप किस कंपनी का समान रखते है, बीज, खाद व कीटनाशक दवाई का जितना मांग ग्राहकों को रहेगा आप उतना ही कमाई करते है।

कृषि सेवा परामर्श केंद्र:

आप कृषि सेवा केंद्र के साथ साथ कृषि सेवा परामर्श केंद्र भी खोल सकते है, आप इसका जितना consultant फीस रखना चाहते है यह आप पर निर्भर करता है, आप परामर्श केंद्र खोलते है तब आपको फायदा होगा क्योंकि आज के समय में सभी कृषक सलाह मशवरा के साथ ही बीज खाद व कीटनाशक दवाई लेते है व अपने खेत मे प्रयोग करते है, ऐसे में आप मिट्टी की उर्वरकता चेक करते है साथ मे सॉल्यूशन देते है तब आप कृषि सेवा केंद्र के साथ परामर्श केन्द्र भी खोल सकते है।

FAQ:

मैं कृषि सेवा केंद्र कैसे खोल सकता हूं?

Ans: इसके लिए आपको सबसे पहले बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री लेनी होगी। उसके बाद फिर आपको कृषि सेवा केंद्र का लाइसेंस हासिल करना होगा। ‌

कृषि सेवा केंद्र किसके लिए शुरू की गई है?

Ans: बेरोजगार युवाओं और किसानों के लिए।

कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए कितने पैसों की आवश्यकता होती है?

Ans: अगर आप छोटे लेवल से इस इसकी शुरुआत करना चाहते हैं तो तब आपको 4 लाख रुपए तक पैसों की जरूरत होगी। वहीं अगर आप इस काम को बड़े लेवल से शुरू करने का सोच रहे हैं तो तब आपको 8 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ेगी। 

कृषि सेवा केंद्र खोलने का क्या लाभ है?

Ans: कृषि सेवा केंद्र खोलकर आप हर महीने काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं. 

कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

Ans: इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया है। 

निष्कर्ष:

कृषि सेवा केंद्र कैसे खोले (How to open Agro Farm Center full details in Hindi) इस आर्टिकल में हमने आपको बताया किस प्रकार से बेरोजगार किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया कि आप किस तरह से कृषि सेवा केंद्र खोल सकते हैं। साथ ही साथ हमने आपको यह भी जानकारी दी कि कृषि केंद्र लाइसेंस के लिए योग्यता क्या है?

हमने अपने इस आर्टिकल में आपको उन सभी जरूरी बातों की जानकारी दी जो महत्वपूर्ण हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा। अगर आपको यह जानकारी यूज़फुल लगी हो तो इसे दूसरों लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। ‌

अन्य पढ़े :

कृषि आधारित व्यापार से कमाए पैसे

घर बैठे कैसे करें ऑनलाइन बिज़नेस

खाद व बीज भंडार का बिजनेस कैसे शुरू करें? 

3 Comments

Leave a Reply to Shubham dale Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *