Kids Play School Kaise Khole? किड्स प्ले स्कूल शुरू करने की पूरी जानकारी

Kids Play School Kaise Khole in Hindi – आज के आधुनिक दौर में लगभग हर माता-पिता चाहते हैं की उनके बच्चों को एक अच्छी शिक्षा मिल सके जिससे आगे चलकर वह एक बेहतर इंसान बन सके और अपने जीवन में कुछ अच्छा कर पाए। इसलिए हर मां बाप अपने बच्चों को बहुत कम उम्र से ही स्कूल भेजना शुरू कर देते हैं जिससे बच्चों को शुरू से ही स्कूल के प्रति रुचि बढ़ सके तथा पढ़ाई में मन लगा सके इसलिए लोग अपने बच्चों को Kids Play School में पढ़ाई के लिए भेजते हैं

प्ले स्कूल का मतलब है हमारे नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए स्कूल या फिर ऐसा स्कूल जहां 3 से 5 साल के बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जाती है। प्ले स्कूल को कई नामों से जाना जाता है,जैसे कि किड्स स्कूल (Kids school), प्री स्कूल (Pre school), नर्सरी स्कूल (Nursery school) कहकर भी पुकारा जाता है।

पहले इस तरह के स्कूलों का इतना अधिक प्रचलन नहीं था मगर आजकल के समाज की ये खास जरूरत बन गए हैं तथा अनेक लोग प्ले स्कूल खोलकर अच्छा आर्थिक लाभ कमा रहे हैं। शिक्षित लोग इन स्कूलों को आसानी से चला सकते हैं। इसकी मांग बहुत अधिक है। जहां पर भी आबादी हो वहां पर आसानी से छोटे बच्चों के लिए प्ले स्कूल खोला जा सकता है।

अगर इसी तरह आप भी किड्स प्ले स्कूल को खोलने की इच्छा रखते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है और इसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसमें बहुत ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं पड़ेगी तो आज हम इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं कि आप Kids Play School कैसे खोल सकते हैं और कैसे अपने स्कूल को एक बेहतर स्तर पर ले जा सकते हैं इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।

Table of Contents

प्ले स्कूल क्या होता है?

प्ले स्कूल में 3 से 5 साल के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। इसमें प्री-नर्सरी, नर्सरी, केजी-वन और केजी-2 तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है। आज के जमाने में हर माता-पिता की सबसे बड़ी इच्छा अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की होती है और उनकी उसी इच्छा को पूरा करने के लिए ये प्ले स्कूल खोले जाते हैं। इनका उद्देश्य बच्चों में शुरू से ही अच्छे शिक्षा तथा नैतिक संस्कार देना है। बच्चे छोटे होते हैं

इसलिए उनको संभालना एक विशेष चुनौती होती है। बच्चों को जैसा सिखाया जाता है वे वैसे ही सीखते चले जाते हैं। प्ले स्कूल (नर्सरी स्कूल) का उद्देश्य बच्चों को एक अच्छा वातावरण देना होता है। जिससे उनके अंदर बाल्यावस्था की सभी योग्यताओं का भरपूर विकास हो सके।

इसके साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार के खेल भी खिलाए जाते हैं। उन्हें खेल खेल में शिक्षा दी जाती है। छोटे बच्चों को बचपन में जो भी बातें सिखाई जाती हैं वे वैसा ही सीखते चले जाते है। इस तरह उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। प्ले स्कूल में छोटे बच्चों को अच्छी बातें सिखाई जाती हैं। बड़ो से कैसे बात करते हैं, किस तरह अपनी बात को कहना है यह सभी बातें सिखाई जाती है। इसलिए इनके अच्छे विकास में किड्स प्ले स्कूल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

यह भी पढ़े : primary school कैसे खोले?

प्ले स्कूल की संभावनाएं

व्यवसाय चाहे कोई भी हो व्यक्ति उसे शुरू करने से पूर्व उसके भविष्य की चिंता जरूर करता है। इसीलिए बता देते हैं कि हमारे देश में प्ले स्कूलों का भविष्य बहुत अच्छा है। क्योंकि यहां पर आबादी बहुत अधिक है। हमारे देश में शिक्षा का क्षेत्र दिन प्रतिदिन विकसित हो रहा है। रोज नए-नए स्कूल खुल रहे हैं।

नई नई तकनीक स्कूलों में प्रयोग की जा रही है। ऐसे में यदि आप प्ले स्कूल खोलना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा बिजनेस प्लान रहेगा। भारत में प्री स्कूलों का बिजनेस 2024 तक 20 हजार करोड़ होने का अनुमान है। इस बिजनेस में 45% की दर से वृद्धि हर साल हो रही है।

कुछ प्रसिद्ध प्ले स्कूल फ्रेंचाइसी

1) Smart Kids India play school
निवेश: 6 से 7 लाख
आवश्यक जगह: 2000 से 2400 वर्ग फुट
contact: www.smartkidzindia.com

2) Kidzee play school
निवेश: 12 से 15 लाख
आवश्यक जगह: 2000 से 3000 वर्ग फुट
contact: www.kidzee.com

3) Shamrock play school
निवेश: 6 से 7 लाख
आवश्यक जगह: 5000 से 6000 वर्ग फुट
contact: www.shemrock.com

4) Bachpan play school
निवेश: 12 लाख
आवश्यक जगह: 2000 वर्ग फुट
contact: www.bachpanglobal.com

5) Little Millenium play school
निवेश: 10 से 15 लाख
आवश्यक जगह: 2000 से 2500 वर्ग फुट
contact: www.littlemillennium.com

किड्स प्ले स्कूल कैसे शुरू करें? How to Start own Play School in India

How to Start own Play School in India in Hindi
Kids Play School Kaise Khole

प्ले स्कूल खोलने के लिए क्या करे या कैसे खोला जा सकता है? प्ले स्कूल खोलने के लिए न तो बहुत अधिक झंझट उठाने की जरूरत बिलकुल भी पड़ती है तथा न ही इसमें बहुत बड़ी पूंजी की जरूरत पड़ती है। इसके लिए सबसे पहले एक ट्रस्ट बनानी पड़ती है जिसमें कम से कम तीन सदस्यों का होना अनिवार्य है। उसके उपरांत इंडियन ट्रस्ट एक्ट के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। जिस जमीन पर स्कूल को खोला जाना है उसके पूरे कागज भी अवश्य होने चाहिए।

प्ले स्कूल खोलने या शुरू करने के लिए फ्रेंचाइजी की भी व्यवस्था है। इस स्कूल को शुरू करने के लिए 2 से 15 लाख रुपए तक की पूंजी की जरूरत पड़ती है। अधिकांश लोग प्रसिद्ध ब्रांड वाले स्कूलों की फ्रेंचाइजी लेकर भी स्कूल खोल रहे हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको फ्रेंचाइजी लेकर स्कूल खोलना है या फिर नहीं।

1. प्ले स्कूल के लिए बिजनेस प्लान

किसी भी अन्य बिजनेस की तरह ही किड्स प्ले स्कूल शुरू करने से पहले इसका भी बिजनेस प्लान तैयार कर लेना बहुत जरूरी है। एक प्रभावशाली बिजनेस प्लान में अनुमानित लागत एवं अनुमानित कमाई दोनों का ही लेखा जोखा होता है। बिजनेस प्लान में भविष्य से जुड़े प्रत्येक खर्च एवं वर्तमान में होने वाले हर निवेश की अनुमानित लागत मौजूद रहती है। एक अच्छी शुरुआत में लिए बिजनेस प्लान बनाना बहुत जरूरी है।

2. प्ले स्कूल के लिए वित्तीय प्रबंध

बिजनेस प्लान तैयार होने के बाद किसी भी व्यवसाय में खर्च होने वाली राशि का अनुमान मिल जाता है। इसके बाद यह जरूरी है कि उद्यमी आगे के वित्तीय प्रबंध पर ध्यान दें। यदि आप फाइनेंस अरेंजमेंट्स करना चाहते हैं तो बैंक से लोन लें सकते हैं। इसके अलावा कई इन्वेस्टर्स भी फाइनेंस अरेंज करने में आपकी मदद कर सकते हैं। बता दें कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय समय पर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी सहायता योजनाएं संचालित की जाती है आप इन योजनाओं की मदद भी ले सकते हैं।

3. किड्स प्ले स्कूल शुरू करने के लिए स्थान (Location To Start Kids Play School)

Kids Play School को एक ऐसे लोकेशन पर शुरू करना चाहिए जहां पर अधिक संख्या में लोग उस लोकेशन से गुजरते हों तथा उस जगह के आसपास ज्यादातर लोगों का घर बना हो और लोग रहते हो जिससे आपके स्कूल में काफी ज्यादा फायदा होगा। अतः स्कूल खोलते समय ऐसी ही जगह का चुनाव करें जहां छोटे बच्चे आसानी से मिल जाएं और साथ ही उस क्षेत्र में अधिक संख्या में प्ले स्कूल न हों।

यदि उस स्थान पर बहुत अधिक प्ले स्कूल हैं और कम्पटीशन बहुत अधिक है तो आप किसी दूसरी जगह का चुनाव करें। आपको उस स्थान का Area Analysis करना चाहिये। दूसरे प्ले स्कूलों में कितनी फीस ली जा रही है, वहां की पढ़ाई से अभिभावक कितने अधिक संतुष्ट हैं यह भी पता कर ले।

किड्स प्ले स्कूल शुरू करने के लिए आपको लगभग 2 से 3 हजार स्क्वायर फीट की जमीन की जरूरत पड़ेगी जिसे आप चाहे किराए पर ले सकते हैं या फिर आपका खुद का जमीन हो जहां पर आप किड्स प्ले स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण कर सकते हैं।

4. किड्स प्ले स्कूल के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration For Kids Play School)

अगर आप किड्स प्ले स्कूल को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी सरकार की तरफ से अभी इस तरह का कोई नियम नहीं है लेकिन अगर आप किड्स प्ले स्कूल को लंबे समय के लिए चलाना चाहते हैं।

तो इसके लिए एक संस्था के नाम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं तथा उस संस्था के नाम से ही किड्स प्ले स्कूल को चला सकते हैं संस्था का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको बहुत अधिक खर्चा नहीं करना होगा लगभग 5 से 7 हजार रुपए में संस्था का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तथा इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत कठिन नहीं है इसे आप आसानी से रजिस्टर करा सकते हैं।

5. प्ले स्कूल के लिए भवन या इमारत कैसी हो और उसमें क्या-क्या सुविधाएं हों?

जिस भवन या इमारत में प्ले स्कूल को चलाना है उसका निर्माण कराया जा सकता है या फिर किराए आदि पर भी लिया जा सकता है। इसके लिए 2000 से 4000 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होती है।

भवन या इमारत की सजावट या उसका रंग-रोगन बच्चों की रुचि के अनुसार होना चाहिए। दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी होनी चाहिए। जैसे कि पेड़-पौधों के चित्र, अन्य बाल चित्रकारी, शिक्षाप्रद चित्र और अन्य प्रेरक प्रसंग आदि।

बच्चों के लिए हर तरह का सामन जैसे कि मेज, कुर्सियां, खिलौने, ब्लैक बोर्ड, किताबें आदि होनी चाहिए। कमरे खुले तथा हवादार होने चाहिए। स्कूल के अंदर भी पेड़- पौधे या हरियाली होनी चाहिए। बच्चों के लिए शौचालयों की व्यवस्था भी अनिवार्य है। महिला बैंक और पंजाब नेशनल बैंक जैसे बैंक प्ले स्कूल खोलने के लिए 12% ब्याज पर लोन देते हैं जो 5 साल के अंदर चुकाना होता है।

6. प्ले स्कूल के लिए पाठ्यक्रम का चुनाव करना

प्ले स्कूल की इमारत बन जाने व अन्य सारी तैयारियां हो जाने के उपरांत बच्चों को पढ़ाने के लिए पाठ्यक्रम की आवश्यकता होती है। इसके लिए पाठ्यक्रम का चयन आप अपने आसपास के अन्य स्कूलों के आधार पर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अन्य स्कूलों में जाकर उनकी किताबों का निरीक्षण करके अपने स्कूल के लिए किताबें तय करनी पड़ेंगी।

इसके अतिरिक्त आप इस बारे में आप Education Experts और Education Research Consultant से सलाह ले सकते हैं। मगर इस दौरान जो बात सबसे ज्यादा ध्यान देने की है वो ये है कि बच्चों का पाठ्यक्रम सामाजिक मूल्यों और आदर्शों के अनुसार होना चाहिए। पाठ्यक्रम ऐसा हो जो बच्चों के अंदर अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करें।

7. Kids Play School को शुरू करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति

जिस तरह किसी व्यवसाय या बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कर्मचारी की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार जब हम किड्स प्ले स्कूल की शुरुआत करते हैं तो हमें कुछ टीचर तथा आया को सैलरी पर रखना होता है। टीचर बच्चों को पढ़ा सके और आया बच्चों की देखभाल अच्छे से कर सकें

तथा स्कूल में एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि हम जिन लोगों को नौकरी पर रखते हैं उनका स्वभाव बच्चों के साथ अच्छा होना चाहिए जो बच्चों से अच्छी तरह व्यवहार करें। जिससे बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के दौरान कोई समस्या ना हो और बच्चों को किड्स प्ले स्कूल में सही वातावरण मिल सके शुरू में आप 8 से 10 टीचर्स की नियुक्ति कर सकते हैं

इसके लिए आप अखबारों में विज्ञापन दे सकती हैं। आपको आसानी से टीचर मिल जाएंगे। उनका इंटरव्यू लेकर उनकी सभी शैक्षिक योग्यताएं की मार्कशीट देखकर आप उनकी नियुक्ति कर सकती हैं।

इसके अलावा आपको स्कूल की साफ सफाई के लिए 1 से 2 सफाई कर्मियों की जरूरत होगी जो प्ले स्कूल की सफाई करेंगे। लेकिन जब आपको महसूस हो कि ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ सकती है तब इनकी संख्या बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़े : स्कूल ड्रेस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अपने प्ले स्कूल के प्रचार-प्रसार के लिए क्या करें?

जब किसी बिजनेस को शुरू किया जाता हैं तब उसका प्रचार प्रसार अच्छी तरह से करना चाहिए जिससे ज्यादातर लोगों को उसके बारे में जानकारी मिल सके इसी प्रकार किड्स प्ले स्कूल की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने स्कूल के बारे में प्रचार करना बहुत जरूरी होता है। जिससे आपका स्कूल लोगों के नजर में आ सके तथा अधिक संख्या में लोग अपने बच्चों का दाखिला स्कूल में कराएं

आप अपने प्ले स्कूल (नर्सरी स्कूल) का विज्ञापन बहुत तरह से कर सकती है। इसके लिए कई तरीके हैं। स्कूल के लिए आकर्षक होर्डिंग बनाकर आप सड़कों के किनारे लगवा सकते हैं जिससे आने जाने वाले लोग आपके स्कूल के बारे में जान सकें। आप अखबार में विज्ञापन देकर लोगों को अपने स्कूल के बारे में बता सकती हैं।

पंपलेट छपवाकर उसे आबादी वाली कॉलोनी में बांट सकती हैं। इसके अलावा लाउडस्पीकर वैन के द्वारा बोल बोल कर भी उस स्थान के निवासियों को स्कूल के बारे में जानकारी दे सकती हैं। आजकल “डोर टू डोर कैंपेनिंग” बहुत लोकप्रिय हो गई है। जिसमें स्कूल की टीचर ग्रुप में लोगों के घर जाती हैं और उनको अपने प्ले स्कूल के बारे में बताती हैं। बच्चों का एडमिशन भी ले लेती है। यह मार्केटिंग स्ट्रेटजी बहुत उपयोगी होती है।

यदि आप अपने प्ले स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं तो बच्चों के अभिभावक अपने पड़ोसियों, मित्रों और रिश्तेदारों से आपकी स्कूल के बारे में बताएंगे। “माउथ टू माउथ” पब्लिसिटी के द्वारा भी आपके स्कूल का अच्छा प्रचार हो जाएगा। जो प्ले स्कूल अच्छे होते हैं उनके बारे में लोगों को जानकारी अपने आप ही हो जाती है। वह उस स्थान में उस क्षेत्र में प्रसिद्ध हो जाते हैं।

वर्तमान में ऑनलाइन मार्केटिंग का क्रेज भी बहुत अधिक बढ़ गया है। दूसरी वेबसाइट पर आप अपने स्कूल का विज्ञापन दे सकते हैं। वहां से भी लोगों को आप के स्कूल के बारे में पता चलेगा। आप सोशल मीडिया पर अपने स्कूल के नाम का पेज बनाकर अच्छा प्रचार कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रमोशन के लिए स्कूल की वेबसाइट बनाना भी बहुत अच्छा विकल्प है।

किड्स प्ले स्कूल से आमदनी (Income From Kids Play School in Hindi)

जब हम किड्स प्ले स्कूल को शुरू करने के बारे में सोचते हैं तो हमारा सबसे पहले ध्यान जाता है कि इस बिजनेस से हमें इनकम या आमदनी कितनी होगी। यह आपके स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की संख्या पर निर्भर करता है कि कितने बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं यह कितने बच्चों का एडमिशन स्कूल में है लेकिन यदि हम मोटे तौर पर इस बिजनेस में आमदनी की बात करें तो आज के समय में किड्स प्ले स्कूल से लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपए तक लोग कमा रहे हैं

आजकल प्ले स्कूल में भी मोटी रकम फीस के तौर पर ली जाती है। अभिभावकों से 500 से 2000 रूपये फीस के तौर पर वसूले जाते हैं और जब स्कूल में अधिक संख्या में बच्चे आएंगे तब आपको और अधिक लाभ होगा और 1 से 2 साल के अंदर आप अपना वर्किंग कैपिटल (पूंजी) आराम से निकाल सकते हैं। इसलिए यह व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा आमदनी का स्रोत बन सकता है।

प्ले स्कूल खोलने के लिए कुछ अन्य प्रमुख बातें

1. प्ले स्कूल तभी खोलें जब आपको छोटे बच्चों से गहरा प्रेम व लगाव हो, क्योंकि छोटे बच्चों को संभालने के लिए स्नेह और सहनशीलता की खास आवश्यकता होती है।

2. प्ले स्कूल खोलने के लिए आपको बच्चों की सुरक्षा के ऊपर विशेष ध्यान देना होगा। बच्चों को लाने, ले जाने के लिए आपको वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। बच्चों को सुरक्षित घर से लाया जाए और स्कूल से वापस घर छोड़ा जाए इस पर आपको बहुत ध्यान देना होगा।

3. किड्स प्ले स्कूल खोलना एक लंबे समय के लिए काम है। इसलिए आप इसे long-term के रूप में करें।आपके पास पर्याप्त मात्रा में पूंजी और जगह होनी चाहिए।

4. शिक्षा के प्रति आपका लगा होना बहुत आवश्यक है। यदि आप खुद ही पढ़ना पढ़ाना पसंद नहीं करते हैं तो बच्चों को कैसे पढ़ा पाएंगे। आपका खुद का शिक्षित होना बहुत आवश्यक है। आपको बच्चों को पढ़ाने की कला व शिक्षण विधियों और पद्धतियों का भी पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।

5. स्कूल के लिए टीचर्स एवं अन्य स्टाफ का चयन पूरी समझदारी से करें। आपके टीचर व अन्य स्टाफ़ छोटे बच्चों को संभालने उनके साथ अनुकूल व्यवहार करने में सक्षम होना चाहिए।

6. स्कूल में बच्चों को आकर्षित करने तथा उनका स्कूल के प्रति रुझान बनाए रखने के लिए नई-नई गतिविधियों का सहारा लेने में भी आपको कुशल होना चाहिए ।

7. आप अपना प्ले स्कूल खोलने के लिए पूंजी की व्यवस्था बैंक से लोन लेकर भी कर सकते हैं,क्योंकि कई बैंक ऐसे लोन भी आसानी से दे रहें हैं।

यह भी पढ़े : कार ड्राइविंग स्कूल कैसे खोले?

FAQ – Kids Play School Kaise Khole 2023

Q1. किड्स प्ले स्कूल खोलने के लिए अनिवार्य योग्यता क्या है?

Ans. इसके लिए सबसे पहले न्यूनतम तीन सदस्यों वाले ट्रस्ट के निर्माण करना आवश्यक है। इसके बाद आपको ट्रस्ट के पंजीकरण इंडियन ट्रस्ट एक्ट के अंतर्गत करना होता है। जिस भी जमीन पर यह प्ले स्कूल शुरू होने वाला है उसका काजग होना भी बहुत जरूरी है।

Q2. प्ले स्कूल बच्चों के लिए कैसे फायदेमंद होता है?

Ans. प्ले स्कूल में बच्चे आत्मनिर्भर होने की शुरुआत करने सीख पाते हैं, उनके भाषा एवं बोल चाल में सुधार होता है। खेलकूद एवं पढ़ाई और अनुशासन का मौहाल एक साथ होने के कारण बच्चों के मानसिक स्तर का भी विकास होता है। बच्चे धीरे- धीरे शब्दों को पहचानने लगते हैं जिससे पढ़ाई में उनकी रुचि शुरुआत में ही बनने लगती है इसके अलावा प्लेस्कूल में बच्चे अच्छे मैनर्स और शेयरिंग जैसी गुड हैबिट्स भी सीखते हैं।

Q3. किस उम्र में बच्चों को प्ले स्कूल भेजना चाहिए?

Ans. सामान्यतः बच्चों को कम से कम 4 वर्ष की उम्र में प्ले स्कूल स्कूल भेज सकते है।

Q4. प्ले स्कूल में क्या क्या होना चाहिए?

Ans. प्ले स्कूल में बच्चों के लिए हर तरह का सामन जैसे कि मेज, कुर्सियां, खिलौने, ब्लैक बोर्ड, किताबें आदि होनी चाहिए। कमरे खुले तथा हवादार होने चाहिए। स्कूल के अंदर भी पेड़- पौधे या हरियाली होनी चाहिए। बच्चों के लिए शौचालयों की व्यवस्था भी अनिवार्य है।

Q5. प्ले स्कूल खोलने में कितना पैसा लगता है?

Ans. अगर आप खुद का प्ले स्कूल शुरू करना चाहते है तो इसके लिए 2 से 15 लाख रुपए तक की पूंजी की जरूरत पड़ती है। अधिकांश लोग प्रसिद्ध ब्रांड वाले स्कूलों की फ्रेंचाइजी लेकर भी स्कूल खोल रहे हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको फ्रेंचाइजी लेकर स्कूल खोलना है या फिर नहीं।

निष्कर्ष:

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया की भारत में किड्स प्ले स्कूल कैसे खोलें? How To Open Play School in India in Hindi अगर आप भी खुद का प्ले स्कूल खोलना चाहते हैं तो आपके लिए हमारा यह लेख काफी मदद करेगा। हमने अपने इस लेख में वो सारी महत्वपूर्ण जानकारी बताई हैं जिनकी सहायता से आप अपना प्ले स्कूल शुरू कर सकते हैं।

यदि आपको प्ले स्कूल खोलने से संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। और ये सारी जानकारी यदि अच्छी लगी हो तो इसे उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो भारत में प्ले स्कूल खोलने के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं। धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े :

91 Comments

Leave a Reply to डॉ इन्दु गुप्ता Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *