20+ कम पूँजी में मुनाफा देने वाले बिजनेस आइडियाज

Low Investment Small Business Ideas in Hindi: किसी भी बिजनेस में सफलता पाने के लिए आपके पास कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज होने जरूरी है, जो कि आपको उस बिज़नेस में सफलता दिला सके।  इसीलिए आज हम आपके लिए ऐसे बिजनेस आइडिया से लेकर आए हैं, जो कि भविष्य में सबसे ज्यादा डिमांड वाले होंगे। यहां तक कि इसकी मदद से आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। इन बिजनेस में आपको बहुत कम मात्रा में पैसे को इन्वेस्ट करना होता है। और आप बहुत तेजी से इन बिजनेस आइडियाज में ग्रो कर सकते हो। तो आइए जानते हैं, क्या हो सकते हैं? वह बिजनेस आइडिया जो हमें आने वाले भविष्य में अच्छा मुनाफा दे सकते हैं।

आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे मुनाफे वाले बिजनेस आइडियाज लेकर आए है जो आप बहुत कम लागत में शुरू कर ज्यादा पैसे कमा सकते है

Table of Contents

1) पेपर बैग बिजनेस (Paper bag Making business)

यह हम सब जानते हैं कि आगे आने वाले समय में पॉलीथिन बैग्स का इस्तेमाल बहुत कम हो जाएगा बड़े दुकानदार कपड़े के बैग इस्तेमाल करते हैं जो कि पूरी तरह से decompose नहीं होते हैं कपड़े के बैग के ऊपर उनकी दुकान का नाम लिखा होता है जिससे उनका Advertisement होता है और वह अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं

हम छोटे दुकानदार को कम कीमत पर मजबूत और टिकाऊ पेपर बैग उपलब्ध करा सकते हैं और उन पर उनकी दुकान का नाम भी प्रिंट करवा सकते हैं इससे वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा दुकानदार को भी कम पैसे में मजबूत एवं टिकाऊ बैग मिल जाएगा तथा advertisement फ्री में हो जाएगा

यह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको एक बार की लागत लगानी पड़ेगी इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको एक मशीन खरीदनी पड़ेगी जो बहुत ही कम कीमत पर मिलती है

यह भी पढ़े : पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

2) टिफ़िन बॉक्स सर्विस (Tiffin Service Business)

जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह खुद के लिए टाइम निकाल पाए अगर आपके घर के आसपास कोई हॉस्टल है जिसमें नवयुवक रहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए ही है आप उन विद्यार्थियों को या फिर रहने वाले लोगों को खाना उपलब्ध करा सकते हैं

आप अपने घर में खाना बना के टिफिन के जरिए उन लोगों को खाना पहुंचा सकते हैं यह होम डिलीवरी फूड सर्विस बहुत ही जोरों से चल रहा है इंडिया में बहुत ज्यादा growth पर है और यह बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है यह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको बहुत ही कम निवेश की जरूरत पड़ेगी

यह भी पढ़े : टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

3) मोबाइल कवर बिज़नेस (Mobile cover business)

आज के मॉडर्न टाइम में हर कोई मोबाइल फोन यूज करता है और मोबाइल फोन के पीछे बैक कवर भी यूज़ करता है जिससे मोबाइल सुरक्षित रहता है आप घर पर बैठे-बैठे मोबाइल कवर बना सकते हैं इसके लिए आपको एक बहुत ही सस्ते दाम की मशीन लानी पड़ेगी जिससे आप तमाम मोबाइल कवर बना सकते हैं आप उस मोबाइल कवर के पीछे किसी भी व्यक्ति का फोटो नाम इत्यादि का पोस्टर चिपका सकते हैं

यह मोबाइल कवर की मशीन बहुत ही कम कीमत पर आपको ऑनलाइन उपलब्ध मिलेगी जिसे आप घर पर लाकर बहुत ही अच्छा प्रिंट निकाल सकते हैं इसे आप किसी भी दुकान पर बेच सकते हैं जिससे आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है यह बिजनेस भी एक यूनिक बिजनेस है और यह बिजनेस आजकल की दुनिया में बहुत ही ज्यादा profitable है

4) करियर कंसलटेंट बिज़नेस (Career Consultant Business)

10th और 12th पास करने के बाद हर किसी विद्यार्थी के मन में यह विचार एक बार जरूर आता है कि वह क्या करें Parents के मन में भी विचार आता हैं कि अपने बच्चों को कौन सा कोर्स करवाना चाहिए आप जॉब कंसलटेंट बिजनेस स्टार्ट कर के किसी भी व्यक्ति विद्यार्थी एवं parents को यह सूचना दे सकते हैं कि उनके बच्चे का फ्यूचर किस चीज में सुनहरा होगा

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको सिर्फ एक मोबाइल फोन चाहिए तथा आप अपनी Advertisement कर सबको बता दें कि आप इस बिजनेस में आ चुके हैं इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपको जॉब और कोर्स की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए आप जॉब कंसलटेंट बनके यह बिजनेस बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं

इसके लिए आप हर घंटे के फीस ले सकते हैं बड़े-बड़े शहरों में विदेशों में यह बिजनेस growth कर रहा है और हर व्यक्ति जो जॉब कंसलटेंट बिजनेस करता है 1 घंटे के कम से कम 5000 से ₹10000 के बीच में चार्ज करता है अगर आपके पास जॉब की अच्छी knowledge है तो आप बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं

5) होलसेल सप्लायर बिजनेस (Wholesale Supplier Business)

जैसा कि हम जानते हैं कि यह दुनिया बहुत ही ज्यादा महंगाई से भरी पड़ी है आजकल रोटी कपड़ा मकान हर किसी को चाहिए है बात करें कपड़ों की तो आज कपड़े बहुत ही ज्यादा महंगी हो गए हैं हमें यह पता है कि दिल्ली जैसे बड़े शहरों में या फिर जहां पर फुटकर विक्रेता कपड़े बेचते हैं वहां पर कपड़े सस्ते मिलते हैं

हम फुटकर विक्रेता से कपड़े खरीद कर किसी भी कस्टमर को डायरेक्ट बेच सकते हैं यह कपड़े बहुत ही कम कीमत पर मिलते हैं और इन कपड़ो से आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा होगा आप इन कपड़ों पर अपना कमीशन चार्ज करके किसी भी कस्टमर को बहुत ही कम price पर यह कपड़े दे सकते हैं आपका कमीशन निकालने के बाद भी आप अच्छे खासे प्रॉफिट में आ सकते हैं

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कम से कम 20,000 से ₹25,000 की आवश्यकता पड़ेगी तथा अगर आप चाहे तो आप अपनी एक शॉप भी use कर सकते हैं और इससे आप किसी भी कस्टमर को बहुत ही कम price में अच्छी quality के कपड़े उपलब्ध करा सकते हैं इसमें कस्टमर का भी फायदा होता है और आपको भी होता है

6) लेबर एंड वर्कर प्रोवाइडर बिजनेस (Labour And Worker Providers Business)

आपने कई बार देखा होगा कि अगर किसी का घर बनता है या फिर उसे किसी को वर्कर्स या लेबल्स की जरूरत होती है तो वह परेशान रहता है कि लेबर कहां से मिले आप ऑफलाइन बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं जिसमें आप व्यक्तियों को लिए labour या वर्कर्स प्रोवाइड करें उसमें आप अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं

इसमें कई लोगों की टाइम की बचत होगी और आपको भी कई गुना मुनाफा होगा यह बिजनेस आइडिया भी एकदम यूनीक है इससे अच्छी रकम बना सकते हैं निवेश कम हैं यह बिजनेस में इन्वेस्टमेंट नहीं लगता है और ज्यादा काम भी नहीं करना पड़ता है बस आपको मैनेजमेंट करना आना चाहिए

7) पार्किंग एरिया सर्विस बिज़नेस (Parking Area Service Business)

जैसा कि हम जानते हैं कि आजकल भीड़भाड़ भरी दुनिया में ट्राफिक बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है सब के पास बाइक मोटरसाइकिल कार इत्यादि है और उन्हें पार्किंग की जगह नहीं मिलती है अगर आपके पास कोई खाली प्लाट है या फिर आपने कोई घर किराए पर ले रखा है जहां पर खाली जगह है तो आप यह बिजनेस कर सकते हैं आप किसी भी व्यक्ति को पार्किंग सर्विस उपलब्ध करा सकते हैं जिसके बदले में आप हर महीने अच्छी खासी रकम उससे ले सकते हैं

इस बिज़नेस में आपको एक पार्किंग प्लाट के लिए 10 से ₹20,000 मिलते हैं अगर आपके पास अच्छी खासी जगह है तो आप इसमें अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं अगर आपके पास जगह नहीं है तो भी आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं आप किसी भी खाली जगह को किराए पर ले सकते हैं और वहां पर पार्किंग बनाकर स्टार्ट कर सकते हैं

8) पार्टी एंड इवेंट ऑर्गनिज़र बिज़नेस (Party And Event Organiser Business)

हर किसी के घर में 1 साल में कम से कम 5 से 6 बार कोई ना कोई पार्टी या फिर इवेंट होता है पार्टी करने के लिए लोगों को पार्टी मैनेजमेंट वर्कर्स की जरूरत होती है आप यह बिजनेस स्टार्ट करके पार्टी वर्कर्स provide कर सकते हैं इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको विभिन्न विभिन्न लोगों से कांटेक्ट बनाने पड़ेंगे आप किसी भी पार्टी में खाने के सामान सजावट के सामान की व्यवस्था करके आप एक पार्टी ऑर्गेनाइजर बन सकते हैं

आपको हर किसी का ध्यान रखना पड़ेगा हर चीज की देखभाल रखनी पड़ेगी इस बिजनेस में आपको अच्छी रकम मिल सकती है बड़े-बड़े शहरों में यह बिजनेस बहुत तेजी से ऊपर आ रहा है इस बिजनेस में अगर आपको कोई बड़ा कांटेक्ट मिला तो वह लाखों या करोड़ों का हो सकता है

9) किराए पर गाड़ी देने का बिजनेस (Vehicle Rental Business)

हमारे आस पास ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास कोई भी वाहन नहीं होता है वह अपने आसपास की जगह में जाने के लिए किराए की टैक्सी या फिर ऑटो रिक्शा का प्रयोग करते हैं अगर हमारे पास कोई पुराना वाहन जैसे की मोटरसाइकिल, कार, साइकिल इत्यादि है तो उसे अपने बिजनेस में उपयोग कर सकते हैं इस वाहन को किराए पर उठा सकते हैं और अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास वाहन होना आवश्यक है अगर आपके पास वाहन नहीं है तो आप कोई भी नया वाहन खरीद के इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं इस बिजनेस की growth सबसे अधिक है और यह बिजनेस सबसे तेजी से ऊपर आता है इस बिजनेस में भी आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

यह भी पढ़े : कार एवं मोटरसाइकिल किराये पर देने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

10) होल्ली बस बुकिंग बिजनेस ( Holly Bus Booking Business )

यह बिजनेस बहुत ही आसान है और कम निवेश वाला है इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको बस की बुकिंग करनी पड़ेगी जो बस सिर्फ तीर्थ स्थल पर जाए आप कई लोगों का एक समूह इकट्ठा करके तीर्थ स्थल पर ले जा सकते हैं आपको खाने-पीने रहने की व्यवस्था करनी पड़ेगी तथा आपके कस्टमर आपको उसके बदले में अच्छा खासा पैसा देंगे और यह एक यूनिक बिजनेस है

11) नर्सरी से पाचवीं क्लास तक के बच्चों के लिए ट्यूशन क्लास (Tuition Center business For Nursery to 5th Class)

यदि आपके पास ज्ञान है, और आप किसी और तक अपनी बात अच्छी तरह से पहुंचा सकते हैं, तो टीचिंग के दरवाजे आपके लिए खुले हैं आज अच्छे टीचर्स का आभाव भी महसूस किया जा रहा है खासकर जब बात की जाए छोटे बच्चों के एजुकेशन की तो यह और भी ज्यादा देखने मे आता है यदि आप छोटे बच्चों को पढ़ाने के काबिल हैं, तो आप खुद की कोचिंग क्लास भी शुरू कर सकते हैं

इसके लिए आपको कोई विशेष इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी बहुत ही कम पैसे लगाकर आप एक अच्छी कोचिंग की शुरुआत कर सकते हैं इसके लिए आपको बस कुछ कुर्सी, बोर्ड, और बच्चों के मनोरंजन से जुड़ी कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी छोटे बच्चों को पढ़ाने के कई क्रिएटिव तरीके आजकल अपनाएं जा रहे हैं आप चाहे तो कुछ ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करके ऐसी क्लासेस का निर्माण भी करा सकते हैं

इसके लिए आप अपने घर का की कोई रूम चुने तो ज्यादा बेहतर होगा यदि आप घर पर कोचिंग क्लास शुरू नही कर सकते हैं, तो इसके लिए आप कोई जगह किराये से भी ले सकते हैं इसके लिए आपका इन्वेस्टमेंट भी ज्यादा नही होता है कुछ फर्नीचर, बोर्ड आदि आप आसानी से 2000 रु तक मे खरीद कर अपनी खुद की कोचिंग क्लास शुरू कर सकते हैं

12) मोबाइल रिचार्ज कूपन और सिम कार्ड का बिज़नेस (Mobile Recharge and Sim Card Business)

यदि आप किसी कम इन्वेस्टमेंट के बिजनेस की तलाश में हैं तो आप एक ऐसी शॉप डाल सकते हैं, जिसमें आप सभी कंपनी की सिम बेच सकते हैं, साथ ही किसी भी कंपनी के रिचार्ज का कूपन भी बेच सकते हैं यह बिज़नेस खोलना बहुत ही आसान है इसके लिये आपको बस कुछ जरूरी चीजें ध्यान में रखना पड़ेगी, जैसे आपको GST नंबर की जरूरत पड़ सकती है

इसके साथ बाकी जो भी जरूरी कानूनी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, उन्हें तैयार करवा लें इस तरह से आप चाहे तो रिटेल शॉप खोल सकते हैं, या डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं सिम कार्ड बेचने में भी आपको बहुत फायदा हो सकता है कोई भी कंपनी आपको हर सिम पर करीब 5 % का कमीशन देती है

इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी बड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही होती है आप बहुत ही छोटे इन्वेस्टमेंट से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इसके साथ ही इस बिजनेस के लिए आपको किसी खास स्किल की भी जरूरत नही है आपको बस एक मोबाइल फ़ोन, बाउचर, सिम कार्ड, इंटरनेट कनेक्शन, लैपटॉप और एक शॉप की जरूरत पड़ेगी

यह भी पढ़े : Mobile Recharge And Sim Card Selling बिजनेस कैसे स्टार्ट करें?

13) फोटोकॉपी का बिजनेस (Photocopy Business)

यदि आप कोई छोटा मोटा बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो आप आप फोटोकॉपी की शॉप खोल सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा किसी मशीनरी की जरूरत भी नही पड़ेगी आपको बस 2-3 ज़ेरॉक्स की मशीन खरीदनी पड़ सकती है ये मशीनें भी आपको आसानी से मिल जाएगी इसके साथ ही आपको पेपर भी खरीदने पड़ेंगे बस इन दो समान के साथ ही आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा बड़े कमरे की भी जरूरत नही महसूस होगी आप आसानी से 6*6 के कमरे से भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं

यह भी पढ़े : फोटोकॉपी और लेमिनेशन बिजनेस कैसे शुरू करें?

14) शू लांड्री बिज़नेस (Shoe Laundry Business)

जैसे कपड़ो के धुलाई का बिजनेस आजकल चल रहा है, ठीक उसी तरह आप चाहे तो शू लांड्री का बिजनेस भी कर सकते हैं इस बिजनेस की सबसे ज्यादा संभावनाएं मेट्रो सिटीज में होती है क्योंकि वहाँ के व्यस्त शेड्यूल में लोगो के पास अपने जूतों की देख रेख करने का वक़्त नही रहता है ऐसे में शू लांड्री बिजनेस का बेहतर स्कोप बनता है

शू लांड्री बिजनेस करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे आपको इसके लिए कुछ मशीनों की जरूरत पड़ेगी, जिसमे शू क्लीनिंग मशीन, ड्राइंग मशीन शामिल है इसके अलावा आपको कुछ सोलुशन की जरूरत पड़ेगी, जिससे आप जूतों की सफाई कर सके

15) चाय और नाश्ते की शॉप (Tea & Breakfast Shop Business)

यदि आप किसी बहुत ही आसान बिजनेस आईडिया की तलाश में हैं, जो बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू हो सके, तो आप चाय और नाश्ते की शॉप शुरू कर सकते हैं यह बहुत ही आसान सा बिजनेस होता है इसके लिए आपको न तो किसी डिग्री की जरूरत होती है, न ही किसी खास अनुभव की बस जरूरत है, आपके हाथों में स्वाद होने की

इस बिजनेस में सबसे अहम चीज लोकेशन होती है आप ऐसे जगह पर अपना बिजनेस शुरू करें, जहां तक लोगो की पहुँच बहुत ज्यादा हो इसके लिए आपको एक छोटे से कमरे की जरूरत होती है, जिसे आप किराये पर ले सकते हैं इस बिजनेस को आप 5000 रु की इन्वेस्टमेंट कर के आसानी से शुरू कर सकते हैं

यह भी पढ़े : चाय और नाश्ते की दुकान कैसे शुरू करें?

16) फ़ास्ट फ़ूड शॉप (Fast Food Shop Business)

फ़ास्ट फ़ूड का चलन आज पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है लोगो की जिंदगी बहुत तेजी से चल रही है, ऐसे में लोग भोजन के मामले में भी ऐसे भोजन की मांग कर रहे हैं जो जल्दी बन सके और स्वादिष्ट भी हो ऐसे में फ़ास्ट फ़ूड से संबंधित बिजनेस का स्कोप भी खुलता है यदि आप फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसकी प्रक्रिया बेहद ही आसान है

आप छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई रजिस्ट्रेशन नही कराना पड़ेगा, लेकिन बड़ी शॉप के लिए आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी इसके अलावा आपको कम से कम कुशल लोगो की जरूरत पड़ेगी, जो फ़ास्ट फ़ूड बनाने में अच्छे हों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको करीब 50,000 रु इन्वेस्ट करने पड़ेंगे

यह भी पढ़े : भारत में फास्ट फूड बिजनेस कैसे शुरू करें?

17) फ्रूट जूस शॉप (Fruit Juice Shop Business)

फ्रूट जूस का चलन भी आजकल तेजी से बढ़ रहा है लोग धीरे धीरे स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो रहे है ऐसे में फलों का रस भी लोगों की जीवन का एक हिस्सा बनता जा रहा है यदि आप इस बिजनेस में उतरने की सोच रहे हैं, तो आप सही है, क्योंकि इस बिजनेस में आप अच्छा फायदा कमा सकते हैं

इसके लिए आपको एक शॉप की जरूरत पड़ेगी, जो किसी ऐसी जगह पर हो, जहां लोगो की पहुँच हो इसके बाद आपको कम से कम 2 मशीन की जरूरत पड़ेगी, जो आपको 20 से 30 हजार तक आसानी से आ जायेगी रॉ मटेरियल के रूप में आपको फल, शक्कर, कुछ ग्लास आदि की जरूरत पड़ेगी इस तरह आपके बिजनेस से जुड़ी सभी जरूरते पूरी हो जाती है

यह भी पढ़े : जूस की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?

18) मिनरल वाटर बिजनेस (Mineral Water Shop Business) 

आज तेजी से पानी की कमी बढ़ती जा रही है शुद्ध पानी की उपलब्धता भी आज एक आम समस्या है खासकर यदि बात की जाए मेट्रो शहरों की तो यहां पानी की बहुत किल्लत रहती है ऐसे में मिनिरल वाटर शॉप बिजनेस का स्कोप भी बढ़ता है यदि आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी सबसे अहम है कि आपके पास पानी की उपलब्धता होना चाहिए इसके लिए आपके पास खुद की बोरबेल हो तो अच्छा है

इसके अलावा आपको 2 मशीन की जरूरत पड़ेगी RO वाटर फ़िल्टर मशीन और चिलर मशीन इसके साथ ही आपको एक गाड़ी की जरूरत पड़ेगी, जो पानी को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सके इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 1000 स्क्वायर फुट जगह की जरूरत पड़ेगी, जिसमे आप सारी गतिविधि कर सके पानी के स्टोरेज के लिए आपको जार की जरूरत पड़ेगी इस तरह से आप हर 20 लीटर पानी पर 10 रु कमा सकते है यदि आप दिन के 500 जार पानी भी बेच दें तो आप हर दिन 5000 रु कमा सकते है

यह भी पढ़े : मिनरल वाटर बिजनेस कैसे शुरू करें?

19) कोल्ड ड्रिंक और स्नैक्स का बिज़नेस (Cold drink and Snacks business)

कोल्ड ड्रिंक और स्नैक्स का बिजनेस भी काफी प्रचलन में है यदि आपके पास कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसे नही है, और फिर भी आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह बिज़नेस आप के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसके लिए आपको बस एक शॉप की जरूरत पड़ेगी, जो आप किराये पर ले सकते है

यदि आप खुद के घर पर खोल सके तो यह बहुत अच्छा होगा इसके बाद आपको किसी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क बनाना पड़ेगा, जो आपको कोल्डड्रिंक्स और स्नैक्स की डिलीवरी कर सके आप इस बिजनेस को बड़े ही आसानी से 10,000 से 15,000 रु की इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं

20) सीमेंट, प्लास्टर, कंक्रीट बनाना (Cement, plaster, concrete manufacturing)

आजकल हर जगह नए नए घर और मकान बनाए जा रहे हैं और इन मकानों को बनाने के लिए सीमेंट, बजरी, कंकर, पत्थर आदि की आवश्यकता होती है। आज के समय में ऐसी बहुत सी दुकानें खुल चुकी हैं, जो सीमेंट, प्लास्टर, पत्थर आदि को सप्लाई करती हैं। लेकिन फिर भी इसकी डिमांड बनी रहती है। इसीलिए यदि आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर देते हो, तो आप सीमेंट, बजरी, कंकर, पत्थर आदि को अपनी इच्छा के अनुसार अच्छे दामों पर बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो।

इस बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको बहुत कम मात्रा में पैसे को इन्वेस्ट करना होता है। यदि आप स्टार्टिंग से ही अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को अच्छा बना कर चलते हो, तो आपका बिजनेस ग्रो होने की चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। यदि आप अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ाना चाहते हो, तो आपको अपने सामान को होम डिलीवरी का ऑप्शन भी रखना होगा। इससे आपका बिजनेस और अच्छी तरह से ग्रो होता चला जाएगा। इसकी मदद से आप अपने आसपास के एक बहुत बड़े Area को कवर कर पाएंगे।

बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस की पूरी जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

21) बिजली का सामान (Electronic store Business)

आजकल tv, fridge, washing machine, kitchen appliances आदि की मांग इतनी बढ़ चुकी है, कि कोई भी व्यक्ति Electronic store को खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकता है। क्योंकि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति अपने काम को जल्द से जल्द और सफाई से करना चाहता है, जो कि मशीन से अच्छा कोई भी नहीं कर सकता। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति सभी इलेक्ट्रिक मशीनों को यूज करता है। इसलिए यदि आप इस बिजनेस को स्टार्ट करते हो, तो यह आपको एक अच्छा पैसा कमा कर दे सकता है।

इस बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको कुछ पैसों को इन्वेस्ट करना होता है। और याद रहे, कि आपको शुरुआत में दूसरे इलेक्ट्रिक स्टोर के मुकाबले अच्छे प्रोडक्ट और अपने प्रोडक्ट में मार्जन रखना है और थोड़ी कीमत पर ही माल को भेजना है। और आपको स्टार्टिंग से ही अपने कस्टमर से जान पहचान बना कर रखनी हैं। तथा समय-समय पर अपने कस्टमर को थोड़ा बहुत उधार भी देना है। इस तरह आप इस बिजनेस की सहायता से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोलें?

अगर आपको हमारा यह Business Ideas in Hindi अच्छा लगा तो आप कमेंट बॉक्स में रिप्लाई जरूर करे

4 Comments

Leave a Reply to khemraj Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *