अपनी जमीन से पैसे कैसे कमाए? 5 सही और आसान तरीके

Jamin Se Paise Kaise Kamaye – स्वागत है दोस्तों आपका आज के हमारे एक और नई और मजेदार आर्टिकल में, तो दोस्तों लगभग हर व्यक्ति के पास खासकर अगर आप गांव क्षेत्र में निवास करते हैं, तो आपके पास कोई ना कोई जमीन तो होगी ही, जोकि खाली पड़ी होगी, यानी कि आप उस जमीन में कुछ भी काम नहीं करते होंगे, और ना ही करवाते होंगे।

तो क्या आपको मालूम है कि आप अपनी खाली जमीन का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे, कि आखिर आप अपने ऐसे ही खाली पड़ी जमीन से कैसे पैसे कमा सकते हैं, आप सोचते होंगे कि मैं आपको आपके जमीन को बेचने के बारे में बताऊंगा, लेकिन मैं आपको बता दूं कि जरूरी नहीं कि आपको आपके जमीन से पैसे कमाने के लिए आपकी जमीन को बेचना ही पड़े, अपनी जमीन को बेचे बिना भी ऐसे कई तरीके हैं, जिससे कि आप अपनी जमीन से पैसे कमा सकते हैं।

तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको आपके खाली पड़े जमीन से पैसे कैसे कमाए? के ऐसे ही 5 तरीकों के बारे में बताऊंगा, जिसको कि आप बिना किसी समस्या के आसानी से कर सकते हैं। इससे आपकी खाली जमीन का उपयोग भी हो जाएगा और आपकी रनिंग भी हो जाएगी, और सबसे खास बात की इसके लिए आपको आपकी जमीन को बेचने भी नहीं पड़ेगी। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और आज के हमारे इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

अपनी खाली पड़ी जमीन से पैसे कैसे कमाए? (2023) Jamin Se Paise Kaise Kamaye

Jamin Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

तो दोस्तों चाहे आप शहर में रहते हो, या फिर गांव में रहते हो, ऐसे में अगर आपके पास कोई खाली जमीन खाली प्लॉट या फिर कोई खाली खेत है, जिसमें कि अभी आप कोई भी कार्य नहीं कर रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि आप अपना बहुत ही ज्यादा नुकसान करवा रहे हैं। क्योंकि आज के समय में ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिससे कि अपने खाली जमीन से महीने के आसानी से 25000 – 30000 Per/Month बैठे-बैठे ही कमा सकते हैं

तो आप सोच कर देखिए कि आप अपनी खाली जमीन से ही इतना पैसा कमा पाएंगे। अगर आपको भी अपने खाली जमीन से 25000 – 30000 महीने के कमाने हैं, तो आज के इस हमारे आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं आखिर कौन से वह 5 ऐसे बिजनेस आईडियाज जिससे कि आप अपनी जमीन से पैसे कमा सकते हैं।

1. अपने जमीन पर खेती करके पैसे कमाना

तो दोस्तों जैसे ही जमीन से पैसे कमाने की बात आती है, वैसे ही हमारे दिमाग में सबसे पहले जो काम आता है, वह खेती का ही होता है। क्योंकि यह हमारे भारत देश में बहुत ही पुराने समय से होता आ रहा है, हम भारतीय अपनी जमीन पर खेती करके ही पैसे कमाते हैं।

तो ऐसे में अगर आपके पास अभी कोई खाली जमीन पड़ी है, जिसमें कि आप कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। तो यह बेहतर विकल्प रहेगा कि आप उस खाली जमीन में खेती करके अच्छे खासे पैसे कमाए। आप चाहे तो अपनी जमीन पर खुद भी खेती कर सकते हैं, और अगर आप खुद यह कार्य नहीं कर सकते, तो आप किसी ऐसे व्यक्ति को नौकरी पर रख सकते हैं, जो आपके खेत में खेती कर दे, जिसके बदले आप उसे कुछ पैसे दे सकते हैं।

इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है, कि यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं, अलग-अलग सीजन के हिसाब से खेतो में अलग अलग फसले लगाई जाती है। तो ऐसे में आप अलग-अलग सीजन के हिसाब से अपने खेतों में फसलें उगाकर फसल तैयार होने के बाद उसे मार्केट में सेल करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

कई फसल ऐसे होते हैं जिसे कि आप स्टोर करके भी रख सकते हैं, तो ऐसे में आप उन फसलों को स्टोर करके रख सकते हैं और जब उनकी कीमत बढ़ जाए, तब आप उन्हें मार्केट में सेल करके और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आपकी जमीन थोड़ी बड़ी है, तो आप आसानी से अपनी जमीन पर खेती कर के महीने के 50000 से 1 लाख तक कमा सकते हैं।

2. अपने जमीन को किराए पर देकर पैसे कमाना

चाहे आपकी जमीन शहर में हो, या फिर गांव में हो, आप अपने जमीन को किराए पर देकर इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह हो जाती है, कि इसमें आपको कोई कार्य भी करना नहीं होता, और आपको बैठे-बैठे ही महीने के पैसे मिलते रहते हैं।

ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें कि अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए या अन्य कुछ कार्य करने के लिए जमीन चाहिए होती है, तो ऐसे में अगर आप उन लोगों को अपनी जमीन किराए पर दे देते हैं, तो आप इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

अगर आपकी जमीन किसी ऐसे जगह में है जहां पर बिजनेस यानी कि मार्केट अच्छा है, तो ऐसे जगह में तो आपको आपके जमीन के ऊंचे दाम के किराएदार भी आसानी से मिल जाएंगे, क्योंकि जिस जगह पर मार्केट अच्छी होती है, उस जगह के जमीन की कीमत अक्सर ज्यादा ही होती है, और इसी के विपरीत अगर आपकी जमीन गांव देहात में हैं, तो आप अपनी जमीन को उन किसानों को दे सकते हैं, जिनके पास खुद की जमीन नहीं है और वह दूसरों की जमीन पर खेती कर के पैसे कमाते हैं।

तो इस तरह से आप गांव में हो या शहर में हो आप अपनी जमीन को किराए पर देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर बात करें कमाई की, तो आप अपनी जमीन को किराए में देकर आसानी से महीने के 20 से 30000 रुपए कमा सकते हैं।

3. खाली जमीन पर बिजनेस स्टार्ट करके पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपके पास खुद की एक जमीन है जोकि खाली पड़ी है, तो आखिर उससे पैसा कमाने के लिए क्यों इतना झंझट पालना, और क्यों अपनी जमीन को किसी दूसरे व्यक्ति को किराए पर देना, क्यों ना खुद ही इस जमीन पर अपना बिजनेस स्टार्ट करके पैसे कमाए जाए।

तो दोस्तों अगर आपके पास भी कोई खाली जमीन पड़ी है, जिससे कि आप अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप अपनी उस खाली जमीन पर एक बिजनेस स्टार्ट करके उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपकी जमीन किसी ऐसी जगह में है, जहां के लोगों का आना-जाना बना रहता है, और वहां मार्केट स्थिति भी अच्छी है।

तब तो आप ऐसे जगह में अपना बिजनेस स्टार्ट करके अपनी जमीन से लाखों रुपए कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने बिजनेस करने के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी, क्योंकि जमीन आपकी खुद की है, तो उसके लिए आपको किसी भी प्रकार की इंवेसमेंट में नहीं लगेगी, और रही बात बिजनेस की, तो अगर आप की जमीन बढ़ी है और आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे हैं,

तो आप कोई बड़ा बिजनेस जैसे कि पेट्रोल पंप, राइस मिल, स्टार्ट कर सकते हैं, और अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए उतने ज्यादा पैसे नहीं है, तो आप छोटा बिजनेस भी स्टार्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। धीरे-धीरे जब आपकी कमाई होने लगे, तो आप अपने बिजनेस को बढ़ाकर और भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

4. अपनी खाली जमीन पर मोबाइल टावर लगाकर पैसे कमाए

अब आप सोच रहे होंगे कि आप अपनी खाली जमीन से वह भी मोबाइल टावर लगाकर कैसे पैसे कमा सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि यह मुमकिन है, कि आप मोबाइल टावर लगाकर अपने खाली जमीन का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकें। असल में इसके लिए आपको अपनी जमीन को मोबाइल टेलीकॉम वाली कंपनी को किराए पर देनी होती है, ताकि वह आकर आपकी उस खाली जमीन पर अपने नेटवर्क का टावर लगा सकें।

तो दोस्तों अगर आप शहर या फिर गांव में रहते हैं, और आपके पास 2000 से 2500 स्क्वायर फीट तक की जमीन खाली पड़ी है, तो आप आसानी से अपने जमीन पर टावर लगाकर बैठे-बैठे ही महीने के 20 से 25000 रुपए कमा सकते हैं। आपने अपने आसपास कई मोबाइल टावर जैसे कि जिओ ,एयरटेल, आइडिया के टावर तो देखेंगे ही होंगे, असल में हम उसी टावर की बात कर रहे हैं, तो ऐसे में अगर आपके क्षेत्र में किसी कंपनी के नेटवर्क कमजोर हैं, या फिर वहां टावर की जरूरत है।

तो आप उन कंपनी से कांटेक्ट करके उन्हें यह बता सकते हैं, कि आपके पास खाली जमीन है। जिसमें कि आप मोबाइल के टावर लगवाने चाहते हैं। जिसके बाद कंपनी खुद आकर आपकी खाली जमीन का निरीक्षण करती है, अगर उन्हें आपकी जमीन टावर लगाने के लिए सही लगती है, तो आपकी जमीन पर मोबाइल नेटवर्क टावर लगा दिया जाता है। जिसके बदले में आपको महीने के 20 से 25000 रुपए कंपनी के तरफ से ही मिल जाते हैं।

रही बात कंपनी से कांटेक्ट करने की, तो आज के समय में तो आप ऑनलाइन ही टेलीकॉम कंपनी से टावर के लिए कांटेक्ट कर सकते हैं। लेकिन कंपनी से कांटेक्ट करते समय यह ध्यान रखें, कि आपके खाली जमीन के 100 मीटर के आस पास में कोई हॉस्पिटल ना हो, वरना आप वहां टावर नहीं लगा पाएंगे।

आगे पढ़े: अपने जमीन पर Mobile Tower कैसे लगवाए? पूरी जानकारी जाने

5. अपनी खाली जमीन पर मकान बनवाकर पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपके पास बहुत बड़ी जमीन है, जोकि खाली पड़ी हुई है, और आप उस जमीन से पैसे कमाने के लिए और इन्वेस्ट कर सकते हैं। तो आप अपनी उस खाली जमीन में मकान बनवाकर उससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। वैसे तो इसमें आपको मकान बनवाने के लिए थोड़ा ज्यादा इन्वेस्ट करना होगा, क्योंकि इसमें आपको एक फ्लैट बनवाना होगा, जिसमें कि बहुत सारे रूम हो, ताकि आप उन्हें किराए पर देकर उनसे अच्छा खासा पैसा कमा सकें।

लेकिन भले ही इसमें आपको इन्वेस्टमेंट ज्यादा लगता हो, लेकिन इसमें आपको प्रॉफिट भी बहुत ही ज्यादा होता है, क्योंकि आजकल शहरों में देखने को मिलता है कि लोग रोजगार कमाने के लिए अपने गांव शहर को छोड़ कर आते हैं, और किराए पर ही रहते हैं। तो ऐसे में आप उन लोगों को अपने फ्लैट को किराए में देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

आप चाहे तो अपनी खाली जमीन पर बहुत सारे दुकान के कमरों को बनवा कर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, लेकिन ऐसा तभी करें, जब आपकी जमीन मार्केट के पास ही हो, और वहां बिजनेस का अच्छा स्कोप हो, क्योंकि लोग बिजनेस करने के लिए ऐसी जगह को ही तलाशते हैं, जहां उनका बिजनेस अच्छे से चल सके।

Conclusion:

तो यह थे जमीन से पैसे कैसे कमाए? Jamin Se Paise Kaise Kamaye 5 ऐसे बिजनेस आईडियाज, जिसकी मदद से आप अपने खाली जमीन का इस्तेमाल करके उससे बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं। वैसे इन बिजनेस को करके आप पैसे कमा पाएंगे या नहीं यह आपकी जमीन के पोजीशन और प्लेस पर भी निर्भर करता है, कि आपकी जमीन किस स्थान पर स्थित है। तो इसलिए अपने खाली जमीन की पोजीशन और प्लेस को देखकर ही इन बिजनेस को करने का फैसला लें, क्योंकि हम नही चाहते की आपको किसी भी वजह से कोई नुकसान हो।

अन्य लेख पढ़े:

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *