ITI Course आईटीआई क्या है और कैसे करें- ITI की पूरी जानकारी

ITI kya Hai – आप ने अक्सर लोगों को ITI के बारे में बात करते हुए देखा होगा। दशवी क्लास पास करने के बाद ही आप को किस क्षेत्र में जाना चाहिए और कौन सी नौकरी करनी चाहिए। इस प्रकार के प्रश्न आपके मन में उठने लगते है।

ITI भी नौकरी के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है इसमें कम समय के अंदर अच्छी नौकरी लगने की संभावना बहुत ही अधिक होती है जो भी छात्र हाई स्कूल करने के बाद नौकरी का इच्छुक होता है उसको ITI अवश्य करनी चाहिए।

वेसे तो ITI का फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है और इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को बहुत ही कम समय के अंदर रोजगार दिलवाना होता है। यह कोर्स इंडस्ट्रियल लेवल का कोर्स होता है इसमें आवेदक को इंडस्ट्रियल/टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाती है और इतना कुशल बनाया जाता है की वह रोजगार पा सके।

इस कोर्स में थ्योरी के स्थान पर प्रैक्टिकल नॉलेज को ज्यादा महत्त्व दिया जाता है। आप चाहें तो गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट कॉलेज से ITI कर सकते है। कुल मिलाकर आसान शब्दों में अगर कहें तो ITI एक तरह का स्किल डेवलपमेंट डिप्लोमा है। जो आपकी स्किल को develop करके नौकरी योग्य बनाता है।

ITI Course details in Hindi
ITI Kya Hai Aur Kaise Kare in Hindi

आईटीआई Course क्यों करें?

देश में बेरोजगारी काफी अधिक है ऐसे में किसी भी प्रोफेशनल कोर्स जैसे B.com, B.Tech आदि से नौकरी पाना बहुत ही कठिन है क्योंकि हर ओर बहुत ही ज्यादा कम्पटीशन है ऊपर से इन कोर्स की फीस भी बहुत अधिक होती है और हर किसी के लिए यह फीस भर पाना मुमकिन नहीं होता।

कम्पटीशन के दौर में नौकरी के लिए ITI करना सबसे बेहतर विकल्प में से एक है क्योंकि ITI के अंतर्गत कई अलग अलग तरह के कोर्स होते है जिनमे से आप अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते है और अपने पसंदीदा कोर्स से जुडी ट्रेनिंग आप अपने कोर्स के दौरान करते है।

आपकी ट्रेनिंग के समय में आपको एक कुशल व्यक्ति बना दिया जाता है और आप अपने सेक्टर में बहुत सी सरकारी और गैर- सरकारी नौकरीयो के लिए अप्लाई कर सकते है।

ITI Course Duration

दुसरे किसी भी प्रोफेशनल कोर्स की अवधी 3 साल से कम नहीं होती फिर चाहे वह B.com हो या BBA। पर ITI ही एक ऐसा कोर्स है जिसकी अवधी सबसे कम होती है। ITI के बहुत से कोर्स है और हर कोर्स की अलग अलग अवधी के होते है जो 1 से लेकर 3 साल तक के हो सकते है।

ITI Eligibility Criteria

ITI के लिए कोई भी हाई स्कूल पास छात्र अप्लाई कर सकता है। ITI के कोर्स के लिए दशवी और बारहवी तक के छात्र अप्लाई कर सकते है और कुछ कोर्स तो ऐसे भी है जिनके लिए आठवी पास व्यक्ति भी अप्लाई कर सकता है।

अप्लाई करने के लिए आपके पास कोर्स की जरूरत के हिसाब से मार्कशीट होनी चाहिए जैसे अगर आपके कोर्स में हाई स्कूल की मार्कशीट अनिवार्य है तो आपके पास वह होनी चाहिए। ITI के क्षेत्र में उम्र की सीमा 14 से 40 वर्ष की होती है।

ITI कोर्स के लिए एडमिशन के लिए आपको सबसे पहले उसका entrance एग्जाम देना पड़ता है। एग्जाम देने के बाद ही आप कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है।

ITI Course Fee

आप गवर्नमेंट या प्राइवेट कॉलेज से ITI कर सकते है गवर्नमेंट कॉलेज से ITI करने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी पड़ती है या फिर अगर देनी भी पड़े तो वो भी बहुत मामूली होती है। जबकि अलग अलग प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस अलग अलग हो सकती है।

ITI Course Details

ITI में वेसे तो 100 से भी ज्यादा तरह के कोर्स होते है जिनको हम 2 भागो में बाँट सकते है। एक तो टेक्निकल यानी की इंजीनियरिंग ट्रेड और दूसरी तरह के जो होते है वह है नॉन-टेक्निकल यानी की नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड।

ITI के कुछ कोर्स जो की छात्रो में काफी लोकप्रिय है वह इस प्रकार है:

  • Electronics Mechanic
  • Excavator Operator (Mining)
  • Mechanic Repair & Maintenance of Two Wheeler
  • Mechanic Auto Electrical and Electronics
  • Sanitary Hardware fitter
  • Architectural Assistant
  • Carpenter
  • Foundryman Technician
  • Gold Smith
  • Industrial Painter
  • Mechanic Repair & Maintenance of Heavy Vehicles
  • Mechanic Repair & Maintenance of Light Vehicles
  • Physiotherapy Technician
  • Plastic Processing Operator
  • Plumber
  • Rubber Technician
  • Stone Mining Machine Operator
  • Welder (Gas and Electric)
  • Attendant Operator (Chemical Plant)
  • Electricians
  • Fitter
  • Instrument Mechanic

इसके अलावा पूरी लिस्ट के लिए आप इधर जा सकते है।

wikipedia.org/wiki/Industrial_training_institute

ITI के इन कोर्स में से अपनी पसंद का कोर्स करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है जिसकी सहायता से आप चाहें तो सरकारी , अर्ध-सरकारी विभागों में आसानी से नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है। पर अगर आप नौकरी करना नहीं चाहते तो आप एडवांस्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट यानी की ATI में भी जा सकते है और एक स्पेशल कोर्स कर सकते है।

वैसे तो ITI के बाद आपकी नौकरी लगने की संभावना काफी अच्छी हो जाती है सरकार भी ITI के छात्रो को ही नौकरी के लिए पहली पसंद मानती है ITI किये हुए छात्र रेलवे , इंडियन आर्मी और ordnance फैक्ट्री जैसे क्षेत्रो में भी नौकरी कर सकते है।

हर क्षेत्र में Technician की आवश्यकता होती है। जरुरी नहीं की आप सरकारी नौकरी पर ही निर्भर रहे। आप चाहें तो प्राइवेट कंपनी में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *