Internet Cyber Cafe बिजनेस कैसे शुरू करें? सम्पूर्ण जानकारी जाने

Internet Cyber Cafe Business in Hindi – इंटरनेट हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसके इस्तेमाल के बिना हम एक मिनट भी रह नही पाते हैं फिर चाहे वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो या फिर गूगल पर किसी जरूरी जानकारी को सर्च करना। एक क्लिक पर सारी जानकारी आपको आसानी से मिल जाती है।

खाना बनाने की रेसेपी से लेकर बच्चों को पढ़ाने तक कि सभी जानकारी हमें इंटरनेट से आसानी से प्राप्त हो जाती है।  पहले जब हमलोगों को इंटरनेट का इस्तेमाल करना होता था तो हमलोग साइबर कैफे (Cyber cafe) जाया करते थे। 

भले ही आजकल सभी के फोन पर इंटरनेट की सुविधा हो परन्तु सच्चाई तो यही है कि अभी भी हमलोगों को साइबर कैफे की जरूरत पड़ती ही है। आज के टाइम में अब सारी चीजें ऑनलाइन हो गयी है बच्चों के स्कूल में एडमिशन से लेकर सरकारी काम तक ऑनलाइन ही करनी पड़ती है जिसके लिए साइबर कैफे का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है।

अगर आप भी Internet Cyber Cafe का बिजनेस के बारे में सोच रहे है तो यह बिल्कुल सही बिजनेस आईडिया है। यह काफी चलने वाला बिजनेस है क्योकिं साइबर कैफे का इस्तेमाल हर कोई करता ही है इसलिए आज हम आपको इंटरनेट साइबर कैफे बिजनेस के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

Table of Contents

क्या Internet Cyber Cafe का बिजनेस आज के वक्त में सही है?

आज व्यक्ति की लगभग हर जरूरत कंप्यूटर और इंटरनेट से ही होती है ऑनलाइन डॉक्यूमेंट भेजना हो, फोटो कॉपी करना हो, कोई जानकारी प्राप्त करनी हो यह सब काम अब इंटरनेट की मदद से ही हो रहे हैं इसलिए इसे इंटरनेट कैफे भी कहा जाता है

इंटरनेट के प्रचलन से साइबर कैफे का बिजनेस शुरू करने का एक अच्छा विचार बन कर के उभरा लेकिन आज के इंटरनेट यूजर अधिकतर स्मार्टफोन की तरफ जा चुके है ऐसे में हर किसी के मन मे यह दुविधा आ सकती है की क्या इस वक्त साइबर कैफे का बिजनेस शुरू करना सही होगा या नही

इसके पीछे के कारण कुछ आंकड़े है जहां 2008 के आस पास करीब 90% लोग इंटरनेट के लिए साइबर कैफे पर निर्भर रहते थे, वही आज स्थिति बदल रही है 2016 के आंकड़े के अनुसार यह आंकड़ा 70% तक पहुँच चुका है

तो यह चिंता की बात तो है लेकिन यहाँ पर यह भी ध्यान देना जरूरी है की 2008 की तुलना में आज इंटरनेट के यूजर भी बड़े है चाहे वह मोबाइल से इंटरनेट चलाएँ या कंप्यूटर से ऐसे में साइबर कैफे का भविष्य भी सही दिखता है. 

यह भी पढ़े : फोटो स्टूडियो कैसे खोलें?

Internet Cyber Cafe Business Plan in Hindi
Cyber Cafe Kaise khole

Internet Cyber Cafe बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट 

अगर आप इंटरनेट साइबर कैफे के बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कई चीजों की जरूरत पड़ती है। एक इंटरनेट साइबर कैफे को शुरू के लिए किन चीजों पर इन्वेस्ट करना पड़ता है उसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले हैं।

1. कंप्यूटर्स पर इन्वेस्टमेंट

इंटरनेट साइबर कैफे शुरू करने के लिए आपको जो मुख्य चीज चाहिए वो है कंप्यूटर्स। शुरू शुरू में आपको ज्यादा कंप्यूटर लेने की आवश्यकता नही होती है। 

शुरूआत में आप 4 या 5 कंप्यूटर से काम चला सकते है और बाद में बढ़ते डिमांड के साथ आप इसकी संख्या और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। अतः आपको इंटरनेट साइबर कैफे बिजनेस को शुरू करने के लिए कंप्यूटर खरीदने होंगे। 

2. इंटरनेट कनेक्शन

जब आप अपने बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कंप्यूटर ले चुके हैं, तो आपको दूसरी जो महत्वपूर्ण चीज है आपको चाहिए होगी वो है इंटरनेट कनेक्शन जिसके बिना आप इस बिजनेस को चलाने के बारे में सोच भी नही सकते हैं।

आपको इंटरनेट साइबर कैफे शुरू करने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है ताकि आपके साइबर कैफे में आने वाले ग्राहकों को अपने काम करने में परेशानी ना हो, और उन्हें हाई स्पीड इंटरनेट से हाई डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड मिल सके इसलिए आपको ब्रॉड बैंड कनेक्शन लेना होगा।  

3. इंटरनेट साइबर कैफे के लिए जगह

शुरुआत में आप इस बिजनेस को एक मीडियम साइज के कमरे से भी शुरू कर सकते है जंहा 4 या 5 कंप्यूटर्स आसानी से फिट हो जाये और उसका संचालन भी अच्छे से हो पाए।

अतः आप दूकान भाड़े में लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगर आप खुद की दूकान खरीदना चाहते है तो उसके लिए आपको अलग से खर्च करना पड़ेगा। शुरुआत में आपको इंटरनेट साइबर कैफे के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नही पड़ती है। 

4. फर्नीचर एवं फिक्सचर 

आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए फर्नीचर और फिक्सचर की भी जरूरत पड़ती है जिसमे कंप्यूटर्स रखने के लिए क्यूबिकल फर्नीचर, लोगों के बैठने के लिए कुर्सी या चेयर आदि आते है।

अतः आपको फर्नीचर और फिक्सचर पर भी इन्वेस्ट करना पड़ता है। ताकि आपके कैफे में आने वाले लोगों को अनकंफरटेबल महसूस ना हो, और वह आसानी से अपना कार्य पूर्ण कर सकें।

5. सीसीटीवी कैमरा 

यह इंटरनेट साइबर कैफे बिजनेस के लिए एक बहुत ही जरूरी चीज है। मौजूदा सरकारी नियमों के अंतर्गत हर साइबर कैफे में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है ताकि साइबर क्राइम को बढ़ने से रोका जा सके।

अतः आपको सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए भी इन्वेस्ट करना पड़ेगा। इससे आपको दो फायदा होगा, एक तो आप साइबर क्राइम को रोक पाएंगे, और इससे आप वहां आने वाले लोगों पर अच्छे से नजर रख पाएंगे, कि कहीं वह किसी चीज का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं।

6. इलेक्ट्रिसिटी

इंटरनेट साइबर कैफे बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इलेक्ट्रिसिटी की अच्छी सुविधा रखनी होगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी बैक अप के लिए आपको इन्वर्टर , जंनेटर जैसी सुविधाओं पर भी इन्वेस्ट करना पड़ेगा।

ऐसा इसलिए ताकि अगर कभी किसी emergency में लाइट चली जाए तो कहीं आपके ग्राहकों का कोई आवश्यक काम रुक ना जाए, इसलिए आपको बैक अप की जरूरत होगी। इसलिए आपको इसमें इन्वेस्ट करना ही चाहिए।

7. अन्य आवश्यक चीजें

इंटरनेट साइबर कैफे चलाने के लिए आपको कुछ अन्य चीज़ो पर भी इन्वेस्ट करना पड़ता है जो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी होते हैं जैसे हेडफोन्स, फ्रंट कैमरा आदि। यह सब बेसिक चीजें होती है, जो आपको अपना बिजनेस को अच्छी तरीके से चलाने में काम आती है। 

इन सभी के साथ आपको कुछ अन्य चीजों की भी जरूरत होती है, जैसे कि बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लाइसेंस एवं अपने बिजनेस के लिए उचित स्थान एवं कर्मचारी। इन सभी के बारे में आपको नीचे डिटेल में बताया गया है।

यह भी पढ़े : गेम सेंटर कैसे शुरू करें?

Internet Cyber Cafe बिजनेस के लिए लाइसेंस

साइबर कैफे का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसका संबंध संचार आदि से है इसलिए किसी तरह की गलतियों के दौरान आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है

भारत सरकार के अधिनियमों के अंतर्गत आपको इंटरनेट साइबर कैफे बिजनेस शुरू करने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। यह दूर संचार से संबंधित बिजनेस है

अतः इस बिजनेस को अपने नगर परिषद आदि में रजिस्टर्ड करवाएं साथ ही यह भी जानकारी हासिल करें कि और किन किन जगहों पर इस बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा ताकि आप उस एरिया में बिजनेस को शुरू कर सकें

साइबर कैफे शुरू करने के लिए उचित स्थान

अगर आप इंटरनेट साइबर कैफे शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपनी दूकान भीड़ भाड़ वाली जगह पर लेनी चाहिए जहां लोगो का आना जाना ज्यादा होता हो।

इसके अलावा आप स्कूल, कॉलेजो, हॉस्पिटल, मार्केट, कोर्ट, सरकारी या गैर सरकारी दफ्तर या मेन रोड जैसी जगहों पर भी दुकान शुरू कर सकते हैं क्योंकि अक्सर ऐसी जगहों के आसपास लोगों को साइबर कैफे की जरूरत ज्यादा रहती है तो आपके कैफे में लोगों के आने के चांस बढ़ जाते हैं।

अतः आपका बिजनेस ज्यादा चलता है। जिस जगह साइबर कैफे की ज्यादा डिमांड हो उसी जगह इस बिजनेस को शुरू करें। जैसे सरकारी दफ्तर और कोर्ट जैसी जगहों पर इंटरनेट साइबर कैफे का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है अतः इन जगहों पर आपका बिजनेस अच्छे से चलता है।

साइबर कैफे के लिए कर्मचारी

वैसे तो अगर आपको इंटरनेट व टेक्नॉलॉजी के बारे में थोड़ा बहुत आता है। तो जब आप बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो आपको शुरुआत में किसी कर्मचारी की जरूरत नहीं पड़ती है।

लेकिन जब धीरे-धीरे आपके ग्राहक बढ़ने शुरू होते हैं, तब आपको सभी चीजों के लिए कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है। तब आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर्मचारी रख सकते हैं। आप 2 या 3 लोगो के साथ भी इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते है। बाद में बढ़ते डिमांड के साथ आप ज्यादा लोगों की नियुक्ति कर सकते है।

इंटरनेट यूसेज के अलावा अन्य सुविधाएं

अगर आप इंटरनेट साइबर कैफे का बिजनेस को और भी अच्छे तरीके से चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने कैफे में इंटरनेट की सुविधा के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी रखें क्योंकि अगर आप अपने ग्राहक को खुश कर पाते हैं, तो वह आपका एक परमानेंट ग्राहक बन जाता है।

जिससे आपको ही फायदा होता है। तो आप अपने कैफे में और क्या-क्या सुविधा रख सकते हैं, उसके बारे में आपको आगे हम बताने वाले हैं।

1. प्रिंटिंग की सुविधा

आप अपने साइबर कैफे में एक प्रिंटर भी रख सकते है। जिससे आप अपने ग्राहकों को प्रिंटिंग की सुविधा भी दे सकते हैं। आजकल प्रिंटिंग की काफी डिमांड भी रहती है, इसलिए आप एक प्रिंटर रख कर अपने बिजनेस को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

2. Xerox की सुविधा

आप एक Xerox मशीन रखकर अपने ग्राहकों को ज़ेरॉक्स की सुविधा भी प्रदान कर सकते हैं । नियमित रूप से लोगो को ज़ेरॉक्स की जरूरत अवश्य पड़ती है ।

लोग सरकारी और गैर सरकारी कामों के लिए आधार कार्ड , वोटर कार्ड आदि के जेरोक्स करवाते ही रहते हैं। अतः आप एक ज़ेरॉक्स मशीन रखकर अपने बिजनेस को और भी ज्यादा बढ़ा सकते है।

3. स्कैनर की सुविधा

कई बार लोगों को जरूरी दस्तावेज स्कैन कर दूसरी जगह भेजने की आवश्यकता भी पड़ती है। अतः आप अपने साइबर कैफे में एक स्कैनर भी रखें ताकि आपके दूकान में ग्राहकों की संख्या और भी ज्यादा बढ़े। 

4. आधार कार्ड , पैन कार्ड से संबंधित ऑनलाइन सुविधाएं

अपने इंटरनेट साइबर कैफे बिजनेस को और भी ज्यादा चलाने के लिए आप आधार कार्ड , पैन कार्ड आदि से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी अपने ग्राहकों को दे सकते हैं।

जैसे लोगों का आधार कार्ड निकलवाना, आधार कार्ड से नंबर लिंक करवाना , पैन कार्ड और आधार कार्ड में किसी तरह का बदलाव करवाना , केवाईसी (KYC) आदि की सुविधाएं देकर आप अपने ग्राहक बढ़ा सकते है और अपने बिजनेस को और भी बड़ा बना सकते हैं। 

अगर यह सब काम आपको खुद आता है, तो आप खुद भी कर सकते हैं, और अगर नहीं आता तो आप इसके लिए एक अलग से कर्मचारी भी रख सकते हैं।

मार्केट सर्वे जरूर करें 

किसी भी बिजनेस को करने के लिए उसका मार्केट सर्वे करना अत्यंत ही आवश्यक होता है। अतः आप इंटरनेट साइबर कैफे बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट का सर्वे जरूर कर लें। अपने आस पास चल रहे दूसरे इंटरनेट साइबर कैफे के मौजूदा रेट के बारे में पता लगा लें और फिर शुरुआत में उससे कम रेट रखे।

इसके अलावा आपके आस पास के एरिया में साइबर कैफे में और कौन कौन सी चीजों की ज्यादा डिमांड है। इस तरह की जानकारी पहले से ही प्राप्त कर लेने से आपको इस बिजनेस को चलाने में आसानी होगी।

Internet Cyber Cafe बिजनेस से मुनाफा

अगर मुनाफे की बात करें तो यह काफी चलने वाला बिजनेस है। अगर आप अपने इंटरनेट साइबर कैफे को सही ढंग से चलाएंगे तो महीने में कम से कम 30 से 35 हजार तक की कमाई कर सकते है।

लेकिन अगर अपने साइबर कैफे ऐसे जगह में ओपन किया है, जहां लोगों का बहुत आना जाना होता है, और उस एरिया में लोगों में इंटरनेट की काफी ज्यादा जरूरत है, तो आप इस बिजनेस से और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। यह आपके शॉप के एरिया और वहां के लोगों की जरूरत पर डिपेंड करता है।

इंटरनेट साइबर कैफे से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

जैसा कि आप लोगों को इंटरनेट की सुविधा प्रदान कर रहे है जहाँ एक क्लिक से इंसान अपने काम की जानकारी बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर लेता है परन्तु कई बार इन सुविधाओं का गलत इस्तेमाल भी किया जाता है जिसके वजह से आजकल साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है। इन चीजों का गलत इस्तेमाल न हो इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है।

  • आपके साइबर कैफे की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों की पूरी जानकारी आपको रिकार्ड करनी होगी। यह रिकॉर्ड आप एक रजिस्टर या अपने कंप्यूटर पर भी रख सकते है जिसमे उस दिन की तारीख, समय, व्यक्ति का नाम, पता, फ़ोन नंबर आदि रखें
  • सायबर कैफे इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की पहचान पत्र चेक करके उसकी एक कॉपी जरूर रखें।
  • अगर किसी व्यक्ति के पास पहचान पत्र नही है तो अपने वेब कैमरे की मदद से उसकी फोटो खींच कर रख लें। 
  • अगर कोई 18 साल से कम उम्र का लड़का या लड़की सायबर कैफे का इस्तेमाल करना चाहता हैं तो यह जरूरी होना चाहिए कि उनके साथ माता पिता या कोई बड़ा जरूर हो।
  • आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके साइबर कैफे में किसी प्रकार की आपत्तिजनक, अशलील या कोई आतंकवादी गतिविधियों का यूसेज न हो।

FAQ – Cyber Cafe Business Plan in Hindi

Q1. भारत में साइबर कैफे कैसे शुरू करें?

Ans. अगर आप खुद का साइबर कैफे शुरू करने की सोच रहे हैं और आप कहां अपना साइबर कैफे का business स्टार्ट कर सकते हैं, तो आप इसे किसी भी ऐसे स्थान में शुरु कर सकते हैं, जहां लोगों का आना जाना होता हो, जैसे कि आप इसे किसी रेस्टोरेंट या होटल से आसपास या किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके मे ओपेन कर सकते है। इसके अलावा आपको भारत सरकार के अधिनियमों के अंतर्गत आपको साइबर कैफे खोलने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत पड़ती है

Q2. साइबर कैफे खोलने में कितना खर्च आता है?

Ans. साइबर कैफे खोलने के लिए आपको कुछ कंप्यूटर की खरीदारी करनी होगी, बेहतर Internet कनेक्शन का प्रबंध करना होगा, फर्नीचर एवं फिक्सचर, सीसीटीवी कैमरा, इलेक्ट्रिसिटी और अन्य आवश्यक चीजें मिलाकर टोटल खर्च की बात करें तो 3 लाख रुपए से 3.5 लाख रुपए तक आपका लागत लग सकती है

Q3. क्या साइबर कैफे खोलने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है?

Ans. जी हाँ भारत में साइबर कैफे खोलने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता आपको होगी इसके लिए आपको ई मित्र आईडी लेनी होगी

Q4. साइबर कैफे खोलकर हम कितना कमा सकते है?

Ans. अगर अपने साइबर कैफे ऐसे जगह में खोला है जहां लोगों का बहुत आना जाना होता है तो आप महीने के कम से कम 25,000 रुपए से 30,000 रुपए तक आसानी से कमा लेंगे

Conclusion

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने साइबर कैफे का बिजनेस कैसे शुरू करें? Cyber Cafe Business Plan In Hindi के बारे में जाना, कि आखिर आप यह बिजनेस कैसे स्टार्ट कर सकते हैं, और इसमें आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है।

तो आपको या तो पता चल ही गया होगा कि, यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद है या नहीं, अगर आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे शेयर जरूर करें। ताकि उनको भी इस बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सके।

अन्य पढ़े :

23 Comments

Leave a Reply to vishal kumar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *