जिम या फिटनेस सेंटर का बिजनेस कैसे शुरू करें? Gym Business Plan in Hindi

Gym Business Plan in Hindi – आपने अक्सर अंग्रेजी की एक कहावत “Health is wealth” जरूर सुनी होगी जोकि आज के समय बिल्कुल Fit बैठती है और अपने जीने का सही उद्देश्य अपनी सेहत का ध्यान रखना ही है जिसके चलते हम एक तंदुरुस्त और अच्छी जिन्दगी जीते है बडे़ – बडे Health campaigns के चलते लोग Healthy lifestyle के प्रति जागरूक हुए हैं और जिम जाने वाले लोंगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है ।

इसलिए जो लोग कोई अच्छा बिजनेस आईडिया खोज रहे हैं उनके लिए Gym एक अच्छा बिजनेस मॉडल है लेकिन आपके दिमाग में सवाल घूम रहा होगा की Gym Ka Business Kaise Shuru Kare? इस समय जब लोग महामारी और नई – नई बिमारीयों के चलते परेशान है वही कुछ वैज्ञानिक रीसर्चों में सामने आया है की रेगुलर एक्सरसाइज करने से हर प्रकार के रोग के होने का खतरा कम होता है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है। इसी के चलते चाहे महिलाएं हो या पुरुष सभी में जिम जाने का क्रेज बढ़ रहा है और जो लोग Gym के बिजनेस में जाना चहाते हैं उनके लिए भी सुनहरा मौका है ।

जिम के बिजनेस में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें एक बार निवेश करने के बाद आप कई सालों तक लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं लोग इन दिनों छोटे छोटे स्थानों पर जिम खोलकर अच्छे पैसे कमा रहे हैं आज हम इस आर्टिकल जिम का बिजनेस कैसे शुरू करें और जिम खोलने के लिए किन चीजों का ध्यान रखना चाहिये । इस पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं

Table of Contents

Gym क्या है?

Gym इंसान की physical fitness जुड़ा हुआ कार्य है, Gym यानी वो जगह जहां मशीनें या exercise की मदद से हम अपने आपको fit रखते है। अक्सर Gym जाने के लिए लोग अपने दिन का कोई भी समय choose कर सकते है जिस समय पर वो जा सके।

Gym में अपने customers को Gym का मालिक trainer भी देता है। आसान भाषा में कहा जाए तो ऐसी जगह जहां हम exercise करते है उसे हम Gym कहते है। Gym में exercise करने का समय 2 से 4 घंटे तक का होता है। आज कल लोग yoga और spiritual growth कि तरफ भी बढ़ रहे है इसलिए कही Gym में yoga centre कि सेवा भी उपलब्ध की जाती है। अब हम आपको Gym कैसे खोले step by step बताएंगे।

यह भी पढ़े : कॉफी शॉप कैसे खोलें?

जिम या फिटनेस सेंटर कैसे खोले? (2023) How to start Gym or Fitness Center Business in Hindi

How to start Gym or Fitness Center Business in Hindi

अगर आप Gym खोलना चाहते है तो आपके पास Gym से संबंधित सारी जानकारी होनी चाहिए। जैसे Gym Start करने कि उम्र क्या है? Gym में कौन से equipment कि जरूरत है, trainer कि fees, proteins की जानकारी और बहुत कुछ।

आपको अपने budget का विश्लेषण करके ये समझने की जरूरत है कि आप कितने पैसे invest कर सकते है। हम आपको ये बता दे कि अगर आप Gym खोलना चाहते है तो आपको कम से कम 5 लाख तक investment करनी होगी। अगर आप officially अपनी Gym को खोलना चाहते है तो नीचे दिए गए method को follow करे।

  • एक बार उन लोगों से जरूर मिले जो Already इस बिजनेस में सक्सेसफुल हैं।
  • उनसे अपने प्लान और बिजनेस के बारे में बात करें 
  • उनसे सलाह और मशवरा जरूर लें क्योकि ऐसे लोगों के पास सालों से बिजनेस में जमे रहने के कारण अच्छा अनुभन होता है 
  • हो सकता है वो आपको कुछ गलतियों से बचने की सलाह भी दें जिससे आप Heavy loss से बचेंगे

1. किस तरह के जिम की शुरुआत करना चाहते है?

जिम दो तरह के होते हैं पहला जिम जो कार्डियो उपकरणों और वेट लिफ्टिंग आदि की सुविधाओं से युक्त होता है इसमें वजन कम करना, बॉडी बनाने आदि की ट्रेनिंग दी जाती है दूसरा फिटनेस सेंटर जिसमे वजन घटाना, वजन बढ़ाना, योगा, एरोबिक्स, मार्शल आर्ट, आसन आदि सिखाए जाते हैं फिटनेस सेंटर का बिजनेस जिम की तुलना में थोड़ा महंगा होता है जिम हो या फिटनेस सेंटर, दोनों के लिए विस्तृत ज्ञान और अनुभव जरुरी होता है

2. Gym में किसी Certified ट्रेनर को हायर करें

शुरूआत में आपके पास बिजनेस में पैसा लगाने के लिए आमदानी कम होगी लेकिन यकीन मानिये अगर आपको ट्रेनिंग ओर जिम का इतना अनुभव नही है तो एक Certified Trainer आपके लिए काफी मददगार हो सकता है :-

1. इससे आपके जिम की authenticity बढ़ेगी और लोगों के प्रभावित होने पर word of mouth marketing भी होगी

2. एक अच्छे ट्रेनर को जिम बिजनेस का अच्छा तजुर्वा होता है जो आपके लिए फायदेमंद होगा ।

3. आपके पास इससे थोड़ा फ्री टाइम बचेगा जिससे आप दूसरे जरूरी कामों को निपटा पाएगे ।

4. लेकिन उसके अनुभव से सीख कर खुदको भी ट्रेन रखिये क्योकि Long term में आपको पैसा बचाना है ताकि बिजनेस ज्यादा प्रोफिटेबल हो ।

3. Gym के लिए स्थान का चयन   

जिम या फिटनेस सेंटर के बिजनेस के लिए स्थान यानी जगह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है ऐसा नहीं है कि आप इसे शहर के किसी प्राइम लोकेशन पर ही शुरु करें, आप इसे किसी गली में भी खोल सकते हैं, लेकिन यह जरुरी है कि वहां आने वालों के लिए पार्किंग की सुविधा जरुर हो आप इसे किसी भी फ्लोर पर शुरु कर सकते हैं एक अच्छा जिम खोलने के लिए 2000 से 2500 स्क्वायर फीट तक का प्लॉट जरुरी है बजट कम हो तो थोड़ा कम जगह भी चल सकता है इतना जगह तो जरुर होना चाहिए कि कम से कम 15 मशीन जरुर आ जाए

जगह चुनते टाइम इन Points को ध्यान रखें :-

1. अपना जिम आवासीय कॉलोनियों और वाणिज्यिक क्षेत्रों के आस – पास ही खोलने की कोशिश करें, हमेशा भीड़-भाड़ वाली जगह चुनें अगर आप ऐसा करते हैं तो पहले ही महीने से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी । 

2. अगर आपने गलती से ऐसी जगह चुनते हैं जो ग्राहक की नजर में प्रमुख या प्रसिद्ध नहीं है तो शायद आपको Gym जमाने में टाइम लग जाएगा ।

4. जिम का माहौल प्रेरणादायक रखें 

1. सिर्फ दीवारों पर motivational posters चिपका देने से काम नहीं चलेगा, आपको अपने जिम का माहौल भी motivational रखना है

2. आपके जिम का माहोल अगर Positive and motivational होगा तो जिम के सदस्य भी लम्बे समय तक आपके साथ टिके रहेेगे 

3. जिम के सदस्यों से अपना बर्ताव अच्छा रखें और समय – समय पर उनको Guide भी करते रहें क्योकि आपके जिम में सदस्यों की संख्या वही लोग बढ़ाएगे जो पहले से आपके Gym के Membar हैं 

4. जिम का सामान खरीदने के दौरान रिसर्च शैलियाँ, डिज़ाइन, matching equipment, अच्छी गुणवत्ता वाले स्पीकर का ध्यान रखें 

5. जिम का रजिस्ट्रेशन

नियमों के अनुसार जिम का रजिस्ट्रेशन स्माल स्केल इंडस्ट्री के तहत होता है इसके लिए जिले के उद्योग विभाग से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं फॉर्म में सभी नियमों का उल्लेख होता है इस फॉर्म के भरने के बाद आपको जिम चलाने का लाइसेंस प्राप्त हो जाता है शुरुआती दौर में उद्योग विभाग अस्थायी लाइसेंस देता है, बाद में आप स्थायी लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं आजकल रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था है ऑनलाइन सुविधा से आप भागदौड़ से बच सकते हैं

जिम खोलने के लिए जरूरी है ये मशीनें

सामान्य जिम के लिए कम से कम 15 मशीनों की जरूरत होती है जिम के लिए जिन मशीनों की जरूरत होती है, उनमें ट्रेड मिल, बेंच प्रेस, लेग प्रेस, लैट पुल डाउन, बटर फ्लाई, पैक डेक, बेंच प्रेस, लेग प्रेस, केबल क्रॉस ओवर, डिप बार, प्रीचर बेंच, सिटअप बेंच, दो नॉर्मल बेंच, योगा मैट, स्किपिंग रोप, रॉड, डंबल, स्टैंड वगैरह आदि महत्वपूर्ण है इन मशीनों में सबसे महंगा ट्रेड मिल होता है ट्रेड मिल पर लोग दौड़ लगाते हैं बिजनेस के लिहाज से बेहतर ट्रेड मिल की कीमत लगभग 01 लाख रुपये होती है कम दाम वाले ट्रेड मिल घर के लिए ठीक होता है लेकिन बिजनेस के लिए नहीं

इसके अलावा आपको AC, लाइट, म्यूजिक सिस्टम और इंटीरियर डेकोरेशन पर भी एक बार निवेश करना होगा जिम की कई मशीने लोकल में भी बनवाई जा सकती है लोकल मशीनें बनवाते वक्त भी क्वालिटी से समझौता न करें

यह भी पढ़े : भारत में मेडिकल स्टोर कैसे खोले?

जिम की मशीनें कहां से खरीदें?

कई बड़ी कंपनियां हैं तो जिम के लिए मशीनों का निर्माण करती हैं हर बड़े शहरों में ऐसे शोरुम मौजूद होते हैं, जहां जिम के लिए आधुनिक मशीनें बिकती है कई मशीनें आपका अपने यहां लोकल में बनवा सकते हैं मशीनें खरीदने के लिए इंटरनेट आपकी बड़ी मदद कर सकता है इंटरनेट की मदद से आप अलग अलग कंपनियों के मशीनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं इससे आपको हर जगह के रेट भी मालूम हो जाएंगे और आप अपनी सुविधा के हिसाब से खरीद कर सकते हैं

प्रशिक्षित होना आवश्यक है

जिम या फिटनेस सेंटर की शुरुआत करने से पूर्व आपको प्रशिक्षित होना आवश्यक है अगर आप स्वयं प्रशिक्षित नहीं हैं तो आपको ट्रेनर या कोच की जरुरत होती है बिना ट्रेनर आप जिम और फिटनेस सेंटर के व्यापार की कल्पना भी न करें ट्रेनर या फिर कोच के लिए अनुभवी को ही वरीयता दें

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जिम संचालक को अपनी बॉडी को भी फिट बना लेना चाहिए जब आपके जिम या फिटनेस सेंटर पर कोई आता है तो सबसे पहले संचालक की बॉडी की ओर ही देखता है ऐसे में अगर आपकी बॉडी फिट नहीं है तो इम्प्रेशन खराब पड़ता है

जिम या फिटनेस सेंटर की प्रचार प्रसार बेहद जरूरी

बिजनेस कोई भी हो, उसका एक नियम ही होता है जितनी बिक्री उतना ही लाभ इसका मतलब यह है कि जितने ग्राहक आएंगे, लाभी उतना ही ज्यादा होगा जिम की आमदनी वहां आने वाले ग्राहकों पर ही निर्भर होगा जितने ज्यादा लोग आपके जिम और फिटनेस सेंटर का हिस्सा बनेंगे, आपकी आमदनी उसी हिसाब से होगी

कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपके जिम और फिटनसे सेंटर का प्रचार हो प्रचार को आकर्षक बनाएं बिना प्रचार के लोगों को आपके जिम की जानकारी नहीं हो पाएगी इलाके के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगवाने के अलावा सोशल मीडिया पर भी प्रचार करा सकते हैं लोकल न्यूज चैनल और अखबारों में विज्ञापन भी दिया जा सकता है

इलाके को करें टारगेट

अपने जिम के ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए आपको एक इलाके को टारगेट कर लेना चाहिए याद रखें कि आपके यहां 10 किलोमीटर दूर से लोग नहीं आएंगे, इसलिए एक क्षेत्र विशेष तक प्रचार की गतिविधियों को सीमित रखें बेवजह के प्रचार से आपकी उर्जा और धन दोनों बर्बाद होगा

जिम खोलने में महीने का खर्च कितना हो सकता है?

उदाहरण के तौर पर मान लिया जाए कि आपने जिम शुरु करने के लिए 15 हजार रुपये महीने किराए के हिसाब से जगह लिया है इसमें 10 हजार रुपये का बिजली बिल और 15 हजार रुपये ट्रेनर और 10 हजार रुपये अन्य कर्मचारियों का वेतन है इस हिसाब से आपका मासिक खर्च 50 हजार रुपये है 20 हजार रुपये आपको अलग से मशीनों का जोड़ना होगा अब आपका कुल मासिक खर्च 70,000 रुपये होता है अगर आप खुद ट्रेनर हैं तो ये 15 हजार रुपये बच जाते हैं गर्मी के दिनों में बिजली बिल आधा हो जाता है.

जिम की फीस क्या रखे?

आम तौर पर जिम की फीस 1000 रुपये मासिक होती है अगर आपके जिम में 200 लोग भी नियमित तौर पर आते हैं तो आपको फीस से 2 लाख रुपये प्राप्त होते हैं छोटे मोटे खर्चों को निकाल दे तो आपको हर महीने 1 लाख रुपये आसानी से बच जाएंगे जब मशीनों का कॉस्ट निकल जाता है तो फिर आपकी ये आमदनी सीधे 1 लाख 40 हजार रुपये मासिक हो जाता है कोशिश हो कि 200 ग्राहकों की संख्या हमेशा मेंटेन रहे

यह भी पढ़े : मोबाइल शॉप कैसे खोले?

जिम चलाने के लिए आपको कितने लोगों की जरूरत पडेगी?

आमतोर पर बड़े जिमों में इतने लोग जिम को मेनेज करते हैं :-

1. रिसेप्शनिस्ट ‍
2. सफाई करने वाला
3. बिक्री प्रतिनिधि
4. हाउसकीपिंग
5. विशेष प्रशिक्षक
6. चिकित्सक (अगर आप फिजियोथेरेपी प्रदान कर रहे हैं ‍)
7. टेक्निकल सर्विस

नोट :- शुरूआत में आपको इतने लोगों की जरूरत की अवाश्यकता नही होगी क्योकि ज्यादातर छोटे मोटे काम आप खुद निपटा लेंगे।

आमदनी बढ़ाने के तरीके

आप मशीन चाहें खरीदें या फिर किसी मैन्युफैक्चरर से निर्माण कराएं तो इस बात का ध्यान रखें कि मशीनें ऐसी हो जिनका कई तरह से इस्तेमाल किया जा सके मशीनें एडजस्टेबल होनी चाहिए ताकी उनसे कई तरह के एक्सरसाइज किया जा सके इससे आपको जगह और पैसे दोनों की बचत होगी वेंटिलेशन पर हमेशा नजर बनाए रखें इससे बिजली की खपत कम होगी और बिल कम आएगा जब जरुरत न हो, मशीनों को बंद कर दें

अगर कोच या ट्रेनर की मदद से जिम चला रहे हैं तो खुद भी सीखना शुरू कर दें ऐसे में आपकी उनके प्रति निर्भरता कम होगी और अपना काम खुद संभाल पाएंगे जब खुद ही ट्रेंड हो जाएंगे तो ट्रेनर या कोच को देने वाले वेतन की बचत हो जाएगी

जिम के साथ सप्लीमेंट का बिजनेस शुरू करें जब आप खुद जिम का संचालन करने लगेंगे तो लोग सपलीमेंट भी आपसे ही खरीदेंगे सपलीमेंट का बिजनेस करने वाली कंपनियां आपको इसके लिए अच्छा खासा मार्जिन भी देंगी अगर जगह आपने किराए पर लिया है तो खाली वक्त के लिए उसमें कोई दूसरी गतिविधियां भी कराएं जैसे डांस या म्यूजिक क्लास

Gym Franchise लें 

1. यदि आप जिम बिजनेस को लेकर काफी passionate है लेकिन सब कुछ जीरो लेवल से शुरू नही करना चहाते तो फिर आप Franchise ले सकते हैं । 

2. Franchise लेने पर आपको ज्यादा दिमाग का दही नही करना पडेगा क्योकि इसमें सभी जरूरी स्टेप्स जैसे – legal permits लेने से लेकर अच्छी जगह के चुनाव तक सभी काम ब्रांड का मालिक करेगा ।

3. इससे आपके आपको भारी नुकसान होने का जोखिम कम रहेगा प्लस आपको अनुभन भी मिलेगा 

कुछ सावधानियां भी जरूरी

1) जिम शुरू करने के पहले कुछ सावधानियां भी जरूरी है कई बार जरूरी एहतियात न बरतने की वजह से लेने के दने भी पड़ सकते हैं सबसे पहले जिस स्थान पर जिम खोलना हो, उस भवन की मजबूती पर पूरी चर्चा मकान मालिक के साथ कर लें क्योंकि आपके बिजनेस में भारी भारी मशीनें लगाई जाती है

2) जिम के लिए आने वाले लोगों ने उनका हेल्थ सर्टिफिकेट अवश्य मांगे हेल्थ सर्टिफिकेट कोई भी मान्यता प्राप्त डॉक्टर या अस्पताल जारी कर सकता है अगर किसी भी ग्राहक के साथ कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होगी तो वह आप पर क्लेम नहीं कर सकता है

3) जिस मशीन की जानकारी न हो, उसके बारे में पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें ज्यादा दुविधा हो तो यूट्यूब की मदद ले सकते हैं

4) अगर आप जिम के साथ सप्लीमेंट का बिजनेस भी कर रहे हैं तो क्वालिटी प्रोडक्ट ही बेचें, अन्यथा आपकी विश्वसनीयता प्रभावित हो सकती है

5) अपने जिम एरिया में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं, यह आपको आने वाली कई समस्याओं से बचाने का कार्य करेगा। अपने जिम और उसमे जुड़ने वाले सदस्यों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करें।

खुद जिम ट्रेनर नही हैं तो इन बातों का रखें ख्याल :-

जिम शुरू करने से पहले यह बात बहुत आवश्यक है की आप खुद तंदरुस्त हों,इसका असर आपके जिम के अन्य सदस्यों के साथ ही साथ जिम में आने वालों लोगों पर भी पड़ेगा। जिम खोलने से पहले आपको जिम से जुड़ी जानकारियां होनी जरूरी हैं, अगर आप इस मामले में पीछे हैं तो तुरंत ही जिम से जुड़ी तमाम जानकारियां सीखने का प्रयास शुरू कर दीजिए। और अगर आप जिम से जुड़ी जानकारियां नही सीखना चाहते हैं या आप शारीरिक तौर पर उतने तंदरुस्त नहीं हैं तो आपको जिम खोलने के बाद हमेशा ही एक स्टाफ एसिस्टेंट के तौर पर हायर करना पड़ेगा।

बिना निवेश के जिम कैसे खोल सकते हैं?

दोस्तों कुछ ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें बिना किसी निवेश के आसानी से शुरू किया जा सकता है। लेकिन जब बात जिम के बिज़नेस की हो तो यह संभावना खत्म हो जाती है। बिना इन्वेस्टमेंट के जिम खोलना नामुमकिन है। जिम में मुख्य भूमिका उपकरणों की होती है और पैसों का निवेश किए बिना जिम में इस्तमाल होने वाली महीने खरीद पाना असम्भव है। इसलिए आप केवल जिम के बिजनेस को शुरू करने में आने वाले खर्च को कम करने का प्रयास कर सकते हैं। और योजनाबद्ध तरीके से कम इन्वेस्टमेंट में जिम की शुरूआत कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त अगर आपके पास निवेश के लिए पैसे नहीं हैं तो किसी जिम में रेंट पर थोड़ी जगह ले करके भी अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं आप लोगों को उनके घर में जाकर के भी जिम ट्रेनिंग दें सकते हैं। दोस्तों अगर आप बिना निवेश के जिम का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप बिना किसी भी उपकरण के ही अपने घर में फिटनेस सेंटर की शुरुआत कर सकते हैं इसके लिए आप अपने घर पर एरोबिक्स क्लास, योगा एवं कई तरह के फिटनेस डांस फॉर्म की ट्रेनिंग उपलब्ध करवा सकते हैं।

जिम के बिजनेस से होने वाला मुनाफा

अगर आप।जिम सेंटर का बिजनेस शुरू करते हैं तो जिम सेंटर में आने वाला प्रॉफिट इस बात पर निर्भर करता है कि आपका जिम कैसे लोकेलिटी में है। इसके बाद आपकी जिम में कितने कस्टमर है और अपना जिम ट्रेनिंग फीस क्या रखी है इस पर भी होने वाला मुनाफा निर्भर करता है। यदि आप अपने जिम सेंटर की शुरुआत 70 से 80 लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट से करते हैं तो आपको साल भर में लगभग 15 से 20 लाख रूप तक का प्रॉफिट प्राप्त हो सकता है।

FAQ – Gym Business Plan in Hindi (2023)

Q1. क्या जिम एक लाभदायक व्यवसाय है?

Ans. यह कई चीजों पर निर्भर करता है, आपकी लोकेशन, मैनेजमेंट, सदस्यों की संख्या और दूसरे कारक अगर आप सब कुछ सही मेनेज करते हैं तो Gym आपके लिए काफी profitable होगा 

Q2. जिम को शुरू करने में कितना पैसा लगता है?

Ans. आमतौर पर 5 से 50 लाख, इसके अतिरिक्त ये कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे- मशीनों की संख्या, जगह का आकार और किस जगह जिम खोला जा रहा है ।

Q3. जिम ट्रेनर की सैलरी कितनी होती है?

Ans. अगर हम India की बात करें तो एक अच्छे और अनुभवी जिम ट्रेनर की सैलरी 40,000 रू से लेकर 1,00,000 रू तक हो सकती है 

Q4. जिम का सामान और मशीनें खरीदने में कितना पैसा लगेगा?

Ans. जिम के सामान की कीमत अब ये भी कई चीजों पर निर्भर करता है जैस- आप कितना सामान खरीद रहे हैं, नया खरीद रहे हैं या second-hand खरीद रहे हैं, लेकिन फिर भी Gym equipment और cardio machines सहित आपके 2 से 3 लाख तक लग सकते हैं 

Q5. क्या जिम उपकरणों को किराये पर लेना ज्यादा फायदेमंद है या खरीदना बेहतर है?

Ans. ये कुल – मिला कर आपके बजट पर निर्भर करता है क्योकि समान को किराये पर खरीदने पर आप शुरूआत में बहुत पैसा बचा सकते हैं लेकिन Long term में देखें तो आपको काफी पैसा चुकाना पडेगा वही अगर आप खुदकी मशीने खरीदते हैं तो आपको शुरूआत में तो काफी पैसा देना पडेगा लेकिन आगे आपका काफी पैसा बचेगा ।

Q6. जिम में कौन कौन सा सामान होता है?

Ans. Gym Saman List: Dumbbells, Hand Grip Strengthener, Pull-Up Bars, Push-Up Bars, Resistance Bands, Stability Ball, Abdominal Wheel, Skipping Rope आदि

अन्य पढ़े :

8 Comments

Leave a Reply to Yashraj Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *