सैलून बिजनेस कैसे शुरू करें? Gents Salon Business Plan in Hindi

नाई की दुकान या Salon Business आज के समय में दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है जिसका कारण है आदमियों का इसके प्रति बढ़ता रुझान पहले केवल लड़कियां ही पार्लर पर जाया करती थी पर आज ग्लैमर की दुनिया का चलन है जिसके कारण लड़के भी सैलून का सहारा लेते देखे जा रहे हैं आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है फिर चाहे वह लड़का हो लड़की| लड़के भीड़ में अपनी आकर्षित छवि बनाने के लिए महँगे महँगे सैलून पर जाना उचित समझते हैं व सैलून के कर्मचारी कम लागत में एक ही व्यक्ति से काफी अच्छे पैसे वसूल लेते हैं।

लड़के अपनी प्रभावित लुक को बनाने के लिए वे बालों में कलर, बालों की कटिंग, चेहरे पर कई तरह के काम करवाते हैं जिस के कारण इस बिजनेस को शुरू करने से व्यक्ति अपने आपको आर्थिक रूप से मजबूत कर सकता है और एक बेहतरीन भविष्य की भी कामना कर सकता है।

पहले के समय में नाई के काम को बहुत ही छोटा आंका जाता था परंतु अब आप देखेंगे कि नाई की दूकान या Barber Shop एक बड़े स्तर तक पहुंच गया है। अगर आप भी नाई की दूकान खोलना चाहते है तो आज हम आपको इस बिजनेस के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आइये जानते हैं कि कैसे सैलून बिजनेस शुरू करें

सैलून बिजनेस क्या है

सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए कि सैलून बिजनेस किसे कहते हैं। जिन दूकानों पर आप अपने बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाने जाते है उसे ही gents salon या नाई की दूकान कहते है। आज के समय में फर्क सिर्फ इतना ही है कि अब नाई की दूकान पर सिर्फ बाल ही नही कटवाए जाते बल्कि इस बिजनेस को अब बड़े पैमाने पर चलाया जाता है।

gents salon में आप बाल कटवाने और दाढ़ी बनवाने के अलावा बॉडी मसाज,  पेडीक्योर, मेनिक्योर, फैशियल, ब्लीच, हेयरस्पा आदि भी कर सकते है इसे  ही सैलून बिजनेस कहते हैं। कुछ सैलून तो इतने बड़े होते है कि वहां 5 से 10 कर्मचारी भी काम करते हैं। कुछ बड़े बड़े सैलून तो ब्रांड के नाम से भी जाने जाते है जैसे शहनाज़ हुसैन, लैक्मे, जावेद हबीब, Loreal, B Blunt आदि।

भारत में सैलून बिजनेस का स्कोप (Scope)

भारत में जेंट्स सैलून का बिज़नेस आज के समय में काफी बढ़ चूका है क्योंकि आज हर कोई अपनी पर्सनलिटी को लेकर सचेत रहता है| जिसके लिए लड़कों को हर समय जेंट्स सैलून के जरूरत महसूस होती है आधुनिकरण के चलते आज शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक युवाओं में सैलून के प्रति लगाव दिख रहा है

यही कारण है कि हर साल सैलून इंडस्ट्री से होने वाली कमाई करोड़ों का आंकड़ा छू रही है इस आंकड़े के आधार पर हम कह सकते हैं कि अब भारत में भी जेंट्स सैलून का चलन सातवें आसमान पर है।

नाई की दुकान कैसे शुरू करें? How to Start Hair Salon Business in Hindi

How to Start Hair Salon Business in Hindi
Hair Salon Business in Hindi

सैलून खोलना के लिए उचित स्थान का चयन

नाई की दुकान खोलने से पूर्व एक उचित स्थान का होना बहुत जरूरी है जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आप के सैलून पर आ सकें ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां उसकी मांग ज्यादा हो। तो इसके लिए कुछ मुख्य जगहों को आप चुन सकते हैं जैसे मार्केट, स्कूल – कॉलेज के आस पास या सड़क किनारे आदि।

इसके अलावा रेसिडेंशियल इलाकों में भी सैलून काफी चलती है क्योंकि लोग अपने घर के आस पास ही सैलून में जाना ज्यादा पसंद करते है। अतः अगर आप नया सैलून खोलने जा रहे हैं तो इस बात की अच्छे से जांच पड़ताल कर लें कि उस स्थान के आस पास कोई अन्य सैलून न खुला हो।

सैलून खोलने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है

जैसा कि पहले सैलून में सिर्फ बाल कटवाए या दाढ़ी ही बनवाये जाते थे तो सिर्फ कैंची और कंघी से भी काम चल जाया करता था पर अब ऐसा नही है आजकल सैलून में त्वचा और शरीर की देखभाल से जुड़ी सारी सुविधाएं दी जाती है जिसके लिए कई तरह के उपकरण भी लगते है। अगर आप भी Gents Salon Business खोलना चाहते हैं तो आपको इन चीजों की जरूरत अवश्य पड़ती  है।

  • Wall mirror
  • Rotating चेयर
  • हेयर cutting मशीन
  • Dryer
  • Trimer
  • फैशियल chair
  • फैशियल स्टीमर
  • बॉडी मसाजर
  • Ultra sonic machine
  • Hair straitening  machine
  • फुट स्पा

अपने नए सैलून में कस्टमर की संख्या कैसे बढ़ाएं

अगर आप salon खोलना चाहते है तो आपको अपनी दुकान के चमक धमक पर खासा ध्यान देना होगा ताकि आपका salon देखने पर काफी आकर्षक लगें और ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचे। इसके अलावा आप अनुभवी लोगों को ही अपने सैलून पर रखें ताकि आपका हर एक कस्टमर अच्छी सर्विस पाएं और संतुष्ट होकर ही आपके सैलून से जाये।

इससे आपके सैलून में नियमित कस्टमरों की संख्या बढ़ेगी। साथ ही साथ आप लोगो के बैठने के लिए अतिरिक्त चेयर भी रखें जितना ज्यादा आप अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस देंगे उतने ही ज्यादा आपके salon में ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी।

सैलून बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन

दोस्तों सैलून बिजनेस में पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है इसके लिए किसी भी तरह के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है लेकिन फिर भी आपको रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी हो जाता है। अगर आप गांव में दुकान कर रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर आप किसी नगर निगम या फिर ऐसी जगह पर दुकान कर रहे हैं जहां पर नियम कानून अलग है तब आप सभी नियम को अच्छी तरीके से जान कर अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को करने वाले तब आपको जीएसटी नंबर की आवश्यकता भी पड़ती है इसके लिए आपका सालाना टर्नओवर सरकार के द्वारा निर्धारित की गई राशि से अधिक होता है तभी आपको जीएसटी नंबर लेना अनिवार्य होता है।

सैलून खोलने में कितना पैसा लगेगा?

किसी भी काम को शुरू करने से पूर्व निवेश की जानकारी होनी अनिवार्य होती है जिससे व्यक्ति अपने बजट के हिसाब से व्यापार का चुनाव कर सके| इसी कड़ी में एक बेहतरीन गुणवत्ता वाले सैलून के लिए 2 से 2.5 लाख रुपए तक की जरूरत पड़ती है| जिसके अंतर्गत केवल आपके सैलून से जुड़े महत्वपूर्ण मशीनें जैसे ड्रायर, स्ट्रीमर,आरामदायक कुर्सियां, उपयोग में आने वाली कैंचियां, क्रीमें आदि शामिल होती हैं।

लेकिन अगर सैलून के लिए आपके पास अपना निजी स्थान नहीं हैं व आपको सैलून किराये पर लेना पड़ रहा तो आपका बजट बढ़ भी सकता है साथ ही सैलून के लिए निवेश आपके बिजनेस के हिसाब से कम और ज्यादा भी हो सकता है| जेंट्स सैलून खोलने के लिए आपको अपनी जमा कुंजी को इस्तेमाल में लाने की जरूरत नहीं इसके लिए आप सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओं के अंतर्गत भी बैंकों से बहुत ही कम ब्याज पर लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही आप किसी उच्च सैलून की फ्रेंचाइज़ी भी ले सकते हैं लेकिन इस तरह से निवेश करने पर आप अपना सैलून स्वतंत्र रूप से नहीं चला सकते क्योंकि आपको उनके हिसाब से ही अपने सैलून का अंदरुनी नकशा तैयार करना होगा व साथ ही कुछ पैसे भी जमा करवाने पड़ सकते हैं।

सैलून बिजनेस से कितना मुनाफा होता है

किसी भी व्यापार के मुनाफे का विश्लेषण तब किया जाता है जब आपके खर्चो के बाद भी आपके पास कुछ पैसे बच रहे हों अगर नाई की दूकान की बात की जाए तो ज्यादा पैसे केवल शुरुआत में ही लगते हैं हालांकि सैलून की कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है जैसे आपका सैलून कैसे स्थान पर खुला हुआ है वहां प्रति दिन कितने ग्राहक आपके पास आ रहे हैं| आपके अगल बगल में कितने अन्य सैलून हैं।

नाई की दूकान छोटी हो या बड़ी, हमेशा ही मुनाफे का बिजनेस ही होता है। खासकर शादी व्याह और त्योहारों में इसकी डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है। लोग सैलून के ऊपर हजारों तक खर्च करने से पहले नही सोचते है क्योंकि बात यहां पर सौंदर्यता से जुड़ी हुई होती है। अतः आप भी एक salon खोलकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

अनुमानन अगर कहा जाय तो एक छोटे सैलून से आप एक महीने में 15 से 20 हजार तक का मुनाफा कमा सकते है वही दूसरी ओर अगर बड़े स्तर के सैलून की बात करें तो यह उनके सैलून में आने वाले कस्टमर की संख्या पर भी निर्भर करता है। आप इस बिजनेस से लाखों तक भी कमा सकते है। इस लिए आज के समय में लड़कों की मांगों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जेंट्स सैलून बिजनेस का चुनाव एक सफल निर्णय है।

यह भी पढ़े : लेडीज ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

सैलून बिजनेस के लिए मार्केटिंग है जरूरी

किसी भी व्यापार को जल्द से जल्द लोगों तक अपनी पहचान बनाने के लिए मार्केटिंग की जरूरत पड़ती है| इसी प्रकार आपको भी अपने सैलून के काम के लिए मार्केटिंग करने की जरूरत है आप विभिन्न तरीको से मार्केटिंग कर सकते हैं

सोशल मीडिया :- आधुनिक युग के चलते सोशल मीडिया सैलून की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है| ना तो इसमें किसी तरह के पैसे की जरूरत पड़ती व साथ में एक ही समय पर आप का संदेश कई लोगों तक पहुंच सकता है। आजकल अधिकतर युवा सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा समय व्यतीत करते हैं व अगर आप अपने सैलून से संबंधित विज्ञापन या जरूरी सुचना लोगों के साथ सांझा करते हैं तो आपको अवश्य ही इसका लाभ मिलेगा।

शुरूआती ऑफर्स और दाम :- मार्केटिंग के लिए आप अपने सैलून में आने वाले ग्राहकों को कुछ ऑफर्स भी प्रदान कर सकते हैं जैसे एक ही पैकेज में अन्य कोई और सेवा दे सकते हैं साथ ही आप अपने सैलून के दामों को दूसरे सैलून की अपेक्षा कम कर सकते हैं ऐसा करने से लोग आपके सैलून के प्रति आकर्षित होंगे व भविष्य में आपके सैलून पर आया करेंगे।

वेब साइट :- आप अपने सैलून के लिए वेब साइट भी बनवा सकते हैं जिसमें आप को सैलून से जुड़ी सभी जानकारियां देनी होंगी जैसे सेवाएं, मूल्य, ऑफर्स आदि साथ ही आप विडियो और फोटो भी डाल सकते हो व सबसे जरूरी जानकारी आप अपने सैलून का पता जरूर डालें और पता डालते वक्त अपने सैलून के आस पास की किसी मशहूर जगह को जरूर अंकित करें।

पैम्पलेट और इश्तहार :- स्थानीय मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा और लाभकारी तरीका है कि आप अपने सैलून के लिए पम्पलेट छपवा सकते हैं| इन पेम्पलेट्स को आप किसी बस अड्डे या मार्किट या कोई भी ऐसा स्थान पर जहां लोगों का आना जाना ज्यादा होता है वहां चिपका सकते हैं साथ ही आप अपने स्थानीय क्षेत्र के अख़बार और पत्रिका में भी इश्तहार दे सकते हैं।

सैलून बिजनेस में होने वाले रिस्क (risk)

हर व्यापार की भाँति जेंट्स सैलून में भी काफी रिस्क बना रहता है जिनसे आपके सैलून के प्रति लोगों की नकारात्मक छवि बन जाती है।

एलर्जी :- सैलून में लोगों के बालों और चेहरे पर कई तरह के उत्पादों का प्रयोग किया जाता हैं| जिनसे कई बार लोगों को चर्म रोग जैसी बीमारियां भी हो जाती हैं या कोई उत्पाद से एलर्जी भी हो सकती है| इस समस्या से बचने के लिए आप बेहतरीन गुणवत्ता वाले उत्पादों का अपने सैलून में समावेश करें।

प्रतिस्पर्धा :- आज के समय में सैलून के व्यवसाय के प्रति लोगों का रुझान काफी बढ़ रहा है जिसके कारण कई सैलून एक ही स्थान में खुल गए हैं इसके लिए आपको अपने नियमित ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाये रखने जरूरी हैं व साथ ही नए ग्राहकों को अपने कौशल से अपनी सैलून की ओर आकर्षित करें| ऐसा करने से आप लम्बे समय तक मार्किट में टिके रह सकते हैं।

सैलून बिजनेस के लिए जरूरी टिप्स

एक सफल सैलून के लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए जिससे आपका सैलून दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की कर सके :-

ग्राहक की संतुष्टि :- आप के सैलून में जो भी ग्राहक आ रहा है उस को अपनी सेवाओं से बिलकुल संतुष्ट करें जिससे वह आपके सैलून पर दोबारा आ सके और वह अन्य लोगों को भी आपके सैलून पर जाने के लिए प्रेरित करेगा।

परिवर्तन :- आज किसी इंसान को उसकी पर्सनलिटी से ही जाना जाता है| जिसके लिए आपको ग्राहक को नए फैशन के साथ जोड़ना होगा पर साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे कि वह स्टाइल व्यक्ति पर अच्छा लग भी रहा है या नहीं इसके उपरान्त ही आप परिवर्तन करने का विचार करें।

गुणवत्ता :- किसी अच्छे सैलून की पहचान उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करती है| आप जितना गुणवत्ता पर ध्यान देंगे उतने ही अधिक लोग आपके सैलून से जुड़ पाएंगे।

साफ सफाई :- सैलून के भीतर साफ सफाई का भी विशेष ध्यान देना चाहिए| जिससे आपके सैलून में आये लोगों को सकारात्मक ऊर्जा महसूस हो और उन्हें बैठने में किसी तरह कि समस्या भी न हो।

हेयर कटिंग करना कैसे सीखे?

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको उस बिजनेस से संबंधित पूरी जानकारी होनी चाहिए। अगर आप भी नाई की दुकान या Gents Salon Business खोलना चाहते है तो आपको हेयर कटिंग करना आना चाहिए । चूंकि सैलून में लोगों की पहली जरूरत हेयर कटिंग ही होती है अतः आपको इसका पूरा ज्ञान होना चाहिए। अगर आप भी हेयर कटिंग सीखना चाहते है तो इसके लिये आपको कई विकल्प मिल जाते है जिसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे।

1. हेयर कटिंग करना सीखने के लिए आप किसी भी अच्छी hair academy से ट्रेनिंग ले सकते हैं जहां आपको तरह तरह के हेयर कट्स सिखाये जाते है। ऐसी बहुत सारी विख्यात हेयर अकादमी है जैसे  Javed Habib (मुम्बई), Tony and Guy academy, lakme academy, B- Blunt academy, Loreal academy, Enrich academy आदि। यहां आपको प्रोफेशनल ट्रेनर मिलते है जो हर एक चीज को बड़ी ही बारीकी से आपको सिखाते हैं।

2. आप सोशल मीडिया का सहारा लेकर भी हेयर कटिंग सीख सकते हैं। आजकल गूगल और यूट्यूब पर आपको ऐसे बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे जिसमें बड़ी ही बारीकी के साथ hair cutting सिखाया जाता है।

3. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी बहुत सारे ट्रेनर ऑनलाइन अपना एकाउंट बनाकर हेयर कटिंग सीखने की ट्रेनिंग भी देते है।  इन्हें फॉलो करके भी आप ट्रेंडिंग हेयर कट्स सीख सकते हैं।

4. आप किसी अनुभवी नाई या barber से भी हेयर कटिंग करना सीख सकते है। बहुत सारे लोग अपना खुद का Gents Salon Business खोलने से पहले किसी दूसरे अच्छे सैलून में कुछ महीने तक काम करके भी सारी चीजें सीख लेते है।

यह भी पढ़े : भारत में रेस्टोरेंट बिजनेस कैसे शुरू करें?

सैलून बिजनेस में ध्यान रखने योग्य बातें

सैलून बिजनेस शुरू करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है अगर इन बातों को ध्यान में रखकर बिजनेस शुरू ना किया जाए तो आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है यहां तक कि हमें बिजनेस में असफलता भी हाथ लग सकती है अगर आप लोग नाई की दुकान शुरू करने वाले हैं तो उसके लिए आपको कुछ बातें ध्यान रखनी पड़ेगी –

1. अगर आप अपने सैलून में लोकल प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप यकीन मानिए ज्यादा दिनों तक मार्केट में नहीं टीक पाएंगे इसलिए जब भी आपकी दुकान में कस्टमर आए तो आप ब्रांडेड चीजों का इस्तेमाल करें ताकि उनका रेस्पोंस आपके प्रति अच्छा हो।

2. कुछ लोग सैलून खोलते ही बाल कटिंग की कीमत अधिक रख देते हैं जिससे कस्टमर शुरुआत में तो आपसे बाल कटवाने के लिए आ जाता है लेकिन जैसे ही उसे पता चलता है कि आप अधिक पैसे वसूल रहे हैं तो वह आगे कभी भी आपसे बाल कटवाने के लिए नहीं आने वाला है इससे आपके मार्केट गिर सकता है।

3. ग्राहक को अच्छी सर्विस के साथ-साथ उनके साथ अच्छा व्यवहार भी करना आना चाहिए अगर आप कस्टमर से एटीट्यूड में बात करोगे तो दोबारा आपके पास कोई भी नहीं आएगा।

निष्कर्ष:

दोस्तों नई की दुकान या Salon Business एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको केवल एक बार ही इन्वेस्टमेंट करनी होती है और आप लाइफ टाइम तक यहां से कमाई कर सकते हैं। अगर गांव में नाई की दुकान शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इंटीरियर पर ज्यादा विशेष ध्यान देना नहीं पड़ेगा लेकिन वही अगर आप शहर में इस तरह की दुकान खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इंटीरियर डिजाइन पर खासतौर पर ध्यान देना होगा क्योंकि शहरों में लोग ऐसी दुकान में जाना पसंद करते हैं जहां की चकाचोध अच्छी होती है।

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा सैलून बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Hair Salon Business in Hindi से जुड़ी जानकारी पसंद आई हुई है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह की समस्या है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में माध्यम से बता सकते हैं या फिर आपका कोई परेशान है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम शीघ्रता से उसका आंसर देने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े:

3 Comments

Leave a Reply to neeraj dubey Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *