महिलाएं घर से बुटीक का बिजनेस कैसे शुरू करें? Boutique Business plan in Hindi

Boutique Business Plan in Hindi – जैसा कि आप लोग जानते है कि आजकल लोग सबसे ज्यादा ध्यान अपने कपड़ों पर देते है और जगह और माहौल के हिसाब से लोग अपने कपड़ों का चयन करते है अगर कोई ऑफिस में काम करता है तो ऑफिस के हिसाब से कपडे पसंद करेगा और यदि कोई शादी विवाह या फिर किसी पार्टी सेलिब्रेशन में जाने की बात आये तो उसी हिसाब से सब लोग अपने कपडे खरीदते है तो आजकल अगर आपके दिमाग में बुटीक का बिजनेस शुरू करने का विचार आता है तो यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस हो सकता है।

अगर आप एक घरेलु महिला है और आपको कपड़ो के डिजाइन के बारे में अच्छी जानकारी है और आप कपड़ों में अच्छे डिजाइन बनाने का हुनर रखती है तो आप Boutique Business आसानी से शुरू कर सकती है और यह आपके लिए एक बहुत अच्छा पैसे कमाने का कारोबार हो सकता है क्योकि बुटीक की जरूरत तो हर जगह पड़ती है चाहे वो कोई गांव हो या फिर छोटा शहर हो आप अपना बुटीक घर से ही शुरू कर सकती है इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि आप कहीं बाजार में जाकर किराये पर कोई दुकान खरीदे और ज्यादा भाग दौड़ करें आप अपने घर के किसी हिस्से में अपना बिजनेस शुरू कर सकती है।

तो आइये सबसे पहले हमारे लिए यह जान लेना जरूरी है कि बुटीक बिजनेस होता क्या है और इसके लिए किन किन चीजों की जरूरत होती है महिलाएं घर से बुटीक का काम शुरू करके कैसे पैसे कमा सकती हैं।

Table of Contents

बुटीक बिजनेस क्या है (What is Boutique Business)

यदि आप एक महिला हैं, तो आप अच्छे से इसके बारें में जानती होगी। क्योंकि आपको अच्छे से पता होगा कि ये बुटीक बिजनेस आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है। यदि आपको नहीं पता कि बुटीक बिजनेस क्या है, तो हम बता देते हैं। आपने मार्केट में रेडिमेड कपड़ो की दूकाने तो देखी ही होगी, जहां तरह-तरह की सुंदर-सुंदर ड्रेसेज मिलती है।

फैशन बुटीक यह एक ऐसा स्टोर होता है जहां पर आपको कपड़े, एक्सेसरीज,ज्वेलरी, हैंडबैग और दुसरी फैशन की वस्तु प्रीमियम दाम मे मिलती हैं क्योंकि बुटीक में क्वालिटी बहुत अच्छी मिलती है इसलिए दाम भी थोड़े ज़्यादा होते हैं, दूसरे शब्दों में कहें तों बुटीक वह जगह है जहां पर आप अपने मन पसंद ड्रेस बनवा सकते हैं।

ठीक ऐसे ही अगर आप अपनी स्कील से यानि अपनी कारीगरी से एक अच्छी सुंदर ड्रेस डिजाइन करके, तरह-तरह का वर्क करके उसकी सुंदरता बढ़ाके अपने घर या मार्केट के एक छोटे से कोने में दूकान के माध्यम से बेचें, तो ये बन जाता है आपका एक बुटीक बिजनेस। अब आप इससे अच्छी तरह वाकिफ हो गए होंगे कि बुटीक किसे कहा जाता है। जिसे आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते है।

यदि कोई महिला या पुरुष इस तरह के बिजनेस को बेहद कम खर्च कर या छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं। शुरुआती दौर में किसी भी व्यक्ति को कर्मचारी के तौर पर रखने की आवश्यकता भी नहीं हैं।

किस तरह का बुटीक सेट करना है

सबसे पहले आपको यह चयन करना होगा कि आप किस तरह का बुटीक सेट करना चाहते हैं l इसके लिए हम आपको 3 तरह के बुटीक का सुझाव देते हैं l

  • जिसमें आप खुद ही सिलाई-कटाई करेगें
  • जिसमें आप कटिंग खुद करेगें मगर सिलाई के लिए एक टैलर रखेगें
  • जिसमें कटिंग और सिलाई के लिए टैलर रखेगें और ग्राहकों से आप डील करेगें

फिर आपको चयन करना होगा कि कपड़े के आधार पर 

1. ग्राहक खुद कपड़ा लाकर देगा, इससे आपको ये फायदा होगा कि आपको फैब्रिक की क्वालिटी की ज़िम्मेदारी नहीं रहेगी तथा बाजार के चक्कर लगाने से बच जाएगें

2. वह बुटीक जहां आपने फैब्रिक भी रखा है जो कि ग्राहक को पसंद करा कर ड्रेस बनाई जा सके इसमे आपको कपड़े की क्वालिटी का रिस्क रहेगा मगर आप ज्यादा फायदा प्राप्त कर सकते हैं 

3. आप ऐसा बुटीक भी सेट कर सकते जहां आप फैब्रिक भी रख सकते हैं और ग्राहक अपनी पसंद का फैब्रिक लाकर ड्रेस डिजाइन भी करा सकते हैं 

यह भी पढ़े : लेडीज ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

घर से बुटीक का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to start your own Fashion Boutique shop Business in Hindi

 How to start your own Fashion Boutique shop Business in Hindi

आज के वक्त में देखें तो शायद ही कोई हाउस वाइफ नहीं चाहती होगी कि वो कोई बिजनेस ना करें, बल्कि आज के वक्त में ज्यादातर हाउस वाइफ ऐसे फैशन बुटीक बिजनेस में रूचि रखती है। इसके अलावा महिला ही नहीं बल्कि पुरूष तक इस काम को कर सकते हैं और कर भी रहे हैं। इस बुटीक बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले कपड़े सिलने और इसे डिजाइन करना आना चाहिए।

टेंशन ना लें अगर आपको कपड़ों के डिजाइन के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं भी है तो भी आप इसे कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ये सिर्फ स्किल पर आधारित है। अगर आपके किसी दोस्त को फैशन डिजाइनिंग के बारें में ज्ञान है और आप अगर सिलाई के बारे में जानते हैं तो ये आप अपने उस दोस्त के साथ मिलकर बेहद आसानी से कर सकते हैं। इससे आपकी मेहनत और दोस्त का ज्ञान एक साथ इस्तेमाल होगा 

1. बुटीक बिजनेस शुरू करने से पहले एक अच्छा बिजनेस प्लान बनाए

आपको बता दें कि किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करने के लिए एक लिखित बिजनेस प्लान बनाया जाता है। जो कि काफी जरूरी होता है और ये एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है। ये बिजनेस प्लान आपके पूरे बिजनेस का एक तरह से नक्शा होता है कि कैसे आप क्या करने वाले हैं।इसके अलावा इसे आप अपने बिजनेस का गाइड भी कह सकते हैं। गौरतलब है कि ये बिजनेस प्लान आपको फंडिंग दिलाने लोन दिलाने में, पार्टनरशिप में भी काफी मदद करता है।

बिजनेस प्लान बनाने के बाद जो जरूरी कदम आपको लेने चाहिए वो नीचे लिखे गए हैं।

  • बुटीक बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अच्छा चलने वाला मार्केट देखकर वहां अपनी एक दूकान रेंट पे ले सकते हो या आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हो। एक ऐसी जगह का चयन करना जो काफी ज्यादा आसानी से पहुंचने लायक हो और लोग वहां पर जा सके।
  • जो जगह आपने चुनी है वो किसी अच्छी जगह पर होनी चाहिए जिसके बारे में लोगों को ढूंढ़ना ना पड़े।
  • जिस दुकान पर आप अपने पैसे और अपना वक्त लगाने जा रहे हैं उसका इंटीरियर और एक्सटेरियर काफी ज्यादा आकर्षित होना चाहिए और पहली नजर में ही ग्राहकों को अपनी ओर खींच लें।
  • अच्छी क्वालिटी का सामान इस्तेमाल करें
  • अपने सामान का मुल्य सही से निर्धारित करें और ग्राहकों को अपनी ओर खींचने वाला दाम रखें
  • ग्राहकों की डिमांड पर खास ध्यान दें।

2. बुटीक बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च करें

बुटीक के काम को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको मार्केट रिसर्च करनी चाहिए और पता लगाना होता है कि नया ट्रेंड क्या चल रहा है और लोगों को किस तरह के कपड़ों में इंटरेस्ट आ रहा है। इसके अलावा आपको साथ ही ये भी रिसर्च करना होगा कि जनता कि इस पसंद को कैसे पूरा किया जाए और आपके टक्कर में कौन कौन है।

a. सबसे पहले आप जिस जगह बुटीक सेट करना चाह रहे हैं उस एरिया के बुटीक को विजिट करें और उनकी डिजाइनिंग की विशेषता का पता करें, इसके साथ ही अपने कंपटीशन के कपड़ों का क्या दाम है और उसकी गुणवत्ता क्या है ये भी आपको देखना होगा जिसके हिसाब से आप अपने बूटीक की यूएसपी बना पाएंगे। और साथ ही हम इस बात का पता लगा सकते हैं कि उस एरिया में किस प्रकार के बुटीक की कमी है और आपको किस विशेषता के साथ बुटीक शुरू करना चाहिए जैसे कि वहां सारे बुटीक सूट, गाउन डिजाइन करते हैं और वहाँ अच्छी साड़ी blouse डिजाइन करने वाला बुटीक नहीं है तो आप वहाँ उस कमी को पूरा कर सकते हैं बुटीक शुरू करने के लिए आपको हर चीज की प्लानिंग करनी होगी और काफी सावधानी भी बरतनी होगी।

b. उन दुकानों का पता लगाना जहां पर से आप थोक मूल्य पर या कम मूल्य पर सामग्री ले सकते हैं।

c. तीसरा रिसर्च आपको इसका करना है कि वह अपने कारीगरों को क्या मजदूरी दे रहे हैं और ग्राहकों से क्या चार्ज ले रहे हैं पर अगर वो कम चार्ज ले रहे हैं और क्वालिटी नहीं दे रहे हैं तो आप ज़्यादा चार्ज भी रख सकते हैं  मगर इसके लिए आपको ग्राहक को समझाने होगा कि आपके चार्ज ज़्यादा क्युं हैं।

d. कौनसा फैब्रिक चलन मे है इसके लिए भी बाजार जाकर रिसर्च करनी होगी।

3. बुटीक में उपयोग होने वाली आवश्यक वस्तुएँ

इसके बाद आपको अपने बुटीक के लिए कुछ मशीनरीज खरीदनी होगी जैसे कपड़े सिलने के लिए मशीन, कढ़ाई करने की मशीन, इस्त्री आदि सिलाई करने के जो भी सामान्य साधन कैंची, इंची टेप आदि होते हैं, वो आपको खरीदने होंगे। मशीनरीज आदि की व्यवस्था होने के बाद आप दुकान में फर्नीचर का काम करवा दें ताकि आप अपने कपड़ो आदि को व्यवस्थित तरीके से रख सकें और ग्राहक आपके काम की ओर आकर्षित हो सके। कुछ फर्नीचर आपके ग्राहकों के बैठने के लिए और कुछ आपके काम के लिए आपको खरीदने होंगे।

इसके बाद आपको ड्रेसेज बनाने के लिए अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीदने होंगे। अगर आप शादी में पहनने के लिए कपड़े डिजाइन करते हैं, तो आप उसी हिसाब से कपड़ा खरीदें। ध्यान रहे शुरूआत में कपड़ा कम बजट में ही खरीदें, उसके बाद आप जरूरत के हिसाब से लाते रहें। आप जो भी फेशन के कपड़े तैयार करें उन सभी के केटलाॅग्स बनवा लें।

4. बुटीक बिजनेस के लिए वर्कर्स की आवश्यक्ता

सभी संसाधनों की व्यवस्था हो जाने के बाद आपको वर्कर्स की जरूरत होगी। लेकिन यहां आपको हम यही सलाह देंगे कि हो सके तो शुरूआत में आप अपने परिवार के सदस्यों की मदद ले या फिर दोनों जने मिलकर इस काम को अच्छी तरह से करें। इसके बाद अगर आपका व्यवसाय अच्छा चलता है, तो आप जरूरत के हिसाब से अपने वर्कर्स और संसाधनों में वृद्धि कर सकते हैं।

5. ऑर्डर का दिन निर्धारित करें

ऑर्डर देने का दिन निर्धारित करें , जब आपको ऑर्डर मिलता है और आपको लगता है कि आप यह ऑर्डर 2 दिनों में पूरा कर लेंगे तो ग्राहक को 3 दिन का समय दें ताकि अगर कोई कमी रह जाए तो उसे उस एक दिन में पूरा करले l

6. प्राइस में पारदर्शिता

प्राइस में पारदर्शिता बरतने की जरूरत है कुछ भी हिडन चार्ज ना रखें मतलब यह की जितना भी खर्चा उस ड्रेस पर होगा आप उसका सही अनुमान लगा कर ही पहले बता दें ऐसा ना करें बाद में अगर ज़्यादा खर्चा आया हो तो पैसे बढ़ा कर बता दिया इससे ग्राहक का बजट बिगड़ेगा और आप पर भरोसा नहीं करेगा।

यह भी पढ़े : महिलाएं घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें?

बुटीक बिजनेस के लिए कितना इंवेस्टमेंट चाहिए (Boutique Business Investment)

फैशन बुटीक का बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा इंवेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती। यदि आप दूकान रेंट पर लेते हैं तो ये आपके हर माह चार से पांच हजार का खर्चा होगा। हो सकता है कि आपको दूकान सस्ते रेंट पर भी मिल जाए और यदि आप घर से शुरू करते हैं, तो रेंट का खर्चा बच ही जाएगा।

1. अपने बुटीक के लिए  सिलाई मशीन, कढाई मशीन अच्छी से अच्छी खरीदने में 35 से 40 हजार रुपये तक आपके खर्च होंगे।

2. इसके बाद एक इस्त्री,कैंची,इंचटेप धागा, सुई आदि सामान का खर्चा चार से पांच हजार तक हो जाएगा।

3. आपको अपने बुटीक में फर्नीचर का काम कराना होगा जिसमें कम से कम अगर आप एक बार 10 से 20 हजार खर्च करके भी करवाते हो, तो भी आपका काम चल जाएगा।

4. कपड़े सिलने के लिए आपको कपड़ा खरीदना होगा। इसके लिए हम आपको यही सलाह देंगे कि आप ये कपड़ा ऐसी जगह से खरीदें जहां पर कपड़े सस्ती रेट में मिलते हों।

5. इसके बाद आपको कुंदन,सितारे,मोती और कई तरह के सजावटी चीजें भी खरीदनी होगी। कपड़ो और इन चीजों में आप शुरूआत में  20 से 25 हजार रुपये तक इंवेस्ट कर दें। ये सभी मिलाकर आप ज्यादा से ज्यादा 1 लाख 50 हजार या 2 लाख तक के इंवेस्टमेंट में छोटे स्तर से अपना एक बुटीक का लघु व्यवसाय शुरू कर सकते हो।

बुटीक बिजनेस से कितना पैसा कमा सकते है (Boutique Business Profit Margin)

अगर आपने शुरू से ही अच्छा काम करना शुरू किया है और आपके ग्राहक बार बार आपके पास आर्डर के लिए आ रहे है तो इसका मतलब है कि आपका काम लोगो को पसंद आ रहा है तो आप बिजनेस को थोड़ा और बढ़ाने की कोशिस करे और काम पर ज्यादा ध्यान देना शुरू करे सीधी सी बात है जब आपका बिजनेस अच्छा चलेगा तो आपको मुनाफा भी उतना अच्छा ही होगा आप शुरू में 15 से 20 हजार महीने के आराम से कमा सकते है।

आप अपनी कारीगरी से पचास रुपये का सामान लगाकर उसपे 200 से 300 रुपये कमा सकते हो। मान लीजिए आपने एक दिन में एक ड्रेस बनाई, जिसमें आपका खर्चा 1500 रुपये लगा है। लेकिन यदि आपकी कारीगरी आकर्षित करने वाली है, तो आप उसे 3 से चार हजार रुपये तक बेच सकते हो। यही नहीं यदि आप उसे ओनलाइन बेचते हैं, तो हो सकता है कोई आपको उसकी मुंह मांगी रकम भी दे दे। कहने का मतलब है कि हो सकता है शुरूआत में आप 15 से बीस हजार ही कमा पाएं। लेकिन ये जब चल जाएगा तब आप 40 से पचास हजार रुपये हर माह कमा सकते हैं।

अपने बुटीक बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाएं?

सबसे पहले तो अपने बुटीक बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपना एक ब्रांड बनाएं और लोगों का भरोसा जीतें। क्योंकि ब्रांडिंग एक अहम रोल निभाता है। शुरुआत के दिनों में आप को सबसे ज्यादा ध्यान ग्राहक बनाने पर देना होगा और अपने ग्राहकों की रूचि को समझना होगा कि उनको किस तरह के कपडे अच्छे लगते है और कितने महंगे कपडे खरीद सकते है और कोनसे डिज़ाइन उनको ज्यादा पसंद आते है।

इसके बाद आप अपने बुटीक को ऑनलाइन और ऑफलाइन ब्रांडिंग बनाये और ऑफलाइन के लिए आपको अपनी दुकान के बारे में पोस्टर,कार्ड बगेरा बनवाने होंगे और लोगो को बाँटने होंगे वही ऑनलाइन में आप अपनी एक वेबसाइट बनाकर अपने डिज़ाइन और कपड़ो को लोगो तक पंहुचा सकते है।

इसके अलावा जो फैशन मैगजीन होती है उनमें भी अपनी ऐड दे सकते हैं और वेबसाइट पर लोगों से फीडबैक भी ले सकते हैं। इसके अलावा आजकल सोशल मीडिया का जमाना है तो अपने ग्राहकों से उसी के जरिये जुड़िये। जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का आप उपयोग करने का निर्णय करते हैं उस पर अच्छे से काम करें।

यह भी पढ़े : घर बैठे सिलाई का काम कैसे करें?

ऑनलाइन बुटीक एक बेहतर विकल्प

ऑनलाइन बुटीक में आप अपने डिजाइन करें हुए ड्रेस ऑनलाइन बेच सकतें हैं आप ऑनलाइन में दो तरह से मार्केटिंग कर सकतें हैं एक तो बड़े स्तर पर जैसे कि ऑनलाइन बिजनेस साइट myntra, Amazon, flipkart,meesho आदि पर बेच सकतें हैं।

इसके लिए आपको ज़्यादा लागत की जरूरत होगी क्योंकि इसमे स्टॉक आप के पास अधिक होना चाहिए, दूसरा छोटे स्तर पर आप अपनी प्रोफाइल सोशल साइट्स जैसे instagram,facebook आदि पर बना कर अपने डिजाइन की फोटो अपलोड कर के ऑर्डर ले सकते हैं जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का आप उपयोग करने का निर्णय करते हैं उस पर अच्छे से काम करें।

बुटीक शुरू करने के लिए लोन

बहुत से बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां महिलाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए लोन देती हैं जिसका ब्याज़ दर लगभग 7.5 के आसपास का होता है। जो कि एक करोड़ तक का होता है और जिसे लौटाने की समय सीमा 5 वर्ष की होती है।

  • सेंट कल्याणी योजना के तहत आप बुटीक शुरू करने के लिए लोन ले सकती है इसमें दस लाख तक का लोन मिलता है जिसमे बीस प्रतिशत का मार्जिन होता है
  • महिला उद्यम निधि स्कीम इसमें भी 10 लाख तक का लोन मिलता है जिसके लिटाने का समय 5 वर्ष होता है
  • प्रधान मंत्री मुद्रा योजना इसमें 3 प्रकार का लोन मिलता है जो कि पांच लाख से पचास लाख तक का मिलता हैं
  • बैंक ऑफ बड़ौदा शक्ति स्कीम इसमें आपको बीस लाख तक का लोन मिलता हैं

जरूरी दस्तावेज़

केवाईसी फार्म, पैन कार्ड, फाइनेंशियल रिपोर्ट, 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट साइज़ फोटो।

बुटीक बिजनेस के लिए फैशन डिजाइन में कोर्स भी कर सकती है

फैशन डिजाइन में आपको डिजाइनिंग, कटिंग, स्टिचिंग, कड़ाई, बुनाई, स्केचिंग, मॉडलिंग, आदि की जानकारी सिखाई जाती है साथ ही साथ आपको टेक्सटाइल डिसाइजिन, फैशन मर्चेंडाइज, फैशन स्टाइलिस्ट, फैब्रिक कोऑर्डिनेट, फैशन एंड लाइफ स्टाइल जर्नलिस्ट का भी पढ़ाया जाता है। इसके लिए तीन कोर्स उपलब्ध हैं।

1. फैशन डिजाइनिंग में स्नातक ये तीन वर्षीय कोर्स होता है इसके लिए योग्यता किसी भी विषय में 12th पास होना जरूरी है।

2. फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स यह दो वर्षीय कोर्स होता है 4 सेमेस्टर होते हैं।इसके लिए योग्यता दसवी पास होना जरूरी है।

3. फैशन डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स यह एक वर्षीय कोर्स होता है जिसमे दो सेमेस्टर होते हैं तथा इसके लिए भी दसवी पास ज़रूरी है अगर किसी को कम समय में डिजाइनिन की बारीकियां सीखनी है तो वह यह कोर्स कर सकता है।

4. ट्रेलरिंग से जुड़े फ्री कोर्स इसके अलावा सरकार द्वारा प्रधान मंत्री स्किल्स इंडिया के अंतर्गत फ्री ट्रेलरिंग कोर्स भी चलाए जा रहें हैं जिसके लिए 10th पास होना अवश्यक है यह कोर्स 100% फ्री होता है और इसके बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है जिस पर आप लोन ले सकते हैं और कोर्स करने के दौरान आपको scholarship भी दी जाती है USHA मशीन कंपनी द्वारा भी फ्री क्लासेस दी जाती हैं जिसकी जानकारी आप USHA की वेबसाइट पर से ले सकते हैं।

फैशन डिजाइन करवाने वाले इंस्टीट्यूट

  • National Institute of Fashion Technology
  • INIFD Bhopal
  • Graffiti Institute of Fashion Technology (College) Indore
  • JD INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY,NAGPUR
  • Milind Yuvak Mandal, fashion Design, Maharashtra
  • WIDEA School Of Design Maharashtra

बुटीक बिजनेस के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए

बुटीक का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है जो इस प्रकार है –

1. सबसे पहले आपके पास कपड़ों के डिज़ाइन के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है उसके लिए आपको सोशल मीडिया पर और अच्छे ब्रांड्स को फॉलो करना पड़ेगा।

2. आपके पास कपड़ों के डिजाइन बनाने के लिए सिलाई मशीन होनी चाहिए और सिलाई मशीन से कपडे कैसे सिलते है उसकी जानकारी होना बहुत जरुरी है इसके लिए आप टेलरिंग का कोर्स भी कर सकते है।

3. इसके बाद आप अपने जैसे दूसरे बुटीक को फॉलो करे कि उन्होंने किस तरह के डिज़ाइन बनाये है और उनका कितना कीमत रखा है और उससे बेहतर बनाने की कोशिश करें।

4. आप अपना बिजनेस शुरू करने से पहले इसके बारे में एक अच्छा प्लान तैयार करे और उसे ही फॉलो करें।

5. बुटीक के लिए एक ऐसी जगह का चुनाव करे जहाँ पर लोगो को पहुंचने में आसानी हो | और अपने बुटीक का एक अच्छा सा नाम प्लान करे और उसके पोस्टर बनवाकर भी लगवा सकते है।

6. क्योंकि लोग आजकल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते है तो आप अपने बुटीक के लिए एक ऑनलाइन पेज भी बना सकते है और उसको ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करें।

7. आप कपड़े डिजाइन के लिए अच्छी क्वालिटी का सामान ही इस्तेमाल करे और कपड़ो ट्रेंडिंग डिज़ाइन पर खासकर ध्यान रखे।

FAQ – Boutique Business Plan Hindi (2023)

Q1. बुटीक का काम क्या होता है?

Ans. बुटीक का काम एक ऐसे स्थान से लगाया जाता है, जहाँ फैशनेबल कपड़े एवं फैशन सम्बन्धी अन्य सामग्री मिलती हैं। जब किसी नारी द्वारा फैशनेबल कपड़े या फॅशनबल सामग्री बचने के लिए दुकान खोली जाती हैं तो उसको बुटीक व्यापार कहा जाता हैं।

Q2. खुद का बुटीक कैसे शुरू करें?

Ans. बुटीक व्यापार को शुरू करने से पहले इस बात का निर्णय लेना होगा की वह इस तरह के व्यवसाय को किस स्तर से शुरू करना चाहते है। अगर व्यापार करने वाले चाहे तो खुद के डिज़ाइन बना कर अपने कपड़ों को बेच कर यह व्यापार शुरू कर सकते हैं। या फिर उस एरिया किसी अच्छे सप्लायर से नए फैशन वाले कपड़े खरीद कर उन्हें बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह किसी ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी लेकर भी इस व्यापार को किया जा सकता हैं।

Q3. भारत में बुटीक शुरू करने में कितना खर्च आता है?

Ans. भारत में खुद का बुटीक शुरू करने में खर्च की बात करें तो 2 लाख से 5 लाख तक का खर्च हो सकता है।

Q4. बुटीक की बिक्री कैसे बढ़ाएं?

Ans. अपनी बुटीक की बिक्री बढ़ने के लिए साफ – सफाई का रखे ध्यान, बुटीक में रौशनी का अच्छा इंतजाम रखें, समय – समय पर ग्राहक को ऑफर देते रहे, गूगल सर्च में अपने बुटीक को दर्ज करें, ग्राहकों का स्वागत मुस्कान के साथ करें।

निष्कर्ष

उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी महिलाएं घर से बुटीक का बिजनेस कैसे शुरू करें (Boutique Business Plan Hindi) जानकारी हिंदी में पसंद आयी होगी और यदि आप भी बुटीक का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपके लिए बहुत मदद मिली होगी | कृपया आप हमारे इस ब्लॉग को अपने दोस्तों और परिवार जानो के साथ शेयर कर सकते है | 

अन्य पढ़े :

10 Comments

Leave a Reply to Shubhvaani Editor Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *