इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोलें | Electronics Shop Business Ideas in Hindi

Electronics Shop Kaise Khole | लागत और मुनाफे की पूरी जानकारी | Best Electrical business ideas in Hindi 2023

Electronics Shop Business Ideas in Hindi – अगर आप भी किसी बड़े। बिजनेस की तलाश में है तो आज हम हाज़िर हैं एक और नए और बड़े बिजनेस आईडिया को लेकर। आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस के बारे में (Electronics ka business kaise kare) जानिए कैसे खोले अपना खुद का इलेक्ट्रॉनिक की दुकान इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भारत में आयात होने वाला तेल के बाद दूसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है। और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की मांग दिन व दिन बढ़ती जा रही है।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम एक ऐसा सेगमेंट है जो मिडिल क्लास से लेकर हाई क्लास तक के लोगों की ज़रूरत है। क्यों के हर मिडिल क्लास फैमिली में कम से कम TV, फ्रीज, मिक्स मशीन, मोबाइल फ़ोन इत्यदि जैसे आइटम का होना आम बात है। इसलिए इससे जुड़े छेत्र में रोज़गार के भी ज़्यादा अवसर पैदा हो रहे हैं।

Table of Contents

क्या होता है इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस

इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे TV, फ्रीज, मोबाइल, माइक्रोवेव। इत्यदि जैसे प्रोडक्ट को सेल करने का बिज़नेस है। इसमें आप एक शॉप या शो रूम खोल कर अलग अलग कंपनी के हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक आइटम को सेल कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start Electronics Shop Business in Hindi)

इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिज़नेस प्लान – इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको इस बिजनेस जे बारे में पर्याप्त जानकारी होना जरूरी है। क्यों के इलेक्ट्रॉनिक शॉप एक बड़ी बिजनेस होती है जिसको स्टार्ट करने का लागत भी लाखों में है। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है के आप को यह बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको इसके बारे में पर्याप्त जानकारी हो। आप ये जानकारी किसी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में कुछ दिन रहकर या अपने किसी करीबी से जो इस बिजनेस जुड़े हो उनसे हांसिल कर सकते हैं।

1. अपने Mission और Vision को जानना

इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको अपने मिशन और विज़न को जानना बहुत ज़रूरी है। यानी आपको अपने लक्ष्य को जानना के आप क्या करने जा रहा है, आपका पूरा बिजनेस प्लान क्या है, आपका बज़ट क्या है, आप अपने बिजनेस को कितना आगे तक के जाना चाहते हैं। आपके टार्गेट कस्टमर कौन होंगे इत्यादि जैसे चीजों की पूरी प्लान तैयार करे इस बिजनेस को शुरू करने से पहले।

2. शोरूम की स्थापना सही स्थान पर होनी चाहिए

इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस के लिए पर्याप्त जानकारी, और पूरे बिजनेस प्लान के बाद आपको अपने शॉप या शो रूम के लिए सही स्थान का होना जरूरी है। सही स्थान होने का तात्पर्य है के आपका शॉप या शो रूम किसी अच्छे और बड़े मार्केट में हो जहां लोगों का शॉपिंग के लिए ज्यादा आना जाना होता हो। क्यों के ज़्यादा तर ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक आइटम के लिए किसी बड़े मार्केट या बड़े दुकान की तरफ ही रुख करते हैं। इसलिए आप इस बात का खास ध्यान दें के आपका शॉप या शो रूम सही स्थान पे हो।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने के लिए आपको ज्यादा स्पेस की जरूरत पड़ती है क्यों के इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे के फ्रीज़, वाशिंग मशीन, माइक्रो वेव, इत्यादि जैसे प्रोडक्ट ज़्यादा स्पेस लेते है। इसलिए इन चीजों को स्टोर करने के लिए आपको काम से कम 1000 वर्गफुट की जरूरत पड़ेगी, जो अच्छी तरह से डेकोरेशन और फर्निशिंग वर्क के साथ होना चाहिए।क्यों के इस बिजनेस के लिए शॉप या शो रूम का आकर्षक दिखना बहुत ज़रूरी होता है।

3. इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण

इलेक्ट्रॉनिक का दुकान खोलने के लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया होते हैं। ‌कुछ कागजात की आवश्यकता होती है जिसे देने के बाद आपको एक लाइसेंस प्राप्त होता है एवं आपके दुकान के लिए एक रजिस्टर नंबर भी प्राप्त होगा जिसके बाद ही आपका दुकान सुचारू रूप से चालू हो सकता है। कानूनी रूप से लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जिन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी वह है-

  • शॉप का अच्छा सा नाम रखना
  • कंपनी का चुनाव के आप PVT या LLP खोलना चाहते हैं
  • GST रजिस्ट्रेशन करें
  • शॉप खोलने का रजिस्ट्रेशन कराएं
  • ISO लाइसेंस लें
  • अगर ख़ुद का ज़मीन हो तो बिल्डिंग परमिट लें
  • ट्रेड लाइसेंस ले
  • MSME लाइसेंस ले
  • BIS (Bureau of Indian standards) लाइसेंस ले
  • कर्रेंट एकाउंट खुलवाए
  • अगर किसी कंपनी का फ्रेंचाइज़ी लेने चाहते हैं तो उसका कागज़ी प्रक्रिया को पूरा करे।

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें

4. इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का कलेक्शन उचित होना चाहिए

आजकल बाजार में वही बिकता है जो सबसे ज्यादा दिखता है अर्थात जिस सामान की प्रचार प्रसार ज्यादा होती है वही सामान ज्यादा बिकता है। आपको कोशिश करना है कि आप ब्रांडेड कंपनी का ही सामान अपने दुकान में रखे। हां आपके दुकान में बड़े घर के भी लोग आएंगे और आपके घर में मिडिल क्लास फैमिली के लोग भी आएंगे।

आप इस बात का ध्यान रखें के आप के पास हर प्रकार का हर बज़ट का आइटम हो क्युकी हर लोगों का अलग अलग बज़ट होता है और उनका मांग भी अपने बज़ट के अनुसार होता है। अपने कलेक्शन में आप ब्रांडेड कंपनी के साथ-साथ कुछ लोकल कंपनियों का भी कलेक्शन रखें जिससे मिडिल क्लास लोगों का बजट आपके दुकान के सामान के बजट के साथ मैच कर सके और वह बेझिझक सामान खरीद सके इससे आपका भी मुनाफा और आप के ग्राहकों को भी शांति प्राप्त होगी।

कुछ ऐसी कंपनिया जिसका माल आप ज़्यादा रखें

  • Sony
  • LG
  • Samsung
  • Godrej
  • Whirlpool
  • Syska
  • Onida
  • Panasonic
  • Sansui

इत्यादि जैसे कंपनी का माल ज़्यादा से ज़्यादा रखें क्यों के ये कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुनिया में ज़्यादा प्रचलित है। और लोगों का विसवास इन कंपनियों के प्रोडक्ट पे ज़्यादा बना हुआ है।

ये सब प्रोडक्ट बेच सकते हैं (Electronics Item List)

  • Electronic Appliances
  • Electronic Mobile Product and accessories
  • Electronic lighting
  • Electronic Fancy lightning
  • Electronic Hardware Products
  • Electronic Computer and Laptop
  • Other electronic items, etc.

इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप बिजनेस के लिए लागत

इलेक्ट्रॉनिक दुकान शुरू करने के लिए लगत की बात करें तो रेंट + सिक्योरिटी मनी, ये एरिया पे निर्भर करता है। वैसे रेंट एक अच्छे शहर में 20,000 तक हो सकता है। कंप्यूटर, काउंटर, डेकोरेशन, फर्नीचर वर्क, इलेक्ट्रिक वर्क, इत्यादि पे 1 लाख तक आ सकता है।

बिजली कनेक्शन+बिजली बिल एक महीना का 10,000, 2 स्टाफ 10,000 महीने के हिसाब से एक महीने का 20,000, माल लेने में खर्च 10 लाख तक। मिसलेनियस 10 हज़ार। एडवरटाइजिंग पे 10 हज़ार। इस तरह कुल लागत 12 लाख तक आ सकता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप का बिजनेस से कितनी होगी कमाई (Profit margin in electronics business)

इलेक्ट्रॉनिक शॉप से मुनाफा की बात करें तो औसतन मार्जिन रिटेल पे इस प्रकार है। Big Appliance जैसे के TV, फ्रीज, वाशिंग मशीन, इत्यादि पे 20 से 30% लैपटॉप, मोबाइल, फ़ोन 10 से 20%, Lighting आइटम 25 से 40%, मोबाइल Accessories + other small product 30 से 50% इसके अलावा मुनाफ़ा इस बात पे भी निर्भर करता है के ग्राहक एक बार पेमेंट कर के सामान ले रहा है। या इंस्टॉलमेंट पे क्यों के इन्सटॉलमेंट पे लेने से मार्जिन बढ़ जाता है।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए इलेक्ट्रॉनिक का सामान सस्ते में कहां से खरीद कर रखेंगे?

अब आपके मन में यह सवाल हो रहा है कि मुनाफे की बात हो गई प्लानिंग की बात हो गई लागत की बात हो गई अब बात यह उठ रही होगी कि आप इलेक्ट्रॉनिक सामान को कहां से सस्ते में खरीद कर अपने दुकान में सजाएंगे।

यदि आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी कि आपको अच्छी क्वालिटी वाला सामान उचित दाम पर खरीदना होगा जिससे कि आगे जाकर आप उन्हें अच्छे मुनाफे के साथ बेच पाए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक चीजों को बेचने वाला एक डिस्ट्रीब्यूटर होता है एक होलसेल मार्केट होता है जहां से दुकानदार चीजों को खरीद कर लाते हैं इलेक्ट्रॉनिक का जितना भी छोटा मोटा सामान होता है। वह आपको किसी एक अच्छे डिस्ट्रीब्यूटर से मिल जाएंगे आप अपनी पहचान के अनुसार कोई अच्छे डिस्ट्रीब्यूटर का पता लगा सकते हैं। जो कि आपको उचित दाम में छोटे-मोटे इलेक्ट्रॉनिक के सामान उपलब्ध करवा दें।

लेकिन इलेक्ट्रॉनिक आइटम में जो बड़े-बड़े प्रोडक्ट होते है जैसे कि TV, Fridge, Washing Machine, AC, Cooler यह सारी सामग्री आपको अलग-अलग डिस्ट्रीब्यूटर से ही लेनी होगी इसके लिए आप अलग-अलग डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करें।

डिस्ट्रीब्यूटर के अलावा आप सीधा किसी कंपनी से भी संपर्क कर सकते हैं, कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर उसी कंपनी के चीजों को अपने दुकान में बेचते हैं। जिससे यह होगा की आपको और भी उचित दाम में प्रोडक्ट मिल जाया करेंगे। कंपनी से संपर्क करने के लिए या तो आप उनकी वेबसाइट से संपर्क करें या अपने नजदीक के कंपनी ऑफिस में जाकर उनसे संपर्क कर सकते हैं।

आपको एक अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट खरीदना चाहिए जिसे लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। सभी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी अपने अलग-अलग क्वालिटी के कारण जानी जाती है, इसलिए आपको सिर्फ दाम पर ध्यान नहीं देना है। बल्कि यह देखना है कि कौन से प्रोडक्ट मार्केट में ज्यादा बिक रहे हैं, उन्हीं प्रोडक्ट को आपको डिस्ट्रीब्यूटर से खरीदना है। जिससे आपको भी मुनाफा होता है और ग्राहकों का भी मुनाफा होता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप की बिक्री कैसे बढ़ाए?

अपने इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप की बिक्री को बढ़ाने के लिए आप बहुत सारे तरीके उपयोग में ले सकते हैं जो कि मैं आपको आगे विस्तार में बताऊंगा पर उससे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि यदि आप अपनी दुकान की बिक्री बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करना होगा और उसी के साथ आपको अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करना पड़ेगा।

1. सबसे पहले आपको अपने दुकान का नाम बहुत ही आकर्षित और आदित्य रखने की कोशिश करनी है।

2. इसी के साथ आपको अपने दुकान मैं उन बैग का उपयोग करना है, जिन पर आपकी दुकान का लॉगो प्रिंट किया हुआ हो।

3. अपने सभी ग्राहकों से हमेशा अच्छा व्यवहार रखें। अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रदान करें। उनके साथ अदब से बात करें और उन्हें किसी भी प्रोडक्ट के बारे में डिटेल में समझाने का प्रयास करें

4. हो सके तो जगह जगह पर अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप की पोस्टर या बैनर लगवाएं।

5. सभी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट जैसे की Phonepe, Upi, Google Pay, Paytm आप अपनी दुकान पर रखें जिससे की यदि कोई ऑनलाइन पेमेंट करके शॉपिंग करना चाहे तो उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

6. इसी के साथ आप समय-समय पर अपने ग्राहकों को कुछ अच्छा ऑफर भी दे सकते हो जैसे की फेस्टिवल इत्यादि के मौके पे ग्राहक को ऑफर इत्यादि देते रहें। जिससे कि शुरुआती दिनों में आपके कस्टमर बड़े और फिर वह आपके रेगुलर कस्टमर बन सके।

7. सही प्रोडक्ट के साथ ग्राहक का विस्वास जीते। ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक आइटम में वारंटी या गारंटी होते है, इसलिए सामान खरीदने के दो-तीन दिन के अंदर यदि कोई सामान खराब हो जाए तो उसकी रिप्लेसमेंट करने की व्यवस्था रखें। सामानों की वारंटी का विशेष ध्यान रखें ताकि आपके ग्राहक आप पर विश्वास कर सके और बार-बार वह आपके दुकान पर आ सके। इस स्थिति में प्रोडक्ट खराब होने पे आसानी से ग्राहक को ये सुविधा प्रदान करें।

8. ऑनलाईन शॉपिंग साइट से जुड़कर ऑनलाइन भी सेल करें। ज़्यादा से ज़्यादा शॉप का प्रचार करें, इत्यादि।

FAQs – Electronics Shop Business Plan in Hindi

Q1. कितना पैसे एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान शुरू करने के लिए आवश्यक?

Ans. इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको 10 से 15 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। ये आपके क्षेत्र के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकता है।

Q2. इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर किस कंपनी के सामने बेचना ज्यादा लाभदायक होगा?

Ans. आपको इसके लिए कुछ रिसर्च करनी होगी, आपको यह देखना है, कि कौन सी कंपनी के प्रोडक्ट मार्केट में ज्यादा बिक रहे हैं। उन्हीं कंपनी के सामान आप अपनी इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर रखें।

Q3. इलेक्ट्रॉनिक शॉप का नाम क्या रखें?

Ans. आपको एक अनोखा या आकर्षक नाम अपने इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए रखना चाहिए, जिससे कि आपकी इलेक्ट्रॉनिक शॉप का नाम लोगों को याद रहे।

Q4. इलेक्ट्रॉनिक में क्या क्या सामान आता है?

Ans. इलेक्ट्रोनिक सामान नाम लिस्ट : लैपटॉप (laptop), मिक्सर (Electronic mixer), फ्रिज (fridge), पंखा (fan), कूलर (Cooler), Tv, Air Conditioner etc

यह भी पढ़े :

53 Comments

Leave a Reply to Chandan kumar sharma Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *