इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें? Electronics Repair Business plan in Hindi

Electronics Repair Shop Kaise Khole in Hindi – बिजनेस की अपनी ही एक अलग बात होती है, क्योंकि आपको बिजनेस में नौकरी के जैसे किसी के अंदर काम नहीं करना पड़ता है। आप ही मालिक होते हैं। आपको किसी से कुछ सुनना नहीं पड़ता है। आप अपने मनमर्जी के मालिक होते हैं।

अगर आप कोई बिजनेस ओपन करने के बारे में सोच रहे हैं, और अगर आपको थोड़ा बहुत इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर का काम आता है, या फिर आप किसी व्यक्ति को जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग का काम आता हो, उसकी मदद से एक शॉप ओपन करना चाहते हैं,

तो इस आर्टिकल में हम आपको इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर शॉप ओपन करने के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसे पढ़ने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि, आखिर आपको एक इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर शॉप क्यों और कैसे ओपन करना चाहिये।

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप एक ऐसा विचार है, जिससे आप घाटे में नहीं जाएंगे, आपको इलेक्ट्रॉनिक्स से प्यार है, तो आप घर में रह कर निसंदेह एक सरकारी नौकरी से ज्यादा कमा सकते हैं।

Electronics Repair Business plan in Hindi
Electronics Repair Shop Kaise Khole in Hindi

Table of Contents

इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर शॉप क्यों? 

आज कोई ऐसा घर नहीं है, जहां इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान का उपयोग नहीं होता हो, अगर इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान है, तो वो खराब होगा ही और खराब हुआ तो हम भारतीय नया सामान लेने से ज्यादा ठीक कराने को महत्व देते हैं, इसलिए इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर शॉप का विकल्प बेहतर है।

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप कैसे खोलें? How to Start Electronics Repair Shop Business in Hindi

अगर आप एक इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप खोलना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए कई चीजों पर ध्यान देना होगा। ताकि आपके लिए यह प्रॉफिटेबल बिजनेस हो।

जैसे कि आपको अपने बिजनेस के लिए इलेक्ट्रीशियन, आपके शॉप के लिए एक अच्छी सी जगह, साथ ही साथ आपको इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग के सारे टूल्स एवं पार्टस और एक अच्छे मैकेनिक की जरूरत होगी। आपको नीचे उन सभी के बारे में डिटेल से बताया गया है।

1. एक अच्छे इलेक्ट्रिशियन का चयन

शॉप में आप 1 लाख का रिपेयरिंग किट रख दीजिए यानी कि चाहे आप अपने रिपेयरिंग शॉप में कितना भी ज्यादा खर्चा कर दें, उसे अच्छा दिखाने के लिए लेकिन अगर आप एक अच्छे इलेक्ट्रीशियन नहीं हैं, तो सब किया धरा बेकार है। इसलिए आपको अपने क्षेत्र का सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रीशियन होना जरूरी है

या अगर आपको इलेक्ट्रिशियन का काम नहीं आता है, तो आप किसी ऐसे इलेक्ट्रीशियन को अपनी शॉप पर नौकरी में रख सकते हैं, जो कि अपने काम में पूरी तरह माहिर हो, जिससे कि आप अपने ग्राहकों को संतुष्ट कर पाएंगे।

2. अपने शॉप के लिए एक अच्छी सी जगह

आप अच्छा काम करके जितना कमाते हैं, उस को दोगुना करने का अचूक तरीका यह है, कि आपका शॉप अच्छा जगह पर हो जहां पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। जाहिर सी बात है कि, जहां लोगों का आना जाना ज्यादा होगा, वहां आपके शॉप में भी लोगों का आना जाना लगा ही रहेगा।

तो इसके लिए आप अपनी शॉप को किसी ऐसे सड़क के किनारे ओपन कर सकते हैं, जहां दिनभर गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। इससे आपको जरूर फायदा होगा।

3. इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग के बारे में पूर्ण जानकारी होना

समय के साथ अगर आप नहीं बदलते हैं, तो समय आपको बदल देगा अर्थात नई तकनीक की जानकारी को अपनाना पड़ेगा जैसे ब्लैक एंड व्हाइट टीवी से कलर टीवी – एलसीडी – एलईडी – एमोलेड – प्लाज्मा – 4K टीवी तक बाजार में उपलब्ध है तो आपको भी सामान्य से 4K टीवी तक ठीक करने की जानकारी रखनी पड़ेगी।

आप खुद को हमेशा नई नई तकनीक की जानकारी के लिए प्रेरित करें, अन्यथा आपका ग्राहक वापस हो जाएगा और ग्राहक वापस होने का मतलब है पैसा आपके हाथ से निकल कर किसी और के हाथ में चला गया और वो पैसा किसके हाथ में गया होगा जो समय के साथ चला था जिसने नई तकनीक की जानकारी का सम्मान किया था।

इसलिए आप जिस भी वस्तु का रिपेयरिंग करते हैं या किसी दूसरे व्यक्ति से रिपेयरिंग का काम करवाते हैं, तो उसे भी उसकी संपूर्ण जानकारी होनी चाहिये, अगर जानकारी नहीं है तो आप उस चीज को पहले सीखे या उसकी जानकारी वाले इलेक्ट्रीशियन को ही अपने पास रखें।

4. इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग के सारे टूल्स एवं पार्टस

अगर एक इलेक्ट्रिशियन योद्धा है तो ठीक करने का उपकरण उसका हथियार है, अगर सेना के पास हथियार ही नहीं है, तो वह कैसे युद्ध करेगा। इसलिए अब अच्छी गुणवत्ता वाली सभी उपकरण खरीद लें, यह आपके जीवन भर का निवेश है, क्योंकि “सस्ता रोए बार-बार, महंगा रोए एक बार” इसलिए खराब उपकरण ना लें।

क्योंकि कुछ ठीक करते वक्त ठीक करने वाला उपकरण ही बिगड़ जाए तो यार बहुत ही बुरा अनुभव रहेगा। और इससे आपके ग्राहकों पर भी बुरा असर पड़ेगा। इसलिए ध्यान रखें कि आपके पास इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग के सारे टूल्स एवं पार्टस हो एवं वह सही हो।

यह भी पढ़े : मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप बिजनेस में निवेश

जाहिर सी बात है कि अगर आप कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो उसमें आपको इन्वेस्ट तो करना ही होगा। लेकिन कई लोग ऐसी चीजों पर पैसे इन्वेस्ट नहीं करते हैं, जहां उन्हें करना चाहिए।

बल्कि ऐसे जगहों पर ज्यादा पैसे इन्वेस्टमेंट करते हैं जो कि खाली दिखावटी होती है। नीचे आपको अपने बिजनेस के लिए सही इन्वेस्टमेंट के बारे में बताया गया है, जिसे पढ़ने के बाद आपको यह पता चल जाएगा कि, आपको अपने पैसे कैसे सही जगह इन्वेस्ट करना है।

इस व्यवसाय में निवेश करने का फायदा यह है कि यह निवेश कुछ ही समय बाद आपकी संपत्ति बन जाती है। निवेश करने का मुख्य स्थान

1. स्वयं पर इन्वेस्ट करें

अपने बिजनेस का सबसे पहले इन्वेस्टमेंट आपको खुद के ऊपर करना चाहिए। क्योंकि आप अगर इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, तो आपको थोड़ा बहुत जानकारी लेने की जरुरत है।

ताकि आप जिस इलेक्ट्रीशियन को अपने साथ रखेंगे वह आपके साथ काम चोरी ना कर सके, या फिर आप खुद ही इलेक्ट्रीशियन हैं, तो फिर यह सोने पर सुहागा की तरह है।

बस आपको नई – नई तकनीकि वस्तुओं को ठीक करने का तरीका सीख लेना चाहिए, और इसमें आपको कुछ ज्यादा समय नहीं लगेगा। क्योंकि आपको पहले से ही उससे संबंधित बहुत सी जानकारीया है। इसलिए बगैर कठिनाई के कम से कम समय में आप सीख सकते हैं।

2. रिपेयरिंग के लिए टूल्स एवं पार्ट पर इन्वेस्ट करें

जैसे कि अगर आप अपना एक रिपेयरिंग शॉप ओपेन करते हैं, तो उसमें उसको रिपेयरिंग करने के लिए सबसे पहले रिपेयरिंग टूल की आवश्यकता होगी। तो आपको अपने बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट इन्हीं टूल्स पर करना है, आपको उन्हें लेने में कंजूसी नहीं करनी है,

क्योंकि इन्हीं की मदद से ही आप अपने बिजनेस को आसमान तक पहुंचा सकते हैं।आपको अच्छे रिपेयरिंग कीट के ऊपर खर्च करना चाहिए, जो सालों साल चले और काम के वक्त धोखा ना दे, और संपूर्ण रिपेयरिंग टूल लें ताकि कार्य करते वक्त आपको किसी विशेष टूल के बदले में अन्य टूल से काम ना चलाना पड़े।

3. अपने शॉप पर थोड़ा इन्वेस्ट करना

यह भी काफी महत्वपूर्ण है कि, आप अपना शॉप किस स्थान में ओपन कर रहे हैं, और आपका शॉप लोगों को देखने में कैसा नजर आ रहा है। तो आपको अपनी शॉप के डिजाइन और जगह पर भी थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।

ताकि ग्राहक आपके शॉप की ओर आकर्षित हो, और उन्हें शॉप के बाहर से ही पता चल जाए कि, हां यह एक अच्छा रिपेयरिंग शॉप है। भले ही इसमें आपको थोड़ा ज्यादा खर्चा हो, लेकिन इससे आपको आगे बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है।

4. अपने शॉप के इलेक्ट्रीशियन पर थोड़ा इन्वेस्ट

आपको अच्छा इलेक्ट्रीशियन के ऊपर करना चाहिए अगर आप अपने शॉप में अलग से इलेक्ट्रीशियन रखना चाहते हैं तो, क्योंकि व्यक्ति से ज्यादा उसका गुण का महत्व है, अगर कोई गुणवान है तो वह ₹10 या ज्यादा मजदूरी लेगा लेकिन वह गुणहीन व्यक्ति से एक ₹100 ज्यादा कमा कर आपको देगा।

इसलिए यह निवेश हमेशा सोच समझकर खुली आंखों से करें, क्योंकि किसी स्वार्थी व्यक्ति को अपने साथ रख लेते हैं और वह आपके काम के प्रति समर्पित नहीं है तो आपका ग्राहक के रूप में पैसा किसी और के हाथों जाने में देर नहीं लगेगा।

तो अगर आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिल रहा है, जो अपने काम में पूर्ण रुप से निपुण और ईमानदार है, तो उसे थोडे ज्यादा पैसे देने में भी कोई बुराई नहीं है, क्योंकि उससे आपको ही फायदा होगा।

5. अपने ग्राहक की संतुष्टि के लिए इन्वेस्ट करना

अपने ग्राहकों के लिए करें अपने ग्राहक को हमेशा खुश रखने की कोशिश करें क्योंकि “हंसता चेहरा हमेशा लौटकर आता है” ज्यादा पैसा कमाने के लिए अगर आप ग्राहक का दोहन करते हैं, तो ऐसी स्थिति में वह कभी नहीं आएगा, और ना ही किसी को आपके पास आने की सलाह देगा।

क्योंकि जब चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों का बाजार में भरमार हुआ, तो रिपेयरिंग बिजनेस भी अचानक बढा, और बहुत से इलेक्ट्रीशियन ने ग्राहकों को बहलाकर खूब दोहन किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि यह व्यवसाय ज्यादा पैसा लेने के लिए बदनाम हुआ।

इसलिए उचित कीमत लेंगे तो लंबे समय तक यहां आप की बादशाहत बनी रहेगी, और आप जानते ही हैं एक बार किसी क्षेत्र का बादशाह बने तो फिर आप अपने जीवन का राजा बनेंगे।

6. अपने शॉप के प्रचार प्रसार में इन्वेस्टमेंट

आपको अपने शॉप का सबसे आखरी इन्वेस्टमेंट प्रचार प्रसार में करना है, यह इसिलिए जरूरी है क्योंकि प्रचार से लोगों को जल्दी ही पता चल जाएगा कि हमारे आसपास अच्छा रिपेयरिंग सेंटर खुला है, हालांकि प्रचार प्रसार में आप ज्यादा खर्च ना करें लेकिन थोड़ा बहुत कर सकते हैं,

जिससे आपका शॉप जल्दी ही आपको फायदा देने लगे। इससे आप का मनोबल बढ़ेगा। यह शुरुआती दौर के लिए ठीक है बाकी पूरी जिंदगी आप प्रचार नहीं कर सकते हैं,

क्योंकि पूरी जिंदगी आपका काम ही आपके शॉप के लिए प्रचार होगा, लोग खुद से ही किसी को बताते रहेंगे कि उस शॉप में चले जाओ वहां पर अच्छा इलेक्ट्रीशियन है।

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोलें?

इलेक्ट्रिशियन शॉप ओपन करने के लाभ

जाहिर सी बात है कि, आप अगर कोई बिजनेस ओपन कर रहे हैं, तो आपका मेन focus होगा कि आपको उस बिजनेस से जितना ज्यादा हो सके उतना लाभ हो, और इलेक्ट्रिशियन शॉप एक ऐसा बिजनेस है,

जिसमें आपको सिर्फ एक ही नहीं, बल्कि कई तरीकों से लाभ होता है। नीचे आपको इलेक्ट्रिशियन शॉप ओपन करने के फायदों के बारे में बताया गया है, जिससे कि आपको ज्यादा लाभ होता है।

1. कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा फायदा

अगर आपने इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर शॉप खोला है, तो आप लगभग 20 से 40 हजार में बेहतरीन शॉप रिपेयरिंग टूल इत्यादि का सेटअप लगा सकते हैं, और आपको इतना कमाने में एक महीना भी नहीं लगेगा, अगर आप ग्राहक की संतुष्टि के लायक काम करते हैं, तो और आप उस ग्राहक के लिए जीवन भर के लिए इलेक्ट्रीशियन बन जाते हैं

जो आपके लिए लंबे समय तक लाभदायक साबित होगा। आज के समय में किसी का विश्वास जीतना कितना कठिन है, आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि, आप किसी के लिए एक सेकंड नहीं रुकना चाहते हैं।

लेकिन अगर आप अपने काम से किसी का विश्वास जीत लेते हैं, तो वह ग्राहक आपके लिए एक सप्ताह तक भी रुक सकता है, लेकिन वह आपसे ही रिपेयरिंग कराएगा। क्योंकि आपके ऊपर उस ग्राहक का विश्वास बना हुआ है। आप सोच सकते हैं कि, कोई आपको पैसा देने के लिए एक सप्ताह तक आपका इंतजार कर सकता है।

2. खाली समय में भी पैसे कमा सकते हैं

अगर आपके शॉप में दिन के किसी समय में ज्यादा ग्राहक नहीं आते हैं, तो ऐसे में आप खाली समय में होम सर्विस भी कर सकते हैं, जिससे कि लोगों को आपके शॉप पर आना नहीं पड़ेगा। आप उनके घर जाकर ही उनका रिपेयरिंग का काम कर सकते हैं, जिसके बदले आप अतिरिक्त खर्च ले सकते है जो आपका एक्स्ट्रा इनकम के रूप में होगा।

3. इलेक्ट्रॉनिक्स के पार्ट्स बदलने पर लाभ

अगर आप अपने इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग शॉप में जो भी खराब हुए कीट के बदले में नया कीट आप लगाएंगे उसकी कमाई भी अलग से होगी जो कि सर्विस के साथ साथ सेल भी हो रहा है,

क्योंकि कई बार ऐसी चीजें रिपेयरिंग के लिए आती है, जिनके पार्टस खराब होते हैं। तो आपके कस्टमर उसे आपको स्वयं के पास रखे पार्टस से ही बदलने को कहते हैं, जिससे कि आपके पार्ट्स सेल भी हो जाते हैं, और आपकी अलग से कमाई भी हो जाती है।

4. रिपेयरिंग के बाद बचे सामान नो से भी कमाई

कई बार आपके शॉप में ऐसे कस्टमर आते हैं, जो कि अपने इलेक्ट्रॉनिक्स की रिपेयरिंग करवाते हैं, तो उस रिपेयरिंग के बाद कई सारे पार्टस बच जाते हैं, जो कि कई ग्राहक ऐसे ही छोड़ कर चले जाते हैं, या वह उसे आपको ही बेच देते हैं।

कई बार तो बचे हुए पार्टस में से कई ऐसे पार्टस होते हैं, जिनका इस्तेमाल आप दूसरे ग्राहक के खराब हुए उपकरण में आसानी से किया जा सकता है। तो आप उन पार्टस का उपयोग करके भी, बिना इन्वेस्टमेंट के कमाई कर सकते हैं। जो की रिपेयरिंग शॉप का एक बहुत बड़ा फायदा है।

इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग शॉप खोलने के लिए ध्यान देने योग्य कुछ बातें

अगर आप भी अपना इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग शॉप खोलते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। ताकि आपके बिजनेस और आपके कस्टमर के बीच एक अच्छा संबंध बना रहे।

जिससे कि आपको और आपके ग्राहक दोनों को ही फायदा हो, और आपका बिजनेस और भी ज्यादा बडा हो सके। तो चलिए जानते हैं इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग शॉप खोलने के लिए ध्यान देने हेतु बातें-

  • ग्राहक को नाखुश ना करें
  • इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग में इतना मार्जिन होता है कि ग्राहक आपको कितना भी कम देगा लेकिन आपको हानि नहीं होगा. इसलिए आपको ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में अपने ग्राहक से बहस बाजी नहीं करनी है।
  • आपको यह ध्यान रखना होगा कि, आपको शुरुआत में कम प्रॉफिट में काम करना होगा। तभी आपके पास ग्राहक दोबारा आएंगे, जैसे-जैसे समय बीता जाए आप अपना प्रॉफिट मार्जिन बढ़ा सकते हैं।
  • अगर ग्राहक आपको कम पैसा देकर गया है, लेकिन वह खुश था तो वह खुद इतना प्रचार कर देगा कि आपको पता भी नहीं चलेगा और 4 गुना ज्यादा लाभ हो जाएगा.
  • कभी भी रिपेयरिंग में घटिया पार्ट पुर्जा का उपयोग ना करें क्योंकि 50 रुपया बचाने के चक्कर में आपके शॉप का छवि खराब हो सकता है

अन्य लेख पढ़े :

One Comment

Leave a Reply to कमलेश देवड़ा Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *