दोना पत्तल (Paper Plate) बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (मशीन, कीमत, मार्केटिंग, लागत) की सम्पूर्ण जानकारी

Paper Plate Making Business in Hindi – दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय बहुत ही लाभदायक व्यवसाय है और ये लघु उद्योग के अंतर्गत आता है। दोना पत्तल यानि paper cups and paper plate business शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी ज़रूरत नहीं है क्यूंकि इसमें लागत बहुत कम है और दोना पत्तल बनाने की मशीन की कीमत भी ज्यादा नहीं है।

जब भी आप किसी शादी में खाना खाने जाते है तो आप वहां पर पेपर प्लेट में खाना खाते है। इस तरह के प्लेट्स का अक्सर पूजा में प्रसाद के लिए, भंडारे या भोज में खाना खिलने के लिए और street food के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है पेपर प्लेट की डिमांड समय के साथ बढ़ी है और अगर बिजनेस के नजरिये से इसे देखा जाए तो बहुत ही कम समय में यह एक अच्छा बिजनेस बन चूका है जिसको कोई भी व्यक्ति कम रकम इन्वेस्ट करने के बाद शुरू कर सकता है।

पेपर प्लेट के बिजनेस में आप डिस्पोजेबल पेपर प्लेट, कप आदि सामग्री बनाते है तथा उसको बेच कर उससे पैसा कमाते है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप पेपर प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू कर सकते है। और कौन कौन सी चीजों की जरूरत पड़ेगी तो चलिए आज हम देखते हैं की दोना पत्तल का उद्योग कैसे शुरू किया जाये और इसको शुरू करने के लिए मशीन व कच्चा माल कहाँ से लिया जाये। इसलिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको अच्छी तरह से जानकारी हासिल हो सके और एक एक चीजें समझने में आसानी हो सके।

Table of Contents

पेपर प्लेट बिजनेस की डिमांड कितनी है मार्किट में?

यह बिजनेस को शुरू करने से पहले पेपर प्लेट कप बिजनेस का डिमांड कितना है मार्किट में वो जान लेते है फिर आप खुद ही analyse कर पाएंगे की इस बिजनेस को करना ठीक रहेगा की नहीं जैसे की आज की date में हम लोग बाजार में कुछ भी खाते है जैसे की पानी पूरी, समोसा, फ़ास्ट फ़ूड आइटम तो हमें वो सब चीजें ज्यादा तर पेपर प्लेट यह पेपर बाउल में दिया जाता है।

इसके अलावा हजारों और भी दुकानें बाजार में लगती है जहां पेपर प्लेट कप का इस्तेमाल किया जाता है और हमारे घरों में बर्थडे पार्टी यह कही पिकनिक में जाना हो तो हम सब ही ज्यादा तर पेपर प्लेट का ही इस्तेमाल करते है क्युकी यह बहुत हल्का होता है और आसानी के साथ ले जाया जाता और नष्ट किया जा सकता है यह सब की वजह से इसका डिमांड बहुत ही ज्यादा है और इस बिजनेस से loss होने की सम्भावना बहुत ही कम है।

जैसा की हम सभी जानते है की किसी भी व्यापर को शुरू करने से पहले कुछ चीजों का निर्धारण करना होता है ठीक उसी तरह Paper Plate Making Business स्टार्ट करने से पहले भी आपको कुछ बातों/चीजों का निर्धारण करना होगा

* सबसे पहले आपको इस बात का निर्धारण करना होगा की आप पेपर प्लेट बनाने का व्यापर कहाँ से शुरू करना चाहते है अर्थात बड़े स्तर पर या छोटे स्तर पर।

* इसके बाद आपको अपने बजट का भी निर्धारण करना होगा की आप इस व्यापर के लिए कितने बजट का इस्तेमाल करना चाहते है।

* यदि आप बड़े स्तर पर पेपर प्लेट्स का बिजनेस करना चाहते है तो आपको इसके लिए अलग से जगह अर्थात भूमि की आवश्यकता पड़ेगी जमीन का निर्धारण आप अपने बजट के हिसाब से कर सकते है।

* मार्किट का हालचाल तथा कस्टमर डिमांड की जानकारी भी आपको प्राप्त करनी पड़ेगी जो आप मार्किट से पता कर सकते है।

* मशीन का निर्धारण अर्थात आप कौन सी मशीन लेना चाहते है/ खरीदना चाहते है हस्तचालित या आटोमेटिक मशीन यह आप पर और आपके बजट पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़े : पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पेपर प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें? How to start Paper Plate Manufacturing business in hindi (dona pattal) 

अगर आप पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है और आपका बजट 50 हजार से 2 लाख तक है तो आप आज ही से यह बिजनेस शुरू कर सकते है और अच्छी महीने की कमाई कर सकते है यह बिजनेस को परुष और महिला दोनों बहुत ही आराम से कर सकते है अगर आप शुरुवाती दौर में पेपर प्लेट बनाने का व्यापार को छोटे स्तर में करना चाहते है तो आप इसे अपने घर की कोई भी खली जगह में आराम से शुरू कर सकते है।

पेपर प्लेट के बिजनेस का सिद्धांत बहुत ही सरल है सबसे पहले एक जगह जहाँ से आप अपना बिजनेस चलाएंगे। और फिर बारी आती है रॉ मटेरियल की। उसके बाद आपको पेपर प्लेट बनानी वाली एक मशीन की जरूरत पड़ती है जिसकी मदद से पेपर प्लेट बनाई जाती है। आपको रॉ मटेरियल उस मशीन में डालना होता है जिससे पेपर प्लेट बनती है। इसके बाद आपको पेपर प्लेट को पैक कर के अपने ग्राहकों तक पहुंचाना होता है।

पेपर प्लेट बनाने के लिए रॉ मटेरियल (Paper Plate raw material and cost)

1. पेपर प्लेट बनाने के लिए आपको  पेपर शीट या फिर स्क्रैप पेपर की आवश्यकता होती है। यह PE पेपर आपको 40 से 45 रुपए किलो बाजार में आसानी से मिल जाएगा इसे आप ऑनलाइन indiamart से भी ले सकते है

2. पेपर रोल का इस्तेमाल भी पेपर प्लेट्स बनाने में किया जाता है।

3. आपको पालिथीन बैग्स भी खरीदने होंगे। पालिथीन बैग्स जिन को आप पेपर प्लेट्स और बाकी सामन पैक करने के लिए इस्तेमाल करते है।प्लास्टिक की पैकेट्स लेनी होगी जिसमें आप एक बार में 30-30 pics पेपर प्लेट डाल कर पैक करेंगे

4. प्लास्टिक की रस्सी पैकेजिंग के लिए 

पेपर प्लेट की क्वालिटी हम GSM के जरिये चेक करते है इस लिए जब भी आप बाजार से यह ऑनलाइन से पेपर खरीदे तो हाई GSM पेपर ही खरीदे ताकि हमारी प्लेट की क्वालिटी अच्छी हो

पेपर प्लेट बनाने के लिए रॉ मटेरिअल कहा से खरीदे?

यह सब सामान आप अपने शहर में किसी अच्छे विक्रेता से खरीद सकते है। यह फिर आप पेपर प्लेट बनाने के लिए रॉ मटेरिअल ऑनलाइन भी खरीद सकते है सामग्रियों की खरीदारी के लिए Indiamart सबसे सस्ती और अच्छी ऑनलाइन प्लेटफार्म है यहाँ आपको बहुत ही कम कीमत पर पेपर प्लेट रॉ मैटेरियल्स मिल जायेगे  indiamart.com/paper+plate

पेपर प्लेट (दोना पत्तल) बनाने के लिए मशीन की आवशयकता (Paper Plate making machine)

पेपर प्लेट बनाने के लिए सब से जरूरी चीज होती है मशीन क्युकी पूरा काम मशीन पर ही depend करता है बिना मशीन के इस काम को नहीं किया जा सकता यह मशीन आपको भारत में कही भी आसानी के साथ मिल जाएगी अगर आपको मशीन की जानकारी नहीं है तो आप ऑनलाइन Indiamart वेबसाइट से भी यह मशीन आर्डर कर सकते है या फिर पहले से इस क्षेत्र में काम कर रहे किसी जानकार व्यक्ति की सलाह लेकर मशीन खरीद सकते है। पेपर प्लेट बनाने के लिए 3 तरीके की मशीन आती है

1. मैन्युअल मशीन (Paper Plate Manual machine)

इस मशीन के जरिये से आप हर प्रकार के पेपर प्लेट बना सकते है जैसे की थाली हो नास्ते की प्लेट हो यह दोना यह कोई अन्य प्लेट यह मशीन की मदद से सभी प्रकार की प्लेट आसानी से बनाया जा सकता है मैन्युअल मशीन के जरिये आपको पेपर प्लेट बनाने में मेहनत थोड़ी ज्यादा करनी पड़ती है

क्युकी इस मशीन से प्लेट बनाने के लिए हमें सरे काम खुद से ही करना पड़ता है इस मशीन में एक पैड़ल लगा होता है जिसे पैरो से दबा कर प्लेट बनाना होता है इसके साथ ही मशीन के डाई में हमें पेपर खुद से अपने हाथो से लगाना होता है इस लिए यह मशीन से आप एक बार में सिर्फ 11 प्लेट ही बना सकते है

मैन्युअल पेपर प्लेट मशीन आपको आसानी से मार्किट में 7 हजार से 20 हजार तक मिल जाएगी मैन्युअल मशीन के साथ आप यह बिजनेस 40 से 55 हजार में शुरू कर सकते है यह मशीन से पेपर प्लेट बनाने में थोड़ी मेहनत तो लगती है मगर यह सस्ता और बढ़िया मशीन है अगर आप थोड़े पैसे के साथ बिजनेस शुरू करने वाले है तो शुरुआती दौर के लिए यह मशीन बेस्ट होगी आगे चल कर जब आपका बिजनेस बढ़ जाये तब आप automatic मशीन ले सकते है

2. सेमि आटोमेटिक मशीन (Semi Automatic Machine)

यह मशीन की खास बात यह है की मैन्युअल मशीन के मुकाबले इस मशीन में हमें मेहनत कम करनी पड़ती है और हमारा प्रोडक्शन भी ज्यादा होता है यह मशीन को चलाने के लिए हमें सिंगल यह 3 phase की बिजली की जरूरत पड़ती है यह मशीन से पेपर प्लेट बहुत ही जल्दी बन कर रेडी हो जाता है

यह मशीन की कीमत बाजार में 30 से 50 हजार तक है आप अपना पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस यह मशीन के जरिये 80 हजार से 1 लाख के अंदर ही शुरू कर सकते है सेमि आटोमेटिक मशीन से आप एक दिन में 8 से 12 घंटे काम कर के आप आसानी से 10 से 14 हजार प्लेट बना सकते है और महीने के आप 40 से 50 हजार कमा सकते है

3. आटोमेटिक मशीन (Automatic Machine) 

यह मशीन ऊपर बताये गए दोनों मशीन की तुलना में ज्यादा तेज होती है और प्रोडक्शन भी दोनों मशीन से ज्यादा करती है और इसे चलाने के लिए 3 phase बिजली की जरूरत पड़ती है और इस मशीन से पेपर प्लेट बनाने के लिए मशीन के पीछे सिल्वर पेपर लगा दिया जाता है और मशीन को चालू करदिया जाता है और यह मशीन आटोमेटिक अपना काम करती है और पेपर प्लेट बन कर निकलने लगता है

यह मशीन से आप एक दिन में 30 से 34 हजार पेपर प्लेट बना सकते है और प्रति दिन 7 से 8 घंटे काम कर के महीने का 70 से 80 हजार कमा सकते है जहा तक स्टाफ की बात है तो आप खुद ही अपना काम कर सकते हैं क्योंकि मशीन में बस पेपर को लोड करना होता है और समय समय पर मशीन को देखना होता हैं तो यह काम आप खुद कर सकते है और दूसरे को पैसे देने की वजह उन पैसो को बचा सकते है।

यह भी पढ़े : टिश्यू पेपर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

पेपर प्लेट बनाने की प्रक्रिया (Paper Plate making process)

  • यदि आप हस्त चलित मशीन (Manual paper plate making machine) का प्रयोग कर रहे है तो आप सबसे पहले पेपर प्लेट बनाने के लिए मशीन की डाई से थोड़ा बड़ा आकर में अपनी आवश्यकता अनुसार पेपर को काट ले जैसे की आपको दोना बनाना हो यह प्लेट बनाना हो उसके साइज के हिसाब से आप पेपर काट ले यह फिर आप direct सप्लायर से कटा हुवा पेपर भी ले सकते है
  • आप पेपर प्लेट्स इस आकार में काटें जिससे की प्लेट्स में एक्स्ट्रा पेपर न बचे ताकि प्लेट्स अच्छी बन सके इसलिए आप पेपर डाई के हिसाब से काटें
  • इसके बाद फिर आप मशीन का मोटर ऑन कर ले
  • इसके बाद पेपर प्लेट बनाने के लिए आपको 11 पेपर शीट कटा हुवा डाई से थोड़ा बड़ा डाई के नीचे रखा जाता है डाई के निचे पेपर प्लेट्स रखने की जगह दी हुई होगी वहां आप पेपर रख दे उसके बाद वह पेपर कट जायेगा
  • आप एक बार 11 पेपर प्लेट्स रख सकते है पेपर प्लेट्स का आकर मशीन के डाई पर निर्भर करता है अर्थात आपके मशीन का डाई चौकोर है या गोल है या किसी अन्य डिज़ाइन का है
  • एक हस्तचालित मशीन में कंपनी द्वारा दो डाई दिए जाते है अर्थात आप एक बार में 22 पेपर प्लेट्स बना सकते है हस्तचालित मशीन के दोनों डाई आप एक साथ यूज़ कर सकते है
  • इसके बाद पेपर प्लेट्स का किनारा बनकर तैयार हो जाता है तथा मशीन से संलग्न हैंड लीवर गिराने पर दोनों डाई उसके निचे रखे गए पेपर्स पर गिर जाते है तथा पेपर प्लेट बनकर रेडी हो जाता है यह प्रक्रिया मैन्युअल मशीन के लिए है

अगर आप आटोमेटिक मशीन इस्तेमाल कर रहे है तो फिर आपको उत्पादन के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है तथा इससे आपका काम कम समय में होगा तथा आपका समय भी बचेगा

आटोमेटिक मशीन यह आपने नाम की तरह ही कार्य करती है इसलिए इसमें आपको हस्तचालित मशीन की तुलना में काम मेहनत करनी पड़ती है और आपका समय भी बचता है आपको बस सिर्फ पेपर शीट लेकर मशीन के पिछले हिस्से में लगाना होता है और आटोमेटिक पेपर प्लेट बन कर निकलने लगता है

आटोमेटिक मशीन स्थापित करने के लिए आपको काम से काम 200 स्क्वायर फीट से 1000 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होगी भूमि का चुनाव आपके बजट मशीन और आप पर निर्भर करता है

पेपर प्लेट्स बन जाने के बाद उसकी पैकिंग 

पेपर प्लेट्स बनाने के बाद उसकी पैकिंग भी की जाती है

  • प्लेट्स की पैकिंग के लिए आप पॉलीथिन पैकेट का इस्तेमाल कर सकते है 
  • आप एक पैकेट में कितने पेपर प्लेट्स रखते है ये आप पर निर्भर करता है
  • यदि आपने एक पेपर प्लेट की कीमत 75 पैसे रखे है और आप एक पैकेट में 100 पेपर प्लेट्स रखते है तो आपको एक पैकेट पर 75 रूपए मिलेंगे और यदि आप उसे खुदरा मूल्य अर्थात पेपर प्लेट्स को इकठ्ठे न बेचकर एक – एक करके बेचते है तो वह आपको एक रूपए का बिकेगा जिससे प्रत्येक प्लेट पर 20 पैसे का फायदा होगा

पेपर प्लेट बनाने के व्यापार के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

हम सभी जानते है की हमारे भारत में किसी भी व्यवसाय को करने के लिए सबसे पहले उसका रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होता है आपको किसी भी तरह का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बिजनेस का GST (गुड सर्विस टेक्स ) रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए आप GST रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात अपने बिजनेस को शुरू कर सकते है इसके बाद आप अपने बिजनेस के लिए अन्य रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है 

GST रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाले डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

  • ऑफिस एड्रेस बिजली बिल यदि रेंट पर हो तो
  • यदि ऑफिस आपके खुद का हो तो उसका NOC
  • KYC डिटेल्स
  •  पैनकार्ड
  •  आधार कार्ड
  •  बैंक डिटेल्स
  •  कैंसिल चेक
  • पास पपोर्ट साइज फोटो

पेपर प्लेट्स बनाने का बिजनेस एक बड़े स्तर का बिजनेस है इसलिए आपको GST के बाद other रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए और इसका लाइसेंस प्राप्त करना चाहिए , जैसे प्रदुषण कण्ट्रोल बोर्ड से परमिशन लेनी चाहिए, लेबर act में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए अगर आपके पास 10 से अधिक लेबर काम कर रहे है तथा आपको अपने स्टाफ का भी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा

यदि आपके स्टाफ की संख्या 20 से अधिक है तो MSME (स्माल एंड मध्यम इंटरप्राइजेज ) में आपको अपने व्यापर का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है यदि आपका व्यापर छोटे स्तर का है तो आपको लोकल अथॉरिटी से परमिशन लेनी चाहिए इससे पेपर प्लेट्स के मैन्युफैक्चरिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी तथा आपके कारोबार की खबर सरकार को मिलती रहेगी 

यह भी पढ़े : जूते बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पेपर प्लेट बनाने के व्यापार में लगने वाली कुल लागत

इस काम की शुरुआत में आपको लगभग 1 लाख तक खर्च करने होंगे। जिसमें आपकी मशीन की खरीद भी शामिल है। और कच्चा माल जैसे पेपर, पालिथीन बैग आदि भी शामिल है। हस्तचालित मशीन (Manual Machine) की कीमत 9000 रूपए से 25000 रूपए तक है और यदि आप आटोमेटिक मशीन खरीदते हैं तो आपके आटोमेटिक मशीन की कीमत 50 से 60 हजार तक है

इतने पैसो से आप कुछ समय के लिए अपने बिजनेस को बड़ी आसानी से चला सकते हैं पर फिर उसके बाद आपका बिजनेस चलने लगेगा और आप आराम से बाकी सामन खरीद सकते है। इसलिए अगर आपके पास पूँजी है तब तो ठीक हैं अगर नहीं तो आप भारत सरकार द्वारा शुरू कि गई योजना (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना) से लोन भी ले सकते है।

पेपर प्लेट कहाँ और कैसे सेल करें?

आप अपने बनाये हुवे पेपर प्लेट्स को किराना जनरल स्टोर, स्टाल वालो को तथा जहां इस तरह की प्लेट्स की ज्यादा जरूरत होती ऐसी जगह के बारे में पता लगाकर अपने पेपर प्लेट्स को अधिक मात्रा में सेल कर सकते है।

यदि आप थोड़ा -थोड़ा करके छोटी जगह, स्टोर , स्टाल वाले तथा वो लोग जो आपके पेपर प्लेट को जयादा मात्रा में खरीद सके इन तक अपनी कंपनी के पेपर प्लेट्स को पहुंचने का प्रयास करे इससे ज्यादा प्रचार – प्रसार किये बिना ही आपका प्रोडक्ट जयादा लोगो तक पहुंच जायेगा जिससे आपकी कमाई भी अच्छी होगी।

पेपर प्लेट व्यापार से जुड़े अन्य जरूरी बातें

  • आपको अपने पेपर प्लेट बिजनेस के लिए Trademark और Logo का प्रयोग जरूर करना चाहिए अगर आप नहीं चाहते है की भविष्य में कोई आपके प्रोडक्ट् की नकल न करे यह आप पर निर्भर करता है।
  •  इतना तो हम सभी जानते है की हर क्षेत्र में कम्पटीशन है ठीक उसी तरह इस क्षेत्र में भी होता है।
  • अगर आप पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कर रहे है तो आपको मार्किट की डिमांड के बारे में पता कर लेना चाहिए जिससे की आपको पेपर प्लेट्स सेल करने में आसानी हो।
  • कस्टमरस को किस तरह के पेपर प्लेट्स की जरुरत है इसके बारे में पता करले।
  • पेपर प्लेट के व्यापार शुरू करने से पहले ही आपको ऐसी जगहों पर बात कर लेनी चाहिए जहां इस तरह के पेपर प्लेट्स की आवश्यकता होती है।

FAQ – Dona Pattal Vyavsay (Paper Plate) Business Plan in Hindi

Q1. पेपर प्लेट बनाने की मशीन कितने की आती है?

Ans. पेपर प्लेट बनाने के लिए आपको बाजार में 3 प्रकार की मशीन मिल जाएगी Paper Plate Manual Machine, Semi Automatic Machine, और Automatic Machine इन सब की प्राइस अलग अलग होती है अगर आपको कम पैसे लगाकर बिज़नेस शुरू करना है तो आप Manual Machine खरीद सकते है यह आपको 10 हजार से 20 हजार तक ऑनलाइन मिल जाएगी। मशीन की कीमत उसकी प्रोडक्शन स्पीड और एक्यूरेसी पर डिपेंड करता है।

Q2. पेपर प्लेट कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. पेपर प्लेट के प्रकार Silver Foil Paper Plates, Printed Paper Plates, Designer Paper Plates, Laminated Paper Plates, Mica Paper Plate

Q3. पेपर प्लेट मशीन कहां मिलेगी?

Ans. पेपर प्लेट बनाने की मशीन आपको कही भी आसानी से मिल जाएगी अगर आपको मशीन की जानकारी नहीं है तो आप ऑनलाइन Indiamart वेबसाइट से भी यह मशीन आर्डर कर सकते है।

Q4. पेपर प्लेट बनाने के लिए रॉ मटेरियल कितने का मिलेगा?

Ans. यदि आप अच्छी क्वालिटी का रॉ मटेरियल लेते है जैसे हाई GSM पेपर वो आपको ऑनलाइन 60 से 120 per kg मिलेगा।

Q5. पेपर प्लेट बनाने के व्यापार में मुनाफा कितना होता है?

Ans. पेपर प्लेट बनाने के व्यापार से मुनाफा की बात करें तो एक पेपर प्लेट बनाने में आपकी लगत 50 से 60 पैसे पड़ती है और आप होलसेल में 80 पैसे में बेच सकते है।

निष्कर्ष:

दोस्तों ! हम आशा करते हैं कि हमारे इस पोस्ट में आपको आपकी सारी जानकारियां मिल गई होंगी कि पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस (Soap Making Business in Hindi) को स्टार्ट करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है। Dona Pattal Vyavsay (Paper Plate) Business Plan in Hindi

दोना पत्तल का मार्किट में डिमांड बहुत ज्यादा है और धीरे धीरे डिमांड बढ़ता ही जा रहा है। ये कहा जा रहा है की इसका डिमांड आनेवाले समय में और भी ज्यादा होगा क्यूंकि गवर्नमेंट ने बहुत सारे राज्यों में प्लास्टिक प्रोडक्ट्स में पाबन्दी लगा दी है, तो हमें इस बात से ये पता चलता है की दोना pattal business शुरू करने का अभी बहुत ही सही टाइम है।

अन्य लेख पढ़े:

10 Comments

Leave a Reply to Ajay mishra Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *