सीमेंट की एजेंसी कैसे लें? Cement Agency Kaise Le full process in hindi
Cement Agency Kaise Le :- आज के समय में हर कोई खुद का घर चाहता है। साथ ही आजके समय में कंस्ट्रक्शन का काम जोर-शोर से अपने चरम पर है। भारत खुद एक डेवलपिंग कंट्री है। यहाँ आये दिन कोई न कोई नयी फैक्ट्री की नीव रखी जा रही है।
साथ ही वर्तमान में इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बोहोत ध्यान दिया जा रहा है चाहे वो सड़क हो या पुल। इन साड़ी चीज़ों की ब्बात करे तो सबको ही टिकाये रखने के लिए ईटे, कंकर या पत्थरों का जुड़ा रहना आवश्यक है और इन्हे जोड़ने का काम करता है सीमेंट। अतः सीमेंट निर्माण कस्य में सबसे ज्यादा महत्वा रखता है सीमेंट।
अगर इन सब बातों पर गौर किया जाए तो सीमेंट की डीलरशिप या एजेंसी लेना एक फायदे का सौदा साबित हो होता है। इस बिजनेस की अच्छी बात ये है की इसमें कमाई का स्रोत हमेशा खुला रहता है।
इस बिजनेस में कोई ख़ास कौशल की जरुरत नहीं पड़ती लेकिन आपको कम से कम गणित आना अनिवार्य है जैसे जोड़, घटना, गुणा करना आदि। साथ ही इसमें आपको अपने सामान के विवरण के बारे में भी पता होना चाहिए।
सीमेंट की एजेंसी कैसे लें?
अगर आपको सीमेंट का बिजनेस शुरू करना है तो उसके लिए आपको डीलरशिप लेनी पड़ती है। एक बार यह डीलरशिप लेने के बाद आपको बिजनेस में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। आजके समय में बहुत सी कम्पनीज अपनी डीलरशिप जारी करती हैं और लोग उन डीलरशिप को लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं।
हालांकि सब जानते है की डीलरशिप क्या होती है लेकिन अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पता चल जाएगा की डीलरशिप किसे कहते हैं।
सीमेंट की एजेंसी लेने से पहले आपको ये भी ध्यान रखना होगा की आप किस कंपनी की एजेंसी लेना चाहते हैं या किस्मे रूचि रखते हैं। बाजार में बहुत सी अलग-अलग कंपनी हैं जिनके डीलरशिप आप ले सकते हैं।
सीमेंट डीलरशिप होती क्या है?
सामान्य भाषा में कहे तो डीलरशिप का मतलब होता है, किसी भी सीमेंट कंपनी के सीमेंट बेचने का हक या डील करना। जब आप किसी सीमेंट कंपनी की डीलरशिप लेते हैं तो आपको उस कंपनी के सीमेंट बेचने का अधिकार प्राप्त हो जाता है।
डीलरशिप के माध्यम से बड़ी-बड़ी सीमेंट कम्पनीज नए नए विक्रेता को चुनती है और उनकी एजेंसी या स्टोर पर बेचती है। डीलरशिप की वजह से सीमेंट कम्पनीज को भी काफी फायदा होता है।
वह अपने सीमेंट को बेचने के लिए उन डीलर्स या विक्रेताओं को देती है जिन्होंने उस कंपनी की डीलरशिप ली होगी। इससे कंपनी एक तरह से अपना प्रचार भी कर देती है। इसके वजह से कंपनी अपने प्रोडक्ट को भी ज्यादा से ज्यादा बेच पाती है।
यह डीलरशिप लेने से कोई भी व्यक्ति सीमेंट एजेंसी या स्टोर शुरू कर सकता है। आप सही दाम पर सीमेंट अपने स्टोर या एजेंसी पर माँगा सकते हैं और बेच सकते हैं। आप जिस दाम पर समंत मंगाते हैं, उससे करीब 15% से 25% का अंतर रख कर बेच सकते है लिहाजा आप 20% तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े : पान मसाला की एजेंसी कैसे ले?
डीलरशिप देने वाली कंपनियां
वैसे तो बाजार में बहुत सी कंपनियां हैं जो अपनी डीलरशिप निकलती हैं। हम बात करेंगे कुछ जाने-माने कुछ कंपनियों की जो भारत में डीलरशिप वितरण करती हैं |
- अल्ट्राटेक सीमेंट
- अंभुजा सीमेंट
- एसीसी सीमेंट
- बिरला सीमेंट
- डालमिया सीमेंट
- श्री सीमेंट
- जे. के. सीमेंट
और भी कुछ कंपनियां हैं जो अपने डीलरशिप निकलती हैं। पर हमारे भारत में ज्यादातर अल्ट्राटेक, एसीसी और अम्बुजा सीमेंट का प्रचलन है।
सीमेंट के प्रकार
अगर आप एक सीमेंट की एजेंसी लेने की सोच रहे हैं तो ध्यान रहे आपको सीमेंट के प्रकार भी पता रहें। जी हाँ, सीमेंट के भी कई प्रकार होते हैं और एक एजेंसी के पास वह सारे सीमेंट के प्रकार होने जरूरी हैं अन्यथा आपके एजेंसी का नाम उतना नहीं हो पायेगा।
- वाइट सीमेंट (White cement)
- ग्रे सीमेंट (Grey cement)
- रेडी मिक्स कंक्रीट (Ready Mix Concrete)
डीलरशिप कैसे ली जा सकती है
किसी भी सीमेंट कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए आपको उस कंपनी का फॉर्म भरना पड़ता है। यह आवेदन फॉर्म आपको ऑनलाइन मिल जाएगा या तो आप चाहें तो कंपनी के ऑफिस जाकर भी ले सकते हैं। आपको जिस भी कंपनी की डीलरशिप चाहिए आप उस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सीमेंट एजेंसी के लिए नियम
हमारे देश में सीमेंट बनाने वाली कंपनियों की कमी नहीं है। इनमे से बहुत सी कम्पनियां अपने सीमेंट की डीलरशिप जारी करती हैं। साथ ही ये कंपनियां इसके साथ कुछ शर्ते या नियम भी साझा करती हैं। डीलरशिप लेने के लिए आपको उन शर्तों या नियमों को माना पड़ेगा।
सभी कंपनियों के नियम अलग-अलग होते हैं। हर कंपनी अपने हिसाब से नियम बनती हैं और लागू करती है। तो आपको निवेश करने से पहले इन नियमों को पढ़ लेना चाहिए और साथ ही आपको किस कंपनी या कंपनियों की डीलरशिप लेनी है इसके बारे में पहले ही सोच लेना चाहिए।
सीमेंट कंपनियां भी दो तरह के डीलर्स की मांग करती हैं। एक जो व्यक्तिगत रूप से हो और एक जो यूनिट के रूप में हो। इसके साथ ही दोनों ही डीलरशिप में अलग अलग सिक्योरिटी डिपाजिट होते हैं। परन्तु डीलरशिप लेने के बाद उस व्यक्ति को यह सिक्योरिटी डिपाजिट वापिस कर दिए जाते हैं इसके साथ ही यह सीमेंट कंपनियां कुछ दस्तावेज भी मांगती हैं।
सीमेंट एजेंसी के लिए लागत (Investment)
सीमेंट एजेंसी में सीमेंट के अलावा भी कुछ चीज़े हैं जो जरुरी है। स्थान, मैनपावर और वाहन यह वो चीज़े हैं जो एक सीमेंट एजेंसी में बहुत महत्वपूर्ण हैं किसी भी सीमेंट कंपनी की डीलरशिप लेने से पहले आपको उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लेना चाहिए।
जैसा की आपने आर्टिकल में पहले पढ़ा ही होगा की एक सीमेंट एजेंसी लेने के लिए एक सिक्योरिटी डिपाजिट जमा करना पड़ता है। यह सिक्योरिटी डिपाजिट भी हर कंपनी का अलग-अलग ही होता है। यह सिक्योरिटी डिपाजिट लगभग 2 लाख से लेकर 10 लाख तक होती है।
अगर आपके पास सीमेंट एजेंसी के लिए जगह हैं तो आपके बहुत से पैसे बच जाएंगे लेकिन अगर आपके पास एक सीमेंट स्टोर के लिए जमीन की व्यवस्था नहीं है तो जमीन लेने पर आपका खर्च बढ़ सकता है।
अगर आपकी सीमेंट एजेंसी गाँव या पिछड़े क्षेत्र में हैं तो जमीन का खर्च आपको कम उठाना पड़ेगा वहीं अगर आप शहर ख़ास कर बाजार के आस पास जमीन लेना चाहते हैं तो आपको ज्यादा खर्च उठाना पड़ेगा हालांकि ज्यादा खर्च के साथ आपको ज्यादा फायदा भी होगा।
एजेंसी ऑफिस और गोडाउन बनाने में भी आपके 1 से 3 lakh खर्च हो सकते हैं साथ ही आपको कुछ कर्मचारियों को भी रखना पड़ेगा जो आपके सीमेंट को कहीं पंहुचा सके या कोई अन्य कार्य कर सकें।
अब एजेंसी है तो वाहन भी होना चाहिए। अगर वाहन ही न रहा तो सीमेंट को एक जगह से दूसरे जगह कैसे ले जाया जाएगा? एक एजेंसी में कम से कम 2 या 3 वाहन होना अनिवार्य है।
साथ ही आपको स्टॉक भी खरीदने होंगे यानी सीमेंट भी लेना होगा उसमे आपके करीब 5 से 10 lakh की लागत आएगी। हालांकि सीमेंट बेच कर ही आप उसपे 25% तक का मुनाफा कर सकते हैं। एक सीमेंट एजेंसी आपको कहीं भी नुक्सान नहीं होगा। आप हमेशा फायदे में ही रहेंगे।
यह भी पढ़े : भारत में गैस एजेंसी की डीलरशिप कैसे ले?
सीमेंट एजेंसी के लिए दस्तावेज या डाक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन (Documents and registration)
एक सीमेंट एजेंसी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता है बहुत सी सीमेंट कम्पनीज हैं जो ऑनलाइन भी आवेदन करने की सुविधा देती हैं जैसे की अल्ट्राटेक। आप अल्ट्राटेक की डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन करके भी प्राप्त कर सकते हैं। आपको आवेदन करने के साथ ही सिक्योरिटी मनी डिपाजिट भी करना पड़ता है किये गए आवेदन में आपको कुछ दस्तावेज भी जोड़ कर देने पड़ते हैं।
दस्तावेज व डाक्यूमेंट्स –
- आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि)
- एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल या राशन कार्ड)
- बैंक खता नंबर
- बैंक स्टेटमेंट
- फोटोग्राफ
- ईमेल आईडी
- फ़ोन नंबर
- टैक्स रिटर्न स्लिप
सीमेंट एजेंसी से मुनाफा व कमाई
आपने पहले ही इस लेख में पढ़ा होगा की सीमेंट एजेंसी कहीं से भी घाटे का सुदा नहीं है। चूंकि यह एक कंस्ट्रक्शन से जुड़ा बिजनेस है तो इसमें लागत भी थोड़ी ज्यादा ही आती है।
लेकिन एक बार सीमेंट एजेंसी सेटअप हो जाए तो उसके बाद आपको मुनाफा ही मुनाफा होगा। आप सीमेंट पर एक अच्छी खासी मार्जिन रख कर काफी कमाई कर सकते हैं। अगर आप अच्छे से बिजनेस करते हैं तो आप कुछ ही समय में आपके इन्वेस्ट की गई कीमत का दुगना कमा लेंगे।
अगर आप इस लेख में लिखी गयी बातों का ध्यान रखते हैं और अच्छे से जानकारी जुटते हैं किसी भी कंपनी के बारे में तो आप कम रिस्क पर ही अच्छा बिजनेस सेट कर पाएंगे। एक सीमेंट एजेंसी से जुडी महत्वपूर्ण बातें आपको इस लेख में देखने को मिल गयी है। आप सीमेंट एजेंसी लेते समय अपने बजट और अपनी कंपनी के बारे में खासा ध्यान रखें।
अन्य लेख पढ़े :
- ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस कैसे शुरू करें”
- भारत में रेस्टोरेंट बिजनेस कैसे शुरू करें?
- कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?