कार एवं मोटरसाइकिल किराये पर देकर पैसे कैसे कमाए | Car and Motorcycle Rental Business Plan in Hindi

कार या मोटरसाइकिल किराये पर देने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Car and Motorcycle Rental Business Plan in Hindi 

यदि आप किसी भी ऐसे स्थान पर रहते हैं जहाँ की हर रोज पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है तो स्कूटर या मोटरसाइकिल किराए पर देने का व्यापार आरम्भ करना आपको एक तरह का बहुत बड़ा फायदे का सौदा साबित हो सकता है 

इसे जरूरी नहीं है की आप बड़े स्तर पर ही स्टार्ट करें इस व्यापार को आप अपने निवेश के अनुसार भी शुरू कर सकते हैं और बहुत ही कम समय में एक असीम सम्पत्ति के मालिक बन सकते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की किस तरह आप इस व्यापार को आरम्भ कर सकते हैं और किस तरह से इस व्यापार को निरंतर फायदेमंद बना सकते हैं

यदि आप इस रेंटल व्यापार से जुड़े समस्त मुद्दों को जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें जिससे की आप इससे सम्बंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है

कार एवं मोटरसाइकिल रेंटल बिजनेस क्या होता है? (What is Car and Motorcycle Rental Business)

जब किसी दुकानदार या व्यक्ति द्वारा अपने वाहन को किसी अन्य व्यक्ति को एक रकम लेने के पश्चात कुछ समय के लिए दी जाये तो उस तरह की क्रिया इसी व्यापार के अंतर्गत आती है इसमें व्यापारी या दुकानदार द्वारा अपने वाहनों को किराए पर देकर पैसे कमाए जाते हैं

कार एवं मोटरसाइकिल रेंटल बिजनेस का सामान्य अर्थ लोगों को कार एवं मोटरसाइकिल किराए पर देना होता। मान ले आपको अपने पूरे परिवार के साथ किसी जगह पर जाना है। या केवल आपको ही किसी जगह पर जाना है। और आपके पास जाने के लिए कोई साधन नहीं है आप बस और रिक्से में परेशान नहीं होना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी कार रेंटल सर्विस देने वाली कंपनी मैं जाकर कार एवं मोटरसाइकिल को किराए पर ले सकते हैं।

इसी प्रकार अन्य बहुत से लोगों को अपने निजी कारणों से समय-समय पर कार एवं मोटरसाइकिल किराए पर लेने की आवश्यकता होती है। क्योंकि उन्ह खरीदने के बजाय किराए पर लेना ज्यादा सस्ता पड़ता है। इसलिए वह कार एवं मोटरसाइकिल को किराए पर लेना ज्यादा पसंद करते है। आप उन्हें कार/मोटरसाइकिल किराए पर दे कर उनसे प्रतिदिन के हिसाब से किराया ले सकते हैं, या आप उन्हें प्रति सप्ताह के हिसाब से कार एवं मोटरसाइकिल किराए पर दे सकते हैं। जिससे कि आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा हो सके।

यह भी पढ़े : Car Driving School बिजनेस कैसे शुरू करें

कार या मोटरसाइकिल रेंटल बिजनेस के क्या है फायदे 

इस तरह के व्यापार में सिर्फ एक बार एक मुश्त राशि लगती है इसके बाद तो सिर्फ इसमें आना ही आना वाकी रहता है नहीं समझे तो चलिए हम समझते हैं इस तरह के व्यापार में आपको सिर्फ एक बार ही वाहनों को खरीदना पड़ता है उसके बाद सिर्फ इसकी मरम्मत सिर्फ वाकी रहती है और कमाई वो तो निरंतर ही चलती रहेगी

कार या मोटरसाइकिल रेंटल बिजनेस में कितना होगा निवेश 

इस व्यापार के आरम्भ में निवेश करने की कोई निर्धारित राशि नहीं है यह तो उस दुकानदार पर निर्भर करता है की वह इसे किस तरह से स्टार्ट करना चाहता यदि आप कार या मोटरसाइकिल किराये पर देने का व्यापार को एक बड़े स्तर पर चालू करना चाहता है तो इसमें लाखों रुपए खर्च हो सकते हैं तो वही यदि वह इसे छोटे स्तर पर स्टार्ट करना चाहता है तो इस व्यापार को अपने बजट के हिसाब से भी आरम्भ कर सकता है पर इस व्यापार को प्रमुखतः सामान्य निवेश के साथ ही स्टार्ट करना चाहिए जिससे की आने वाले समय में आप किसी भी तरह के जोखिम को अपने पास न आने दे सको 

कार एवं मोटरसाइकिल रेंटल बिजनेस के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पंजीकरण

  • कार एवं मोटरसाइकिल रेंटल बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने बिजनेस को कानूनी तौर पर पंजीकृत करवाना होगा। इसके लिए आप अपने नजदीक के नगर निगम एवं नगर पालिका जैसे प्राधिकरण संस्थाओं में जाकर अपने बिजनेस को रजिस्टर करवा सकते हैं। 
  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जीएसटी नंबर की आवश्यकता होगी।
  • और आपके बिजनेस का टैक्स रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा।
  • आपको ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी।
  • आपको सभी वाहनों की rc पेपर की आवश्यकता पड़ेगी।
  • इसी के साथ आपको सभी वाहनों के पीयूसी पेपर की आवश्यकता पड़ेगी।
  • आपके बिजनेस किस में प्रयोग में ली जा रही सभी वहां का इंश्योरेंस होना चाहिए। और उनका फिटनेस सर्टिफिकेट भी आपके पास मौजूद होना चाहिए।

कार एवं मोटरसाइकिल रेंटल बिजनेस के लिए इन सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज एवं लाइसेंस के जरूरत पड़ेगी। 

यह भी पढ़े : कंपनी या कॉल सेंटर में कार कैसे लगाये

कार एवं मोटरसाइकिल कहां से खरीद?

कार एवं मोटरसाइकिल रेंटल बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं। तो आप यदि छोटे स्तर पर शुरू करना है, तो आपके पास 4 से 5 कार या मोटरसाइकिल होनी चाहिए। बिजनेस के शुरू में चार या पांच मोटरसाइकिल या कारों से काम चल जाता है। आपको जैसे जैसे मुनाफा हो, आप ज्यादा कार एवं मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं। आप इनके लिए सेकंडहैंड कार भी खरीद सकते हैं। नहीं तो यदि आप नई कार लेना चाहते हैं, तो आप बाजार से आसानी से ले सकते हैं।

कार एवं मोटरसाइकिल रेंटल बिजनेस से कितना मुनाफा कमा सकते है?

इस रेंटल बिजनेस के माध्यम से आप बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। मान ले यदि आपके पास 10 कार हैं। और कार की रेंटल प्राइस लगभग 2000 से ₹5000 प्रती दिन के बीच रहती है। यह आपके क्षेत्र के अनुसार होती है। सामान्य सभी शहरो मे 2000 से ज्यादा ही होती है।

यदि आप एक अच्छे शहर में यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। तो वहां पर आपको यह प्राइस और भी ज्यादा देखने को मिल सकती है। और मान लें कि आप प्रतिदिन 5 कार किराए पर देते हैं। उसके हिसाब से आपकी कम से कम कमाई ₹10,000 प्रतिदिन हो जाएगी। इस हिसाब से आप प्रतिमाह 3 लाख से 5 लाख रुपयों तक आसानी से कमा सकते हैं। 

कार या मोटरसाइकिल रेंटल बिजनेस में क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए

व्यापार कोई भी हो उसे यदि बिना किसी सावधानी पूर्वक स्टार्ट किया जाता है तो इसमें घाटा लगने के चांस बहुत ज्यादा हो जाते है वही कार या मोटरसाइकिल रेंटल बिजनेस में भी है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की इसे स्टार्ट करने से पहले और उसके बाद किन-किन बातों का ध्यान में रखना अत्यंत आवश्यक है जो की आपको इस व्यापार में अधिक उन्नति देने के लिए प्रभावित साबित होंगे

लें सिक्योरिटी अमाउंट 

इस व्यापार को प्रारम्भ करने के बाद इस बात का सर्वप्रथम ध्यान रखा जाना चाहिए की किसी भी व्यक्ति को अपना वाहन किराये पर देने से पूर्व उससे एक सुरक्षित राशि जरूर जमा करानी चाहिए क्योकि यदि आप उनसे किसी भी तरह के पैसे जमा नहीं कराते हैं और वह यदि आपके वाहन को किसी तरह की क्षति पहुँचता है या फिर उसे कहीं ले कर चला जाता है तो आप बड़ी मुसीवत में आ सकते है

हमेशा रखें वाहनों को तैयार

यदि आप इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो हमेशा अपने पास एक या दो वाहन एक्स्ट्रा जरूर रखे जिससे की कभी कोई ग्राहक किसी मुसीवत के समय आता है तो उसकी मदद के साथ-साथ अपने व्यापार को बढ़ा सकें इसके लिए आपको यह याद रखना अत्यंत आवश्यक होगा की आपको कितने वाहनों की जरूरत है और आपको कितने वाहन एक्स्ट्रा लाने है इसके अलावा आप अपने वाहन को हमेशा तैयार रखे यानी की उसकी मरम्मत हमेशा समय पर ही की जाए जिससे की वह किसी भी समय चलाये जा सके

जगह का चुनाव

दोस्तों जगह का चुनाव किसी भी व्यापार को आरम्भ करने से पहले एक अहम कदम होता है यदि आपने एक सही जगह का चयन नहीं किया है और अपने व्यापार को आरम्भ कर दिया है तो हो सकता है की यह फैसला आपको आने वाले समय में नुकसान का फैसला साबित हो जाए इसलिए इस व्यापार को आरम्भ करने से पहले सही जगह का चयन कर उसे स्टार्ट करें इसे प्रमुखतः उस स्थानों पर स्टार्ट करना अत्यंत फायदेमंद साबित होगा जहाँ की दूर-दराज से पर्यटक आते हो और उन्हें किसी तरह के वाहनों की आवश्यकता पड़ती है. खासकर इस व्यापार को निम्न वर्गीय इलाके में स्टार्ट नहीं करना चाहिए.

रहें समय के पाबन्द

समय का पाबन्द होना तो हर व्यापार का मुख्य बिंदु होता है. पर यह वह पाबन्द नही है जिसे की आप समझ रहे है. यह वह पाबन्द है जिसमे की यदि किसी व्यक्ति को वाहन किराए पर देते हो तो उसकी सम्पूर्ण जानकारी अपने पास रखें और उसे एक निश्चित समय के लिए वाहन दे और समय पर वाहन वापस लाने के लिए कहें.

रखें कागजात तैयार

यह इस व्यापार का अहम हिस्सा है. क्योकि यदि आप अपने वाहनों को किराये पर चला रहे हो और उसके सभी दस्तावेज पूर्ण न हो तो इसमें आपका ग्राहक ही नहीं आप भी एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हो इसलिए अपने प्रत्येक वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखें जिससे की कोई समस्या न आने पाए.

रखे कुशल तकनीशियन

जबकि आपको पता है की आप उस व्यापार को आरम्भ करने जा रहे हैं जिसमे की किसी भी समय आपका वाहन ख़राब हो सकता है. तो इसलिए अपनी दूकान पर हमेशा कुशल तकनीशियनों के समूह को रखें जिससे की वाहनों में आने वाली हर छोटी- बड़ी समस्याओं को जल्दी और बड़ी आसानी से हल किया जा सके इसलिए हमेशा उन्ही कारगरों को अपने पास काम करने के लिए रखें जो अपनी पूर्ण निष्ठा से काम करते हो. न की उन कारीगरों को जो काम करने के वजाय समय की टाइम पास करने में माहिर हो

निष्कर्ष

दोस्तों हमे आशा को आपको हमारा यह आर्टिकल कार या मोटरसाइकिल किराये पर देने का बिजनेस कैसे शुरू करें आपको पसंद आया होगा ऐसे ही और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहिये तो आज के लिए हम विदा चाहते हैं आगे फिर मिलेंगे किसी नए व्यापार के साथ धन्यवाद

यह भी पढ़े :

Car and Bike वॉशिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

जूम कार के साथ बिजनेस कैसे शुरू करें

Uber Cab के साथ बिजनेस कैसे शुरू करें

2 Comments

Leave a Reply to Annu Sehrawat Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *