Cable TV और Internet Distributor बिजनेस कैसे शुरू करें पूरी जानकारी

कैसे हो दोस्तों | आज मैं आपको एक बहुत ही Interesting business के बारे में बताऊंगा और इस Interesting business का नाम है Cable TV और Internet Distributor बिजनेस | आज के इस Article में आपको बताऊंगा की Cable TV और Internet Distributor बिजनेस क्या है

और इस बिजनेस को हम कैसे शुरू करें और शुरू करने में हमें कितनी लागत पड़ेगी | अगर आप Cable TV और Internet Distributor बिजनेस के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो बने रहिए मेरे साथ इस Article मैं

फर्नीचर शॉप बिजनेस से जुड़ी हुई कुछ जरूरी बातें 

बिजनेस का नामCable TV और Internet Distributor बिजनेस
कैसे शुरू करेंउचित बिजनेस प्लान बना कर 
बिजनेस में लगने वाली लागतमिनिमम 3 लाख रुपए 
प्रॉफिट30-40 हज़ार 
लोकेशन मार्केट में जहां कस्टमर आसानी से पहुंच सकें 
बिजनेस लाइसेंसशॉप एन्ड एस्टाब्लिश्मेन्ट लाइसेंस और जीएसटी रजिस्ट्रेशन 

Cable TV और Internet Distributor बिजनेस क्या है ? 

Cable TV और Internet Distributor एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप कई तरह की Services अपने users को provide कर सकते हैं | अब यह services कई तरह की होती हैं जैसे की अपने users को पूरा मनोरंजन देना यानी news हो गई या फिर गाने हो गए और भी कई तरह की services. Cable TV और Internet Distributor मैं कई तरह के channels होते हैं और आपको कोई ऐसा चैनल बनाना है जिसमें आप कई तरह की services दे सको

अब यह आप पर डिपेंड करता है कि आप यह business किसके लिए करोगे यानी आप यह TV channels के लिए करोगे या फिर Radio के लिए करोगे या फिर Telephone के लिए | अब मैं आपको बताऊंगा कि आप Cable TV और Internet Distributor business कैसे start करोगे

Cable TV और Internet Distributor बिजनेस कैसे शुरू करें?

सबसे पहले आपको research करनी होगी कि आप जहां पर यह Cable TV और Internet Distributor का बिजनेस करना चाहते हो क्या वहां पर कोई और भी company same काम कर रही है | अगर हां वहां पर कोई और भी company same services दे रही है तो आप उस company का मुआवजा करें यानी उस company की Ratings और Reviews अच्छे से पता कर ले इससे आपको काफी help मिलेगी |

आपको बस करना यह होगा कि उस company से ज्यादा services provide करनी है ताकि आपके users और viewers आपकी कंपनी को ज्वाइन कर सकें | इससे आपकी company की growth बहुत बढ़िया होगी

अब उस company के बारे में आपको पूरी जानकारी हासिल करनी है यानी के वह कौन से channels provide करती है वह कौन-कौन से news channels प्रोवाइड करती है वह कौन से others channels provide करते हैं यनि के पूरी की पूरी जानकारी हासिल करनी है

उसके बाद आपको एक नई और बढ़िया firm join करनी है और एक professional की तरह documents बनाने हैं कि आपको क्या-क्या चीज देनी है | Documents बनवाने के लिए आप एक बढ़िया से वकील के साथ संपर्क करें | आपको वह वकील अच्छे documents तैयार कर कर दे देगा

यह सब करने के बाद आपको एक Licence की जरूरत पड़ेगी अब आपको Licence के लिए apply करना होगा | उसके बाद आपको यह सोचना होगा कि आप Cable TV और Internet Distribute कैसे करोगे Satellite के through या फिर underground |

उसके बाद आपको उस firm के साथ contract sign करना होगा और सारे के सारे documents को अच्छे से पढ़ कर verify करने होंगे और जैसा आप चाहते हो क्या वैसा ही उन्हों ने लिखा है यह सब जांच पड़ताल करनी होगी | अगर वह documents आपके हिसाब से हुए तो आप उस पर Sign कर दीजिए

यह सब करने के बाद अब आपको TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) को follow करना होगा अगर आप TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) को follow नहीं करोगे तो वह आपका business कभी भी बंद कर सकते हैं इसीलिए यह एक important चीज है |

TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) को follow करने के बाद अब आपको Cable Broadband Stations के साथ संपर्क करना होगा | संपर्क करने के लिए आप उनके representatives के साथ बात कर सकते हो और उन के CEO के साथ meeting fix कर सकते हो

Meeting fix करने के बाद आपको उनके साथ मिलना होगा और उनको अपने Cable TV और Internet Distributor बिजनेस के बारे में बताना होगा और जितने भी documents आप ने बनाए हैं उन सबको दिखाना होगा | यह सब जान लेने के बाद अगर वह राजी हो जाते हैं तो उनके साथ आप Contract sign कर ले | अगर वह राजी नहीं होते हैं तो आप किसी और दूसरे Cable Broadband Stations के साथ संपर्क करें और meeting fix करें

Cable TV और Internet Distributor बिजनेस में हमें कितनी लागत पड़ेगी?

Cable TV और Internet Distributor बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 10 से 12 लाख का निवेश करना होगा जिनकी मदद से आप Cable TV और Internet Distributor का बिज़नेस आसानी के साथ शुरू कर सकते है | और अगर मैं profit की बात करूं तो इससे आपको इतना प्रॉफिट हो सकता है कि आप कभी सपने में भी सोच नहीं सकते हो

कुछ जरूरी टिप्स

बिजनेस के बारे में कहा जाता है की शुरू करना तो आसान होता है पर उसे चलाना इतना आसान नही होता। इसी लिये Cable TV और Internet Distributor बिजनेस को शुरू करने से पहले जरुरी है की आप को उस क्षेत्र का कोइ अनुभव हो या कोइ अनुभवी इन्सान आप के साथ जुडा हो। इस से आप को आनेवाली हर स्थिती का पहले से आकलन होगा और बिजनेस को कोइ दिक्कत नही आयेगी।

आप के पास सप्लाई लाइन, मैन्युफैक्चरिंग लाइन, मेंटेनेंस, ट्रान्स्पोर्टेशन और मार्केटिंग सब की यथायोग्य अनुसूची एवं संपर्क होने चाहिए कि जीन की जरुरत बिजनेस में कभी भी हो सकती है। बिजनेस शुरू करना अलग चीज है और उसे प्रॉफिटेबल बनाना अलग। आप को ये दोनो चीजे आनी चाहिये तभी ये बिजनेस आप को एक सही दिशा दे पायेगा।

Final Words

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Cable TV और Internet Distributor बिजनेस क्या है और हम इस बिज़नेस को कैसे करें और शुरू में हमें कितनी लागत पड़ेगी | मैं आशा करता हूं कि आपके हमारे इस आर्टिकल की जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होंगी | अगर आपके पास कोई भी doubt है तो नीचे कमेंट करके बताइए और अगर आप चाहते हो कि यह जानकारी दूसरों तक पहुंचे तो इस Article को अपने Friends या फिर Family Members के साथ Share करना धन्यवाद

बिजनेस शुरू करने के लिए आप hathway कंपनी से संपर्क कर सकते है Contact Number  +91-22-66623333
+91-22-24933355

अन्य लेख पढ़े :

5 Comments

Leave a Reply to Ram Gurung Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *