बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? Bag Making Business in Hindi

Bag Making Business in Hindi – दोस्तों इंसान की जरूरतों को देखते हुए कई चीजें बनाई जाती है। हम सभी की अपनी-अपनी जरूरतें हैं। हो सकता है आपकी कुछ अलग जरूरत हो और मेरी कुछ और। लेकिन कुछ जरूरतें ऐसी होती है जो आपको और मुझे दोनों को होती है। कई बार हम अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए थैली, बैग आदि का उपयोग करते हैं।

ये बैग भी अलग-अलग चीजों की सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं। जैसे- कपड़े रखने का बैग, स्कूल जाने का बैग, साइड बैग, ऑफिसियल बैग, किड्स बैग, ट्रेवेल बैग, लेडिज बैग, खिलौने रखने के लिए बैग और लेपटाॅप आदि रखने का बैग। इन सभी में से कई बैग्स का उपयोग आप खुद भी करते होंगे।

बैग की जरूरत हर इंसान को है ताकि वो अपनी चीजें सुरक्षित रख सके। मार्केट में बैग्स की मांग को देखते हुए आप बैग बनाने का बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह बैग बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Bag Making Business in Hindi

बैग बनाने का बिजनेस आप घर से भी शुरू कर सकते हो और दुकान रेंट पर लेकर भी। इसके लिए सबसे पहले आपको बैग सिलने के लिए मशीन खरीदनी होगी और एक टेबल आपके बैठने के लिए भी खरीदना होगा। इसके अलावा बैग बनाने की एक मशीन अलग से आती है आप उसे भी खरीद सकते हैं।

लेकिन हम शुरूआत में आपको सामान्य मशीन खरीदने की ही सलाह देंगे। एक बात ध्यान रखें कि आपको बैग बनाना आना चाहिए। अगर आपको बैग बनाना नहीं आता तो आप किसी ऐसे वक़्ती को अपने साथ रख सकते है जिसे बैग बनाना आता हो और उनसे आप काम करवा सकते हो।

आप अपने बिजनेस में चार से पांच मशीन और चार-पांच बैग बनाने वाले और रख लें। इसके लिए आप अपने परिवार के सदस्यों की मदद भी ले सकते हैं। बैग बनाने के लिए रो मेटेरियल आपको खरीदने होंगे। इस बिजनेस के लिए आपको कोई लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी। आप बिना किसी डिग्री के इन सभी बातों को ध्यान में रखकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो।

यह भी पढ़े : कॉपी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

मार्किट रिसर्च:-

कोई भी नया बिजनेस शुरू करने से पहले उस बिजनेस के बारे में मार्केट रिसर्च कर लेना बहुत आवश्यक है जिससे आपको उसमें लगने वाली लागत और होने वाले मुनाफे की जानकारी मिल जाती है और आपको बिजनेस स्थापित करने में आसानी होती है।

बैग बनाने का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको उससे जुड़े सभी जानकारी जैसे उसका रो मटेरियल क्या होगा उसकी लागत कितनी होगी या जिस भी एरिया में खोल रहे हैं वह किस प्रकार का है, वहां कैसे डिजाइन चलेंगे और कितनी कीमत तक के बैग बिक सकेंगे। यह सब जानकारी लेने के बाद यदि आप बैग बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगा।

बैग बनाने के बिजनेस के लिए लगत कितनी लगेगी – Investment For This Business

बैग बनाने के बिजनेस में इंवेस्टमेंट के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 40 से 50 हजार रुपये की जरूरत होगी। क्योंकि शुरूआत में आप बैग सिलाई करने वाली मशीन खरीदके काम शुरू करेंगे। बैग बनाने के लिए मशीन आपको 15 हजार तक अच्छी क्वालिटी की मिल जाएगी।

इसके बाद रो मेटेरियल और अन्य खर्च आपको 20 से 25 हजार का करना होगा ताकि आप शुरूआत में कुछ बैग तैयार कर सके। उसके बाद आप और भी मशीनें खरीदके काम शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

बैग बनाने के लिए रो मटेरियल क्या चाहिए – Raw Material For Bag Making Business

बैग बनाने के रो मटेरियल में आपको बैग की केटेगरी के अनुसार रो मटेरियल खरीदना होगा। जैसे की आपको कपड़ा, रेग्जिन, बकल, बटन, जिप, धागा, काली लेस, केनवास, इंच टेप, चोक, कैंची तथा मशीन का ओइल आदि की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही पैकेजिंक के लिए आप कुछ थैलियां बनवा लें, जिसमें बैग पेक करके आप इन्हें सेल कर सके। ये सभी रो मटेरियल आपको अपने नजदीक मार्किट में आसानी से मिल जाएगी यह फिर इसे आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते है जो आपको सस्ते में मिल जाएगी

बैग को कहां और कैसे बेचें – Where & How to Sell Bags

गर्मी की छुट्टियां खत्म होने और स्कूल के खूल जाने पर स्कूल बैग्स की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। आप स्कूल वाले एरिया में अपनी सेल बढ़ा सकते हैं। यही नहीं कुछ बैग्स साल भर बिकते हैं जैसे- लेडिज बैग, ट्रेवेल बैग आदि। पब्लिक पैलेस पर आप ट्रेवेल बैग, लेडिज बैग आदि सेल कर सकते हैं।

 इसके साथ-साथ आप स्टेशनरी की दूकानों पर और बैग बेचने वाले शहरों के होलसेल विक्रेताओं को अपना माल बेच सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने नजदीक गली-मोहल्लों में संपर्क बनाएं रखें। ऐसा करने से आपके कई बैग वहीं बिक जाएंगे। इसके साथ-साथ बैग्स की सेल बढ़ाने के लिए ओनलाइन बाजार एक ऐसा माध्यम है जिसपे आप अपने बैग को मनचाही रेट में बेच सकते हैं।

Amozon, Flipkart, Snapdeal जैसे कई ओनलाइन मार्केट में आप आसानी से हर केटेगरी का बैग बेचकर अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं। इतना ही नहीं आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स के बैग तैयार करने के लिए ओर्डर भी ले सकते हैं। इससे आपको एक अच्छी इनकम हो सकती है। आप अपने ब्रांड का कोई नाम जरूर रखें।

यह भी पढ़े : पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

बैग बनाने के बिजनेस से मुनाफा कितना होगा – Profit From Bag Making Business

अगर आप एक हजार बैग बनाने हैं तो एक हजार बैग आपके 60 हजार की लागत में बन जाते हैं यानि एक बैग की लागत 60 रुपये आपके पड़ेगी। अगर आप 60 रुपये की लागत वाले एक बैग को 150 रुपये में बेचते हैं तो एक हजार बैग पर आप 80 से 90 हजार रुपये कमा सकते हैं। अब ये आप पर निर्भर है कि आप अपनी मेहनत से कितने दिन में एक हजार बैग बनाकर सेल करते हैं।

FAQ: Bag Making Business in Hindi

Q1. बैग बनाने के लिए क्या क्या सामान चाहिए?

Ans. बैग बनाने के लिए आपको प्लेन कपड़ा, प्रिंटेड कपड़ा, सुई-धागा, कैंची, इंची टेप, सिलाई मशीन चाहिए होगी

Q2. बैग बनाने के लिए कौन सा धागा सबसे अच्छा है?

Ans. बैग बनाने के लिए सबसे अच्छा पॉलिएस्टर धागा बेहतर होता है

Q3. बैग बनाने के लिए किस कपड़े का उपयोग किया जाता है?

Ans. बैग बनाने के लिए आप कपास, कैनवास और जूट का उपयोग कर सकते है

निष्कर्ष :

दोस्तों यह था हमारा आज का लेख बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें- Bag Making Business in Hindi हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि आप किस तरह से बैग बनाने का व्यवसाय शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में डिटेल में बताया जो बैग बनाने का काम शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

हमें पूरी आशा है कि हमारा यह आर्टिकल बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें आपको जरूर हेल्पफुल लगा होगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो बैग बनाने का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं।

अन्य लेख पढ़े :

8 Comments

Leave a Reply to Kiran yadav Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *