अंडे का बिजनेस कैसे शुरू करें? Egg wholesale Business Plan in Hindi

Egg Wholesale Business in Hindi: यदि आप एक अच्छे बिजनेस के बारे में सोच रहे है और बिजनेस करना चाहते है तो आपके पास एक सुनहरा मौका है कि आप अंडे का होलसेल बिजनेस कर सकते है, अंडे का होलसेलर बनने के लिए ज्यादा कुछ करना नही होता है और इसके लिए बड़ी जगह की भी आवश्यकता नही होती है, यह आसानी से किया जाने वाला बिजनेस है

और आपको छोटे ग्राहक व दुकानदार भी आसानी से मिल जाएगा, और समय के अनुसार अंडे की मांग दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही है ऐसे में अंडे का बिजनेस में आप फायदे में रहेंगे, आइये अंडे का होलसेल बिजनेस कैसे स्टार्ट करें व किस तरह से अपने दुकान की तरफ कस्टमर को अट्रेक करें। अंडे का बिजनेस की यदि आप विचार कर रहे है, तो आपको बता दें कि अंडे का बिजनेस दो तरह की होती है पहला तो वह है जिसमे लोग कुछ अंडे रखकर अपने दुकान से 6 या 7 रु में एक अंडा बेचकर मुनाफा कमाते हैं,

इसके अलावा दूसरा वह शॉप होती है, जिसमे अंडों को नगद कम ही बेचा जाता है, यहां पर बड़ी भारी संख्या में लोग अंडे लेते हैं इसे अंडों की होलसेल शॉप कहते हैं तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि Ande Ka Business Kaise Kare, अंडों के बिजनेस का बाजार कितना है? इस बिजनेस को शुरू करने के लिए क्या प्रक्रियाएं हैं? इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किंतने इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी? अंडे की शॉप से कितना प्रॉफिट हो सकता है? 

Table of Contents

क्या भारत में अंडा व्यवसाय लाभदायक है?

अंडों का बिजनेस दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है विश्व मे जारी WHO की रिपोर्ट की माने तो आज भारत दुनियाँ में अंडे उत्पादन के क्षेत्र में भारत तीसरा सबसे बड़ा देश है जल्द ही इसके पहले नंबर पर आने की संभावना है इसके साथ ही आज भारत मे तेजी से अंडों को खपत में भी इजाफा हो रहा है, अंडों के खपत के मामले में भी भारत दुनियाँ के टॉप 10 देशों में शामिल है यह स्थिति साफ स्पष्ट करती है कि अंडों के बिजनेस में भविष्य से जुड़ी संभावनाएं काफी व्यापक हैं 

अंडे का थोक व्यापार कैसे शुरू करें? How to Start Egg Wholesale Business in India

How to Start Egg Wholesale Business in Hindi

अंडे का बिजनेस, यदि आप wholesaler के तौर पर इस बिजनेस से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ेगा, उसके बाद ही आप इस बिजनेस में उतर सकते हैं देश के हर राज्य में अंडे का बिजनेस को शुरू करने संबंधी अलग अलग नियम हो सकते हैं

इसके लिए आपको अपने शहर से सभी नियमों का पता लगाना पड़ेगा आप चाहे तो अंडे का बिजनेस अपने घर से भी शुरू कर सकते है और छोटे बड़े दुकान में इससे सप्लाई कर सकते है 

1. अंडे का बिजनेस के लिए बाजार की व्यवस्था 

सबसे पहले आपकी नजर बाजार की ओर जाना चाहिए यदि आप अंडे का बिजनेस करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अंडे को कहाँ बेचना है जिसे फायदा हो इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए, बाजार के अनुरूप ही आपको स्टॉक रखना होगा तभी फायदे है,

आप यदि होलसेल का बिजनेस कर रहे है तब आपको अंडे सप्लाई के लिए बड़े होटल, विक्रेता व छोटे दुकान आदि से सम्पर्क करना होगा जिसे आपके पास अंडे का स्टॉक आते ही थोड़े समय मे खत्म हो जाये और मुनाफा मिलता रहे, बाजार का अनुमान होते ही आप उतना ही स्टॉक में रखे जितना खफ्त हो सके इसे क्या होता है अंडे के खराब होने के चान्सेस कम हो जाते है।

इसलिए अपने बिजनेस को शुरू करने से पहले ही अपने बाजार की पहचान कर लें कुछ बड़ी होटलों में, रेस्टोंरेंट में, फूटकर विक्रेताओं से आपको पहले ही संपर्क स्थापित करके यह उन्हें बताना होगा की आप उन्हें अंडे बेचना चाहते हैं इस प्रकार आपको यह अनुमान भी हो जाएगा कि आपको किंतने अंडों की जरूरत है, उसी हिसाब से आप अंडे की खरीदी कर सकेंगे, जिससे आपका पैसा भी जरूरत से ज्यादा नही लगेगा 

2. अंडे का बिजनेस शुरू करने से पहले दुकान की लोकेशन का चुनाव करें

समय के मांग के अनुसार आपकी दुकान की लोकेशन बहुत मायने रखती है अंडे की डिमांड बढ़ रही है, ऐसे में आपको अपनी दुकान खोलने से पहले अपने शहर के कुछ ऐसी जगहों का चयन करना होगा, जहां ऐसे लोग ज्यादा रहते हैं जो अंडों का सेवन करते हैं या फिर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में भी आप अपना बिजनेस कर सकते है

ऐसी जगह पर दुकान रखने का फायदा यह रहेगा कि आपकी फुटकर में भी अच्छी बिक्री हो जाएगी इसके अलावा आपको अपने दुकान में अपने साथ एक हेल्पर भी रखना पड़ेगा, जो आपको अपने शहर से ही मिल जाएगा आपकी अनुपस्थिति में यह इस दुकान की देख रेख कर सकेगा इसके साथ दुकान के और भी काम कर सकेगा 

3. अंडे का बिजनेस के लिए दुकान का सेटअप 

आपको अपने दुकान का सेटअप करने के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत नही पड़ती है इसके लिए तो सबसे पहले आपको एक रूम किरायें पर लेने की जरूरत पड़ेगी, या आप चाहे तो यह रूम अपने घर मे भी बनवा सकते हैं इसके बाद आपको एक फ्रीजर की भी जरूरत पड़ेगी,जिसमे आप इन अंडों को संभाल कर रख सकें एक काउंटर की भी जरूरत होगी, जिसे आप चाहें तो बनवा सकते हैं, या बाजार में काउंटर बने हुए भी मिलते हैं आप उन्हें सीधे खरीद सकते हैं इस प्रकार आपके दुकान का लगभग सभी सेटअप पूरा हो जाता है 

यह भी पढ़े : पान मसाला होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?

शॉप के लिए अंडे कहाँ से खरीदें? 

शॉप के लिए आपको रोजाना ही अंडो की जरूरत होगी, क्योंकि आपके जो कस्टमर है, वो आप पर निर्भर रहेंगे इसलिए आपको इसकी अच्छी व्यवस्था बना कर रखनी पड़ेगी आप अंडो के लिए अपने शहर में स्थित किसी भी पोल्ट्री फार्म से संपर्क स्थापित कर सकते हैं,

1. अपने शॉप के लिए आप अपने आस पास के पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसाय करने वाले किसान से डायरेक्ट खरीद सकते है इसे क्या होता है वह कम राशि मे आपको थोक के भाव मे अपना प्रोडक्ट बेचेंगे व आप उसमें एक मार्जिन सेट करके मार्केट में विक्रेता व ग्राहक को बेंच सकते है, पोल्ट्री फार्म से अंडे खरीदने का फायदा यह कि आपको पहले से लेकर स्टोर करने की जरूरत नही है, आप डेली फार्म से खरीदकर स्टॉक रख सकते है।

2. यदि फार्म उपलब्ध नही है तो आप किसी डीलर के माध्यम से बाहर के फार्मिंग कंपनी से अंडे होल सेल बिज़नेस के लिए खरीद सकते है और उधमियों से भी खरीद सकते है इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्रोडक्ट में प्रॉफिट है कहि लॉस तो नही।

अंडे का होलसेल बिजनेस के लिए लाइसेंस कहाँ से प्राप्त करें?

यदि आप अंडे का होलसेल खोलना चाहते है तो इसके लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया होती है जिसे पूर्ण करना बेहद जरूरी है ऐसे में आपको राज्य खाद्य विभाग में जाकर सम्पर्क करना होगा व सम्पर्क करने के पश्चात वहाँ से आप फॉर्म लेंगे व उस फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भरने के पश्चात सिग्नेचर व फ़ोटो अटेच करके, आवश्यक दस्तावेज के साथ आपको खाद्य विभाग में जमा करना होगा,

आपके फॉर्म में सही जानकारी दिए है या नही उसका रिव्यु करने के पश्चात आपको अंडे होलसेल करने की अनुमति राज्य सरकार के खाद्य विभाग द्वारा मिल जाता है, सभी राज्य की अलग अलग प्रक्रिया है, ऐसे में आपको कानूनी कार्यवाही के लिए अपने राज्य के खाद्य विभाग से जानकारी इकट्ठा करना होगा।।

अंडे का होलसेल बिजनेस के लिए आवश्यक दस्तावेज 

• आधार कार्ड व मतदाता परिचय पत्र
• पैन कार्ड व निवास प्रमाण पत्र
• किरायानामा व जमीन का कागजात
• रेजिस्ट्रेशन फीस
• 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
• GST पेपर वर्क

अंडे का बिजनेस शुरू करने के लिए लागत कितनी होगी? 

अंडे की मांग दिन ब दिन बढ़ रहा है, अंडे खाने वालों की संख्या समय के अनुसार बढ़ रहा है ऐसे में आप अंडे का बिजनेस करने का सोच रहे है तो मार्केट के अनुसार आपको इंवेसट करने की जरूरत है, आपका यदि खुद का शॉप हो तो आप उसमे कम से कम शुरुवात में 50,000 से 100000 तक का इन्वेस्ट करना होगा, समय के अनुसार आप और भी कर सकते है

यदि आपका बजट ज्यादा का है तो आप अपने बिजनेस कंसल्टेंसी से बात करके उनके अनुसार पैसा लगा सकते है यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड मार्केट में हमेशा रहेगा, घाटा होने का सवाल पैदा नही होता है ऐसे में आप अच्छा अमाउंट इन्वेस्ट करें जिसे फायदा होगा। यदि आप किराए के दुकान में बिजनेस करना चाहते है तब आपको दुकान व एग्ग के लिए कुछ ज्यादा राशि इन्वेस्ट करने की जरूरत होगी।

अंडे का बिजनेस से कमाई कितनी हो सकती है 

अंडे का होलसेल में आज के समय मे बहुत कमाई है जितना पैसे लगाते है, उतना ही आप कमा सकते है अंडे का होलसेल की शॉप यदि अच्छी चल जाती है तो आप इस बिजनेस से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसका कोई एक निश्चित आकड़ा बताना तो मुश्किल रहता है क्योकि कमाई पूरी तरह आपके मेहनत पर निर्भर करती है लेकिन यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप के महीने 30,000 रु तक भी कमा सकते हैं 

बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ग्राहक व विक्रेता के बीच आपका संबंध अच्छा हो इसे वह हमेशा आपके पास अंडे लेने आयेंगे तो होता क्या है समय के अनुरूप डिमांड बढ़ रहा है तो आप अपना बिजनेस अच्छे से रन कर सकते है। अंडे के होलसेल में कमाई आपके मेहनत में रहेगा आप जितना कस्टमर अपने बनाएंगे उतना ही फायदा होगा, और जितना ज्यादा आप स्टॉक आर्डर करेंगे उतना ही आपको लाभ रहेगा।

अपने अंडे का बिजनेस का प्रचार प्रसार कैसे करें? 

अपने बिजनेस का प्रमोशन करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि पहले ही बहुत से व्यवसायी इस बिजनेस को कर रहे होते हैं ऐसे में यदि आप अपने कस्टमर को अपने अंडे का बिजनेस के बारे में जानकारी नही देंगे तो आप पीछे छूट जायेंगे अपने शॉप के प्रमोशन के लिए सबसे बेहतर तरीका है कि शहर के हर स्टॉल, होटल आदि जगहों में जाकर अंडो का सैंपल दे

साथ ही उन्हें यह भी बताएं कि आप उनको बाकी लोगों की तुलना में कम दामों में अंडे उपलब्ध करा सकते हैं साथ ही आप उन्हें उनके शॉप तक फ्री डिलीवरी का आफर भी दे सकते हैं इस तरह आपको कई सारी योजनाओं पर एक साथ काम करना होगा तब जाकर आप मार्केट में कुछ जगह बना पाएंगे 

आप अपने अंडे का बिजनेस का ऐड न्यूज़ पेपर व मैगज़ीन में दे सकते है साथ ही आप सोशल मीडिया का जमाना है आप फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप के माध्यम से आप प्रोमोट कर सकते है, इसे आपके बिजनेस के बारें में शहर में पता चलेगा व छोटे दूकानदार व विक्रेता आपसे अंडे खरीदने आएंगे, और आपके कस्टमर में बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़े : आलू प्याज का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?

अंडे का बिजनेस से जुड़ी कुछ ध्यान रखने वाली बातें 

अंडे का व्होलसेलर के तौर पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे आपको बिजनेस में किसी भी प्रकार का नुकसान न हो 
1) किसी भी कस्टमर को अंडों की डिलीवरी हमेशा वक़्त पर दें, अन्यथा वह किसी और से भी अंडे खरीद सकता है और आपका एक कस्टमर हाथ से छूट सकता है 

2) जहां से भी आप अंडे खरीद रहे हैं वहां की बकाया राशि हमेशा वक़्त पर दें ताकि वह आपको जरूरत पड़ने पर उधार अंडे दे सके भरोसा बना कर रखें 

3) अपने दुकान आदि की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें दुकान से किसी भी प्रकार की दुर्गन्ध नही आनी चाहिए कोई भी माल ग्राहकों को बेचें उसके पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उसकी क्वालिटी अच्छी होना चाहिए 

4) अपने शॉप पर काम करने वाले हेल्पर की भी पेमेंट वक़्त पर ही दें 

5) अंडे के बिजनेस में आपको एक बात का ध्यान रखना है कि कभी भी अपने कस्टमर को वे अंडे ना बेचे जो किसी कारणवंश आप से टूट जाते हैं क्योंकि अगर आप इस तरह का माल अपने कस्टमर को देंगे तो उसे काफी नुकसान हो सकता है और वह आगे आपसे कभी भी अंडे ना खरीदें।

6) अंडे बहुत नाजुक होते हैं ऐसे में उनके संरक्षण के लिए आपको स्टोरेज करने की आवश्यकता होती है। अंडो को हमेशा ही कोल्ड स्टोरेज में रखना चाहिए ताकि वह खराब ना हो सके।

7) अंडो के रेट हमेशा ही बदलते रहते हैं जब भी अंडों के रेट में परिवर्तन हो तो सबसे पहले आपको अपने रेगुलर कस्टमर को इस बात की जानकारी देनी होगी। लेकिन अगर आप लाभ वंश उन्हें नहीं बताते हैं उन्हें कहीं से पता चल जाता है तो वह अगली बार आपसे अंडे नहीं खरीदेंगे।

अंडे के व्यापार के नुकसान

दोस्तों अंडे की बिजनेस में सभी लोग आपको फायदे के बारे में बताते हैं लेकिन उनके नुकसान के बारे में आपको कोई नहीं बताता है तो चलिए जानते हैं कि आखिर इसके कौन-कौन से नेगेटिव पहलू हैं –

  • अंडे काफी नाजुक होते हैं ऐसे में जब आप अंडे बेच रहे होते हैं तो कोई भी अंडा अगर गलती से नीचे पड़ जाता है तो उससे आपको नुकसान हो सकता हैं।
  •  जब आप कहीं से अंडे बेचने के लिए खरीदते हैं तो उनमें से बहुत सारे अंडे ऐसे होते हैं जो पहले से ही खराब होते हैं उन्हे लोगों को ना तो हम बेच पाते हैं ना ही अपने घर में खा पाते हैं।

अंडे के बिजनेस का नया तरीका

दोस्तों अंडे के बिजनेस में अभी तक ऐसा ही देखने को मिला है कि लोग दुकान पर अंडे खरीदने के लिए आते हैं लेकिन हाल फिलहाल में मार्केट में एक नया मॉडल आया है जिससे कि आपकी कमाई दुगनी हो सकती हैं और आपका बिजनेस में काफी अच्छा चल सकता है। इस नए तरीके में आपकी दुकान पर कोई भी व्यक्ति अंडे खरीदने नहीं आएगा बल्कि आप खुद उनके घर अंडों की सप्लाई करेंगे जिस तरह हमें हर रोज दूध की आवश्यकता होती है तो दूधिया हमारे घर पर दूध देकर जाता है वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिनको हर रोज अंडों की आवश्यकता होती है

तो आप उन्हें अंडे की होम डिलीवरी कर सकते है इससे आपकी कमाई पहले की तुलना में काफी गुना बढ़ जाएगी। अनुमान के आधार पर बताते हैं अगर आप हर रोज 300 अंडे भी अपने कस्टमर को बेच देते हैं तो आपकी कमाई ₹1000 से अधिक की हो जाती है।

FAQ – अंडे का व्यापार के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

Q1. अंडे की दुकान कैसे खोलें?

Ans. अंडे की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले कोई बड़े मुर्गी फार्म से संपर्क करना होगा जो आपके दुकान के लिए अंडे सस्ते में दे सके इसके बाद आपको एक छोटी दुकान किराये पर लेना होगा और एसी जगह खोलनी होगी जहा पर लोग ज्यादा आना जाना करते है जहा लोगो की भीड़ होती है

Q2. क्या अंडे का बिजनेस घर से शुरू कर सकते हैं?

Ans. अगर आपके घर में पर्याप्त जगह है तो आप अंडे का बिजनेस आप अपने घर से भी आसानी के साथ शुरू कर सकते है

Q3. अंडे का व्यापार शुरू करने में हमें कितना लागत लग सकता है?

Ans. बाजार में अंडे की मांग को देखते हुवे आपको कम से कम शुरुवात में 50,000 तक का इन्वेस्ट करना होगा, समय के अनुसार आप और भी कर सकते है

Q4. अंडे का व्यापार से मुनाफा कितना होता है?

Ans. अंडे का व्यापार से मुनाफा की बात करें तो आप महीने के 30,000 रु शुरुवात में आसानी से कमा सकते है और जैसे जैसे आपका व्यापार बढ़ेगा आपका मुनाफा भी ज्यादा होता चला जायेगा

Q5. सबसे सस्ता अंडा कहां मिलता है

Ans. हरियाणा की बरवाला को भारत की सबसे बड़ी अंडा मंडी कहा जाता है यहाँ आपको सस्ते में अंडा मिल जाएगी

Q6. अंडे का होलसेल रेट क्या है?

Ans. अंडे का होलसेल रेट सभी शहर में अलग अलग होते है जगह व मौसम के ऊपर भी रेट बदलते रहते है अपने शहर में स्थित किसी भी पोल्ट्री फार्म से संपर्क कर के उनसे अंडे का रेट पता कर सकते है

आखिरी बात

दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अंडे का बिजनेस कैसे शुरू करें? Egg wholesale Business Plan in Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी यदि आप अंडे का बिजनेस शुरू करने के सोच रहे है तो यह बिजनेस बहुत ही आसानी के साथ शुरू कर के अच्छे पैसा कमा सकते है वो भी बहुत ही कम लागत में अगर आपको इस विषय पर और भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं या आप हमें मैसेज भी कर सकते हैं। धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े :

76 Comments

Leave a Reply to Prasad Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *