आलू प्याज का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें? Potato and Onion Wholesale Business in Hindi

Aalu Pyaz Ka Business Kaise Kare – अगर आप आलू प्याज का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें करने की सोच रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंच गए है| आज इस पेज में हम आपको आलू प्याज के होलसेल बिजनेस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे यह बारह महीने चलने वाला व्यवसाय है आलू प्याज का बिजनेस एक बेहतर बिजनेस इसलिए है क्योंकि हम सभी जानते है की आलू और प्याज के बिना कोई भी सब्जी का बनना मुश्किल होता है।

आलू प्याज की जरूरत हर रसोई में होती है साथ ही होटल, ढाबा में भी इसकी काफी जरूरत पड़ती है। आलू प्याज का व्यापार करके आप खूब पैसे कमा सकते हो साथ ही यह कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाला व्यवसाय है। इस व्यवसाय को करने के लिये ज्यादा पैसो की जरूरत नही पड़ती नाही किसी डिग्री ,प्रशिक्षण और अनुभव की जरूरत पड़ती है।

आलू प्याज का होलसेल बिजनेस करने का सबसे बड़ा फायदा है की आपको शुरुआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है, उसके बाद छोटे व्यापारी और सब्जी का ठेला लगाने वाले, ढाबे वाले इत्यादि लोग आपके गोदाम से ही माल ले जाते है आपको कही जाने की जरुरत नहीं होती है आलू और प्याज ऐसी चीजे है जो जल्दी से खराब नहीं होती है, इसीलिए इनका बिजनेस करना बेहतर होता है।

आज इस लेख में आपको Aalu Pyaz Ka Wholesale Business Kaise Kare इस बारे में बताएंगे और इससे जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान करेंगे अगर आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाने वाले व्यवसाय करना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा ज्यादा जानकरी के लिए इस लेख में अंत तक बने रहे।

आलू और प्याज का थोक व्यापार कैसे शुरू करें? (How To Start Potato and Onion Wholesale Business in Hindi)

How To Start Potato and Onion Wholesale Business in Hindi
Aalu Pyaz Ka Business Kaise Kare

आप सभी जानते है मंडी में आलू प्याज बेचने वाले और मुहल्लों में सब्जी की दुकान लगाने वाले ऐसे सभी छोटे व्यापारी आलू प्याज होलसेल की दुकान से ही लेते है अगर आप अपने बिजनेस को जल्दी से बढ़ाना चाहते है तो आप अपने आस पास के रेस्टोरेंट और ढाबे वालो से बात करके उन्हें भी सामान दे सकते है,

अगर आपकी बात बन जाती है तो रेस्टोरेंट और ढाबे वाले आपसे काफी बड़ी मात्रा में सामान लेंगे जिससे आपका मुनाफा भी काफी बड़ जाएगा किसी भी चीज का बिज़नेस चलने के लिए आपका व्यवहार बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसीलिए सभी के साथ अपना व्यवहार बेहतरीन रखें।

जब आप बिजनेस करते है तो आपके दोस्त रिश्तेदार और अन्य लोगो को इसके बारे में पता चलता है, कई बार ऐसा भी होता है की जब उनके घर में शादी जैसा कोई फंक्शन होता है तो वो भी आपकी दुकान से सामान ले सकते है, क्योंकि शादी में आलू प्याज की जरूरत काफी बड़ी मात्रा में होती है, जिसके लिए वो ऐसी जगह ढूंढते है जहाँ से उन्हें कुछ सस्ता मिल जाएं, चूँकि आप होलसेल का बिजनेस करते हो तो आप उन्हें बाजार से सस्ता ही आलू प्याज दोगे।

आलू प्याज का होलसेल बिजनेस करने के लिए आपको काफी बड़ी लागत लगाने की जरुरत नहीं है, आप इसे कम रकम से भी शुरू कर सकते है छोटे दुकानदार जो मोहल्ले में सब्जी बेचते है वो आपके पास जरूर आएँगे इसका सबसे बड़ा कारण है हर जगह मंडी में सुबह आढ़ती आते है सामान बेचते है और चले जाते है, अगर किसी भी छोटे दुकानदार को दिन या रात में आलू प्याज की जरुरत हो तो वो कहा से खरीदेगा, जी हाँ वो आपके पास आएगा।

यह भी पढ़े : अंडे का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?

आलू प्याज का होलसेल व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको निम्न चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे कि

आलू प्याज का होलसेल बिजनेस शुरू करने के लिए जरुरी सामान

1. गोदाम – आलू प्याज का होलसेल बिजनेस को करने के लिए आपको सबसे पहले एक गोदाम या शॉप की जरुरत होती है जिसमे आप आलू प्याज को बड़ी मात्रा में रख सकते हो अगर आपका अपना गोदाम है तो ये आपके बिज़नेस के लिए बहुत फायदेमंद होता है अन्यथा आपको गोदाम किराए पर लेना पड़ता है गोदाम या शॉप आपको काफी सोच समझ कर लेनी चाहिए

हमारा गोदाम ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां से आलू प्याज लेने आने वालों को कोई दिक्कत न हो साथ ही आप का गोदाम किसी गली में न होकर रोड की बगल में हो तो माल वाली गाड़िया आपके गोदाम तक आसानी से आ सकती है अगर आपने शॉप कही ऐसी जगह ले ली जहाँ पर आने जाने की समस्या हो तो ग्राहक आपके पास आते हुए संकोच कर सकता है इसीलिए दुकान बाजार में और ऐसी जगह लें जहाँ पर आसानी से सामान का आना जाना हो सकें।

2. हेल्पर – इस व्यवसाय में आपको हेल्पर की जरूरत पड़ेगी ही आप अकेले सब कुछ नही कर सकते माल खरीदने उसे गोदाम में रखने और तौल कर बेचने के लिए आप को हेल्परों की जरूरत पड़ेगी।

3. महिलाएं – आलू प्याज को साफ करवाने के लिए हमे कुछ महिलाओं की भी आवश्यकता पड़ेगी ,सड़ी गली आलू और प्याज को अलग करने के लिए हमे इनकी जरूरत पड़ेगी।

4. तोलने वाली मशीन – आलू प्याज को तोलने के लिए हमें बड़े से इलेक्ट्रॉनिक वजनी मशीन की जरूरत पड़ेगी जिससे खरीदते बेचते वक्त आलू प्याज को तोलने में दिक्कत न हों हम तोलने की 2 मशीन रख सकते है जिससे हमें आसानी हो।

5. जूट के बोरे – आलू प्याज को खरीदने और बेचने के लिए हमे जूट के बोरे की आवस्यकता पड़ेगी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में बोरे होने चाहिए ताकि खरीदी और बिक्री करते वक्त हमे असुविधा न हो गोदाम में अतिरिक्त बोरे रहने चाहिए।

आलू प्याज का होलसेल बिजनेस के लिए सस्ते में माल कैसे खरीदे?

आलू प्याज का होलसेल व्यापार के लिए हमें सीधे किसानों से ही खरीदी करनी चाहिए आप अपने आस पास के ऐसे किसानों से मिलकर उनसे उनके यहाँ उगने वाले आलू प्याज आपको देने के लिए बोल सकते है, या फिर उनके पास जितनी भी मात्रा में आलू प्याज हो उन से खरीद सकते है,

ऐसा करने से आपको आलू प्याज काफी कम दाम में मिल जाते है इससे आपको भी फायदा होगा साथ हि साथ किसानों को भी लाभ होगा और उन्हें यहा वहा भटकना नही पड़ेगा आपको बाजार भाव का ज्ञान होना जरूरी हैं आपको किसानों से बाजार से कम रेट में आलू प्याज लेकर फुटकर व्यापारियों को ज्यादा भाव मे बेचना होगा ताकि आपको पर्याप्त लाभ मिल सके

बहुत सारे ऐसे होलसेल व्यापारी होते है जो किसानों से एक साल या इससे ज्यादा सालो का कॉन्ट्रैक्ट कर लेते है, इस कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से किसान को आलू प्याज उसी व्यापारी को देता है, व्यापारी सारा सामान ले जाता है और कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से जितनी पैसे उनके बीच में तय होती है वो किसानो को दे देते है अलग अलग व्यापारी अलग हिसाब से किसानो के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते है,

ऐसा करने से किसान और व्यापारी दोनों को काफी फायदा रहता है, कुछ केवल आलू प्याज खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट करते है, कुछ आलू प्याज को उगने में लगनी वाली लागत को आधी आधी करते है, इसी तरह से जो भी समझौता किसान और व्यापारी को बेहतर लगता है वो समझौता कर लिया जाता है।

आलू और प्याज का होलसेल बिजनेस में लगने वाली कुल लागत

जब भी कोई इंसान आलू-प्याज के होलसेल का बिजनेस करने की सोचता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में एक सवाल आता है की इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कितनी लागत की जरुरत होती है।

चलिए हम आपकी इस परेशानी को दूर करते है, किसी भी चीज का होलसेल बिज़नेस करने अर्थ होता है की आपके पास माल की कमी ना हो क्योंकि होलसेल का मतलब ही सामान बड़ी तादाद या मात्रा में बिकना होता है आपको आलू प्याज का होलसेल बिज़नेस करने के लिए 60 हजार से 1 लाख रूपए तक की जरुरत होती है।

आप यह व्यवसाय बहुत ही कम पैसो में भी शुरू कर सकते है आप 10,000 लगा कर भी यह व्यवसाय शुरू कर सकते है मगर इसमें हम जितना पैसा लगाएंगे हमारा व्यवसाय उतना ही बढ़ेगा और हमे ज्यादा लाभ होगा आप गोदाम के लिए किराये का मकान ले सकते है या फिर घर मे ही गोदाम बना कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है।

अगर आप कम पैसो में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है और चाहते है की पूरे साल हमे लाभ मिलता रहे तो ये व्यवसाय आपके लिए ही हैं इस व्यवसाय मे आपको किसी भी डिग्री या अनुभव की जरूरत नही पड़ेगी अगर आप कम पढ़े लिखे हो तो भी आप ये व्यवसाय शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े : चावल का होलसेल बिजनेस कैसे करें?

आलू प्याज का होलसेल बिजनेस से मुनाफा

किसी भी बिजनेस का मुनाफा माल बिकने पर निर्भर करता है, जितना ज्यादा माल बिकेगा मुनाफा भी उतना ही बढ़ेगा लेकिन अगर आप थोड़ी सी भी मेहनत कर लें तो आसानी से 50 हजार रूपए महीना कमा सकते है अगर आप शुरुआत में खूब मेहनत करते है और आपका व्यहवार अच्छा है तो आप आसानी से लगभग 1 लाख रूपए महीना कमा सकते है।

मुनाफा अधिक कमाने के लिए आपको बाजार पर भी अपनी पेनी नजर रखनी पड़ती है, नजर रखने का मुख्य कारण यह भी है की मान लीजिए आज आपने आलू और प्याज थोड़ा सा महंगा खरीद लिया और अगले दिन दोनों चीजों पर दाम बहुत ज्यादा गिर गए तो आप क्या करोगे।

ऐसी परिस्थिति में या तो आप माल को कम दाम पर बेच दोगे या माल को कुछ समय के लिए गोदाम में रखा रहने दोगे अगर आप माल बेचते हो तो आपको काफी नुक्सान उठाना पड़ेगा दूसरी तरफ अगर आप आलू प्याज कम दामों पर खरीदते हो और अगले दिन भाव बढ़ जाए तो आपको कितना मुनाफा होगा आप समझ ही सकते हो, इसीलिए बेहतर मुनाफा कमाने के लिए आपको बाजार पर नजर रखना जरुरी है।

भंडारण की उचित व्यवस्था

आलू उत्पादन के हिसाब से हमारे भारत देश का विश्व मे दूसरा स्थान है हमारे यहाँ के किसान हर साल 400 लाख मेट्रिक टन आलू का उत्पादन करते है आलू और प्याज को शीत भंडारण करके साल भर के लिए सुरक्षित रख सकते है इसके अलावा प्रकास में बिखेरकर सुरक्षित रखा जा सकता है।

भंडारण की उचित व्यवस्था न होने पर नुकसान की भी संभावना रहती है हमे समय समय पर देखते रहना चाहिए कि कही आलू ,प्याज सड़ तो नही रहा और अगर कुछ खराब हो रहे है तो उन्हें अलग निकाल कर फेंक देना चाहिए हमे गोदाम ऐसी जगह पे रखना चाहिए जहां ग्राहकों को आने जाने में दिक्कत न हो गोदाम अगर बाजार के बीचोबीच हो तो और भी अच्छा है।

आलू प्याज के होलसेल बिजनेस के लिए लाइसेंस

जब भी कोई बिजनेस शुरू किया जाता है तो उसके लिए लाइसेंस की बड़ी आवश्यकता होती है अगर आप बिना लाइसेंस के बड़े स्तर पर आलू प्याज के होलसेल बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको बाद में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आलू प्याज के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको Shop License, MSME Certificate,Fssai License की जरुरत पडती हैं। लाइसेंस बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा लेकिन उससे पहले आपको अपना करंट अकाउंट खुलवाना होगा तभी जाकर आप बिजनेस में पैसों का लेनदेन कर पाएंगे।

आलू प्याज के होलसेल बिजनेस में ध्यान रखने योग्य बातें?

दोस्तों आलू और प्याज के बिजनेस करने का आईडिया सबके पास होता है लेकिन इस बिजनेस में ज्यादातर लोग सफल नहीं हो पाते हैं क्योंकि जो लोग इस बिजनेस से जुड़ी कुछ बातों को ध्यान में नहीं रखते हैं जिस वजह से उन्हें सफलता हासिल नहीं हो पाती है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस बिजनेस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने वाले हैं जिनको अगर आप अपने बिजनेस में फॉलो करते हैं तो आपको सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है –

1. वर्तमान समय में सब कुछ डिजिटल हो चुका है ऐसे में अगर आप आज भी कैशलेस सिस्टम का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप दुनिया से बहुत ही पीछे हैं। अगर आप एक दुकान लगाकर आलू और प्याज का थोक व्यापार को शुरू कर रहे हैं तो आपको अपने दुकान में कस्टमर को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवानी होगी।

2. जो लोग आलू प्याज के बिजनेस में नए होते हैं वह शुरुआत में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ज्यादा रेट में आलू प्याज को बेचते हैं लेकिन दोस्तों यह तरीका बिल्कुल गलत है यह तरीका आप कुछ दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप मार्केट में लंबे समय तक टिका रहना चाहते हैं तो आपको शुरुआत में ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित करना होगा इसके लिए आप शुरुआत में दूसरी दुकान वालों से कम रेट में आलू प्याज को बेचकर थोड़ा कम मुनाफा कमा कर कस्टमर को आकर्षित कर सकते हो।

3. आज के समय में हर चीज की गुणवत्ता पर बहुत अधिक फोकस किया जाता है इसलिए आप एक बात का ध्यान रखें कि जब भी आप कहीं से आलू और प्याज खरीदें तो अच्छी क्वालिटी के ही खरीदें क्योंकि अगर आप थोड़ी लौ क्वालिटी के आलू प्याज अपने कस्टमर को देंगे तो कुछ दिनों बाद आपके पास कोई भी कस्टमर नहीं आने वाला है जिससे आपका मार्केट एकदम ठप हो जाएगा। अगर आप मार्किट में बने रहना चाहते है तो अच्छी क्वालिटी का आलू प्याज लोगों को बेच आप उस हिसाब से उनका रेट लगा सकते हैं आज के समय में लोग पैसे पर नहीं बल्कि क्वालिटी पर मरते हैं।

यह भी पढ़े : दवाइयों का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?

FAQ – आलू प्याज का बिजनेस के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. आलू और प्याज का कारोबार कैसे करें?

Ans. आलू और प्याज का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक दुकान, गोदाम, कुछ हेल्पर, तोलने वाली मशीन, जूट के बोरे की आवश्यकता होती है अगर आप यह व्यापार बड़े स्तर पर कर रहे है तो तो आपको लाइसेंस लेने की भी आवश्यकता होगी

Q2. आलू और प्याज का व्यापार शुरू करने में हमें कितनी इन्वेस्टमेंट करना होगा?

Ans. आलू प्याज का होलसेल बिजनेस करने के लिए आपको काफी बड़ी लागत लगाने की जरुरत नहीं है, आप इसे 30 हजार इन्वेस्टमेंट के साथ भी शुरू कर सकते है। मगर इस व्यापार में हम जितना पैसा लगाएंगे हमारा व्यापार उतना ही बढ़ेगा और हमे ज्यादा प्रॉफिट होगा

Q3. आलू और प्याज के थोक व्यापार से हमें कितना मुनाफा हो सकता है?

Ans. आलू और प्याज के थोक व्यापार से मुनाफा की बात करें तो यह आपकी मेहनत और व्यहवार पर निर्भर करता है अगर आप खूब मेहनत करते है और मार्किट अपना अच्छा पकड़ बना लेते है तो आप महीने के 30 से 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते है

Q4. क्या हम बिना लाइसेंस के आलू और प्याज का थोक व्यापार कर सकते है?

Ans. अगर आप आलू और प्याज का थोक व्यापार छोटे स्तर पर कर रहे है तो शुरुआत में बिना लाइसेंस के कर सकते है मगर आपका व्यापार बढ़ने पर लाइसेंस लेने की आवश्यकता होगी

निष्कर्ष

यदि आप लोगों को आलू प्याज का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें? Aalu Pyaz Ka Wholesale Business Kaise Kare यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें साथ ही जो लोग आलू प्याज का थोक व्यापार कैसे शुरू करें के बारे में जानना चाहते हैं उन्हें भी भेजें। यदि अभी भी आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न मन में है तो आप हमें मेल या कमेंट कर सकते हैं हम आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

अन्य पढ़े :

2 Comments

Leave a Reply to Ramdhyan Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *