कृषि आधारित व्यापार से कमाए पैसे | 15 Agriculture Business Ideas in Hindi

Agriculture Business Ideas in Hindiहमारे भारत का ज्यादातर हिस्सा गांवों में रहता है। और यहाँ की अर्थव्यवस्था भी कृषि पर निर्भर है । ऐसे में हमारे यहाँ बहुत से ऐसे लोग है जिनका पूरा खर्च उनकी खेतों में उत्पन्न फसलों पर निर्भर है । अगर आप भी ऐसे ही व्यक्ति है जिनको अपने कृषि के कार्य में कुछ खास फायदा नहीं होता है। तो आप इसे एक बिजनेस के रूप में आगे लेकर जाना चाहते है।

जिससे आप ज्यादा मुनाफा कमा पाए तो आज का हमारा ये आर्टिकल आपके लिए है । अगर आप भी खेती से जुड़े बिजनेस आइडिया या कृषि से जुड़े व्यवसाय में रुचि रखते है और अपने इस बिजनेस को आगे ले जाना चाहते है तो आपको हम यह कुछ ऐसे प्राकृतिक बिजनेस करने के तरीके बताएंगे जिससे आपको शुरुआत में कम लागत लगानी पड़ेगी और आपको मुनाफा ज्यादा होगा।

अगर आप ये बिजनेस स्टार्ट करने से पहले ये सोच रहे है की आपको इससे फायदा होगा नही तो आपको बता दें की इस प्रकार बिजनेस को शुरु करने में भले ही खर्च काम आता हो लेकिन मुनाफा लाखों में होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप का बिजनेस लोगों को प्राकृतिक चीजें मुहैया कराता है जैसे शहद, अनाज, दूध इत्यादि। आज कल प्राकृतिक सामानों की कीमत आसमान छु रही है इस बात से हम अछूते नहीं है।

कृषि आधारित व्यापार क्या है?

इन दिनों देश में कृषि या खेती के बिजनेस की ओर युवाओं का रुझान बढ़ता जा रहा है कृषि आधारित व्यापार में भी नई पीढ़ी भविष्य तलाश रही है कृषि व्यापार में अवसर ज्यादा उपलब्ध है इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा भी बहुत कम है इसके अलावा कम निवेश में अत्यधिक मुनाफा कमाया जा सकता है आज हम चर्चा करने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ कृषि आधारित व्यापार की, जिनमें आप अपना भविष्य बना सकते हैं।

कृषि व्यापार कैसे शुरू करें? How to Start Agriculture Business in Hindi

Agriculture Business Ideas in Hindi

कोई भी व्यवसाय शुरु करने से पहले आपको उससे जुड़ी हर छोटी से बड़ी बातों को ध्यान में रखना पड़ेगा ,जिससे की आप एक अनुभवी बिजनेस करने वाले व्यक्ति बने और आपको इसकी पूर्णतया जानकारी हो की आपको कहाँ से ज्यादा लाभ हो रहा है आपको कैसे ग्राहकों को आकर्षित करना है और भी ऐसी कई सारी बातें जो बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण है।

भारत में नए कृषि आधारित व्यवसाय आइडियाज | Agriculture Business Ideas Full Detail in Hindi 

1. फूलों की खेती

सीजन कोई भी हो फूलों की मांग हमेशा ही रहती है । फूलों की खेती हमारे देश में प्राचीन काल से चली आ रही है । लेकिन इसका चहुंमुखी विकास हमें बीते कुछ सालों से देखने को मिल है और ऐसे कई किसान है जो इससे लाभ कमा रहे है । अगर आप फूलों का बिजनेस करना चाहते है तो आपको उपजाऊ मिट्टी से परिपूर्ण खेत और अच्छी किस्म का बीज उपयोग में लाना चाहिए।

फूलों की खेती में आप ग्लेडियोलस की खेती, जरबेरा की खेती, गेंदा के फूलों की खेती तथा गुलाब के फूलों से संबंधित खेती कर सकते है। ये बिजनेस आप एक छोटे इन्वेस्टमेंट के साथ कर सकते है , और इसका लाभ ले सकते है। फूलों की खेती करने में आप को एक बात का ध्यान देना है सीजन के अनुसार फूलों की खेती करें जिससे आपको भरपूर लाभ मिल सके।

2. सब्जियों की खेती

कृषि आधारित व्यापार में शीर्ष पर है सब्जियों की खेती । अगर आप सब्जियों की खेती करते है तो इसकी मांग पूरे वर्ष बाजार में रहती है । इसमें कम लागत कम समय और लाभ अधिक होता है । अगर आप सब्जियों का बिजनेस करते है तो आपको किसी के इंतज़ार नहीं करना होगा आपको नकदी आमदनी दी जाएगी ,और आपको खुद भी ताजी सब्जियां प्राप्त होगी।

इसके लिए समय समय पर सरकार की योजनाएं आती रहती है ,जिसका भी लाभ आपके इस बिजनेस में होगा। मौसम कोई भी रहे हमें सब्जियों की जरूरत सभी मौसमों में रहती है चाहे बरसात रहे या तपा देने वाली गर्मी ,ऐसे ही आपकी खेती नहीं रुकेगी कोई भी मौसम रहें किसी न किसी सब्जी को आप उगा सकते है इससे आपको पूरे साल लाभ मिलेगा।

3. पौधे की बागवानी

पौधे की बागवानी का मतलब नर्सरी से है यहाँ पर । उपजाऊ भूमि का वह भाग जिसमें हम बीजों व अन्य संसाधनों से पौधों को तैयार करते है वह नर्सरी कहलाता है। अगर आप पौधों की बागवानी की दिशा में अपने बिजनेस का सही आइडीया बनाए तो आप इससे उचित लाभ कमा सकते है।

अगर आप नर्सरी का बिजनेस करना चाहते है तो आपको पौधों का बारीकी से ख्याल रखना होगा जैसे उनको उचित धूप , पानी जैसे आम बातों का ध्यान रखना । अगर थोड़े शब्दों में कहे तो आपको नए छोटे पौधे उगाकर उनका बिजनस करना है जिससे आपको अच्छा लाभ होगा। इसके लिए आप कुछ पौधे जैसे सब्जियों के,फलों के, फूलों इयादी पौधे उगाकर बाजार में बेचकर लाभ कमा सकते है।

आगे पढ़े: पौधों की नर्सरी बिजनेस की पूरी जानकारी

4. बांस की खेती

बांस एक ऐसा पेड़ है जिससे कई रचनात्मक चीजों का निर्माण किया जाता है । आपने अपने गाँव में ही इसका बहुत उपयोग देखा होगा जैसे पशुओ का रहने का स्थान जो झोंपड़ीनुमा होता है उसका निर्माण भी बांस द्वारा किया जाता है । हमारे घरों में मिलने वाले चारपाई , झलने के लिए छोटे छोटे पंखे इत्यादि इसी से बनाए जाते है।

हमारे यहाँ कुछ कॉम्पनियाँ भी है जिन्हे बांस की काफी जरूरत पड़ती है। अगर आप ये बिजनेस शुरू करते है तो आप इससे भी लाभ कमा सकते है आपको बता दे की अगर आप अपने बिजनेस के लिए बांस का पेड़ लगाते है तो आपको एक पेड़ से लगभग 5 क्विंटल पैदावार मिलती है । उदाहरण के लिए अगर आपके पास 500 क्विंटल बांस है तो आप डेढ़ से 2 लाख रुपए कमा सकते है। अतः ये भी एक अच्छा साधन है एग्रीकल्चर बिजनेस का।

आगे पढ़े: बांस की खेती की पूरी जानकारी

5. एलोवेरा की खेती

एलोवेरा के गुणों से तो लगभग सभी लोग परिचित होंगे । अगर आपका शौक पौधों की खेती करना है तो आप अपने लिए ऐलो वेरा की खेती को एक बेहतर विकल्प मान सकते है । क्युकी इसकी मांग भी बढ़ते समय के साथ बढ़ रही है । ये बिजनेस का एक बेहतर विकल्प बनता जा रहा है। इसके लिए अगर आपके पास 1 विघा जमीन है तो आप इसमें 2500 के करीब पौधे लगा सकते है जिसमें आपको 5 से 6 हजार रुपए का खर्च आएगा।

आपको इसमें 4 से 5 बार सिंचाई की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आप ये बिजनेस चुनते है तो आपको इसमें ज्यादा खाद व रसायन की जरूरत नहीं पड़ेगी जो आपके लिए एक अच्छी बात है। एलोवेरा का बिजनेस दो तरीके से किया जा सकता है एक तो आप इसकी खेती कर सकते हैं और दूसरा एलोवरा की प्रोसेसिंग यूनिट लगा कर इसका जूस निकाल कर मोटी कमाई की जा सकती है जूस के प्लांट के लिए 05 लाख रुपये से लेकर 07 लाख रुपये तक का इंवेंस्टमेंट करना होगा और कमाई आपकी मेहनत पर निर्भर करेगी।

आगे पढ़े: एलोवेरा की खेती की पूरी जानकारी

6. तुलसी की खेती

तुलसी की खेती भी इस प्रकार के बिजनेस का एक बेहतर विकल्प है । तुलसी के पौधों से तो हम सभी परिचित है । हमारे गांवों में इसकी पूजा की जाती है और हम इसका उपयोग काढ़े व चाय के लिए करते है जिससे तुलसी का औषधीय गुण हमे सुरक्षित रख सके। तुलसी को प्राचीन समय से बहुत ज्यादा पवित्र पौधा माना गया है और हर घर में इसको पूजनीय माना जाता है। इसके अंदर कई प्रकार के रोगों को ठीक करने की क्षमता होती है। तुलसी की खेती करने के लिए हमारे देश के बहुत से राज्यों में अनुदान भी प्रदान किया जाता है। ‌

तुलसी के अंदर जो औषधीय गुण पाए जाते हैं उसकी वजह से इसकी डिमांड हमारे देश के अलावा विदेशों में भी बहुत ज्यादा है। इसके अलावा इस पौधे की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे भारत के किसी भी शहर या गांव में उगा सकते हैं। अगर आप तुलसी के पौधे का बिजनेस करना चाहते है तो आपको बता दे जो किसान तुलसी की खेती करते है उनका कहना है की अगर आप तुलसी की खेती में 3 महीने में 15000 रुपए लगा दे तो आप को 3 लाख रुपए का मुनाफा होगा । तो आप खुद निर्णय लीजिए की क्या ये बेहतर उपाय नही है बिजनेस का।

7. सोयाबीन की खेती

अगर आप एग्रीकल्चर बिजनेस करने की सोच रहे है तो सोयाबीन की खेती आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है आगर आपके पास उपजाऊ भूमि है और आप इसका सही उपयोग करना चाहते है कृषि संबंधित बिजनेस करने में , तो आप अपने उस जमीन को सोयाबीन की खेती में लगा सकते है। ये एक तिलहन की खेती मानी जाती है।

इसकी खेती मुख्य रूप से मानसून के मौसम में की जाती है। इसलिए जून से जुलाई के अंत तक इसकी बुवाई की जा सकती है। हमारे देश भारत ने सोयाबीन की खेती सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में होती है। ‌ इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात भी सोयाबीन के उत्पादक राज्य हैं। 

सोयाबीन की जरूरत हमें तेल के रूप में और खाने के रूप में पड़ती है। इतना ही नहीं इसका जो तेल होता है उसमें पोषक तत्व भी बहुत ज्यादा भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। इसलिए ज्यादातर लोग सोयाबीन तेल का इस्तेमाल करते हैं जिससे कि शरीर हेल्थी रह सके। सोयाबीन के इतने लाभ जाननें के बाद आप यदि इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। आप के पास 25 एकड़ खेती है तो इससे आप सोयाबीन की खेती करके 10 लाख तक कमा सकते है। अगर आपकी खेती अछि हुई तो इसका मुनाफा भी बहुत उच्च रूप से मिलेगा । अतः ये बिजनेस भी आप कर सकते है।

8. मशरूम की खेती

शाकाहारियों के लिए मशरूम चिकेन, मटन की कमी पूरा करने वाला माना जाता है वैसे इसका सेवन शाकाहारी, मांसाहारी सभी करते हैं। आजकल शादी ब्याह बिना मशरूम की सब्जी के पूरा नहीं होता होटलों में भी इसकी काफी मांग है मशरूम की खेती आमदनी का बेहतर जरिया है। मशरूम की खेती आमतौर पर बंद जगह में की जाती है। इसके अलावा को बता दें कि मशरूम को उगाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

अगर आप मशरूम की खेती करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पर्याप्त जगह होना अनिवार्य है। लेकिन आप अगर चाहें तो अपने घर से भी मशरूम उगाने की शुरुआत कर सकते हैं। ‌ऐसे बहुत से लोग हैं जो घर से इस काम को कर रहे हैं। ‌आप इसे 50 हजार रुपये में भी शुरु कर सकते हैं और मांग के अनुसार धीरे धीरे आगे बढ़ा सकते हैं।‌ 

आगे पढ़े: मशरूम की खेती के बारे में पूरी जानकारी

9. मधुमक्खी पालन उद्योग

शहद बेहद पौष्टिक पदार्थ है इसकी मांग कभी कम नहीं हो सकती. शहद की प्राप्ति मधुमक्खियों से होती है। शहद के लिए मधुमक्खी पालन एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कारोबार है। यदि आप मधुमक्खी पालन उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए खुली जगह की जरुरत होती है, ताकि आप मधुमक्खियों को पालने के लिए पेटियां रख सकें। अगर आप 200 से लेकर 300 तक की पेटियों में मधुमक्खियों का पालन करते हैं तो आपको 04 से 05 हजार स्क्वायर फीट जमीन की जरुरत पड़ती है।‌

लेकिन मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरू करने से पहले जरूरी है कि आप इससे संबंधित जरूरी ट्रेनिंग ले लें। ‌फिर उसके बाद एक योजना बनाएं और मधुमक्खियों को पालते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप उनके लिए उचित भोजन और अच्छे वातावरण की व्यवस्था करें। इस तरह से आप मधुमक्खी पालन बिजनेस को शुरू करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।

आगे पढ़े: मधुमक्खी पालन उद्योग की पूरी जानकारी

10. दूध का बिजनेस

दूध एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत हर तरह के लोगों को होती है । दूध का व्यवसाय करने के लिए आपको पशु पालन करना होगा। जिससे की आप अधिक मात्र में दूध प्राप्त कर सके और उससे लाभ कमा सके।

अगर आपके पास इतनी खेती है जिससे आप अपने पशुओं को खिलाने के लिए पर्याप्त मात्र में चारे की व्यवस्था कर सकते है तो दूध का व्यवसाय करके आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है, और इससे आपको एक अच्छी कमाई होगी । आप चाहे तो अपनी एक डेयरी खोल सकते है ताकि पूरा दूध किसी अच्छे शहर तक पहुच सके जिसका उचित मूल्य आपको मील जायेगा।

आगे पढ़े: डेयरी फार्म बिजनेस की पूरी जानकारी

11. मछली पालन

मछली पालन भी इस प्रकार के बिजनेस का एक बेहतर विकल्प है । अगर आप मछली पालन के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको बता दु ये काम आप एक छोटी भूमि से भी शुरु कर सकते है । एक बार आपने ये बिजनेस शुरू कर दिया तो आपको इससे लाखों की आमदनी हो सकती है।

आज के टाइम में ज्यादातर लोग मछली का सेवन करते है क्युकी मछली में औषधीय गुण पाए जाते है मछलियों का तेल भी हमारे आँखों के लिए फायदेमंद है । अगर आप ने ये बिजनेस अपना लिया तो आगे चलके इसका बहुत बड़ा फायदा आपको मिलेगा। अतः आप अपने लिए ये बिजनेस भी चुन सकते है।

आगे पढ़े: मछली पालन व्यापार की पूरी जानकारी

12. खाद का कारोबार

किसानों को खेती के लिए बीज, खाद और कृषि संबंधित उपकरणों की जरुरत होती है इसमें काफी लाभ होता है। ऐसे में आप खाद का कारोबार शुरू करके मोटी कमाई कर सकते हैं। आज ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो खाद का कारोबार करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप अपना खाद का कारोबार शुरू कर के किसानों से संपर्क करके उसे अच्छे दामों पर बेच सकते हैं।

यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि खाद की दुकान खोलने के लिए आपको सरकार से लाइसेंस लेने की जरुरत होती है।  लाइसेंस लेने के बाद ही आप इस व्यापार को शुरु कर सकते हैं। जब आपको खाद की शॉप खोलने का लाइसेंस मिल जाए तो उसके बाद आप यह डिसाइड करें कि आपको कौन-कौन सी खाद अपनी दुकान पर रखनी है। ‌सारी प्लानिंग करने के बाद आप अपना काम शुरू करेंगे तो आपको इसमें सक्सेस जरूर मिलेगी। ‌साथ ही आपको बता दें कि खाद के व्यापार के लिए पर्याप्त जगह वाले एक गोदाम और करीब दो लाख रुपये निवेश की जरुरत होती है।

आगे पढ़े: खाद व बीज की दुकान का व्यापार कैसे शुरू करें?

13. लकड़ी की खेती

लकड़ी की खेती भी एक अच्छा विकल्प है अगर आपके पास गांव में खली ज़मीन है तो आप उस पर सागवान, शीशम जैस पेड़ लगाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और इन सब लकड़ियों की बाजार में काफी मांग रहती है इसकी मांग की तुलना में उत्पादन भी कम ही है अगर आप चाहें तो अपने खेतों के इर्द गिर्द भी इन पेड़ों को लगाकर लाखों रुपये कमा सकते हैं, हालांकि इनसब पेड़ लगाकर थोड़ा सा इंतजार करना होता है सागवान और शीशम का एक पेड़ 6 से 7 साल के बाद लाखो रुपया देता है।

14. पोल्ट्री फार्म

पोल्ट्री फार्म को मुर्गी फार्म भी कहते है, ये काम भी बिजनेस के फील्ड में काफी तरक्की कर रहा है । अगर आप ये बिजनेस करने की सोच रहे है तो आपके लिए ये जानना जरूरी है की आप भले ही इस बिजनेस को शुरु करने में थोड़ा सोच रहे होंगे क्युकी इसमें खर्च थोड़ा ज्यादा आता है शुरु करने में। लेकिन अगर एक बार आपका ये बिजनेस शुरु हो गया तो आपकी अच्छी आमदनी का शाधन बन जाएगा।

अगर आप चाहते है की आप भी ये बिजनेस करें पर आपके पास उतना बजट नहीं है तो आप इसके लिए किसी बैंक से लोन ले सकते है । अगर आप का बिजनस शुरु हो गया तो आप अपना लोन आसानी से भर सकते है और आपकी अच्छी कमाई होनी भी शुरु हो जाएगी।

आगे पढ़े: पोल्ट्री फार्म कैसे खोले पूरी जानकारी

15. दाल मिल

दाल मिल का व्यापार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र कहीं भी किया जा सकता है ये कम लागत में बेहतर मुनाफे वाला कारोबार है दाल मिल के व्यापार के लिए ज्यादा जगह की जरुरत भी नहीं पड़ती 30 से 50 वर्गफीट तक जगह इसके लिए पर्याप्त होती है दाल मिल शुरु करने के लिए एक खास किस्म की मशीन आती है

जिससे आप चना, मसूर, मूंग, सोयाबीन, मूंग, उड़द आदि दाल निकाल सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं मशीन 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक आती है आप अपने बजट के हिसाब से मशीन की खरीद कर सकते हैं इस व्यापार के लिए कम से कम 5 लाख रुपये पूंजी की आवश्यक्ता पड़ेगी।

आगे पढ़े: दाल मिल व्यापार की पूरी जानकारी

FAQ – About Agricultural Business Ideas in Hindi

Q1. जमीन न होने पर कैसे करें इस प्रकार का कृषि आधारित व्यापार?

Ans. अगर आप के पास जमीन की कमी है तो आप अपने लिए थोड़ी जमीन अपने आवश्यकतानुसार किराये पर ले सकते है और जब आपको अपने बिजनेस से लाभ होने लगे तो आप अपने लिए पर्याप्त जमीन खरीद लेंगे।

Q2. क्या एग्रीकल्चर बिजनेस के लिए लोन ले सकते है?

Ans. जी हाँ अगर आप इस तरह का कोई भी बिजनेस करना चाहते है और आपको पैसे की जरूरत है तो आप अपने किसी पसंदीदा बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते है । और बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है।

Q3. क्या कृषि आधारित व्यवसाय कम पैसे से शुरु कर सकते है?

Ans. अगर आपका ये सवाल है तो आप निश्चिंत रहें क्युकी आपको इसमें कम खर्च लगेगा और मुनाफा ज्यादा होगा।

Q4. आम इंसान कृषि आधारित व्यापार कर सकता है?

Ans. ये बिजनेस हम सर्व साधारण व्यक्ति के लिए है जो खुद के दम पर अपना एक बिजनेस करना चाहते है और अगगे बढ़ना चाहते है

Q5. कृषि पर आधारित कौन सा बिजनेस सबसे बेस्ट है?

Ans. कृषि पर आधारित बहुत से बिजनेस अच्छे हैं लेकिन आपको यह डिसाइड करना है कि आप कौन सा काम करना चाहते हैं। फिर उस काम को सक्सेसफुल बनाने के लिए आपको रणनीति बनानी होगी।

Q6. खेती में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Ans. खेती में सबसे अच्छा बिजनेस विशेष सब्जियों का उत्पादन, औषधीय जड़ी बूटियों की खेती, फूलों का बिजनेस के साथ पशुपालन करके भी अच्छी कमाई की जा सकती है जैसे डेयरी व्यवसाय, मछली पालन, पोल्ट्री फॉर्म, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन

निष्कर्ष:

दोस्तों यह था हमारा आर्टिकल कृषि आधारित व्यापार कैसे शुरू करें? Agriculture Business Ideas in Hindi जिसमें हमने आपको बहुत से ऐसे बेहतरीन बिजनेस बताएं जो कृषि से संबंधित हैं। इन दिनों किसानों के अलावा पढ़े लिखे लोगों का भी ध्यान कृषि से जुड़े हुए बिजनेस की तरफ काफी बढ़ गया है। देखा जाए तो अपनी पसंद का कोई भी ऐसा काम कर सकते हैं जो कृषि से जुड़ा हो।

हमने आपको जो भी जानकारी दी है वो सारी आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी रही होगी। अंत में हमारी आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ शेयर करें जो कृषि आधारित व्यापार करने के इच्छुक हैं। ‌

अन्य लेख पढ़े:

35 Comments

Leave a Reply to Sandeep jaat Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *