अगरबत्ती बनाने का लाभदायक बिजनेस कैसे शुरू करें? Agarbatti Making Business in Hindi

Agarbatti Making Business Plan in Hindi – हमारा देश एक धार्मिक देश माना जाता है दुनिया में जितने भी प्रमुख धर्म पाए जाते है, लगभग वो सभी भारत मे भी मौजूद है हर धर्म के अपने त्यौहार, और एक अलग ही पूजा पद्धति होती है जिसके द्वारा वो अपने इष्ट की पूजा करते हैं हर धर्म मे पूजा के लिए कुछ विशेष चीजों की जरूरत है जिनमे पुष्प, जल, माला, आदि शामिल है

इन्हीं चीजों में से एक है अगरबत्ती, जो लगभग हर धर्म के पूजा पद्धति में उपयोग होती है यदि आप सोच रहे है कि हम अगरबत्ती की बात क्यों कर रहे है, तो आपको बता दे कि अगरबत्ती बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसके द्वारा आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं 

हमारा भारत तो अगरबत्ती बिजनेस का सबसे बड़ा बाजार हैं जो दुनिया भर के सभी देशों की मांगें को हमेशा पूरा करता हैं अगरबत्ती का बिजनेस भारत मे तो पूरे साल चलता रहता हैं हर घर में चाहे वह सम्पन्न हो या मध्यम वर्गीय परिवार हो, घर मे अगरबत्ती रहती ही है अगरबत्ती प्रतिदिन उपयोग में आने वाले सामान है इसलिए बाजार में इसकी मांग बहूत ज्यादा है।

अगर आप कम पैसे इन्वेस्ट करके कोई बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो अगरबत्ती बनाने काम एक लाभदायक बिजनेस प्लान साबित हो सकता है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार की डिग्री व बहुत अधिक निवेश करने की जरूरत नहीं है।

यदि आप भी किसी अच्छे बिजनेस की तलाश में है तो आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस के बारे में भी सोच सकते हैं तो चलिए विस्तार से जानते है कि अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आखिर कैसे करते हैं? इस बिजनेस से कितना फायदा हो सकता है? आपके मन में यदि ये प्रश्न हैं कि अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें तो आप हमारे इस बिजनेस प्लान को जरूर पढ़े

Table of Contents

अगरबत्ती बिजनेस का स्कोप कितना हैं? 

यदि आप इस बिजनेस के भविष्य को लेकर सोच रहे है, तो यहाँ पर यह जान ले कि अगरबत्ती बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसमे हम वह बनाते है जो लोगो की आस्थाओं और भावनाओं से जुड़ा है अगरबत्ती का सबसे ज्यादा उपयोग धार्मिक अनुष्ठानों में होता है इसके अलावा खुशबूदार अगरबत्ती को लोग घरों में सुगंध फैलाने के लिए भी प्रयोग करते हैं

इसलिए इस बिजनेस का भविष्य को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नही है यह एक ऐसा बिजनेस है जिसका मार्केट भारत मे हमेशा रहने वाला है इसलिए यदि आप की नीतियां सही है, और मेहनत करेंगे तो निश्चित ही आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस में अच्छा मुकाम हासिल कर पाएंगे, साथ ही अच्छी कमाई का जरिया भी बनेगा

अगरबत्ती कितने प्रकार की होती हैं?

अगरबत्ती चार प्रकार की होती है:-

  • मसाला अगरबत्ती
  • Perfumed अगरबत्ती
  • Plain अगरबत्ती
  • मॉस्क्वीटो अगरबत्ती

यह आप पर निर्भर करता है की आप किस अगरबत्ती का बिजनेस करना चाहते है

यह भी पढ़े : धागा बनाने का बिजनेस शुरू करें?

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें? How to Start Agarbatti Making Business in Hindi

How to Start Agarbatti Making Business in Hindi
Agarbatti Ka Business Kaise Kare

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस को 2 स्तरों में शुरू किया जा सकता है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप बिजनेस का आकार कितना बड़ा रखना चाहते है यदि आपके पास कम पूंजी है तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं छोटे स्तर पर आपको बिजनेस शुरू करने के लिए किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नही पड़ती है वही यदि आप बड़े स्तर पर अगरबत्ती का उत्पादन करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा 

1. योजना बनाएं 

किसी भी बिजनेस को शुरुआत करने से पहले आपको उस बिजनेस के बारे में एक रोड मैप तैयार कर लेना चाहिए । अगर आप लोकल एरिया में ही अपना प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तो उस क्षेत्र में पहले से बिक रहे अगरबत्ती ब्रांड के बारे में रिसर्च कर ये समझना है कि किस प्रकार की अगरबत्ती का डिमांड ज्यादा है आपको भी डिमांड के अनुसार अपना प्रोडक्शन करना है । एक बार आप अपनी बजट का आंकलन कर लें जिससे आपको ये समझ आ जाएगा कि किस स्तर पर शुरुआत करनी है ।

2. अगरबत्ती बनाने की विधि का ट्रेनिंग लें

अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण की बात करें तो अगरबत्ती कोई भी व्यक्ति थोड़ा बहुत प्रशिक्षण लेकर बना सकता है । लेकिन इतना आसान भी नहीं है कि बिना सीखे आप इसका निर्माण कर पाएंगे । हमने हमारी लेख में अगरबत्ती को बनाने की सही प्रक्रिया (अगरबत्ती कैसे बनती हैं) इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है जहाँ से आप इसमें पारंगत हो सकते हैं इसके अलावा अगर आपको ऑफलाइन सीखना है तो सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास योजना के तहत अगरबत्ती प्रशिक्षण केंद्र से भी आप प्रशिक्षण ले सकते हैं ।

3. अगरबत्ती बिजनेस शुरू करने क लिए जगह का चयन करें

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस अगर आप शुरू करने का सोच रहे हैं तो सब से पहले आप कोई ऐसा जगह ढूंढ ले जहां आप बिना परेशानी के बिजनेस शुरू कर सके इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले जगह की जरूरत होती हैं जगह का चयन करते समय बस इतना ध्यान रखना चाहिए कि वहां आने जाने के लिए रोड की सुविधा हो ताकि आप मैन्युफैक्चरिंग के बाद आसानी से अगरबत्ती का ट्रांसपोर्ट कर सकें

यदि आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं बस आपको इतनी जगह चाहिए ताकि आप अगरबत्ती मशीन और अपने मैटीरियल को सुरक्षित रख सकें और अगर बड़ी तौर में करनी हैं तो आप को कम से कम 1500 square फिट की जगह क चुनाव करना होगा

इसके लिए आपको कम से कम 3 कमरे चाहिए होंगे जहां आप एक कमरे में अगरबत्ती मशीन सेट कर सके दूसरे कमरे में अगरबत्ती मटेरियल रख सके और तीसरे कमरे में आप अगरबत्ती पाउडर मिक्सटेर मशीन रख सके अगर आप जगह का सही चुनाव करेंगे तो आप इस बिजनेस से ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकते हैं अगर आप मैनुअली अगरबत्ती को सुखाना चाहते हैं तो सुखाने के लिए छत या फिर खुली जगह होना चाहिए जिसमें पर्याप्त मात्रा में धूप आता हो ।

4. अगरबत्ती बनाने की मशीन का चुनाव करें (Agarbatti manufacturing machine)

अगरबत्ती बनाने के लिए आपको कुछ मशीन की आवश्यकता होती है आप अपने बजट के अनुसार इन मशीनों का चयन कर सकते हैं । मुख्य रूप से तीन प्रकार की मशीनों का उपयोग होता है । मैनुअली , ऑटोमेटिक व हाईस्पीड । इसके अलावा अगरबत्ती के पैकिंग के लिए तथा घर के अंदर ही सुखाने के लिए भी ड्रायर का उपयोग कर सकते हैं अगर आप हाथ से ही मटेरिअल को मिक्स करना चाहते हैं तो आपको मिक्सर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

a) मैनुअल अगरबत्ती मशीन (पेडल टाइप) (Manual Agarbatti Making Machine) मैनुअल अगरबत्ती मशीन बहुत ही आसान ऑपरेटिंग (Operating Machine) मशीन हैं जिसकी ज्यादा Maintenance नहीं करनी पड़ती हैं किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना किसी प्रशिक्षण के इस मशीन को चलाया जा सकता हैं यह मशीन से अगरबत्ती बनाना बहुत ही आसान हैं सिर्फ मशीन पर बैठ कर अपने पैर से पैडल मरना होता हैं इसमें बिजली की जरूरत भी नहीं होती ताकि आप अच्छे उत्पादन कर सके यह मशीन 8 hours  में 15 से 20 किलो तक अगरबत्ती बना सकती हैं और यह मशीन सस्ती और टिकाऊ भी होती हैं यह अगरबत्ती की मशीन का रेट 13000 से 15000 तक होता हैं यह मशीन का weight 100 kg होता हैं

b) सेमी आटोमेटिक अगरबत्ती मशीन (Semi Automatic Agarbatti Making Machine) Semi Automatic अगरबत्ती मशीन की स्पीड मैन्युअल मशीन से जादा होती हैं यह 1 hour घंटे में 8 से 10 kg अगरबत्ती बना सकता हैं एक मिनट में 200 से ज्यादा अगरबत्ती बना कर निकाल देता हैं यह मशीन बिजली से चलती हैं यह मशीन को चलाना बहुत आसान होता हैं यह मशीन से आप 8 घंटे में 80 से 100 kg अगरबत्ती बना सकते हैं यह अगरबत्ती की मशीन आपको 85 हज़ार तक इंडिया मार्ट में मिल जाएगी यह मशीन का वेट 120kg होता है

c) हाईस्पीड अगरबत्ती मशीन (6G High Speed Water Cooling System) यह  हाई स्पीड अगरबत्ती मेकिंग मशीन हैं यह मशीन का स्पीड बाकी सब अगरबत्ती मेकिंग मशीन से ज्यादा होता हैं यह मशीन में कूलिंग सिस्टम होता हैं जो मशीन को ठंडा रखता हैं यह मशीन 1 मिनट में 300 अगरबत्ती बनाकर निकल देता हैं 1 घंटे में 14 से 15 kg अगरबत्ती बना देता हैं 8 घंटे में यह मशीन 150 किलो अगरबत्ती आराम से बना देता हैं यह अगरबत्ती की मशीन का कौस्ट 125 हज़ार से 130 तक होता हैं अगर आपको बड़ी तौर पर अगरबत्ती का बिजनेस करना हैं तो आप के लिए यह मशीन बहुत ही ज्यादा लाभदायक हैं अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस में जितना आप प्रोडक्शन करेंगे उतना ही आपका प्रॉफिट होगा 

d) अगरबत्ती पाउडर मिक्सर मशीन (Agarbatti powder mixture machine)  यह मशीन में अगरबत्ती मसाला बनाने के लिए अगरबत्ती पाउडर मिक्स किया जाता हैं और इस से अगरबत्ती का मसाला बन के तैयार होता हैं इस मशीन में 4 तरह का अगरबत्ती का पाउडर डाला जाता हैं जैसे की अगर आप को 5 kg अगरबत्ती मसाला बनाना हैं सब से पहले आपको 3 kg Charcoal powder, 1kg Wood powder. 1kg Jigat powder और 50 gram Chemical powder

यह सब को इस अगरबत्ती मिक्सचर मशीन में डाल कर और पानी मिला कर मशीन को चालू कर देना होता हैं यह मशीन बहुत ही अच्छी तरह से सब पाउडर को मिक्स कर देती हैं और कुछ मिनट में अगरबत्ती का मसाला तैयार हो जाता हैं यह मशीन आपको बाजार में 28 से 30 हज़ार तक मिल जायेगा यह मशीन से आप एक बार में 15 से 20 kg तक अगरबत्ती का मसाला तैयार कर सकते हैं 

e) अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन (Agarbatti dryer machine) अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन भी बहुत ज्यादा काम आती हैं जब अगरबत्ती मशीन से निकल कर तैयार हो जाती हैं तो अगरबत्ती को तुरंत सुखाना होता हैं अगर अगरबत्ती सही समय पर नहीं सुख पाई तो अगरबत्ती ख़राब होने का डर रहता हैं इस लिए लोग इस मशीन का इस्तेमाल करते हैं यह मशीन 8 घंटे में 120 से 140 kg अगरबत्ती सूखा सकती हैं और यह मशीन आपको बाजार में 25 से 30 हज़ार तक मिल जाएगी

5. अगरबत्ती बनाने की सामग्री (Agarbatti raw matarial) 

अगरबत्ती बिजनेस के मामले में भारत एक नंबर में आता हैं और अगरबत्ती बनाने के लिए लगने वाली सामग्री भारत में आसानी से मिल जाती हैं आज अगरबत्ती बनाने का बिजनेस हर शहर में होता जा रहा है इसलिए आपको ज्यादा भटकने की जरूरत नही पड़ेगी बस आपको अपने शहर में ही पता करना पड़ेगा कि यह सब समान कहाँ मिलता है इसके अलावा यदि आप चाहे तो इंटरनेट की मदद से भी अगरबत्ती में लगने वाले मटेरियल का पता लगा सकते है

अगरबत्ती बनाने के लिए यह सब सामग्री की आवश्यकता होती हैं (अगरबत्ती कच्चा माल का रेट)

कच्ची सामग्रीमात्रामूल्य
चारकोल पाउडर (Charcoal Powder)1 किलो ग्राम15 रुपये 
जिग्गत पाउडर (Jigat Powder)1 किलो ग्राम50 रुपये 
वुड पाउडर (Wood Powder)1 किलो ग्राम 25 रुपये  
सन्दलवुड पाउडर (Sandalwood Powder)1 किलो ग्राम 40 रुपये 
बम्बू चीन काटी (Bamboo China Sticks)1 किलो ग्राम120 रुपये 
विभिन्न प्रकार के सुगंध तेल (Aroma Oil)1 पीस350 रुपये             
केमिकल पाउडर (Chemical Powder)1 किलो ग्राम 65 रुपये 
कुपं डस्ट पाउडर (Saw Dust powder)1 किलो ग्राम25 रुपये
रैपिंग पेपर1  पैकेट30 रूपये 
पेपर बॉक्स1  दर्जन 70 रुपये 

अगरबत्ती बनाने का रॉ मटेरियल कहां मिलता है? (Agarbatti Raw Material Wholesale)

इन सामग्रियों को आप पुरे भारत में कहि से भी खरीद सकते है या मंगवा सकते है जैसी सुविधा आपके पास उपलब्ध हो, कृष्णा ग्रुप, दुर्गा इंजीनियरिंग, M. K. Panchal Industries, तथा Shanti Enterprises ये कुछ कम्पनीज के नाम है जहां से आप अगरबत्ती के लिए रॉ मटेरियल खरीद सकते है इनमे से कुछ कंपनी कोलकाता की है और कुछ अहमदाबाद की आप अपनी सुविधा के अनुसार यहां से या फिर भारत में कही से माल अर्थात रॉ मटेरियल मंगवा सकते है 

6. श्रमिक की नियुकि

अगर आप कम बजट के साथ इस बिजनेस की शुरुआत करने चाहते हैं तो आपको ज्यादा मशीन खरीदने के बारे में नही सोचना चाहिए। आपको लोकल एरिया से कुछ श्रमिक को हायर कर लेना चाहिए । अगरबत्ती बनाने में आपको आपके प्रोडक्शन के अनुसार श्रमिकों की आवश्यकता पड़ेगी । अगर आप पूरा काम बिना मशीन के करना चाहते हैं तो छोटे स्तर पर ही आपको प्रतिदिन कम से कम 5 -7 श्रमिकों की आवश्यकता होगी।

7. गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्शन करना

अगर आप मार्केट में बने रहना चाहते है तो किसी भी व्यापार में सबसे अहम है कि आप अपनी गुणवत्ता को कायम रखें अन्यथा आपका प्रतिद्वंदी आपसे आगे निकल जाएगा। मार्केट में कई ब्रांड के अगरबत्ती पहले से मौजूद है आप उनसे अच्छा क्वालिटी जब तक नहीं देंगे तब तक आपका मार्केट क्रिएट नहीं होगा । शुरुआत में आपको कम प्रॉफिट के साथ गुणवत्तापूर्ण सामान को मार्केट में उतारना है एक बार मार्केट में आपका अगरबत्ती की मांग बढ़ी तो आप प्राइज को बढ़ा सकते हैं ।

8. मार्केटिंग करना आवश्यक

आजकल अपनी मार्केट कैप को बढ़ाने के लिए जरूरी है कि अगरबत्ती की मार्केटिंग कैसे करे? आप अच्छा मार्केटिंग प्लान बनाएं। आपने टीवी या इंटरनेट में बहुत से अगरबत्ती का विज्ञापन चलते हुए देखा होगा जैसे कि मोक्ष स्वर्ण चंपा अगरबत्ती, डेनिम धूप अगरबत्ती, साइकिल अगरबत्ती इन्होंने कस्टमर के दिमाग मे यह चीज बसा दिया है कि ये जो कंपनी है वह बहुत अच्छा अगरबत्तियां बना रही है ये सिर्फ और सिर्फ मार्केटिंग का कमाल है। अगर आप कम बजट के साथ इस बिजनेस की शुरआत कर रहे है तो कम से कम लोकल स्तर पर तो मार्केटिंग करना ही पड़ेगा ताकि आपके प्रोडक्शन के बारे में लोगों को पता चल सके।

यह भी पढ़े : डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगरबत्ती को बनाने की सही प्रक्रिया (Agarbatti manufacturing process in Hindi)

अगरबत्ती बनाने की विधि (अगरबत्ती कैसे बनती हैं) बहुत ही आसान हैं इसे कोई भी बना सकता हैं इसके लिए आपको सब से पहले अगरबत्ती की सामग्री को लेकर एक मिश्रण तैयार करना होता हैं सबसे पहले आपको 2kg चारकोल पाउडर, 1kg वुड पाउडर, 1kg जिग्गत पाउडर और इसमें पानी डाल कर मिक्सचर मशीन में मिक्स कर के अगरबत्ती मसाला तैयार करना होता है

ये मिश्रण आपके 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से पड़ जाता हैं इसके बाद हमें बम्बू स्टिक की जरूरत होती हैं ये काटी 120 रुपये  प्रतिकिलो के हिसाब से मिल जाती हैं

इसके बाद आपको मशीन में बताए गए स्थान पर काटी को रखना होता हैं और उस पाउडर के मिश्रण को डालना होता हैं मशीन को ON करने के बाद आप देखेंगे कि आपके सामने ओटोमेटिक ही अगरबत्ती बनकर तैयार होती जाएगी 

इसके बाद आप अगरबत्ती को ड्रायर मशीन यह धूप में सूखा ले जब अगरबत्ती अच्छी तरह से सुख जाये तो उससे 1Kg के बंडल में बांध ले इसके बाद अगरबत्ती को खुशबूदार बनाने के लिए आपको परफ्यूम के तेल (Aroma oil) में इसे डुबोकर निकालना होता हैं तो यह है अगरबत्ती बनाने का तरीका आप खुद देख सकते हैं कि अगरबत्ती बनाना कोई कठिन काम नहीं हैं

1 किलो अगरबत्ती बनाने में कितना खर्च आता है? इसकी बात करें तो यह आपको 50rs से 60rs तक खर्चा आता है।

अगरबत्ती बनाते समय रखने वाली सावधानीया

दोस्तों जो लोग अगरबत्ती बनाते समय अगर सावधानी नहीं रखते हैं तो उन्हें काफी नुकसान होने की संभावना रहती है इसलिए अगर आप जब भी अगरबत्ती बनाए तो आपको कुछ निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होगा ताकि आप किसी भी तरह का नुकसान ना उठाये-

1. सबसे पहले सावधानी तो यह है कि जब आप अगरबत्ती तैयार कर लें इसके बाद उन्हें कभी भी धूप में ना सुखाएं इसके लिए आप ऐसे स्थान की तलाश कर सकते हैं जहां पर छांव हो और छांव के अंदर ही अगरबतियों कों सुखाए।

2. सामान्य तौर पर हम जिन अगरबतियों का इस्तेमाल करते हैं उनकी लंबाई 6 से लेकर 12 इंच की होती हैं इसलिए अगरबत्ती बनाते समय आपको भी इतनी ही लंबाई की अगरबत्तीया बनानी होगी। अगर आप इन से भी अधिक लंबाई कि अगरबतिया बनाएंगे तो सबसे पहले तो उसके पैकेजिंग में दिक्कत आएगी इसके साथ ही उन अगरबतियों के टूटने की संभावना भी बहुत अधिक रहती है।

3. अगरबत्ती बनाते समय आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि पूरी तिल्ली पर पेस्ट न लगाए लगभग एक इंच खाली रखे।

4. सामान्य तौर पर 1 किलो अगरबत्ती बनाने के बाद 1200-1300 अगरबत्तीया ही होती हैं इसलिए आपको भी इस बात का ध्यान रखना है कि 1 किलो अगरबत्ती में कम से कम 1300 अगरबत्तीया बनानी होंगी।

5. तिल्ली पर पेस्ट इस तरह से लगाए कि एक बार जलाने के बाद पूरी जल जाए बीच मे ही न जले अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपकी अगरबत्ती की क्वालिटी बहुत ही खराब हो जाती है और लोग आपकी अगरबत्ती का इस्तेमाल भी नहीं करेंगे।

अगरबत्ती की पैकिंग कैसे करें? (Agarbatti Packing Process)

जब आपकी अगरबत्ती बनकर और सुखकर पैकिंग के लिए पूरी तरह की तैयार हो जाये फिर आप उसकी पैकिंग का कार्य शुरू कर सकते है पैकिंग करते वक़्त ध्यान रखना योग्य बातें

  • पैकिंग अच्छी होनी चाहिए
  • आप पैकिंग जिस पैकेट या बॉक्स का इस्तेमाल कर रहे है वह थोड़ी अट्रैक्टिव होनी चाहिए 
  • आपकी पैकिंग आपके ब्रांड या कंपनी के नाम को प्रदर्शित करे तो यह आपके उत्पादन की बिक्री के लिए और भी अच्छा होगा 
  • आपकी पैकिंग से कस्टमर आपके प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए आकर्षित हो ऐसी पैकिंग करनी चाहिए 

अगरबत्ती बनाकर कैसे बेचे?

आप अपनी अगरबत्ती को स्टोर पर, दुकानों पर, लोकल मार्किट आदि जगहों पैर सेल कर सकते है यदि आप लोकल मार्किट में अपनी अगरबत्ती को सेल करेंगे तो आपकी अगरबत्ती सेल भी होगी तथा आपकी कमाई भी अच्छी होगी

अगर आपने बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू किया है तो आप ज्यादा से ज्यादा सेल्स जनरेट करने के लिए सेल्स पर्सन को रख सकते हैं इससे आपको यह फायदा होगा कि वह घूम घूम कर आपके बिजनेस की अच्छी तरीके से मार्केटिंग करेगा और ज्यादा से ज्यादा आपकी अगर बतिया मार्केट में बिक सकेंगे और आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

आज के समय में हर किसी व्यक्ति को ऑफर वाली चीजें खरीदना पसंद होती है इसलिए अगर आप अपने ग्राहक को अगरबत्ती बेचते समय कुछ ऑफर देंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी अगरबत्ती या खरीदना पसंद करेंगे जिससे भी आप सेल्स काफी ज्यादा ग्रो हो सकती हैं।

यह भी पढ़े : मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगरबत्ती बिजनेस लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (Agarbatti manufacturing business License registration)

अगरबत्ती के बिजनेस को रजिस्टर करवाने के लिए और बिजनेस का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए लगने वाले डाक्यूमेंट्स की लिस्ट:-

  • सर्वप्रथम आप अपनी कंपनी को उसके आकार के अनुसार ROC में पंजीकृत करा ले इससे आपको डाक्यूमेंट्स प्रोसेस में काफी हेल्प मिलेगी साथ ही आपके कंपनी में जो लोग निवेश करना चाहते है या निवेश करेंगे उनको आपकी कंपनी पर और आप भरोसा भी होगा
  • इसके बाद आपको लाइसेंस के लिए अपने स्थानीय प्राधिकारी के पास आवेदन देना होगा 
  • इसके बाद आपको वहाँ से व्यवसाय पैनकार्ड प्राप्त करना होगा
  • इसके बाद आपको एक बैंक अकाउंट खुलवाना पड़ेगा
  • इसके बाद आपको अपने व्यापर (बिज़नेस ) SSI (small scale industry) यूनिट में पंजीकृत करवाना होगा
  • इसके बाद आप वेट रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर दे
  • इसके बाद आप अपने चिन्ह और ब्रांड नाम को भी रजिस्टर करवा ले ताकि आपके कंपनी का नाम और चिन्ह दोनों ही सिक्योर रहे
  • अगर आप बड़े स्तर पर बिज़नेस कर रहे है तो आपको अपने विनिर्माण यूनिट के लिए प्रदुषण कण्ट्रोल बोर्ड से नौ प्राप्त कर लेंगे और उसके बाद आप फैक्ट्री का लाइसेंस भी प्राप्त कर लेंगे

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने में लागत कितनी लगती है?

इस व्यवसाय की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसका प्रोडक्शन अपने बजट के अनुसार कर सकते है अगर आप कम बजट के साथ मैनुअली करना चाहते हैं तो आपको 10-25 हजार की आवश्यकता होगी यह बिजनेस बहुत ही कम पैसों में शुरू किया जा सकता है अगरबत्ती बनाने का बिजनेस में खर्च सिर्फ मशीन और उसके रॉ मटेरियल को खरीदने में होता है

अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसी मशीन खरीदना चाहते है 13000 रु में आप चाहे तो एक मैनुअल मशीन खरीद सकते है इसके बाद यदि आप सेमी आटोमेटिक मशीन खरीदना चाहते है तो यह आपको करीब 80,000 रु तक पड़ेगी

वही यदि आप पूरी तरह से आटोमेटिक मशीन चाहते है तो आप को इसके लिए 1.50 लाख रु तक खर्च करने पड़ सकते है हालांकि आप ज्यादा निवेश के साथ शुरुआत करेंगे तो प्रोडक्शन भी ज्यादा होगा और आपकी आमदनी भी अपेक्षाकृत ज्यादा होगी ।

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस से मुनाफा कितना हो सकता है 

इस बिजनेस में आप कितना कमाई कर रहे हैं यह कुछ हद तक आपकी योजना व निवेश पर निर्भर है आप कितने अगरबत्ती का उत्पादन कर पाते है लेकिन औसतन अगर आप निन्म स्तर पर निवेश कर रहे है तो अगरबत्ती बनाने में मुनाफा आपको महीने में 15-20 हजार तक का लाभ मिल सकता है।

लेकिन आप कुछ मशीनों की सहायता से थोड़ा ज्यादा प्रोडक्शन करते हैं तो आपको 20-40 हजार तक का प्रॉफिट मिल सकता है। अगर आप ज्यादा लाभ प्राप्त करने के बारे में सोच रहे हैं और आपने वृहद रूप से निवेश किया है तो आपकी कमाई 50 हजार से 1 लाख तक हो सकती है।

अगर आप प्रतिदिन 1 मशीन से 100 किलो की अगरबत्ती उत्पादन करते हैं तो आप 100 किलो अगरबत्ती से 1000 रुपये प्रॉफिट कमा सकते हैं आप जितना ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करेंगे आपका प्रॉफिट उतना ही ज्यादा बढ़ता चला जायेगा अगर आप के पास 3 मशीन हैं और रोज का 300 किलो अगरबत्ती उत्पादन कर रहे हैं तो आप रोज 3 हजार रुपये प्रॉफिट कमा सकते हैं यानी एक किलो में आप 10 रुपये का प्रॉफिट आपको मिल रहा हैं और महीना में आप 90 हजार कमा सकते हैं

क्या अगरबत्ती बनाने का बिजनेस को सरकारी सहायता मिल सकती है

यदि आप अगरबत्ती से जुड़ा यह बिजनेस करना चाहते है, पर आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पर्याप्त धन नही है तो भी चिंता करने की बात नही है सरकार ऐसे छोटे छोटे बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए बैंक से लोन लेने की सुविधा भी देती है बस बैंक से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी शर्ते पूरी करनी पड़ती है

जैसे सबसे पहले ROC ( रजिस्ट्रेशन ऑफ कंपिनीज़) में आपको रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता पड़ेगी इसके साथ ही आपको यह बिजनेस करने के लिए अपने शहर की लोकल सरकार से अगरबत्ती बिजनेस का लाइसेंस हासिल करना होगा इसके बाद आप बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके बाद यदि आपके पास बिजनेस से जुड़ी पूरी योजना है, तो बैंक आपके बिजनेस के लिए लोन भी देगी जिससे आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ जरूरी योजनाएं

1. अगरबत्ती का बिजनेस वैसे तो एक खतरे से मुक्त बिजनेस है, जिसमे आप थोड़ी सी भी समझदारी से काम करें आपको घटा नही हो सकता है अब यदि बिजनेस करने का आपने निश्चय कर ही लिया है तो बिजनेस शुरू करने से पहले बिजनेस से जुड़ी कुछ तैयारियां करना जरूरी है ताकि आगे आपको दिक्कतों का सामना न करना पड़े

2. सबसे पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आप के पास कितनी पूंजी है जो आप इस बिजनेस में लगा सकते है, और आपको कुल कितने धन की आवश्यकता पड़ेगी यह निर्धारित करने के लिए आपको इस बात का ज्ञान होना आवश्यक है कि आपको अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए किन किन चीज़ों की जरूरत पड़ेगी

3. बिजनेस शुरू करने के पहले ही आप यह पता कर ले की आप अगरबत्ती को बनाकर कहां पर बेचेंगे यह पता करना जरूरी है, क्यों कि एक बार जब अगरबत्ती का उत्पादन शुरू कर देंगे तो आपके पास वक़्त की भी कमी होगी, साथ ही माल को अपने पास से निकालने का दबाव भी होगा इसलिए मार्केट का पता पहले ही कर लें

4. एक और जो महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना पड़ेगा, वह है आपके बिजनेस की लोकेशन आप चाहे तो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस को घर से भी शुरू कर सकते हैं, पर इसके लिए आपके घर मे पर्याप्त जगह होना जरूरी है

FAQ – Agarbatti Ka Business Kaise Start kare (2023)

Q1. 1 किलो अगरबत्ती बनाने में कितना खर्चा आता है?

Ans. 1 किलो अगरबत्ती बनाने में खर्च की बात करें तो यह लगभग 40 से 50 रूपए की बिच आती है

Q2. अगरबत्ती बिजनेस में कितना प्रॉफिट है?

Ans. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस में प्रॉफिट की बात करें तो यह कुछ हद तक आपकी योजना व निवेश पर निर्भर है आप एक दिन में कितने अगरबत्ती का उत्पादन कर पाते है अगर आप प्रतिदिन 1 मशीन से 100 किलो की अगरबत्ती उत्पादन करते हैं तो आप 100 किलो अगरबत्ती से 1000 रुपये प्रॉफिट कमा सकते हैं

Q3. 1 किलो अगरबत्ती के लिए कितना परफ्यूम चाहिए?

Ans. 1 किलो अगरबत्ती बनाने के लिए आपको लगभग 300 ग्राम तक का परफ्यूम लगेगा

Q4. क्या मैं घर पर अगरबत्ती का बिजनेस शुरू कर सकता हूं?

Ans. जी हाँ अगर आपके घर में पर्याप्त जगह है तो आप आसानी से घर पर अगरबत्ती बनाने वाली मशीन के द्वारा अगरबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते है

Q5. अगरबत्ती बनाने में क्या क्या सामान लगता है?

Ans. अगरबत्ती बनाने के लिए आपको चारकोल पाउडर, जिग्गत पाउडर, वुड पाउडर, बम्बू चीन काटी, केमिकल पाउडर आदि की आवश्यक्ता होती है

Q6. अगरबत्ती बनाने की मशीन कितने की आती है?

Ans. अगरबत्ती बनाने की मशीन आपको 80 हजार से 150 लाख रूपए के बिच मिल जाएगी आप अपने सहूलत के अनुसार कोई भी अच्छी मशीन देख कर ले सकते है

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी कि अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें? How to Start Agarbatti Making Business in Hindi हम आशा करते हैं कि इस बिजनेस से जुड़े सभी जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित हुए होंगे क्योंकि यहां हमने अगरबत्ती बनाने के बिजनेस के लागत से लेकर इसके प्रचार-प्रसार और कमाई के सभी तरीकों के बारे में बताया है।

अगर आपको हमारी सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।

अन्य लेख पढ़े :

20 Comments

Leave a Reply to रवि अहीर Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *