विज्ञापन एजेंसी बिजनेस कैसे शुरू करें? Advertising Agency Business Plan in Hindi

Advertising Agency Business in Hindi – आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी कि ” जो दिखता है वही बिकता है” अर्थात जिस चीज को लोगों के सामने हम जितना बेहतर तरीके से दिखा पाएंगे उस चीज कि डिमांड उतना ही ज्यादा बढ़ने के chances हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए हर व्यवसाय चाहे वह छोटा हो या बड़ा अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए विज्ञापन का सहारा लेता है।

इस विज्ञापन को डिजाइन करने तथा लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती है advertising agency तो क्या आप भी सोचते हैं एडवरटाइजिंग एजेंसी बिजनेस कैसे शुरू करें?

हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की विज्ञापन एजेंसी कैसे शुरू करें? साथ ही आपको इस बिजनेस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में भी बताएंगे ताकि अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहे तो आपको कोई परेशानी न हो आप हमारे लेख को अंत तक पढ़ें। तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से विज्ञापन एजेंसी बिजनेस आइडिया से अवगत कराने जा रहे हैं पर सबसे पहले आपको समझना होगा कि ऐड एजेंसी क्या होती है :-

Table of Contents

Advertising Agency क्या होती है?

एडवरटाइजिंग एजेंसी एक प्रकार से विज्ञापन डिजाइन कर लोगों तक पहुंचाने और टारगेट ग्राहकों को कोई प्रोडक्ट के प्रति आकर्षित करने का माध्यम है। इस प्रकार की एजेंसियों का खुद का कोई प्रोडक्ट नहीं होता ये अपने अलग अलग क्लाइंट के लिए सेवाएं देने का कार्य करती है।

अगर साधारण भाषा मे कहा जाए तो यह डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स को विज्ञापन के रूप में लोगों तक पहुचाने का कार्य करती है । इसकी सहायता से उद्योगपतियों को अधिकतम लाभ होता है ऐड एजेंसी द्वारा जिस भी प्रोडक्ट का विज्ञापन किया जाता है उस प्रोडक्ट की मांग बढ़ती है जिससे उस प्रोडक्ट के मालिक को फायदा होता है।

जिसके बदले में एडवरटाइजिंग एजेंसी मोटी रकम वसूलती है । क्योंकि उत्पाद की लागत से ज्यादा व्यापारी विज्ञापन पर अधिक पैसा लगाते हैं उदाहरण के लिए अगर उत्पाद की लागत दस रुपए आई है तो एडवरटाइजिंग पर 20 रुपए लगाये जाते हैं| तो आप इस उदाहरण से अंदाजा लगा सकते हो कि यह बिजनेस कितना किफायती है।

भारत में विज्ञापन एजेंसी कैसे शुरू करें? How to Start Advertising Agency Business in Hindi

Advertising Agency Business Plan in Hindi

एडवरटाइजिंग एजेंसी शुरू करने के लिए सबसे पहले कुछ औपचारिक काम पूर्ण करें जैसे जीएसटी नंबर को पंजीकृत कराना, सॉफ्ट ऐक्ट के अंतर्गत रेजिस्ट्रेशन आदि करवा लें व आप ने जहां भी अपनी एजेंसी का दफ्तर खोला है कोशिश करें वह बाज़ार के बीच में हो| एडवरटाइजिंग एजेंसी की शुरुआत में ज्यादा पैसों का निवेश ना करें

1. औपचारिक कार्य को पूर्ण करें 

किसी भी बिजनेस को करने के लिए कुछ औपचारिक प्रोसेस है जिसे आप सबसे पहले पूर्ण करें। सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस को जी एस टी रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए । इसके बाद सरकार की ओर से जो भी दिशा निर्देश तय है उसको स्टेप बाय स्टेप पूर्ण करना चाहिए जिससे भविष्य में प्रशाशनिक समस्याओं से बचा जा सके।

2. लोकेशन सेट करें 

किसी भी व्यापार को ग्रो करने के लिए अच्छा लोकेशन का होना बहुत अनिवार्य है । इस एजेंसी को ऐसी जगह पर सेटप करें जहां पर व्यापारिक गतिविधियां सबसे ज्यादा हो क्योंकि आपको काम इन्हीं व्यापारिक चीजों के विज्ञापन के लिए मिलेगा । बहुत छोटे शहरों में इस प्रकार के एजेंसी खोलने से बचें क्योंकि वहां पर विज्ञापन का  कार्य मिलना थोड़ा कठिन है।

3. व्यसायिक योजना का रोडमैप तैयार करें

सबसे पहले आपको इस बिजनेस में कितना पैसा खर्च करना है अपनी बजट के अनुसार एक प्लान तैयार करे इसके आप अपने ग्राहकों कौन कौन सी सेवाएं दे सकते हो इसके बारे में एक योजना बनाएं । आसपास के मार्केट डिमांड को समझते हुए दी जाने वाली सर्विसेस को कस्टमाइज करें। संभावित ग्राहकों के बारे में एक ब्लू प्रिंट तैयार करें और उन्हें अपनी बिजनेस की तरफ आकर्षित करने के लिए प्लान बनाएं 

4. बेहतर सर्विस की सम्भावनाओं पर विचार करें 

आप लोकल स्तर पर जो इस प्रकार के बिजनेस पहले से कर रहे है उसका थोड़ा रिसर्च करें और पहले से जो ये सर्विस दे रहें है वो अपने ग्राहकों को क्या दे रहे है और क्या उपलब्ध नही करा पा रहे है इस पर फोकस करें । जो पहले से कीमत तय है उससे कम कीमत पर उससे बेहतर सर्विस कैसे दिया जा सकता है इस पर विचार करें। 

5. प्रतिभाशाली एम्प्लॉई का चयन करें 

एडवरटाइजिंग एजेंसी एक ऐसा कार्य है जिसमें पूर्ण रूप से रचनात्मक कार्य का समावेश किया जाता है साथ ही इस कार्य में अन्य लोगों की भी सहायता की जरूरत होती है जिसके लिए एक बेहतरीन टीम का गठन करें जिनमें ऐसे लोगों का चुनाव जरूरी है :-

1) कौशल व्यक्ति :- कोई भी एडवरटाइजिंग एजेंसी इस इंसान के बिना अपनी एजेंसी नहीं चला सकती| इस व्यक्ति की कल्पना शक्ति और क्रिएटिव काम ही एजेंसी को आगे बढ़ाने में सहायक होता है| यह अपने कार्य में इतना सक्षम होना चाहिए कि अपनी कल्पना को ही पर्दे पर उतार सके

2) अकाउंट कार्यकारी :- एजेंसी से जुड़े पैसे के काम काजों को भी देखना जरूरी है जिससे विज्ञापन एजेंसी के व्यवसाय में लाभ हानियों का पता लगाया जा सके

3) शोधकर्ता :- एडवरटाइजिंग एजेंसी में एक शोधकर्ता का भी होना जरूरी है जो मार्किट की गतिविधियों पर नजर रख सके और अगर अपनी एजेंसी में किसी प्रकार के बदलाव की जरूरत है तो अन्य कार्यकारियों को बताये | अपनी रिसर्च के मुताबिक यह ग्राहकों को इस चीज की जानकारी देता है कि उनके उत्पाद के लिए किस तरह का विज्ञापन ठीक है और उन्हें किस तरह से अधिक मुनाफा हो सकता है

4) कंप्यूटर विशेषज्ञ :- इस ख़ास व्यक्ति से तात्पर्य उस इंसान से है जिसको कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ी सभी जानकारियां हों| जिससे वह विज्ञापन को अन्य किसी एजेंसी द्वारा बनाये गए विज्ञापन की अपेक्षा बेहतरीन रूप दे सके| उसे ज्ञान होना चाहिए की अपने विज्ञापन को लक्षित वर्ग तक पहुंचाने के लिए मीडिया का कौन सा माध्यम उचित होगा

इन सब लोगों का एक ऐड एजेंसी में होना जरूरी है पर आप अपनी जरूरत के अनुसार अन्य लोगों को भी चुन सकते हैं

6. व्यापारिक सम्पर्क बढ़ाएं 

आपको अपना एड ,प्रिंट व लिखित माध्यमों के द्वारा ही प्रदर्शित करना है जिसके लिये आपको ऐसे कार्य कर रहे लोगो से सम्पर्क बढाना है जो आपके व्यापार में सहयोग कर सकें ।  इसके अलावा आपको कुछ ऐसे लोगों से संपर्क बढ़ाना है जो आपको काम देने में सहयोग कर सके  आपको एक मजबूत ग्राहक आधार बनाने में सहायक लोगों की लिस्ट बनाकर रखना चाहिए।

7. मार्केटिंग रणनीति बनाएँ 

जैसे कि आप दूसरे के व्यवसाय को ग्रो कराने के लिए मार्केटिंग रणनीति बनाते हो ठीक उसी प्रकार अपने बिजनेस के लिए भी एक रणनीति बनाना चाहिए इसके लिए आपको अपने व्यवसाय का विज्ञापन कराना चाहिए ताकि लोगों तक आपके एजेंसी के बारे में पता लग सके। आपको सोशल मीडिया व ऑनलाइन माध्यमों का सहारा लेना चाहिए। अपने बिजनेस को प्रोफेशनल दिखाने व कस्टमर की सुविधा के लिए एक ऑफिसियल वेबसाइट बनवाना चहिये जिससे ऑनलाइन काम करने में सहायता हो।

विज्ञापन एजेंसी के लिए ग्राहक कैसे ढूंढे?

किसी भी बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि आप अपना ग्राहक कैसे खोजते हैं । शुरुआत में आपको लोकल स्तर पर सुविधाएं देने के ऊपर फोकस्ड होना चाहिए । इसके लिए आपको आसपास के व्यवसायी के जरूरत के हिसाब से विज्ञापन डिजाइन कर उन्हें लुभाने का प्रयास करना चाहिए । शुरुआत में जो भी काम मिलता है उसमें अपना अतिरिक्त एफर्ट लगाना चाहिए जो कि दुसरे व्यवसायी को अपनी ओर आकर्षित करने का सबसे अच्छा विकल्प है।

विज्ञापन एजेंसी में ऐसे होता है काम

एडवरटाइजिंग एजेंसी के क्षेत्र में उन लोगों की अधिकतर मांग रहती है जो कल्पनाशील और काफी रचनात्मक कार्य करने में रूचि रखते हैं एडवरटाइजिंग एजेंसी मुख्य तर दो तरीके से काम करता है एक है कॉपी राइटर और दूसरा है डायरेक्टर

कॉपी राइटर का विशेषकर काम होता है ऐड से संबंधित लिखित सामग्री को तैयार करना जैसे विज्ञापन से जुड़ी पंच लाइने बनाना इन पांच लाइनों में दिखाए जाने वाले दृश्यों के बीच समांजस्य का होना अनिवार्य होता है डायरेक्टर उस विज्ञापन में कई बदलाव कर के उसे अधिक प्रभाव शाली बनाता है जिससे उनके द्वारा बनाये गए विज्ञापन का प्रभाव ज्यादा से ज्यादा लोगों पर पड़ सके

विज्ञापन एजेंसी किस के लिए करती हैं काम?

एडवरटाइजिंग एजेंसी उन सब जरूरत मंद उद्योगपतियों को सेवा प्रदान करती हैं जिन्हों ने प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए विज्ञापन बनवाना होता है| प्रिंट मीडिया के अंतर्गत अखबार, पत्रिका आदि शामिल होती हैं व इलेक्ट्रानिक मीडिया में टेलीविज़न में दिखाये जाने वाले विज्ञापन आते हैं

एडवरटाइजिंग एजेंसी के बिजनेस में शुरुआती लागत

यह एक ऐसा व्यापार है जिसके चलने पर पैसों की बरसात होने लगती है और व्यक्ति को नेम और फेम दोनों आसानी से मिल जाता है पर इलेक्ट्रानिक विज्ञापन की शुरुआत में निवेश करने के लिए कम से कम आठ से दस लाख तक की जरूरत पड़ती है और वहीं प्रिंट मीडिया के विज्ञापन बनाने के लिए दो से तीन लाख रुपए की जरूरत होगी| पर आप बिजनेस शुरू करते वक्त इस रकम से थोड़े कम पैसे भी लगा सकते हैं जानिये कैसे?

1) प्रयोग करें किराए के उपकरण :- इस बिजनेस में अनेक यंत्रों का प्रयोग किया जाता है जैसे कैमरा, ऑडियो विडियो सिस्टम, माइक, कम्प्यूटर आदि इन चीजों पर आप अपनी जमा कुंजी का ज्यादा पैसा व्यर्थ ना करें बल्कि आप ऐड बनाने के लिए किराए के उपकरणों के इस्तेमाल से विज्ञापन बनाना शुरू करें

ऐसा करने से आपके ज्यादा पैसे भी नहीं लगेंगे और अगर आपका ऐड एजेंसी का बिजनेस किसी कारण से बंद भी होता है तो किराए पर लाये उपकरणों को वापिस भी किया जा सकता है व जैसे जैसे आप किराए के उपकरणों से कुछ आमदनी एकत्रित करना शुरू कर देंगे, उसके बाद आप अपने निजी उपकरण भी खरीद सकते हैं

2) कर्मचारियों को करें हायर :- आरंभ में विज्ञापन बनाने के लिए जिस टीम का गठन किया जा रहा है जैसे मेक अप मैन, कैमरा मैन, ऐडिटर आदि इन लोगों को डेली बेस पर हायर करना शुरू करें| जिससे सिर्फ आप जरूरत के हिसाब से ही इनको प्रयोग में ला सकें पर जब आपका बिजनेस अच्छे से चलना शुरू हो जाये इन लोगों को पक्के मुलाजिम के रूप में अपनी एजेंसी का मुख्य हिस्सा बना लें

एडवरटाइजिंग एजेंसी का बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी जगह की होगी जरूरत

एडवरटाइजिंग एजेंसी एक ऐसा व्यवसाय है जिसका अधिकतम काम कार्यालय के अंदर ही होना सम्भव है जिसके कारण आपको अधिक जगह की जरूरत होगी क्योंकि इसके लिए कई प्रकार की मशीनों की जरूरत पड़ती है व टीम के सब लोगों को अलग अलग कमरे की भी आवश्यकता होती है

क्योंकि ऐड बनाना एक रचनात्मक कार्य है और हर काम बड़ी ही बारीकी से किया जाता है जैसे मेकअप के लिए अलग कमरा व फोटो शूट के लिए अलग और ऐडिटिंग विभाग के लिए अलग कमरा और वहीं कुछ स्थान ग्राहकों के लिए भी छोड़ना पड़ता है

Advertising Agency Business के लिए सबसे आवश्यक है सहनशीलता का होना क्योंकि आज अधिकतर लोग ऐड एजेंसी का व्यापार कर रहे हैं जिसके कारण आपकी एजेंसी को चलने में थोड़ा समय जरूर लग सकता है पर आप अपने काम को सस्ती और अच्छी गुणवत्ता के साथ रेगुलर रखें जिससे आपका व्यापार भी थोड़े वक्त बाद अच्छे मुकाम पर पहुंच जायेगा

एडवरटाइजिंग एजेंसी खोलने के फायदे

1. यह कम लागत में अच्छा रिटर्न देने वाला व्यवसाय है।

2. एडवरटाइजिंग एजेंसी का भविष्य में बहुत सम्भावनाएं है क्योंकि भविष्य में भी व्यवसाय को चलाने के लिए विज्ञापन की जरूरत तो पड़ेगी ही।

3. इस व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए कोई बहुत ज्यादा बाधा नहीं है आसानी से इसमें प्रवेश किया जा सकता है।

4. शुरुआत करने में बहुत अधिक धन की आवश्यकता नहीं होती।

5. एडवरटाइजिंग एजेंसी का व्यवसाय बहुत जल्दी ग्रो कर जाता है आपको शुरुआत में क्लाइंट खोजने में दिक्कतें आएंगी जब एक बार मिलना प्रारम्भ हो जाये फिर काम की कमी नहीं है 

सावधानियां

1. बतौर सावधानी आपको सबसे पहला अपना औपचारिक कार्य वैधानिक तरीके से करना चाहिए अन्यथा लेने के देने पड़ सकते है

2. आपको अच्छे एम्प्लॉई नियुक्त करना है।

3. ऐसी विज्ञापन देने से बचना है जो किसी धर्म, संघठन की भावनाओं को ठेस पहुचाएं।

4. काम मिलने के बाद पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ उस प्रोजेक्ट को कंप्लीट करना है।

5. वित्तीय लेनदेन को क्लियर रखना है अन्यथा आपका व्यापार घाटे में जा सकता है।

एडवरटाइजिंग एजेंसी खोलने से होने वाले जोखिम

एडवरटाइजिंग एजेंसी खोलने के बाद निम्नलिखित जोखिम हो सकते हैं:

1. वित्तीय रिस्क: एडवरटाइजिंग एजेंसी की शुरुआत में फंडिंग की कमी हो सकती है और इससे कंपनी के लिए वित्तीय रिस्क हो सकता हैं।

2. प्रतिस्पर्धा: एडवरटाइजिंग एजेंसी में व्यापक प्रतिस्पर्धा होती है जिससे आपको अपनी सर्विस के मूल्य निर्धारण में कुछ समस्याएं हो सकती हैं।

3. क्षमता की कमी: यदि आप नये हों और कम समय में बड़े प्रोजेक्ट ले लेते हैं, तो आपके कर्मचारियों और संसाधनों की क्षमता में कमी हो सकती है जिससे संभवतः प्रोजेक्टों कों डिलीवर करने में देरी हो सकती है।

4. मानसिक तनाव: एडवरटाइजिंग एजेंसी को नए ग्राहकों को विश्वास प्रदान करना होता है, इससे कंपनी के कर्मचारियों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।

5. कानूनी रिस्क: एडवरटाइजिंग एजेंसी को कुछ ऐसे ग्राहकों के साथ काम करना होता है जो विज्ञापन नीतियों का उल्लंघन करते है ऐसे में आपके ऊपर कानूनी कारवाही होने का खतरा भी मंडराता रहता

निष्कर्ष:

अगर आप विज्ञापन एजेंसी कैसे शुरू करें? How to Start Advertising Agency Business in Hindi यह सोच रहे है तो उम्मीद करते है कि आपको समझ आ गया होगा कि इस व्यापार को कैसे प्रारम्भ किया जाता है हमने विस्तार से सारी जानकारी आपको देने का प्रयास किया लेकिन आपके मन मे अभी भी इस बिजनेस को लेकर कोई समस्या है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है । 

आशा करता हूँ की भारत में एक विज्ञापन एजेंसी कैसे शुरू करें, जाने इस व्यापार के बारे में, पैसे कमाने का एक बेहतरीन विकल्प इसकी आर्टिकल आप लोगो को पसंद आयी होगी अधिक जानकारी के लिए हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर संपर्क करे धन्यवाद 

अन्य लेख पढ़े :

8 Comments

Leave a Reply to navin kumar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *