जॉब छोड़ करना है बिजनेस तो पढ़िए ये 20 शानदार आइडिया होगी बंपर कमाई

Naukari chhod kare yah Business in Hindi – हमारे देश में ऐसे नौजवानों की बड़ी तादाद है जो बिजनेस में अपना करियर बनाना चाहते हैं वहीं ऐसे लोगों की भी बड़ी मौजूदगी है जो जॉब का दबाव नहीं झेल पा रहे हैं और कोई नया बिजनेस शुरु करना चाहते हैं बिजनेस का क्रेज हर जमाने में रहा है कुछ साल पहले जॉब ही बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा था, लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं टिका रहा एक बार फिर से नई पीढ़ी के बीच अपना व्यापार शुरु करने की चाह बढ़ रही है

उन्हें किसी कंपनी का कर्मचारी बनने की बजाय खुद का बॉस बनने की ललक बढ़ी है कमाई तो जॉब और बिजनेस दोनों में है लेकिन जितनी आजादी और कमाई के मौके बिजनेस में मौजूद हैं, उतनी जॉब में नहीं बिजनेस आइडिया का खेल है

बहुत सारे युवा आइडिया के अभाव में बिजनेस शुरु करने में काफी देर कर देते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं ढेर सारे बिजनेस प्लान जो आपके लिए बेहद लाभदायक साबित होगा

नौकरी छोड़ शुरू करें यह 20 बिजनेस आइडियाज

1) रियल एस्टेट ब्रोकर

यह बेहद आसान व्यापार है, जिसके लिए पूंजी की जरुरत नहीं होती. सिर्फ एक ऑफिस खोल लेना होता है इसके तहत आप जमीन, मकान, दुकान और फ्लैट की खरीद, बिक्री, किराया और लीज आदि का काम कर सकते हैं जिस इलाके में आप इस व्यापार को शुरु करना चाहते हैं, वहां के आसपास की जानकारी रखना जरुरी होता है

जिस किसी को अपनी जमीन, मकान या फ्लैट किराये पर देना होता है, वो आपसे संपर्क करते हैं और जो किराये पर लेना चाहते हैं, वो भी आपके संपर्क करते हैं आप दोनों के बीच का माध्यम बनना चाहते हैं और आपको कमीशन मिलता है लेने वाला और देने वाला दोनों ही आपको कमीशन देते हैं

यह भी पढ़े : रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे करें?

2) ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस

यह भी बहुत ही कम लागत में शुरु होने वाला व्यापार है हर इलाके में वैसे लोगों की तादाद मौजूद है जो टिकट रिजर्व करा कर ही यात्रा करना चाहते हैं इस बिजनेस में आपका मुख्य काम होता है अपने ग्राहकों की यात्रा प्रबंध करना विमान और रेल टिकटों की व्यवस्था करने के एवज में आपको कमीशन प्राप्त होता है वहीं प्राइवेट टैक्सी से यात्रा करने वाले भी आपके माध्यम से व्यवस्था करते हैं तो गाड़ियों के मालिक भी आपसे अपनी गाड़ियों की बुकिंग के लिए संपर्क करते हैं इसमें भी यात्रा करने वाले और गाड़ियों के मालिक दोनों ही आपको कमीशन देते हैं इस व्यापार में भी जबर्दस्त मुनाफा मिलता है

ट्रैवल एजेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

3) ट्यूशन सेंटर का बिजनेस

ट्यूशन या कोचिंग सेंटर शुरु करने में ज्यादा लागत नहीं आती दो या तीन कमरे वाले किसी भी जगह से इसे शुरु किया जा सकता है शुरुआती दौर में इसे दो शिक्षकों के साथ शुरु कर काफी पैसे कमाए जा सकते हैं इसमें आप चाहें तो होम टॅयूशन सर्विस भी शामिल कर सकते हैं जिन लोगों को अपने बच्चों के लिए होम ट्यूशन चाहिए, वो भी आपकी सेवा लेंगे और जिन शिक्षकों को ट्यूशन देना है, वह भी आपके माध्यम से ही पैरेंट्स तक पहुंचेंगे इसमें भी आपको दोनों पक्षों की ओर से कमीशन मिलता है

कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

4) इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस

आज के समय में व्यक्ति अपने घर के बहुत से फंक्शन जैसे- शादी, जन्मदिन, सालगिरह, Anniversary आदि बहुत से खुशी के मौके पर Event organised  कराते रहते हैं। और उन्हें घर में इतना काम होता है कि वह इन इवेंट्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दे,  इसीलिए वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में रहते हैं, जो इस काम को अच्छे से कर पाए। और इस चीज के लिए वह अच्छे पैसे देने को भी तैयार हो जाता है।

ऐसे में आपके लिए Event management का काम बिजनेस बहुत प्रॉफिटेबल बिजनेस हो सकता है। इस बिजनेस में आपको Event Manager बन कर पूरे इवेंट की जिम्मेदारी संभालनी होती है। जिसके लिए आप अपने नीचे कुछ लोगों को रख सकते हैं। जिनको आप अपनी इच्छा के अनुसार पैसे दे सकते हैं।

इस बिजनेस में आप को वर्कर की भी जरूरत होती है। जिसको आप भाड़े पर उठा सकते हैं। और इस तरह साल भर में जाने कितने इवेंट्स होते रहते हैं, जिसकी मदद से आप इस बिजनेस की सहायता से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े : इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस कैसे करें?

5) फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का बिजनेस

इस व्यापार के लिए न तो बहुत ज्यादा हुनर की जरुरत होती है और नहीं पूंजी की अनुभव के साथ साथ इस व्यापार में निखार आता जाता है ऐसा कोई आयोजन नहीं होता जिसमें वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर की जरुरत नहीं होती इस व्यापार के फलने फूलने में ज्यादा समय नहीं लगता एक बार आपका लोगों से संपर्क हो गया तो पैसे की कोई कमी नहीं होती नाम हो जाने के बाद तो फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर लाखों रुपये वसूलते हैं

फोटो स्टूडियो कैसे खोले अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

6) टिफिन सर्विस का बिजनेस

टिफिन सर्विस बदलते जमाने की बड़ी जरुरत बनती जा रही है जॉब करने वाले लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वो खुद से खाना बना कर खाएं और ऑफिस भी ले जाए. रोज रोज बाहर का खाना खाना उनके बस के बाहर की बात होती है, ऐसे में टिफिन सर्विस की डिमांड बढ़ी है एक कूक और एक डिलीवरी बॉय की मदद से आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं अगर एक बार लोगों को आपके खाने की क्वालिटी पसंद आ गई तो फिर आमदनी लगातार बढ़ती जाती है

टिफिन सर्विस का बिज़नेस कैसे शुरू करें अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

7) बेकरी बिजनेस (bakery Business)

बेकरी का बिजनेस करना सबसे अच्छा और आसान तरीका होता है। क्योंकि इस बिजनेस में अधिकतर सभी लोग सफल हो जाते हैं। इस बिजनेस को करना बहुत आसान भी है।  यदि आप एक long-term बिजनेस करना चाहते हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।  इसलिए आप इस बिजनेस को स्टार्ट करके काफी अच्छा मुनाफा पा सकते हैं।

आप अपनी बेकरी की दुकान में ब्रेड बिस्किट आदि सभी बनाकर होलसेल प्राइस पर बेच सकते हैं। यहां तक कि अगर आप अपने बिजनेस को और अच्छा बनाना चाहते हैं, तो आप अपनी bakery  की दुकान में  होम डिलीवरी का ऑप्शन भी रख सकते हैं

जिसकी मदद से आप अपने सभी प्रोडक्ट्स को अपने कस्टमर तक होम डिलीवर कर पाएंगे। इस तरह आप यदि आप इस बिजनेस में निरंतर काम करते हैं, तो आप बहुत जल्दी सफल हो जाते हैं। और अच्छा पैसा भी कमाने लगते हैं।

यह भी पढ़े : बेकरी बिजनेस कैसे शुरू करें?

8) पानी का बिजनेस

घर में रोजाना इस्तेमाल होने से लेकर, दफ्तरों में और शादी विवाह जैसे आयोजनों में भी आरओ पानी की मांग होती है अगर आप इस व्यापार को बड़े पैमाने पर करना चाहे तो 01 लीटर वाले बोतल बंद प्लांट लगा कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं और अगर कम पूंजी निवेश करना चाहते हैं तो 20 लीटर वाला डब्बा सप्लाई कर सकते हैं यह व्यापार घर से भी शुरु किया जा सकता है

सुध पीने का पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

9) मिनी रेस्टोरेंट का बिजनेस

मिनी रेस्टोरेंट का कारोबार भी काफी मुनाफा देने वाला होता है इसमें आप सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक पैसे कमा सकते हैं शुरुआती दौर में इसे काफी कम लागत में शुरु किया जा सकता है बाद के दिनों में इसे आप जितना चाहे आगे ले जा सकते हैं क्योंकि खाने पीने की कोई सीमा नहीं है कई ऐसे उदाहरण मौजूद हैं जिनमें समोसे, कचौड़ी से बिजनेस शुरु कर लोगों ने उसे बड़े होटल का रुप दे दिया, बस आपका स्वाद लोगों को पसंद आना चाहिए

रेस्टोरेंट का बिजनेस कैसे शुरू करें अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

10) सोशल मीडिया सर्विस बिजनेस

सोशल मीडिया सर्विस की जरुरत भला किसे नहीं है आप भी अपना कोई नया बिजनेस शुरु करते हैं तो उसके प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग का सहारा लेते हैं फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर अपना विज्ञापन कराते हैं कंपनी हो, कोई रेस्टोरेंट हो, कोई स्कूल, कोचिंग हो या फिर इलाके का कोई पॉलिटिशयन हर किसी को सोशल मीडिया पर अपना प्रचार प्रसार चाहिए इसके लिए वो सोशल मीडिया सर्विस देने वाली कंपनी का पता लगाते हैं थोड़ी सी जानकारी और थोड़ा सा इंवेस्टमेंट आपको इस व्यापार में काफी आमदनी कराता है

11) पैकर्स एंड मूवर्स का बिजनेस

नौकरीपेशा लोगों की बड़ी समस्या होती है, ट्रांसफर के बाद घरेलू सामानों को शिफ्ट करना. समय की कमी के कारण वो पैकर्स और मूवर्स की सेवा लेते हैं जिससे उनके घर का सारा सामान सुरक्षित तरीके से पुरानी जगह से नई जगह तक शिफ्ट हो जाए इससे लोग शिफ्ट होने में आने वाली परेशानियों से बच जाते हैं और आपको इस सेवा के लिए अच्छे पैसे मिलते हैं अगर आपके पास ट्रांसपोर्ट और मेहनती लोगों का जुगाड़ है तो आप पैकर्स एंड मूवर्स का बिजनेस शुरु कर सकते हैं

यह भी पढ़े : पैकर्स एंड मूवर्स बिजनेस कैसे शुरू करें?

12) सेकंड हैंड प्रोडक्ट सेल का बिजनेस

आजकल लोगों में पुराने सामान को बेच कर नए और लेटेस्ट सामानों को खरीदने का क्रेज बढ़ता जा रहा है और बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो सेकंड हैंड सामान खरीदने में यकीन करते हैं ऐेसे में सेकंड हैंड सामानों की खरीद और बिक्री का बिजनेस बेहतर विकल्प है इसमें थोड़ा सा पूंजी निवेश करना होता है पार्टी को पैसे सामान बेचने के बाद ही देने होते हैं महानगरों में इस बिजनेस ने काफी जोर पकड़ा हुआ है

13) डीजे साउंड सर्विस का बिजनेस

शादी हो या पार्टी, डीजे की डिमांड बढ़ती जा रही है अपने घरेलू कार्यक्रमों में लोग परिवार के साथ डांस कर खुशी से झूमना और नाचना चाहते हैं अगर आपके अंदर थोड़ी सी तकनीकी जानकारी है तो कम पूंजी में ही डीजे साउंड का बिजनेस शुरु कर सकते हैं दो घंटे की बुकिंग के लिए आपको अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं

यह भी पढ़े : डीजे साउंड सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें?

14) एक्वेरियम का बिजनेस

आज आपको बहुत सारे घरों कें अंदर मछली वाले टैंक दिख जाएंगे, जिन्हें लोग अपने घरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए रखते हैं. इसे एक्वेरियम कहते हैं एक्वेरियम की मांग लगातार बढ़ती जा रही है आपको सजावट वाली मछलियों की जानकारी है तो आप कम लागत में इस बिजनेस शुरु कर सकते हैं. इसमें मछली की टैंक के साथ मछली, मछली के खाने वाले दाने की मांग रहती है इसे कम निवेश में अच्छा बिजनेस माना जाता है

15) हेल्थ क्लब बिजनेस

नई पीढ़ी अपनी हेल्थ का खूब ध्यान रखती है सामने वाले को इम्प्रेस करने के लिए वो अपनी बॉडी को फिट रखते हैं इसके लिए वो हेल्थ क्लब या जिम की मदद लेते हैं इसके लिए वो अच्छे पैसे भी खर्च करने को तैयार रहते हैं अगर आपके पास पर्याप्त जगह और कोई अच्छा सा ट्रेनर उपलब्ध है तो आप हेल्थ क्लब की शुरुआत कर सकते हैं इसमें आपको कुछ मशीनों की जरुरत भी पड़ती है जो आपको आसानी से मिल सकता है

हेल्थ क्लब कैसे खोले अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

16) सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी बिजनेस

सुरक्षा की जरुरत हर किसी को महसूस होती है. ऑफिस, दुकान, मकान और अपार्टमेंट में सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी सर्विस की मांग होती है लोग खुद से सिक्योरिटी गार्ड नहीं खोजते बल्कि सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी की मदद लेते हैं वहीं कई इवेंट्स में लोग बाउंसर तैनात कराते हैं आप उन्हें बाउंसर भी उपलब्ध करा सकते हैं गार्ड के बदले सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी कमीशन लेती है आप कम पैसे में सिक्योरिटी एजेंसी शुरु कर सकते हैं आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जो सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसर का काम खोज रहे हैं आप उनकी मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं

17) होम डिलीवरी का बिजनेस

व्यस्त जिंदगी जीने वाले लोगों के पास समय नहीं बचता कि वो बाजार जाकर घरेलू सामानों की खरीद कर सकें ऐसे लोग होम डिलीवरी सर्विस की मांग करते हैं महानगरों से होता हुआ ये बिजनेस अब छोटे शहरों की ओर रुख कर चुका है किराने से लेकर फल सब्जी को ग्राहक के घर तक पहुंचाने की सेवा होम डिलीवरी सर्विस एजेंसी करती है एक बार आपके सामान की क्वालिटी ग्राहक की पसंद आ गई तो वो आपका हमेशा के लिए ग्राहक बन जाता है बेहद कम पूंजी की मदद से और थोड़े से प्रचार प्रसार के साथ इस व्यापार को स्थापित किया जाता है

18) ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

यदि आप एक महिला है, तो beauty parlour business आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि यहां पर आपको कुछ ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती। आप यहां बहुत कम पैसे इन्वेस्ट करके भी, इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो। क्योंकि ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जिनके पास इतना समय नहीं होता, कि वह अपने आप को तैयार कर पाए। ऐसे में वह Beauty parlour जाना ज्यादा पसंद करती हैं।

लेकिन इससे पहले आपके पास एक Beautician course certificate होना जरूरी है। आप चाहे तो किसी पुराने वीडियो parlour में जाकर Beauty parlour के कोर्स को सीख सकते हैं। यहां तक कि आपके पास यदि कम बजट है, तो आप ब्यूटी पार्लर को अपने घर में ही खोल सकते हैं। इससे आपके बहुत पैसे और समय दोनों की बचत हो सकती है। 

आपको बता दें, कि ब्यूटी पार्लर आज की दुनिया में सबसे प्रॉफिटेबल बिजनेस बन गया है। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति सुंदर दिखना चाहता है। और वह इस चीज के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करने के लिए भी तैयार हो जाता है। ऐसे में Beauty parlour business अच्छे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है।

ब्यूटी पार्लर कैसे खोले अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

19) रेडिमेड कपड़ों का बिजनेस

अच्छे कपड़ों की चाह किसे नहीं होती कपड़ों के व्यापार और हमेशा से आमदनी का अच्छा माध्यम माना गया है पहले लोग शादी विवाह और किसी पर्व त्योहार पर ही नए कपड़े खरीदते थें लेकिन आजकल हर आयोजन पर नए कपड़े पहनने का ट्रेंड चल पड़ा है लेटेस्ट फैशन वाले कपड़ों के लिए खर्च करने में लोगों को कोई परेशानी नहीं होती यही कारण है कि आप रेडिमेड कपड़ों के बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं

रेडिमेड कपड़ों का बिजनेस कैसे शुरू करें अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

20) अगरबत्ती का बिजनेस

बिना अगरबत्ती के पूजा पाठ अधूरा सा लगता है शायद ही कोई ऐसा घर हो, जहां अगरबत्ती की डिमांड न हो इस व्यापार की सबसे बड़ी खासियत है कि ये बहुत ही कम निवेश में शुरु किया जा सकता है और बहुत उंचाई तक ले जा सकते हैं इसमें आय भी काफी अच्छी होती है मार्केट में हर तरह की अगरबत्ती के स्टिक मिल जाते हैं इन्हें सुगंधित और पैकिंग कर अपने ब्रांड के साथ बेच सकते हैं आप चाहें तो भविष्य में इसे बड़े उद्योग की शक्ल भी दे सकते हैं

अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

Conclusion:-

आशा है, कि जो आज हमने आपको 20 बिजनेस आइडिया बताए हैं, जो आने वाले भविष्य में बहुत काम आने वाले हैं तथा जिसकी मदद से आप बहुत कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते हो। सभी आइडिया आपको बहुत पसंद आए होंगे। हम आपको विश्वास दिलाते हैं, कि यदि आप इस बिजनेस आइडिया को पूरी मेहनत से करते हो, तो आप अपने बिजनेस में निरंतर सफल होंगे। तथा एक समय आने पर आप अच्छा पैसा कमा सकोगे। शुक्रिया!

One Comment

Leave a Reply to SHAMBHU NATH SINGH Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *