12th साइंस के बाद क्या करें? Best Career Option After 12th Science 

12th Science ke baad kya kare in Hindi – क्या आप भी कक्षा 12th साइंस के स्टूडेंट है। या 12th पास करने के बाद ये सोच रहे हैं की आपको आगे क्या करना चाहिए? या आपके लिए कौन कौन से कोर्स से ग्रेजुएशन उपलब्ध है। अगर आप इन्टर फाइनल के स्टूडेंट्स है या आप ये जान ना चाहते है की आपको ग्रेजुएशन में क्या करना चाहिए या ग्रेजुएशन किन किन विषयों से किया जा सकता है।

आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको ये बताने वाले है की आप 12th साइंस के बाद क्या करे। अगर आपकी भी इस कोर्स से जुड़ा कोई ऐसा सवाल है जिसका जवाब पाने में आपको सोचना पड़ रहा है या आपको लगता है की आपको ग्रेजुएशन के बारे में और जानकारी होनी चाहिए तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा ,चलिए शुरु करते है आज का आर्टिकल

12th साइंस में दो लाइन्स है एक उनके लिए जिन्होंने 11वीं में मैथ्स ली और एक वो जिन्होंने 11वीं में बायोलॉजी ली। भारत में ज्यादातर लोगों की यह धारणा है की PCM लेने का मतलब है इंजीनियरिंग करना और PCB लेने का मतलब है डॉक्टर बनना। पर हर बच्चा सिर्फ इंजीनियर या डॉक्टर नहीं बनना चाहता है काफी बच्चे और किसी फील्ड में जाना चाहते है ऐसे में यहाँ हम आपकी मदद करेंगे की 12th साइंस के बाद क्या करें आप और कौन-कौन से कोर्सेज कर सकते है।

12वीं साइंस के बाद क्या करें? What to Do After 12th Science

12th Ke Baad Kya Kare Science Student

12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCM (मैथ्स) वाले छात्रों के लिए कुछ करियर ऑप्शंस:

1. B.TECH

ये एक ऐसा कोर्स है । जिसे करने पे बाद आपको बहुत ज्यादा जॉब के लिए अवसर दी जाती टेक्नॉलजी के फील्ड में । इसका फूल फॉर्म होता है bachelor of technology ये ग्रेजुएशन कोर्स 4 साल का होता है । इसमें आप कंप्यूटर तथा टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ते है । अगर आप BTECH करना चाहते है तो आपको इसका entrance exam पास करना होगा ।

अगर हम इसके लिए लगने वाले फीस की बात करें तो आप अपना btech की पढ़ाई 2 से 3 लाख रुपए तक में कर सकते है । अगर आप अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट कर लेते है तो इसके बाद आपको इंजीनियर /असिस्टेंट इंजीनियर /एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के पोस्ट पर जॉब करने के ऑप्शन मिलेंगे । btech करने के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों फील्ड में जॉब के अवसर पा सकते है ।

2. B.Sc.(Math):

B.Sc. एक साइंस डिग्री (अंडर ग्रेजुएट) प्रोग्राम है जो छात्रों को उनकी पसंद के विषय में अध्ययन करने की अनुमति देता है। जिन छात्रों को मैथ्स में रूचि है वो B.Sc.(math) कर सकते है और जिन छात्रों को बायो में रूचि है वो B.Sc. (Bio) कर सकते है। कुछ कॉलेजेस में एंट्रेंस एग्जाम भी होता है जबकि कुछ में डायरेक्ट एड्मिशन ले सकते है।

B.Sc. करने के बाद अगर आप M.Sc. भी कर लेते है (जो की एक मास्टर डिग्री है) तो आप किसी अच्छे संसथान में या किसी कॉलेज में प्रोफेसर, शिक्षक या व्याख्यान बन सकते है अगर आप bsc करते है तो आपको scientist ,scientific assistant ,टीचर,केमिस्ट researcher इत्यादि के क्षेत्रों में जॉब के बेहतर ऑप्शन मिलते है। जो लोग रिसर्च के काम में रूचि रखते है वो भी B.Sc.का कोर्स कर सकते है। bsc की पूरी फीस 1.5 से 2 लाख रुपए निर्धारित है

3. Bachelor of Architecture

12th के बाद छात्र आर्किटेक्चर की फील्ड भी चुन सकता है। यह एक बहुत क्रिएटिव फील्ड है और इसमें बहुत अच्छा स्कोप है। इसमें बिल्डिंग डिजाइनिंग की पढ़ाई होती है। आर्किटेक्चर में बिल्डिंग्स को बड़ी ही सुंदरता के साथ डिज़ाइन कर के अलग अलग टाइप की आधुनिक बिल्डिंग्स, ऑफिसेस डिज़ाइन किये जाते है। ये सिविल इंजीनियरिंग के अंतर्गत आता है।

इसे वो स्टूडेंट कर सकते है जो फ्यूचर में अपना करियर एक आर्किटेक्ट के रूप में बनाना चाहते है । ये 5 साल का पूरा कोर्स होता है ,जिसमें आपको 10 semester में बांटा गया सिलेबस है । इसमें अन्य कोर्स की तरह ही थ्योरी और practicle बेस्ड सीलेबस देखने को मिलेगा।

इसके बाद आपको ब्लूप्रिंट तैयार करना ,बिल्डिंग डिजाइन करना इत्यादि काम करने का सुनहरा अवसेर मिलता है । इसमे एडमिशन लेने के लिए आपको NATA ( National Aptitude Test in Architecture) एन्ट्रन्स टेस्ट देना होगा । वही बात करे इसकी फीस की तो इसकी फीस 2 से 3 लाख रुपए एक साल की होती है

यदि आप को कला, डिजाइन और गणित पसंद है और आप इसमें अच्छे हैं, तो आर्किटेक्चर की फील्ड आपके लिए सही कैरियर साबित हो सकता है। इसमें जल्दी आगे बढ़ने का बहुत स्कोप रहता है। आज की आधुनिक विकासशील दुनिया में, इमारतों को सुंदर और टिकाऊ बनाने के लिए आर्किटेक्ट की आवश्यकता होती है। आज बड़े बड़े शॉपिंग काम्प्लेक्स बन रहे है, ऊँची ऊँची इमारते बन रही है इन सभी की देगैनिंग के लिए आर्किटेक्ट रखे जाते है और इनका वेतन भी बहुत बढ़िया होता है।

4. Commercial Pilot:

अगर आपको एयरोप्लेन उड़ाने का शौक है या आप इस फील्ड में अपना करियर बनान चाहते है तो आप पायलट पाठ्यक्रम भी चुन सकते है। इसका कोर्स प्राइवेट कॉलेज भी करवाते है। हवाई यात्रा सस्ती होने के साथ, विमान उद्योग तेज गति उन्न्नति कर रहा है और वाणिज्यिक पायलटों की आवश्यकता भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यदि आप आकाश में उड़ना चाहते हैं और पायलट बनना कहते है तो यह कोर्स आपके लिए परफेक्ट है।

5. BCA (Bachelor degree in the computer):

12 वीं के बाद छात्रों के लिए BCA एक बढ़िया करियर ऑप्शन है। अगर आपको कंप्यूटर में इंटरेस्ट है तो बसा आपके लिए बढ़िया चुनाव रहेगा। BCA करने के बाद आप किसी अच्छी IT कंपनी में जॉब कर सकते है और अगर आप BCA के बाद पोस्ट ग्रेजुएट MCA भी कर लेंगे तो कंप्यूटर की फील्ड में एक अच्छा करियर बना सकते है तथा उच्च वेतन की नौकरी भी मिल सकती है I

 6. BE (Bachelor of Engineering)

12th साइंस के बाद इंजीनियरिंग छात्रों का सबसे ज्यादा चुने जाने वाला करियर है। इंजीनियरिंग छात्रों में बहुत लोकप्रिय है। इंजीनियरिंग आप प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते है और सरकारी कॉलेज से भी कर सकते है ये एक ऐसा कोर्स है जो उस बच्चे के लिए है जो अपना करिअर इंजीनियरिंग फील्ड में बनाना चाहता है इसका फूल फॉर्म होता है bachelor of engineering, ये 4 साल का सम्पूर्ण कोर्स होता है।

इसमें आपको सिमेस्टर वाइज पढ़ाई करना है। इसमें आपको थ्योरी बेस्ड syllabus ज्यादा पढ़ने को मिलता है । कोर्स के दौरान, आपको अपनी विशेषज्ञता का विषय का चुनाव करना होता है, जो सिविल इंजीनियरिंग से लेकर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तक होता है।

इसमें कई विकल्प हैं, और आप उस विषय में इंजीनियरिंग कैरियर बना सकते हैं जिसे आप पसंद करते हैं। एक तरह से देखा जाए तो ये ग्रेजुएशन कोर्स भी btech की तरह ही है दोनों में आपको एक समान ही भविष्य निर्धारण का अवसर मिलता है।

7. Merchant Navy:

मर्चेंट नेवी के कोर्स में आपको काफी ऑप्शंस मिलते है जैसे, मरीन इंजीनियरिंग, नॉटिकल साइंस, शिप मेंटेनेंस कोर्स आदि। यह देश में सबसे अधिक सैलरी देने वाले कोर्सेज में से एक है। इसमें आपको कई देखो का सफर करने का मौका मिलता है तथा देश की सेवा करने का भी मौका मिलता है। काफी युवा छात्र मर्चेंट नेवी को अपना करियर बनाते है यह छात्रों की एक मनपसंद फील्ड है।

8. Animation:

12th के ठीक बाद एनीमेशन में डिग्री कोर्स एक अच्छा कदम है। यदि आप कला और कंप्यूटर में अच्छे हैं, तो यह डिग्री ध्यान देने योग्य है। 12th के बाद एनीमेशन की फील्ड में करियर बनाने का सपना काफी छात्रों का होता है। एनीमेशन की फील्ड काफी ज्यादा क्रिएटिव और मनोरंजक फील्ड है। इसमें छात्रों को कुछ नया करने को मिलता है।

आज कल के समय में एनिमेटेड मूवीज, कार्टून्स काफी ज्यादा लोकप्रिय है ऐसे में एनीमेशन की फील्ड में बहुत कुछ कर दिखने का मौका है। कुछ साल पहले तक, केवल निजी संस्थान थे जो एनीमेशन के लिए प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम प्रदान करते थेपरन्तु अब काफी इंस्टीटूट्स खुल गए है जो एनीमेशन का कोर्स करवाते है तथा नौकरी भी दिलाते है। भारत कई विदेशी देशों के साथ सबसे बड़ा एनीमेशन हब है जो अपने काम को यहां आउटसोर्स कर रहा है इसलिए इसमें भी छात्रों को अपना करियर बनाने के लिए सोचना चाहिए।

9. Video game developer:

वीडियो गेम उद्योग का मूल्य इस समय बहुत ही ज्यादा है, भारत कई साड़ी इंटरनेशनल कम्पनीज के साथ काम कर रहा है इसी फील्ड में। इस फील्ड में आपको कंप्यूटर लैंग्वेज पढ़ाई जाएगी और ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बारे सिखाया जाता है। इस फील्ड में भी बहुत ज्यादा क्रिएटिविटी की जरुरत है। इस फील्ड में वेतन भी बहुत अच्छा है तथा भविष्य भी बहुत बढ़िया है।

10. App Developer:

आज की इस डिजिटल दुनिया में सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है ऐसे में अप्प डेवलपर का भविष्य बहुत ही अच्छा है। आप अप्प डेवलपिंग का कोर्स ज्वाइन कर के अपना करियर इस फील्ड में बना सकते है। इसमें वेतन भी बहुत ज्यादा मिलता है। आजकल सभी लोग अपना व्यवसाय ऑनलाइन करते जा रहे है ऐसे में सभी अपना अप्प बनवाते है और अपने बिज़नेस को या प्रोडक्ट तो प्रमोट करते है इसलिए यह भी एक बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है।

11. Software Developer:

इंडिया में काफी IT फर्म है और दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। और ये आईटी फर्म एक बढ़िया 7 फिगर सैलरी देती है अपने सॉफ्टवेयर डेवलपर को। अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल ये सभी कम्पनीज सॉफ्टवेयर डेवलपर हिरे करती है और अच्छा वेतन देती है।

आजकल तो सभी banks भी ऑनलाइन हो गए है और लगभग सभी ऑफिसेस भी अपना सॉफ्टवेयर डेवेलप करवाते है। ऐसे में ये एक ऐसा करियर है जिसमे कभी पीछे नहीं मुड़ना पड़ेगा। सभी आईटी फर्म्स सॉफ्टवेयर डेवलपर को रखती है और अच्छा वेतन देती है।

12. LLB

ये एक ग्रेजुएशन कोर्स है । इसे वो स्टूडेंट्स करते है जिनका इन्टरेस्ट लॉ में होता है इसका फूल फॉर्म होता है bachelor of legislative law । ये 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता है जिसे 6 सेमेस्टर मे बांटा गया है । इसके लिए आपको इंटर में 45% मार्क्स जरूरी है । अगर आप LLB में रुचि रखते है तो आपको इसका entrance exam क्लॉट (Common Law Admission Test) पास करना होगा ।

इसमें आपको कई सब्जेक्ट मिलेंगे जैसे टैक्स लॉ ,बैंकिंग लॉ ,फॅमिली लॉ ,लैंड लॉ इत्यादि। अगर इसकी फीस की बात करें तो आपको सरकारी कॉलेज में इसकी फीस 1 से 2 लाख होती है । वही प्राइवेट कॉलेज में आपको इसके लिए 3 से 6 लाख रुपए देने पड़ेंगे।

13. B.ED

ये एक कॉमन ग्रेजुएशन कोर्स है । इसे करने के बाद आप अपने लिए टीचर का फील्ड चुन सकते है । इसका फूल फॉर्म होता है bachelor of education। अगर आपका सपना भी है एक टीचर बन कर अपने समाज से अशिक्षा दूर करना तो आप अपने लिए BED अवश्य लें । ये 2 वर्ष का पूरा कोर्स होता है।

लेकिन अगर आप डायरेक्ट 12 के बाद करें तो आपके लिए ये कोर्स 4 साल का होता है। अगर आप डायरेक्ट इन्टर के बाद अपने लिए b.ed करते है तो आपको 1 से 6 तक के बच्चों को बतौर टीचर पढ़ा सकते है।

12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCB (Biology) वाले छात्रों के लिए कुछ करियर ऑप्शंस:

1. MBBS

ये कोर्स उनके लिए है जिन्होंने अपने इंटर में जीवविज्ञान सब्जेक्ट को वरीयता दी है । ये इस फील्ड का सबसे अच्छा ग्रॅजुएशन कोर्स है । इसका फूल फॉर्म होता है bachelor of medicine and bachelor of surgery। ये सब मिलाकर 5 साल 5 महीने का कोर्स होता है । इसे चिकित्सा स्नातक भी कहते है ।

इसके लिए आपको AIPMT (All India Pre Medical Test) एंट्रन्स exam पास करना होगा। अगर आप इसे पास कर लेते है तो इसमें आपको 30 से 40 लाख रुपए तक का खर्च आता है । इस ग्रेजुएशन कोर्स को करने के बाद आपको डॉक्टर की उपाधि मिल जाती है । ये उनके लिए बेहतर कोर्स है जो आगे चलके अपना करिअर डॉक्टर के रूप मे देखते है।

2. Environmental science:

आज के समय में पर्यावरण विज्ञान एक आवश्यक चित्रों में से एक है, और एनवायर्नमेंटल साइंस स्टडीज में पर्यावरण के भौतिक, रासायनिक और जैविक घटकों और उनके बीच आपस में समन्वय का अध्ययन शामिल है। पर्यावरण वैज्ञानिक ग्लोबल वार्मिंग, ओजोन परत का काम होना, अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रदूषण, आदि जैसे आवश्यक पर्यावरणीय विषयों की जांच करते हैं और इन मुश्किलों से कैसे निपटा जा सकता है इस विषय पर पढ़ाया जाता है।

बहुत से ऐसे उद्योग है जिसमे रेसेअर्चेर की आवश्यकता होती है जैसे खानों, जल उपचार संयंत्रों, उर्वरक संयंत्रों, वानिकी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कृषि, आदि। इसमें आप मास्टर डिग्री भी कर सकते है।

3. Dermatologist:

इसमें त्वचा से सम्बंधित पढ़ाई होती है। यह त्वचाविज्ञान की एक शाखा हाउ जिसमे त्वचा के साथ साथ स्कल, नेल्स और हेयर से रिलेटेड प्रॉब्लमस और इसके उपचार के बारे में पढ़ाया जाता है। 12वी बायो से करने के बाद आप बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) का कोर्स करना होता है

और एमबीबीएस के बाद आप डर्मेटोलॉजी में मास्टर डिग्री कोर्स या डर्मेटोलॉजी में मेडिसिन के डॉक्टर के लिए भी जा सकते हैं। इसमें बहुत अधिक उच्चा शिक्षा की जरुरत होती है परन्तु इसमें वेतन बहुत अच्छा होता है और भविष्य भी सुनहरा है।

4. BDS

MBBS के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कोर्स डेंटिस्ट का ही है पीसीबी के छात्रों में इसकी मान्यता भी MBBS के ही समान है। ये भी doctorate के फील्ड में ही एक ग्रेजुएशन कोर्स है इसे वो स्टूडेंट कर सकते है जो अपना करियर डेंटल सर्जरी के फील्ड में आगे ले जाना चाहते है इसका फूल फॉर्म है (BACHELOR OF DENTAL SURGERY)

इसे आप 12 वी के बाद आसानी से कर सकते है । इसके अंतर्गत आपको दांतों के इलाज व उपचार के बारे में बताया जाता है इसमें दांत से सम्बंधित समस्यों के बारे में पढ़ाया जाता है तथा उसका समाधान भी सिखाया जाता है। दांतो की समस्या तो हर age ग्रुप में बहुत ही आम बात है इसलिए इसमें भी काफी अच्छा स्कोप है। ये भी 5 साल का कोर्स है जिसमें एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल है । अगर आप इसकी फीस की बात करें तो ये आपको 2 लाख से 10 लाख तक रुपए तक होती है ।

5. Molecular Biology:

मॉलिक्यूलर बायोलॉजी भी जीव विज्ञान की ही एक शाखा है जिसमे आणविक स्तर पर जीवों की संरचना के बारे में और उनके कार्य के बारे में एक शोध और अध्ययन कराया जाता है। इसमें, ज्यादातर डीएनए, आरएनए, विभिन्न प्रोटीन और उनके सिस्टम के विषय में पढ़ाया जाता है।

आणविक जीवविज्ञानी का मुख्य उद्देश्य काफी सूछ्म स्तर पर जीवित जीवों के कार्य का अध्ययन करना और समझना। मोलरकुलर बायोलॉजी में आप एमएससी भी कर सकते है अगर आपने आनुवंशिकी, सूक्ष्म जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र में अपने अंडर ग्रेजुएट डिग्री बीएससी किया है तो।

6. PHARMACY

इसके अंतर्गत आपको दवा का रख रखाव, दवा की पहचान इत्यादि के बारे में बताया जाता है । फार्मासिस्ट का काम बहुत ही जिम्मेदारी भरा होता है। फार्मासिस्ट का काम दवाओं का वितरण और प्रबंधन करना है और ग्राहकों को उचित दवा उपलब्ध करना होता है। इसको करने के बाद आप हेल्थ साइंस की ओर रुख कर सकते या आप चाहे तो अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते है ।

Bachelor ऑफ फार्मसी एक ग्रेजुएशन कोर्स है जिसका कम्प्लीट कोर्स 4 साल का होता है । इसके अंतर्गत आपको फार्मसिस्ट के रूप में अभ्यास भी कराया जाता है । अगर आप इसके लिए एक कॉलेज चाहते है तो आपको इसका entrance exam पास करना होगा । इसकी फीस 1.5 लाख से 2 लाख रुपए तक होती है।

7. Physiotherapist:

फिजियोथेरेपिस्ट का मतलब है व्यायाम के माध्यम से लोगो के दर्द को सही करना। कमर का दर्द, गर्दन का दर्द, जोड़ों और घुटने में दर्द बहुत ही आम बात है लोगो को फिजियोथेरेपिस्ट के पास जाना पड़ता है अपने दर्द से निजात पाने के लिए।

फिजियोथेरेपी में छात्रों को विभिन्न प्रकार के व्यायाम सिखाये जाते है जिससे लोगो को उनकी समस्याओ से आराम मिले। अगर आप फिजियोथेरेपिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको फिजियोथेरेपी (बीपीटी) में स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी और इसकेलिए आपको मार्क्स 12 वीं PCB से होना चाहिए, भौतिकी, रसायन विज्ञान और विज्ञान में न्यूनतम 50% के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

8. Psychologist:

मनोवैज्ञानिक बनने के लिए छात्र को पीसीबी साइंस स्ट्रीम से 12 वीं कक्षा करने के बाद आप मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री (बीए या बीएस) के लिए जा सकते हैं, उसके बाद मनोविज्ञान में अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन करें उसके बाद आप पीएचडी करने के बाद डॉक्टरेट सकते हैं।

मनोविज्ञान और मनोचिकित्सक दो अलग फ़ील्ड्स है। 12th PCM (bio) के बाद मनोवैज्ञानिक का कोर्स करना भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको पेशेंट के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ कर उसका उपचार करना सिखाया जाता है।

9. Nursing:

नर्सिंग का कोर्स भी काफी बच्चे 12th के बाद ज्वाइन करते है। नर्सेज की डिमांड तो हमेशा से ही रहती है ककी नर्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। नर्स बनने के लिए बहुत सी योग्यताओं का होना बहुत जरुरी है। डॉक्टर के बाद नर्स की भूमिका सबसे जरुरी होती है। नर्स को रोगी का इलाज करनी सके साथ साथ डॉक्टर के साथ ऑपरेशन में भी रहना पड़ता है।

नर्स की जिम्मेदारी डॉक्टर से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। नर्सिंग के लिए आपको B.Sc. Nursing कोर्स करना होता है। अगर आप भी इस लाइन में जाना चाहते है तो आप को नर्सिंग का कोर्स करना होगा जिसके लिए क्लास 12th में मिनिमम ४५% मार्क्स होने चाहिए।

10. BHMS

होम्योपैथी में प्राकृतिक दवाइयों से रोगी का उपचार किया जाता है। होम्योपैथी थोड़ा समय लेती है परन्तु इसके रिजल्ट्स बहुत अच्छे होते है और लम्बे समय तक रहते है। इससे बीमारी जड़ से मिट जाती है और कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है। होम्योपैथी के छेत्र में भविष्य बहुत ही उज्जवल है क्युकी लोगो का होम्योपैथी पर बहुत विश्वास है और भारत जैसे देश में तो लोग होम्योपैथी पर बहुत विश्वास करते है। इसमें वेतन भी अच्छा मिलता है। यह भविष्य में किसी भी छात्र के लिए एक अच्छा करियर विकल्प है।

यह कोर्स वो स्टूडेंट कर सकते है जो आगे चलके अपना करियर होम्योपैथिक के क्षेत्र में बनाना चाहते है । इसका फूल फॉर्म है Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery। ये साढ़े 5 साल का सम्पूर्ण कोर्स होता है । जिसमें आपको साढ़े 4 साल कॉलेज की पढ़ाई करनी है । तथा 1 साल इंटर्नशिप के लिए निर्धारित है । BHMS की फीस 1 लाख रुपए तक निर्धारित की गई है । BHMS कोर्स करने के बाद आप अपना करिअर होमीओपैथी डॉक्टर के रूप में बना सकते है ।

11. Horticulture:

आजकल आर्गेनिक खेती का बहुत ज्यादा चलन हो गया है। लोग बिना फ़र्टिलाइज़र वाली सब्जी फल लेना पसंद कर रहे है क्युकी सभी लोग अब अपनी सेहत को लेकर काफी चिंतित रहते है। अगर आपको भी बागबानी में इंटरेस्ट है तो आप भी अपना करियर इसमें बना सकते है।

इस फील्ड में भी भविष्य काफी अच्छा होता जा रहा है। इसमें आपको पौधों की वृद्धि को बढ़ाना, कीड़ो से सुरक्षा, आदि के विषय में पढ़ाया जाता है। आप बागवानी में विज्ञान के ग्रेजुएट या बागवानी में प्रौद्योगिकी के ग्रेजुएट के लिए जा सकते हैं।

12. PHARM D

इस कोर्स के तहत आपको दवाओं को तैयार करना बताया जाता है ये 6 साल का कोर्स है इसका फूल फॉर्म है doctor of pharmecy। इसमें कुल 6 विषय पढ़ने पड़ते है स्टूडेंट्स को। इसमें अगर आप सरकारी कॉलेज में एड्मिशन लेते है तो इसकी फीस 10 से 15 हजार रुपए लगेगी ,वही अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में जाना चाहते है तो आपको 40 से 50 हजार रुपए फीस लग सकती है। इसे करने के बाद आपको सरकारी तथा प्राइवेट दोनों सेक्टर में नौकरी के समान अवसर दिए जाते है।

13. B.SC (BIOLOGY)

ये एक कॉमन ग्रेजुएशन कोर्स है , इसको गणित व जीवविज्ञान के स्टूडेंट्स अपने अपने सब्जेक्ट के अनुसार लेते है । इसमें आपको फिज़िक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट देखने को मिलेंगे । ये तीन साल का कोर्स होता है जिसे 6 सेमेस्टर में पूरा किया जाता है ।

इसकी फीस लगभग आपको 30 हजार से शुरु होती है । अगर आप bsc करन चाहते है तो आपको अपने लिए बेहतर कॉलेज का एन्ट्रन्स exam क्लेयर करना चाहिए और मान्यता प्राप्त कॉलेज से bsc करनी चाहिए।

14. BUMS (Bachelor of Unani Medicine and Surgery)

यूनानी इलाज का एक बहुत ही पुराना तरीका है और आज के समय मे इससे जुड़ा कोर्स भी कॉलेज में कराया जाता है जो कि लगभग 5.5 साल का होता है। भारत मे सिर्फ 35 मेडिकल कॉलेज में यूनानी का यह कोर्स कराया जाता है। इसमे एडमिशन के लियी छात्र नेशनल लेवल और स्टेट लेवल के एंट्रेंस देते है। यूनानी कोर्स करने वाले छात्रों को हकीम कहा जाता है और वह प्राइवेट प्रैक्टिस भी कर सकते है। इसमे आप आराम से 15 से 20 हज़ार रुपये कमा सकते है। आपको बता दे इस कोर्स में उर्दू बोलने वाले छात्रों को वरीयता दी जाती है।

15. BDS (Bachelor of Dental Surgery)

यह कोर्स भी आपके नाम के आगे डॉक्टर जोड़ देगा। मेदिकं क्षेत्र में यह छात्रो की दूसरी सबसे पसंदीदा डिग्री मानी जाती है। यह 4 साल का कोर्स होता है। इसके बाद 1 साल की इंटर्नशिप करनी होती है। जो इस कोर्स को 5 साल की अवधि का बना देता है। BDS कम्पलीट करने के बाद आप डेन्टिस्ट की प्रैक्टिस के लिए तैयार हो जाते है।

BDS में एडमिशन के लिए भी आपको NEET का एंट्रेंस या फिर स्टेट लेवल का एंट्रेंस देना पड़ता है। इस क्षेत्र में छात्र बड़े आराम से 4 से 6 लाख रुपये तक कमा सकते है।

16. B PT (Bachelor in Physio Therapy)

यह कोर्स भी आजकल बहुत डिमांड में ही क्योंकि इसमें छात्रों को कई शानदार मौके मिलते है जैसे कि अगर आप अपने क्षेत्र में अच्छे है तो आप बड़े लेवल पर किसी स्पोर्ट टीम के साथ भी काम कर सकते है और खूब पैसे और नाम कमा सकते है।

यह कोर्स लगभग साढ़े चार साल की अवधि का होता है इसमें एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना पड़ता है। इसमें छात्र शुरू में 2 -3 लाख हर साल कमा सकता है। उसके बाद उसके एक्सपीरियंस और क्षमता के हिसाब से यह पैसे बढ़ जाएंगे।

17. B Pharm (Bachelor in Pharmacy)

यह डिग्री भी आजकल काफी चलन में है इस डिग्री में दवाइयों से जुड़ी हर बारीकी को सिखाया जाता है समय के साथ यह डिग्री भी खूब लोकप्रिय हो रही है। यह 4 साल का कोर्स है। B.Pharm करने के बाद छात्र M.Pharm भी कर सकते है और अपने पैकेज में बढ़ोत्तरी कर सकते है।

B.Pharm में आपको जहां शुरुआत में साल में मात्र 2 लाख के आसपास पैसे मिलेंगे वहीं जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा यह पैकेज भी बढ़ेगा। इसके अलावा M.Pharm करने के बाद आप अपनी सैलरी में कुछ और रुपये जुड़वा सकते है।

FAQ – 12th Ke Baad Kya Kare Science Student

Q1. क्या graduation कोर्स कोई भी कर सकता है ?

Ans. ग्रेजुएशन वही विद्यार्थी कर सकता है जिसने अपनी इन्टर की पढ़ाई पूरी कर ली हो । इसके पहले आप ग्रेजुएशन के योग्य नहीं माने जाएंगे । 

Q2. 12th के मार्क्स पर निर्भर करता है ग्रेजुएशन?

Ans. सभी कॉलेज के लिए ये नियम नहीं है । लेकिन आप किसी उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते है तो आपको अपना बढ़िया प्रदर्शन देना होगा । 

Q3. क्या 12th के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन मिल जाएगा ?

Ans. हाँ । लेकिन अगर आप अच्छा कॉलेज चुनेंगे तो आपको entrance exam पास करना अनिवार्य है । 

Q4. ग्रॅजुएशन के बाद क्या होता है ?

Ans. अगर आप अपना ग्रॅजुएशन पूरा कर चुके है तो आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है । 

अन्य पढ़े :

7 Comments

Leave a Reply to Praveen prajaapati Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *